Anupamaa: आखिरकार हो ही गई वनराज की दूसरी शादी, गुलाबी लहंगे में यूं दिखी दुल्हन काव्या

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या ने वनराज संग शादी की तैयारियां शुरु कर दी हैं तो वहीं किंजल की मां राखी पूरी कोशिश कर रही है कि वनराज और काव्या की शादी रुक जाए. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वनराज और काव्या दुल्हा-दुल्हन के लुक में नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

वनराज संग शादी करेगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaafc)

हाल ही में वनराज  (Sudhanshu Pandey) और काव्या (Madalsa Sharma) की शादी की रस्मों के बीच सोशलमीडिया पर दोनों की शादी का लुक वायरल हो रहा है, जिसमें काव्या और वनराज दुल्हा-दुल्हन के लुक में मंडप वरमाला पहने नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस ये फोटो देखकर कयास लगा रहे हैं कि दोनों की शादी हो गई है.

ये भी पढ़ें- मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब

कुछ यूं था दुल्हन काव्या का अंदाज

सीरियल अनुपमा में काव्या यानी मदालसा शर्मा के ब्राइडल लुक की बात करें तो पिंक कलर कलर के शानदार लहंगे के साथ काव्या ने ग्रीन कलर की ज्वेलरी कैरी की हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इस लुक में वह जमकर फोटोज क्लिक करवाती हुई भी नजर आ रही हैं.

सेट पर मस्ती करती नजर आईं काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepti Jain (@deeptijain2006)

जहां औनस्क्रीन शो में सीरियस माहौल चल रहा है को वहीं शूटिंग के दौरान मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) शो की टीम के साथ जमकर मस्ती करती नजर आईं. दूसरी तरफ दुल्हन के लुक में मदालसा शर्मा की तारीफें हर कोई कर रहा है, जिनमें नंदिनी यानी अनघा भोसले का नाम भी शामिल है. इसी बीच दूसरे सितारे भी अपने लुक की फोटोज क्लिक करवाते नजर आए.

ये भी पढे़ं- Barrister Babu: लीप के बाद बड़ी बोंदिता के रोल में नजर आएगी ‘गुड्डन’! पढ़ें खबर

बा कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❤ (@anupamaa_fc)

आने वाले एपिसोड की बात करें तो वनराज, काव्या संग अपनी शादी को लेकर असमंजस में नजर आएगा. वहीं बा वनराज से कहेगी कि अगर वह शादी नहीं करना चाहता तो ना करें. दूसरी तरफ काव्या कहती हुई नजर आएगी कि शादी तो होकर रहेगी, जिसका जवाब देते हुए राखी कहेगी कि वो उससे भी बड़ी चालबाज है. वहीं काव्या और किंजल की मां राखी की बातें अनुपमा सुनती हुई नजर आएगी.

मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां अनुपमा का तलाक हो गया है तो वहीं अब काव्या, वनराज की पत्नी बनने का सपना देख रही है. इसी बीच किंजल की मां राखी की भी शो में वापस एंट्री हो गई है, जिसके बाद शो की कहानी में ट्विस्ट का तड़का लगने वाला है. हालांकि इस दौरान काव्या, अनुपमा का मजाक उड़ाते हुए नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

काव्या का हुआ तलाक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा के तलाक के बाद अनिरुद्ध और काव्या का भी तलाक हो गया है. हालांकि अनिरुद्ध ने तलाक के लिए हामी भरने के लिए एक शर्त रखी थी, जिसका खुलासा अपकमिंग एपिसोड में होने वाला है, जिसके कारण वनराज और काव्या के रिश्ते पर भी असर पड़ता हुआ नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pagal Laddu pp (@pagal_pp_)

ये भी पढ़ें- बेटी आयरा पर प्यार लुटाती हैं संजीदा शेख, क्यूट वीडियो वायरल

अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (Rups maa) (@queen_anupamaa)

दूसरी तरफ तलाक होते ही काव्या ने वनराज संग शादी की तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में काव्या, अनुपमा का मजाक उड़ाते हुए नजर आएगी. दरअसल, काव्या अपने हाथ पर अनुपमा से वनराज का नाम लिखने के लिए कहेगी, काव्या कहेगी कि वह सिर्फ नाम का पहला अक्षर लिख दे. जिसका जवाब देते हुए अनुपमा कहेगी कि क्या तम वह वनराज से इतना ही प्यार करती हो. चाहो तो मैं उनका पूरा नाम मिसेज काव्या वनराज शाह अहमदाबाद वाले हाथ पर लिख देती हूं. लेकिन काव्या फिर अनुपमा के हाथ से नाम लिखवाने से मना कर देगी. वहीं अनुपमा तंज कसते हुए कहेगी आजकल जो लोग जरुरत से ज्यादा अच्छे होते हैं ना लोग उसे पायदान समझ लेते हैं, जो कि वह नही है. वहीं अनुपमा की बात सुनकर काव्या को झटका लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus (@starplus_gossip)

राखी तोड़ेगी काव्या का रिश्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

इसी के साथ किंजल की मां राखी की भी काव्या की लाइफ में एंट्री हो चुकी है, जो कि काव्या को उसकी समधन की जगह नही देना चाहती है. इसी लिए आने वाले एपिसोड में राखी काव्या के खिलाफ चालें चलती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- इमली के पिता का सच पता करेगी मालिनी, करेगी ये काम

Anupamaa के सेट पर पहुंची ‘काव्या’ की असली मां और पति, देखें फोटोज

बॉलीवुड के वेटरेन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू और एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अपने किरदार काव्या के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि इस दौरान शूटिंग के चलते वह अपनी फैमिली और पति को काफी मिस कर रही हैं. लेकिन हाल ही में अनुपमा स्टार मदालसा शर्मा को उनकी फैमिली ने प्यार सरप्राइज दिया है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

सेट पर पहुंचे मदालसा के पति

कोरोना वायरस महामारी के कठिन समय में ज्यादातर स्टार्स को अपनी फैमिली से दूर टीवी शोज की शूटिंग करनी पड़ रही हैं. ऐसे में मदालसा शर्मा की फैमिली ‘अनुपमा’ के सेट पर उन्हें सरप्राइज देने पहुंची, जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने अपने सोशलमीडिया पर शेयर की हैं. दरअसल, मदालसा शर्मा ने फैमिली के साथ फोटो क्लिक कराते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब आपका परिवार आपको सेट पर सरप्राइज देने पहुंच जाए.’ वहीं इन फोटोज की बात करें तो मदालसा से मिलने उनके माता-पिता के साथ-साथ पति महाक्षय चक्रवर्ती भी पहुंचे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं.

ये भी पढ़ें- इमली के पिता का सच पता करेगी मालिनी, करेगी ये काम

सेट पर मस्ती करती हैं मदालसा

सेट पर मौज मस्ती की बात की जाए तो मदालसा शर्मा अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं इसमें उनका साथ वनराज यानी सुधांशू पांडे, समर (Paras kalnawat) जैसे सितारे देते नजर आते हैं. वहीं फैंस को उनकी वीडियो काफी पसंद आती है.

सीरियल की कहानी में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusa_deb21)

सीरियल में अब तक आपने देखा कि काव्या यानी मदालसा शर्मा वनराज को अनुपमा और अद्वैत के खिलाफ भड़काती हुई नजर आ रही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनुपमा के कैरेक्टर पर इसी बात को लेकर सवाल उठाता नजर आएगा. वहीं दूसरी तरफ बा भी काव्या की बातों में आती हुई नजर आएगी, जिसके चलते वह अनुपमा से कई सवाल जवाब करती दिखेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@shivixanupama)

ये भी पढ़ें- ‘द कपिल शर्मा शो’ के फैंस के लिए खुशखबरी, शो की रिलीज डेट आई सामने

वनराज के खिलाफ होगी अनुपमा तो बा को अपनी तरफ करेगी काव्या

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है. जहां तलाक के बाद नंदिनी और समर की सगाई रुक गई है तो वहीं वनराज और बा का अनुपमा पर गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में सीरियल की कहानी में और भी कई नए ट्विस्ट आने को तैयार है. आइए आपको बताते हैं सीरियल के आगे की कहानी….

बा और वनराज के खिलाफ जाती है अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सीरियल में अब तक आपने देखा कि अनुपमा से तलाक के बाद वनराज अपने पुराने मतलबी स्वभाव में वापस लौट आया है. वहीं बा भी अब अनुपमा के खिलाफ हो गई हैं. दरअसल. समर की सगाई में अनुपमा और पूरे परिवार को नंदिनी के मां ना बन पाने का सच पता चल जाता है, जिसके बाद जहां अनुपमा अपने बेटे समर और होने वाली बहू नंदिनी का साथ देती नजर आती है तो वहीं बा और वनराज सगाई तोड़ने का फैसला करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ⭐STAR_PLUS⭐ (@starplus_04)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या-वनराज और समर-नंदिनी की होगी सगाई तो बा के सामने खुलेगा बड़ा राज

वनराज को चुनौती देगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपने डांस की प्रैक्टिस करती नजर आएगी तो वहीं वनराज आकर स्पीकर को फेंकता नजर आएगा. साथ ही अनुपमा से कहेगा कि उनकी वजह से उसका इंटरव्यू खराब हो गया. और वह अनुपमा का ये डांस करने का सपना तोड़ देगा. हालांकि जवाब में अनुपमा कहेगी कि वह पहले भी अपने लिए खड़ी हुई है और आगे भी खड़ी रहेगी. दूसरी तरफ अद्वैत से रिश्ते को लेकर वनराज अनुपमा पर इल्जाम लगाएगा, जिस पर अनुपमा कहेगी कि लड़का और लड़की दोस्त हो सकते हैं. वहीं काव्या और वनराज के रिश्ते पर तंज कसते हुए अनुपमा कहेगी कि हर कोई दोस्ती की आड़ में कोई और रिश्ता नही बनाता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by fan page (@indeanserial18_official)

बता दें, अनुपमा के खिलाफ काव्या अपनी चालें चलती हुई नजर आ रही है. जहां वह वनराज को अद्वैत और अनुपमा करीब आने को लेकर भड़का रही है तो वहीं बा को भी अनुपमा के खिलाफ करने का प्लान बना रही है, जिसके कारण सीरियल की कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीरत की शादी में रणवीर संग जमकर डांस करेगा कार्तिक, वीडियो वायरल

समर की सगाई में अनुपमा से लेकर काव्या के लुक का छाया जादू, देखें फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी में मेकर्स आए दिन नए ट्विस्ट ला रहे हैं. सीरियल में इन दिनों वनराज-अनुपमा के तलाक के बाद समर-नंदिनी की सगाई का सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है. हालांकि इस दौरान शाह हाउस में बवाल भी देखने को मिल रहा है. लेकिन आज हम सीरियल की कहानी की नहीं बल्कि समर-नदिंनी की सगाई में शाह हाउस की गर्ल गैंग के लुक्स की बात करेंगे. अनपुमा हो या काव्या हर किसी का लुक सीरियल में देखने लायक हैं. आइए आपको दिखाते हैं समर-नंदिनी की सगाई में शाह फैमिली के लुक्स की झलक…

अनुपमा का अलग था लुक

अनुपमा के रोल में रुपाली गांगुली का नया लुक देखने को मिला है. पिंक और वाइट कलर के कौम्बिनेशन वाली कढ़ाईदार साड़ी में रुपाली गांगुली का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं इस लुक के साथ कुंदन की ज्वैलरी अनुपमा यानी रुपाली के लुक पर चार चांद लगा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

काव्या का अंदाज भी था खास

सीरियल अनुपमा में काव्या के रोल में मदालसा शर्मा के नए-नए लुक सामने आते हैं. वहीं समर-नंदिनी की सगाई में भी मदालसा शर्मा का खूबसूरत अंदाज देखने को मिला है. सगाई सेलिब्रेशन में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma Photos) व्हाइट और लाइट ब्लू कलर की साड़ी पहनें नजर आईं, जिसके साथ हैवी ज्वेलरी और स्टाइलिश हेयर उनके लुक को एकदम परफेक्ट बनाते दिखे.

नंदिनी को देखता रह गया समर

अपनी सगाई में नंदिनी बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. वाइट कलर के हैवी लहंगे के साथ पिंक कलर के ब्लाउज का पहना था. वहीं हैवी कारीगरी वाला दुपट्टा उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. नंदिनी यानी अनघा का ये लुक समर यानी पारस कलनावत भी देखते रह गए.

ये भी पढ़ें- परफेक्ट लुक के लिए बनारसी दुपट्टे को इन स्टाइलिश अंदाज में करें ड्रेप

पाखी ने भी दिखाया स्टाइल

भाई की सगाई में पाखी यानी मुस्कान बामने फ्लावर प्रिंट पैटर्न वाले रफ्फल क्रौपटौप में नजर आईं, जिसके साथ प्लेन वाइट स्कर्ट के साथ रेड कलर के मैचिंग इयरिंग्स बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

Anupamaa: काव्या-वनराज और समर-नंदिनी की होगी सगाई तो बा के सामने खुलेगा बड़ा राज

सीरियल अनुपमा में इन दिनों कई नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां वनराज अनुपमा का तलाक हो गया है तो वहीं काव्या ने अपनी शादी की तैयारियां भी शुरु कर दी है. इसी बीच समर और नंदिनी का रिश्ता भी गहरा होता जा रहा है. लेकिन आने वाले एपिसोड में इस प्यार के रिश्ते को नजर लगने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि क्या होगा शो में आगे…

नंदिनी समर की होगी सगाई

अब तक आपने देखा कि  अनुपमा के तलाक के बाद समर और नंदिनी उसका साथ देते हैं. इस बीच अनुपमा जहां समर-नंदिनी की सगाई करने का फैसला लेती है तो वहीं काव्या भी वनराज संग अपनी नई जिंदगी शुरु करने का फैसला लेती है, जिसके चलते वह भी वनराज संग अपनी सगाई का ऐलान करती नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jeshpreet❤ (@houseofhoney009)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या संग समर ने किया रोमांस तो वनराज ने ऐसे लिया बदला

बा को पता चलेगा सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सगाई के दौरान नंदिनी, अनुपमा को अपने मां ना बन पाने का सच बताएगी, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी. वहीं यह बात बा भी सुन लेगी, जिसके बाद वह समर को थप्पड़ मार कर कहेंगी कि अनुपमा ने उन्हें धोखा दिया है क्योंकि उसने नंदिनी का सच उनसे छिपाया है. हालांकि अनुपमा इस पूरे सच से बेखबर थी.

अनुपमा का बदलेगा अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

तलाक के बाद फैंस को नया लुक देखने को मिलने वाला है. जहां समर-नंदिनी की सगाई में अनुपमा खूबसूरत अंदाज में नजर आएगी तो वहीं कैंसर से ठीक होने के बाद अनुपमा अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करती नजर आएगी. वहीं इस सफर में उसका साथ वनराज नहीं बल्कि डौक्टर अद्वैत देता नजर आएगा. दूसरी तरफ काव्या वनराज को अनुपमा के खिलाफ कदम-कदम पर भड़काती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- रणवीर और कार्तिक का होगा एक्सीडेंट, Ye Rista… में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Anupamaa: काव्या संग समर ने किया रोमांस तो वनराज ने ऐसे लिया बदला

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां वनराज और अनुपमा का तलाक हो गया है तो वहीं काव्या ने अपनी शादी की तैयारियां भी शुरु कर दिया है. इसी बीच औफस्क्रीन अनुपमा के सेट पर सेलेब्स की जमकर मस्ती देखने को मिल रही है. दरअसल, हाल ही में काव्या और समर की एक डांस वीडियो वायरल हो रही है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल अनुपमा की कास्ट के मजेदार वायरल वीडियो…

समर संग दिखीं काव्या

इन दिनों रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर अनुपमा की शूटिंग गुजरात में हो रही है, जिसके चलते सेट पर कलाकार अपने फैंस के लिए फोटोज और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इसी बीच अनुपमा के छोटे बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अनुपमा की सौतन काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.  दरअसल, दोनों एक्टर्स ने सोशलमीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें दोनों शाहरूख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के रोमांटिक गाने ‘मनवा लागे’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरियोग्रॉफर गीता कपूर ने गुपचुप की शादी? फोटोज हुई वायरल

वनराज और नंदिनी भी नही हैं पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

जहां काव्या और समर ने वीडियो बनाया है तो भला वनराज कैसे पीछ रह जाते. वनराज यानी सुधांशु पांडे ने भी अपनी होने वाली छोटी बहू नंदिनी यानी अनघा भोसले संग एक वीडियो बनाया, जिसमें दोनों कौमेडी करते नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस भी दोनों की इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

बता दें, शो की कहानी में नया मोड़ आने वाला है. जहां अनुपमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़कर बीमारी का सामना करती नजर आएगी तो वहीं काव्या अपनी शादी की तैयारियां करती दिखेगी, जिसके  चलते वह अनिरुद्ध से तलाक लेने के लिए भी तैयार हो गई है.

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद हुआ अनुपमा का मेकओवर! वायरल हुईं नई फोटोज

तलाक के बाद हुआ अनुपमा का मेकओवर! वायरल हुईं नई फोटोज

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट में पहले नंबर से दूसरे नंबर पर आ गया है, जिसके लिए अब मेकर्स शो की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. दरअसल, जहां अनुपमा और वनराज का तलाक हो गया है तो वहीं काव्या अपनी शादी की प्लानिंग में जुट गई है. वहीं खबरे हैं कि शो में जल्द अनुपमा का मेकओवर होने वाला है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज….

अनुपमा वनराज का हुआ तलाक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

अब तक आपने देखा कि तलाक के लिए जहां वनराज मना करता है तो काव्या के सुसाइड ड्रामे के कारण अनुपमा तलाक के जल्दी करने की कोशिश करती हैं. वहीं इन सब के बीच दोनों का तलाक भी हो जाता है. तो दूसरी तरफ अनुपमा शाह हाउस छोड़ने का फैसला भी करती है तो वहीं काव्या जल्द वनराज से शादी करने की बात कहती हुई नजर आती है.

ये भी पढ़ें- Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi Season 3: 4 साल बाद फिर साथ दिखेंगे शाहीख शेख और एरिका फर्नांडिस

तलाक के बाद बदलेगा लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

खबरों की मानें तो तलाक के बाद अनुपमा का मेकओवर होगा. साथ ही वह अपनी जिंदगी जीने के लिए जौब करती नजर आएगी. वहीं अनुपमा के इस कदम में उसका साथ समर, किंजल और नंदिनी देते हुए नजर आएंगे. इसी बीच अनुपमा यानी रुपाली गांगुली की कुछ फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस उनके नए लुक का अंदाजा लगा रहे हैं. और आने वाले ट्विस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

टीआरपी को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

हाल ही में सीरियल अनुपमा की टीआरपी गिरने को लेकर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह शो जल्द वापस टीआरपी में आगे हो जाएगा और टीआरपी कम होने से किसी के काम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. हालांकि अच्छी बात है. किसी और शो को भी तो कभी मौका मिला है. इसके चलते हमें यह मौका मिलता है कि हम और अच्छा काम करें.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

ये भी पढ़ें- गुम है किसी के प्यार में बना टीवी का नंबर वन शो, टीम ने ऐसे मनाया जश्न

बता दें, बीते दिनों सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल टीआरपी चार्ट में अनुपमा को पछाड़ कर पहले नंबर पर आ गया है, जिसके बाद मेकर्स शो की कहानी को नया मोड़ देने में जुट गए हैं.

वनराज-अनुपमा के तलाक के इंतजार में परेशान हुए फैंस, Memes Viral

इन दिनों स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा सुर्खियों में है. जहां शो की टीआरपी पिछले कुछ महीनों से लगातार नम्बर 1 पर बनी हुई है तो वहीं इन दिनों शो के लेटेस्ट ट्रैक से जुड़े मीम्स सोशलमीडिया पर छा गए हैं. दरअसल, इन दिनों शो में अनुपमा और वनराज का तलाक चल रहा है, जिसको लेकर फैंस बेताब नजर आ रहे हैं कि कब दोनों का तलाक होगा. वहीं अब इसी ट्रैक को लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं Funny Memes…

तलाक के ट्रैक पर मीम्स वायरल

अब तक आपने देखा कि काव्या के सुसाइड ड्रामे के बाद अनुपमा, वनराज को तलाक देने के लिए तैयार है. लेकिन वनराज इस फैसले के बिल्कुल खिलाफ है. इसी के चलते तलाक की डेट से एक रात पहले अनुपमा और वनराज एक-दूसरे से बात करते हुए इमोशनल हो जाएंगे. वहीं वनराज, अनुपमा (Rupali Ganguly) को समझाएगा कि इस तलाक से सब कुछ बर्बाद हो जाएगा लेकिन अनुपमा, काव्या से किए वादे को याद करके अपने फैसले पर कायम नजर आएगी. इसी बीच महीनों ले चल रहे तलाक के इस ट्रैक को देखकर अब फैंस भी उब गए हैं, जिसके चलते कुछ लोग ट्विटर पर मजाक उड़ाते नजर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जानें किस पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं सलमान खान, पढ़ें खबर 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @memer_ladki01

वनराज का होगा ये हाल

दरअसल, लेटेस्ट ट्रैक पर लोगों का कहना है कि वनराज और अनुपमा का तलाक आखिरकार कब होगा क्योंकि पिछले 4-5 महीने से ये दोनों अलग ही हो रहे हैं, लेकिन अभी तक इनका तलाक नहीं हुआ है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में वनराज और अनुपमा का तलाक हो जाएगा, जिसके बाद अनुपमा की नई जिंदगी शुरु होगी. वहीं दूसरी तरफ काव्या की खुशी का ठिकाना नहीं होगा. वहीं खबरे हैं कि अनुपमा से तलाक के बाद वनराज डिप्रेशन में चला जाएगा और उसे कुछ समझ नहीं आएगा कि उसकी जिंदगी किस मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है.

अनुपमा के साथ होगा परिवार

तलाक के बाद अनुपमा का साथ समर और नंदिनी देते नजर आएगे. समर-नंदिनी जहां अनुपमा की बीमारी में उसका साथ देंगे तो वहीं वह उसका हौसला बढ़ाएंगे डांस के लिए, जिसके बाद अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़ आएगा.

ये भी पढ़ें- बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं ‘अनुपमा’, ताने कसते थे लोग

बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं ‘अनुपमा’, ताने कसते थे लोग

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा टाआरपी चार्ट्स में बीते कई हफ्तों से धमाल मचा रहा है. वहीं आज शो के सितारे घर-घर में फेमस हो गए हैं. हालांकि शो में लीड रोल में नजर आ रही अनुपमा यानी रुपाली गांगुली बौडी शेमिंग की शिकार भी हो चुकी हैं, जिसका खुलासा हाल ही में रुपाली गांगुली ने किया है. आइए आपको बताते हैं क्या कहती हैं अनुपमा….

प्रैग्नेंसी के बाद बढ़ा वजन

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) यानी हम सबकी अनुपमा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें भी बॉडी शेमिंग का दर्द झेलना पड़ा है. दरअसल, रुपाली ने बताया कि बेटे रुद्रांश के जन्म के समय उनका वजह 58 किलो से 86 किलो हो गया था, जिसके कारण वह मोटी दिखने लगी. वहीं जब वह टहलने के लिए जाती थी लोग उन्हें आंटी कहकर बुलाने लगते तो कुछ उनकी बॉडी पर तंज कसते रहते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- शादी के 6 महीने बाद ही Neha Kakkar और पति रोहनप्रीत के बीच हुई हाथापाई! VIDEO VIRAL

बेटे के लिए हुईं एक्टिंग की दुनिया से दूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

रुपाली ने बताया कि लोग उस समय मुझे मोनिशा के नाम से जानते थे. मुझे देखकर कहते थे कि अरे तुम तो मोनिशा हो कितनी मोटी हो गई हो. एक मां को जज करने का अधिकार किसी का नहीं होता. किसी को यह पता नहीं होता कि अपनी प्रेग्नेंसी के समय एक महिला किन-किन परिस्थितियों से गुजरती है. दरअसल, रुपाली थायरॉयड की समस्‍या झेल रही थीं, जिसमें प्रजनन क्षमता कम हो जाती है. वहीं कई हेल्थ इशु झेल रही रुपाली कई सालों बाद मां बनी, जिसके कारण वह एक्टिंग की दुनिया से दूर रहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

बता दें, सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई की मोनिशा से फैंस के दिल में जगह बना चुकीं रुपाली गांगुली कई साल बाद टीवी पर नजर आई हैं. वहीं शो में उनकी एक्टिंग की तारीफ इन दिनों हर कोई करता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- सुसाइड करेगी काव्या तो तलाक के बाद वनराज को अपना मंगलसूत्र देगी अनुपमा, पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें