आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग नौकरी पेशा हो गए हैं. ऐसे में 9-10 घंटे ऑफिस में काम कर के थकने के बाद घर जाकर खाना बनाना एक बड़ी चुनौती हो गई है. ऐसे में बाहर खाना खाना एक अच्छा ऑप्शन नजर आता है.
लेकिन . बात तो हम सब जानते हैं कि रोज रोज बाहर का खाना खाना कैसे हमारा बजट बिगाड़ देता है. इसीलिए जरूरत है कुछ ऐसी बातों को ध्यान में रखने की जिससे आप बाहर का खाना भी खा सकती हैं और पैसे भी बचा सकती है. जानिए ये 10 टिप्स :
1. कूपन का करें इस्तेमाल
जब कभी भी आप अकेले या अपने परिवार के साथ बाहर खाना खाने जाएं तो कोशिश करें कि डिस्काउंट ऑफर्स या कूपन का इस्तेमाल करें. इससे आप का बजट भी नहीं बिगड़ेगा और आप बाहर के खाने का स्वाद भी ले पाएंगी.
2. टिप देने से बचें
अगर आप का बजट कम है तो कोशिश करे की खाना खाने के बाद आप वेटर को टिप न दें. ऐसा करने से आप रेस्टोरेंट में खाने के दौरान थोड़े पैसे बचा सकती हैं.
3. डिनर के बजाय जाएं लंच पर
ये बात हम सब जानते है कि डिनर की बजाय लंच सस्ता होता है. इसीलिए डिनर के बजाय लंच पर जाना, बाहर खाना खाने के दौरान पैसे बचाने का एक अच्छा ऑप्शन है.
4. ड्रिंक लेने से बचें
अक्सर हम देखते है कि रेस्टोरेंट में कोई भी ड्रिंक चाहे वो हार्ड हो या सॉफ्ट महंगी मिलती है. यही ड्रिंक आप बाहर की शॉप से ले तो रेस्टोरेंट के मुकाबले कम पैसे में खरीद सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि रेस्ट्रा में इसमें सर्विस चार्ज भी जोड़ दिया जाता है.
5. खाने को बांट कर खाएं
अगर आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ती हैं या फिर कोई भी जो बाहर खाना का शौकीन हैं तो ये तरीका आपका काफी पैसा बचाएगा. कोई भी चीज ऑर्डर करें और उसे शेयर करके खाएं ऐसे आप कई वराईटी भी खा पाएंगी साथ ही पैसे भी कम देने होगें.
6. बनें पसंदीदा कस्टमर
कई ऐसे रेस्टोरेंट, ढाबे या स्टॉल होते हैं जो अपने पसंदीदा ग्राहक को स्पेशल ऑफर्स देते है. ऐसा करने के लिए आप उनके वेबसाइज, फेसबुक पेज को लाइक फॉलो कर सकती हैं.
7. रोज डील साइट चेक करें
अगर आप बाहर का खाना कम पैसे में खाना चाहती हैं तो कई साइट्स हैं जिस पर हर रोज अलग-अलग आफर्स दिए जाते है. बेहतर होगा कि आप लगातार अपडेटेड रहें और कम पैसे में स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाएं.
8. हर बार खाने के बाद मीठा ऑर्डर करने से बचें
ज्यादातर लोग खाना खाने के बाद स्विट डिस ऑर्डर करते है जो कि उनके बिल को बढ़ा देता है. कोशिश करें की इसे न ऑर्डर करें और अगर खाना ही है तो बाहर से खरीदें या पैक करा लें.
9. रेग्यूलर पानी, पीना चाहिए
ज्यादा से ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए तो फायदेमंद होता है पर बाहर बोतलों में आने वाला पानी बहुत महंगा आता है. ऐसे में बाहर कम ही पानी पिएं और जितना भी पिएं रेग्यूलर वाटर ही ऑर्डर करके पिएं, ताकि आपके पैसे बच सकें.
10. भूख के हिसाब से ही ऑर्डर करें
कई बार ऐसा होता है कि हम कई चीज ऑर्डर कर देते हैं और बाद में खाना ज्यादा मंगा लेने के कारण वो बच जाता है और उसे फेंकना पड़ता है. इसीलिए सोच समझ कर ही अपना ऑर्डर दें.