Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी ने उड़ाए विराट के होश, देखें funny वीडियो

स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी की जिंदगी में इन दिनों बवाल देखने को मिल रहा है. जहां सम्राट वापस लौटकर पाखी को तलाक देने की बात कह रहा है तो वहीं पाखी का विराट के लिए प्यार का सच भी सम्राट जानता है, जिसके चलते सीरियल में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच पाखी के रोल में नजर आने वाली ऐश्वर्या शर्मा का एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

वायरल हुआ वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक ऐसे शख्स की नकल उतार रही हैं, जो नशे में है. वहीं इस वीडियो में उनके गेटअप की बात करें तो वह नकली मूंछे भी लगाए हुए नजर आ रही हैं. पाखी का ये वीडियो देखकर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. साथ में कमेंट भी कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ये भी पढें- GHKKPM: सम्राट संग मस्ती करती नजर आईं सई, फोटोज हुई वायरल

पाखी लाएगी सीरियल में नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat ❣️ (@_ayesha.ladylove_)

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि चव्हाण परिवार के सामने विराट और पाखी का सच सामने आ गया है, जिसके चलते काफी बवाल देखने को मिला. वहीं विराट ने सई के साथ सारे रिश्ते तोड़ने की बात कही है. इसी बीच खबरें हैं कि पाखी, विराट से मिलकर अपने प्यार का इजहार करेगी. हालांकि विराट उसे कहेगा कि वह कभी भी उससे प्यार नही करता था, जिसे सुनने के बाद पाखी हद पार करते हुए चव्हाण परिवार से कहेगी कि वह विराट के बच्चे की मां बनने वाली है.

ये भी पढ़ें- खीरे-टमाटर खाने पर मजबूर हुईं Anupamaa, रो रोकर बताया अपना दर्द

GHKKPM: विराट-सई के साथ चव्हाण हाउस पहुंचेगा सम्राट, पाखी को लगेगा झटका

स्टार प्लस के सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है. जहां विराट और सई एक-दूसरे के बीच दूरियां खत्म हो रही हैं तो वहीं सम्राट भी पाखी की जिंदगी में वापस लौट आया है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी कई नए-मोड़ लेने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

सई के कहने पर सम्राट होता है तैयार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by reems_ayeshu (@reems_sairat)

अब तक आपने देखा कि सई और विराट का सामना सम्राट से होता है, जिसके बाद वह सम्राट को वापस चव्हाण हाउस ले जाना चाहते हैं. लेकिन अपने अतीत से आगे बढ़ चुका सम्राट परिवार के पास वापस नहीं जाना चाहता. हालांकि सई किसी तरह सम्राट को मनाने में कामयाब हो जाती है.

पाखी को लगा झटका

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां पाखी, चव्हाण हाउस छोड़ने की तैयारी करेगी तो वहीं सम्राट चव्हाण हाउस लौट आएगा, जिसे देखकर पाखी को बड़ा धक्का लगेगा और वह इमोशनल हो जाएगी. हालांकि सम्राट आते ही पाखी से तलाक की मांग करेगा, जिससे सभी सुनकर पाखी समेत पूरा परिवार हैरान रह जाएगा. इसी के साथ ही सम्राट पाखी के साथ एक ही कमरे में भी रहने से मना कर देगा, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ जाएंगे.

सम्राट को होगा सई से प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat (@sairat_x_serial)

इसी बीच खबरे हैं कि अपकमिंग एपिसोड में सम्राट को सई से प्यार हो जाएगा, जिसके कारण पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. क्योंकि वह पहले सई के कारण विराट को खो चुकी है. वहीं दोबारा अपने पति सम्राट को भी खो देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

बता दें, हाल ही में सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सितारे #baspankapyar पर ट्रैंडी वीडियो बनाते नजर आए थे, जिसे देखकर फैंस का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- बाल बाल बचीं ‘गुम है किसी के प्यार’ की ‘शिवानी बुआ’ यामिनी मल्होत्रा, जानें मामला

GHKKPM: सम्राट के लिए पाखी बनी पारो! दिया जलाकर गाया ये गाना

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां विराट और सई हनीमून पर धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वहीं चौह्वाण परिवार सम्राट का बेसब्री से इंतजार करता नजर आ रहा है. इसी बीच विराट के प्यार में पागल पाखी भी सम्राट के लिए पारो बनी नजर आई. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

 सम्राट के इंतजार में पारो बनी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अब तक आपने देखा कि सई और विराट की बढ़ती नजदीकियों के बीच सम्राट की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है, जिसका खुलासा बौलीवुड एक्ट्रेस रेखा जी ने किया था. वहीं सम्राट की एंट्री होते ही पाखी विराट को भूलती नजर आ रही हैं. दरअसल, हाल ही में पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) का एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देवदास (Devdas) की पारो की तरह पाखी दीया लेकर अपने प्यार की राह ताकती हुए नजर आ रही हैं. फैंस ये वीडियो देखने के बाद मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढे़ं- पाखी के बाद परितोष हुआ अनुपमा और परिवार के खिलाफ, कही ये बात

सम्राट से होगा विराट-सई का सामना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh 😘 (@adorablexayesha)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, विराट को सम्राट के मिलने की बात कहेगी. साथ ही वह उसे अनाथ आश्रम ले जाएगी. जहां उसकी मुलाकात सम्राट से होगी, जिसके बाद विराट उसे चौह्वाण परिवार के पास वापस ले जाएगा. हालांकि सम्राट, पाखी को तलाक देने की बात कहते हुए विराट को उसकी जिम्मेदारी देता नजर आएगा, जिससे सई के पैरों तले जमीन खिसक जाएगा.

इसी बीत खबरे हैं कि पाखी को उसका हक देने के लिए सई अपने प्यार की कुर्बानी देगी, जिसके बाद देखना होगा कि सीरियल की कहानी में कौनसा नया मोड़ आता है.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2: 5 साल बाद लौटा पॉपुलर शो ‘बालिका वधू’’, मिलिए नई आनंदी और जगया से

GHKKPM: 1 साल बाद हुई सम्राट की वापसी, क्या हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे विराट और सई?

स्टार प्लस का टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों खबरों में हैं. जहां बीते दिनों खबरें थीं कि बौलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा सीरियल के नए प्रोमो में नजर आएंगी तो वहीं अपकमिंग प्रोमो में उनकी झलक के साथ नया ट्विस्ट देखने को मिला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगी सीरियल की आगे की कहानी….

रोमांटिक वेकेशन पर जाएंगे सई-विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

अब तक आपने देखा कि अस्पताल से वापस आने के बाद सई ने विराट को माफ कर दिया है, जिसके बाद दोनों के बीच रोमांटिक सीन्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं पाखी इस बात से बेहद दुखी नजर आ रही है. वहीं सई के साथ अपने रिश्ते की खूबसूरत शुरुआत करने के लिए विराट ने हनीमून का प्लान भी बना लिया है, जिसके बाद सीरियल में मजेदार ट्विस्ट दिखेगा.

ये भी पढ़ें- Pandya Store: धरा के कारण कुएं में कूदेगी सास, लेगी अपनी जान!

सई-विराट की जिंदगी में वापस आएगा सम्राट

हाल ही में मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो को देखकर फैंस को झटका लगा है. दरअसल, प्रोमो में एक्ट्रेस रेखा, विराट और सई के रिश्ते की बात करती नजर आ रही हैं. इस दौरान एक खास जगह पर सई और विराट रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अचानक सम्राट की एंट्री होती नजर आ रही है. दरअसल सम्राट, पाखी का पति है, जिसके चलते कहानी में नया मोड़ आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAI♥️VIRAT (@ghkkpm_family)

घर छोड़ने का फैसला करेगी पाखी

दूसरी तरफ सई औऱ विराट की नजदीकियां देखकर पाखी परेशान नजर आ रही है, जिसके चलते अपकमिंग एपिसोड में पाखी चौह्वाण निवास छोड़ने का फैसला करेगी. हालांकि सम्राट की एंट्री के बाद देखना होगा कि क्या पाखी कोई नया प्लान बनाएगी औऱ क्या सई और विराट हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- अनुपमा की शक्ल देखने से इंकार करेगी पाखी, क्या पूरा हो जाएगा काव्या का प्लान

सई का घर में वेलकम करेगी भवानी तो पाखी को खरी खोटी सुनाएगा विराट

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में विराट को पाखी की साजिश का पता चल चुका है. हालांकि अभी तक उसके खिलाफ विराट ने कोई कदम नहीं उठाया है. क्योंकि पहले वह सई पर ध्यान देना चाहता है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में सीरियल की कहानी में नया मोड़ आने वाला है, जिसके चलते सई, विराट और पाखी की जिंदगी में नया मोड़ आएगा.

पाखी को खरी खोटी सुनाएगा विराट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी का सच जानने के बावजूद विराट चुप है. लेकिन पाखी जानबूझ कर विराट के करीब जाने की कोशिश करती हुई नजर आएगी. वहीं पाखी की हरकतें देखकर विराट का गुस्सा बढ़ जाएगा और वह उसे सुनाता हुआ नजर आएगा. दूसरी तरफ विराट की मां भी पाखी पर बरसती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat😘❣️😇 (@saijoshi_show)

ये भी पढ़ें- Shinchan बनीं पाखी तो भवानी ने ऐसे किया बुरा हाल, वीडियो वायरल

विराट के पास लौटेगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat 💓 (@_ghkkpm.serial_)

दूसरी तरफ विराट के इल्जामों और माफी को भुलाकर सई चौह्वाण परिवार के पास वापस लौट आएगी. वहीं भवानी, सई का दिल से स्वागत करती नजर आएगी, जिसे देखकर सई इमोशनल हो जाएगी और भवानी को गले लगा लेगी. चौह्वान परिवार ये सीन देखकर इमोशनल हो जाएंगे. हालांकि विराट, सई का ख्याल रखते हुए अपने प्यार का एहसास करवाने की कोशिश करेगा. लेकिन पाखी पूरी कोशिश करेगी कि वह दोनों को दूर रख सके. लेकिन इस बार विराट उसके इरादों से अनजान नही है, जिसके चलते वह सई का हरकदम पर साथ देगा.

बता दें बीते दिनों गुम है किसी के प्यार में सीरियल में विराट की बहन देवयानी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस मिताली नाग ने शो को अलविदा कह दिया है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस मिताली नाग अपने देवयानी के रोल से खुश नही थीं. वहीं कुछ समय से वह शूटिंग से भी गायब थीं, जिसके बाद उन्होंने शो छ़ोड़ने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- नंदिनी और किंजल की बेइज्जती करेगी पाखी, अनुपमा का टूटेगा दिल

Shinchan बनीं पाखी तो भवानी ने ऐसे किया बुरा हाल, वीडियो वायरल

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों गंभीर माहौल देखने को मिल रहा है, जिसके चलते पाखी और भवानी भी परेशान हैं. लेकिन हाल ही में सीरियल की सीरियस माहौल से हटकर पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा Shinchan  बनकर मस्ती करती नजर आईं. वहीं भवानी भी इस धमाल में उनका साथ देती दिखीं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

Shinchan  बनीं पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

पत्रलेखा का किरदार अदा करने वाली ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिनचैन बनकर मस्ती करती नजर आ रहीं हैं तो वहीं इस वीडियो में भवानी यानी किशोरी सहाणे  (Kishori Shahane)  उनका साथ देती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो के अंत में वह पाखी के बाल खींचती भी नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या की ये वीडियो देखकर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ये भी पढ़ें- सई को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश करेगा विराट, खुलेगी पाखी की पोल!

सेट पर छाया Shinchan का बुखार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

बीते दिनों वायरल हुए #baspankapyar गानें को Shinchan  की आवाज देते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने भी एक वीडियो बनाई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं भवानी संग एक और वीडियो में पाखी मस्ती करती नजर आईं थीं, जिसका गाना भी Shinchan  का था. वीडियो देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा पर Shinchan  का बुखार चढ़ गया है.

रोका का मनाया सेलिब्रेशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

हाल ही में ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के पाखी और विराट (Neil Bhatt) यानी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपने रोका को 6 महीने पूरे होने पर फैंस के साथ सेलिब्रेट किया है, जिसमें वह एक दूसरे के बारे में जुड़े सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से लेकर पाखी तक, टीवी सेलेब्स पर चढ़ा इस बच्चे का बुखार

सई को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश करेगा विराट, खुलेगी पाखी की पोल!

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां आपने देखा कि एक्सीडेंट के बाद सई को होश आ जाता है. लेकिन वह पाखी की लगाई हुई आग के कारण और विराट के लगाए उस पर इल्जाम को याद करते हुए उससे ना मिलने की बात कहती है, जिसे सुनने के बाद विराट टूट जाता है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में विराट का एक कदम पाखी की दुनिया हिलाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

टूट गई है सई

अब तक आपने देखा कि होश में आने के बाद सई, विराट से ना मिलने की बात कहती है. वहीं पुलकित भी सई को चौह्वाण हाउस ना भेजने की बात कहेगा. क्योंकि वह सई को टूटता हुआ नही देख सकता है. दूसरी तरफ पाखी, विराट का दिल जीतने के लिए उसे दिलासा देते हुए नजर आएगी. हालांकि विराट को गुस्सा आएगा और वह पाखी पर खूब चिल्लाते हुए कहेगा कि एक औरत होकर वो सई के खिलाफ उसे भड़का रही है और उसे शर्म आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa में खराब हुई वनराज की हालत! बेटे समर से कही भीख मांगने की बात

विराट को पता चलेगा सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई के लिए परेशान विराट को उसके पिता समझाएंगे कि सई की कोई गलती नही है और ना ही उसके दोस्त अजिंक्य की. दरअसल, निनाद, विराट को बताएगा कि पत्रलेखा यानी पाखी ने अजिंक्य को जबरदस्ती सई के कमरे में भेजा था. हालांकि उसने मना भी किया था. वहीं निनाद की बात सुनकर विराट समझ जाएगा कि ये सब पाखी की साजिश थी.

इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में पाखी की पोल खुलती नजर आएगी. हालांकि देखना होगा कि विराट पाखी को क्या सजा देता है और क्या सई, विराट को कभी माफ कर पाएगी.

ये भी पढ़ें- विराट से झगड़े के बाद हुआ सई का एक्सीडेंट, देखें वीडियो

विराट से झगड़े के बाद हुआ सई का एक्सीडेंट, देखें वीडियो

स्टार प्लस के टीवी सीरियल इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. वहीं मेकर्स भी सीरियल्स की कहानी में नया मोड़ लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के अपकमिंग एपिसोड में भी फैंस का दिल थमने वाला है. दरअसल, पाखी के कारण हुई विराट और सई की लड़ाई में नया मोड़ देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

विराट को भड़काती दिखी पाखी  

अब तक आपने देखा कि पाखी, सई और अंजिक्य का इस्तेमाल करके विराट को भड़काती है, जिसके चलते विराट, सई के दोस्त अजिंक्य पर हाथ उठा देता है. वहीं दोनों के बीच लड़ाई भी देखने को मिलती है. वहीं चव्हाण फैमिली में बवाल मच जाता है, जिसके कारण सई घर छोड़ कर चली जाती है. वहीं विराट भी सई के पीछे जाता है.

&

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat😘❣️😇 (@saijoshi_show)

ये भी पढ़ें- सई के बैडरुम में अजिंक्य को देख खौला विराट का खून, पाखी ने लगाई आग

सई का हुआ एक्सीडेंट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, सई को अजिंक्य के साथ देखकर उसके चरित्र पर सवाल उठाता है, जिसके बाद वह घर से बाहर चली जाएगी. लेकिन विराट के सामने ही सई का एक्सीडेंट हो जाएगा. वहीं ये हादसा देखकर विराट टूट जाएगा और रोते-रोते सई को अस्पताल पहुंचाएगा. दूसरी तरफ पूरा चव्हाण परिवार भी अस्पताल पहुंच जाता है.

&nbs

खतरे में सई की जान

अस्पताल पहुंचाने के बावजूद अपकमिंग एपिसोड में विराट के सई की जान बचाने की कोशिश नाकामयाब होती नजर आएगी. दरअसल, पुलकित डॉक्टर से मिलकर पूरे परिवार को सई की हालत के बारे में बताते हुए कहेगा कि सई कोमा में जा सकती है या मर भी सकती है, जिसके सुनकर विराट के पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी. वहीं पुलकित भी विराट को जिम्मेदार मानेगा और कहेगा कि सई की हालत का जिम्मेदार वह खुद है. अब देखना है कि क्या सई की जान बच जाएगी या पाखी का विराट से सई से दूर करने का सपना कामयाब हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- सौतेली मां काव्या संग फ्लर्ट करते दिखा Anupamaa का बेटा समर, वीडियो वायरल

सई के बैडरुम में अजिंक्य को देख खौला विराट का खून, पाखी ने लगाई आग

सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ) में आए दिन विराट और सई की कहानी में ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. वहीं पाखी पूरी कोशिश कर रही है कि दोनों को अलग रख सके. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में विराट को सई की तरफ गुस्सा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई पर पाखी लगाती है आरोप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat_Shivi (@viratsai_shivi)

अब तक आपने देखा कि पाखी, सई पर घर से पैसे लेकर भागने का आरोप लगाती है. वहीं यह भी कहती है कि वह अजिंक्य के साथ गई होगी, जिसके बाद विराट और उसके परिवार में गुस्सा देखने को मिलता है. हालांकि सई के ससुर उसका साथ देते हैं और उसके खिलाफ कोई बात नही कहते . वहीं उसकी सास भी उसका साथ देती है, जिसके कारण पाखी को गुस्सा आ जाता है.


ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता…’ में हुई रणवीर की मौत, सीरत-कार्तिक पर लगा ये बड़ा इल्जाम

विराट को भड़काएगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई की अजिंक्य के साथ बढ़ती नजदीकियां देखकर विराट गुस्से में नजर आता है. वहीं पाखी इस गुस्से को बढ़ाने के लिए विराट के दिल में सई के लिए गलतफहमी डालती है. इस बीच आप देखेंगे कि अजिंक्य, सई के बैडरुम में आएगा. वहीं विराट दोनों को बैडरुम में एक साथ देखकर बौखला जाएगा औऱ सई पर बरस पड़ेगा, जिसके कारण सीरियल में ड्रामा देखने को मिलेगा.

औफस्क्रीन सई संग रोमांस फरमाते दिखे विराट

औफस्क्रीन रोमांस की बात करें तो बीते दिनों विराट यानी नील भट्ट अपनी औफस्क्रीन सई यानी एश्वर्या शर्मा संग क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं फैंस दोनों की जोड़ी की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- काव्या-पाखी की क्लास लगाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

‘गुम है किसी के प्यार में’ के ‘विराट’ ने ‘पाखी’ के लिए गाया Romantic गाना, वीडियो वायरल

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में'(Ghum Hai Kisikey Pyar Mein) इन दिनों दर्शकों के बीच सुर्खियों में हैं. जहां विराट, सई से अपने प्यार का इजहार करते हुए डांस करता नजर आ रहा है. तो वहीं औफस्क्रीन विराट यानी नील भट्ट (Neil Bhatt) अपनी गर्लफ्रेंड एश्वर्या शर्मा के लिए रोमांटिक गाना गाते नजर आए हैं, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर धमाल मचा रही है.

रोमांटिक हुए विराट

दरअसल, सोशलमीडिया पर विराट यानी एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें नील (Neil Bhatt) अपनी को- ऐक्ट्रेस और मंगेतर पाखी यानी एश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के लिए रोमांटिक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एश्वर्या प्यार भरे एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. साथ ही आखिर में ऐश्वर्या, नील की तरफ देखकर मुस्कुराकर शरमाते हुए हाथ पकड़ लेती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से तुलना होने पर Kinjal को आया गुस्सा तो Kavya ने किया ये काम

औनस्क्रीन भी कर रहे हैं डांस

हाल ही में सीरियल गुम है किसी के प्यार में सीरियल में भी विराट, सई के लिए डांस करते हुए नजर आया था, जिसमें उनका डांस देखकर सई हैरान हो गई थी. वहीं फैंस ने भी नील भट्ट का डांस देखकर काफी तारीफें की थीं.

बता दें, विराट यानी नील भट्ट की मंगेतर एश्वर्या शर्मा सीरियल गुम है किसी के प्यार में में पाखी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं.  वहीं बीते कुछ महीने पहले ही दोनों ने रोका सेरेमनी की फोटोज शेयर की थी, जिसके बाद एश्वर्या और नील भट्ट ने अपने रिश्ते को औफिशियल किया था. हालांकि इसके बाद से वह फैंस के बीच अपनी रोमांटिक फोटोज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. बीते दिनों शूटिंग से समय निकालकर ये कपल Beach पर एक साथ रोमांटिक पल बिताता नजर आया था.

य़े भी पढ़ें- ट्रोलिंग का शिकार हुई Barrister Babu की बड़ी बोंदिता, सपोर्ट में आया अनिरुद्ध

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें