वनराज को भड़काएगी काव्या तो राखी का प्लान होगा कामयाब, अब क्या करेगी अनुपमा

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ अनुपमा ने तलाक का फैसला किया है तो वहीं वनराज की नौकरी काव्या को मिल गई है. इसी बीच सीरियल में कई और नए ट्विस्ट आने बाकी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज की पोस्ट पर किंजल को मिलती है नौकरी

अब तक आपने देखा कि जहां किंजल की नौकरी लगने से पूरा घर बेहद खुश होता है तो वहीं नौकरी जाने से वनराज काफी परेशान होता है. इसी बीच सभी घरवालों को पता चलता है कि वनराज की पोस्ट पर किंजल को नौकरी दी गई है, जिसके बाद सभी घरवाले किंजल को जौब छोड़ने के लिए कहते नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mypictures_fun (@mypicturesfun)

ये भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ के ‘विराट और पाखी’ का हुआ रोका, PHOTOS VIRAL

वनराज को भड़काएगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by special.khabri 🧿 (@special.khabri)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज को भड़काने के लिए काव्या नई चाल चलती नजर आएगी. दरअसल, काव्या, वनराज से कहेगी कि उसके पोस्ट पर वेकेंसी होने की बात केवल अनुपमा को पता थी, जिसका फायदा उसने किंजल को नौकरी देकर उठाया है. वहीं काव्या अनुपमा से कहेगी कि वनराज की पोस्ट पर किंजल का आना कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि उसकी एक सोची समझी चाल थी.

राखी के कोचिंग को जौइन करेगा परितोष

वनराज की पोस्ट पर नौकरी छोड़ने के लिए परितोष, किंजल को कहेगा. हालांकि इस बात से वह इंकार कर देगी. इसी के चलते परितोष किंजल से कहेगा कि वह दवे कोचिंग सेंटर जो की राखी का है, उसे जौइन कर रहा है. वहीं परितोष की इस बात से पूरा परिवार हैरान हो जाता है. इसी बीच परितोष दवे कोचिंग सेंटर से जुड़ तो जाता है. लेकिन आगे जाकर इस राखी के इस फैसले से उसके बिजनेस को भारी नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा: किंजल को मिलेगी वनराज की नौकरी, क्या होगा सबका रिएक्शन

अनुपमा: किंजल को मिलेगी वनराज की नौकरी, क्या होगा सबका रिएक्शन

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां बीते दिनों वनराज की नौकरी चली गई है तो वहीं अनुपमा ने तलाक का फैसला ले लिया है. हालांकि अभी शो में कई नए मोड आनो बाकी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज को मिलते हैं तलाक के कागज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love_u_anupma)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा की माफी का इंतजार कर रहे वनराज को तलाक के कागज मिलने के बाद गहरा झटका लगता है. वहीं शाह परिवार अनुपमा के तलाक के फैसले से काफी नाराज नजर आया. इसी बीच परितोष और समर के बीच झगड़ा भी देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- अनुपमा देगी तलाक तो काव्या लेगी वनराज से जुड़ा ये फैसला, आएगा नया ट्विस्ट

अनुपमा लेती है घर छोड़ने का फैसला

समर जहां अपनी मां का सपोर्ट करता हुआ नजर आता है तो वहीं परितोष और पूरा परिवार अनुपमा के तलाक के फैसले को गलत ठहराता है, जिसके चलते परितोष घर छोड़ने का फैसला लेता है. इसी बीच परिवार की नाराजगी को देखते हुए अनुपमा कहती है कि अगर कोई घर छोड़कर जाएगा तो वह खुद होगी. वहीं पाखी तलाक के फैसले से नाखुश होकर घर छोड़ने का मन बनाती है. इसी बीच वनराज फैसला करता है कि वह अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेगा और काव्या के साथ शादी करके जिंदगी बिताएगा.

किंजल को मिलेगी वनराज की नौकरी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अपनी नौकरी जाने की बात से नाराज होकर अपने मालिक को खरी खोटी सुनाएगा और साथ ही कहेगी कि किसी भी नौसिखिया को नौकरी देने का अंजाम उन्हें भुगतना पड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ किंजल अपनी नौकरी लगने की बात अनुपमा को बताएगी और कहेगी कि उसे नौकरी मिल गई है. हालांकि सभी इस बात से बेखबर होंगे कि वनराज की जगह किंजल को नौकरी मिली है. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि ये बात जानने के बाद अनुपमा और शाह परिवार का क्या रिएक्शन होगा.

ये भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hain के सेट पर पहुंची नई अनीता भाभी, PHOTOS VIRAL

‘अनुपमा’ के लिए वनराज कहेगा ऐसी बात, टूट जाएगा काव्या का दिल

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. सीरियल में इन दिनों वनराज, अनुपमा के लिए अपने दिल की बात करता हुआ नजर आता है, जिसके लिए अनुपमा से बात करने का वो कोई ना कोई नया बहाना ढूंढता रहता है. वहीं वनराज का बदला बिहेवियर देखकर काव्या गुस्से होती नजर आ रही है. इसी बीच अनुपमा की कहानी और नए धमाके होने वाले हैं आइए आपको बताते हैं क्या होगा…

वनराज देखता है सपना

बीते एपिसोड में आपने देखा कि परिवार के जाने के बाद वनराज, अनुपमा को रोक लेता है और दूसरा मौका मांगता है. वो कहता है कि उसे वो माफ कर दें औऱ उसे एक्सेप्ट कर ले. वनराज कहता है मुझे फिर से तुमसे प्यार हो गया है औऱ मैं चाहता हूं कि तुम इस हमारे रिश्ते को एक मौका दो. वहीं वनराज की बात सुनकर अनुपमा रोने लगती है और कहती है कि मैं पहले आपकी शक्ल भी नहीं देखना चाहती थी, लेकिन जब उस दिन आपको गाड़ी के पास देखा तो मुझे समझ आया कि 25 सालों का रिश्ता इतनी जल्दी खत्म नहीं हो सकता. अनुपमा कहती है कि आप मेरे विश्वास को तोड़ तो नहीं देंगे ना. इसके जवाब में वनराज कहता है कि वो उसका यकीन फिर से नहीं तोड़ने वाला. हालांकि ये पूरा सीन वनराज का एक सपना होता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starplus___)

ये भी पढ़ें- वनराज को माफ करेगी ‘अनुपमा’! क्या करेगी काव्या?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starplus___)

काव्या का टूटेगा दिल

एक्सीडेंट के बाद से वनराज के बदले व्यवहार को देखकर जहां काव्या का दिल टूट गया. इसी बीच आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल की मां अनुपमा के नीचा दिखाने के लिए वौशिंग मशीन खरीदने की बात कहती है. लेकिन इसी बीच वनराज कहता है कि आप हमारी संबंधी है इसीलिए मैं तब से चुप था और अपनी वाइफ अनुपमा की बेइज्जती सुन रहा था. वहीं ये भी कहता है कि अगर उसकी वाइफ को किसी चीज की जरुरत होगी तो वह खुद चीज लाकर देगा. वहीं इस बात को काव्या सुन लेगी, जिससे उसका दिल टूट जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @tellydrama0

ये भी पढ़ें- वनराज करेगा प्यार का इजहार, तो अनुपमा लेगी तलाक फैसला!

वनराज को माफ करेगी ‘अनुपमा’! क्या करेगी काव्या?

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं, जिसे देखकर दर्शक काफी खुश हैं. शो के ट्रैक की बात करें तो इन दिनों शाह निवास में मकर सक्रांति का सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है. हालांकि सेलिब्रेशन के बीच शो में कई और नए ट्विस्ट आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा को देखकर जलती है काव्या

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा और उसका पूरा परिवार मकरसक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने के लिए छत पर जाते हैं. जहां खूशी के माहौल में भंग डालने काव्या पहुंच जाती है. दरअसल, काव्या, वनराज को अनुपमा के साथ देखकर गुस्सा हो जाती है और जानबूझकर पतंग के मांझे से अपना हाथ काट लेती है. वहीं काव्या सोचती है कि वनराज जो अनुपमा के पास खड़ा है, उसके पास आ जाएगा. लेकिन  वनराज, काव्या के पास नहीं जाता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starplus___)

ये भी पढ़ें- वनराज करेगा प्यार का इजहार, तो अनुपमा लेगी तलाक फैसला!

वनराज करेगा प्यार का इजहार

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या को भूलकर वनराज, अनुपमा के पास जाकर कहेगा कि उसे एक बात कहनी है. इसी बीच अनुपमा छत पर आसमान को देख रही होगी और वनराज उसके पास जाकर कहेगा कि आसमान को चांद की कद्र नहीं होती, क्योंकि चांद उसके पास होता है. मैं आसमान से जब जमीन पर आया, तब मुझे समझ आया कि चांद क्या होता है. साथ ही वनराज, अनुपमा से आई लव यू कहता नजर आएगा. वहीं अनुपमा से पूछता है कि क्या दिल में अभी भी थोड़ी उसके लिए जगह है. हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा क्या जवाब देती है. वहीं वनराज के इस इजहार के बाद काव्या का अगला कदम क्या होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starplus___)

बता दें, हाल ही में एक फोटो सोशलमीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें अनुपमा और वनराज एक दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं, जिसके कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि अनुपमा, वनराज को माफ कर देगी. हालांकि ये एक सपना भी हो सकता है. क्योंकि इससे पहले ही किंजल, अनुपमा से वनराज को तलाक देने की बात कह चुकी है और अनुपमा इस फैसले में साथ देती नजर आई थी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: बॉक्सर के अवतार में लौटी ‘नायरा’, क्रेजी हुए फैंस

वनराज करेगा प्यार का इजहार, तो अनुपमा लेगी तलाक फैसला!

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इन दिनों दर्शकों के बीच काफी पौपुलर हो रहा है. इसी के कारण एक बार फिर यह सीरियल टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर बना हुआ है. वहीं अब मेकर्स ने इस कहानी में नया ट्विस्ट लाने को तैयार हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या का बढ़ रहा डर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa_official_fp (@nidhi_x_world)

जारी ट्रैक की मानें तो काव्‍या, वनराज को डॉक्‍टर के पास लेकर जाती है. जहां वह वनराज से अपने डर के बारे में बताती है कि वह अनुपमा से प्यार लगने लगा है. वहीं बा, अनुपमा को गुस्से में कहती है कि उसने वनराज को काव्‍या के साथ जाने क्‍यों दिया, जिसके बाद अनुपमा के सब्र का बांध टूट जाता है और वह बा से कहती है कि 25 सालों से उसने पत्‍नी होने के सारे फर्ज निभाए. बावजूद इसके वह अपने बेटे को नहीं समझाती और वह खुद को अब वनराज की पत्‍नी नहीं मानती. हालांकि किंजल खुश होती है कि उनकी सासू मां अनुपमा ने अपना स्‍टैंड लिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by meme_world (@anupamaa_fp1)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: इस बात से डरी काव्या, वनराज को बताई दिल की बात

तलाक को लेकर क्या होगा अनुपमा का फैसला

आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, अनुपमा को अपने आत्म सम्मान के लिए स्टैंड लेता देख किंजल खुश होगी और शो में आगे अनुपमा को तलाक की बात कहती नजर आएगी. इसी को लेकर अनुपमा सोचेगी और वनराज को काव्या के करीब देखने के बाद किंजल के तलाक वाले फैसले पर गौर करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by meme_world (@anupamaa_fp1)

अनुपमा के लिए फील करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusha_deb7)

जहां अनुपमा तलाक के फैसले पर गौर करेगी तो वहीं अब वनराज, काव्या को छोड़ अनुपमा के करीब आने की कोशिश करेगा. हालांकि काव्या पूरी कोशिश करेगी कि वनराज, अनुपमा साथ ना हो पाए. इसीलिए वह मकरसक्रांति के मौके पर वनराज का ध्यान अपनी तरफ करने पर हाथ कटने का नाटक करेगी. लेकिन वनराज, काव्या की तरफ ध्यान ना देकर अनुपमा से अपने दिल की बात कहने की कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Jasmin Bhasin के इविक्शन से टूटे Aly Goni, आया अस्थमा अटैक

Anupamaa: इस बात से डरी काव्या, वनराज को बताई दिल की बात

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों काव्या का गुस्सा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ वह वनराज को दोबारा अपनी जिंदगी में लाने की कोशिश कर रही है. तो वहीं अनुपमा और वनराज की नजदीकियों से वह आगबबूला होती नजर आ रही है. इसी बीच किंजल की मां राखी पूरी कोशिश कर रही है कि परितोष को अपनी तरफ कर सके. आइए आपको बताते हैं अब अनुपमा की कहानी में कौन सा नया मोड़ आने वाले…

बा और किंजल की होती है बहस

अब तक आपने देखा कि वनराज बेड से गिर जाता है, जिसे देखकर अनुपमा काफी घबरा जाती है और सारे घरवालों को आवाज देती है. सारे घरवाले ऐसे वनराज को देखकर काफी परेशान हो जाते है. वहीं बा अनुपमा से वनराज का हाथ मालिश करने बोलती है, जिसे सुनकर किंजल गुस्सा हो जाती है और बा से झगड़ पड़ती है. हालांकि अनुपमा उसे समझा देती है.

ये भी पढ़ें- वनराज को होगा गलती का एहसास तो अनुपमा की लाइफ में होगी पहले प्यार की एंट्री

काव्या मारती है अनुपमा को ताना

वनराज से मिलने आई काव्या, अनुपमा को ताना मारने का एक मौका नही छोड़ती कि वह वनराज की जिंदगी में दोबार आने की कोशिश कर रही है. हालांकि अनुपमा, काव्या की बात का जवाब देते हुए कहती है कि वह अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुकी है और उसे अब वनराज से कोई फर्क नही पड़ता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starplus___)

वनराज करेगा कोशिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #Ghkkpm #yrkkh #Anupma (@_anupmaa_)

काव्या से दूर हो रहा वनराज को अब अपनी गलती का एहसास हो रहा है. वहीं आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वह पूरी कोशिश करेगा कि अनुपमा उसे उसकी गलतियों के लिए माफ कर दे. वहीं अस्पताल जाने के लिए जब अनुपमा और वह घर से बाहर निकलेंगे तो काव्या आ जाएगी और अनुपमा, वनराज को खुद से दूर करने के लिए उसे काव्या के साथ जाने के लिए कहेगी. इसी बीच काव्या डरेगी और कहेगी कि तुम अनुपमा से दोबारा प्यार तो नही करने लगे हो. हालांकि अनुपमा अब वनराज को अपनी जिंदगी में आने नही देगी. अब देखना ये है कि क्या वनराज, अनुपमा का मन बदल पाएगा.

ये भी पढे़ं- बिग बॉस 14 के घर से बेघर हुईं जैस्मीन भसीन तो सलमान ने दिया ये रिएक्शन

वनराज को होगा गलती का एहसास तो अनुपमा की लाइफ में होगी पहले प्यार की एंट्री

इन दिनों स्टार प्लस का फैमिली ड्रामा बेस्ड सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा है. इसी के चलते सीरियल की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है. इसी बीच सीरियल के ट्रैक की बात करें तो जहां किंजल, वनराज के शाह हाउस में आने से नाराज है तो वहीं काव्या पूरी कोशिश कर रही है कि वह वनराज को दोबारा अपने पास ला सके. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

राखी के सवालों से परेशान होती है अनुपमा

अब तक आपने देखा कि काव्या, वनराज से मिलने आती है. दोनों एक कमरे में जाकर कुछ बातें करते है. वहीं राखी भी किंजल और पारितोष से मिलने आती है. जहां राखी, अनुपमा से कहती है कि वो दोनों अभी तक कमरे से बाहर क्यों नहीं आए, जिसका जवाब देते हुए अनुपमा कहती है कि आप ही जाकर अंदर देख लीजिए. वहीं दूसरी तरफ वनराज, काव्या से सोचने के लिए थोड़ा समय मांगता नजर आता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by meme_world (@anupamaa_fp1)

ये भी पढ़ें- 6 साल की थीं इमली एक्ट्रेस तभी हो गया था माता-पिता का तलाक, पढ़ें खबर

काव्या के आने से नाराज होगी अनुपमा

जहां किंजल अपनी सास अनुपमा का हर कदम पर साथ दे रही है तो अनुपमा, काव्या के शाह निवास में होने से परेशान होती नजर आ रही है. वहीं अब इसका असर आने वाले एपिसोड में दिखेगा. दरअसल, आगे आप देखेंगे कि जहां काव्या पूरी कोशिश कर रही है अनुपमा को वनराज से दूर रखने की तो वहीं वनराज को अपनी गलतियों का एहसास होता नजर आ रहा है. अनुपमा की देखभाल से वनराज धीरे-धीरे उसके करीब आ रहा है. हालांकि अनुपमा का कहना है कि वह कभी उसे माफ नही करेगी.

अनुपमा की जिंदगी में आएगा उसका पहला प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 14 (@precap_bb14)

अपकमिंग एपिसोड्स में आप देखेंगे कि अनुपमा ने स्कूल में नौकरी की शुरुआत करके अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाना शुरु कर दिया है. वहीं मेकर्स ने अनुपमा की लाइफ को औऱ मनोरंजक बनाने के लिए नए शख्स की एंट्री करवाने वाले हैं. दरअसल, खबरें हैं कि शो में जल्द ही अनुपमा के पहले प्यार की एंट्री होगी, जो कि उससे स्कूल में मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ की मौत की खबर सुनकर रोने लगी थीं शिवांगी जोशी तो मोहसिन खान ने दिया था ये रिएक्शन

अनुपमा: वनराज को घर में देख भड़की किंजल, किया घर छोड़ने का ऐलान

TRP चार्ट्स में कई हफ्तों से पहले नंबर पर चल रहा स्टार प्लस का ‘अनुपमा’ (Anupama) फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. इसीलिए मेकर्स भी शो में नए-नए ट्विस्ट लाकर फैंस को खुश कर रहे हैं. वहीं मेकर्स ने सीरियल में वनराज को उसकी गलतियों का एहसास कराने का फैसला लिया है. इसीलिए एक्सीडेंट के बाद अब वनराज शाह निवास में वापस आ गया है.

घर पहुंचा वनराज

मौत के मुंह से वापस लौटे वनराज ने अब काव्या को छोड़कर शाह निवास यानी अपने परिवार के पास जाने का फैसला किया है. हालांकि डॉक्‍टर साफतौर पर कहा है कि वनराज को सख्‍त देखभाल की जरूरत है क्योंकि उनका दायां हाथ काम नहीं कर रहा है, जिसके चलते अगर उनका पूरा ख्याल नही किया गया तो वह पैरालाइज्ड भी हो सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tv_Show❤️ (@tv_show_all)

ये भी पढ़ें- Serious सीन के बीच मस्ती करते नजर आए अनुपमा और वनराज, Video Viral

काव्या करती वनराज को फोन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tv_Show❤️ (@tv_show_all)


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या, वनराज से उसकी तबीयत के बारे में पूछने के लिए कॉल करती है. लेकिन वनराज उसकी बातों से बहुत गुस्से में है. इसीलिए वह वनराज को खरी खोटी सुनाकर कॉल काट देता है. हालांकि वनराज को उसकी गलती का एहसास हो रहा है, जिसके कारण वह अनुपमा की तरफ काफी दुखी नजर आ रहा है.

किंजल लेगी ये फैसला

जहां बेटे के घर लौटन से बा बेहद खुश है और वहीं वह अनुपमा से वनराज के पूरी तरह ठीक होने तक डांस क्‍लास छोड़ने की बात कहती है. हालांकि वह वनराज की देखभाल करने के लिए हां तो कहती है. लेकिन डांस क्‍लास नहीं छोड़ने का फैसला करती है क्योंकि अभी पैसों की जरूरत है. दूसरी तरफ अपकमिंग एपिसोड में किंजल, अनुपमा की परेशानी को देखते हुए वनराज के घर में आने को लेकर भड़क जाएगी और कहेगी या तो वनराज शाह निवास में रहेगा या फिर वह. हालांकि अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करेगी. लेकिन अब जानना होगा कि क्या फैसला लेगी किंजल.

ये भी पढे़ं- प्रैग्नेंसी फोटोशूट को लेकर ट्रोल हुई अनुष्का शर्मा, ट्रोलर्स ने पूछे ये सवाल

Serious सीन के बीच मस्ती करते नजर आए अनुपमा और वनराज, Video Viral

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है.  जहां एक तरफ वनराज का एक्सीडेंट होने के बाद शाह निवास वापस लौट आया है तो काव्या इन दिनों अकेली पड़ती नजर आ रही हैं. वहीं अनुपमा पर परिवार और वनराज की जिम्मेदारी आ गई है, जिसके कारण वह परेशान नजर आ रही है. इसी बीच सीरियल के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा का वायरल वीडियो…

‘वनराज’ ने खीचीं ‘अनुपमा’ की टांग

अनुपमा के सीरियल के सेट से वायरल हुए वीडियो में सुधांशु पांडे अपने को-स्टार्स और क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर रूपाली गांगुली की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो को सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘ये पोस्ट मेरे सभी बंगाली दोस्तों और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के लिए भी है. रूपाली काफी पैशन के साथ खाने को लेकर बातें करती हैं. आप इस वीडियो को पूरा देखिए आपको सब समझ आ जाएगा. हम कैमरे के पीछे ऐसे ही मस्ती करते है और ऐसे सीरियस सीन को फिल्माने के बीच भी हम खुश रहते हैं. भगवान काफी दयालु है…जय महाकाल’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

ये भी पढ़ें- Anupmaa: एक्सीडेंट के बाद वनराज लेगा ये बड़ा फैसला तो सभी को लगेगा झटका

रुपाली भी मस्ती करती आती हैं नजर

औफस्क्रीन शो के सभी सितारे मस्ती करते नजर आते हैं, जिसके कारण शो की कास्ट परदे की पीछे काफी वीडियो शेयर करते नजर आते रहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa_lover (@anupamaa_lover)

शो के करंट ट्रैक की बात करें तो वनराज की तबीयत बिगड़ जाती है, जिसके बाद डौक्टर अनुपमा से कहते हैं कि वनराज के हाथ पैर काम नही कर रहे हैं. वहीं यह सब सुनकर सभी परेशान हो जाते हैं. हालांकि अनुपमा, वनराज की देखभाल करती नजर आती है. लेकिन अनुपमा का वनराज की केयर करना काव्या को पसंद नही आता और वह वनराज को अपने साथ घर ले जाने की बात कहती. हालांकि बा उसे मना कर देती है. इसी बीच वनराज फैसला लेता है कि वह अपने परिवार के साथ ही रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंसी फोटोशूट को लेकर ट्रोल हुई अनुष्का शर्मा, ट्रोलर्स ने पूछे ये सवाल

Anupmaa: एक्सीडेंट के बाद वनराज लेगा ये बड़ा फैसला तो सभी को लगेगा झटका

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां वनराज का एक्सीडेंट हो चुका है तो वहीं अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान आ खड़ा हुआ है. वहीं इसी बीच वनराज की जान बचाने की दुआ करती अनुपमा के सामने काव्या दीवार बनकर आ खड़ी हुई है. वहीं परिवार और वनराज की जिम्मेदारी से अनुपमा की परेशानियां और भी बढ़ गई है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

वनराज को अस्पताल ले जाती है अनुपमा

अब तक आपने देखा कि वनराज, काव्या को छोड़कर गाड़ी से निकलते हुए सोचता है कि वह अपनी शादी और प्यार दोनों में असफल हो गया है. वहीं वह यह फैक्ट सहन नही कर पाता कि उसने अपनी एक बड़ी गलती से सब कुछ खो दिया. इसी बीच वनराज की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है. वहीं वनराज की एक्सीडेंट की खबर समर, अनुपमा को देगा, जिससे वह और पूरा परिवार टूट जाता है. हालांकि अनुपमा खुद को संभालते हुए वनराज को अस्पताल ले जाती है, जिसके बाद वनराज का इलाज शुरु हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa Updates (@anupamaastarplus)

वनराज के लिए लड़ती है काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaमाँ🔥 (@_anupamaa_fc_)

वनराज के साथ लड़ाई के बाद जब काव्या को उसके एक्सीडेंट की खबर मिलती है तो वह परेशान हो जाती है और रोने लगती है. वहीं अस्पताल पहुंच कर वह वनराज पर हक जताने की कोशिश करती है. लेकिन बा, काव्या को भला बुरा सुनाकर अस्पताल से बाहर निकालने की कोशिश करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mypictures_fun (@mypicturesfun)

वनराज लेगा ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusha_deb7)


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज की तबीयत बिगड़ जाएगी, जिसके बाद डौक्टर अनुपमा से कहेंगे कि वनराज के हाथ पैर काम नही कर रहे हैं. वहीं यह सब सुनकर सभी परेशान हो जाएंगे. हालांकि अनुपमा वनराज की देखभाल करती नजर आएगी. लेकिन अनुपमा का वनराज की केयर करना काव्या को पसंद नही आएगा और वह वनराज को अपने साथ घर ले जाने की बात कहेगी. हालांकि बा उसे मना करती नजर आएगी. इसी बीच वनराज फैसला लेगा कि वह अपने परिवार के साथ ही रहेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें