पैडेड अंडरगारमैंट्स दिलाएं कौन्फिडैंस

वर्ष 2008 में हिंदी फिल्म ‘टशन’ में जब करीना कपूर खान अपने जीरो साइज फिगर में आई तो सब के दिलों पर छा गई. उस वक्त हर लड़की जीरो साइज फिगर चाहती थी. लेकिन यह भी सच है कि जीरो साइज फिगर वाली और स्किनी लड़कियां अपनी स्किनी बै्रस्ट और स्किनी हिप को ले कर कौन्फिडैंट फील नहीं करती हैं. उन के कौन्फिडैंस को बनाए रखने के लिए देशीविदेशी फैशन डिजाइनर और अंडरगारमैंट्स प्रोडक्शन हाउस हर रोज नए प्रोडक्ट्स मार्केट में ला रहे हैं. वे न केवल अलगअलग डिजाइनों और रंगों की पैडेड ब्रा मार्केट में ले आए हैं, बल्कि सपाट कूल्हे को 36, 38 दिखाने के लिए पैडेड पैंटी और पैंटी एन्हान्सर्स भी मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं.

  1. पैडेड ब्रा

पश्चिमी दिल्ली के वीरजी ऐंड संस नाम के अंडरगारमैंट्स हाउस की मालकिन मनमीत कौर का कहना है, ‘‘छोटी ब्रैस्ट वाली लड़कियां भी स्पैशल डिजाइन की गई पैडेड ब्रा से अपनी लो कट डै्रस में अपनी क्लीवेज उसी तरह दिखा सकती हैं जैसे कि बड़े ब्रैस्ट वाली लड़की विदेशी पैडेड ब्रा से जो ज्यादातर बिना सिलाई के बिना जोड़ के एक फोम से बनी होती है. इस से फायदा यह होता है कि टाइट टीशर्ट और पतली शर्ट के नीचे ब्रा की सिलाई की लाइनें नजर नहीं आतीं. जिन की ब्रैस्ट काफी कम है वे डबल पैडेड ब्रा का इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसी ब्रा में डबल फोम लगा हुआ होता है. इस से वे ज्यादा ब्यूटीफुल और कौन्फिडैंट फील करेंगी.’’

2. जैल साटिन पुशअप ब्रा

इस में ब्रा के अंदर जैलयुक्त कप और ऐसा फैब्रिक लगा होता है, जो आप की ब्रैस्ट को ऐसा उभार देता है जैसे कि नैचुरल हैवी बै्रस्ट हो. यह स्टै्रपलैस और बैकलैस दोनों ही तरह की ड्रैसेस को बहुत सुंदर शेप देती है.

मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो जैन साटिन पुशअप ब्रा बेचती हैं. अगर आप के पास मार्केट जा कर इसे खरीदने का समय नहीं है तो आप औनलाइन साइटों से भी इन्हें खरीद सकती हैं.

3. रिमूवेबल पैडिंग

सिलिकौन पैडिंग की तरह यह पैडिंग होती है लेकिन यह कपड़े से बनी होती है. इस के लिए अलग से ब्रा बनी होती है, जिस में पौकेट होती है. जब जरूरत हो तब इन जेबों में यह पैडिंग डाल लें. ये ऐसी महिलाओं के लिए बहुत अच्छी हैं, जिन का एक ब्रैस्ट छोटा हो और एक बड़ा हो या ऐसी महिलाओं के लिए जो कभीकभी किसी खास मौके पर पैडिंग वाली ब्रा पहनने की चाह रखती हों.

4. सिलिकौन पैडिंग

अब बाजार में ऐसी सिलिकौन पैडिंग आ गई हैं जिन्हें आप सीधे स्किन पर लगा सकती हैं. यह स्किन कलर की स्किन जैसी ही नरमनरम होती है. यह पैकिंग में आती है, इस की पैकिंग फेंकें नहीं. इसे प्रयोग करने के बाद सुखा कर या सूखे तौलिए से पोंछ कर वापस पैकिंग में ही रख दें. इसे 8 घंटे से ज्यादा प्रयोग में नहीं लाना चाहिए. जिन्हें स्किन एलर्जी हो, वे इस का प्रयोग न करें. यह कई बार प्रयोग में लाई जा सकती है. बहुत ज्यादा नमी के मौसम में यह खिसक सकती है, इसलिए वर्षा ऋतु में खास मौके पर ही इसे पहनें. बरसात के मौसम के लिए जल्दी सूखने वाली सिलिकौन पैडिंग भी आती हैं. वे महिलाएं जो अपने बेबी को फीड करा रही हों या जिन के निप्पल से किसी तरह का स्राव होता हो, वे इसे न पहनें.

ध्यान रखने वाली बातें

पैडेड ब्रा पहन कर आप मजाक का पात्र न लगें, इसलिए आप को सही बैंड साइज और सही कप साइज पता होना चाहिए. यदि वह ढीली हुई तो आप की ब्रैस्ट पुशअप नहीं होगी. पुशअप बीच में से होना चाहिए ताकि आप की क्लीवेज बन सके. अगर कप का साइज आप बड़ा ले लेंगी तो कसी हुई टीशर्ट पहनने पर इस के कप ऊपर से नजर आएंगे, जो देखने में अच्छे नहीं लगेंगे.

दूसरी बात यह देखें कि दोनों कप एकदूसरे से ज्यादा दूरी पर न स्थित हों. कई बार ऐसा होता है कि आप ने सही बैंड साइज और सही कप साइज भी खरीद लिया हो, लेकिन फिर भी आप की क्लीवेज नहीं बन रही है तो इस का सीधा सा मतलब यह है कि आप की ब्रा के दोनों कप ज्यादा दूरी पर हैं. इस का उपाय यह है कि ब्रा पहनें, थोड़ा सा आगे   झुकें और अपनी ब्रैस्ट्स को अपने हाथों से दबा कर देखें कि आप कहां क्लीवेज चाहती हैं. अब अपने अंगूठे और उंगली से दोनों कपों के बीच स्थित बैंड को खींच कर देखें कि कितना खींचने पर आप की ब्रैस्ट क्लीवेज बना रही है.

आप को जितना बैंड ज्यादा लग रहा है उसे मोड़ कर सिलाई लगा दें ताकि कप पास आ जाएं. इस बात का खास खयाल रखें कि पैडेड ब्रा को कभी भी वाशंगि मशीन में न धोएं.

सपाट कूल्हों के लिए पैडेड अंडरगारमैंट्स

पहले कंपनियों ने हौलीवुड, बौलीवुड की हीरोइनों के लिए कूल्हे पर पैड बांधने के प्रोडक्ट निकाले लेकिन इस से हीरोइनें सहज महसूस नहीं कर पाती थीं. लेकिन अब कंपनी निर्माताओं ने पैडेड पैंटी, हिपअप शेपर्स, बट बूस्टर्स, एन्हान्सर्स पैंटीज, पैडेड अंडरवियर, पैडेड शौर्ट्स, सिलिकौन पैडिंग और पैडेड शर्ट की तरह पैडेड लो कट जींस जैसे प्रोडक्ट कूल्हों को उभार देने के लिए बना दिए हैं.

इन पैडेड पैंटीज और दूसरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर के आप जल्दी ही सहज और स्वाभाविक रूप से उभरे हुए बट्स पा लेती हैं. ऐसा नहीं है कि इस तरह के प्रोडक्ट मार्केट में कम हैँ. अब कई कंपनियों ने पैंडेट अंडरगारमैंट्स बनाने शुरू कर दिए हैं. इसलिए अब इन तक पहुंच आसान है. आप औनलाइन किसी भी लौंजरी स्टोर पर क्लिक कर के इन्हें खरीद सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे इस तरह के अंडरगारमैंट्स खरीदते समय उन की तसवीर और उन की डिटेल ठीक से पढ़ लें.

ऐसा न करें कि एकसाथ कई सारे स्टाइल मंगा लें. सब से पहले किसी एक स्टाइल को मंगवाएं और यह जानकारी अवश्य ले लें कि क्या इसे रिटर्न किया जा सकता है. अब इस पैडेड पैंटी को अपनी सभी जींस के साथ पहन कर देखें. इन्हें पहन कर आप के बट्स बिग लगने लगेंगे.

बिग बॉस OTT फेम जिया शंकर के ये लुक्स रक्षा बंधन के लिए हैं परफेक्ट

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 2 की फेम जिया शंकर किसी पहचान की मौहताज नहीं है. जिया मराठी फिल्म वेद में रितेश देशमुख के साथ नजर आई थीं. जिया शंकर अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। जिया सिंपल आउटफिट में ग्लैमर से चार चांद लगा देती हैं.

रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बिग बॉस OTT फेम जिया शंकर के ये लुक्स रक्षा बंधन के लिए हैं परफेक्ट है.

  1. मस्टर्ड बनारसी प्रिंट लहंगा

रक्षाबंधन पर महिलाएं हॉट ट्रेडिशनल आउटफिट को लेकर काफी कन्फ्यूज रहती है. रक्षाबंधन पर क्या पहने यहीं चिंता बनी रहती है, लेकिन अब कंफ्यूज नहीं होना. बिग बॉस ओटीटी 2 फेम जिया शंकर का ये लुक आप भी ट्राई करें। ‌ मस्टर्ड बनारसी लहंगे में महिलाएं काफी सुंदर लगेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

2. व्हाइट फ्लोरल लहंगा

रक्षाबंधन पर सबसे हटके दिखने के लिए आप जिया शंकर का व्हाइट ब्लॉक फ्लोरल प्रिंट लहंगा ट्राई कर सकते हैं. इस लुक में लड़कियां बेहद खूबसूरत दिखेंगी. इस लुक में आप‌ न्यूड मेकअप के साथ बोल्ड लिपस्टिक ट्राई करें जिसमें आप बेहद ग्लैमरस नजर आएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

 

3. Beige कलर साड़ी

ट्रेडिशनल लुक में साड़ी साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगती है. साड़ी लुक में लड़कियां एकदम हॉट और ग्लैमरस दिखती है। इस रक्षाबंधन पर जिया का यह साड़ी वाला लुक आप जरूर ट्राई करें. ‌ बेज (Beige) कलर बहुत ही प्यार और लाइट होता है. गर्ल्स के लिए Beige कलर की साड़ी रक्षाबंधन पर सबसे बेस्ट ऑप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

 

4. चिकनकारी सी ग्रीन लहंगा

चिकनकारी लहंगा और सूट काफी ट्रेडिंग में है. आमतौर पर महिलाओं में चिकनकारी लहंगा या सूट का इस समय काफी क्रेज है. जिया शंकर का यह है चिकनकारी सी ग्रीन लहंगा इस रक्षाबंधन पर आप भी जरूर ट्राई करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

 

5. ऑरेंज लहंगा

इस फेस्टिवल पर जिया शंकर का यह ऑरेंज लहंगा एकदम परफेक्ट है. राखी पर इंडियन ट्रेडिशनल लुक के लिए यह लहंगा बहुत ही प्यारा है. जिया का ये लुक रक्षा बंधन के लिए हैं परफेक्ट है. ऑरेंज लहंगा में आप बेहद ब्यूटीफुल नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

 

Summer Tips: कंगना के ये सूट फैशन टिप्स करें ट्राय

गरमी में हर किसी को कम्फरटेबल पर स्टाइलिश कपड़े पहनना पसंद है. बौलीवुड भी अपने स्टाइलिश और कम्फरटेबल लुक के लिए जाना जाता हैं, इन्हीं सेलेब्स में से एक है कंगना रनौत. कंगना बौलीवुड की क्वीन कहलाती हैं, लेकिन अगर उनके ड्रैसिंग सेंस की बात की जाए तो वह कम्फरटेबल और स्टाइलिश इंडियन सूट को कैरी करना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस कंगना को कईं बार एयरपोर्ट से लेकर फिल्म के सेट पर कौटन सूट में देखा गया है, जो स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फरटेबल होते हैं. इसीलिए हम आज उनके कुछ ऐसे ही सूट फैशन के बारे में आपको बताएंगे…

1. कंगना का फ्लावर प्रिंट और नेट का कौम्बिनेशन है कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना की फ्लावर प्रिंट और नेट के सूट का कौम्बिनेशन आप किसी गैदरिंग में या किसी छोटी पूजा या पार्टी में पहन सकते हैं. ये आउटफिट कम्फरटेबल के साथ आपको स्टाइलिश लुक भी देगा.

2. सिंपल वाइट सूट के साथ डार्क ब्राउन दुपट्टा करें ट्राईं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

अगर आप कही मार्केट या डेली औफिस लुक के लिए सूट ट्राई करना चाहते हैं, तो यह कौम्बिनेशन आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- प्रियंका-निक के ये कपल फैशन ट्रैंड करें ट्राई

3. मंदिर या पूजा के लिए ये फैशन है बेस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

अगर आप किसी मंदिर या पूजा में जाने की सोच रहीं हैं. और आपको क्या पहनना है यह समझ नही आ रहा तो ज्यादा सोचिये मत. यह कौम्बिनेशन आपके लिए बेस्ट लुक है.

4. फ्लावर प्रिंट दुपट्टे के साथ वाइट कौम्बिनेशन ट्राई करना न भूलें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)


अगर आप घर पर या दोस्तों के साथ किसी सिंपल किटी पार्टी में अपने आप को सिंपल और एलीगेंट दिखाना चाहती हैं तो यह आउटफिट आपके लिए परफेक्ट होगा.

5. ब्लैक कुर्ते के साथ ट्राउजर कौम्बिनेशन करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

अगर आप कहीं अकेले बिना सामान कहीं घूमना चाहते हैं. तो यह लुक आपके लिए कम्फरटेबल और स्टाइलिश दोनों होगा.

ये भी पढ़ें- गरमियों में ट्राई करें दीपिका के ये 5 लुक्स

फैस्टिव सीजन में एथनिक फैशन के रंग

ब्याह हो या तीज-त्यौहार अथवा और कोई खास अवसर भारतीय घरों में खरीदारी भी खास हो जाती है. हर महिला चाहती है कि वह त्योहारों के अवसर पर सब से अलग और खास दिखे. सब की प्रशंसाभरी नजरें उस की तरफ उठें. मगर इस ऐक्साइटमैंट में यह न भूलें कि त्योहार के दौरान अच्छा दिखने के साथसाथ कंफर्ट का खयाल रखना भी जरूरी है. कपड़े ऐसे हों कि आप आसानी से सारी भागदौड़ कर सकें, रीतिरिवाज निभा सकें और गौर्जियस लुक के साथ परफैक्ट फैस्टिव दीवा भी लगें.

ऐसे में इंडियन एथनिक कपड़ों को पहनने का जो आनंद आता है वह शायद ही किसी और ड्रैस को पहन कर आता हो. तो इस फैस्टिव सीजन क्यों न हर रस्म को ऐथनिक फैशन के साथ सैलिब्रेट किया जाए.

इस संदर्भ में डिजाइनर शिल्पी गुप्ता कहती हैं कि इन दिनों बहुत सारे ऐथनिक फैशन उपलब्ध हैं. ऐथनिक वियर की कईर् उपशैलियां भी उपलब्ध हैं जैसेकि गुजराती ऐथनिक वियर, राजपूताना ऐथनिक वियर, पंजाबी ऐथनिक वियर, मराठी ऐथनिक वियर, इसलामिक ऐथनिक वियर आदि.

इन टिप्स को अपना कर आप त्योहार में ऐथनिक लुक में भी परफैक्ट लग सकती हैं:

मिनिमम लुक

फैस्टिवल के दौरान हम मेहमानों का अभिवादन करने में थोड़ा व्यस्त हो जाते हैं. ऐसे में भारी काम वाले कपड़े थका देने वाले साबित हो सकते हैं. अत: हलकी प्रिंटेड साड़ी स्टेटमैंट प्रिंटेड श्रग के साथ अच्छा विकल्प है. यह ड्रैस आप को ऐथनिक के साथसाथ मौडर्न लुक भी देगी.

शाइनिंग सिल्क

सिल्क में आप कोई भी ऐथनिक ड्रैस पहनती हों तो वह खूबसूरत लगती है. हाल के दिनों में डिजाइनरों, मशहूर हस्तियों और कई अन्य लोगों ने रेशम के कपड़ों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. बनारसी या डाउन साउथ शैली ने फैशन की दुनिया में अलग जगह बनाई है. आप रेशमी ब्लाउज, घाघरा या साड़ी में अपना ऐथनिक अवतार ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे ‘अनुपमा’ की ‘किंजल’ के ये लुक्स

अनारकली और चूड़ीदार के क्लासिक कौंबो

ड्रामा और ग्लैमर, अनारकली सूट के लिए 2 शब्द हैं. इन्हें चूड़ीदार के साथ पहना जाता है. चाहे कढ़ाई हो या जरी का काम किया गया हो अथवा किसी अन्य पैटर्न में भारतीय ऐथनिक वियर की यह शैली विकल्प के रूप में नंबर-1 पर है.

टै्रडिशनल विद मौडर्न लुक

बौलीवुड स्टार अपनी ट्रैडिशनल विद मौडर्न लुक की ऐथनिक पोशाक से सब को आकर्षित करती हैं. साड़ी, लहंगा या सूट सभी पोशाकों में थोड़ा सा मौडर्न लुक इस्तेमाल कर आप ऐथनिक में भी सब से अलग लग सकती हैं.

शौपक्लूज की रितिका तनेजा, हैड, कैटेगरी मैनेजमैंट, मानती हैं कि भारत सैकड़ों भाषाओं, संस्कृतियों, व्यंजनों और त्योहारों वाला देश है. सालभर देश के किसी न किसी हिस्से में कोई खास त्योहार मनाया जाता है, लेकिन खास फैस्टिव सीजन हर साल के अंत में शुरू होता है. इस समय महिलाओं के लिए ऐसी ड्रैसेज खरीदना काफी बड़ा काम होता है, जिन में वे खूबसूरत और सब से अलग दिखें.

कुछ टिप्स

अपनाएं इंडोवैस्टर्न फ्यूजन

फैस्टिव सीजन के विभिन्न इवेंट्स में रंग जमाने के लिए इंडोवैस्टर्न फ्यूजन जरूर आजमाएं. इस समय भारतीय लुक पर अधिक और पाश्चात्य लुक पर कम ध्यान दें. यानी आप अपने लुक को सिर्फ हलका वैस्टर्न टच दें. आप अनारकली सूट को हैरम पैंट के साथ पहन सकती हैं या इस के साथ डैनिम वेस्ट जैकेट पहनें.

ब्राइट कलर्स के साथ आकर्षक लुक

इस सीजन डल कलर्स से दूरी बनाएं और ब्राइट कलर जैसे यलो, रैड, पिंक आदि पहनें या इन के साथ मैचिंग करें. यह फैशन का ऐसा सीजन है, जिस में आप कलर्स के साथ भरपूर ऐक्सपैरिमैंट्स कर सकती हैं.

स्टाइलिश स्लिट वाला कुरता

स्लिट वाले कुरते काफी आकर्षक होते हैं. आकर्षक बनने के लिए आप साइड स्लिट, फ्रंट स्लिट और मल्टीपल स्लिट वाले कुरते आजमा सकती हैं. अपने पूरे लुक को ऐक्साइटिंग टच देने के लिए इन्हें आप स्कर्ट, बेल पैंट, प्लाजो या लूज पैंट के साथ आसानी से पहन सकती हैं.

हेमलाइन का उठाएं आनंद

अनइवन, अनमैच्ड और लेयर्ड हेमलाइंस इस सीजन में बहुत लोकप्रिय हैं, क्योंकि ये अधिक कंफर्टेबल और आकर्षक लुक प्रदान करती हैं. आप रफल्स और मल्टीपल लेस वाले कुरतों के विभिन्न स्टाइल आजमा सकती हैं. आप इसे स्लिम पैंट, लूज पैंट या स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं. यह परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मनाने के लिए अच्छा लुक है.

आकर्षक प्रिंट्स

रैट्रो युग की प्रिंट डिजाइनें बेहद आकर्षक, स्टाइलिश और क्रिएटिव लुक देती हैं. फ्लोरल मोटिफ, ब्लौक प्रिंट्स काफी ट्रैंडी दिखते हैं और ये बाहर खाना खाने, खरीदारी करने जाते समय पहनने के लिए उपयुक्त हैं.

आइए, जानते हैं मोंटे कार्लो की ऐग्जिक्युटिव डाइरैक्टर मोनिका ओसवाल से कि अपने ऐथनिक लुक में परफैक्ट कैसे दिखें:

सही फैब्रिक है सब से अहम

परिधानों का चयन करते समय सब से पहले हमें फैब्रिक पर ध्यान देना चाहिए खासकर ऐथनिक वियर के मामले में फैब्रिक एक एनहांसर का काम करता है और आप के लुक को और निखारता है. कल्पना करें, आप ने एक सिल्क साड़ी पहनी है और उस के साथ एक अच्छा सा ब्रोकेड ब्लाउज है तो कितना अच्छा लगेगा. बात जब ऐथनिक परिधानों की आती है तो सिल्क बैस्ट विकल्प होता है. वैसे भी क्लासिक फैब्रिक जैसेकि सिल्क, लिनेन, कौटन, शिफौन, लेस आदि हमेशा चलन में रहते हैं और इन पर खर्च करना एक इनवैस्टमैंट जैसा होता है.

फिटिंग भी रखती है माने

फैब्रिक के साथ फिटिंग भी माने रखती है, क्योंकि इसी से परिधानों का लुक निखरता है. ढीलेढाले कपड़े चाहे जितने भी अच्छे क्यों न हों कभी खास नहीं लगते हैं. बहुत टाइट कपड़े भी अच्छे नहीं दिखते हैं, क्योंकि ये बेवजह का अटैंशन पाने की चाह में पहने हुए से लगते हैं. ऐसे में आप इन के साथ निप ऐंड टक कर के बड़ी आसानी से और कम समय में कपड़ों की फिटिंग ठीक कर सकती हैं या फिर टेलर से फिटिंग करा कर अपने लुक को परफैक्ट बनाएं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: शादी की खबरों के बीच पंजाबी कुड़ी बनीं नेहा कक्कड़, Photos Viral

लेयरिंग का जलवा

कौन कहता है कि लेयरिंग सिर्फ वैस्टर्न आउटफिट में ही अच्छी लगती है? ऐथनिक वियर में भी लेयरिंग उतनी ही महत्त्वपूर्ण होती है जो ऐलिगैंस बढ़ा देती है. एक सामान्य कुरती के ऊपर अगर आप मल्टी ह्यूड जैकेट पहन लें तो यह खास लुक देगी. साड़ी के ऊपर वैलवेट केप्स पहन कर आप अपने फैशनिस्टा के सपने को साकार कर सकती हैं. यहां तक कि एक साधारण दुपट्टा भी आप के आउटफिट में जान डाल सकता है. इस लेयरिंग को समझदारी से करें और फिर देखें कैसे आप सब के आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं.

मिक्स ऐंड मैच

हमें अकसर ऐसा महसूस होता है कि हमारे पास ऐथनिक इवेंट के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं है. ऐसे टाइम पर भी यदि हम अपने वार्डरोब को खंगालें तो पता चलेगा कि उस में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिन्हें मिक्स ऐंड मैच कर के हम उस खास मौके के लिए बेहतरीन आउटफिट तैयार कर सकती हैं. चूड़ीदार की जगह प्लाजो ट्राई करें अथवा अपनी लौंग कुरती के साथ शिमरी घाघरा पहन कर अपनी ड्रैस में लाएं एकदम नयापन.

बनाएं यादगार स्टेटमैंट

यह आम धारणा है कि ऐथनिक का मतलब है गहनों से लदा होना. नख से शिख तक गहने ही गहने, जो सही नहीं है. अगर आप दुलहन नहीं हैं तो गहनों को ले कर चूजी रहें. बहुत सारे गहनों की जगह एक स्टेटमैंट पीस का चयन कर सोबर लुक के साथसाथ अट्रैक्टिव भी लगें.

फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा कहती हैं कि पेस्टल शेड्स फिर से ट्रैंड में हैं. युवा महिलाओं में त्योहारों के समय इस कलर का क्रेज दिखता है. मजैंटा या डार्क पिंक भी आजकल फ्यूजन वियर लुक के लिए ट्रैंड में हैं. ये भारतीय महिलाओं में फैस्टिव लुक्स के लिए काफी पौपुलर शेड्स हैं.

फैस्टिव लुक्स के लिए इंडोवैस्टर्न या फ्यूजन वियर भी काफी ट्रैंडिंग हैं. लहंगासाड़ी भी बेहतरीन औप्शन है. इंडोवैस्टर्न कुरती लुक्स भी फैस्टिव चौइस के रूप में काफी लोकप्रिय है. अनारकली ट्रैंड भी बेहतरीन फैस्टिव लुक देता है.

इंडोवैस्टर्न बैल्टेड साड़ी पहन कर भी आप त्योहारों के मौसम में जलवे बिखेर सकती हैं. प्लीटेड स्कर्ट्स के साथ इंडोवैस्टर्न टौप भी एक स्मार्ट चौइस है.

आजकल कुछ महिलाओं ने जोधपुरी पैंट्स के साथ शौर्ट कुरती पहननी शुरू की है, जो उन्हें डिफरैंट लुक देती है. ऐंब्रौयडरी वाली प्लेन चिकन कुरतियां भी फैवरिट फैस्टिव फैशन ट्रैंड है और यह हर उम्र की महिलाओं के द्वारा पसंद किया जाने लगा है.

इस फैस्टिव सीजन के लिए ज्वैलरी ट्रैंड्स

फ्लोरल ज्वैलरी इस सीजन में सब से ज्यादा लोकप्रिय ट्रैंडिंग ज्वैलरी ट्रैंड है. फ्लौवर्स से बने नैकपीसेज और मांगटीका इस सीजन में सब से ज्यादा पहने जा रहे हैं. स्टेटमैंट नैक पीसेज और इयररिंग्स भी फैस्टिव लुक में पसंद किए जा रहे हैं. डायमंड और क्रिस्टल ज्वैलरी मैचिंग इयररिंग्स के साथ भी फैस्टिव सीजन की पहली पसंद है. व्हाइट गोल्ड ज्वैलरी भी ट्रैंड में आ गई है. बहुत सी सैलिब्रिटीज यह ज्वैलरी पहनी दिख जाएंगी.

मल्टीपल कलर्ड पीसेज के बजाय फैस्टिवल्स में सिंगल कलर्ड ज्वैलरी पीसेज ज्यादा अच्छे लगते हैं. फैस्टिवल्स के दौरान हैवी पीस के बजाय लाइट वेट नैक पीस ज्यादा पसंद किए जाते हैं. फैस्टिव ज्वैलरी के लिए ब्यूटीफुल पर्ल्स ट्रैंड में हैं. असली और नकली दोनों तरह के पर्ल्स लिए जाते हैं. हैंड क्राफ्टेड और क्रिएटिव लुकिंग ज्वैलरी भी फैस्टिव सीजन की पहली पसंद है. इंडोवैस्टर्न लुक्स के साथ मैटेलिक या ब्रौंज्ड ज्वैलरी कंप्लीट फैस्टिव लुक देती है. सी शैल्स से बनी ज्वैलरी भी ऐथनिक फैस्टिव ड्रैसेज के साथ परफैक्ट लुक देता है. रंगरीति के सीईओ संजीव अग्रवाल ऐथनिक वियर से जुड़े निम्न टिप्स दे रहे हैं:

पारंपरिक परिधानों को दें नया ट्विस्ट

इस सीजन में पारंपरिकता और आधुनिकता का फ्यूजन टै्रंड में है. आप लंबी मैक्सी ड्रैस के साथ गहरे रंग की धोती पैंट पहन सकती हैं या कुरते के साथ धोती या पैंट मैच कर सकती हैं. आप चाहें तो स्टाइलिश कुरते को फ्लेयर्ड प्लाजो पैंट के साथ भी पहन सकती हैं.

आप स्टाइलिश कुरती और पैंट के साथ पारंपरिक जैकेट भी पहन सकती हैं. गहरे, पेस्टल या मिलेजुले रंगों में अपनी पसंद के रंग चुन सकती हैं. पेस्टल ग्रीन, मिंट ग्रीन, क्रीम, डल पिंक, पाउडर ब्लू जैसे कलर इस सीजन फैशन में हैं, जो फ्रैश और लाइट फीलिंग देते हैं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘अनुपमा गर्ल्स’ के ये 5 लुक्स

ऐथनिक फैशन

ऐथनिक ड्रैसेज भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं. इन त्योहारों में आप कई रंगों, पैटर्नों और डिजाइनों में ऐथनिक आउटफिट जैसे सलवार सूट, कुरतीप्लाजो, हैवी टुपट्टा, कुरती स्लिम पैंट, कुरतीस्कर्ट जैसे फ्यूजन अपना सकती हैं. अलगअलग रंगों और डिजाइनों के साथ नए प्रयोग भी कर सकती हैं.

कुरता ड्रैस

कुरता ड्रैस आजकल महिलाओं में काफी लोकप्रिय है. टाई ऐंड डाई प्रिंट का शौर्ट कुरता या मैक्सी कुरता जैसे परिधान इन त्योहारों में आप को नया लुक देंगे.

डबल लेयरिंग: लेयरिंग 2019 का नया फैशन कहा जा सकता है. यह पारंपरिक और पश्चिमी दोनों तरह की ड्रैसेज में चल रहा है. फैस्टिवल्स में आरामदायक एहसास पाने के लिए आप अपनी टीशर्ट के साथ नैट या कौटन का स्टाइलिश श्रग पहन सकती हैं. लेयर्स जहां एक ओर आरामदायक और खूबसूरत एहसास देती हैं, वहीं स्टाइलिश लुक भी देती हैं.

कोई भी ड्रैस चुनते समय आराम को सब से ज्यादा महत्त्व दें. आप चाहे वैस्टर्न वियर पहन रही हों या ऐथनिक वियर, आराम सब से ज्यादा माने रखता है. त्योहारों में आप को काम भी करना होता है, तो डांस भी. ऐसे में जरूरी है कि आप का परिधान ऐसा हो जिस में आप आराम से काम कर सकें, डांस कर सकें, लंबे समय तक सहज महसूस कर सकें. ऐसे मौकों के लिए क्लासी, लेकिन लाइटवेट कपड़े ही चुनें.

हर उम्र में हो सकते है फैशनेबल

अपने समाज में एक कहावत बहुत समय से चली आ रही हैॅ कि ‘बूढी घोडी लाल लगाम‘. इसका सीधा मतलब यह था कि उम्र दराज लोगों को फैशनेबल कपडे नहीं पहनने चाहिये. बल्कि साधारण कपडो और लाइफस्टाइल में रहना चाहिये. बदलते दौर में अब इस दकियानूसी और रूढीवादी बातों का कोई मतलब नहीं रह गया है. आज की लाइफ स्टाइल कहती है कि फैशनेबल होने से उम्र का कोई लेना देना नहीं होता है. 60 की उम्र में भी महिलायें उस तरह से फैशन कर रही है जो उनको 30 सा उससे भी कम उम्र में करना चाहिये था. सबसे बडी बात अब कोई किसी तरह की कहावत कह कर मजाक नहीं उडाता बल्कि उसकी फिटनेस और फैशन के सेंस की तारीफ करते कहता है कि इस उम्र में भी कितनी अचछी तरह से ड्रेस को कैरी कर लेती है.

50 साल की विमला कभी जौब में नहीं रही. घरेलू महिला होते हुये भी उन्होने खुद को हमेशा फिट और फैशन के अनुरूप ही रखा. जब उनके बेटे की शादी हुई और बहू घर में आई तो विमला के सगेसबंधी और नाते रिश्तेदार कहने लगे अब देखना है कि विमला और उसकी बहू के बीच कैसे तालमेल बनता है. विमला की बहू देविका जौब करती थी. आमतौर पर वह ऐसे आउटफिट पहनती थी कि जो काम करने में आरमदायक रहे. साडी पहनना उसे एकदम भी पंसद नहीं रहता था. विमला ने अपनी बहू को साडी पहनना सिखाया तो बहू ने अपनी सास को मार्डन लाइफस्टाइल के आउटफिट पहनना सिखा दिया. अब दोनो ही एक दूसरे के माहौल में ढल चुकी है. जहां भी जाती है लोग उनको लाजवाब सासबहू की जोडी बताते है. दोनो ही सास बहू की जगह छोटीबडी बहन सी लगती है.

ये भी पढ़ें- झुमका हो या इयररिंग्स, हर ज्वैलरी की शौकीन हैं ‘दिल बेचारा’ की एक्ट्रेस संजना

पर्सनैल्टी को शूट करते आउटफिट पहनें:

फैशन डिजाइनर अदिति जग्गी रस्तोगी कहती है ‘फैशन ट्रेंड में बने रहने के लिये उम्र की कोई बाधा नहीं रह गई है. अब बडी उम्र में भी लोग फैशन ट्रेंड के साथ हर तरह के प्रयोग करने से घबडाते नहीं है. कपडे उन पर अच्छे लगे इसके लिये वह अपनी फिटनेस, डाइट और मेकअप पर भी पूरा ध्यान देते है. बडी उम्र में भी लोग पूरे ऐटिट्यूड के साथ फैशनेबल आउटफिट को कैरी करते है. केवल आउटफिट ही नहीं उसके कलर को लेकर भी हर तरह से कंफर्टेबल फील करते है. जरूरत इस बात की है कि जो भी आउटफिट पहने उसमें आपकी पर्सनाल्टी निखरनी चाहिये. इसके लिये जरूरी है कि समय और माहौल के अनुकूल ही आउटफिट का चुनाव करे.

अदिति जग्गी रस्तोगी लखनऊ में ‘स्ट्राबेरी’ फैशन स्टोर और ‘अदिति’ फैशन ब्रांड के नाम से डिजाइनर ड्रेस तैयार करती है. यहां से बडे शहरो के फैशन स्टोर और विदेशो में भी ड्रेसेज भेजी जाती है. लखनऊ की चिकनकारी को लेकर वेस्टन डेªसेज पर अदिति के काम की अपनी पहचान है. अदिति ने मल्लिका शेरावत की फिल्म ‘ख्वाइश‘ में भी ड्रेस डिजाइनिंग का काम किया था. अदिति ने दिल्ली में मशहूर फैशन डिजाइनर रीना ढाका के यहां काम किया और 70 से अधिक शो पूरे विश्व में किये है. अदिति ने बालाजी टेलीफिल्म में कास्टयूम डिजाइनर के रूप में भी काम किया. शादी के बाद अदिति लखनऊ आ गई. यहां ‘स्ट्राबेरी’ फैशन स्टोर की शुरूआत की. यहां से विदेशो में ड्रेस एक्सपोर्ट की जाती है. अदिति फैशन डिजाइनिग कालेजों मे बच्चों को पढाने का काम भी करती है.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं Qubool hai फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, आप भी कर सकती हैं ट्राय

भडकीले कपडों से उम्र नहीं छिपतीः

कई लोग यह मानते है कि भडकीले कपडे पहनने से उम्र छिप जाती है. ऐसा नहीं होता है. अदिति कहती है ‘फैशनेबल आउटफिट पहनते समय यह ना सोचे की इससे आप उम्र छिपा रही है. आप कंफर्टेबल होकर फैशनेबल आउटफिट पहने. सबसे जरूरी है कि मेकअप, माहौल और ड्रेससेंस के बीच तालमेल हो. ‘आधा तीतर आधा बटेर’ वाली झलक न दिखे. कपडों से उम्र नहीं छिपती जब ऐसा करते है तो हंसी का पात्र बनने का खतरा बढ जाता है.‘ किसी भी उम्र के कपडे समय और जगह देखकर पहने. कोशिश यह करे कि किसी का स्टाइल कौपी करने की जगह पर अपना अलग स्टाइल बनाये. जिससे आप भीड मेे होने के साथ भी अलग दिखा सके.

 

View this post on Instagram

 

🖤

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

अगर आपको फैशनेबल आउटफिट पहनना है तो खुद को मेंटेन भी करे. इसके लिये समय पर बालों को कटवाना, नेल केयर करना और उनको शेप में रखना जरूरी होता है. सबसे अहम चीज होती है स्किन केयर उसका ध्यान रखे. बढती उम्र में डेंटल केयर सबसे जरूरी होती है. क्योकि उम्र का सबसे बडा प्रभाव दांतो पर पडता है. ऐसे में इनकी सफाई और रखरखाव पर ध्यान दे. बौडी फिट तभी हर फैशन हिट होता है. इसके लिये जरूरी है कि हेल्दी रहे और बौडी के हिसाब से वर्क आउट करे. वर्क आउट करने से फिटनेस आती है जो आपकी पर्सनाल्टी को निखारने का काम करती है. फैशनेबल आउटफिट पहने पर इसके साथ ही साथ अपनी ओवरऔल पर्सनाल्टी पर भी ध्यान दे.

5 टिप्स: कूल रहने के लिए ये प्रिंट ड्रैसेज फैशन करें ट्राय

स्ट्रीट स्टाइल हो या रनवे फैशन, कौलेज में मस्ती करते यूथ हो या पार्टी करने वाले लोग फैशन हर किसी के लिए मायने रखता है. ट्रैंडिंग कलर्स के साथ-साथ इस सीजन बहुत से प्रिंट्स और पैटर्न्स में बदलाव आए हैं, जिन्हें आप इस समर अपना सकते हैं. प्रिंट औन प्रिंट (मिक्स्ड पैटर्न आउटफिट्स) ट्रैंड में हैं. जिसे आप इस समर ट्राई कर सकते हैं. ये स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फरटेबल भी हैं.

स्ट्रिप्ड लाइनर और वर्टिकल प्रिंट्स करें ट्राई

lining-fashion

ट्रैंडिंग कौंबिनेशन है. फैशनेबल फौर्मल औप्शन के लिए आप इन्हें कई तरह से ट्राई कर सकते हैं. पैंटसूट्स, जंपसूट्स, पैंसिल स्कर्ट वर्टिकल डिजाइन वाले कपड़ों के तौर पर पहन सकते हैं. ये कपड़े काफी स्टाइलिश लगते हैं.

ये भी पढ़ें- कंगना के ये सूट फैशन टिप्स करें ट्राई

एब्सटै्रक्ट प्रिंट्स करें ट्राई

abstract-dress

एब्सट्रैक्ट प्रिंट्स बहुत ही क्रिएटिव औप्शंस में से एक हैं. इन्हें बेसिक मोनोटोन के साथ पेयरिंग कर के पहना जा सकता है. इन्हें फ्लेयर्ड स्कर्ट्स, बोहो लुक्स के रूप में भी कैरी कर सकते हैं.

ट्राइबल प्रिंट्स करें ट्राई

trible-dress

ट्राइबल प्रिंट काफी समय से फैशनेबल प्रिंट रहे हैं. प्रिंट औन प्रिंट ट्रैंड के साथ इन्हें लूज प्रिंटेड जंपसूट्स, बेसिक बीच ड्रैसेज के साथ पेयर्ड किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: इस गरमी ये फैशन करें ट्राई

एनिमल प्रिंट फैशन है परफेक्ट

animal-print

एनिमल प्रिंट क्लोथिंग ऐसे गारमैंट्स हैं जो जानवरों के स्किन के पैटर्न वाले होते हैं. फैशन की दुनिया में एनिमल प्रिंट हमेशा से ही लोकप्रिय रहे हैं. एनिमल प्रिंट हर सीजन में नए ट्रैंड के साथ आता है. इन्हें आप किसी भी मौसम में पहन सकते हैं. प्रिंट औन प्रिंट ट्रैंड इस पर फबते हैं.

बोहो प्रिंट करें ट्राई

boho-print

बोहो फैशन 70 से 80 के दशक का फेमस ट्रैंड है, जो हिप्पी फैशन से इंस्पायर है. मगर आजकल यह काफी अलग रूप में लौटा है. अब का फैशन स्ट्रीट्स में बोहो फैशन एक कैजुअल स्टाइल स्टेटमैंट माना जाता है. कालेजगोइंग यंगस्टर्स ने बोहो फैशन को अपने स्टाइल में अपनाया है. ऐसी ड्रैसेज काफी कूल और कंफर्टेबल होने के साथ फैशनेबल भी होती हैं.

ये भी पढ़ें- Cannes 2019: बौलीवुड का रफ्फल फैशन करें ट्राई

कौलेज के लिए परफेक्ट रहेगा बौलीवुड एक्ट्रेसेस के डैनिम लुक

अगर आप समर सीजन में डैनिम जींस की जगह स्कर्ट या शौर्ट्स ट्राई करें तो यह आपके लुक के लिए बेस्ट औप्शन होगा. आज हम आपको बौलीवुड सेलेब्स के कुछ डैनिम स्कर्ट या शौर्ट्स के कौम्बिनेशन बताएंगे, जिसे आप कौलेज के लिए आसानी से कैरी कर सकते हैं. साथ ही आपके लुक को स्टाइलिश और ट्रैंडी भी बना सकती हैं.

अनन्या पांडे का ये लुक कौलेज के लिए करें ट्राई

ananya-denim-look

हाल ही में स्टूडेंट औफ द ईयर 2 से बौलीवुड में डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे का कौलेज लुक गर्ल्स के बीच क्रेज का टौपिक बन गया है. अनन्या भी इन दिनों समर सीजन को ध्यान में रखते हुए फुल डैनिम लुक में नजर आ रही हैं, जिसे आप कौलेज के लिए ट्राई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- वर्कआउट के ट्राई करें बौलीवुड के ये 4 जिम आउटफिट

तारा सुतारिया का डेनिम लुक जरूर करें ट्राई

 

tara-sutaria-denim-fashion

बौलीवुड में हाल ही डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया अपने सिंपल लुक के लिए फेमस हो रही हैं. आप भी अगर अपने कौलेज के लिए सिंपल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो ये लुक एकदम परफेक्ट होगा. सिंपल औफ स्लीव टौप के साथ डेनिम के शौर्ट्स और वाइट शूज के कौम्बिनेशन को आप कम्फरटेल तरीके से समर में ट्राई कर सकते हैं.

दिशा पाटनी का हौट लुक भी कौलेज के लिए करें ट्राई

disha-patani-denim-fashion

बागी ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी भी कई मौकों पर डेनिम स्कर्ट या शौर्ट्स में नजर आ चुकी हैं. ग्रेइश ब्लू कलर के औफ शोल्डर क्रौप टौप के साथ डेनिम शौर्ट्स को टीमअप कर पहनना हो या फिर वाइट सिंपल टॉप और डेनिम जैकेट के साथ डेनिम शौर्टस ट्राई कर सकती हैं. वहीं अगर इसके साथ औप हील्स की जगह शूज पहनेंगी तो यह आपके लुक को कूल और स्टाइलिश बना देगा.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: प्रेग्नेंसी में ट्राई करें समीरा रेड्डी के ये लुक्स

हिना खान का फुल डेनिम लुक भी करें ट्राई

hina-khan-denim-fashion

टीवी में कौमोलिका के हौट अवतार में नजर आने वाली एक्ट्रेस और कान्स 2019 में बेहतरीन डेब्यू करने वाली हिना खान भी कई बार डेनिम स्कर्ट लुक में नजर आ चुकी हैं. अगर आप डैनिम के ज्यादा शौर्ट ड्रेसेस ट्राई नही करना चाहती हैं तो हिना का यह डेनिम शौर्ट ड्रेस लुक आपके लिए परफेक्ट होगा.

19 दिन 19 टिप्स: शादी के बाद इतनी बदल गई है प्रीति जिंटा, 44 की उम्र में भी हैं इतनी फैशनेबल

बौलीवुड की डिंपल क्वीन यानी 44 साल की प्रीति ज़िंटा जल्द ही अमेरिकन शो फ्रेश औफ द बोट में नजर आने वाली हैं. वहीं शादी के बाद प्रीति अपनी शादीशुदा जिंदगी में इतनी घुल गई हैं वह मीडिया से दूर होती जा रही हैं. 44 साल की उम्र में भी प्रीति ज़िंटा का ये लुक काफी पौपुलर है. आज हम प्रीति ज़िंटा के कुछ लुक्स की बात करेंगे, जिसे ट्राय करके आप भी प्रीति ज़िंटा की तरह एलीगेंट और खूबसूरत दिख सकती हैं.

1. प्रीति का ये लुक है परफेक्ट

आजकल वेडिंग सीजन चल रहा है, जिसके लिए आप नए-नए तरह के फैशन ट्राय कर रही होंगी. अगर आप भी कुछ नया और ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो प्रीति की ये लौंग कट सूट और पैंच का कौम्बिनेशन ट्राय कर सकती हैं. इसके साथ आप गोल्डन इयरिंग्स कौ कौम्बिनेशन ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Be the spark, the light and fire that brings sunshine and warmth into everyone’s life. #PreityThoughts #SaturdayMotivation

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on


ये भी पढ़ें- शाहिद की नई हिरोइन का सूट फैशन है वेडिंग के लिए परफेक्ट

2. लौंग सूट करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

Diwali twirl ?❤️? हैपी दिवाली । #Diwali #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

अगर आप वेडिंग के लिए सूट के औप्शन ढूंढ रही हैं तो प्रीति का ये सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल वाइट कलर के साथ गोल्डन एम्ब्रौयडरी वाला सूट आपके लिए परफेक्ट औपशन है. लौंग होने के चलते ये सूट आपको गाउन का लुक देगा.

3. औफिस के लिए ट्राय करें ये लुक

 

View this post on Instagram

 

Thanks @surilyg for my ultra cool vibe this Diwali ? love u loads ❤️ #Diwali #fashion #party #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

अगर आप औफिस के लिए मौडर्न, लेकिन इंडियन टच देना चाहती हैं तो प्रीति जिंटा का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल वाइट पैंट के साथ मिरर वर्क वाल क्राप टौप और उसके साथ हैवी गोल्डन झुमके आपके लुक के लिए परफेक्ट औपशन रहेंगे.

4. शरारा लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Strike a pose …. ❤️ #Diwali #celebration #sharara #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

अगर आप शादी या किसी फंक्शन के लिए शरारा लुक ट्राय करना चाहते हैं तो प्रीति जिंटा का ये सिंपल पर्पल कलर का ये शरारा रे साथ हैवी गोल्डन कौम्बिनेशन वाला दुपट्टा ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक को परफेक्ट दिखाएगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में हर किसी के लिए परफेक्ट हैं ये पौपुलर सिल्क साडियां

5. शादी के लिए परफेक्ट है प्रीति जिंटा की ये साड़ी

अगर आप साड़ी की शौकीन हैं और वेडिंग के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो प्रीति की ये लाइट कलर की पिंक साड़ी के साथ सिल्वर एम्ब्रौयडरी वाला लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप कौंट्रास्ट में सिल्वर कलर का ब्लाउज ट्राय कर सकते हैं.

प्रियंका-निक के ये कपल फैशन ट्रैंड करें ट्राय

आजकल बौलीवुड में हर कोई कपल गोल्स को लेकर चर्चा में रहता है, चाहे वह दीपिका-रणवीर हो या प्रियंका-निक. वहीं फैशन की बात करें तो बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनस अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. साथ ही उनका फैशन कपल्स को एक ट्रैंड के बारे में बताता है. यही ट्रैंड कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी देखने को मिला जहां एक तरफ प्रियंका अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में थी वहीं दूसरी तरफ कपल्स फैशन को लेकर प्रियंका-निक ट्रैंड भी सेट करते नजर आए. तो आज हम उन्हीं कपल्स के लिए कुछ फैशन टिप्स बताएंगे, जिसे आप किसी पार्टी या शादी में कैरी कर सकती हैं. जो आपको ट्रैंडी के साथ-साथ स्टाइलिश बनाएगा.

  1. प्रियंका-निक का वाइट और स्काई ब्लू कौम्बिनेशन करें ट्राई

priyanka-and-nick

अगर आप कौम्बिनेशन ट्राई करना चाहती हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट है. अक्सर आपने देखा होगा कि कपल्स आजकल फैशन देखकर कौम्बिनेशन ट्राई करने की कोशिश करते हैं. जिसमें वह कभी-कभी कामयाब भी हो जाते हैं. तो आप भी निक जोनस जैसे वाइट सूट के साथ प्रियंका की स्काई ब्लू यानी आसमानी ड्रैस ट्राई करें .

ये भी पढ़ें- गरमियों में ट्राई करें दीपिका के ये 5 लुक्स

  1. लाइट और डार्क का कौम्बिनेशन भी है बेस्ट

priyanka-and-nick

आजकल डार्क और लाइट कलर का कौम्बिनेशन ट्रैंड में है. आप चाहें तो प्रियंका और निक की तरह लड़के डार्क कलर के सूट के साथ और लड़कियां लाइट कलर की पर्पल ड्रैस के साथ किसी भी पार्टी में अपना कपल फैशन दिखा सकती हैं.

  1. वाइट के साथ वाइट का कौम्बिनेशन करें ट्राई

priyanka-and-nick-at-cannes

अगर आप किसी क्रिश्चियन शादी में जा रहें हैं या किसी पार्टी में जाकर फैशन ट्रैंड दिखाना चाहते हैं, तो यह कपल फैशन आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: समर शौर्टस फैशन करें ट्राई

  1. प्रियंका और निक का ये कपल कौम्बिनेशन है परफेक्ट

priyanka-chopra-and-nick

अगर आप भी किसी पार्टी में सेक्सी कपल ट्रैंड की रेस में शामिल होना चाहते हैं तो यह कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट होगा. आप चाहें तो रेड और शाइनी ब्राउन का कौम्बिनेशन में कुछ बदलाव करके भी ट्राई कर सकती हैं.

‘नच बलिए 9’: किसी प्रिंसेस से कम नहीं प्रिंस की युविका

स्टार प्लस का पौपुलर रियलिटी शो ‘नच बलिए सीजन 9’ इन दिनों औडियंस के बीच पौपुलर हो रहा है. शो के पौपुलर होने का कारण शो के जज सलमान खान हैं उतना ही जोड़िया भी हैं. शो का हिस्सा बनी कपल जोड़ी युविका चौधरी और प्रिंस लोगों के बीच खासा पौपुलर हैं. साथ ही लोग उनकी डांस और कैमिस्ट्री को भी पसंद कर रहे हैं. युविका को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. साथ ही उनके फैशन को भी लोग बहुत पसंद करते हैं. आज हम आपको युविका के फैशन के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप भी ट्राय करके लोगों के बीच फैशन ट्रेंड खड़ा कर सकते हो.

1. युविका की ये ड्रेस है कम्फरटेबल और ट्रेंडी

प्रिंस अपनी वाइफ युविका को उनके सिंपल ही रहना पसंद करते हैं. वहीं युविका भी अक्सर अपना लुक सिंपल लेकिन ट्रेंडी रखती हैं. हाल ही में युविका एक औफ स्लीव प्रिंटेड ड्रेस में नजर आईं जो लोगों के बीच खासा पौपुलर हो रहा है. ये कलर जितना आंखों को सुकून देता हैं उतना ही फैशनेबल भी है. आप युविका की तरह इस ड्रेस के साथ सिंपल शूज कैरी कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvika Chaudhary (@yuvika.chaudhary) on

ये भी पढ़ें- 40 की उम्र में भी कम नही हुआ ‘पुरानी कोमोलिका’ का जलवा

2. कौलेज के लिए परफेक्ट है युविका का ये लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvika Chaudhary (@yuvika.chaudhary) on

ब्लू डैनिम के साथ शर्ट आजकल ट्रेंड में हैं. लोग इस फैशन को अक्सर फौलो करते हुए दिखते हैं, जिनमें युविका चौधरी का नाम भी शामिल है. अगर आप भी ये लुक ट्राय करना चाहती हैं तो इस आउटफिट के साथ शूट या फिर नौर्मल हील्स वाली सैंडल्स ट्राय कर सकती हैं. ये आपको परफेक्ट लुक देगा.

3. युविका का इंडियन लुक भी है कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvika Chaudhary (@yuvika.chaudhary) on

इंडियन लुक हर किसी पर जचता है और अगर वो सिंपल हो तो अक्सर लोगों को पसंद आता है. युविका का सिंपल डार्क ब्लू अनारकली सूट के साथ भारी रेड चुनरी उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है. आप चाहें तो ये लुक सिंपल गैदरिंग या कहीं बाहर घूमने के लिए ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’: 44 की उम्र में भी इतनी स्टाइलिश हैं रवीना टंडन

बता दें, हाल ही में युविका और प्रिंस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें युविका प्रिंस को मारते हुईं नजर आ रही हैं. लेकिन ये सट नही है. युविका और प्रिंस सिर्फ एक्टिंग करके वीडियो बना रहे थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें