Serial Story: दोराहा (भाग-2)

इन हालात में प्यार का नशा बहुत देर तक नहीं रहता. आयुषी ने एक दिन कुछ तलखी से  कहा, ‘‘प्रतीक, मैं देख रही हूं, घर के सारे खर्च मैं वहन करती हूं. तुम अपने सारे पैसे बचा रहे हो, आखिर किस के लिए? इस घर की जिम्मेदारी मेरी अकेली की तो नहीं? तुम्हारा कोई फर्ज नहीं बनता है क्या?’’

हमारेतुम्हारे का भाव कहां से आ गया? मेरा पैसा बच रहा है, तो वह एक दिन हमारे ही काम आएगा,’’ कह वह मुंह चुरा कर दूसरी तरफ देखना लगा.

आयुषी को बुरा लगा. बोली, ‘‘मेरी तरफ देख कर बात करो. वह दिन कब आएगा, जब तुम्हारा पैसा काम आएगा? क्या उस दिन, जब तुम उसे ले कर भाग जाओगे?’’

यह बहुत कड़वी बात थी. आयुषी को भी अचंभा हुआ कि वह कैसे इतनी कड़वी बात कह गई, परंतु कभीकभी मनुष्य बेबसी में कड़वी सचाई बयान कर जाता है.

आयुषी की तलखी बरकरार रही, ‘‘इस में क्या शक है. मुझे तो ऐसे ही आसार दिखाई दे रहे हैं. साफ लग रहा है कि तुम मेरे साथ खेल खेल रहे हो. प्यार का नाटक कर के मेरे शरीर से खेल रहे हो और मेरे पैसे से मौज कर रहे हो. एक दिन जब तुम्हें लगेगा कि न मेरे हाथ में कुछ बचा है, न शरीर में, तुम बाज की तरह उड़ कर दूसरे पेड़ पर बैठ जाओगे और मैं सूखी हड्डियां लिए इधरउधर मारीमारी फिरती रहूंगी.’’

प्रतीक ऐसे चुप बैठा रहा जैसे किसी ने उस के गाल पर तेज तमाचा जड़ दिया हो. उस का पूरा चेहरा सुन्न हो गया था. उस की समझ में कुछ नहीं आया कि वह आयुषी से क्या कहे, कैसे उसे समझाए?

वह चुप बैठा रहा तो आयुषी को अपनी बेबसी पर रोना आ गया. आयुषी को लगने लगा था कि प्रतीक उस का फायदा उठा रहा है. जब उस का मन भर जाएगा, वह उसे त्याग देगा और वह डाल से टूटे पत्ते की तरह हवा में उड़ती हुई न जाने कहां गिरेगी. उसे लगता, वह अकेली हो गई है, परंतु इस अकेलेपन में भी वह अपने मन को दृढ़ करती. उसे किसी भी हालात में कमजोर नहीं होना है. उस ने अपने जीवन में जो यह कदम उठाया है, अपनी मरजी से उठाया है. इस के सहीगलत परिणाम की वही जिम्मेदार है. अत: हर हाल में उसे हारना नहीं है. प्रतीक अगर उसे छोड़ भी देता है, तो वह रोएगी नहीं…जीवन में हर किसी को जाना होता है.

ये भी पढ़ें- अनमोल रिश्ता: मदनलाल को किसने कहा विश्वासघाती

ऐसे में उसे अपनी मम्मी और पापा की बहुत याद आती. वह उन की इकलौती बेटी थी. उन्होंने अपनी बेटी से कितनी उम्मीदें लगा रखी थीं और उस ने अपने मम्मीपापा की हसरतों को मिट्टी में मिला दिया था.

छोटीछोटी तलखियां उन के बीच उभर कर सामने आने लगी थीं. आयुषी का मन टूटने लगा था, फिर भी वह अपनेआप को किसी तरह संभाले थी. उस ने जिस संबल को पकड़ा था, अभी भी उसे विश्वास था कि वह टूटेगा नहीं.

प्रतीक के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया. वह चाहता तो अपने व्यवहार में परिवर्तन ला कर संबंधों को बिखरने से बचा सकता था. आयुषी को बहुत दुख होता.

अंतत: आयुषी ने मन ही मन ठान लिया कि अब वह भी घर का कोई सामान नहीं लाएगी. नतीजा यह हुआ कि घर में रोज कोई न कोई चीज कम होने लगी. मसलन, बाथरूम में साबुन नहीं है, प्रतीक की शेविंग क्रीम खत्म हो गई, डियो नहीं है. आयुषी दुखी थी, मन मार कर रहती थी, तय करती थी कि घर के लिए कुछ नहीं करेगी, परंतु खानेपीने के सामान में कोई कमी नहीं रखती थी. बस, प्रतीक की इस्तेमाल वाली चीजों की तरफ उस ने ध्यान देना बंद कर दिया था.

जब प्रतीक को उस की चीजें नहीं मिलीं तो वह आयुषी पर भड़क उठा, ‘‘यह क्या बाथरूम में साबुन नहीं है, मेरी शेविंग क्रीम खत्म हो गई और तुम्हें खयाल ही नहीं.’’

आयुषी ने भी पलट कर जवाब दिया, ‘‘मैं क्यों खयाल करूं? यह सामान तुम इस्तेमाल करते हो, तुम खरीद कर लाओ. आखिर तुम भी कमाते हो.’’

‘‘यह क्या कह रही हो तुम?’’ प्रतीक के स्वर में नरमी आ गई.

‘‘वही कह रही हूं, जो सच है. तुम पुरुष हो, कमा रहे हो. अगर मेरे साथ शादी करते तो मेरे भरणपोषण की जिम्मेदारी तुम्हारी होती, परंतु यहां तो उलटा हो रहा है. तुम प्रेम के नाम पर मेरा शोषण कर रहे हो, मानसिक और आर्थिक दोनों स्तर पर. यह कहां का इंसाफ है कि साथ रहने के नाम पर तुम मेरा उपभोग करो और मेरे पैसे से सुख भी भोगो?’’

‘‘क्या हो गया है तुम्हें?’’ प्रतीक ने अविश्वास का भाव प्रदर्शित करते हुए कहा.

‘‘मैं ऐसी कभी नहीं थी, परंतु तुम ने मुझे ऐसा बना दिया है,’’ आयुषी ने कहा. उस का मन फिर अंदर ही अंदर रोने लगा, परंतु प्रतीक के लिए जैसे कुछ हुआ ही नहीं था. वह दूसरे कमरे में जा कर लैपटौप पर कुछ करने लगा. करेगा क्या, फेसबुक पर फर्जी अनजान दोस्तों से चैटिंग कर रहा होगा.

आयुषी और प्रतीक को लगभग बराबर तनख्वाह मिलती थी. आयुषी की पूरी तनख्वाह खर्च हो जाती और प्रतीक अपनी सारी तनख्वाह बैंक में जमा कर के रखता था या क्या करता था, आयुषी ने कभी नहीं पूछा. वह इतनी भोली थी कि उस ने यह तक नहीं पूछा था कि वह कहां का रहने वाला है, उस के घरपरिवार में कौनकौन हैं, जबकि उस ने अपने बारे में पहली ही मुलाकात में सब कुछ बता दिया था.

उन के बीच जब मनमुटाव बढ़ने लगा, तो एक दिन आयुषी ने पूछा, ‘‘प्रतीक, तुम ने अपने घर के बारे में कभी कुछ नहीं बताया. तुम कहां के रहने वाले हो? तुम्हारे मम्मीपापा क्या करते हैं? घर में और कौनकौन है?’’

प्रतीक ने एक अजीब सी मुद्रा में उसे देखा, ‘‘क्यों, इस की क्या जरूरत पड़ गई?’’

‘‘अरे, कमाल करते हो, हम दोनों साथसाथ रहते हैं तो क्या एक दूसरे के बारे में नहीं जान सकते?’’ आयुषी ने सहज भाव से कहा.

‘‘यह, काम तो तुम्हें पहले ही करना चाहिए था. अब क्या मेरे घर वालों के पास कोई शिकायत भेजनी है या उन के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवानी है,’’ प्रतीक ने दिल को जलाने वाली बात कही.

आयुषी का मन तड़क गया. प्रतीक इस तरह की बातें क्यों कर रहा था? क्या उस के मन में पहले से ही खोट था. वह आयुषी को दिल से प्यार करता ही नहीं था. वह तो उस की सुंदरता का पान करना चाहता था और उस के पैसे से मौज करना चाहता था. आयुषी के मन में अब इस बात को ले कर कोई संदेह नहीं रह गया था.

‘‘इस के लिए केवल तुम्हीं काफी हो, तुम्हारे घर वालों को फंसाने की जरूरत नहीं है,’’ आयुषी ने कड़वाहट के साथ कहा, ‘‘लेकिन तुम्हारी बातों से तुम्हारा असली चरित्र उजागर हो रहा है. काश, मैं तुम्हें पहले पहचान पाती.’’

‘‘पहचान भी जाती तो क्या कर लेती?’’ उस ने भी कड़वाहट के साथ कहा.

‘‘मैं अभी भी कुछ नहीं करना चाहती. लेकिन तुम्हारे व्यवहार से लगता है कि तुम इस संबंध को आगे बढ़ाने के इच्छुक नहीं हो. जानबूझ कर बातों में तलखी लाने की कोशिश करते हो. अगर ऐसी बात है, तो बता दो, मैं तुम्हें आजाद कर दूंगी.’’

‘‘मुझे आजाद होने के लिए तुम्हारी अनुमति की जरूरत नहीं है. मैं जो चाहे कर सकता हूं.’’

‘‘सच, लिव इन रिलेशनशिप का यही तो फायदा है. कोई जिम्मेदारी, कोई बंधन नहीं. इस का सब से बड़ा फायदा तो तुम लड़कों को ही होता है. हम लड़कियां तो बेवकूफ होती हैं, जो तुम्हारी मीठीमीठी, चिकनीचुपड़ी बातों मे आ जाती हैं. तुम्हारे बनावटी प्यार को नहीं पहचान पातीं और उसी का खमियाजा हमें पूरी जिंदगी भुगतना पड़ता है,’’ आयुषी ने आहत स्वर में कहा.

इसी तरह की छोटीछोटी बातें उन के बीच बड़ी बातें बन जातीं. आयुषी बहुत उदास रहने लगी थी. औफिस में उस की एक घनिष्ठ सहेली थी, शिवांगी. उस ने आयुषी की उदासी भांप ली और एक दिन लंच के दौरान पूछ ही लिया, ‘‘क्या बात है, आयुषी, आजकल तुम्हारे चेहरे की चमक गायब होती जा रही है? तुम्हारे और प्रतीक के बीच कुछ गड़बड़ है क्या?’’

ये भी पढ़ें- तितलियां: मौके की तलाश करती अनु ने जब सिखाया पति को सबक

वह उस की हर बात जानती थी. उस के संबंधों के बारे में जानती थी. उस ने ही एक बार उसे सलाह दी थी कि जितनी जल्दी हो सके, शादी कर लो, परंतु वह प्रतीक के प्यार में ऐसी रंगी थी कि भावीं जीवन की तकलीफों का अनुमान ही नहीं लगा पाई थी. आज अगर अपने संबंधों में आई कड़वाहट का जिक्र वह शिवांगी से करती है, तो उस के सामने वह हंसी का पात्र बनेगी.

‘‘लगता है, कुछ गंभीर मसला है. अगर तुम मुझे सच्ची दोस्त मानती हो, तो अपने मन की बात कह सकती हो?’’ शिवांगी ने जोर दे कर कहा.

आयुषी टूट गई. भीगे स्वर में कहा, ‘‘लगता है, मैं गलत थी. मुझे तुम्हारी सलाह पहले ही मान लेनी चाहिए थी.’’

‘‘फिर भी हुआ क्या है? क्या तुम कुछ बता सकती हो?’’

आगे पढ़ें- आयुषी ने धीरेधीरे सब कुछ…

Serial Story: दोराहा (भाग-4)

मम्मीपापा के साथ बिताए गए सुखद पलों को अपने मन में समेट कर आयुषी वापस मुंबई आ गई. प्रतीक तब तक नहीं आया था. उस ने फोन किया तो फोन बंद मिला. आयुषी को थोड़ी चिंता हुई. 1 हफ्ते में उन दोनों के बीच फोन पर कोई बात नहीं हुई. 2 साल बाद मम्मीपापा का प्यार और स्नेह मिला तो वह प्रतीक को बिलकुल भूल गई.

प्रतीक दूसरे दिन सुबह तक भी नहीं पहुंचा था. घर बड़ा सूनासूना लग रहा था. आयुषी का मन उदास हो गया. इस घर में वह उस के साथ

2 साल से रह रही थी. प्रतीक कैसा भी था, कपटी और कंजूस, परंतु आयुषी ने उसे प्यार किया था, उसे अपना तन सौंपा था. इसी भावना के तहत उसे अपनाया था और चाहती थी कि जीवन के अंतिम क्षण तक उस की ही हो कर रहे, परंतु शायद प्रतीक के मन में कुछ और था.

उदास और खाली मन से वह औफिस जाने के लिए तैयार होने लगी. प्रतीक का फोन अभी तक बंद था. औफिस में वह अपने कैबिन में जा कर बैठी ही थी कि शिवांगी आ गई. दोनों एकदूसरे के काफी निकट थीं और आपस में काफी अंतरंग बातें भी कर लेती थीं. उस ने मुसकरा कर कहा, ‘‘आओ, शिवांगी कैसी हो?’’

शिवांगी ने अपने बारे में कुछ न बताते हुए उसी से पूछा, ‘‘तुम बताओ, तुम कैसी हो? प्रतीक नहीं आया तुम्हारे साथ?’’ उस का स्वर गंभीर था. वह आयुषी के चेहरे के भाव पढ़ने का प्रयास कर रही थी.

आयुषी के मन पर जैसे किसी ने एक बड़ा पत्थर रख दिया. वह एक पल सकते की सी हालत में बैठी रही. बोली, ‘‘पता नहीं, क्यों नहीं आया? उस का फोन भी बंद है.’’

शिवांगी के चेहरे पर हैरत के भाव तैर गए. आंखें फैला कर बोली, ‘‘तो तुम्हें नहीं मालूम?’’

‘‘क्या?’’ आयुषी ने धड़कते दिल से पूछा.

‘‘प्रतीक ने यह कंपनी छोड़ दी है,’’ शिवांगी ने बिना किसी हिचक के बता दिया.

‘‘क्या?’’ आयुषी को विश्वास नहीं हो रहा था.

ये भी पढ़ें- एक संबंध ऐसा भी: जब निशा ने कांतजी को गले से लगाया

‘‘हां, पिछले हफ्ते ही उस का ईमेल से त्यागपत्र आया था. लिखा था कि पारिवारिक कारणों से वह यह नौकरी आगे नहीं कर सकता.’’

‘‘उफ,’’ आयुषी के मुंह से बस इतना ही निकला. इस बार दूसरा बड़ा पत्थर उस के सिर के ऊपर बम की तरह फटा था.

शिवांगी ने आगे कहा, ‘‘मैं जानती थी, एक दिन यही होना था. प्रतीक जैसे तेजतर्रार लड़के प्रेम संबंधों में अपना जीवन बरबाद नहीं करते. इन के लिए ये संबंध बस टाइमपास की तरह होते हैं. प्रेम इन के लिए बस क्षणिक जरूरत की तरह होता है, जिम्मेदारी की तरह नहीं. जरूरत पूरी हो गई तो चलते बनो.

शिवांगी जीवन की बहुत कड़वी सचाई बयान कर रही थी, परंतु आयुषी कुछ सुन रही थी, कुछ नहीं. उस के कान ही नहीं दिमाग भी सुन्न हो गया था. चेहरे पर तरहतरह के भाव आ रहे थे, परंतु वह कुछ सोचसमझ नहीं पा रही थी. शिवांगी उस की स्थिति समझ रही थी. अत: वह थोड़ी देर के लिए चुप हो गई. छुट्टी ली और फिर आयुषी को उस के कैबिन से ले कर बाहर आ गई.

उस ने कार की चाबी मांगी, तो आयुषी ने चुपचाप उसे दे दी. फिर शिवांगी उस की कार में आयुषी को बैठा कर उस के घर पहुंची. पूरे रास्ते आयुषी कुछ नहीं बोली थी.

शाम तक आयुषी पूरी तरह से सामान्य हो गई. शिवांगी ने उसे समझाते हुए कहा, ‘‘आयुषी, तुम समझदार हो. मनुष्य का जीवन बहुत सारी कटुताओं से भरा होता है, फिर भी हम जीवन के प्रति मोह नहीं छोड़ते. हर बाधा को पार करते हुए सुख की तलाश करते रहते हैं. यही जीवन है. तुम्हारे जीवन का यह अंत नहीं है. यह समझ लो, प्रतीक तुम्हारा नहीं था. आधुनिक जीवन में लिव इन रिलेशनशिन एक सचाई हो सकती है, परंतु यह अटल सचाई नहीं है. यह संबंध केवल शारीरिक जरूरतों पर आधारित होता है जैसे विवाहपूर्व या विवाहेतर संबंध और जो संबंध केवल जरूरत पर आधारित होते हैं, वे स्थाई नहीं होते. जरूरत पूरी होने पर अपनेआप टूट जाते हैं.’’

‘‘हां, मैं समझ रही हूं,’’ आयुषी के चेहरे पर पहली बार हलकी मुसकराहट आई थी, ‘‘इस बात को मैं बहुत पहले समझ गई थी. प्रतीक नौकरी छोड़ कर न जाता, तब भी इस संबंध को टूटना ही था. वह इस के प्रति गंभीर नहीं था.’’

‘‘अच्छा हुआ, तुम पहले ही इस बात को समझ गई थीं. अब तुम जल्दी ही संभल जाओगी. तुम्हारे जीवन में भी सब जल्दी ठीक हो जाएगा,’’ शिवांगी ने उसे समझाते हुए कहा.

‘‘मैं अब पूरी तरह से होश में आ गई हूं शिवांगी,’’ आयुषी ने उस का हाथ पकड़ कर कहा, ‘‘मैं पहले भी कमजोर नहीं थी, अब भी कमजोर नहीं पडूंगी. अब शाम हो गई है, तुम अपने घर जा सकती हो.’’

‘‘क्या तुम अकेले रह लोगी? कोई दिक्कत हो तो रात में रुक जाती हूं?’’

‘‘नहीं,’’ उस ने मुसकरा कर कहा.

शिवांगी के जाने के बाद उस ने अपने पूरे घर को घूमघूम कर देखा, 1-1 चीज को देखा, हाथ लगा कर देखा. यह उस का घर था, उस के सुखसपनों का घर. भले ही किराए का फ्लैट था, परंतु उस के अंदर ही हर चीज में उस की जान बसी हुई थी.

आज आयुषी का प्यार मर गया था. उसे उस का अंतिम संस्कार करना था. वह सोच रही थी कि रुपयापैसा तो वह फिर से जोड़ लेगी, परंतु क्या टूटा मन वह जोड़ पाएगी? हां, जोड़ लेगी. वही तो कहती है कि वह कमजोर नहीं है. पहले भी नहीं थी, अब भी नहीं है.

घर में बहुत सारी चीजें थीं. ये सारी चीजें आयुषी ने बड़े प्यार से अपने पैसों से  खरीदी थीं. अब वह प्रतीक से जुड़ी हुई कोई भी चीज अपने घर में नहीं रखना चाहती थी. जब उसे यकीन हो गया कि प्रतीक से जुड़ी हुई कोई चीज अब घर में नहीं बची है, सब को उस ने छांट कर अलग कर दिया है, तो उस ने छांटी हुई चीजों को एक कपड़े में बांधा. उस ने घड़ी पर नजर डाली. रात के 11 बज गए थे.

उस ने सामान को गाड़ी में रखा और शहर से दूर सड़क के किनारे एक तालाब के पास पहुंची. सन्नाटा देख कर आयुषी ने सामान की गठरी तालाब में धकेल दिया. हलकी सी आवाज हुई और फिर सब कुछ शांत. उस ने नीचे की तरफ देखा. बिजली की रोशनी में पानी हिलता हुआ दिखाई दे रहा था, परंतु गठरी कहीं नजर नहीं आ रही थी. शायद पानी में डूब गई हो. नहीं डूबी होगी, तो थोड़ी देर में डूब जाएगी.

ये भी पढ़ें- बड़ा चोर: प्रवेश ने अपने व्यवहार से कैसे जीता मां का दिल?

यह सब करने के बाद वह शांत भाव से खड़ी कुछ देर तक तालाब के पानी में बिजली की रोशनी की लहराती परछाईं को देखती रही तभी उस के फोन की घंटी बजी. इतनी रात में कौन हो सकता है? उस ने तुरंत फोन की स्क्रीन देखी. उस के दिल में धमाका सा हुआ… प्रतीक. उस ने फोन से उस का नंबर डिलीट ही नहीं किया था. लेकिन उस का फोन? अब किस लिए? सबकुछ खत्म हो गया. अपने मन को काबू में रखते हुए उस ने सब से पहले काल को रिजैक्ट किया, फिर फोन से उस का नंबर डिलीट कर फोन बंद कर दिया. अब उस के मन को पूर्ण शांति मिली थी.

कार में बैठ उस ने गाड़ी स्टार्ट की. उस की आंखों के सामने सब कुछ साफसाफ दिख रहा था. दोराहे की धुंध छंट चुकी थी. उस ने गाड़ी घर की तरफ दौड़ा दी.

Serial Story: दोराहा (भाग-1)

आयुषी ने उदास मन से अपने बैडरूम की 1-1 चीज को देखा. पलंग, अलमारी, ड्रैसिंगटेबल, इधरउधर बिखरे पड़े कपड़े… सब कुछ उदासी में डूबा नजर आ रहा था. हर चीज जैसे किसी गहरी वेदना से गुजर रही हो. कमरे में सन्नाटा पसरा था. यह सन्नाटा आयुषी को डरा नहीं रहा था, परंतु उस के मन में अवसाद पैदा कर रहा था. जितना वह सोचती, उतना ही उस का मन और ज्यादा गहरे अवसाद से भर जाता.

बैडरूम की ही नहीं, फ्लैट की हर चीज को उस ने पूरी चाहत से सजाया था, अपने लिए, अपने प्रियतम के लिए. कितने सुंदर सपने तब उस की आंखों में तैरा करते थे. उन सपनों को साकार करने के लिए उस ने इतना बड़ा कदम उठाया था कि बिना शादी के वह प्रतीक के साथ पत्नी की तरह रहने को तैयार हो गई थी.

परंतु आज उस का सारा उत्साह खत्म हो गया था. वह समझ नहीं पा रही थी ऐसा क्यों और कैसे हुआ? उस ने तो पूरी निष्ठा से प्रतीक से प्यार किया था, अपना तनमन सौंपा था, परंतु उस के मन में आयुषी के लिए कोई प्यार था ही नहीं. उस का प्यार मात्र दिखावा था. वह बस उस की देह को भोगना चाहता था. उस ने उसे अपने फंदे में फंसा कर न केवल उस के शरीर का उपभोग किया, बल्कि उस की कमाई पर भी ऐश की. आज वह उस की चालबाजियों को समझ रही थी, परंतु अब समझने से फायदा भी क्या?

दोनों ने साथसाथ एमबीए की पढ़ाई की थी. इसी दौरान दोनों की आपस में नजदीकियां बढ़ी थीं. प्रतीक उसे चाहत भरी निगाहों से देखता रहता था और वह उसे देख कर मुसकराती थी. फिर दोनों एकदूसरे के नजदीक आए. हायहैलो से बातचीत शुरू हुई और फिर बहुत जल्द ही एक दिन प्रतीक ने कहा, ‘‘आयुषी, क्या तुम मेरे साथ बाहर चलना पसंद करोगी?’’

‘‘कहां?’’ उस ने अपने होंठों को शरारत से दबाते हुए पूछा.

प्रतीक ने कहा, ‘‘जहां तुम कहो.’’

‘‘तुम्हारी कोई इच्छा नहीं?’’

‘‘है तो, परंतु तुम्हारी सहमति के बिना कुछ नहीं हो सकता.’’

‘‘तो चलो,’’ उस ने इठलाते हुए कहा.

इस के बाद दोनों का प्यार बहुत तेजी से परवान चढ़ा. धीरेधीरे प्रतीक ने अपनी लच्छेदार बातों से उसे मोहित कर लिया था. वह उस के लिए कुछ भी करने को तैयार थी.

ये भी पढ़ें- मुझ से शादी करोगी: सुजाता और सोमनाथजी की प्रेमकहानी

प्रतीक और आयुषी के बीच एकदूसरे को पाने की चाहत इतनी तीव्र थी कि उन्होंने तय कर लिया कि नौकरी मिलते ही एकसाथ रहना शुरू कर देंगे. इसलिए प्रयत्न कर के दोनों ने एक ही कंपनी में नौकरी कर ली और फिर बिना आगापीछा देखे साथ रहने लगे. घरपरिवार से दूर, अपना अलग संसार बसा कर उन दोनों ने जैसे जीवन की सारी खुशियां प्राप्त कर ली थीं.

जिस दिन दोनों ने एकसाथ रहना तय किया, उसी दिन प्रतीक ने कहा, ‘‘देखो, आयुषी हम दोनों साथसाथ रहने तो जा रहे हैं, परंतु ध्यान रखना बाद में कोई परेशानी न हो.’’

‘‘कैसी परेशानी?’’ आयुषी ने शंकित हो कर पूछा.

‘‘देखो तुम समझदार हो, अगर हम लोग एक ऐफिडैविट बनवा लें तो हम दोनों के लिए अच्छा रहेगा.’’

‘‘कैसा ऐफिडैविट?’’ आयुषी की समझ में कुछ नहीं आ रहा था.

‘‘यही कि तुम कभी मेरे ऊपर शादी करने का दबाव नहीं बनाओगी और कभी बच्चा नहीं चाहोगी.’’

आयुषी चिंता में पड़ गई. शादी की मांग करना तो बेवकूफी होगी, परंतु बच्चा क्यों नहीं चाहेंगे? जब स्त्रीपुरुष शारीरिक संबंध बनाएंगे तो क्या बच्चा पैदा होने की संभावना नहीं होगी? क्या जीवन भर देहसुख के सहारे कोई व्यक्ति जिंदा रह सकता है? उसे बच्चा नहीं चाहिए? पुरुष भले ही बिना बच्चों के रह ले, परंतु कोई स्त्री कैसे रह सकती है?

‘‘प्रतीक, यह कैसे हो सकता है? बिना शादी के तो हम साथसाथ रह सकते हैं, पर बिना बच्चे के कैसे जीवन गुजरेगा?’’

प्रतीक ने उसे मनाने की कोशिश करते हुए कहा, ‘‘देखो, हम दोनों अभी बच्चे की जिम्मेदारी नहीं उठा सकते और ऐफिडैविट बनवाने में हम दोनों की सुरक्षा है वरना तुम ने देखा ही है, कुछ दिन साथसाथ रहने के बाद लड़कियां शादी के लिए जोर देने लगती हैं. लड़का नहीं मानता है, तो परिवार और रिश्तेदारों के दबाव में आ कर लड़के के ऊपर बलात्कार का मुकदमा दायर कर देती हैं.’’

आयुषी के मन में शीशे की तरह छन्न से कुछ टूट गया. प्रतीक इतनी सावधानी क्यों बरत रहा है?

उस ने कठोर शब्दों में कहा, ‘‘प्रतीक, प्रेम सदा विश्वास की नींव पर टिका होता है. अगर हम दोनों को एकदूसरे पर विश्वास नहीं है, तो इस का मतलब है हम एकदूसरे को प्यार ही नहीं करते. ऐफिडैविट हमारे बीच प्यार पैदा नहीं कर सकता. इस से कटुता ही बढ़ेगी. इसलिए मैं इस से सहमत नहीं हूं. अगर तुम चाहो तो इस संबंध को यही खत्म कर देते हैं.’’

‘‘नहींनहीं,’’ उस ने तुरंत आयुषी को बांहों में भर लिया. उसे लगा अगर उस ने ज्यादा दबाव बनाया तो आयुषी उस के चंगुल से निकल जाएगी. उस ने मुसकरा कर कहा, ‘‘चलो कोई बात नहीं, तुम्हें मेरे ऊपर विश्वास है तो मैं भी तुम्हारे ऊपर विश्वास करता हूं. लेकिन ध्यान रखना, बाद में कोई गड़बड़ी न हो.’’

आयुषी के मन में एक गांठ सी पड़ गई, परंतु उन दोनों का प्यार नयानया था, इसलिए उस ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया.

किराए का फ्लैट लेते समय सिक्युरिटी डिपौजिट और अग्रिम किराया आयुषी ने भरा था. प्रतीक बोला था, ‘‘आयुषी, अभी तुम सिक्युरिटी डिपौजिट और किराया भर दो. मुझे हर महीने घर पैसे भेजने पड़ते हैं. मेरे पास हैं नहीं. बाद में लौटा दूंगा.’’

आयुषी को एक बार कुछ अजीब सा तो लगा था कि प्रतीक उस का फायदा तो नहीं उठा रहा, परंतु उस के अंदर प्यार का ज्वार इतना तीव्र था कि विवेक की सारी लकीरें एक ही लहर में मिट गई. बाद में आयुषी भूल ही गई कि प्रतीक ने पैसे लौटाने की बात कही थी.

आयुषी ने घर में खाना बनाने के सारे साधन जुटा लिए थे. प्रतीक ने मना किया था, परंतु वह नहीं मानी. स्वयं ही जा कर बरतन लाई, गैस का प्रबंध किया. झाड़ूपोंछा और खाना बनाने के लिए एक कामवाली रख ली. परंतु घर में खाना कम ही बनता था. प्रतीक के कहने पर लगभग रोज ही किसी न किसी रेस्तरां से खाना आता था. दोनों आउटिंग भी करते थे और इस सब का खर्चा आयुषी को उठाना पड़ता था.

कुछ दिन सतरंगी सपनों में डूबतेउतराते बीत गए. चारों तरफ प्यार ही प्यार बिखरा  था. दुनिया इतनी खूबसूरत होती है, यह आयुषी ने प्रतीक को प्यार कर के ही जाना. लेकिन आयुषी के प्यार का रंग तब फीका पड़ने लगा जब उस ने देखा कि घर को सजानेसंवारने में प्रतीक हमेशा अपना हाथ खींच लेता. जब भी उसे कुछ खरीदना होता, वह आयुषी से कहता, ‘‘डार्लिंग, आज कुछ खरीदारी कर लें?’’

ये भी पढ़ें- कसौटी: जब झुक गए रीता और नमिता के सिर

‘‘मुझ से क्यों कह रहे, तुम खुद खरीद लो.’’

‘‘लेकिन तुम तो जानती हो, मेरे पास पैसे नहीं हैं. घर भेज दिए,’’ और फिर वह उसे अपनी बांहों में भर लेता. उस की गरम सांसें आयुषी के बदन में मधुर तरंगें भरने लगतीं. वह मदहोश हो कर पिघल जाती. उस के सीने पर हलके से मुक्का मारती हुई बोलती, ‘‘ठीक है, चलो.’’

इसी तरह वह उस से अपने उपयोग की सारी चीजें खरीदवाता रहता. जब पैसे की बात आती तो कहता कि उस ने इस महीने घर भेज दिए, कभी कहता कि बैंक में जमा कर रहा है, बाद में काम आएंगे.

प्रतीक प्रेम भरी बातों से उसे इस तरह लुभाता कि आयुषी की सोच के सारे दरवाजे बंद हो जाते. वह यह न समझ पाती कि प्रतीक अपना पैसा क्यों खर्च नहीं करना चाहता. वह उस के पैसे से भी मौज कर रहा था और उस की देह से भी. साथसाथ रहने की यह कैसी मजबूरी थी कि रहने, खाने, पहनने, ओढ़ने का सारा खर्च केवल आयुषी उठाए? क्या प्रतीक की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती?

पूरे घर को आयुषी ने सजायासंवारा था. प्रतीक ने अपनी कमाई का एक पैसा घर में तो दूर आयुषी के ऊपर भी खर्च नहीं किया था.

आयुषी उसे ले कर बाजार जाती. कोई चीज उसे पसंद आती तो वह प्रतीक का मुंह देखती कि वह उसे खरीदने के लिए कहेगा, परंतु प्रतीक बिलकुल निरपेक्ष भाव से दूसरी तरफ देखने लगता जैसे आयुषी उस के साथ ही नहीं है. वह मन मार कर कहती, ‘‘प्रतीक, यह जींस कितनी अच्छी है. ले लूं?’’

‘‘हां हां, अच्छी है. ले लो. पैसे लाई हो न?’’ कह हाथ झाड़ लेता.

धीरेधीरे आयुषी ने महसूस किया कि उस के बैंक खाते में महीने के अंत में 1 रुपया भी नहीं बचता. जो उसे मिलता था, घर खर्च में ही खत्म हो जाता था. ऐसे तो अपने जीवन में वह कुछ जोड़ ही नहीं पाएगी. प्रतीक के कहने पर उस ने एक कार भी खरीद ली थी. उस की किस्त उसे ही भरनी पड़ती थी, जबकि गाड़ी का इस्तेमाल ज्यादातर प्रतीक ही करता था. गाड़ी वह इस्तेमाल करता था और पैट्रोल आयुषी को भरवाना पड़ता था.

आगे पढ़ें- इन हालात में प्यार का नशा…

Serial Story: दोराहा (भाग-3)

आयुषी ने धीरेधीरे सब कुछ बताया कुछ भी नहीं छिपाया. सुन कर शिवांगी एक पल के लिए सन्न रह गई. फिर बोली, ‘‘मैं ने तो तुम्हें पहले ही सलाह दी थी. खैर, यह तो एक दिन होना ही था. अब से तुम संभल जाओ. प्रतीक यह कंपनी छोड़ने के चक्कर में है. वैसे तो वह किसी को अपनी बातें नहीं बताता है, परंतु उस के एक खास मित्र ने यह खुलासा कर दिया है. वह बैंगलुरु की किसी कंपनी में जौब के लिए कोशिश कर रहा है.’’

‘‘मुझे भी यही शक था. उस के व्यवहार से लग रहा था कि अब इस संबंध से उस का मन उचट गया है और छूट भागने की कोशिश कर रहा है.’’

‘‘फिर क्या करोगी तुम?’’

‘‘कुछ नहीं.’’

शिवांगी को आश्चर्य हुआ, ‘‘क्या मतलब? तुम उस के खिलाफ कुछ नहीं करोगी? उस ने तुम्हारा शोषण किया है.’’

‘‘नहीं शिवांगी, उस ने मेरा कोई शोषण नहीं किया है. हम दोनों ने जो कुछ किया, उस में मेरी सहमति थी. अब मेरी गलतियों का परिणाम जो भी हो, मैं उसे भुगतने के लिए तैयार हूं.’’

शिवांगी आश्चर्य से उसे देख रही थी, ‘‘क्या तुम अपने को संभाल लोगी?’’

‘‘हां, मैं अपनेआप को संभाल लूंगी,’’ आयुषी ने आत्मविश्वास से कहा.

‘‘तुम्हें कभी मेरी जरूरत पड़े, बताना. मैं तुम्हारा भला चाहती हूं.’’

‘‘ठीक है, शिवांगी. मुझे ये बातें बताने के लिए धन्यवाद. मैं अपना खयाल रखूंगी.’’

आयुषी के पापा सरकारी अधिकारी थे. बहुत ज्यादा जिम्मेदारियां नहीं थीं. आयुषी को पढ़ानेलिखाने में जो खर्च हुआ, वह उन की तनख्वाह और बचत से पूरा हो गया. लेकिन उन के पास बहुत ज्यादा धनदौलत नहीं थी. उस की उन्हें आवश्यकता भी नहीं थी. बेटी स्वयं कमा रही थी, उन्हें कोई चिंता नहीं थी.

इसी बीच आयुषी की मम्मी का फोन आया कि उन को गालब्लैडर में पथरी हो गई है, औपरेशन करवाना पड़ेगा. उन्होंने पैसे की मांग नहीं की थी, बस आने के लिए कहा था, परंतु आयुषी ने सोचा ऐसे मौके पर अगर कुछ पैसे भेज सकी, तो पापा को कुछ राहत मिल सकेगी. उस के खाते में पैसे नहीं थे. तनख्वाह मिलने में समय था.

आयुषी ने प्रतीक से कहा, ‘‘मुझे कुछ पैसों की जरूरत है.’’

प्रतीक का मुंह आश्चर्य से खुला रह गया, ‘‘तुम और पैसे? क्या तुम्हारे पास नहीं हैं?’’

‘‘नहीं हैं, तभी तो मांग रही हूं,’’ उस ने असहाय भाव से कहा, ‘‘मम्मी का औपरेशन होना है, उन्हें देने हैं.’’

‘‘क्या तुम घर जा रही हो?’’

ये भी पढ़ें- अपने अपने शिखर: जुड़वां बहनों की बदलती किस्मत की कहानी

‘‘सोच रही हूं, इसी बहाने घर हो आऊंगी. 1 साल से ऊपर हो गया घर नहीं गई.’’

‘‘मेरे पास तो नहीं हैं,’’ प्रतीक ने सपाट स्वर में कहा, ‘‘कल ही घर भिजवा दिए हैं.’’

आयुषी समझ गई, प्रतीक साफ झूठ बोल रहा है. पूछा, ‘‘आखिर ऐसे बड़ेबड़े झूठ तुम कैसे बोल लेते हो. कभी कहते हो पैसे बचा रहे हो, कभी कहते हो घर भेज दिए. आखिर सारे पैसे तो तुम नहीं भेजते होगे. इस घर में एक कौड़ी भी तुम खर्च नहीं करते. तुम्हारे व्यक्तिगत खर्च से ले कर खानेपीने तक का खर्चा मैं उठा रही हूं. तुम्हें इस बात की शर्म नहीं आती कि मेरे टुकड़ों पर मौज कर रहे हो?’’

‘‘यह तुम्हारी जरूरत है, जो मेरे साथ रह रही हो,’’ उस ने ऐंठ से कहा जैसे हर लड़की की यह मजबूरी होती है कि वह लड़के के साथ रहते हुए उस का सारा खर्च वहन करे.

आयुषी कुछ और कहने की सोच ही रही थी कि प्रतीक ने उस के सामने ही कार की चाबी उठाई और उसे बिना कुछ बताए बाहर चला गया. उन के बीच जब भी कोई इस तरह की बात होती तो वह या तो लैपटौप ले कर बैठ जाता या फिर कार ले कर कहीं चला जाता.

प्रतीक बाहर चला गया तो वह काफी देर तक गुमसुम बैठी रही. वह घर की  1-1 चीज को देख रही थी, उसे अपने जीवन की पिछली बातें याद आ रही थीं. प्रतीक के व्यवहार में आए परिवर्तन को वह समझ नहीं पा रही थी. इतना तो वह देख ही रही थी कि अब वह उस के साथ नहीं रहना चाहता था. इसीलिए वह बातबात में कटुता घोलने का प्रयत्न करता था. वह जानबूझ कर संबंध खराब करने पर तुला था ताकि उसे अलग होने का बहाना मिल जाए. संभवतया वह किसी दूसरी लड़की के चक्कर में था या उस के घर वालों ने उस की कहीं शादी तय कर दी थी.

अगर ऐसी कोई बात थी, तो वह उस से साफसाफ कह सकता था. आयुषी इतनी दुष्ट नहीं थी कि वह बदले की भावना के चलते उस के खिलाफ कोई काररवाई करती. काररवाई करने से भी क्या फायदा? उसे सजा हो जाएगी, जेल चला जाएगा, परंतु वह आयुषी का तो तब भी नहीं हो सकता था.

पैसे जुटाने के लिए वह क्या करे? घर का कोई सामान बेच दे, परंतु उस से कितने पैसे जुटेंगे. उस ने काफी विचार किया. वह अगर अपने घर जाती है, तो आनेजाने में 10-20 हजार खर्च हो जाएंगे. इसलिए वह खुद तो नहीं गई, परंतु औफिस की एक मित्र से पैसे ले कर पापा के खाते में 50 हजार डलवा दिए.

आयुषी और प्रतीक के बीच के मधुर संबंध कटुता की पराकाष्ठा पर पहुंच चुके थे. इस का जिम्मेदार कौन था, यह उन दोनों की समझ में नहीं आ रहा था.

प्रतीक का अपने घर वालों से पूरा संपर्क था. वह सालछह महीने में अपने घर हो आता था, परंतु आयुषी इन 2 सालों में केवल 1 बार घर गई थी. फोन पर बात होती थी, परंतु घर जाने के नाम पर बहाना बना देती थी कि अभी नई नौकरी है, काम ज्यादा है, छुट्टी नहीं मिल पाएगी. उस ने घर में यह भी बता रखा था कि शायद कंपनी की तरफ से उसे अमेरिका भेज दिया जाए. मां बहुत इच्छुक थीं कि आयुषी की शादी हो जाए, परंतु उस ने बहाना बना दिया था कि अमेरिका से लौटने के बाद ही शादी के बारे में कुछ सोचेगी. वास्तविकता तो यह थी कि वह शादी की सोच से बहुत आगे निकल चुकी थी.

ये भी पढ़ें- उलझन: कनिका की मां प्रेरणा किसे देख कर हैरान रह गई?

इसी खटपट के दौरान प्रतीक  1 सप्ताह की छुट्टी ले कर अपने घर चला गया. तब

आयुषी ने भी चुपके से छुट्टी ली और मम्मीपापा के पास चली गई. इतने दिनों बाद मां की गोद में सिर रख कर लेटने में उसे जो सुख की अनुभूति हुई, वह उसे प्रतीक की गोद में लेट कर भी कभी नहीं हुई थी. पापा के साथ बैठ कर पुरानी यादों को ताजा कर के वह फिर से अपने बचपन में पहुंच गई.

आगे पढ़ें- मम्मीपापा के साथ बिताए गए…

जिंदगी बदगुमां नहीं: भंवर में फंस गया था पदम

Serial Story: जिंदगी बदगुमां नहीं (भाग-3)

‘दूसरा सच यह भी है कि तू एक हिजड़े का बाप कहलाने से बचना चाहता है. ‘पिछले 10 बरसों में कितनी ही बार पता लगा कि फलां जगह लोगों ने पदम को देखा था पर तू चुप बैठ गया. तेरी इस शीत प्रतिक्रिया ने भाभी को बहुत ज्यादा दुखी किया है.

‘अरे, तू क्या जाने मां का दिल कैसा फटता है. लानत है ऐसे पत्थर दिल बाप पर.’ मुन्ना ने जो कहा वह सब सच था.

शिशिर उस दिन मुंह छिपा कर चला गया था. डरता था कि कहीं मुन्ना की बात से उस का निश्चय डगमगा न जाए.

लेकिन उस के निश्चय से राम को अमेरिका भेजने का सपना पूरा हो ही गया. यद्यपि उस के जीवन की सारी जमा पूंजी दावं पर लग गई थी, फिर भी वह खुश था. राम को अमेरिका गए पूरे 5 साल हो गए हैं. इस बीच राम का असली चेहरा सब के सामने आ गया था.

शिशिर ने सोचा था राम उस की गरीबी दूर करेगा, पैसे कमा कर अमेरिका से भेजेगा, बुढ़ापे की लाठी बनेगा. पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. उलटे, उसे फोन पर बेटे से धमकियां मिलतीं, ‘पापा, इस मकान को बेच दो. मैं तुम्हें नई कालोनी में बढि़या प्लैट खरीद दूंगा. मेरा हिस्सा मुझे दे दो वरना…’ ‘नहीं, मैं यहीं ठीक हूं.’

मुन्ना ने समझाया, ‘यह बेवकूफी हरगिज न करना. तेरे सिर पर से छत भी जाएगी और तू सड़क पर

आ जाएगा.’ राम के इस व्यवहार से सब का मन दुखी होता, पर आखिर विकल्प क्या था?

ये भी पढ़ें- वजह: प्रिया का कौन सा राज लड़के वाले जान गए?

ऐसे दुख की घड़ी में शिशिर को पदम की बड़ी याद आती. काश, वह यहां होता. कितना स्वार्थी था शिशिर जो शिखंडी बेटे के जाने के बाद उस की सुध भी न ली. आज आत्मग्लानि से वह बेटे का सामना नहीं कर पा रहा है. क्या हुआ इन 20-22 बरसों में जानने की उत्कंठा तो थी परंतु जबान जैसे तालू से चिपक गई थी उस की. आज बेटा सामने है तो खुशी तो है पर कहेपूछे किस मुंह से?

जब से पदम ने घर में कदम रखा है, मुन्ना और रेवा बच्चों की तरह खुश हैं जैसे किसी खोए खिलौने को पा लिया है, पर शिशिर अपनी सोच और व्यवहार से नजरें चुरा रहा है. आज सब ने सुबहसुबह दूधजलेबी खाई थी. नाश्ते के बीच पदम ने पूछा, ‘‘मां, राम भैया कहां हैं?’’

‘‘अमेरिका में,’’ मां ने जवाब दिया था. ‘‘वहां क्या करते हैं?’’

‘‘पता नहीं, बेटा. फोन आता रहता है. आज इतवार है, देखना फोन जरूर आएगा.’’ ‘‘चलो, यह भी अच्छा हुआ जो पढ़लिख कर वे नौकरी कर रहे हैं,’’ पदम ने ठंडी प्रतिक्रिया दी.

‘‘छोड़, यह बता तू ने क्या पढ़ाई की है?’’ ‘‘मैं ने एनीमेशन इंजीनियरिंग की है यानी सौफ्टवेयर इंजीनियर हूं.’’

‘‘वाह, क्या बात है. तू तो बड़ा लायक निकला, सब ने खुशी व्यक्त की थी.’’ ‘‘हां, यहां नोएडा में एक कंपनी में नौकरी भी मिल गई है. कल से जाना है.’’

‘‘बहुत खूब,’’ मुन्ना बाबू ने उस की पीठ थपथपाई. ‘‘भैया का फोन आएगा तब मैं भी बात करूंगा.’’

सब ने सुनी थी उस की बात पर ‘राम प्रकरण’ को छेड़ना इस वक्त किसी को भला नहीं लग रहा था. तभी फोन की घंटी बजी.

शिशिर बाबू ने फोन उठाया, जानते थे उसी का होगा. पदम दूसरे कमरे में रखे पैरलेल लाइन पर बापबेटे की बातें सुन रहा था. ‘‘पापा, वह मकान का क्या हुआ? कोई कस्टमर मिला?’’

‘‘तुझ से मैं ने पहले भी कहा है, मैं यह मकान नहीं बेचूंगा.’’ बापबेटे में बहस छिड़ गई. बीच में पदम बोला, ‘‘भैया, मकान की बात क्यों करते हो?’’

राम चौंका, ‘‘भई, बीच में तू कौन?’’ ‘‘मैं आप का छोटा भाई पदम हूं. आज ही आया हूं.’’

‘‘मेरा कोई भाई नहीं है. पता नहीं पापा किसकिस को घर में घुसा लेते हैं. बुढ़ापे में पापा का दिमाग सठिया गया है. भाई, तू जो भी हो, मुझे परायों से बात नहीं करनी.’’ ‘‘बूढ़ा होगा तू, मैं अब तेरी परवा नहीं करता. जैसे तू मेरा बेटा

है वैसे पदम भी है. बोल, क्या कहना है?’’ शिशिर बाबू तेज आवाज में बोले.

‘‘मैं अगले महीने इंडिया आ रहा हूं. मकान तो मैं बेचूंगा जरूर,’’ राम ने फिर धमकी दी. गुस्से में शिशिर ने फोन पटक दिया. सब उन की हिम्मत देख हैरान थे.

मुन्ना उन्हें देख मुसकराया, ‘‘आज

दूसरा कंधा मिल गया है तो शिशिर में ताकत आ गई है. अच्छा जवाब दिया राम को.’’

‘‘अरे, बाजार से सामान ले आओ, मैं ने लिस्ट बना ली है,’’ रेवा ने माहौल बदलने की गरज से बात बदली. ‘‘हां, लाओ लिस्ट,’’ वे भी इस वक्त बात को छोड़ना चाहते थे.

‘‘पापा, मैं भी साथ आता हूं,’’ पदम साथ हो लिया. दरअसल, शिशिर बाबू बेटे से अकेले में बातें करना चाहते थे. शायद पदम भी यही चाहता था.

ये भी पढ़ें- इस्तेमाल: कौलेज में क्या हुआ निम्मो के साथ?

‘‘भैया के साथ क्या प्रौब्लम है?’’ पदम ने पूछा. उन्होंने सारी कहानी बेटे को सुना दी. ‘‘बेटा, मैं तो यहां तेरी कहानी सुनने आया हूं. वैसे यह बता इन 22 बरसों में क्या बीता, मेरा मन सब जानने को उत्सुक है.’’

‘‘पापा, मैं बता दूं कि भाई की सोच मुझ से छिपी नहीं है. मैं सारा हैंडिल कर लूंगा, भाई को तो चुटकी में मनाऊंगा. बस, मैं चाहता हूं कि हम सब मिल कर प्यार से रहें. मैं यहां आप लोगों के लिए आया हूं, रिश्ते जोड़ने आया हूं, तोड़ने नहीं. भैया या किसी और से भी.’’ पिता ने बेटे की परिपक्वता और सकारात्मक सोच को मन से सराहा.

‘‘पापा, मैं अपने बारे में क्या बताऊं, शुरू के 6 वर्षों में जो भोगा दुखदर्द उफ, उस का विवरण आप सुन न पाएंगे. सो, उसे छोड़ो. ‘‘जब मैं 12 वर्ष का हुआ तो एक दिन मैं ने देखा कि एक सरदारजी मुझ से बारबार मेरे बारे में पूछते हैं. मैं जान गया कि यह व्यक्ति मेरी कमजोरी और साहसिक सोच से प्रभावित है.

‘‘बस, एक रोज उस की गाड़ी में बैठ कर उस की कोठी पर चला गया. लगा, सुख की दुनिया में आ गया हूं.’’ ‘‘सरदारजी ने मुझ से सब से पहले कहा, ‘यहां तुम पूर्ण सुरक्षित हो, तुम्हें तुम्हारा टोला छू भी नहीं सकता.

‘‘वे एक व्यापारी थे. पर रहते अकेले थे. घर में नौकरचाकर थे और वो, बस.’’ ‘‘वहां मैं ने पाया न कोई मुझे हिज्जू कहता है, न ही मेरे चेहरेमोहरे को ले कर कोई ताना कसा जाता है.

‘‘मेरा स्कूल में ऐडमिशन हो गया. मैं पढ़ता गया जब 12वीं की तो उन के एक डाक्टर मित्र ने मुझ से पूछा, ‘बेटा, आप ठीक हो सकते हो किंतु आप को कुछ महीने मुंबई में गुजारने होंगे. क्या तुम तैयार हो?’ ‘‘डाक्टर साहब मुझे अपने साथ मुंबई ले गए. जहां सालभर मैं उन की देखरेख में रहा. सालभर में मैं ने महसूस किया कि मेरे चेहरे के पीछे एक पुरुष चेहरा छिपा है, मन में आत्मविश्वास आ गया था.

‘‘मैं काफी बदल गया था. लोग मुझ से बात करना पसंद करते थे. मैं ने महसूस किया जिंदगी बदगुमां नहीं है. कई बार मुझे लगता कि मैं वापस अपने घर दिल्ली आ जाऊं पर मैं ने सरदारजी से वादा किया था, ‘मैं मम्मीपापा के पास कुछ बन कर ही जाऊंगा.’

‘‘उस गौडफादर को मैं कभी नहीं भूलूंगा. मैं ने एनीमेशन इंजीनियरिंग की और कंप्यूटर पर कार्टून बनाने का काम करने लगा. ‘‘आज भी याद है सरदारजी की बात, ‘बेटा, जीवन एक युद्ध है. इसे हमें जीतना ही है. और जो जीतता है वही सिकंदर है.’

‘‘उन का वह बातबात पर प्यार से समझाना आज तक याद है. पापा, जन्म तो आप ने मुझे दिया पर इस जीवन को तराशा सरदारजी ने. वे न मिलते तो मैं मिट्टी के ढेले सा मिट्टी में समा जाता.’’ सब सुन कर पिता की आंखें छलछला गईं. उन्होंने आसमान की तरफ देखा. ढेरों सितारें भी बेटे की कहानी सुन रहे थे और वहीं से शायद कह रहे थे, वैल डन पदम, सैल्यूट है तेरे जज्बे को.

ये भी पढ़ें- यक्ष प्रश्न: कौन थी निमी जिसे अनुभा बचाना चाहती थी?

Serial Story: जिंदगी बदगुमां नहीं (भाग-1)

दिल्ली की आउटररिंग रोड पर भागते आटो में बैठा पदम उतावला हो रहा था, घर कब आएगा? कब सब से मिलूंगा.

आटो से बाहर झांका, सुबह का झुटपुटा निखरने लगा था. एअरपोर्ट से उस का घर 18 किलोमीटर होगा. यहां से उस के घर की दूरी एक घंटे में पूरी हो जाएगी और फिर वह अपने घर पर होगा. पूरे 22 बरस बाद लौटा है पदम. उसे मलकागंज का भैरोंगली चौराहा, घर के पास बना पार्क और उस के पास बरगद का मोटा पेड़ सब याद है. इन सब के सामने वह अचानक खड़ा होगा, कितना रोमांचक होगा. नहीं जानता, वक्त के साथ सबकुछ बदल गया हो. हो सकता है मम्मीपापा, भैया कहीं और शिफ्ट हो गए हों. उस ने 2 दशक से उन की खोजखबर नहीं ली. आंखें बंद कर के वह घर आने का इंतजार करने लगा.

22 बरस पहले की यादों की पोटली खुली और एक ढीठ बच्चा ‘छोटा पदम’ सामने खड़ा हुआ. हाथ में बैटबौल और खेल का मैदान, यही थी उस छोटे पदम की पहचान. कुशाग्रबुद्धि का था पदम. सारा महल्ला उसे ‘मलकागंज का गावस्कर’ के नाम से जानता था. एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला यह बच्चा टीचर्स का भी लाड़ला था. किंतु वह अपनी मां को ले कर हैरान था. जहां जाता, मां साथ जाती. 9 बरस के पदम को मम्मी स्कूल के गेट तक छोड़ कर आती और वापसी में उसे वहीं खड़ी मिलती. यहां तक कि पार्क में जितनी देर वह बैटिंगफील्ंिडग करता, वहीं बैंच पर बैठ कर खेल खत्म होने का इंतजार करती.

मां के इस व्यवहार से वह कई बार खीझ जाता, ‘मम्मी, मैं कोई बच्चा हूं जो खो जाऊंगा? आप हर समय मेरे पीछे घूमती रहती हो. मेरे सारे दोस्त पूरे महल्ले में अकेले घूमते हैं, उन की मांएं तो उन के साथ नहीं आतीं. फिर मेरे साथ यह तुम्हारा पीछेपीछे आना क्यों?’

ये भी पढ़ें- अपने अपने शिखर: जुड़वां बहनों की बदलती किस्मत की कहानी

मम्मी आंखों में आंसू भर कर कहती, ‘बस, कुछ साल बाद तू अकेला ही घूमेगा, मेरी जरूरत नहीं होगी.’ मां की यह बात उस की समझ से परे थी.

‘‘बाबूजी, आप तो दिल्ली निवासी हो?’’ आटो वाले सरदारजी ने उस की सोच पर शब्दकंकरी फेंकी. उस ने चौंक कर वर्तमान को पकड़ा, ‘‘हां, नहीं, मुझे दिल्ली छोड़े बहुत बरस हो गए.’’

‘‘बाबूजी, आप विदेश में रहते हो?’’ हां, यहां बस किसी से मिलने आया हूं.’’

‘‘अच्छा,’’ कह कर सरदारजी ने आटो की स्पीड बढ़ा दी. सच ही तो है…वह तो परदेसी बन गया था. याद आया 22 बरस पहले का वह मनहूस दिन. उस दिन क्रिकेट का मैच था. पार्क में सारे बच्चों को इकट्ठा होना था.

पदम को घर में छोड़ कर मम्मी बाजार चली गई थी. बाहर से ताला लगा था. पदम पार्क में जाने के लिए छटपटा रहा था कि तभी उस के दोस्त अनिल ने खिड़की से आवाज दी, ‘यार, तू यहां घर में बैठा है और हम सब तेरा पार्क में इंतजार कर रहे हैं.’ ‘कैसे आऊं, मम्मी बाहर से ताला लगा गई हैं.’

‘छत से कूद कर आ जा.’ ‘ठीक है.’

पड़ोस की छतों को पार करता पदम पहुंच गया पार्क में. उसे देखते ही सारे दोस्त खुशी से चिल्लाए, ‘आ गया, हमारा गावस्कर, आ गया. अब आएगा मैच का मजा.’ बस, फिर क्या था, जम गया मैदान में. बल्ला घूमा और 30 रन बटोर कर आ गया. आउट हो कर वह बैंच पर आ कर बैठा ही था कि अचानक पता नहीं कहां से एक व्यक्ति उस के पास आ बैठा. उस ने बड़ी आत्मीयता से उस के कंधे पर हाथ रख कर कहा, ‘बेटा, क्रिकेट बहुत बढि़या खेलते हो. लो, इसी खुशी में चौकलेट खाओ. और उस ने हथेली फैला दी. पदम ने चौकलेट उठा कर मुंह में डाल ली. उस के बाद पता नहीं क्या हुआ?

होश आया तो महसूस हुआ कि वह अपनों के बीच नहीं है. जगह और आसपास बैठे लोग सब अनजाने हैं. वह किसी बदबूदार कमरे में गंदी सी जगह पर था. सड़ांध से उस का जी मिचला गया था. कुशाग्रबुद्धि का पदम समझ गया था उसे अगवा कर लिया गया है. लेकिन क्यों? उस ने सुना था कि पैसे वालों के बच्चों को अगवा किया जाता है. बदले में पैसा मांगा जाता है. सब जानते हैं कि उस के पिता एक साधारण से टीचर हैं. वे भला इन लोगों को पैसा कहां से देंगे? वह भी जानता है कि घर में बमुश्किल रोटीदाल चल पाती है. फिर उसे उठा कर इन लोगों को क्या मिलेगा? उस की समझ से परे था. वह घबरा कर रोने लगा था. 2 गुंडा टाइप मुश्टडों ने उसे घूरा, ‘चौप्प, साला भूखा है, तभी रो रहा है. वहीं बैठा रह.’

‘मुझे पापा के पास जाना है.’ ‘खबरदार, जो उस मास्टर का नाम लिया. बैठा रह यहीं पर.’

पदम वहीं बैठा रहा बदबूदार दरी पर. उसे उबकाई आ गई, सारी दरी उलटी से भर गई. सिर भन्ना गया उस का.

शाम होतेहोते उसे कहीं और शिफ्ट कर दिया गया. फिर तो हर 10-12 दिनों बाद उसे किसी और जगह भेज दिया जाता. 4 महीने में 10 जगहें बदली गईं. वह अकेला नहीं था, 3 बच्चे और थे उस के साथ. इस बीच न जाने कितनी ही रातें उस ने आंखों में बिताई थीं और कितनी बार वह मम्मीपापा को याद कर के रोया था. यहां उसे अपनों का चेहरा तो दिखा ही नहीं, सारे बेगाने थे.

इंदौर, उदयपुर, जयपुर, शेखावटी न जाने कहांकहां उस को रखा गया. इन शहरों के गांवों में उसे रखा जाता जहां सिर्फ तकलीफ, बेज्जती और नफरत ही मिलती थी जिसे उस का बालमन स्वीकार नहीं करता था. इन सब से वह थक चुका था. तीव्रबुद्धि का पदम जानता था कि यह भागमभाग, पुलिस से बचने के लिए है. गंदे काम कराए जाते. गलती करने पर लातघूंसे, गाली और उत्पीड़न किया जाता था. रोटी की जगह यही सब मिलता था.

ये भी पढ़ें- उलझन: कनिका की मां प्रेरणा किसे देख कर हैरान रह गई?

जब टोले वालों को ज्यादा गुस्सा आता तो उसे शौचालय में बंद कर दिया जाता. टोले के मुखिया की उसे सख्त हिदायत थी कि अपना असली नाम व शहर किसी को मत बताना और नाम तो हरगिज नहीं. टोले वालों ने उस को नया नाम दिया था पम्मी.

उदयपुर के गांव में उसे ट्रेनिंग दी गई. चोरी करना, जेब काटना, उठाईगीरी और लोगों को झांसा दे कर उन की कीमती चीजों को साफ करना. ये सब काम करने का उस का मन न करता, किंतु इसे न करने का विकल्प न था.

सुबहसवेरे होटल से लाई पावभाजी खा कर उसे व उस के साथियों

को रेलवेस्टेशन भीड़भाड़ वाले बजारों या रेडलाइट पर छोड़ दिया जाता. शाम को टोले का एक आदमी उन्हें इकट्ठा करता और पैदल वापस ले आता. याद है उसे, एक रोज उस ने अपने एक दोस्त से पूछा, ‘ये हम से गलत काम क्यों कराते हैं?’

‘अबे साले, हिज्जू से और क्या कराएंगे. हम हिजड़ों को यही सब करना पड़ता है.’ ‘ये हिज्जूहिजड़ा क्या होता है?’

‘तुझे नहीं पता, हम सब हिजड़े ही तो हैं. तू, मैं, कमल, दीपू सब हिजड़े हैं.’ ‘मतलब.’

‘हम सब न लड़का हैं न लड़की, हम तो बीच के हैं.’ वह बच्चा बड़ी देर तक विद्रूप हंसी हंसता रहा था, साथ में गंदे इशारे भी करता रहा था.

पदम को आज भी याद है, ये सब देख कर उसे भरी सर्दी में पसीना आ गया था. तनबदन में आग सी लग गई थी. यह क्या है? ऐसा क्यों हो रहा है? जिन लोगों के बीच वह पल रहा है वह हिजड़ों की मंडली है? कुशाग्रबुद्धि के पदम को काफीकुछ समझ में आ गया था. समझ गया था कि वह ऐसे चक्रवात में फंस गया है जहां से निकलना आसान नहीं है. उस रात उसे बड़े डरावने सपने आते रहे. अब तक तो आंखें बंद करता था तो मम्मी, पापा, राम भैया और मुन्ना अंकल सपनों में रहते थे पर उस दिन के बाद उसे डरावने सपने ही आते. वह चौंक कर आंखें खोल देता था.

आगे पढ़ें- वह यह सब सहतेसहते पत्थर हो गया था. दुख

ये भी पढ़ें- एक संबंध ऐसा भी: जब निशा ने कांतजी को गले से लगाया

Serial Story: जिंदगी बदगुमां नहीं (भाग-2)

बस, इस सब के साथ एक आस थी, हो सकता है पापा या भैया उसे ढूंढ़ते हुए कहीं स्टेशन या शहर की रेडलाइट पर मिल जाएं. पर ऐसा कभी नहीं हुआ. वह यह सब सहतेसहते पत्थर हो गया था. दुख, घुटन, बेजारी, गाली, तिरस्कार, उस के जीवन के पर्याय हो गए थे. कई बार दुख की पराकाष्ठा होती तो जी करता रेल की पटरी पर लेट कर अपने जीवन का अंत कर ले. दूसरे ही पल सोचता, नहीं, मेरा जीवन इतना सस्ता नहीं है. वह 12 बरस का हो गया था. अब उसे अपने शरीर में कसाव और बेचैनी महसूस होती थी. लेकिन कौन उसे बताता कि यह सब उस के साथ क्यों हो रहा है? खुले आसमान के नीचे बैठ कर अपनी बेनामी मजबूरी पर उसे आंसू बहाना अच्छा नहीं लगता था.

वहां उस का अपना कोई भी तो न था जिस के साथ वह सब साझा करता. लेदे कर बड़ी बूआ (केयरटेकर) थी. उस के आगे वह अकसर दिल खोलता था तो वह समझती, ‘बेटा यह नरक है, यहां सब चलतेफिरते मुरदे हैं. नरक ऐसा ही होता है. इस नरक में कोई नहीं, जिस से तू अपना दर्द बांट सके. मैं तेरी छटपटाहट को समझती हूं. तू यहां से निकलभागने को बेताब है. पर ध्यान रहे टोले वाले बड़े निर्दयी होते हैं. पकड़ा गया तो हाथपैर काट कर सड़क पर छोड़ देंगे भीख मांगने को. तब तेरी हालत बद से बदतर हो जाएगी.’

बूआ की बात सुन वह डर तो गया था पर हां, अगले ही पल उस का निश्चय, ‘कुछ तो करना पड़ेगा’ और दृढ़ हो गया. उसे अपनी इच्छाशक्ति पर कभीकभी हैरानी होती कि क्यों वह इतना खतरा मोल ले रहा है. ‘नहीं, कुछ तो करना होगा, यह सब नहीं चलेगा.’ यह सच था कि उसे अब दर्द सहने की आदत पड़ गई थी, पर और दर्द वह नहीं सहेगा. ‘बस, और नहीं.’

याद है उसे अहमदाबाद की वह रेडलाइट और सरदारजी की लाल गाड़ी. जब भी सरदारजी की लाल गाड़ी रुकती, वह ड्राइविंग सीट पर बैठे सरदारजी के आगे हाथ फैला देता. वे मुसकरा कर रुपयादोरुपया उस की हथेली पर रख देते. एक रोज सरदारजी ने पूछा, ‘क्या नाम है तुम्हारा?’

ये भी पढ़ें- बड़ा चोर: प्रवेश ने अपने व्यवहार से कैसे जीता मां का दिल?

‘पम्मी.’ ‘पढ़ते हो?’

‘नहीं.’ ‘पढ़ना चाहते हो?’

‘साब, हम भिखारियों का पढ़नालिखना कहां?’ ‘पढ़ना चाहोगे? तुम्हारी जिंदगी बदल जाएगी. ऐसे तो बेटा, जिंदगी इस रेडलाइट की तरह बुझतीजलती रहेगी.’

उसे लगा, किसी ने थपकी दी है. एक दिन उस ने सरदारजी को वहीं खड़ेखड़े संक्षिप्त में सब बता दिया.

‘अगर छुटकारा पाना है तो कल मुझे यहीं मिलना.’ गाड़ी चली गई. उस का दिल धड़का. बस, यही मौका है. यह सोच वह अगले दिन सरदारजी की गाड़ी में फुर्र हो गया.

‘‘अरे बाबूजी, मलकागंज तो आ गया. ‘‘पर भैरोंगली…आप किसी से पूछ लो.’’ आटो वाले ने अचानक उस के सोचने का क्रम तोड़ा.

वह वर्तमान से जुड़ गया. ‘‘ओह, ठहरो, मैं उस सामने खड़े पुलिस वाले से पूछता हूं.’’ पुलिस वाले ने फौरन पूछा, ‘‘किस के घर में जाना है?’’

‘‘भैरोगली में शिशिर शर्मा के घर.’’ ‘‘सीधे चले जाओ, आखिरी घर शिशिर बाबू का ही है.’’

पदम की आंखें चमक उठीं. आखिर, उस ने अपना घर ढूंढ़ ही लिया. अगले पल वह अपने घर के दरवाजे पर था. एकटक घर को देख रहा था या कहें, घर उसे देख रहा था.

सामने बाउंड्रीवाल से सटा नीम का पेड़, घर की छत को छूती मालती की बेल…सब कितने बड़े हो गए हैं. पर सब वही हैं कुछ भी तो नहीं बदला. वह सब तो है किंतु यदि भैया, पापा ने उसे न पहचाना तो… डोरबैल पर कांपती उंगली रखी तो अंदर से आवाज आई. ‘‘ठहरो, आ रहा हूं.’’

यह आवाज पापा की नहीं है. कोई और ही होगा. दरवाजा खुला. एक अति बूढ़ा व्यक्ति सामने था. ‘‘कौन हो तुम, किस से मिलना है?’’ पहचान गया ये मुन्ना बाबू थे. पापा के बचपन के दोस्त.

‘‘मैं पदम हूं. शिशिर बाबू का बेटा.’’ ‘‘शिशिर बाबू का तो एक ही बेटा है राम और वह भी अमेरिका में है. वैसे, शिशिर घर पर नहीं हैं, पत्नी के साथ बाहर गए हैं. थोड़ी देर बाद आएंगे.’’

इतना कह कर उन्होंने भड़ाक से दरवाजा बंद कर लिया. कैसी विडंबना थी, अपने ही घर के दरवाजे पर वह अजनबियों की भांति खड़ा है. वह वहीं बरामदे में पड़ी कुरसी पर बैठ गया कि सामने से मम्मीपापा को आते देखा. वह दौड़ कर मां से चिपट गया. ‘‘मम्मी…’’

मम्मी को जैसे उसी का इंतजार था. कहते हैं, मां अपने बच्चे को पहचानने में कभी गलती नहीं करती चाहे बच्चा कितना ही बड़ा क्यों न हो जाए. मां का स्पर्श बरसों बाद. कितना सुखदायी था वह क्षण.

‘‘अरे, तुम कौन हो?’’ अचानक शिशिर बाबू बोले. ‘‘अरे राम के पापा, ये अपना पदम. हमारा छोटा बेटा,’’ रुंधे गले से शिशिर बाबू की पत्नी रेवा ने कहा.

‘‘ओ, तुम तो ऐसे ही सब को गले लगा लेती हो. जाओ, अंदर जाओ,’’ वे गुस्से में दहाड़े, ‘‘पता नहीं कौन अनजान पदम बन कर हमें बेवकूफ बना रहा है.’’ इसी क्षण घर का दरवाजा खुला. मुन्ना बाबू भी इस दृश्य में शामिल हो गए. ‘‘अभी कुछ देर पहले यही लड़का आया था. मैं ने भी इसे टाल दिया था. कहता था, ‘मैं पदम हूं.’ रेवा भाभी ठीक कह रही हैं, यह शायद पदम ही है.’’ अब मुन्ना बाबू भी उसे पहचान गए थे, ‘‘यह तेरा वही छोटा बेटा है जो गुम हो गया था. 22 साल पहले.’’

‘‘ओह…’’ गला उन का भी रुंध गया था. रेवा ने बेटे को कस कर गले से लगा लिया. कभी माथा चूमती, कभी तन पर हाथ फेरती. पगली मां की आंखों से खुशी से गंगाजमुना बह रही थी.

शिशिर बाबू भी अपने को रोक न सके. निशब्द मांबाप की ममता से उस की झोली भरती रही.

शिशिर बाबू के कानों में डाक्टर की कही वह बात अभी भी गूंज रही थी. पदम के जन्म पर उस ने कहा था, ‘आप का बेटा शिखंडी है. बचा कर रखना इसे. शिखंडियों का टोला ऐसे बच्चों को चुपचाप अगवा कर लेता है. पतिपत्नी उस की बड़ी सावधानी से देखभाल करते. पर वही हुआ जिस का डर था. काफी सतर्कता के बाद भी पदम को अगवा कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- नमस्ते जी: नितिन ने कैसे तोड़ा अपनी पत्नी का भरोसा?

पुलिसथाना, पेपर में ‘मिसिंग है’ का विज्ञापन छपवाया. इस सब के बावजूद कुछ न हुआ. हर सुबह रेवा पति से पूछती, ‘कुछ पता लगा?’ वे सिर झुका कर इनकार कर देते.

बेटे को याद कर रेवा अकसर रोती. मुन्ना समझाता, ‘भाभी, मुझे विश्वास है हमारा पदम एक दिन हमें जरूर वापस मिलेगा.’ महीने, साल, दशक बीत गए.

मुन्ना को लगता था, शिशिर ने बच्चे को ढूंढ़ने का विशेष प्रयास नहीं किया वरना पता तो जरूर लगता. पदम का मुन्ना से सिर्फ पापा के दोस्त का नाता था. पर मुन्ना इस घर का खास आदमी माना जाता था. वह घर की राईरत्ती जानता था.

रेवा को रोते देख उस का दिल भर आता परंतु शिशिर की पदम के लिए ठंडी सोच उन से छिपी न थी. एक दिन पत्नी को रोते देख आखिर शिशिर को गुस्सा आ ही गया, ‘छोड़ो, रोनाधोना. अब राम के भविष्य, उस के कैरियर पर ध्यान दो. मैं सब भूल कर राम के लिए सोचने लगा हूं. मेरा सपना है राम को अमेरिका भेजना.’

यह सुन कर मुन्ना से रहा न गया, ‘शिशिर, सच तो कुछ और ही है. वह सुनना चाहते हो? सच यह है कि तू राम को ले कर धृतराष्ट्र बन गया है. राम को ले कर तू इतना महत्त्वाकांक्षी बन गया है कि भाभी के आंसुओं और ममता की परवा भी नहीं है तुझे. लगता है पदम आ जाएगा तो राम के अमेरिका जाने का सपना कहीं खटाई में न पड़ जाए.

आगे पढ़ें- शिशिर उस दिन मुंह छिपा कर…

ये भी पढ़ें- धोखा : काश वासना के उस खेल को समझ पाती शशि

मुझ से शादी करोगी: सुजाता और सोमनाथजी की प्रेमकहानी

Serial Story: मुझ से शादी करोगी (भाग-3)

अब तक आप ने पढ़ा:

मीरा और सुजाता रोज पार्क में सैर करने जाती थीं. एक दिन मीरा की तबीयत खराब होने की वजह से वह सैर पर न आ सकी और सुजाता की मुलाकात सोमनाथजी से हो गई. धीरेधीरे सुजाता और सोमनाथजी एकदूसरे से खुल गए. पति कुणाल के बाद सुजाता की जिंदगी में आया खालीपन भी धीरेधीरे भरने लगा था. मगर इस रिश्ते को कोई नाम मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे थे.

– अब आगे पढ़ें:

गोवा जाने के लिए छोटी लग्जरी बस का इंतजाम किया गया था, जिस में कुल मिला कर जाने वालों की संख्या 12 थी. तय हुआ कि बस सुजाता के घर पर आ जाएगी और सोमनाथजी भी वहीं से बैठ जाएंगे.

सुबह के 7 बजे के करीब सोमनाथजी ने एक छोटे से ट्रौली बैग के साथ सुजाता के घर में प्रवेश किया.

‘‘अरे वाह, आज तो आप कमाल के लग रहे हैं… गजब की डैशिंग पर्सनैलिटी है आप की,’’ कह सुजाता उन्हें देखती ही रह गई.

औफव्हाइट टीशर्ट और ब्लू जींस में सोमनाथजी वाकई बहुत हैंडसम लग रहे थे. अपने आधे काले आधे सफेद बालों पर उन्होंने स्टाइलिश गौगल लगा रखा था.

‘‘सब आप की संगत का असर है,’’ सोमनाथजी ने मुसकराते हुए कहा.

बस में सुजाता ने सोमनाथजी का सभी से परिचय करवाया. कुछ देर में सोमनाथजी सभी से ऐसे घुलमिल गए जैसे वर्षों की पहचान हो. गोवा के इस सुहाने सफर ने दोनों के बीच की रहीसही हिचक को भी मिटा दिया. पूरे सफर के दौरान सोमनाथजी और सुजाता ने एकदूसरे का पूरा खयाल रखा. सुजाता यहां एक नए सोमनाथजी को देख रही थी.

हमेशा कहीं खोए और बुझेबुझे से रहने वाले सोमनाथजी इस ट्रिप के दौरान नदारद थे. उन की हाजिरजवाबी, सरल व्यवहार के सभी कायल हो चुके थे. सुजाता वाकई उन के लिए बहुत खुश थी. दोनों ने जैसे एकदूसरे की जिंदगी की कमी को पूरा कर दिया था.

ये भी पढ़ें- यक्ष प्रश्न: कौन थी निमी जिसे अनुभा बचाना चाहती थी?

इधर मीरा भी अपनी दोस्त सुजाता के लिए बहुत खुश थी. सुजाता और सोमनाथजी की मस्ती भरी जुगलबंदी ने पूरे ट्रिप के दौरान सभी को हंसाहंसा कर लोटपोट कर दिया. 1 हफ्ते की इस आउटिंग से सुजाता बहुत ही फ्रैश फील रही थी. इस दौरान करीब रोज ही पलक से फोन पर उस की बात होती रही थी.

घर आने के बाद सुजाता ने अपनी मेड सर्वेंट संगीता के साथ मिल कर सब से पहले बंद पड़े घर की साफसफाई की. फिर उस ने पूरा दिन आराम किया.

समय के पंखों की उड़ान जारी थी. सुजाता और सोमनाथजी काफी सारा वक्त एकदूसरे के साथ बिताने लगे. एक अदृश्य भावनात्मक डोर से वे एकदूसरे के साथ बंधे जा रहे थे. इस रिश्ते में कहीं भी उथलापन नहीं था. बीचबीच में अखिलेश आ कर उन दोनों से मिलता रहता था. पापा को एक बार फिर से जिंदगी जीते देख वह बहुत खुश था.

सुजाता तो सोमनाथजी का साथ पा कर जैसे खिल उठी थी. जिंदगी से उसे कोई शिकायत पहले भी न थी, किंतु सोमनाथजी से मिल कर उस ने जाना कि कुणाल के जाने से उस के दिल का एक कोना तो जरूर सूना हो चुका था, जिसे सोमनाथजी के प्यार ने एक बार फिर से गुलजार कर दिया था.

एक सुबह सोमनाथजी को सैर पर न पा कर वह कुछ चिंतित हो उठी.

‘‘अरे, कोई काम आ गया होगा,’’ मीरा ने उसे समझाना चाहा.

‘‘अगर कोई काम होता तो वे मुझे फोन कर सकते थे,’’ वह बहुत ही तेजी से घर जा कर सारे काम जल्दीजल्दी निबटा कर सोमनाथजी के घर चल पड़ी.

वहां पहुंचते ही बाहर गेट पर ही उन की कामवाली सुजाता से उस की मुलाकात हो गई तो पूछा, ‘‘सोमनाथजी ठीक तो हैं’’

‘‘साहब तो बिलकुल ठीक हैं, पर उन की फ्रूटी नहीं रही.’’

‘‘क्या? क्या कह रही हो तुम?’’ सुजाता अविश्वास से चीख पड़ी, ‘‘अभी कल ही तो मैं उस से मिल कर उसे खिला कर गई थी.’’

‘‘हां, कल दोपहर को उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया. साहब अस्पताल भी ले कर गए, पर वह नहीं बच पाई,’’ बाई ने बताया.

‘‘उफ…’’ सुजाता के मुंह से निकला और फिर वह तेजी से अंदर चली गई.

हौल में सोमनाथजी सोफे पर बैठे उस कोने को निहार रहे थे, जहां फ्रूटी बैठा करती थी. सामने से आती सुजाता को देख कर उन की आंखें छलक उठीं और वे बच्चों की तरह बिलख पड़े, ‘‘फ्रूटी नहीं रही सुजाता. 12-13 साल का साथ छूट गया. अब कैसे जिऊंगा मैं.’’

सोमनाथजी की यह हालत देख कर सुजाता ने उन्हें सीने से लगा लिया. सांत्वना के सभी शब्द आज छोटे लग रहे थे. फ्रूटी के प्रति उन के अगाध प्रेम से विह अनजान नहीं थी.

‘‘आंटी, अब आप ही इन्हें समझाइए. कल रात से बच्चों की तरह रोए जा रहे हैं. न कुछ खाया न पिया. ऐसे तो अपनी तबीयत खराब कर लेंगे ये.’’ किचन से चाय की ट्रे लाते हुए अखिलेश ने कहा.

बहुत देर तक सुजाता सोमनाथजी को सांत्वना देती रही. फिर अखिलेश और उस ने जबरदस्ती उन्हें कुछ खिलाया और फिर सुला दिया.

‘‘आंटी मैं चला जाऊंगा तो पापा बिलकुल अकेले पड़ जाएंगे. पहले तो फ्रूटी से उन का मन लगा रहता था, मगर अब मुझे उन की बहुत चिंता हो रही है,’’ अखिलेश ने उदास स्वर में कहा.

‘‘तुम बिलकुल चिंता न करो, मैं हूं न इन के साथ,’’ सुजाता ने उसे तसल्ली देते हुए कहा.

लेकिन अखिलेश की चिंता निर्मूल नहीं थी. फ्रूटी की मौत के सदमे ने उन्हें अवसाद में ला दिया था. अकेलेपन के शिकार सोमनाथजी के लिए फ्रूटी एक साथ ही नहीं, बल्कि उन के जीने का सबब भी थी. जब तक सुजाता वहां होती, उन्हें कुछ तसल्ली रहती, पर उस के जाने के बाद वे फिर तनावग्रस्त हो जाते.

ऐसे में सुजाता उन्हें बिलकुल अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी. अत: उस ने सोमनाथजी को अपने घर शिफ्ट करने की ठान ली.

‘‘तू ने अच्छी तरह सोच लिया है… लोगों की नजरें और उन में तैरते प्रश्न. इतना आसान नहीं है. जितना तू समझ रही है,’’ मीरा ने उसे चेताते हुए कहा.

‘‘मैं ने निर्णय ले लिया है. जो होगा देखा जाएगा,’’ कहते हुए सुजाता ने अखिलेश को भी फोन कर अपने इस निर्णय के बारे में बता दिया.

सुन कर अखिलेश ने खुशी जाहिर की. सोमनाथजी के बहुत मना करने के बाद भी आखिर सुजाता जिद कर उन्हें अपने घर ले आई. उस की भावनात्मक सपोर्ट और उचित देखभाल से उन में जल्द की सकारात्मक बदलाव देखने को मिला.

तभी एक शाम पलक के आए फोन ने उसे तनिक चिंता में डाल दिया. समर को अपने औफिस के किसी काम से एक हफ्ते के लिए इंदौर आना था, तो पलक भी अगले हफ्ते भर समर के साथ इंदौर आने वाली थी.

अब न ही सुजाता सोमनाथजी से कुछ कह सकती थी और न ही पलक को घर आने से मना कर सकती थी. अजीब उलझन में फंस गई थी. उस ने सोमनाथजी से इस बाबत कोई बात नहीं की. वरना वे वापस अपने घर जाने की जिद पकड़ लेते. हलके तनाव में घिरी सुजाता ने यह फैसला हालफिलहाल वक्त पर ही छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- वह छोटा लड़का: जब उस के बारे में जान कर मैं हैरान रह गई?

मगर सुजाता की निगाहों की बेचैनी व चिंता सोमनाथजी की आंखों से न छिप सकी.

उन्होंने सुजाता को सच बताने पर मजबूर कर दिया. तब उसे मजबूरन उन्हें बच्चों के आने की जानकारी देनी पड़ी. सुन कर सोमनाथजी ने बहुत ही प्यार से उसे समझाया कि देखो तुम ने मुझे तब सहारा दिया जब मुझे जरूरत थी. अब जबकि मैं पूरी तरह ठीक हो चुका हूं, तो मैं वादा करता हूं कि अपना पूरा ध्यान रखूंगा. अभी तुम खुश हो कर सिर्फ अपने बच्चों का स्वागत करो.’’

सुजाता ने जब यह कहा कि एक न एक दिन तो हमें अपने रिश्ते का सच बताना ही है तो अभी क्यों नहीं, तो इस पर सोमनाथजी ने कहा कि हर काम को करने का एक सही वक्त होता है और वह तभी किया जाए तो ही अच्छा रहता है.

बुधवार सुबह नौ बजे पलक की फ्लाइट लैंड करने वाली थी. सुजाता को बेसब्री से अपने बच्चों का इंतजार था. बच्चों की गाड़ी को गेट पर आया देख वह खुशी से झूम उठी. दोनों मांबेटी करीब 6 महीनों के बाद मिल रही थीं. सुजाता ने कस कर बेटी को गले से लगा लिया.

‘‘मम्मा कैसी हैं आप? बहुत अच्छा किया जो आप घूमने गईं…कैसा रहा आप का ट्रिप? मुझे वहां खींचे गए फोटो भी दिखाओ…मुझे मालूम है आप सभी ने मिल कर बहुत मस्ती की होगी,’’ पलक बहुत ऐक्साइटेड थी.

‘‘हांहां दिखाती हूं, पहले अंदर तो आओ,’’ सुजाता ने हंसते हुए कहा.

‘‘मम्मीजी कैसी हैं आप?’’ सुजाता के पैरों को छूते हुए समर ने पूछा.

‘‘बिलकुल ठीक हूं बेटा,’’ चायनाश्ता करने के बाद पलक बोली, ‘‘मम्मा गोवा के फोटो दिखाओ न.’’

‘‘ओके बाबा, यह ले अभी तो मोबाइल पर ही देख ले,’’ कहते हुए उस ने अपना मोबाइल पलक को पकड़ा दिया. पलक और समर फोटो देखने में व्यस्त हो गए और सुजाता उन के खानेपीने की तैयारी के लिए संगीता को निर्देश देने लगी.

‘‘मौम, ये अंकल कौन हैं? इन्हें पहले कभी नहीं देखा?’’ ज्यादातर फोटोज में सुजाता के पास खड़े सोमनाथजी को देखते हुए पलक ने पूछा.

‘‘बेटा ये सोमनाथजी हैं, पास ही अन्नपूर्णा कालोनी में रहते हैं. ये भी हमारे साथ ट्रिप पर गए थे.’’

पलक और भी कुछ पूछना चाहती थी, लेकिन तभी समर ने किसी काम के लिए उसे आवाज दी.

‘‘जी, आई,’’ कह कर वह उस वक्त तो चली गई. लेकिन उस की निगाहों में तैरते प्रश्न सुजाता की अनुभवी नजरों ने तुरंत ताड़ लिए.

रात को बिस्तर पर अपने साथ सोई बेटी के बालों में प्यार से उंगलियां फिराते हुए सुजाता सोचती रही कि वक्त आ गया है पलकको अपने व सोमनाथजी के रिश्ते की सचाई बताने का… मेरी बेटी है वह और उसे यह जानने का पूरा हक है. वैसे भी अगर यह सचाई उसे किसी और से पता चलती है, तो उसे बहुत बुरा लगेगा. लेकिन पलक को किस तरह बताए यह सुजाता की समझ में नहीं आ रहा था.

सुबह मौम को सैर के लिए गया देख कर पलक ने अपने लिए चाय बनाई. चाय पी कर सुजाता का इंतजार करने लगी. समर अपने औफिस के काम के लिए निकल चुका था. कुछ देर बाद मौम को उन्हीं अंकल के साथ आता देख वह कुछ आश्चर्य से भर उठी.

‘‘मेरा राजा बेटा जग गया… इन से मिलो ये वही सोमनाथ अंकल हैं, जिन के बारे में मैं ने तुम्हें कल बताया था.’’

‘‘जी, नमस्ते अंकल,’’ पलक ने कुछ उदास स्वर में कहा. शायद उन अंकल से मां का इतना खुला व्यवहार उसे अच्छा नहीं लगा.

सोमनाथ कुछ देर वहां बैठ कर लौट गए. उन्होंने अपनी ओर से बहुत सहज व्यवहार करने की कोशिश की, पलक की बेरुखी ने जैसे सारे माहौल को बोझिल बना दिया था.

‘‘पलक तुझ से कुछ जरूरी बात करनी है,’’ दोपहर के खाने के बाद सुजाता ने उसे अपने पास बैठाते हुए कहा.

‘‘हां मौम, बोलो न,’’ पलक ने कुछ ठंडे स्वर में कहा.

‘‘बेटा, तू तो जानती है, तेरे पापा के जाने के बाद भी मैं ने खुद को कभी अकेला नहीं महसूस किया. लेकिन तेरे सुसराल चले जाने के बाद मेरे जीवन में खालीपन सा आ गया है,’’ सुजाता ने गंभीर होते हुए कहा.

‘‘मैं जानती हूं मां. इसीलिए तो कहती हूं कि आप बाहर निकलो, घूमाफिरो, नएनए दोस्त बनाओ. कुछ सोशल ऐक्टिविटीज जौइन करो,’’ पलक ने मां की तकलीफ को समझते हुए ढेर सारे सुझाव दे डाले.

‘‘पिछले कुछ दिनों से सोमनाथ अंकल मेरे बहुत अच्छे दोस्त बन चुके हैं. गोवा के ट्रिप के दौरान हम ने एकदूसरे को और अच्छी तरह जानासमझा है. मुझे लगता है कि मैं उन के साथ बहुत खुश रहूंगी… तुम्हारा इस बारे में क्या खयाल है?’’ स्पष्ट रूप से अपनी बात रखने के बाद सुजाता ने इस मुद्दे पर बेटी की राय जाननी चाही.

‘‘यह आप क्या कह रही हैं मौम? यह सच है कि हम आज बहुत ही ऐडवांस स्टेज में जी रहे हैं और आप की किसी के साथ हुई दोस्ती पर भी मुझे कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन सोमनाथजी अंकल से आप का कोई मैच नहीं है. पहली बात तो यह कि वे बंगाली हैं, मीटमछली खाने वाले और हम ब्राह्मण, दूसरे वे उम्र में भी आप से काफी बड़े हैं. सोचो मां…मेरे ससुराल वालों को, समर को इस बारे में पता चलेगा तो वे सब क्या सोचेंगे,’’ पलक ने कुछ तेज स्वर में तैश के साथ कहा.

‘‘बेटा मेरी इस समय की स्थिति में उम्र का यह अंतर बहुत माने नहीं रखता. माने रखती है तो सिर्फ यह बात कि हमारी आपस में अंडरस्टैंडिंग कैसी है. उन के साथ रहते हुए मुझे उम्र का यह फासला कभी महसूस ही नहीं होता… मेरा यकीन करो, जितना मैं उन्हें जानती हूं, वे एक अच्छे और सच्चे इंसान हैं. मैं उन के साथ बेहद खुश रहूंगी,’’ सुजाता ने साफ शब्दों में पलक से अपने मन की बात कह डाली.

ये भी पढ़ें- अधूरा सा दिल: आखिर कैसा हो गया था करुणा का मिजाज?

‘‘मां मुझे आप की इस दोस्ती का कोई सुखद भविष्य नजर नहीं आ रहा है,’’ पलक जैसे अपनी मौम की मां ही बन बैठी. यह कह कर उस ने साफ इशारा दे दिया कि सुजाता और सोमनाथजी के रिश्ते पर उसे कड़ा ऐतराज है.

मां से नाराज पलक शाम होते ही कुछ देर के लिए मीरा आंटी के घर चली गई. वह जानना चाहती थी कि क्या मीरा आंटी को मौम की इस रिलेशनशिप के बारे में पता है और यदि पता है तो उन का इस पर क्या कहना है. बचपन से ही मीरा आंटी उन दोनों मांबेटी के बीच में छिटपुट विवादों को सुलझाती आईर् थीं.

पलक को घर आया देख मीरा बहुत खुश हुई. मारे खुशी के उस ने पलक को गले से लगा लिया, पर पलक की आंखों में आंसू देख उस का मन बहुत दुखी हुआ. पलक से पूरी बात सुनने के बाद तुरंत ही उस ने सब से पहले सुजाता को चुपचाप फोन कर के यह बता दिया कि पलक उस के पास है. और वह समर को भी फोन कर औफिस से सीधे अपने घर बुला लेगी. वह परेशान न हो.

समर औफिस से सीधे मीरा के घर आ गया. पलक का उतरा चेहरा देख उसे बड़ी हैरानी हुई. पूछा, ‘‘क्या हुआ तुम इतनी दुखी क्यों लग रही हो?’’

‘‘बैठो बेटा. मैं आप को पूरी बात समझाती हूं,’’ समर को आया देख मीरा ने प्यार से कहा.

उसे चायनाश्ता करवा कर मीरा ने पलक की परेशानी समर से साझा की और यह भी बताया कि इस बारे में वह पहले से जानती है तथा उस ने सोमनाथजी को पूरी तरह परखा है. सुजाता का यह बिलकुल सही चुनाव है.

पूरी बात समझने के बाद समर ने पलक की ओर देखा मानो जानना चाहता हो कि इस सब में उसे परेशानी कहां आ रही है.

पलक ने कहा, ‘‘मुझे मौम की दूसरी शादी से कोई ऐतराज नहीं है. मैं जानती हूं कि मेरे जाने के बाद वे बिलकुल अकेली हो चुकी हैं, पर हमें उन दोनों की उम्र का अंतर भी देखना चाहिए. मुझे लगता है उन अंकल ने मेरी मौम को बहकाया है.’’

पलक की परेशानी समझ समर जोर से हंस पड़ा, ‘‘अरे वे तुम्हारी मौम हैं कोई छोटी बच्ची नहीं, जो किसी की बातों में आ जाएंगी. उन्होंने हम से ज्यादा दुनिया देखी हैं. वे इंसान को पहचानने का हुनर हम से ज्यादा रखती हैं. तुम क्यों चिंता करती हो… और फिर देखा जाए तो यह अच्छा ही है… हमतुम उन के साथ हर पल तो नहीं रह सकते… वैसे भी इतनी बड़ी जिंदगी अकेले काटना कोई समझदारी नहीं है. फिर तुम्हें भी तो हर वक्त मौम की चिंता लगी रहती है. फिर परेशानी क्या है. इस मुकाम पर उम्र का अंतर बहुत ज्यादा माने नहीं रखता है. चलो तुम्हारी शंका के निवारण के लिए मैं भी उन अंकलजी से मिल लूंगा,’’ समर ने उसे समझाते हुए कहा.

पलक उस समय तो ऊपरी तौर पर चुप रही पर अभी भी अंदर ही अंदर वह इस रिश्ते से नाखुश थी.

थोड़ी देर बाद डोरबैल बजी. ‘‘शायद मां होंगी. मैं उन्हें बिना बताए आ गई थी,’’ पलक ने उठते हुए कहा.

‘‘नहीं, तुम बैठो. मैं देखती हूं,’’ कहते हुए मीरा ने उठ कर दरवाजा खोला, ‘‘आओआओ, मैं तुम्हारा ही इंतजार कर रही थी,’’ अखिलेश को देखते ही मीरा के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव आ गए. मीरा ने अखिलेश से समर और पलक का परिचय करवाया तभी मीरा के पति भी आ गए.

‘‘दोस्तो, मीरा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा,’’ सुजाता मेरी सब से प्यारी सहेली है. पलक के पापा के जाने के बाद उस ने किसी को अपना दुख महसूस नहीं होने दिया. यहां तक की पलक को भी नहीं. लेकिन मैं उस दुख और तकलीफ की स्वयं साक्षी हूं, जो सुजाता ने उठाए हैं. कुणाल के जाने के बाद पहली बार किसी ने सुजाता के दिल पर मरहम रखा, उस के दिल को छुआ. बिना स्वार्थ व लालच के उस से दोस्ती की, उसे निभाया और उस का खयाल रखा. दूसरी ओर सुजाता ने भी सोमनाथजी के जीवन का अकेलापन दूर कर उन्हें जिंदगी से एक बार फिर मिलवाया. जिंदगी के हर पल को जीना सिखाया,’’ कहतेकहते मीरा थोड़ी भावुक हो उठी.

‘‘मेरा मानना है कि किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए प्रेम, समर्पण और विश्वास का होना जरूरी है, जोकि सुजाता और सोमनाथजी में एकदूसरे के लिए बहुत है. मैं ने अखिलेश को भी यहां इसीलिए बुलाया है कि दोनों के बच्चे आज अपने मातापिता के लिए फैसला लें और उन्हें इस विवाह के लिए राजी करें, क्योंकि वे शायद आप से इस बाबत कभी कह न पाएं. वे एकदूसरे को चाहते रहेंगे, एकदूसरे के साथ रहेंगे, पर शायद विवाह के लिए उम्र में इतनी आसानी से न मानें. इसीलिए मैं उन की भावनाओं को आप सभी के समक्ष रख रही हूं,’’ कह मीरा चुप हो गई.

‘‘मैं आंटीजी की बात से पूरी तरह सहमत हूं…’’ मैं मम्मीजी को इस शादी के लिए राजी करूंगा,’’ समर ने उठ कर तालियां बजाते हुए कहा.

‘‘मैं भी अपने पापा और होने वाली मां के लिए बहुत खुश हूं. मुझे विश्वास है कि मैं भी अपने पापा को मना लूंगा,’’ अखिलेश ने समर से हाथ मिलाते हुए कहा.

पलक ने भी उठ कर आखिर अपनी मौन स्वीकृति दे दी. फिर तय किया गया कि दोनों की कौर्ट मैरिज करवाई जाएगी और फिर कुछ दोस्तों को बुला कर छोटी सी पार्टी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- मुट्ठीभर बेर: औलेगा के साथ उस रात आखिर क्या हुआ?

उधर सुजाता मन ही मन बहुत दुखी थी कि यह उस ने क्या किया, कितने दिनों बाद पलक घर आई और उस ने उसे दुखी कर दिया. आखिर उस ने पलक के सामने यह बात छेड़ी ही क्यों? वह पलक को दुखी कर के कोई निर्णय नहीं लेना चाहती थी, आखिर पलक उस की इकलौती बेटी थी. पर दूसरी तरफ वह सोमनाथजी को भी दुखी नहीं करना चाहती थी. वह बड़ी दुविधा में थी. 11 बजने को थे. बच्चे अभी तक घर नहीं आए थे. वह सोचने लगी कि मीरा के घर आखिर क्या चल रहा है. पलक के जिद व गुस्से को भी वह अच्छी तरह जानती थी.

तभी बैल बजी. घबराई सुजाता ने जल्दी से दरवाजा खोला तो अखिलेश, समर, पलक खड़े नजर आए. उसे कुछ समझ नहीं आया. तभी उन के पीछे से निकलते हुए सोमनाथजी को मुसकराता देख सुजाता स्तब्ध रह गई.

तभी समर ने उसे बांहों से थाम कर सोफे पर बैठाते हुए कहा, ‘‘मां, अब जब हमें पता चल ही गया है कि आप और सोमनाथजी अंकल एकदूसरे को चाहते हैं, तो कृपया समय की बरबादी न करते हुए दोनों की भलाई इसी में है कि शादी के लिए हां कह दें.’’

वातावरण को सहज बनाने के लिए एक मनोरंजक अंदाज में समर द्वारा सुजाता को मनाने का यह तरीका देख सब हंस पड़े.

‘‘हां आंटी, देखिए न मैं ने भी अपने पापा को मना लिया है. अब आप दोनों मिल कर अपने जीवन की नई शुरुआत कीजिए,’’ कहते हुए अखिलेश ने अपने दोनों हाथ जोड़ दिए.

यह सुन कर सुजाता ने पलक की ओर देखा. ‘‘वैसे तो मैं आप का प्यार किसी के साथ बांटना नहीं चाहती, लेकिन सिर्फ आप की खुशी के लिए मुझे आप दोनों की शादी मंजूर है मां. आप दोनों का प्यार और साथ हमेशा बना रहे, मैं यह कामना करती हूं,’’ कह कर पलक ने दोनों का हाथ पकड़ कर एकदूसरे के सामने खड़ा कर दिया.

तभी सुजाता के सामने खड़े सोमनाथजी ने उस की आंखों में देख कर बड़ी अदा से झुकते हुए पूछा, ‘‘क्या तुम मुझ से शादी करोगी?’’

सभी का सम्मिलित स्वर ठहाके के रूप में कमरे में गूंज उठा और सुजाता लजा कर सोमनाथजी के सीने से लग गई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें