Valentine’s से पहले हुआ जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का ब्रेकअप, जानें क्या है वजह

बौलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘धड़क’ से फैंस का दिल जीतने वाले स्टार्स जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के छोटे भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) का रिलेशनशिप किसी से छिपा नही हैं. दोनों कई महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब खबरें हैं कि दोनों का Valentine’s  से पहले दोनों स्टार्स का ब्रेकअप हो गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है सच….

हो गया है जाह्नवी और ईशान का ब्रेकअप

हाल ही में दोनों की करीबी दोस्त ने कहा है कि जाह्नवी (Janhvi) और ईशान (Ishaan) ने अपने काम और वर्क कमिटमेंट्स के चलते ब्रेकअप कर लिया है. सूत्र ने यह भी बताया है कि दोनों इस वक्त अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं और इसीलिए फिलहाल अपने काम पर ही फोकस करना चाहते हैं. लेकिन दूसरी खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि ईशान खट्टर (Ishaan Khatter)  का ओवरपजेसिव बर्ताव उनके ब्रेकअप का कारण है.

ये भी पढ़ें- ननद की शादी में कुछ यूं नजर आईं Monalisa, देखें फोटोज

प्रमोशन के दौरान दिखीं थी कड़वाहट

 

View this post on Instagram

 

1 year of Dhadak. 1 year of Madhu and Parthavi. 1 year of this family, of your love, of all these memories and people that I will cherish my whole life and never let go of. Eternally grateful @karanjohar ❤️ With this film you’ve given me a family, an opportunity and set me on a path I’ve always only dreamed of. Thank you for being my guiding light ?and @shashankkhaitan every step of this journey I looked up to you more and more. Thank you for everything you’ve taught me, for being there for me and for giving us more love than we could have ever hoped for. @ishaankhatter Mr. Madhukar Bagla, Nothing I say will be enough to sum up how happy I am that we went on this journey together and had each other to lean on, to argue with, and to find comfort in. ❤️ love you team Dhadak I miss you’ll everyday!!

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘धड़क’ स्टार जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बीते दिनों वेब सीरीज घोस्ट स्टोरीज (Ghost Stories) के प्रमोशन में ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) का आना जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को पसंद नही आया था, जिसके बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें सच मानी जा रही हैं.

 पहली फिल्म में आए थे करीब
साल 2018 में फिल्म धड़क (Dhadak) के साथ डेब्यू करने वाले जाह्नवी और ईशान फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए थे और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. हालांकि दोनों ने हमेशा अपने रिलेशनशिप की खबरों से इंकार किया, लेकिन लगातार एक साथ दिखना और फैमिली फंग्शन्स में पहुंचना इनके रिलेशनशिप का सबूत बन गया था.

 

View this post on Instagram

 

?????????

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

बता दें, जाह्नवी कपूर की बात करें तो वह इन दिनों अपनी फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ काम कर रही हैं. वहीं दूसरी फिल्म की बात करें तो वह राजकुमार राव (Rajkumar Rao) संग फिल्म रूहीआफ्जाना (Roohi Afzana) में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले मोहसिन की बजाय इस शख्स के साथ रोमांस करती दिखीं शिवांगी जोशी, Video वायरल

जाह्नवी कपूर ने कराया ब्राइडल फोटोशूट, वायरल हुईं फोटोज

फिल्म धड़क से अपने करियर की दमदार शुरुआत करने वाली बौलीवुड की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग से ज्यादा  अपने फैशन सैंस को लेकर भी काफी फेमस रहती है. अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस से अपब फैंस का दिल जीत लेती है.-उनके एक से बढ़ कर एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. इस समय सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर का एक ब्राइडल लुक काफी वायरल हो रहा है. इस ब्राइडल लुक में जाह्नवी कपूर बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.

आपको बता दें कि जाहन्वी कपूर ने एक मैगनीज के लिए ब्राइडल फोटो शूट करवाया है. इसमें जाह्नवी कपूर ने लंहगा चोली पहनी हुई है. एक फोटो में उन्होंने ब्लू कलर की डीम नेक आउटफिट कैरी किया है. इसज्व साथ जाह्नवी ने मिनिमल मेकअप, ग्लॉसी लुक के साथ किया है. दूसरी फोटो में जाह्नवी ने हैवी एम्ब्राइडरी वाली ड्रेस पहनी हुई है. जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है. इसमें वह बहुत ही बोल्ड और खूबसूरत लुक में नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

#jhanvikapoor #bollywoodlovers

A post shared by ❤ BOLLYWOOD LOVERS ❤ (@bollywood_lovers.official) on

ये भी पढ़ें- चार महीने पहले ही मम्मी-पापा बने हैं आमिर-संजीदा, सामने आया ये सच

हाल ही फेमस मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटो शूट करवाया है. इसमें वह हॉट और स्टनिंग दिख रही हैं.  इस मैगजीन के कवर पेज पर जाह्नवी का काफी बोल्ड लुक सामने आएगा. मैगजीन से अपने सोशल एकाउंट से जाह्नवी की एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह ग्रे कलर की जैकेट के साथ ऑफ शोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं.

वहीं एक इसी के साथ जाह्नवी की दूसरी फोटो और वीडिया भी सामने आया है जिसमें वह यलो शॉर्टड्रेस में नजर आ रही हैं. सामने आई फोटो में जान्वही का हेयरस्टाइल भी काफी चेंज लग रहा है. जाह्नवी अपने लुक में एकदम फिट नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

#jhanvikapoor #ananyapandey #saraalikhan #sharadhakapoor #sidhumoosewala #chandigarhgirls

A post shared by MENS WANT MORE (@menswantmore) on

एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कहती हैं कि आने वाली फिल्मों को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, “यह फिल्म ऐसी पृष्ठभूमि में बुनी गई है जो मुझे बचपन से ही आकर्षित करती थी. मुझे पाकीजा, उमराव जान, मुगल-ए-आजम जैसी फिल्मों हमेशा काफी पसंद रही हैं. मुझे मुगल इतिहास बहुत पस‍ंद है. इस फिल्म का हिस्सा बनना एक सपने जैसा है.”

 

View this post on Instagram

 

? @rohanshrestha ???‍♀️ @eltonjfernandez Stylist – @devanshi.15 PR Agency- @hypenq_pro

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

ये भी पढ़ें- ये क्या मोहसीन को छोड़ एक-दूसरे के साथ डांस करती दिखीं पखुंडी और शिवानी, VIDEO वायरल

जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस साल करण जौहर की फिल्म “तख्त” भी शुरू करेंगी. फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी हैं. हाल ही में वो 1 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज में दिखाई दी है. इसके साथ ही वह कार्तिक आर्यन और लक्ष्य के साथ दोस्ताना 2 की शूटिंग में व्यस्त है और जल्द ही गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल फिल्म और रुही-आफजा जैसी कई फिल्मों में नजर आएंगी.

पूल में बहन के साथ कुछ ऐसे एंजौय करती दिखीं श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर इन दिनों बाली में एक शादी अटेंड करने पहुंचे हैं. शादी के बाद अब सबकी पूल की तस्वीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. शनाया कपूर और खुशी कपूर बाली में एक शादी में हिस्सा लेने पहुंची हुई हैं. दोनों की साथ में ये पूल फोटो खूब वायरल हो रही है. दोनों के चेहरे की खुशी से साफ पता चल रहा है कि दोनों वहां कितना एंजौय कर रहे हैं.

बीच पर दिखा शनाया का हौट अंदाज….

शनाया कपूर की ये फोटो काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में शनाया काफी हौट लग रही हैं. तो वहीं खुशी भी सिंपल लुक के खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- ये कहानियां हमारे समाज का आइना है – अमिताभ बच्चन

बहन शनाया का भी दिखा ग्लैमरस अवतार…

 

View this post on Instagram

 

damn girl ??

A post shared by Shanaya Kapoor Fc (@archiveshanaya) on

शादी में जहां सभी वेडिंग इन्जौय करते दिखें तो वहीं शनाया कपूर शौट्स और औफ शोल्डर क्रौप टौप में धूप का मजा लेती नजर आई, जिसकी तारीफें सोशल मीडिया पर उनके फैन्स लगातार कर रहे हैं.

इंडियन लुक में खुशी दिखीं खूबसूरत 

खुशी ने शादी में डार्क ब्लू कलर का आउटफिट पहना था जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. वन शोल्डर टौप के साथ खुशी के हैवी इयरिंग्स उनके लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रहे थे. खुशी के साथ उनकी बहन शनाया कपूर भी मौजूद थीं और वो भी काफी खूबसूरत लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से दूरियों के बीच फिर ‘दुल्हन’ बनीं ‘नायरा’, जानें क्या है मामला

इंडियन लुक में फोटोज क्लिक करवातीं दिखीं दोनों बहनें

खुशी और शनाया की बौंडिंग फोटोज में साफ नजर आ रही हैं, जहां एख तरफ हौट लुक में दोनों शनाया और खुशी फोटोज खिचवाती दिंखीं तो वहीं इंडियन लुक में भी फोटोज खिचवानें से पीछे नही रहीं.

जाह्नवी को इस हाल में देख हैरान हुए फैंस, कही ये बात

बौलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी का इन दिनों ट्रोलिंग होना आम बात बन गई है. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रुही आफ्जा’ के सेट से फिल्म में उनके लुक की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर रिलीज हो गई, जिसके बाद कईं फैन्स ने जाह्नवी की तारीफ की तो वहीं कुछ ने उनकी तुलना मेड से करके ट्रोल कर दिया. आइए आपको दिखाते हैं उनके लुक की कुछ खास फोटोज…

दूसरी फिल्म में राजकुमार के साथ आएंगी नजर

jahnvi-and-rajkumar

जाह्नवी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुही आफ्जा’ में राजकुमार राव के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आने वाली है.

लुक की फोटोज को लेकर फैन ने किया ये कमेंट

jhanvi-trolled

जहां एक तरफ फिल्म में राजकुमार राव के संग काम करने को लेकर जाह्नवी बेहद खुश है. वहीं फैंस ने उनके लुक की तुलना मेड से करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि उनकी मेड भी उनसे सुंदर दिखती हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल की वादियों में दिखा कार्तिक-सारा का रोमांटिक अंदाज

पहले भी कपड़ों पर हुईं थी ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

“Tone down the drama or leave” Me: PC: @viralbhayani

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

इससे पहले भी जाह्नवी अपने सिंपल कपड़ों को लेकर ट्रोल कर चुके हैं, जिसको लेकर जाह्नवी भी जवाब दे चुकी हैं.

राजकुमार राव के साथ काम करने की जताई थी तमन्ना

 

View this post on Instagram

 

????

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

जाह्नवी राजकुमार राव पर अपने क्रश का खुलासा मीडिया के सामने कर चुकी हैं. ऐसे में दूसरी ही फिल्म में राजकुमार के साथ काम करना जाह्नवी के लिए बेहद खास एक्सपीरियंस होने वाला है.

उत्तराखंड में हो रही है फिल्म की शूटिंग

 

View this post on Instagram

 

Janhvi Kapoor gets a warm welcome from fans while shooting for Roohiafza in Roorkee. #instalove #manavmanglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on


जाह्नवी कपूर की इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की रुड़की में हो रही है. वायरल हुई फोटो में जाह्नवी कपूर सिंपल सलवार कमीज और ग्रे जैकेट पहने हुए नजर आ रही है. जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.

बता दें, ‘धड़क’ के बाद जाह्नवी कपूर का राजकुमार के साथ स्क्रीन शेयर करना जहां लोगों का ध्यान खींच रहा है, वहीं फैंस के बीच उनकी ये लुक सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

ये भी पढ़ें- इस हौलीवुड फिल्म से होगा शाहरुख खान के बेटे आर्यन का डेब्यू

‘धड़क’ एक्ट्रेस जाह्नवी को स्टार ईशान के साथ आईं नजर, देखें फोटोज…

बौलीवुड में फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाले स्टार एक्टर ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने रिलेशन की खबरों को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. आए दिन दोनों एक्टर्स को साथ में क्वालिटी टाइम बिताते देखा जाता हैं, लेकिन अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन का खुलासा नही किया है. वहीं हाल ही में दोनों एक्टर्स ईशान और जाहन्वी को साथ में स्पौट किया गया. आइए दिखाते हैं उनकी साथ में वक्त बिताते कुछ खास तस्वीरें…

जिम के कपड़ों में नजर आए ईशान

ishaan

हाल ही में दोनों एक्टर्स को साथ में देखा गया, जहां इस दौरान ईशान को जिम के कपड़ों में नजर आए.

मीडिया को अनदेखा कर जल्दी में नजर आए ईशान

ishaan-khattar

जहां एक तरफ जाह्नवी चिल और रिलेक्स नजर आईं तो दूसरी तरफ ईशान जल्दी में मीडिया तो अनदेखा करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- फिल्म छडा में दिखेगी  दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा की जोड़ी

ईशान देखती नजर आईं जाह्नवी कपूर

स्पौट होने के दौरान जाह्नवी जब तक अपनी गाड़ी के पास नहीं पहुंची, तब तक वह ईशान की ओर ही देखती हुईं नजर आईं.

फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ स्पौट हुईं जानह्वी

 

View this post on Instagram

 

#janhvikapoor papped in juhu today #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ईशान और जाह्नवी के साथ में स्पौट होने पर एक्ट्रेस जाह्नवी के हाथ में बुक की नजर आई, जिसे देखकर लग रहा था कि वह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट है.

ये भी पढ़ें- लंदन में सैफ-करीना के साथ छुट्टी का मजा लेते दिखे तैमूर

मीडिया फोटोग्राफर्स को देखकर स्माइल स्माइल देती नजर आईं जाह्नवी

जहां एक तरफ ईशान जल्दी में मीडिया को अनदेखा करते हुए दिखे वहीं जाह्नवी ने मीडिया फोटोग्राफर्स को देखकर पोज के साथ स्माइल देती हुई नजर आईं.

जाह्नवी कपूर की बहन ने पहना सलवार कुर्ता, लोगों ने कर दिया ट्रोल 

बौलीवुड में स्टार किड्स की फिल्मों में एंट्री आजकल जोरों पर है, हाल ही में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट औफ द ईयर से बौलीवुड के कदम रख रहें हैं. वहीं हाल ही में खबर है की संजय कपूर की बेटी शनाया भी अब फिल्मी दुनिया से जुड़ने वाली हैं. जिसके लिए वह अपनी कजिन जाह्नवी के नक्शे कदम पर चल रही हैं. हाल ही में उनकी कुछ फोटोज वायरल हुईं हैं जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.

कजिन जाह्नवी की तरह सिम्पल सलवार सूट में नजर आईं शनाया

 

View this post on Instagram

 

Sweet #shanayakapoor snapped in the burbs

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

शनाया यहां अपनी बहन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की तरह सिम्पल सलवार कुर्ते में नजर आईं. वो इस लुक में अच्छी लग रही थीं. लेकिन कुछ लोगों को उनका यह लुक पसंद नहीं आया और उन्होंने शनाया को ट्रोल कर दिया.

ये भी पढ़ें- ‘भारत’ के प्रमोशन के दौरान सलमान को लेकर कटरीना कैफ ने किया ये बड़ा 

मेड से की तुलना

shanaya

कुछ लोगों ने उनके लुक की तुलना मेड से की है. यह कमेंट्स आप उनकी वायरल फोटोज में भी पढ़ सकते हैं.

डांस क्लास ले रहीं हैं शनाया

 

View this post on Instagram

 

#shanayakapoor snapped at dance class

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

संजय कपूर की बेटी शनाया फिल्मों में एट्री से पहले डांस की क्लासेस ले रही हैं. शनाया ने डांस क्लास से बाहर आते ही फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए.

shy नेचर की हैं शनाया

 

View this post on Instagram

 

Oh yes this made my day @shanayakapoor02 u look soooo cute and the baby doggie as well ????♥️♥️♥️♥️

A post shared by Shanaya Kapoor ? (@shanayakapoor19) on

अगर आप शनाया की पुरानी फोटोज पर गौर करें तो आप देखेंगे कि वह फोटोग्राफर्स के सामने आने से बचती नजर आती रहीं हैं. अब देखना होगा कि वह किस तरह अपनी शाईनेस को हचाकर बौलीवुड में अपने पैर जमा पाती हैं.

ये भी पढ़ें- इस साल नहीं होगी वरुण-नताशा की शादी, पिता ने किया खुलासा

दीदी के नक्शेकदम पर हैं शनाया

 

View this post on Instagram

 

Back home ❤️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

अपनी कजिन जाह्नवी की ही तरह शनाया भी बौलीवुड में डेब्यू करने के लिए बेकरार है. जिसके लिए वह डांस कलासेस जवौइन कर रही हैं.

फैंस ने बनाया कजिन जाह्नवी को कौपी करने पर किया ट्रोल

jhanvi

कजिन जाह्नवी को कौपी करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने शनाया को उनके फैशन को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

वीडियो : देखिए जाह्नवी कपूर का सुपर हौट डांस

बौलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गई. इस वीडियो में जाह्नवी कपूर ने व्हाइट सूट पहना हुआ है और वह कोरियोग्राफर से डांस सीखती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनकी कातिलाना आदाएं देखते ही बनती है.

सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई में जल्द एक कार्यक्रम होने वाला है जहां जाह्नवी कपूर डांस परफौर्मेंस देने वाली हैं. जिसकी तैयारी में वह जुटी हुई हैं. इस में वीडियो जाह्नवी डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं. वीडियो में उनके स्टेप्स बहुत कमाल के हैं. बता दें धड़क फिल्म से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया. उन्हें पहली ही फिल्म से खूब नेम फेम हासिल हुआ.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

बता दें इन दिनों श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में बिजी हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उनका खास रोल देखने को मिलेगा. जाह्नवी के अलावा करण जौहर की फिल्म में आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर दिखेंगे. इसके अलावा करण जौहर की इस फिल्म के अलावा कलंक फिल्म भी काफी सुर्खियों में हैं. वहीं बताया जा रहा है कि जाह्नवी कपूर ने गुंजन सक्सेना की बायोपिक भी साइन कर ली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें