सुसाइड करेगी काव्या तो तलाक के बाद वनराज को अपना मंगलसूत्र देगी अनुपमा, पढ़ें खबर

टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाने वाले स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में नया मोड़ आने वाला है. जहां बीते दिनों समर-नंदिनी की सगाई हो चुकी है तो वहीं शो में जल्द ही अनुपमा और वनराज का तलाक होने वाला है. वहीं इस बीच सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट भी आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

मंगलसूत्र देगी अनुपमा

हाल ही में सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें फैमिली कोर्ट में अनुपमा (Rupali Ganguly) और वनराज (Sudhanshu Pandey) तलाक के पेपर्स पर साइन करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जहां वनराज इस तलाक से खुश नहीं है तो वहीं अनुपमा अपने फैसले पर अड़ी हुई है. वहीं प्रोमो में दिखाया गया है कि तलाक देने के बाद काव्या (Madalsa Sharma) के दिए वादे के खातिर अनुपमा अपना मंगलसूत्र वनराज को दे देगी. साथ ही शाह हाउस छोड़ने का फैसला भी करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ को भूल ‘काव्या’ के साथ मस्ती करते दिखे बच्चे, तो पत्नी से बोले वनराज- ‘आती क्या खंडाला’

काव्या करेगी सुसाइड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepannita Pati (@serial_dunia_)

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि समर-नंदिनी की सगाई में बवाल मचाने वाली काव्या को सबक सिखाने के लिए वनराज उससे कहता है कि वह अनुपमा से तलाक नहीं देगा और ना ही उसकी जिंदगी में वापस आएगा, जिसके कारण काव्या अपकमिंग एपिसोड में सुसाइड करने की कोशिश करती नजर आएगी. हालांकि वनराज और अनुपमा उसे बचा लेगें. लेकिन इस बीच काव्या, अनुपमा से वादा लेगी कि वह वनराज को छोड़कर उसकी जिंदगी से दूर चली जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

बता दें, वनराज से तलाक के बाद अनुपमा का नया सफर शुरु होने वाला है, जहां अनुपमा नए लुक में नजर आएगी तो वहीं अपनी लाइफ को एक नई दिशा देने की भी कोशिश करेगी. वहीं इस दौरान उसका साथ समर–नंदिनी औऱ उसका पूरा परिवार देता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- काव्या से सारे रिश्ते तोड़ेगा वनराज, अनुपमा के लिए करेगा ये फैसला

‘अनुपमा’ को भूल ‘काव्या’ के साथ मस्ती करते दिखे बच्चे, तो पत्नी से बोले वनराज- ‘आती क्या खंडाला’

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. वहीं मेकर्स आने वाले एपिसोड में नए धमाकेदार ट्विस्ट लाने वाले हैं, जिसे देखकर फैंस खुश हो जाएंगे. वहीं शो के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो नंदिनी और समर की सगाई में काव्या ने बवाल मचा दिया है, जिसके कारण वनराज गुस्से में नजर आ रहा है और सीरियल में सीरियल माहौल देखने को मिल रहा है. इसी बीच शो के सेट पर काव्या यानी मदालसा शर्मा और समर( Paras Kalnawat), नंदिनी (Angha Bhosale) और किंजल (Nidhi Shah ) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं  रोक पाएंगे. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा के सेट पर कलाकारों की मस्ती…

शूटिंग पर मस्ती करते दिखे ‘अनुपमा’ के सितारे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

दरअसल, सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की शूटिंग इन दिनों गुजरात में हो रही है, जिसके चलते सेट पर काम खत्म करने के बाद सभी कलाकार एक ही होटल में हैं. वहीं जमकर मस्ती भी कर रहे हैं. दरअसल,  मदालसा शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पारस कलनावत, निधि शाह (Nidhi Shah) और अनघा भोसले (Angha Bhosale) संग धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं सीरियल से अलग सभी का अलग रुप देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- काव्या से सारे रिश्ते तोड़ेगा वनराज, अनुपमा के लिए करेगा ये फैसला

नंदिनी संग मस्ती करती दिखीं काव्या

सेट पर मस्ती का एक और वीडियो मदालसा शर्मा ने शेयर किया है, जिसमें वह नंदिनी यानी अनघा भोसले संग मस्ती करती नजर आ रही हैं.

किंजल की हुई वापसी

बीते दिनों कोरोना का शिकार हो चुकीं किंजल यानी एक्ट्रेस निधि शाह भी एक बार फिर शो में लौट आई हैं. वहीं शो में उनका वेलकम औनस्क्रीन देवर यानी पारस कलनावत ने किया है, जिसकी फोटोज पारस ने अपने सोशलमीडिया पर शेयर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa fanpage (@anupamaa_fan_)

बता दें, सीरियल में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ काव्या, वनराज की जिंदगी में वापस आने की कोशिश कर रही है तो वहीं अनुपमा की बीमारी के चलते वनराज ने तलाक से मना कर दिया है. अब देखना ये है कि वनराज के इस फैसले से अनुपमा की जिंदगी में क्या बदलाव देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- पति ने पकड़े सुगंधा मिश्रा के पैर तो सास ने किया ये काम, देखें वीडियो

काव्या से सारे रिश्ते तोड़ेगा वनराज, अनुपमा के लिए करेगा ये फैसला

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर कोरोना के मामले मिलने के बावजूद शो की टीआरपी में कोई कमी नहीं आई हैं. वहीं इस हफ्ते भी यह सीरियल चार्ट्स में पहले नंबर पर बना हुआ है. इसी बीच मेकर्स शो की कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं, जिसके चलते अनुपमा की जिंदगी में उथल-पुथल देखने को मिलने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला ट्विस्ट,…

समर-नंदिनी की होगी सगाई

सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा कि नंदिनी के अतीत के सच से बेखबर शाह परिवार सगाई की तैयारियों में बिजी है. वहीं अनुपमा ने वनराज से सगाई के बाद तलाक लेने की बात परिवार को बताने के लिए भी कहा है, जिसके चलते वनराज कशमकश में फंस गया है. वहीं बीते दिनों शांत रही काव्या शाह परिवार की खुशियों में ग्रहण लगाने की तैयारी कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus (@starplus_gossip)

ये भी पढ़ें- पति ने पकड़े सुगंधा मिश्रा के पैर तो सास ने किया ये काम, देखें वीडियो

काव्या करेगी ड्रामा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां शाह परिवार समर और नंदिनी की सगाई सेलिब्रेट कर रहा होगा तो वहीं इस फंक्शन में काव्या भी एंट्री करते हुए नजर आएगी. दरअसल, अनुपमा अपनी बीमारी को भूलकर कुछ पल अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी बिताएगी. लेकिन इस बीच काव्या फंक्शन में आकर नाटक करती नजर आएगी क्योंकि वनराज उससे दूर हो रहा है, जिसके चलते वह अनुपमा की खुशियों पर ग्रहण लगाएगी.

वनराज उठाएगा ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RayMiss Media (@raymiss_media)

काव्या की इस हरकत से तंग आकर वनराज गुस्से में नजर आएगा और उसे फंक्शन से खींच कर ले जाएगा. वहीं अनुपमा इस कारण बेहद दुखी होगी और तांडव डांस करती नजर आएगी. दूसरी तरफ वनराज, काव्या को गुस्से में कहेगा अब तक उसने अपनी मनमानी की अब वह अपनी मनमानी करेगा. और कहेगा कि वह ना तो कोर्ट जाएगा और ना ही अनुपमा को तलाक देगा. साथ ही काव्या की जिंदगी में कभी वापस नही लौटेगा. अब देखना है कि वनराज के इस फैसले के बाद अनुपमा क्या कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें- नंदिनी की पहली शादी और तलाक का होगा खुलासा, अब क्या होगा अनुपमा का फैसला

नंदिनी की पहली शादी और तलाक का होगा खुलासा, अब क्या होगा अनुपमा का फैसला

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों डौक्टर अद्वेत की एंट्री के बाद से नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं शो में जल्द ही समर और नंदिनी की सगाई का सेलिब्रेशन भी देखने को मिलेगा. हालांकि शो की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, आने वाले एपिसोड में शाह परिवार के सामने नंदिनी के अतीत का सच सामने आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगी शो में आने वाला नया ट्विस्ट…

अनुपमा ने कही ये बात

अब तक आपने देखा कि अनुपमा की बीमारी के बारे में जानकर वनराज तलाक के लिए मना कर रहा है. लेकिन काव्या उसके पीछे पड़ी है कि अनुपमा को तलाक देना ही पड़ेगा. वहीं डौक्टर अद्वैत, वनराज को अनुपमा को खुश रखने के लिए कह रहा है. वहीं वनराज के तलाक ना लेने के फैसले को अनुपमा ने मानने से इंकार कर दिया है. साथ ही कहा है कि समर और नंदिनी की सगाई के बाद वह परिवार को बता दे कि दोनों तलाक ले रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RayMiss Media (@raymiss_media)

ये भी पढ़ें- सुगंधा मिश्रा के पति ने दिखाया शादी के बाद का हाल, Video Viral

सगाई के साथ सामने आएगा नंदिनी के अतीत का सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

दूसरी तरफ समर, नंदिनी के अतीत का सच जानता है. लेकिन वह अपनी मां और परिवार को बता नही रहा. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में नंदिनी, अनुपमा और पूरे परिवार को अपना सच बताने की बात कहेगी. क्योंकि उसका कहना है कि अगर वह यह बात नही बताएगी तो ये उनके साथ धोखा करेगी. हालांकि समर, नंदिनी को सगाई के बाद सच बताने के लिए कहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

ये है नंदिनी का सच

पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि नंदिनी कभी मां नहीं बन सकती है. लेकिन खबरों की मानें तो इसके साथ ही नंदिनी का पहले तलाक भी हो चुका है, जिसका कारण उसका मां ना बन पाना है. वहीं समर को पूरा सच पता है. लेकिन वह यह बात अपने परिवार को बताना नहीं चाहता. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में ये सच पूरे शाह परिवार के सामने आ जाएगा, जिसके बाद काफी बवाल भी देखने को मिलेगा. वहीं अनुपमा सच जानने के बाद हैरान होगी तो वहीं बा शादी से मना करने की बात कहती हुई नजर आएगी.

बेहद स्टाइलिश हैं ‘अनुपमा’ की होने वाली ‘छोटी बहू’, ये लुक्स देख हो जाएंगे फिदा

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों सीरियस माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में धमाल भी देखने को मिलने वाला है. दरअसल, अनुपमा की बीमारी के बीच शाह परिवार समर और नंदिनी (Angha Bhosle) के रिश्ते के लिए मान जाएगा, जिसके चलते शो में समर (Paras Kalnawat) की सगाई नंदिनी से होती हुई नजर आएगी. वहीं अनुपमा भी अपनी छोटी बहू मिलने की खुशी में झूमती नजर आएगी. पर आज हम आपको शो की कहानी के बारे में नहीं बल्कि समर की नंदिनी (Angha Bhosle) यानी अनुपमा की छोटी बहू के स्टाइलिश अंदाज के बारे में बताने वाले हैं. आइए आपको दिखाते हैं नंदिनी यानी अनघा भोसले (Angha Bhosle) के कुछ स्टाइलिश लुक्स, जिसे नई नवेली दुल्हन हो या लड़कियां आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

साड़ी में फोटोज हुई वायरल

हाल ही में सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें अनुपमा-वनराज अपने बेटे समर और नंदिनी (Angha Bhosle) को आर्शाीवाद देते नजर आ रहे हैं. वहीं इस दौरान नंदिनी लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है.

ये भी पढ़ें- Summer Special: न्यू बोर्न बेबी के लिए ट्राय करें कंफर्टेबल और स्टाइलिश ट्रेंड्स

बनारसी सूट में लगती हैं खूबसूरत

पिछले दिनों सीरियल में नंदिनी (Angha Bhosle) बनारसी सूट में जलवे बिखेरती नजर आईं थीं. ग्रीन कलर के अनारकली में नंदिनी यानी अनघा का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं इस लुक के साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक को चार चांद लगा रहा था.

वेस्टर्न में भी दिखा चुकी हैं जलवे

इंडियन ही नहीं सीरियल में वेस्टर्न लुक में भी नंदिनी यानी अनघा (Angha Bhosle)  जलवे बिखेरती नजर आई थीं. पिंक कलर के गाउन में अनघा का लुक काफी खूबसूरत लग रहा था.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में भी फैशन का ख्याल रखती हैं ये एक्ट्रेस

शरारा में लगती हैं परी

शरारा इन दिनों ट्रैंड में है. वहीं अनघा (Angha Bhosle) भी शरारा ट्रैंड ट्राय करना नही भूलीं. रेड कलर के शरारा में अनघा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये लुक नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

Anupamaa की बीमारी के बीच धूमधाम से होगी समर और नंदिनी की सगाई, फोटोज वायरल

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों उतार चढाव देखने को मिल रहा है. जहां वनराज तलाक की कशमकश में फंसा है तो वहीं शाह परिवार अनुपमा की बीमारी के कारण परेशान है. इसी बीच शो के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिससे शो में आने वाले ट्विस्ट का अंदाजा लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

समर-नंदिनी का होगा रिश्ता

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) फेम सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों गम का माहौल है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड्स दर्शकों को सेलिब्रेशन का महौल भी नजर आने वाला है. दरअसल, अनुपमा की बीमारी को देखते हुए बा शाह हाउस में पूजा का ऐलान करती हैं. वहीं इस पूजा में समर और नंदिनी के रिश्ते का भी ऐलान होता हुआ नजर आने वाला है, जिसका सबूत सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज हैं.

सेलिब्रेशन के माहौल में नजर आएगा शाह परिवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @_paras_fanpage_

ये भी पढ़ें- विराट को लगेगी गोली तो सई को दूर रखने की कोशिश करेगी पाखी, कहानी में आएगा नया ट्विस्ट

जहां टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में नंदिनी लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. तो वहीं अनुपमा भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस बीच शो में अनुपमा ने वनराज को परिवार वालों को तलाक होने का सच बताने के लिए कहा है. दरअसल, वनराज, अनुपमा को तलाक देने के लिए मना करता है. वहीं काव्या इस बात से नाराज होकर उसे तलाक लेने के लिए कहती हुई नजर आती है. दूसरी तरफ अनुपमा, वनराज से कहती है कि नंदिनी और समर के लिए रखी गई पूजा के बाद वह परिवार को तलाक के बारे में बता दे, जिसे सुनकर वनराज परेशान हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus (@starplus_gossip)

काव्या संग होगी वनराज की शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

समर नंदिनी के सगाई के इस ट्रैक के साथ-साथ काव्या और वनराज के शादी का ट्विस्ट भी अपकंमिंग एपिसोड में देखने को मिलने वाले है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, वनराज को काव्या से शादी करने के लिए कहती हुई नजर आएगी, जिसे सुनकर सभी हैरान होंगे.

ये भी पढ़ें- Dia Mirza समेत इन 5 सेलेब्स ने लिए कोरोना कहर के बीच सात फेरे, देखें फोटोज

अनुपमा जानेगी अपनी बीमारी का सच तो वनराज लेगा तलाक का फैसला, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां हाल ही में सीरियल में एक्टर अपूर्वा अग्निहोत्री की एंट्री हुई है तो वहीं अनुपमा को ओवेरी कैंसर होने की बात शाह परिवार के सामने आ गई है. लेकिन आने वाले एपिसोड में मेकर्स और नए धमाके लाने को तैयार हैं आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा के लिए शाह परिवार ने लिया ये फैसला

अब तक आपने देखा कि डौक्टर अद्वैत ने वनराज और उसके परिवार के सामने अनुपमा की बीमारी का खुलासा कर दिया है. वहीं यह जानने के बाद पूरा शाह परिवार टूट गया है. हालांकि वह अनुपमा के लिए खुश रहने का फैसला करते हैं ताकि उसे बीमारी के बारे में ना पता चल सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ⭐STAR_PLUS⭐ (@anupamaafp__)

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu एक्ट्रेस Avika Gor ने बताया परिवार को कोरोना होने दर्द, कही ये बात

वनराज लेगा तलाक का फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

अनुपमा की बीमारी जानने के बाद जहां वनराज टूट गया है तो वहीं वह तलाक ना लेने का फैसला करता है. लेकिन आने वाले एपिसोड में वनराज ये फैसला बदलने वाला है. दरअसल, समर वनराज से कहता है कि अगर आप उसकी मां को खुश देखना चाहते है तो उन्हें तलाक दे दीजिए, जिसके कारण अपकमिंग एपिसोड में वह अनुपमा को तलाक दे देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

अनुपमा जानेगी सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को खुश रखने के लिए जहां पूरा शाह परिवार खुश होने का नाटक कर रहा है तो वहीं काव्या ने वनराज को छोड़ने का फैसला कर लिया है. लेकिन अब आगे अनुपमा को उसकी बीमारी का सच पता लग जाएगा. वहीं वह अपने परिवार से कहेगी कि वह कब तक उसकी मौत का सच छिपाने वाले हैं. दूसरी तरफ डौक्टर अद्वैत को अनुपमा की बीमारी को लेकर कुछ अंदेशा होगा. इसके लिए वह शाह परिवार में कदम रखेगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ‘अनुपमा’ के इस एक्टर ने किया शूटिंग करने से मना, पढ़ें खबर

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ‘अनुपमा’ के इस एक्टर ने किया शूटिंग करने से मना, पढ़ें खबर

भारत में कोरोना मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं इसका असर आम जिंदगी पर देखने को मिल रहा है. वहीं बौलीवुड और टीवी सितारे भी इसके चपेट में आते जा रहे हैं. इसके कारण स्टार्स शूटिंग से परहेज कर रहे हैं. वहीं खबर है कि अनुपमा के सेट पर कोरोना के मामले बढ़ने के बाद शो के एक्टर ने शूटिंग करने से मना कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला..

बापूजी ने किया शूटिंग करने से मना

कोरोना के कहर के कारण महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण टीवी सीरियल्स के मेकर्स दूसरे शहरों में जाकर शो की शूटिंग कर रहे हैं, जिनमें सीरियल अनुपमा(Anupamaa) भी शामिल है. वहीं इस शो की शूटिंग सिल्वासा में हो रही है. लेकिन अब शो में वनराज शाह के बापूजी का किरदार निभाने वाले सीनियर एक्टर अरविंद वैद्य(Arvind Vaidya) ने कोरोना के इस समय में शूटिंग करने से मना कर दिया है.वहीं मेकर्स ने भी उनके इस फैसले को सपोर्ट किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arvind Vaidya (@arvindvaidya3)

ये भी पढ़ें- अनुपमा होगी Tumor की शिकार तो तलाक से इंकार करेगा वनराज

अरविंद वैद्य ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA😍 (@love.u.anupmaaa)

सीनियर एक्टर अरविंद वैद्य ने एक इंटरव्यू में कहा है कि बीते कुछ हफ्तों में टीम के कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी तो मैं कुछ समय तक शूटिंग करता रहा. मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपनी हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए और खुद को वायरस के कॉन्टैक्ट में आने से बचाना चाहिए. जिसके बाद मैंने प्रोडक्शन हाउस को इस बारे में बताया और वह मान गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

परिस्थिति ठीक होने के बाद करेंगे शूटिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अरविंद वैद्य ने आगे शूटिंग पर लौटने को लेकर कहा- अब सरकार ने शूट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद शूट सिल्वासा रिलोकेट हो गया है. मैं सीनियर एक्टर हूं और 300 से ज्यादा प्ले में काम कर चुका हूं. अगर मुझे एक हेल्दी लाइफ जीनी है तो ये जरुरी है कि मैं इस परिस्थिति में शूट के लिए ट्रैवल ना करुं. मुझे सेफ्टी प्रोटोकॉल करने होंगे. अभी के लिए मैं सिल्वासा ट्रैवल नहीं कर रहा हूं. अगर प्रोडक्शन हाउस वाले मुझे ट्रैवल करने के लिए कहेंगे तो मैं इस बारे में सोचूंगा. मैं दोबारा शूट करने के बाद तब सोचूंगा जब कुछ हफ्तों बाद परिस्थिति बेहतर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa फेम इस एक्टर के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बता दें, बीते दिनों सीरियल के लीड एक्टर्स भी कोरोना के शिकार हो गए थे. वहीं सीरियल्स के कई सदस्य एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आते जा रहे थे, जिसके चलते शो की कहानी पर असर देखने को मिला था.

अनुपमा होगी Tumor की शिकार तो तलाक से इंकार करेगा वनराज

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के सेट पर जहां कोरोना का कहर देखने मिला तो वहीं शो के एक्टर ने अपने पिता को खो दिया है. वहीं शो की कहानी में शाह परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है. दरअसल, हाल ही में तलाक से पहले वनराज गायब हो गया था. हालांकि अब अनुपमा ने किसी तरह उसे ढूंढ निकाला है. लेकिन अब शो की कहानी में नया मोड़ आने वाला है, जिससे कई जिंदगियां बदल जाएंगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा की होती नए शख्स से मुलाकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

दरअसल, अब तक आपने देखा कि पारितोष के साथ मिलकर अनुपमा, वनराज को ढूंढने के लिए एक रिजॉर्ट पहुंच जाती है, जहां उसकी मुलाकात डॉक्टर अद्वैत खन्ना से होती है, जो उसे वनराज से मिलवाता है. इसी बीच वनराज से मिलकर जहां अनुपमा काफी गुस्सा होती है तो वहीं वनराज के लिए काव्या काफी परेशान नजर आती है.

ये भी पढ़ें- कार्तिक-सीरत की सगाई में होगा जोरदार जश्न, शिवांगी-मोहसिन की क्यूट फोटोज

बेहोश होती है अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_fan_page26)

दूसरी तरफ अनुपमा की नाराजगी के बीच वनराज घर वापस आने से मना कर देता है, जिससे वो और भड़क जाती है. हालांकि अनुपमा परिवार के बारे में कहकर  वनराज को घर ले जाने पर अड़ जाती है. तभी अचानक अनुपमा बेहोश होकर नीचे गिर जाती है, जिसके बाद पारितोष औऱ वनराज अनुपमा को लेकर डॉक्टर अद्वैत के पास जाते है.

अनुपमा को होगी ये बीमारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaafp_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बेहोश अनुपमा की बीमारी के बारे में डौक्टर अद्वैत वनराज को बताएगा. दरअसल, अनुपमा को ओवेरी कैंसर हो जाएगा, जिसके इलाज के लिए डौक्टर अद्वैत एक अहम भूमिका निभाता हुआ नजर आएगा. वहीं वनराज तलाक का फैसला छोड़ देगा और अनुपमा के बुरे वक्त में उसके साथ रहने की बात कहेगा. वहीं काव्या, अनुपमा और वनराज को साथ देखकर गुस्से में नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa फेम इस एक्टर के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Anupamaa फेम इस एक्टर के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे बढता जा रहा है. बीते दिनों टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबरे सामने आ रही हैं. दरअसल, हाल ही में हिना खान के पिता का निधन हुआ था वहीं अब खबर है कि सीरियल ‘अनुपमा’ में परितोष के अहम रोल में नजर आने वाले एक्टर आशीष मेहरोत्रा (Ashish Mehrotra) के पिता का भी निधन हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पिता के लिए शेयर किया पोस्ट

‘अनुपमा’ (Anupamaa) स्टार ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए अपने पिता के लिए इमोशनल नोट शेयर किया है. आशीष मेहरोत्रा ने अपने पिता का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘आपने भले ही मुझे इस दुनिया में छोड़ दिया हो लेकिन अंदर से आप मेरे और भी क्लोज हो चुके हैं. हमारा शरीर भले अगल हो गया लेकिन आत्मा कभी नहीं हो पाएगी. यहां पर सेल्फिश होने के लिए माफ करिएगा लेकिन आप सिर्फ मेरे पापा हो. मुझे पता है कि आपने मुझे नहीं छोड़ा है. काश मैं एक बार फिर से आपको ऐसे गले लग पाता. आइ लव यू पापा यार….काफी कुछ कहना बाकी रह गया था.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सेट पर पहुंचे Apurva Agnihotri, Photos Viral

फोटोज की शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

आशीष मेहरोत्रा ने अपने पिता की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर करते हुए एक कैप्शन में लिखा, ‘खिलखिलाता हुआ चेहरा…हर तरह खुशियां फैलाता था….आपका भांगड़ा करना…मैं आपको हमेशा ऐसे ही याद करना चाहता हूं पापा…..’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)


बता दें, हाल ही में आशीष मेहरोत्रा कोरोना को मात देकर अनुपमा के सेट पर पहुंचे थे. वहीं उनके को-स्टार भी अपने पिता को खो चुके हैं. दरअसल, समर का रोल निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत के पिता का भी पिछले महीने निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें- Imlie: आदित्य के धोखे को सह नही पाएगी मालिनी, करेगी सुसाइड!

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें