Cannes से पहले देखिए Shivangi Joshi के ये खूबसूरत रेड कारपेट लुक

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा यानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी जल्द ही कांस फिल्म फेस्टिवल 2020 में जलवे बिखेरती हुई नजर आने वाली हैं. शिवांगी, हिना खान की तरह कान्स के रेड कार्पेट से अपने लुक से सबका दिल जीतने वाली हैं, लेकिन आज हम आपको शिवांग जोशी के कुछ रेड कारपेट के लुक बताने वाले हैं, जिसे आप भी वेडिंग या पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

1. बेकलेस ड्रेस में लुक है खास

शिवांगी कई अवौर्ड शो के रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से फैंस का दिल जीत चुकी हैं. शिवांगी का काला कलर का बेकलेस गाउन आप भी किसी भी पार्टी या वेडिंग में ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को सिंपल के साथ-साथ ट्रेंडी भी बनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

ये भी पढ़ें- हिना खान के नक्शे कदम पर चली शिवांगी, कांस में बिखेरेंगी जलवा

2. शिवांगी का डौल लुक है खास

अगर आपकी शादी अभी हुई है और किसी वेडिंग के लिए आउटफिट देखना चाहती हैं तो शिवांगी का ये रेड गाउन आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. ये गाउन आपके लुक को न्यू ब्राइड लुक देगा.

3. फ्लावर पैटर्न ड्रेस है खास

 

View this post on Instagram

 

✨ Outfit @hala.almamari Styledby @stylingbyvictor @sohail__mughal__ Jewelry @the_jewel_gallery ? @amit_m_datwani

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

अगर आप अपने लुक को कुछ खास और नया बनाना चाहते हैं तो शिवांगी का ये रेड कार्पेट लुक बेहद अच्छा रहेगा. आजकल पफी औप फ्लावर पैटर्न वाले कपड़े काफी पौपुलर है. शिवांगी का ये लुक सिंपल के साथ-साथ ट्रेंडी भी है.

ये भी पढ़ें- विंटर फैशन के लिए ट्राय करें हिना खान के ये लुक्स

4. शिवांगी का ये आउटफिट है खास

 

View this post on Instagram

 

? Outfit by – @kalkifashion Styled by – @shrishtimunka Assisted by – @thestorytailor_

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

अगर आप किसी क्लासी पार्टी के लिए कुछ ट्रेंडी ट्राय करना चाहती हैं तो शिवांगी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल स्किन कलर के क्रौप टौप गाउन वाले कौम्बिनेशन के साथ आपके लुक को ट्रेंडी भी दिखाने में मदद करेगा.

इन जूट बैग्स से अपने लुक को बनाएं स्टाइलिश

बदलते फैशन के साथ इस बार चेंजिंग कैम्पस फैशन ट्रेंड्स का बोलबाला है. आजकल हर तरफ कॉलेज गोइंग छात्राओं में  फैंसी जूट बैग्स का टशन खूब सिर चढ़ कर बोल रहा है. छात्राओं को केवल डिजाइनदार ब्रांडेड कपड़े ही नहीं  बल्कि विभिन्न डिजाइन्स के बैग्स वो भी लेटेस्ट फैशन के जो कि लेटेस्ट कपड़ों और स्लीपर्स के साथ स्टाइल कर सकें चाहिए. उनको इनके बिना हर स्टाइल अधूरा लगता है. फैशनेबल, ट्रेंडी, फैंसी और क्लासिक बैग्स के जरिए भी अब अधिकांश स्टूडेंट्स अपना स्टाइल स्टेटमेंट देने लगे हैं.

1. फैशन

लेकिन आजकल सबसे ज्यादा जोर कंधे पर लटकाने वाले जूट  बैग्स का है. इन दिनों  जूट बैग्स स्टाइल स्टेटमेंट हैं व फैशनेबल, ट्रेंडी, फैंसी और क्लासिक बैग्स के रूप में आ रहे हैं और अब प्लास्टिक बैग्स बंद होने के बाद लोगों की जरूरत बन गए हैं. यदि आप भी शापिंग पर जाने की सोच रही हैं तो जूट बैग एक बेहतर विकल्प है.

ये भी पढ़ें- रेड कलर में बौलीवुड हसीनाओं का जलवा है बेमिसाल

2. डिस्पोजेबल

जूट बैग अत्याधिक चलते हैं एवं जैविक रूप से डिस्पोजेबल भी है. जिसके बिना न तो घर की सब्जी आती है और न ही बच्चों के कपड़े. लंच पैकेट भी जाता है तो इसी बैग में और ऑफिशियल डॉक्यूमेंट को ले जाने के लिए भी इसी का सहारा लेना पड़ता है.

3. आरामदायक

मतलब जूट बैग हमारी रूटीन लाइफ में बहुत आराम देते है. बीच में पॉलिथीन का चलन बढ़ गया था लेकिन पॉलीथीन के नालियों में जमा हो जाने और इसके नष्ट नहीं होने के कारण वातावरण के प्रदूषित होने के साथ-साथ यह कई तरह की समस्या खड़ी कर रहा है.

4. हाइजैनिक

एक तरफ पॉलीथीन के ढ़ेर पर जो गंदगी पैदा होती है उस पर मच्छर अपना घर बनाते हैं और  हमें मलेरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारी देते है. इसलिए अब कई जगह पॉलीथीन को बैन किया जा रहा है और इसकी जगह जूट या कागज को बढ़ावा दिया जा रहा है.

5. बायोडिग्रेडेबल

जूट  शब्द संस्कृत के जटा रूप से निकला है. जूट  एक बायोडिग्रेडेबल आइटम है और इसका दोबारा से इस्तेमाल किया जा सकता है .जो पर्यावरण के अनुकूल है. खरीदारी करने के उपयोग में लाए जाने वाले जूट बैग लैमिनेटेड होते हैं.

ये भी पढ़ें- ब्लैक आउटफिट में दिखा ‘मस्तानी’ दीपिका का मस्त और स्टाइलिश अंदाज

6. उत्पादन

जूट बैग मार्केट बिजनेस या इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ बिजनेस है. इसलिए इसमें नई इकाइयों के लिए अवसर भी है. जूट बैग के निर्माण से लघु एवं कुटीर उद्योगों को भी बढ़ावा मिलता है.विश्व में सबसे ज्यादा जूट  का उत्पादन भारत में ही होता है  यह पॉलीबैग के मामले में सौ प्रतिशत जैव निम्नीक है.जूट बैग कागज की तुलना में बहुत अधिक वजन ले सकता है. पर्यावरण की दृष्टि से जूट बैग का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है.

7. नये डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

?1500 din. ? Dimenzije 41 x 28 cm. #happybags#novakolekcija#torba#bags#bagslover#fashionbags#onlineshop#najvećiizbor#povoljnecene#

A post shared by Happy Bags (@happybagsrs) on

प्लास्टिक थैलियों की पैकेजिंग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम करने की दिशा में इसे क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है. प्लास्टिक की थैलियां कूड़े का पहाड़ खड़ा कर रही हैं और वे नष्ट नहीं होतीं जबकि  जूट से बना सामान कूड़ेदान में पहुंचते ही नष्ट हो जाता है. ये अलग अलग साइजेस और अलग-अलग हैंडिल्स में उपलब्ध हैं.

8. फंकी यूनीसेक्स बैग्स

इन दिनों फंकी और चीक यूनीसेक्स कॉलेज बैग्स का भी चलन है. ये लाइटवेट होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना आसान होता है. इन दिनों न्यूज प्रिंट्स की डिजाइन वाले बैग्स भी दिखाई देने लगे हैं. ये आपको कुछ अलग स्टाइल देते हैं. जिसमें सीधी धारियों वाला सिंपल बैग बदलते और करियर ओरिएंटेड स्टूडेंट्स की जरूरतों के मुताबिक न केवल डिजाइन किए जाते हैं बल्कि ये कई तरह के मटेरियल, पैटर्न्स और रंगों में उपलब्ध हैं. कॉलेज में बड़े बैग का फैशन भी दोबारा लौट कर आ गया है. छात्राओं का कहना है कि ऐसे बैग देखने में तो सुंदर होते ही हैं, साथ में इसमें जरूरत का सभी सामान भी समा जाता है.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है गोटा-पट्टी ज्वैलरी फैशन

क्रिसमस पार्टी के लिए आप भी ट्राय करें ये बेहतरीन ड्रेस कलेक्शन

क्रिसमस के दिन अगर आपको भी पार्टी में जाना है तो क्यों न कुछ ऐसा पहने जो कि आपके पर्सनालिटी को एक अलग सा एहसास दें. अगर आप अभी तक नहीं सोच पा रही हैं कि इस खास मौके पर आपको किस तरह की ड्रेस खरीदनी चाहिए तो हम आपके लिए कुछ ऐसे खास ड्रेस का कलेक्शन लेकर आए हैं जो आपकी इस परेशानी को दूर कर देगी.

फर वाला लौन्ग गाउन

क्रिसमस पार्टी के लिए इस तरह की ड्रेस आपको एक बहुत ही आकर्षक लुक देगी. गहरे रंग जैसे लाल, नीला, काले कलर के गाउन आदि इस पैटर्न में बहुत बेहतरीन लगते हैं. इस तरह की ड्रेस पर आप अपने बालों में जूड़ा बना सकती है. यह हेयर स्टाइल के साथ ही हाथ में कोई ब्रेसलेट या सिंगल बैंगल आपको एक शानदार लुक देता है.

नेटेड शोल्डर लौन्ग गाउन

यह देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगता है. इस क्रिसमस पर इस ट्रेंडी लौन्ग गाउन को पहन कर आप सबसे खास नजर आ सकती हैं. सफेद रंग का गाउन जिसका कंधा नेट के फेब्रिक का और गाउन का निचला हिस्सा एकदम प्लेन होता है. लेकिन ऊपर के हिस्से में किया हुआ वर्क इस डिजाइनर गाउन को बहुत ही आकर्षक बनाता है. इस ड्रेस को मेसी बन और लंबी ईयर रिंग्स के साथ पहनना बेहतरीन हो सकता है. इस तरह की पार्टी ड्रेस आपको एक बहुत ही रायल लुक देने के काम आ सकती है.

स्लीवलेस लौन्ग गाउन बेल्ट डिजाइन के साथ

अगर आपका वजन कुछ बढ़ गया है और इसकी वजह से आप कोई स्टाइलिश पार्टी ड्रेस पहनने से कतरा रही हैं तो आप इस स्लीवलेस लौन्ग गाउन को ट्राई कर सकती हैं. इस तरह की ड्रेस की फिटिंग इस तरह की होती है कि आप इसे पहन कर थोड़ी पतली नजर आएंगी. अगर आपको इसके साथ कान में कोई ज्वेलरी पहननी हो तो आप छोटी या लंबी किसी भी तरह की ईयर रिंग पहन सकती हैं.

हाइ नेक नेट सेल्फ डिजाइन्ड नेटेड लौन्ग ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

can we please go back to dec 1st?? i’m a little behind ???

A post shared by J A Y C I E ⋒ ⋒ ⋒ (@jayciekathleen) on

यह काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी ड्रेस है. यह हाइ नेक ड्रेस टाइट बन के साथ बहुत ही खूबसूरत लगती है. सफेद कलर की इस गाउन का ऊपरी हिस्सा नेट से बना होता है जो इसे आकर्षक और डिजाइनर गाउन बनाता है. यह अपने आप में एक आकर्षक और हेवी लुक वाली ड्रेस है जिसके साथ आपको कोई विशेष और बहुत भारी भरकम एसेसरिज पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

फर से बना आफ शोल्डर गाउन

क्रिसमस की शाम के लिए फर से बना आफ शोल्डर गाउन आपको को एक अट्रेक्टिव लिक देता है. क्रिसमस के साथ हा यह आपको विंटर फैशन वाला लुक भी देता है. इस तरह की ड्रेस हल्की ज्वेलरी जैसे पतली सी चेन और एक पेंडेंट के साथ अच्छी लगती है. इसके साथ बालों को दो हिस्सों में बांटकर बनाया गया बन या जूड़ा आपके इस ड्रेस के साथ आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देगा.

एम्ब्रोयडरी नेट गाउन के साथ बैक लेस आफ शोल्डर ड्रेस

यह एक आफ शोल्डर गाउन है जिसमें एम्ब्रोयडरी किया जाता है. इसपर किया जाने वाला सफेद रंग पर किसी गहरे रंग का वर्क सभी को आपकी सुंदरता की तारीफ करने के लिए मजबूर कर देगा. तो अगर इस बार की क्रिसमस पार्टी में आप अगर आफ शोल्डर ट्राई करना चाह रही हैं तो यह गाउन आपके लिए बेस्ट है.

क्वार्टर स्लीव सेल्फ डिजाइन्ड फ्लफी गाउन

अगर आफ शोल्डर में आप अपने आपको ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती हैं तो यह गाउन आपके लिए बेहद ही स्टाइलिश और खास हो सकता है. आपके शरीर के हिस्सों को कवर करने के साथ ही यह आपको परफेक्ट पार्टी लुक देने का काम भी करेगा. इस तरह की ड्रेस को सिंपल ज्वेलरी जैसे टाप्स आदि के साथ पहनना उचित होगा. यह ड्रेस आपको स्टाइल बनाने के साथ आरामदायक अहसास भी देती है. क्रिसमस के लिए आप इस ड्रेस को भी पसंद कर सकती हैं.

तो इस आर्टिकल में क्रिसमस पार्टी के लिए कुछ खास और बेहतरीन लौन्ग गाउन के कलेक्शन का जिक्र किया गया है. उम्मीद है इसे पढ़ने के बाद आपको यह आइडिया हो गया होगा कि इनमें से किस तरह का ड्रेस आप पर बेहतर लगेगा. तो अब देर किस बात की लग जाइये क्रिसमस की तैयारियों के साथ अपने लुक को निखारने में.

प्रियंका-निक के ये कपल फैशन ट्रैंड करें ट्राय

आजकल बौलीवुड में हर कोई कपल गोल्स को लेकर चर्चा में रहता है, चाहे वह दीपिका-रणवीर हो या प्रियंका-निक. वहीं फैशन की बात करें तो बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनस अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. साथ ही उनका फैशन कपल्स को एक ट्रैंड के बारे में बताता है. यही ट्रैंड कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी देखने को मिला जहां एक तरफ प्रियंका अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में थी वहीं दूसरी तरफ कपल्स फैशन को लेकर प्रियंका-निक ट्रैंड भी सेट करते नजर आए. तो आज हम उन्हीं कपल्स के लिए कुछ फैशन टिप्स बताएंगे, जिसे आप किसी पार्टी या शादी में कैरी कर सकती हैं. जो आपको ट्रैंडी के साथ-साथ स्टाइलिश बनाएगा.

  1. प्रियंका-निक का वाइट और स्काई ब्लू कौम्बिनेशन करें ट्राई

priyanka-and-nick

अगर आप कौम्बिनेशन ट्राई करना चाहती हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट है. अक्सर आपने देखा होगा कि कपल्स आजकल फैशन देखकर कौम्बिनेशन ट्राई करने की कोशिश करते हैं. जिसमें वह कभी-कभी कामयाब भी हो जाते हैं. तो आप भी निक जोनस जैसे वाइट सूट के साथ प्रियंका की स्काई ब्लू यानी आसमानी ड्रैस ट्राई करें .

ये भी पढ़ें- गरमियों में ट्राई करें दीपिका के ये 5 लुक्स

  1. लाइट और डार्क का कौम्बिनेशन भी है बेस्ट

priyanka-and-nick

आजकल डार्क और लाइट कलर का कौम्बिनेशन ट्रैंड में है. आप चाहें तो प्रियंका और निक की तरह लड़के डार्क कलर के सूट के साथ और लड़कियां लाइट कलर की पर्पल ड्रैस के साथ किसी भी पार्टी में अपना कपल फैशन दिखा सकती हैं.

  1. वाइट के साथ वाइट का कौम्बिनेशन करें ट्राई

priyanka-and-nick-at-cannes

अगर आप किसी क्रिश्चियन शादी में जा रहें हैं या किसी पार्टी में जाकर फैशन ट्रैंड दिखाना चाहते हैं, तो यह कपल फैशन आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: समर शौर्टस फैशन करें ट्राई

  1. प्रियंका और निक का ये कपल कौम्बिनेशन है परफेक्ट

priyanka-chopra-and-nick

अगर आप भी किसी पार्टी में सेक्सी कपल ट्रैंड की रेस में शामिल होना चाहते हैं तो यह कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट होगा. आप चाहें तो रेड और शाइनी ब्राउन का कौम्बिनेशन में कुछ बदलाव करके भी ट्राई कर सकती हैं.

फेस्टिवल में ट्राय करें ये फैशन टिप्स

सौजन्य- बीबा

प्रिंटेड कुरतियों के स्टाइलिश फैशन और मैचिंग फुटवियर के साथ उठाएं फैस्टिवल्स का लुत्फ.

यलो कलर की कुरती के साथ फ्लौवर प्रिंटेड पैरलल हो या लौंग कुरतियों के साथ पैंट और लैगिंग्स का जलवा, परफैक्ट लुक फौर फैस्टिव ओकेजन.

fashion-tips

ब्राइट कलर की प्रिंटेड कुरतियां पैरलल्स और लैगिंग्स के साथ. दुपट्टे का वर्क ड्रैस को दे रहा है फैस्टिव लुक.

लौंग स्लीव स्टाइलिश कुरतियां जो देंगी आप के रूप को नैचुरल ग्लो.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें