वनराज के खिलाफ जाकर नंदिनी से शादी करेगा समर! क्या करेगी अनुपमा

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल Anupamaa में जल्द ही नए ट्विस्ट आने वाले हैं. जहां शाह हाउस में काव्या की एंट्री हो गई है तो वहीं वनराज और समर के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है. लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में वनराज के खिलाफ जाकर समर अपने प्यार नंदिनी को चुनता नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

नंदिनी से शादी करेगा वनराज

समर पूरी कोशिश कर रहा है कि पूरे परिवार को नंदिनी के लिए मना सके. लेकिन बा और वनराज इस रिश्ते के खिलाफ खड़े हैं. पर खबरों की मानें तो आने वाले एपिसोड्स में समर सभी के सामने नंदिनी से शादी करने का ऐलान करता नजर आएगा, जिसके कारण वनराज और पूरा परिवार हैरान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंसी की झूठी खबर पर भड़कीं गौहर खान, सोशलमीडिया पर कही ये बात

नंदिनी का सच छिपा रहा है समर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

अब तक आपने देखा कि समर, नंदिनी के प्यार को हारना नही चाहता, जिसके लिए वह अपने परिवार और अनुपमा से नंदिनी के मां ना बन पाने का सच छिपा कर बैठा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को ये सच पता लगने वाला है. इसी बीच समर, वनराज को मनाने के लिए शिवरात्रि के मौके पर तांडव करता नजर आएगा, जिसमें उसका साथ नंदिना और अनुपमा देते नजर आएंगे.

सौतन की शादी कराएगी अनुपमा

दूसरी ओर बा को घर में काव्या की मौजूदगी खटकने लगी है. वह काव्या को वनराज के करीब जाता देख परेशान है. हालांकि वह पूरी कोशिश कर रही है कि वनराज और अनुपमा को एक साथ ला सके. लेकिन अनुपमा ऐसा नही चाहती, इसी कारण वह वनराज और काव्या की शादी कराने का फैसला लेगी.  अब देखना ये है कि क्या काव्या और वनराज की शादी हो पाएगी. वहीं क्या समर को उसका प्यार मिल पाएगा.

ये भी पढे़ं- सौतन काव्या की वनराज से शादी कराएगी अनुपमा तो समर उठाएगा ये कदम

सौतन काव्या की वनराज से शादी कराएगी अनुपमा तो समर उठाएगा ये कदम

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में काव्या शाह हाउस में कदम रख चुकी है. वहीं इसका असर पूरे परिवार पर देखने को भी मिल रहा है. दरअसल, डरी हुई काव्या की मदद के लिए अनुपमा ने जहां मदद का हाथ बढ़ाया है तो वहीं बा को ये फैसला बिल्कुल पसंद नही आ रहा, जिसके कारण सीरियल में लड़ाईयां देखने को मिल रही है. इसी बीच समर और नंदनी के रिश्ते के कारण वनराज का गुस्सा और बढ़ते हुए देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या के कारण बढ़ रही हैं दूरियां

अब तक आपने देखा कि काव्या के साथ हुए हादसे के कारण अनुपमा उसकी मदद को तैयार हो गई है. हालांकि पूरा परिवार इस फैसले के खिलाफ है. इसी कारण परिवार के बीच झगड़े देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, वनराज, नंदिनी और समर के रिश्ते के खिलाफ है. हालांकि अनुपमा और काव्या इस रिश्ते को कुबूल कर रहे हैं. लेकिन वनराज मानने को तैयार नही है. वहीं इसके चलते वनराज और समर के बीच झगड़े देखने को मिल रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus (@__starplus___)

ये भी पढ़ें- बा के रोल से खुद को रिलेट नहीं करतीं ‘अनुपमा’ फेम अल्पना बुच, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Promo Tv (@show_promo_)

अनुपमा लेगी ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

वनराज और काव्या के रिश्ते से नाराज बा पूरी तरह इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार नही है. लेकिन आने वाले एपिसोड में अनुपमा, काव्या और वनराज की शादी का फैसला लेती हुई नजर आने वाली है. दरअसल, तलाक के बाद नई शुरुआत कर चुकी अनुपमा अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती. वहीं काव्या के साथ हुए हादसे के बाद अब वह वनराज को शादी के लिए मनाती दिखेगी. वहीं इस दौरान वह काव्या और वनराज की शादी की तैयारी भी करती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

समर लेगा बड़ा फैसला

दूसरी तरफ, महाशिवरात्री के मौके पर वनराज, समर को कहेगा कि वह नंदिनी के साथ रिश्ते को भूल जाए और त्यौहार को खराब ना करें लेकिन समर जल्द ऐसा कुछ करेगा कि सभी घरवाले हैरान हो जाएंगे. वहीं इस मौके पर वनराज अनजाने में अनुपमा की मांग भरने की कोशिश करेगा, जिसे काव्या देख लेगी. अब देखना ये है कि वनराज के खिलाफ क्या कदम उठाएगा समर…

ये भी पढ़ें- समर और नंदिनी के प्यार के खिलाफ हुई बा, अब क्या करेगी अनुपमा

बा के रोल से खुद को रिलेट नहीं करतीं ‘अनुपमा’ फेम अल्पना बुच, पढ़ें खबर

स्टार प्लस की नंबर वन धारावाहिक अनुपमा में बा की भूमिका निभाकर चर्चित हुई अभिनेत्री अल्पना बुच थिएटर और टीवी आर्टिस्ट है. फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने की वजह से उन्हें बचपन से ही कला का माहौल मिला है, यही वजह है कि उन्होंने अभिनय के अलावा कभी कुछ सोचा नहीं. वह केवल हिंदी ही नहीं, गुजराती फिल्मों और थिएटर की भी प्रसिद्ध अभिनेत्री है. उन्हें हर नया काम उत्साह देता है और हर नयी चुनौती वह खुद लेती है. स्वभाव से विनम्र और हंसमुख अल्पना का काम के दौरान मुलाकात टीवी और थिएटर आर्टिस्ट मेहुल बुच से हुई. प्यार हुआ, शादी की और एक बेटी भाव्या की माँ बनी. उन्होंने माँ बनने के बाद भी अभिनय नहीं छोड़ा. गृहशोभा के लिए उन्होंने खास बात की और बताया कि कॉलेज के ज़माने में उन्होंने इस प्रोग्रेसिव विचार रखने वाली पत्रिका को काफी पढ़ा है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनकी जर्नी के बारें में बात हुई, आइये जाने, उनकी कहानी उनकी जुबानी.

सवाल-धारावाहिक मेंबाकी भूमिका से आप कितना रिलेट कर पाती है?

मैं बा की भूमिका से खुद को रिलेट नहीं कर पाती, क्योंकि मेरी उम्र सास बनने लायक नहीं है और मेरा बेटा नहीं है, इसलिए सास तो मैं कभी बन नहीं सकती. मेरी खुद की सास बहुत ही अच्छी थी. वह हमेशा दुनिया से आगे सोचती थी, इसलिए मुझे आज़ादी भी खूब मिली है. मैंने शादी के बाद भी अभिनय करना नहीं छोड़ा.

बा की भूमिका से पहले मैंने प्यार और कॉमेडी की भूमिका निभाई थी. पहले इसे करने में अजीब लगा, क्योंकि कोई सास कैसे किसी बहू को कही जाने आने से मना कर सकती है या डांट सकती है, लेकिन मैंने कई ऐसे घर देखे है, जहाँ बहू को आज भी पूछकर बाहर जाना पड़ता है, छोटे शहरों में आज भी ऐसा चलता है. मुझे एक बात इस चरित्र में गलत नहीं लगता, जब सास अपने घर के संस्कार और रीतिरिवाज बहू या बेटे को सिखाती है. सबको ये समझना पड़ेगा कि उसकी सोच 20 साल पुरानी है और उसी हिसाब से वह चलती है, उसे आधुनिक बनाना संभव नहीं.

ये भी पढ़ें- समर और नंदिनी के प्यार के खिलाफ हुई बा, अब क्या करेगी अनुपमा

सवाल-इस भूमिका को करने में आपको किसी का सहारा लेना पड़ा?

शुरू-शुरू में चरित्र के बारें में निर्देशक ने काफी समझाया कि यहाँ मैं एक सास की भूमिका निभा रही हूं. मुझे गुस्से से बात करनी है. इस तरह इस चरित्र में घुसने में करीब 12 दिन लगे.

सवाल-धारावाहिक में किसी चरित्र को काफी दिन करना पड़ता है, ऐसे में उस भूमिका से निकल कर घर में अल्पना बनना कितना मुश्किल होता है?

जब भी मेकअप उतरता है और मैं मेकअप रूम के दरवाजे से बाहर निकलती हूं,तो उस चरित्र को वही छोड़कर आ जाती हूं. उसे घर नहीं लाती.

सवाल-सास बहू का रिश्ता अच्छा न होने की वजह क्या मानती है?

इसकी वजह सोच और परिवार का माहौल होता है. मुझे भी शादी के बाद दो-तीन साल सास की किसी बात को जोर देकर कहना पसंद नहीं होता था, लेकिन धीरे-धीरे बाद में मैंने देखा कि उसकी हर बातें सही है. असल में किसी भी रिश्ते को जमने में समय लगता है और सास-बहू दोनों को इसमें सामंजस्य बिठाना पड़ता है. सास को ये समझना पड़ेगा कि आपने बहू को जन्म नहीं दिया है, इसलिए उसे इस रिश्ते को समझने में समय लगेगा और बहू को भी सामंजस्य सास से बनाने की जरुरत है. दोनों तरफ से कोशिश होने पर रिश्ता सही हो जाता है.

सवाल-कुछ महिलाएं शादी या बच्चा होने के बाद काम छोड़कर घर बैठ जाती है, इस बारें में आपकी सोच क्या है?

हर महिला को उसके माता-पिता ने अपना समय और पैसे देकर इस काबिल बनाया है कि वह आत्मनिर्भर बनें, लेकिन अगर महिला शादी या बच्चा होने पर काम छोड़ देती है, तो उसकी शिक्षा, कैरियर सब समाप्त हो जाता है. मेरे हिसाब से परिवार में संतुलन बनाये रखने की हमेशा जरुरत होती है, क्योंकि कुछ महिलाएं अपने बच्चे के साथ रहने के लिए कैरियर छोड़ देती है, तो कुछ परिवार और बच्चे को छोड़कर काम पर चली जाती है. दोनों स्थिति सही नहीं है. जीवन में हमेशा सभी को सामंजस्य बनाकर चलना पड़ता है. आज भी परिवार के साथ कैरियर को बनाये रखने का संघर्ष महिला के साथ ही होता है, लेकिन अब समय बदला है, दोनों ही काम करते है, ऐसे में पति भी कई जगह बच्चे को सम्हाल लेते है. मैं सभी महिलाओं से कहना चाहती हूं कि वे अपने कैरियर को कभी न छोड़े, क्योंकि बच्चे के बड़े होने पर उनका कैरियर ही उनके साथ रहता है और वे उसे तब एन्जॉय कर सकते है, क्योंकि आज के बच्चे अधिकतर अपने पेरेंट्स को छोड़कर विदेश चले जाते है. सही संतुलन करने पर शुरू में चुनौती अवश्य आती है, पर बाद में एक अच्छा भविष्य सामने दिखता है.

सवाल-महिलाओं को खास कर फिल्मों में पुरुषों की तुलना में कम पैसे दिया जाता है, इस असमानता की वजह क्या मानती है?

अभी इसमें काफी हद तक समानता आई है, क्योंकि आज महिलाओं की संख्या पहले से हर क्षेत्र में काफी बढ़ चुकी है. अब डरना पुरुषों को है, उनके पास पैसों की कमी होने वाली है. एक्ट्रेसेस को भले ही फीस कम मिले,पर टीवी, फिल्मों या वेब में दर्शक महिला को ही देखते है और उन्हें काम मिलना आसान हो चुका है. अभी औरते पीछे नहीं, वे कमा भी अधिक रही है.

सवाल-महिलाओं के आगे बढ़ने के बावजूद आजकल महिलाओं के साथ रेप, डोमेस्टिक वायलेंस, एसिड अटैक आदि में कमी नहीं आ रही है, इसे कैसे सुधारा जा सकता है?

इसके लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है, क्योंकि सामने वाले को पता होता है कि अगर मैंने पत्नी के साथ वायलेंस या कुछ गलत किया, तो ये कभी भी मुझे छोड़कर जा सकती है, क्योंकि ये कमाऊ है, लेकिन कई बार कुछ महिलाएं अपने पति से इमोशनली जुड़ जाती है, ऐसे में वे डोमेस्टिक वायलेंस को नजरंदाज करती है, जबकि ये ठीक नहीं. पुरुष  पत्नी की भावनाओं को अच्छी तरह समझते है और उसी प्रकार से व्यवहार करते है. असल में औरत शोषण की शिकार खुद बनती है और जवाबदेही भी उस महिला की ही है. कभी भी पुरुषों की इन आदतों को छुपाना ठीक नहीं होता, उसे अपने दोस्तों या पेरेंट्स को अवश्य बता देना चाहिए ताकि पानी सिर के ऊपर से बहने से पहले रोक लिया जाय. कोई भी गलत काम महिलाओं के लिए कम अवश्य हुई है, पर ख़त्म नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- जैस्मिन भसीन के पोस्ट को देख भड़के रुबीना के फैंस, कही ये बात

सवाल-क्या गुजराती फिल्मों में भी काम कर रही है?

मैने अभी दो गुजराती फिल्में की है, जो इस साल रिलीज पर है. इसके अलावा मैं गुजराती थिएटर से भी जुडी हुई हूं. फिल्म का माध्यम और धारावाहिक में काफी अंतर है, फिल्म चल गई तो लोग याद करते है, नहीं तो भूल जाते है, टीवी में घर में एक चरित्र बार-बार दिखाई पड़ने से दर्शक उससे जुड़ जाता है. फेम अधिक मिलता है, जबकि एक कलाकार के रूप में फिल्म करने में मजा आता है. माहौल अलग होता है और खुद को बड़े पर्दे पर देखना पसंद है. फिल्म में काम करना मुझे अच्छा लगता है.

सवाल- क्या कुछ मलाल रह गया है ?

मैंने वेब सीरीज नहीं की है, उसे करना चाहती हूं, क्योंकि धारावाहिक अनुपमा से मुझे अभी वक़्त नहीं मिल रहा है.

सवाल-किस शो ने आपकी जिंदगी बदली?

शो नहीं, गुजराती थिएटर ने मेरी जिंदगी बदली है और मेरे सभी नाटक मुझे आज भी बहुत पसंद है.

सवाल-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आप गृहशोभा के ज़रिये क्या मेसेज देना चाहती है? महिला दिवस को अधिक मनाया जाता है, पुरुष दिवस को क्यों नहीं?

असल में 365 दिन पुरुषों का ही होता है, जबकि महिलाओं के लिए एक दिन सेलिब्रेट करने का मिलता है इसलिए इतनी जोर शोर से मनाया जाता है. समय बहुत बदला है, आगे भी बदलेगा, लेकिन महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ, आत्मविश्वास, शक्ति, हिम्मत आदि होने की जरुरत है, ताकि वे अपने सपने को पूरा कर सकें.

ये भी पढ़ें- काव्या के साथ हुआ बड़ा हादसा, क्या करेंगे वनराज-अनुपमा

समर और नंदिनी के प्यार के खिलाफ हुई बा, अब क्या करेगी अनुपमा

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों मेकर्स कहानी में नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं, जिसके चलते शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ समर को लेकर अनुपमा और वनराज में बहस होती है. तो वहीं काव्या के साथ हादसा हो जाता है. इसी बीच शो में कई नए मोड़ आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या आती है शाह निवास

अब तक आपने देखा कि वनराज, काव्या को फोन करता है, जिसे कोई और उठाता है, जिसके बाद वनराज भागते हुए काव्या के घर जाता है. दरअसल, अनजान शख्स काव्या के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है, जिसके कारण वह सदमे में आ जाती है. वहीं अनुपमा और वनराज, काव्या की हालत देखते हुए उसे शाह निवास ले जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamashow_)

ये भी पढ़ें- जैस्मिन भसीन के पोस्ट को देख भड़के रुबीना के फैंस, कही ये बात

शादी के लिए काव्या बनाती है ये प्लान

इसी बीच काव्या, वनराज को इमोशलन ब्लैकमेल करने का प्लान बनाते हुए उससे कहती है कि अब वो घर उसका नहीं रहा औऱ वो उससे शादी कर लें. वहीं आने वाले एपिसोड में अनुपमा, वनराज और काव्या की शादी करवाते हुए नजर आने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamashow_)

बा होगी समर के प्यार के खिलाफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaa___world


काव्या के ड्रामे के बीच समर की कहानी में भी नया मोड़ आएगा. दरअसल, आने वाले एपिसोड में वनराज के बाद बा भी नंदिनी और समर के प्यार के खिलाफ हो जाएगी और फैसला करेगी कि समर और नंदिनी का रिश्ता नही होगा. हालांकि काव्या इस रिश्ते के पक्ष में होगी. वहीं अनुपमा भी समर का पूरा साथ देगी. लेकिन इन सब के बीच अनुपमा को नंदिनी का एक सच पता लगेगा, जिसके बाद उसका समर के प्यार से भरोसा टूट जाएगा. अब देखना है कि क्या समर को उसका प्यार मिल पाएगा.

ये भी पढे़ं- काव्या के साथ हुआ बड़ा हादसा, क्या करेंगे वनराज-अनुपमा

काव्या के साथ हुआ बड़ा हादसा, क्या करेंगे वनराज-अनुपमा

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ पाखी के लिए वनराज और अनुपमा अपने रिश्ते को एक और मौका देने के लिए तैयार हो रहे हैं. तो वहीं बेटे समर के कारण दोनों के बीच एक बार फिर दूरियां देखने को मिलने वाली है. इसी बीच शो में एक नया ट्विस्ट आ गया है, जिससे अनुपमा और शाह परिवार की खुशियों में ग्रहण लग जाएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज-अनुपमा होते हैं साथ

अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा पूरी कोशिश कर रहे हैं कि पाखी और अपने पूरे परिवार को खुश रख सकें, जिसके लिए वह फैमिली के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बनाते हैं. वहीं वनराज अपने पिकनिक के प्लान के बारे में काव्या को बताता है, जिससे वह परेशान हो जाती है. हालांकि वह वनराज को मना नही कर पाती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RayMiss Media (@raymiss_media)

ये भी पढ़ें- Honey Singh के गाने पर ठुमके लगाती दिखीं कपिल शर्मा की बेटी अनायरा, VIDEO VIRAL

काव्या होगी हादसे का शिकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_show1)

बीते दिनों आपने देखा कि काव्या का कोई अनजान आदमी पीछा करता नजर आ रहा है. हालांकि आने वाले एपिसोड में इसी कड़ी में काव्या के साथ हादसा होने वाला है. दरअसल, काव्या का पीछा करने वाला आदमी उसे अकेला देखकर उसके साथ गलत हरकत यानी रेप करने की कोशिश करेगा. लेकिन वनराज और अनुपमा उसे बचा लेंगे.

शाह हाउस आएगी काव्या

हादसे की शिकार काव्या को परिवार का सहारा देने के लिए वनराज और अनुपमा उसे शाह हाउस लाने का फैसला करेंगे. हालांकि बा और पाखी इस बात से काफी नाराज नजर आएंगे. लेकिन वह काव्या पर शक भी करेंगे की यह कोई उसकी नई चाल तो नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

बता दें, बीते दिनों काव्या ने खुलासा किया था कि वह शाह हाउस में कदम रखने का सोच रही है. साथ ही प्लान बना रही है कि पहले वह वनराज के मां बाप को घर से बाहर निकालेगी और फिर उसके बच्चों को उससे अलग करेगी. अब देखना ये है कि क्या यह सब काव्या की कोई सोची समझी साजिश है और क्या वह अपने प्लान में कामयाब होगी.

ये भी पढ़ें-क्यों कास्टिंग काउच का मोहरा नही बनीं एक्ट्रेस अंजलि ततरारी

अनुपमा के बेटे समर की होगी शादी लेकिन घरवालों से नंदिनी का ये सच छिपाएगा समर

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों पाखी और काव्या के बीच तकरार देखने को मिल रही है. वहीं अनुपमा और वनराज पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अपने रिश्ते का असर बच्चों और परिवार पर ना पड़ने दें. वहीं अब मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाने के लिए समर के किरदार पर फोकस करने वाले हैं, जिससे शो की कहानी में नया मोड़ आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी के डिप्रेशन का कारण जानते हैं अनुपमा-वनराज

अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा, पाखी को डॉक्टर के पास लेकर जाते है. जहां डॉक्टर उन्हें बताती है कि पाखी को उन दोनों के तलाक की बात पसंद नही है, जिसके कारण वह इमोशनली डिप्रेशन का शिकार हो रही है. वहीं दूसरी तरफ समर भी वापस घर आ जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat..✨❤️ (@princesskavya45)

ये भी पढ़ें- शादी के 6 साल बाद मम्मी-पापा बनेंगे Kishwar Marchent और Suyyash, ऐसे दी Good News

समर की जिंदगी में आएगा नया मोड़

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by paras.fansindo_ (@paras.fansgirls_)

जहां पाखी को लेकर सभी परेशान नजर आते हैं तो वहीं समर के घर वापस लौटने और उसकी जौब लौटने के कारण खुश हो जाते हैं. वहीं समर अपनी नौकरी लगने के बाद पहली सैलरी अनुपमा को देता नजर आएगा. इसी बीच समर और नंदिनी की लव स्टोरी भी एक नया मोड़ लेने लगती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanya🖤 (@sananian_fanily)

समर छिपाएगा ये सच

आने वाले एपिसोड में अनुपमा और वनराज की जिंदगी में नई मुसीबत आने वाली है. दरअसल, जहां समर के करियर की शुरुआत हो चुकी हैं तो वहीं अब उसकी जिंदगी में नंदिनी का प्यार भी शामिल होने वाला है. लेकिन वनराज चाहता है कि समर अपने करियर पर ध्यान दे. हालांकि समर, नंदिनी के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुका है, जिसके बाद अब नंदिनी खुलासा करेगी कि सालों पहले हुए एक एक्सीडेंट के चलते वो कभी भी मां नहीं बन पाएगी. वहीं समर पहले तो ये सुनकर हैरान हो जाएगा. लेकिन बाद में वह नंदिनी को अपना लेगा. लेकिन देखना होगा कि क्या नंदिनी का ये सच अनुपमा और पूरे परिवार को बता पाएगा समर…

ये भी पढ़ें- बापूजी के साथ डांस करती नजर आईं काव्या तो अनुपमा ने की #Pawri, देखें वीडियो

बापूजी के साथ डांस करती नजर आईं काव्या तो अनुपमा ने की #Pawri, देखें वीडियो

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर बना हुआ है, जिसके चलते शो के सितारे भी अपनी मेहनत को डबल कर रहे हैं. इसी बीच शो के सेट से कुछ वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू यानी काव्या के रोल में नजर आ रहीं मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) औऱ अनुपमा यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो….

बापूजी संग डांस करती दिखीं काव्या

सीरियल अनुपमा (Anupama) में काव्या के रोल से फैंस के बीच पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस मदाससा शर्मा का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बापूजी संग ठुमके लगाती दिख रही हैं. हाल ही में मदलसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. पोस्ट में मदलसा ने Shimmer साड़ी पहने हुए कोस्टार के साथ एक्ट्रेस ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ पर थिरकती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़े- बेटी पाखी के लिए फिर साथ आएंगे अनुपमा-वनराज, क्या करेगी काव्या

अनुपमा भी नहीं हैं पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

काव्या ही नहीं बल्कि अनुपमा के रोल में नजर आने वालीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी सेट पर काफी मस्ती करती हुईं नजर आती हैं. वहीं सोशलमीडिया पर वायरल हो रहे #Pawri पर रुपाली भीं एक वीडियो बनाती नजर आईं थीं, जो इन दिनों फैंस के बीच छाई हुई है.

कोरोना से जंग जीता ये एक्टर

&

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

बीते दिनों अनुपमा के बेटे के रोल में नजर आने वाले एक्टर पारस कलनावत कोरोना से पीड़ित हो गए थे. हालांकि अब वह ठीक होकर सेट पर शूटिंग करने के लिए लौट आए हैं, जिसकी जानकारी रुपाली गांगुली ने अपने सोशलमीडियो अकाउंट पर वीडियो शेयर करके दी. वहीं वीडियो में पारस के ठीक होने को जश्न मनाते हुए महिला गैंग नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_show1)

ये भी पढ़ें- मालदीव में पति संग रोमेंटिक वेकेशन मना रही हैं Shilpa Shetty Kundra, PHOTOS VIRAL

बता दें, शो में इन दिनों काव्या की वनराज को पाने के लिए चाहत नया रुप लेने जा रही है. जहां वह अनुपमा समेत उसके परिवार को घर से बाहर निकालने की तैयारी करते दिख रही है. अब देखना है कि अनुपमा की जिंदगी अब कौन सा नया मोड़ लेती है.

बेटी पाखी के लिए फिर साथ आएंगे अनुपमा-वनराज, क्या करेगी काव्या

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां काव्या, वनराज से शादी का प्लान बना रही है तो वहीं पाखी पूरी कोशिश कर रही है कि अपने मम्मी पापा को अलग होने से रोक सके. लेकिन इस बीच कुछ नए ट्विस्ट से शो में धमाकेदार ट्रैक आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी के कारण साथ आएंगे अनुपमा-वनराज

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी की जान बचाने के लिए अनुपमा और वनराज जी जान लगाते नजर आएंगे, जिसके कारण पाखी बच जाएगी. वह अनुपमा और वनराज से वादा लेगी कि वह हमेशा साथ रहेंगे. वहीं दोनों वादा करेंगे कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि पाखी को कभी दुखी ना होने दें और उसका हर कदम पर साथ दें.  इसी बीच बा भी अनुपमा और वनराज को तलाक का नाटक खत्म करके साथ रखने की बात कहती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 विनर बनने के बाद परेशान हैं Rubina Dilaik, Video Viral

काव्या उठाएगी नया कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus_is_life (@starplus.bigfanz)

वनराज और अनुपमा को साथ देखकर काव्या गुस्से में नया कदम उठाती नजर आएगी. दरअसल, पाखी के किडनेप होने को लेकर काव्या का मानना है कि वह इमोशनल होने का नाटक करके अनुपमा और वनराज को साथ लाना चाहती है, जिसके लिए वह अब नया कदम उठाने वाली है और वनराज को इमोशनली ब्लैकमेल करती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा की बात से दुखी होकर पाखी घर छोड़कर चली जाती है, जिसके बाद वह किडनेप हो जाती है. वहीं बेटी को बचाने के लिए अनुपमा गुंडों से लड़ने को तैयार हो जाती है और जीत भी जाती है, जिसके बाद वह पाखी को घर पर लाती है. दूसरी तरफ किंजल की मां राखी, काव्या का पूरा साथ देती नजर आ रही है. अब देखना ये है कि काव्या, वनराज को अपने साथ रखने के लिए कौन सी चाल चलेगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सामने आएगी काव्या की असलियत! आएगा नया ट्विस्ट

यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ‘अनुपमा’ की ‘पाखी’ के ये लुक्स

सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां काव्या शाह निवास में आ गई है तो वहीं वनराज और अनुपमा की बेटी पाखी घर छोड़कर चली गई है. लेकिन आज हम आपको सीरियल के किसी नए ट्विस्ट की नही बल्कि सीरियल अनुपमा में पाखी के रोल में नजर आने वाली मुस्कान बामने के फैशन की बात करेंगे. मुस्कान बामने का स्टाइल काफी खास है. वह वेस्टर्न से ज्यादा इंडियन लुक्स की शौकीन हैं, जिसका अंदाजा मुस्कान के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. क्योंकि वह अपने फैंस के लिए समय समय पर अपने नए नए लुक्स की खास फोटोज शेयर करती रहती हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं अनपमा की पाखी के कुछ इंडियन लुक्स…

1. गाउन है खास

अगर आप किसी पार्टी या शादी में कुछ लेटेस्ट डिजाइन ट्राय करना चाहती हैं तो मुस्कान का ये ब्लैक गाउन आपके लिए परफेक्ट है. इसके साथ आप बन हेयरस्टाइल और प्लेन स्टड इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को एलीगेंट और स्टाइलिश बनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

ये भी पढे़ं- Dance Deewane 3 के लिए ‘धक-धक’ गर्ल Madhuri Dixit ने बदला लुक, देखें फोटोज

2. सिंपल लहंगे को दें नया टच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

अगर आप सिंपल लहंगे को नया टच देना चाहती हैं तो ब्लाउज को नया तरीके से बनवाएं. जैसा कि पाखी यानी मुस्कान ने किया है. सिंपल लहंगे के साथ फ्लफी पैटर्न वाला ब्लाउज आपके सिंपल लहंगे में जान डाल देगा.

3. लहंगे के साथ नया कौम्बिनेशन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

लहंगे के नए-नए डिजाइन मार्केट में आ गए हैं और आप अगर कोई नया औप्शन तलाश कर रही हैं तो मुस्कान बामने का ये न्यू पैटर्न लहंगा परफेक्ट औप्शन है.

4. शरारा करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

शरारा इन दिनों काफी डिमांड में है. वहीं शरारा के सूट से लेकर लहंगे के कई पैटर्न मार्केट में मौजूद है. वहीं इसी में मुस्कान बामने का ये लुक भी आपके लिए परफेक्ट औप्शन बन सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राय करें जाह्नवी कपूर के क्लोसेट की ये 5 ड्रेस

अनुपमा के सामने आएगी काव्या की असलियत! आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां काव्या, वनराज से शादी का प्लान बना रही है तो वहीं पूरी कोशिश कर रही है कि अनुपमा और उसके परिवार को बर्बाद कर सके. लेकिन जल्द ही अनुपमा के सामने काव्या की सच्चाई आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

काव्या ने बनाया ये प्लान

अब तक आपने देखा कि जहां काव्या शाह निवास में रहने का प्लान बना चुकी है तो वहीं किंजल की मां राखी जानने के लिए बेताब है कि काव्या में इतना बदलाव कैसे आ गया है. इसी के चलते वह काव्या से सवाल से पूछ लेती है कि वह ये सब ड्रामा क्यों कर रही है, जिसका जवाब देते हुए काव्या कहती है कि यह सब वह अनुपमा से बदला लेने के लिए कर रही है. दरअसल, काव्या कहती है कि घर के बाहर वह कुछ नही कर सकती. इसीलिए वह घर में आकर सबसे पहले बा और बापूजी को घर से बाहर निकालेगी और फिर अनुपमा के बच्चों को हॉस्टल या घर से बाहर कर देगी, जिससे वह अनुपमा और वनराज को अलग करके उससे बदला लेगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा से बदला लेगी काव्या तो बेटी पाखी करेगी ये काम

पाखी को समझाती है अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

काव्या को पिता वनराज की जिंदगी में आने से परेशान पाखी गुस्से में है. इसी के चलते वह काव्या के ऊपर कोल्डड्रिंक गिरा देती है, जिसके बाद अनुपमा उसे समझाती है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा कहेगी कि वह काव्या से इसलिए गुस्से में हैं क्योंकि उसे खाना बनाना नही आता. जबकि वह पहले अपनी मां से इसलिए नाराज थी कि उसे सिर्फ खाना बनाना आता है. अनुपमा की इस बात से अपनी गलती का एहसास होगा, जिसके बाद पाखी माफी मांगती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mitthi diii ♥️ (@anupamaxlovers)

अनुपमा जान जाएगी काव्या का प्लान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

पाखी को उसकी गलती का एहसास कराने वाली अनुपमा अभी काव्या की असलियत और उसके प्लान से बेखबर है. लेकिन आने वाले एपिसोड में अनुपमा, काव्या का सच जान जाएगी. दरअसल, राखी और काव्या आपस में बात कर रहे होंगे. जहां काव्या कहेगी कि वह केवल वनराज से उसकी शादी होने का इंतजार कर रही है. जैसे ही शादी हो गई वह बा बापूजी सभी को बर्बाद कर देगी, हालांकि अचानक उसी समय अनुपमा आ जाएगी. हालांकि यह पता नही चलेगा कि क्या अनुपमा, काव्या की असलियत जान जाएगी.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने किया मीडिया फोटोग्राफर्स के साथ गलत बर्ताव, VIDEO VIRAL

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें