शादी के 2 महीने बाद ही मां बनने वाली हैं नेहा कक्कड़, वायरल हुई फोटो

बीते दिनों शादी को लेकर सुर्खियों में रहीं बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पति रोहनप्रीत सिंह संग एंट्री की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इसी बीच नेहा ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है. दरअसल, नेहा कक्कड़  ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है इसकी सच्चाई…

बेबी बंप की फोटो की शेयर

सोशल मीडिया के जरिए नेहा कक्कड़ा ने अपनी इस खुशी का ऐलान करते हुए पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ एक बेहद क्यूट और रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, जिसमें वह ब्लू डेनिम डंगरी में दिख रही हैं. वहीं फोटो के साथ नेहा ने कैप्शन में लिखा है- ‘#KhyalRakhyaKar.’

ये भी पढ़ें- भाई की शादी की फोटोज शेयर करने पर ट्रोल हुईं कंगना, लोगों ने पूछा ये सवाल

फैंस हुए हैरान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh)

जहां नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी के ऐलान पर उनके पति, भाई और दोस्तों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं तो वहीं फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल, फैंस को हैरानी इस बात से हो रही है कि नेहा कक्कड़ की शादी को अभी केवल 2 महीने पहले ही सिंगर रोहनप्रीत से हुई है. ऐसे में फैंस इस फोटो को नए गाने का सीन मान रहे हैं.

बता दें, सिंगर नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की थी, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया में काफी वायरल हुआ था. हालांकि इसी के साथ नेहा ने अपना एक सौंग भी रिलीज किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं नेहा अपनी शादी को लेकर काफी ट्रोलिंग का शिकार भी हुई थीं.

ये भी पढ़ें- राखी के पुलिस की धमकी के बीच किंजल और पारितोष की गुपचुप शादी, क्या होगा अनुपमा का अगला कदम

नेहा कक्कड़ के कारण हुई रोहनप्रीत और टोनी कक्कड़ में लड़ाई, Video Viral

बीते दिनों बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ की रोहन प्रीत संग शादी काफी सुर्खियों में रही थीं. वहीं दोनों के हनीमून की फोटोज ने भी फैंस के बीच काफी हलचल मचाई थी. हालांकि इस बार रोहनप्रीत का नेहा कक्कड़ के भाई टोनी संग एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों लड़ते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

गाने को लेकर हुई लड़ाई

सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ का नया गाना ‘शोना शोना’ (Shona Shona) रिलीज हुआ है, जिसमें बिग बौस 13 के फेमस कंटेस्टेंट शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला नजर आ रहे हैं. जहां गाना सोशलमीडिया पर धूम मचा रहा है तो वहीं नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) भी दिन रात इसी गाने को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच गाने के चलते उनके और टोनी कक्कड़ के बीच लड़ाई भी होती नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar)

वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh)

नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नेहा कक्कड़ की फोटो को देखकर उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में टोनी कक्कड़ का ‘शोना शोना’ गाना बज रहा है. इसी बीच टोनी कक्कड़ रोहनप्रीत को देख रहे हैं लेकिन अगले ही पल वो उनसे उनका फोन छीनने नजर आ रहे हैं, जिसमें नेहा की फोटो है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh)

बता दें, गाने के प्रमोशन के दौरान नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ सलमान खान (Salman Khan) के पौपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में भी पहुंचे थें, जिसमें नेहा अपने भाई टोनी के लिए दुल्हन की तलाश करती भी नजर आई थीं. वहीं घरवालों को टास्क के जरिए एंटरटेन करते भी यह भाई बहन की जोड़ी नजर आई थी.

नेहा कक्कड़ ने पहने दीपिका, अनुष्का और प्रियंका के जैसे लहंगे, ट्रोल होने पर कही ये बात

बीते 24 अक्टूबर को बौलीवुड की पौपुलर सिंदर नेहा कक्कड़ ने कोरोनावायरस के बीच सिंगर रोहनप्रीत संग शादी रचाई थीं, जिसकी फोटोज आज भी सोशलमीडिया पर फैंस के बीच छाई हुई हैं. हालांकि नेहा कक्कड़ को इन दिनों ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ रहा है, जिसका कारण उनका अपने शादी के लुक को कौपी करना है. हालांकि अब नेहा ने एक पोस्ट के जरिए अपना रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

 शादी से लेकर रिसेप्शन का लुक था कौपी

 

View this post on Instagram

 

We the #Sabyasachi Couple Loving our own song #NehuDaVyah 😍♥️😇 #NehuPreet #ReelItFeelIt

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on

दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी के दिन जहां अनुष्का शर्मा जैसा लहंगा कैरी किया था, जिसके साथ इस कपल ने वेडिंग लुक के साथ-साथ पोज को भी कौपी किया था. वहीं  शादी के बाकी फंक्शन में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की तरह ड्रेस पहने हुए भी नजर आई थीं, जिसके बाद से लोग उन्हें कौपीकैट कहकर ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पति से डिवोर्स लेगी अनुपमा! जानें क्या होगा शो का नया ट्विस्ट

ट्रोलर्स को दिया जवाब

ट्रोलिंग का जवाब देते हुए नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखती हैं, ‘लोग अपनी जिंदगी में सब्यसाची का लहंगा पहनने के लिए मरते हैं और हमें ये आउटफिट सब्यसाची की ओर से खुद मिले हैं. सपने पूरे होते हैं लेकिन अगर आप मेहनत करते हैं तो वो और खिलकर सामने आते हैं. माता रानी आपका शुक्रिया… शुक्रिया है वाहेगुरुजी.’

बता दें, बीते दिनों शादी की रस्मों के बाद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह हाल ही में मुंबई पहुंच गए हैं. वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों के फैंस उन्हें देखने पहुंचे थे, जिसकी फोटोज भी सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि शादी के सेलिब्रेशन के लिए वह कोरोनावायरस का हाल सुधरने तक का इंतजार करेंगी.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: टास्क के दौरान आपस में भिड़े राहुल वैद्य और जैस्मिन भसीन, फैंस ने कही ये बात

#nehudavyah: ससुराल पहुंची नेहा कक्कड़, कुछ ऐसे हुआ स्वागत

पौपुलर बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी की फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां अभी तक फैंस के दिल से नेहा और रोहनप्रीत की शादी का वीडियो निकला भी नही था कि अब ससुराल पहुंचने के बाद नेहा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में ससुराल पहुंची नेहा का स्वागत बड़े ही धूमधाम से हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

हुई थी नेहा की विदाई

एक वीडियो में नेहा कक्कड़ शादी के बाद कार में बैठती नजर आईं और पति रोहनप्रीत उन्हें सहारा देकर कार में बिठाते नजर आए थे. वहीं बिदाई में रोहनप्रीत का यूं नेहा की मदद करने और सहारा देना फैंस को काफी पसंद आया था, जिसके बाद से वह उनकी तारीफें करते नही थक रहे थे.

 ससुराल में ऐसे हुआ नेहा का स्वागत

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की धूमधाम से शादी के बाद, उनका ससुराल में भी धूमधाम से स्वागत हुआ, जिसके चलते नेहा का ढोल नगाड़ों और खूब हल्ले-गुल्ले के साथ स्वागत किया गया. इसकी कुछ वीडियोज इस वक्त जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- #nehudavyah: सगाई से लेकर रिसेप्शन तक कुछ यूं छाया नेहा कक्कड़ का जादू, VIDEO हुई वायरल

व्हाइट कलर के लहंगे में नजर आईं नेहा

ससुराल में नेहा के स्वागत की पार्टी के लिए उन्होंने सफेद रंग के डिजायनर लहंगा चुना, जिसके साथ नेहा कक्कड़ ने हैवी ज्वेलरी कैरी की थी. इस लुक में नेहा कक्कड़ बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तो वहीं, उनके साथ पति रोहनप्रीत सिंह भी साथ में डार्क ब्लू कलर के कोट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

We the #Sabyasachi Couple Loving our own song #NehuDaVyah 😍♥️😇 #NehuPreet #ReelItFeelIt

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

शादी की फोटोज की शेयर

 

View this post on Instagram

 

Rohu and I Wore @falgunishanepeacockindia for our Night Wedding. Must Say They’re the Best!! ♥️♥️🙌🏼 Love Love Loved Wearing their Creation 😍😇 Clothing – @falgunishanepeacockindia @falgunipeacock @shanepeacock Jewellery by @archanaaggarwalofficial Nath by @merialmariofficial Styled by @falgunipeacock Makeup by @vibhagusain Hair by @deepalid10 Photography: @deepikasdeepclicks Mehendi: @rajumehandiwala6 Chooda & Kaleera @omsons_bridal_store Event by @theroyaleventsindia Decor by @showkraftdesignerweddings Venue @jwmarriottdelhi Event managed by @theshadiwale Hospitality: @akshhaydekhoduniya @sudhanshujaindekhduniya #NehuPreet #NehuDaVyah #falgunishanepeacockindia #falgunipeacock #shanepeacock

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

बता दें बीते दिन नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी की कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं पति रोहनप्रीत के संग उनकी जोड़ी परफेक्ट कपल की तरह लग रही है.

ये भी पढ़ें- #NehuDaVyah: नेहा कक्कड़ की हल्दी-मेहंदी की फोटोज हुईं वायरल, ऐसे दिए रोमांटिक पोज

#nehudavyah: सगाई से लेकर रिसेप्शन तक कुछ यूं छाया नेहा कक्कड़ का जादू, VIDEO हुई वायरल

बौलीवुड की पौपुलर सिंगर व एक्टर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी के बंधन में बंध चुके हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां एक तरफ कक्कड़ फैमिली धमाल मचा रही हैं तो वहीं नेहा की विदाई का वीडियो देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं. साथ ही रिसेप्शन में सेलेब्स का धमाल भी खास रहा है. इसीलिए आज हम आपको नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की सगाई से लेकर शादी की वीडियो से लेकर फोटोज की झलक दिखाएंगे…

बहन की शादी में कुछ यूं झूमे टोनी कक्कड़

सोशलमीडिया पर वायरल एक वीडियो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की शादी में उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें- #NehuDaVyah: नेहा कक्कड़ की हल्दी-मेहंदी की फोटोज हुईं वायरल, ऐसे दिए रोमांटिक पोज

पति के लिए नेहा ने गाया गाना

नेहा कक्कड़ ने अपनी रिसेप्शन पार्टी को और भी खास बनाने के लिए भाई टोनी कक्कड़ संग गाना गाया, जिसमें नेहा और रोहन प्रीत की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं लुक की बात करें तो नेहा का लुक काफी स्टाइलिश और मौर्डन नजर आ रहा था.

कुछ यूं हुई नेहा की विदाई

एक वीडियो में नेहा कक्कड़ शादी के बाद कार में बैठती नजर आ रही हैं और पति रोहनप्रीत उन्हें सहारा देकर कार में बिठाते नजर आ रहे हैं. वहीं बिदाई में रोहनप्रीत का यूं नेहा की मदद करने और सहाना देना फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह उनकी तारीफें कर रहे हैं.

जमकर नांची नेहा कक्कड़

अपनी शादी में नेहा जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं उनके पति रोहनप्रीत भी कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सेलेब्स भी नेहा संग खूबसूरती से रिसेप्शन की शाम को रंगीन बनाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रातोंरात ‘मेरे डैड की दुल्हन’ के बंद होने से फैंस को झटका, श्वेता तिवारी ने किया खुलासा

#NehuDaVyah: नेहा कक्कड़ की हल्दी-मेहंदी की फोटोज हुईं वायरल, ऐसे दिए रोमांटिक पोज

बौलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर नेहा कक्कड़ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है, जिसके फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां एक तरफ सेलेब्स उनकी शादी को लेकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. तो वहीं नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिह के फैंस उन्हें बधाइयां देने में लगे हुए हैं. इसीलिए आज हम आपको #NehuDaVyah की कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं.

हल्दी सेरेमनी में कुछ यूं दिखे नेहा और रोहनप्रीत

 

View this post on Instagram

 

#NehaKakkar #rohanpreetsingh last night at their Ring ceremony with their Mom. #NehuDaVyah #nehupreet ❤

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. वहीं फोटोज की बात करें तो नेहा अपने होने वाले पति रोहनप्रीत के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- रातोंरात ‘मेरे डैड की दुल्हन’ के बंद होने से फैंस को झटका, श्वेता तिवारी ने किया खुलासा

पीली साड़ी में दिखीं नेहा कक्कड़

 

View this post on Instagram

 

❤ #nehakakkar and #rohanpreetsingh haldi ceremony 💖. God bless them #NehuDaVyah

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

अदाकारा नेहा कक्कड़ ताजा तस्वीरों में पीली साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं। ये रंग उन पर काफी खिल रहा है. वहीं सोशलमीडिया पर वायरल हुई फोटोज में नेहा कक्कड़ अपने होने वाले पति रोहनप्रीत की आंखों में डूबी नजर आ रही हैं. दरअसल, एक फोटो में रोहनप्रीत ने नेहा कक्कड़ को जितने प्यार से गले लगाया है, उसके बाद तो यही कहना बनता है कि ये जोड़ी परफेक्ट है.

नेहा कक्कड़ पर फिदा हुए फैंस

 

View this post on Instagram

 

Sweet #nehakakkar mehndi ceremony today ❤

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

जहां हल्दी से लेकर मेहंदी सेरेमनी में नेहा कक्कड़ की खुशी फैंस को पसंद आ रही हैं. तो वहीं सोशलमीडिया पर फैंस और सेलेब्स नेहा पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. साथ ही नेहा कक्कड़ के द्वारा शेयर की गई फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- REVIEW: परदे के पीछे पनपते रिश्तों की गाथा ‘ए सूटेबल ब्वॉय’

बता दें, जहां नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं तो वहीं उनके दोस्तों को उनकी अचानक शादी पर यकीन नही हो पा रहा है. बीते दिनों नेहा के खास दोस्त आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू में नेहा की अचानक शादी पर शक जाहिर किया था.

शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ ने ऐसे खोली ‘मायके और ससुराल’ की पोल

बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां नेहा कक्कड़ ने सोशलमीडिया पर एक पोस्ट के जरिए प्यार का ऐलान किया है. तो वहीं उनके हाल ही में किए गए पोस्ट में फैंस नेहा को संस्कारी बहू का टैग दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

संस्कारी बहू का लुक देख फैंस ने शेयर किए मीम्स

दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसमें वह संस्कारी दुल्हन के रोल में नजर आ रही हैं. वहीं नेहा की इन फोटोज को देखने के बाद फैंस मीम्स शेयर कर रहे हैं. हालांकि नेहा ने संस्कारी दुल्हन का लुक अपने फैंस को नवरात्रि की बधाई के लिए दिया था.

neha-kakkar

ये भी पढ़ें- Good News: इस पंजाबी मुंडे संग दिल्ली में शादी करेंगी नेहा कक्कड़, जानें कौन है वो

फैंस को लगा झटका

अपने फैंस को कंफ्यूज करने के बाद नेहा कक्कड़ ने एक मजेदार मीम शेयर कर किया, जिसमें वो मायके और ससुराल के गेटअप को दिखाते हुए नजर आईं, जिसके बाद फैंस उनकी शादी को लेकर बाते कर रहे हैं.

आदित्य के बाद नेहा करेंगी शादी

आदित्य नारायण के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी की चर्चा रोहनप्रीत सिंह से होने की खबरें हैं. दरअसल, रोहनप्रीत सिंह भी नेहा की तरह एक सिंगर हैं, जिनका गाना नेहू दा ब्याह 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है.  इसीलिए दोनों स्टार्स की शादी की खबरें वायरल हो रही है.

यहां हुई थी पहली मुलाकात

 

View this post on Instagram

 

Jab we met! ♥️🙈 @rohanpreetsingh 🥰 #LoveAtFirstSight 🙌🏼 #NehuDaVyah #NehuPreet

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

खबरों की मानें तो रोहन और नेहा की पहली मुलाकात डायमंड दा छल्ला के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और बाद में यह प्यार में बदल गई. हालांकि इससे पहले नेहा कक्कड़ का नाम सिंगर आदित्य नारायण के साथ जोड़ा जा रहा था, जिसके चलते दोनों की शादी की अफवाहें भी उड़ी थी, हालांकि ये एक शो के रियलिटी स्टंट साबित हुआ था.

ये भी पढ़ें- नहीं रहीं ‘कुमकुम भाग्य’ की ‘इंदू दादी’, 54 साल की उम्र में हुआ निधन

बता दें, नेहा संग शादी रचाने जा रहे रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं, जो कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘राइजिंग स्टार 2’ ‘मुझसे शादी करोगे’ और 2007 में रोहनप्रीत ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स में भाग ले चुके हैं.

Good News: इस पंजाबी मुंडे संग दिल्ली में शादी करेंगी नेहा कक्कड़, जानें कौन है वो

गाने से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली नेहा कक्कड़ जल्द ही शादी करने वाली हैं. लेकिन खास बात यह है कि उनके दूल्हे आदित्या नारायण नही बल्कि कोई और हैं. दरअसल, ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ पंजाबी मुड़े को दिल दे बैठी हैं, जिनके साथ वह शादी करने का मन बना चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है वो शख्स…

शहनाज के शो में आ चुके हैं नजर

नेहा संग शादी रचाने जा रहे रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं, जो कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘राइजिंग स्टार 2’ ‘मुझसे शादी करोगे’ और 2007 में रोहनप्रीत ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स में भाग ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एंकर की नकल करने पर नाराज हुए लोग, सोशलमीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottKapilSharmaShow

इस दिन रचाएंगी शादी

 

View this post on Instagram

 

Shukar Hai Mere Rabba! ♥️👼🏻🙏🏼😇

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh) on

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह संग दिल्ली में शादी करने वाली हैं, जिसमें बेहद प्राइवेट सेरेमनी के चलते दोनों की फैमिली, चुनिंदा रिश्तेदार और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे. हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है. लेकिन सोशलमीडिया पर इस खबर से नेहा और रोहनप्रीत के फैंस काफी खुश हैं और दोनों को बधाईयां दे रहे हैं.

आदित्य नारायण संग भी जुड़ चुका है नाम

 

View this post on Instagram

 

#TaaronKeShehar 😍😅 @jaani777 🙌🏼 @jubin_nautiyal 👏🏼 #ReelItFeelIt

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

खबरों की मानें तो रोहन और नेहा की पहली मुलाकात डायमंड दा छल्ला के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और बाद में यह प्यार में बदल गई. हालांकि इससे पहले नेहा कक्कड़ का नाम सिंगर आदित्य नारायण के साथ जोड़ा जा रहा था, जिसके चलते दोनों की शादी की अफवाहें भी उड़ी थी, हालांकि ये एक शो के रियलिटी स्टंट साबित हुआ था.

बता दें, नेहा कई बौलीवुड सौंग्स में अपनी आवाज दे चुकी हैं और वह सोशलमीडिया पर काफी पौपुलर भी हैं.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: दूसरे ही दिन आपस में भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान, जानें क्या है वजह

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें