हल्दी लौटाएं रूठे चेहरे की रौनक

सुंदरता को बढ़ाने की बात हो या ब्यूटी ट्रीटमैंट की, बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहने के बजाय हल्दी लगाएं और चेहरे पर रौनक लाएं.

जलने पर लगाएं हल्दी

एंटीइंफ्लेमेंटरी और एंटीसैप्टिक गुणों के कारण हल्दी क्षतिग्रस्त त्वचा के इलाज में भी मदद करती है. त्वचा के जलने पर आप हल्दी लगा सकते हैं. उपचार प्रक्रिया के दौरान हल्दी को औयल के साथ मिक्स कर के प्रभावित क्षेत्र में लगा सकते हैं.

आज के मौडर्न समय में कालेज स्टूडैंट से ले कर औफिसगोइंग तक हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. खूबसूरती की इस होड़ में युवा परंपरागत व प्राकृतिक चीजों को छोड़ महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोड्क्ट्स और ट्रीटमैंट का सहारा ले रहे हैं. हालांकि कई रेडिमेड उत्पाद त्वचा को निखारने का दावा करते हैं, लेकिन कैमिकल्स होने की वजह से उनके साइड इफैक्ट्स होते हैं, जिससे त्वचा को नुकसान होता है और उनसे त्वचा की प्राकृतिक चमक व रौनक भी चली जाती है. ऐसे में जरूरी है कि युवाओं को घरेलू तरीकों और उत्पादों के बारे में जानकारी दी जाए, जिनकी मदद से आप सुंदर और खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं.

दमकते चेहरे और खूबसूरत त्वचा के लिए इस्तेमाल करें हल्दी

घरों में हल्दी का इस्तेमाल खासतौर पर खाना बनाने में दाल-सब्जियों में कलर और स्वाद के लिए किया जाता है लेकिन हल्दी में कई ऐसे गुण मौजूद हैं जिनके कारण इसे सुपरफूड की कैटेगरी में रखा गया है.

 डर्मेटोलौजिस्ट और लेजर सर्जन डा. अप्रतिम गोयल से जानते हैं हल्दी के अनेक फायदे-

हल्दी को मसालों की रानी के रूप में जाना जाता है. इसमें कई तरह के औषधीय गुण मौजूद हैं. सुगंध, तेज स्वाद और सुनहरा रंग हल्दी को सभी मसालों से अलग पहचान देता है. हल्दी का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के अलावा त्वचा पर भी खास प्रभाव पड़ता है.

ये भी पढ़ें- स्किन के लिए ऐसे चुनें सही एंटी एजिंग क्रीम

हल्दी मुंहासों के उपचार में उपयोगी

एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होने के कारण हल्दी मुंहासों के उपचार में बेहद प्रभावी होती है. इतना ही नहीं, एंटीऔक्सिडैंट और एंटीइंफ्लेमेटरी की मौजूदगी मुंहासों को रोकने का काम करती है. हल्दी में प्राकृतिक औयल कंट्रोलिंग गुण भी होते हैं जो मुंहासे के ब्रेकआउट को कम करने में मदद करते हैं.

हल्दी और शहद बराबर मात्रा में मिला कर मुंहासों से प्रभावित स्थान पर लगाएं. इसे रातभर लगा कर छोड़ दें. अगली सुबह ठंडे पानी से धोएं. इसे रोजाना एक बार लगाने से इस समस्या से नजात मिलेगी.

आधा चम्मच हलदी, 2 चम्मच चंदन पाउडर और थोड़ा दूध ले कर पेस्ट बनाएं, इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें. सप्ताह में 2 से 3 बार ऐसा करने से मुंहासों की समस्या को कम किया जा सकता है.

झुर्रियां रोकने में कारगर

हल्दी में एंटीऔक्सिडैंट की भरपूर मौजदगी से त्वचा पर उम्र से पहले दिखने वाली झुर्रियों और झाइयों को रोका जा सकता है, साथ ही डार्क सर्कल्स से भी बचा जा सकता है.यदि आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं, तो आधा चम्मच और्गेनिक हल्दी पाउडर को एक चम्मच दही में मिलाएं और इसे झुर्रियों वाली जगह पर लगाएं. 20 मिनट लगा कर छोड़ दें, फिर इसे पानी से धोएं. सप्ताह में 2 या 3 बार इसका इस्तेमाल करें.

पिग्मेंटेशन का इलाज

हल्दी में मौजूद ब्लीचिंग गुण पिग्मेंटेशन के इलाज में मदद कर सकते हैं. हल्दी के इस्तेमाल से त्वचा को संक्रमण से मुक्त रखा जा सकता है. इसके अलावा हल्दी फटी हुई एडि़यां, बालों में रूसी की समस्या और चेहरे पर अतिरिक्त बालों के इलाज में भी बेहद कारगर है. इसलिए त्वचा की देखभाल के लिए हल्दी को अपनी ब्यूटी रिजीम का हिस्सा बनाएं.

ये भी पढ़ें- स्किन एजिंग ऐसे करें कंट्रोल

6 Tips: स्किन के अनुसार चुनें साबुन

अपनी त्वचा के अनुरूप उसकी देखभाल के लिए आप कौन सा साबुन प्रयोग करते हैं? कितना जानते हैं आप अपने साबुन को ? अगर आप नहीं जानते अपने साबुन के बारे में तो जरूर जानें, साबुन के यह 6 प्रकार –

1. एंटीबैक्टीरियल साबुन – बाजार में उपलब्ध एंटीबैक्टीरियल साबुन में ट्राइक्लोसन और ट्राइक्लोकार्बन जैसे एंटीबैक्टीरियल एजेंट होते हैं. इस प्रकार के साबुन का अधि‍क प्रयोग आपकी त्वचा को रूखापन आ सकता है. तैलीय त्वचा वालों के लिए यह साबुन जरूर फायदेमंद हो सकता है. अन्यथा यह रूखापन और परेशानी भी दे सकता है.

2. मॉश्चराइजर साबुन – रूखी त्वचा के लिए खास तौर से कई तरह के मॉश्चराइजर सोप बाजार में उपलब्ध है. इस तरह के साबुनों में तेल, शिया बटर, पैराफिन वैक्स, ग्लिसरीन आदि चीजों का प्रयोग किया जाता है, जो आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करते हैं. रूखी त्वचा के लिए यह फायदेमंद होते हैं.

ये भी पढें- इन 5 हेयर मास्क से झड़ते बालों से पाएं छुटकारा

3. ग्लिसरीन वाले साबुन – ग्लिसरीन युक्त साबुन मेडिकेटेड मॉश्चराइजर सोप होते हैं और यह मिली-जुली यानि कॉम्बिनेशन स्किन टाइप वालों के लिए फायदेमंद होता है. इसके अलावा यह रूखी और संवेदनशील त्वचा के लिए भी फायदेमंद है.

4. अरोमाथैरेपी वाले साबुन – इस तरह के साबुन में एसेंशि‍अल ऑइल और सु्गंधित फूलों का अर्क होता है. यह आरामदायक, शांतिदायक और प्रसन्न और तनावमुक्त रखने में मदद करते हैं. कॉम्बिनेशन स्किन के लिए यह ठीक हैं, लेकिन इन्हें पहले आजमा लेना बेहतर होगा.

5. मुहांसों के लिए – खास तौर से मुहांसों से बचने के लिए बनाए गए यह साबुन ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. अन्यथा यह त्वचा में लालिमा या लाल निशान के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. संवेदनशील त्वचा के लिए यह बढ़िया होते हैं.

6. हर्बल साबुन – जड़ी-बूटियों और तेलों से निर्मित हर्बल साबुन, केमि‍कल से आपकी त्वचा को बचाते हैं. कभी-कभी यह त्वचा को बेहद रूखा भी बना सकते हैं. कॉम्बिनेशन स्किन के लिए यह सही हैं और इनका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- साल्ट स्क्रब लगाएं और पाएं एक्ने से छुटकारा

स्किन केयर प्रौडक्ट खरीदने से पहले जान ले ये बातें

मौनसून यानी बारिश का मौसम जहां उमंग से भर देता है वहीं स्किन के लिए कई परेशानियां भी ले कर आता है जैसे ऐक्ने, इन्फैक्शन, ऐलर्जी, औयली स्किन की समस्या आदि. ऐसे में स्किन को खास केयर की जरूरत होती है, जिस में सब से जरूरी है कि जो भी प्रोडक्ट खरीदें या यूज करें उस के बारे में पूरी जानकारी हो ताकि वह स्किन को किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचा सके.

आइए, कौस्मैटोलौजिस्ट डाक्टर भारती तनेजा से स्किन केयर उत्पादों को खरीदने से पहले ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानते हैं:

स्किन टाइप के हिसाब से हो केयर

औयली स्किन: मौनसून औयली स्किन वालों के लिए सब से ज्यादा मुसीबत बन कर आता है, क्योंकि हवा में जो मौइस्चर होता है, वह गंदगी को स्किन के अंदर तक पहुंचा देता है, जिस से पोर्स बंद हो जाते हैं. इस कारण पिंपल्स, ऐक्ने की समस्या पैदा होती है. औयली और ड्राई स्किन वालों को पसीना भी बहुत ज्यादा आता है. इसलिए उन्हें पूरे दिन में 3 बार क्लींजिंग जरूर करना चाहिए.

इस बात का खास खयाल रखें कि जब भी क्लींजिंग करें तो उस के लिए हलके गरम पानी का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि इस की मदद से स्किन से औयल आसानी से क्लीन हो जाता है. दूसरी बात कि रोज स्क्रब जरूर इस्तेमाल करें. आप सोच रही होंगी कि स्क्रब तो कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है तो आप को बता दें कि अगर आप ऐप्रिकोट या फिर होममेड स्क्रब का इस्तेमाल स्किन पर हलके हाथों से करती हैं तो इस से आप की स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.

आप रोजाना साबुन की जगह इसे ही इस्तेमाल करें. बस ध्यान रखें कि इसे ज्यादा देर अप्लाई नहीं करना है.

ड्राई स्किन: जिन की स्किन ड्राई होती है उन्हें भी इस मौसम में काफी परेशानी होती है. इस मौसम में ड्राई स्किन वालों की स्किन पर पैच भी हो जाते हैं, जिन पर बहुत जल्दी इन्फैक्शन हो जाता है. इसलिए उन्हें मौइस्चराइजर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन उन्हें भूल कर भी औयल बेस्ड क्रीम यूज नहीं करनी चाहिए. औयली स्किन वालों को भी लाइट मौइस्चराइजर या फिर वाटर बेस्ड मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि स्किन में नमी कम हो जाती है.

नौर्मल स्किन: नौर्मल स्किन वाले रोजाना सुबह और रात को क्लींजिंग जरूर करें वरना स्किन पोर्स बंद होने से पिंपल्स, इन्फैक्शन हो सकता है. नौर्मल स्किन वालों को हमेशा जैल बेस्ड मौइस्चराइजर या क्रीम ही यूज करनी चाहिए. अब बात करते हैं कि जो भी स्किन टोनर, फेस वाश, मौइस्चराइजर, क्रीम, स्क्रब आप इस्तेमाल करें वह कैसा होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: ऑयली स्किन से परेशान हैं तो अपनाए ये घरेलू नुस्खे

स्किन टोनर

टोनर ऐसा हो, जिस में रोजवाटर, ऐलोवीरा, खीरा या फिर उस में टीट्री औयल हो, क्योंकि जहां रोजवाटर में इनफ्लैमेटरी प्रौपर्टीज होती हैं. वहीं ऐलोवेरा स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथसाथ उसे मौइस्चर भी प्रदान करता है, साथ ही स्किन की डार्कनैस को भी दूर करने का काम करता है. खीरे में विटामिन सी होने के कारण यह स्किन

को हाइड्रेट रखने के साथसाथ सनबर्न से भी बचाता है. टीट्री औयल किसी भी तरह की

स्किन ऐलर्जी को ठीक करने में मददगार साबित होता है.

टोनर में क्या न हो

मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर टोनर्स में अल्कोहल होता है, जिस से स्किन का मौइस्चर धीरेधीरे खत्म होने लगता है. इसलिए अल्कोहल युक्त टोनर न खरीदें खासकर इथाइल अलकोहल और मिथाइल अल्कोहल मिले प्रोडक्ट बिलकुल न खरीदें.

फैटी ऐसिड्स से भी अल्कोहल बनते हैं, जो महंगे जरूर होते हैं, लेकिन स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ये स्किन को नरिश व मौइस्चराइज भी करते हैं. इसलिए जब भी टोनर खरीदें तो इन चीजों को देख कर ही खरीदें.

स्क्रब

अगर स्क्रब में ऐप्रिकोट, ग्रीन टी, ग्लिसरीन मिला हुई है तो आप के लिए वह स्क्रब बैस्ट है, क्योंकि ग्रीन टी स्किन पर ग्लो लाती है, ऐंटीऔक्सीडैंट्स प्रौपर्टीज होने के कारण बैक्टीरिया को भी मारने में यह मददगार होती है, साथ ही ग्रीन टी स्किन को नरिश करने के साथसाथ और ऐंटीएजिंग का भी काम करती है.

स्क्रब में क्या नहीं होना चाहिए

ऐसा स्क्रब न खरीदें, जिस में मिथाइल पैराबिन, इथाइल पैराबिन, प्रौपिल पैराबिन और लेड हो.

सनस्क्रीन

अकसर हमारी सोच होती है कि बारिश में सनस्क्रीन लगाने की कोई जरूरत नहीं होती है, क्योंकि बादल जो छाए हुए होते हैं, जबकि ऐसा नहीं है सनस्क्रीन हर मौसम में लगाना चाहिए. इसलिए ऐसा सनस्क्रीन खरीदें, जिस में जिंक औक्साइड, टाइटेनियम औक्साइड हो, क्योंकि ये स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.

सनस्क्रीन में क्या न हो

आप जिस सनस्क्रीन को खरीद रही हैं उस में देख लें कि औक्सीबैनजोन, होमोसोलेट न हों, क्योंकि ये स्किन के लिए अच्छे नहीं होते. इन से कैंसर भी हो सकता है.

फेस वाश

जब भी चेहरे को धोने की बात आती है तो हम चेहरे को साबुन के बजाय फेस वाश से ही धोते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा खुशबू वाले फेस वाश इस्तेमाल न करें, बल्कि माइल्ड और नैचुरल चीजों से बने फेस वाश ही इस्तेमाल करें. ऐसे फेस वाश स्किन पर ग्लो लाने के साथसाथ उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.

फेस वाश में क्या न हो

ज्यादातर फेस वाश में ऐंटीबैक्टीरियल प्रौपर्टीज ज्यादा मात्रा में होती हैं, जिन में टीसीएस, टीसीसी और टैल्कोसन होते हैं, जोकि सिर्फ प्रोडक्ट की सैल्फ लाइफ को बढ़ाते हैं, लेकिन स्किन के लिए सही नहीं होते, साथ ही फेस वाश में एसएलएस यानी सोडियम लौरेल सल्फेट होता है, जो स्किन के लिए सही नहीं होता. इसलिए ये सब देख कर ही फेस वाश खरीदना चाहिए.

क्रीम या मौइस्चराइजर

जब भी महिलाएं मार्केट से कोई क्रीम खरीदने जाते हैं वही क्रीम खरीदती हैं, जिस में वही क्रीम खरीदेंगे जिस में सब से ज्यादा खुशबू हो. लेकिन जिस प्रोडक्ट में जितनी खुशबू होगी उस में उतने ही ज्यादा कैमिकल्स भी होते हैं, जो स्किन के लिए सही नहीं होते. इसलिए ऐसी क्रीम को अवौइड ही करना चाहिए. अगर उस में हाइड्रोनिक ऐसिड है तो वह आप की स्किन के लिए अच्छा है, क्योंकि वह हवा में मौजूद मौइस्चर का स्किन के भीतर पहुंचाता है, जिस से स्किन हाइड्रेट रहती है, साथ ही  झुर्रियों की समस्या भी दूर होती है.

क्या नहीं हो

ज्यादातर क्रीम्स में औक्सीबैनजोन डला होता है, जो उस की खुशबू और कलर को ज्यादा देर तक टिकाए रखने के लिए होता है. यह स्किन को अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाता तो है, लेकिन लंबे समय तक इस का इस्तेमाल करने से हारमोंस गड़बड़ा जाते हैं.

ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें आंवला पाउडर से हेयर फॉल को रोकने के आसान से उपाय

कैसी हो ऐक्ने क्रीम

जब भी ऐक्ने क्रीम या मौइस्चराइजर खरीदें तो देख लें कि उस में सैलिसिलिक ऐसिड जरूर हो. क्योंकि वह एक तरह से बीटा हाइड्रौक्सी ऐसिड है, जो पोर्स को खोल कर ऐक्नों को ठीक करने का काम करेगा. ऐक्नों के ट्रीटमैंट के लिए रैटिनौल ऐसिड भी बहुत अच्छा होता है, क्योंकि यह एक तरह से विटामिन ए का फौर्म है, जो स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. यह डार्क सर्कल्स को कम करने, रंग में निखार लाने और इरिटेशन को कम करने का काम करता है.

वाइट टी यंग रखने के साथ आपको रखे हैल्दी

चाय पीना किसे पसंद नहीं होता. अधिकांश लोगों के दिन की शुरुवात चाय से ही होती है. कोई अदरक वाली मिल्क टी पीना पसंद करता है, तो लोई ग्रीन टी पीना पसंद करता है तो कोई लेमन टी , ताकि सुबह की शुरुवात ताजगी के साथ हो और हम अपनी हैल्थ को भी मैंटेन रख पाएं . लेकिन क्या कभी आपने वाइट टी के बारे में सुना है ? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि वाइट टी में बाकी चाय के मुकाबले ज्यादा एन्टिओक्सीडैंट्स होते हैं. यह चाय कैमेलिया के पतों से तैयार की जाती हैं , जो शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाती हैं. तो जानते हैं क्यों है वाइट टी फायदेमंद.

1. पावरहाउस ओफ एन्टिओक्सीडैंट्स

वाइट टी में भरपूर मात्रा में एन्टिओक्सीडैंट्स होते हैं , जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करते हैं. जिससे ओवरआल हैल्थ इम्प्रूव होती है. क्योंकि शरीर में फ्री रेडिकल्स की मौजूदगी से अंगों के खराब होने का डर बना रहता है. जबकि वाइट टी में पोलीफेनोल्स तत्व होता है, जो शरीर में एन्टिओक्सीडेंट के रूप में काम करके फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करके आपको स्वस्थ रखने का काम करता है.

2. दिल संभंधित बीमारियों से बचाए

आजकल दिल संभंधित बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है. क्योंकि इसके पीछे हमारा खराब लाइफस्टाइल भी जिम्मेदार जो है. ऐसे में हैल्थी ईटिंग हैबिट्स से काफी हद तक इसे कंट्रोल किया जा सकता है. आपको बता दें कि वाइट टी में फ्लेवोनोइड्स तत्व पाया जाता है, जो दिल संभंधित बीमारियों से बचाने में सक्षम माना जाता है. रोजाना इसका एक कप आपके कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ साथ खून को पतला करने व रक्त वाहिकाओं के कार्य को इम्प्रूव करने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: लंबे समय तक टिकी रहेगी नाखूनों पर नेल पौलिश

3. इंसुलिन रेजिस्टेंस के खतरे को कम करे

बहुत सारे कारणों से , जिनमें चीनी का बार बार व ज्यादा मात्रा में सेवन करने से, अनुवांशिक कारणों से , हार्मोन्स में गड़बड़ी की वजह से शरीर में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है, जिससे डाईबीटीज़ की समस्या पैदा होती है. बता दें कि इंसुलिन बहुत ही जरूरी हॉर्मोन होता है, जो बलूड स्टरीम्स से न्यूट्रिएंट्स को सेल्स तक पहुंचाने का काम करता है. लेकिन शोधों में यह साबित हुआ है कि वाइट टी में में पोलीफेनोल्स नामक तत्व डाईबीटीज़ के खतरे को काफी हद तक कम करने में सक्षम होता है.

4. स्किन एजिंग से बचाकर आपको रखे यंग

जैसे जैसे उम्र बढ़ती है स्किन का ढीला पड़ना व एजिंग की समस्या आम हो जाती है. लेकिन एजिंग की समस्या सिर्फ उम्र बढ़ने के साथ ही नहीं बल्कि सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों के ज्यादा संपर्क में आने से भी स्किन पर प्रभाव पड़ता है, जो एजिंग का कारण बनता है. लेकिन अनेक ाद्यानो में यह साबित हुआ है कि वाइट टी में पाया जाने वाला पोलीफेनोल्स तत्व स्किन के टेक्सचर को भीतर से इम्प्रूव करके उसे टाइट व फर्म करने का काम करता है. जिससे आप लंबे समय तक यंग व जवां बने रह सकते हो.

5. कैंसर से लड़ने की ताकत दे

वाइट टी में एन्टिओक्सीडैंट्स होने के कारण ये कोलन कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है. साथ ही ये नोर्मल सेल्स को भी हानिकारक मोलेक्यूल्स से नस्ट होने से बचाता है. कह सकते हैं कि वाइट टी के नियमित सेवन से रोगियों को कैंसर से लड़ने की ताकत मिलती है.

6. स्ट्रेस को कम करे

प्रतिस्पर्धा के समय व ख़राब लाइफस्टाइल की वजह से आज हर कोई स्ट्रेस में रहने को मजबूर हो गया है. जिसके कारण डिप्रेशन जैसी समस्या आम हो गयी है. ऐसे में अगर समय रहते खुद को तनाव से मुक्त नहीं किया गया तो इस बीमारी को कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो सकता है. ऐसे में दवाइयों के सहारे रहना सही नहीं है , इसलिए अगर आप खुद को स्ट्रेस फ्री रखना चाहते हैं तो रोजाना एक कप वाइट टी का सेवन जरूर करें. ये आपके दिन को तरो ताजा बनाने के साथ साथ आपको स्ट्रेस से बाहर निकालने का भी काम करेगा. क्योंकि इसमें थीनाइन तत्व होता है, जो आपकी नसों को आराम पहुंचाकर आपके स्ट्रेस को कम करने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- 5 Tips: अपने बालों को बनाएं स्मूद व सिल्की

7. एनर्जी बूस्टर

जब हम खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे तभी हम ज्यादा अच्छे से व बेहतर तरीके से चीजों को समझ पाएंगे और साथ ही हम उसके प्रति ध्यान भी केंद्रित कर पाएंगे . ऐसे में हैल्थी डाइट के साथ साथ अगर आप वाइट टी को भी अपने रूटीन में शामिल कर लेते हैं तो ये आपकी एनर्जी को बूस्ट करने का काम करेगा. क्योंकि इसमें l – थेनिन न्यूट्रिएंट होता है, जो हमारे मस्तिष्क को शांत रखने के साथ साथ हमारी अलर्टनेस को बढ़ाने का काम करता है.

एडवांस ब्यूटी प्रोडक्ट्स से निखारें सुंदरता

 हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है. वह अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए घरेलू तरीकों के साथसाथ कई कौस्मैटिक उत्पादों का भी इस्तेमाल करती है. लेकिन सिर्फ कौस्मैटिक उत्पादों और घरेलू तरीकों से ही ब्यूटी केयर पूरी नहीं होती. वरन इन के साथसाथ स्किन केयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करना जरूरी होता है, जो स्किन को हैल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.

आजकल चाहे गृहिणी हो या फिर कामकाजी महिला समय का अभाव हर किसी के पास है. ऐसे में हर महिला चाहती है कि कम समय में ही उस की त्चचा पर मनचाहा ग्लो आ जाए. मार्केट में अब ऐसे ऐडवांस ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ गए हैं, जिन के इस्तेमाल से आप को मनचाहा ग्लो मिला जाएगा और आप को घंटों पार्लर में भी नहीं बैठना पड़ेगा.

आइए, जानें कि कौन से हैं वे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कैसे करें उन का इस्तेमाल:

शीट मास्क

महिलाएं चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेशियल क्लीनअप का सहारा लेती हैं, जो इंस्टैंट ग्लो नहीं दे पाता. फेशियल के बाद भी चेहरे पर 2 दिन बाद ग्लो नजर आता है. ऐसे में जब आप को इंस्टैंट ग्लो पाना हो तो आप शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. शीट मास्क में खास तरह का सीरम मिला होता है, जो चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: अपनी पलकों को बनाएं घना

मार्केट में शीट मास्क के कई विकल्प मौजूद हैं. आप इन में से अपनी स्किन टाइप के अनुसार मास्क चुन सकती हैं. इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. शीट मास्क को इस्तेमाल करने से पहले आप को अपना चेहरा क्लीन करना होगा. फिर शीट मास्क को चेहरे पर लगा कर 20 मिनट छोड़ दें. 20 मिनट बाद जैसे ही आप इस शीट मास्क को निकालेंगी आप को चेहरे पर निखार नजर आएगा. यह चेहरे पर जमी गंदगी को सोख लेता है. इसे आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकती हैं. शीट मास्क के इस्तेमाल करने के बाद चेहरा न धोएं.

टैनिंग हटाएं मिनटों में

गरमियों में सब से बड़ी समस्या टैनिंग की होती है. इस की वजह से कई बार महिलाएं मनपसंद कपड़े नहीं पहन पातीं. लेकिन अब ऐसे ऐडवांस टैनिंग रिमूवर आ गए हैं, जिन की मदद से आप टैन को आसानी से रिमूव कर सकती हैं. टैनिंग रिमूव करने के लिए आप किसी भी अच्छे ब्रैंड के कौफी स्क्रब और औयल का इस्तेमाल कर सकती हैं. कौफी स्क्रब एक बेहतरीन स्किन ऐक्सफौलिएटर है, जो स्किन पर जमे डैड स्किन सैल्स को हटाने में मदद करता है. नहाते समय इसे इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होता है. अपनी स्किन के अनुसार स्क्रब पाउडर लें और उसे गीले बदन पर रब करें. एक बार इस्तेमाल करने पर ही फर्क नजर आ जाएगा. इसे इस्तेमाल करने के बाद कौफी औयल से स्किन पर मसाज करें. सप्ताह में 3 बार स्क्रब का इस्तेमाल काफी है.

पील और वैक्स

जब स्किन पर अनचाहे बाल दिखने लगते हैं, तो महिलाएं वैक्सिंग की मदद से उन्हें हटा देती हैं. लेकिन वैक्सिंग करवाने में पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं और दर्द भी अधिक होता है. इतना ही नहीं वैक्सिंग करवाने के बाद स्किन पर रैशेज भी हो जाते हैं. ऐसे में आप पील औफ वैक्स की मदद से अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकती हैं.

पील औफ वैक्स में दर्द भी नहीं होता और इसे यूज करते समय आप को स्ट्रिप की जरूरत भी नहीं पड़ती. आप इसे खरीद कर घर पर खुद ही वैक्स कर सकती हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल

पील औफ वैक्स को स्किन के उस हिस्से पर लगाएं जहां के हेयर रिमूव करने हों. जब यह सूख जाए तो बालों की अपोजिट डाइरैक्शन में इसे खींचें. पील के साथ आप के बाल भी निकल जाएंगे और आप को दर्द भी नहीं होगा. इस की खास बात यह है कि यह छोटेछोटे बालों को भी आसानी से निकाल देता है और स्किन की रंगत भी साफ कर देता है.

आईब्रो बनाना होगा आसान:

थ्रैडिंग में दर्द तो सब को होता है. आईब्रो पर थ्रैड चलाते वक्त कई महिलाओं की आंखें लाल हो जाती हैं, आईब्रो में सूजन आ जाती है और दर्द को भी झेलना पड़ता है. लेकिन अब आप आईब्रो ट्रिमर की मदद से इस दर्द से छुटकारा पा सकती हैं.

इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह वायरलैस प्रोडक्ट है, इसलिए आप आसानी से इस का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस से थ्रैडिंग करते समय दर्द बिलकुल नहीं होता, बल्कि यह छोटेछोटे बालों को भी आसानी से निकाल देता है, जो थ्रेडिंग से नहीं निकल पाते.

ये भी पढ़े- टूटे और रूखे छोटे बालों पर इन 8 बातों से लगाएं ब्रेक

फेस सीरम:

अगर मेकअप करने के बाद भी आप के चेहरे पर निखार नहीं आता है तो आप फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं. फेस सीरम स्किन को नरिश करने का काम करता है. अगर आप हैल्दी स्किन चाहती हैं तो सीरम को अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स में जरूर शामिल करें.

आप अपनी स्किन के अनुसार सीरम का इस्तेमाल करें. सीरम के इस्तेमाल से पहले क्लींजिंग मिल्क और टोनर से स्किन को क्लीन करें, फिर सीरम से चेहरे पर मसाज करें. मेकअप से पहले भी सीरम का इस्तेमाल करें. अगर आप की स्किन पर दागधब्बे ज्यादा हैं तो आप विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करें. यदि स्किन रूखी है, तो कौफी सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं.

Beauty Tips: विटामिन सी से पाएं ग्लोइंग स्किन

नेहा जो अपने आउटफिट्स का तो काफी ध्यान रखती थी लेकिन अपनी स्किन का जरा भी नहीं. जिससे धीरे धीरे उसकी स्किन से ग्लो खत्म होने के साथसाथ स्किन डल व बेजान होने लगी. अब चाहे वह कितने भी स्मार्ट आउटफिट्स क्यों नहीं पहन लेती थी लेकिन फिर भी उसके लुक में वो बात नहीं आ पाती थी जो आनी चाहिए थी. ऐसे में जब नेहा को कोई वाहवाही नहीं मिलती थी तो वह काफी परेशान रहने लगी. उसे परेशान देख जब स्नेहा ने उससे पूछा तो उसने बताया कि मैं चाहे कितना भी स्मार्ट कपड़ा क्यों न पहन लू लेकिन कोई मेरी तारीफ ही नहीं करता. यह सुन स्नेहा बोली यार तेरे आउटफिट्स तो काफी स्टाइलिश होते हैं लेकिन तेरी रूखी बेजान स्किन के कारण तेरे आउट फिट्स पर किसी की नजर ही नहीं जाती है. ऐसे में तुझे आउट फिट्स से ज्यादा अपने फेस को ग्लोइंग बनाने की और ध्यान देना होगा. तब नेहा ने उसे ग्लोइंग स्किन बनाने के जो टिप्स दिए उससे आज हर कोई उसकी तारीफ किये बिना नहीं थकता.

अगर आप भी ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं और हर कोशिश कर करके थक चुकी हैं तो आपको बता दें कि विटामिन सी में छिपा है ग्लोइंग स्किन का राज. ये आपको आसानी से हर्ब्स, फ्रूट्स और लीव्स से मिल जाएगा. इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो नजर आने के साथ साथ आपकी स्किन की इलास्टिसिटी भी बरक़रार रहेगी. आपको बता दें कि आमला , संतरा, नीम्बू , बेर्री विटामिन सी के बहुत अच्छे स्रोत माने जाते हैं. जो आसानी से मिलने के साथ साथ ये एन्टिओक्सीडैंट्स से भरपूर होते हैं. ये सेल्स के पुनु निर्माण के साथ साथ आपकी इम्युनिटी को भी बूस्ट करने का काम करते हैं. यानी स्किन के साथ साथ आपकी बोडी के लिए भी फायदेमंद हैं . इसके साथ ही ये स्किन रिपेयरिंग, डार्क स्पोट्स को कम करने , स्किन ब्राइट निंग और ग्लो लाने का भी काम करते हैं .

1. कैसे पाए फ्लॉलेस स्किन

हर दिन की शुरुवात के साथ ही हमें अपनी स्किन की केयर करने का मौका मिलता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन की केयर के लिए केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स लगाने से बचे. और अपने स्किन केयर रूटीन में क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चरिंग को जरूर शामिल करें. रोजाना 30 एस पी फ वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं. इससे आपकी स्किन को मोइस्चरेर भी मिलेगा और प्रोटेक्शन भी .

साथ ही अपनी स्किन को हाइड्रेट करने वाली विटामिन सी युक्त मास्क जरूर लगाएं. क्योंकि हर रोज हमारी स्किन डैमेज करने वाले रेडिकल्स के प्रभाव में जो आती है, जिससे स्किन की इलास्टिसिटी और स्किन में नेचुरल तरीके से कोलेजन की सप्लाई नहीं हो पाती है. जो हाइड्रेट करने वाले मास्क से आसानी से हो पाती है. इस बात का भी ध्यान रखें कि स्किन प्रोडक्ट्स में हमेशा नेचुरल इंग्रेडिएंट्स हो, एनिमल फैट्स न हो और सिलिकोन्स , पैराबेन्स और सल्फेट फ्री हो.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: आई बैग और डार्क सर्कल्स से पाएं छुटकारा

2. घर पर कैसे पाए बेहतर त्वचा

घर पर बेहतर त्वचा पाने के लिए हमें अपने रूटीन में स्किन केयर को जरूर शामिल करना होगा. इसके लिए आप अपनी स्किन की एसेंशियल ऑयल्स, जैसे लेमन, टी ट्री आयल , रोज, लैवेंडर आदि से केयर करें. इससे स्किन पर जमा गंदगी रिमूव होने से स्किन क्लियर होती है. साथ ही एक अलग ही ग्लो नजर आने लगता है.

3. नेचुरल सोर्स ऑफ़ विटामिन सी

अमला जूस जो न सिर्फ हमारी स्किन बल्कि हमारी ओवरआल हैल्थ को इम्प्रूव करने का काम करता है. क्योंकि ये शरीर से टोक्सिंस को बाहर निकाल कर बॉडी को डीटोक्स करने के साथ साथ स्किन पर ग्लो को बनाए रखता है. साथ ही आप रोजाना खली पेट हलके गरम पानी में नीम्बू मिलकर भी पी सकती हैं , इससे भी स्किन से डेड सेल्स रिमूव होते हैं. ये नेचुरल एस्ट्रिंजेंट का भी काम करता है, जिससे स्किन कॉम्प्लेक्शन धीरे धीरे इम्प्रूव होने लगता है.

4. फेस पैक फॉर डेली रूटीन

आपके लिए जहां रोजाना स्किन की टोनिंग,, क्लींजिंग और मॉइस्चराइजिंग करना जरूरी होता है वहीं आपके लिए हफ्ते में 2 बार स्किन पर फेस पैक लगाना भी बहुत जरूरी है. क्योंकि इससे स्किन हाइड्रेट होने के साथ साथ स्किन से एक्सेस आयल रिमूव होता है. इसके लिए आप संतरे के छिलके को छील कर सुखा लें , फिर इसका पाउडर तैयार कर इसमें एक छोटा चम्मच शहद, दही और चुटकी भर हलदी मिलाकर तैयार पेस्ट को 10 मिनट के लिए चेहरे पर अप्लाई करके छोड़ दें और फिर धो दें. आपको इस पैक से स्किन पर इंस्टेंट ग्लो नजर आएगा. खास बात यह है कि ये पैक हर स्किन टाइप पर सूट करता है.

5. ब्राइटनिंग आयल और सीरम है बेस्ट

ब्राइटनिंग आयल और सीरम से जहां डार्क स्पोट्स कम होने के साथ साथ झुर्रियों की समस्या भी कम होती है. वहीं स्किन टोन भी काफी इम्प्रूव होता है. लेकिन मार्केट में इस तरह के ढेरों प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं , ऐसे में हम यही सोचते हैं कि कौन सा ब्राइटनिंग आयल और सीरम हमारी स्किन के लिए बेस्ट होगा तो आपको बता दें कि आप ऐसे प्रोडक्ट्स अवोइड करें जिसमें मिनरल आयल और सिलिकनेस हो. जिन प्रोडक्ट्स में नेचुरल इंग्रेडिएंट्स हो उन्हें ही यूज़ करने को प्राथमिकता दें. जैसे जिनमें विटामिन इ , विटामिन सी , कोलेजन और hyaluronic एसिड हो स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं. साथ ही स्किन टाइप को देखकर ही प्रोडक्ट खरीदें.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी है मुहांसों के जिद्दी दागों से परेशान तो अपनाये ये घरेलू टिप्स

जैसे अगर आपकी ड्राई स्किन है तो प्रोडक्ट में शी बटर, आलमंड आयल, chamomile जरूर हो .
अगर आपकी ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन है तो प्रोडक्ट में टी ट्री , लेमन, बेसिल , चारकोल, थाइम , मानगो बटर जरूर हो. ठीक इसी तरह अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो उसमें लैवेंडर, नेरोली, जेरेनियम में से कुछ जरूर हो. इससे स्किन की पूरी केयर भी होगी और ग्लो भी आएगा.

Beauty Tips: आई बैग और डार्क सर्कल्स से पाएं छुटकारा

पूरे फेस के मुकाबले हमारी आंखों के आसपास की स्किन काफी पतली और नाजुक होने के साथ वहां तेल ग्रंथियां भी काफी कम होती है. और जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है स्किन के 2 मुख्य माने जाने वाले प्रोटीन कोलेजन और प्रोटीन , स्किन से खत्म होने लगते हैं. जिसके कारण ही आंखों के आसपास की स्किन सबसे ज्यादा रूखी और वहां सबसे पहले झुर्रियां नजर आने लगती है.

अब आप सोच रही होंगी कि किस उम्र से आंखों की खास केयर करने की जरूरत होती है या फिर आंखों के नीचे की स्किन को uva और uvb किरणों से बचाने की जरूरत होती है, जिससे डार्क सर्कल्स की समस्या न आए . तो आपको बता दें कि ये सोचने से बेहतर है कि आप हमेशा ही खास कर सुबह नहाने के बाद चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें. इससे आप खुद को स्किन एजिंग से बचा पाएंगी. जान लें कि आपकी आंखों के नीचे हमेशा मोइस्चर रहना चाहिए , इसके लिए आप हमेशा लाइट वेट वाली अच्छी क्रीम यूज़ करें. क्योंकि मोइस्चर खत्म होने से स्किन रूखी हो जाती है, जो स्किन एजिंग का कारण बन सकती है.

अकसर यह भी देखा जाता है कि जब आंखों के नीचे ब्लड जमा होने लगता है तो उससे भी आंखों के नीचे कालापन नजर आने लगता है. इसे रोकने के लिए आप दिन में दो बार हलके हाथों से आंखों के नीचे मसाज जरूर करें. आपको बता दें कि आंखों के नीचे ब्लड जमा होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे सूर्य की किरणें , एजिंग या फिर जैनेटिक भी हो सकता है.

इसलिए अपनी आंखों के नीचे डार्क सर्किल को रोकने के लिए नेचुरल तरीकों को अपने रूटीन में जरूर शामिल करें. इससे आपकी आंखों के आसपास आई डार्कनैस और झुर्रियों को बड़ी आसानी से कम किया जा सकता है और दोबारा होने से भी रोका जा सकता है. कौनकौन सी नेचुरल टिप्स अपनाएं इस सम्बंद में बता रही हैं कोस्मेटोलोजिस्ट डॉ पूजा नागदेव.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी है मुहांसों के जिद्दी दागों से परेशान तो अपनाये ये घरेलू टिप्स

-आलू आंखों के लिए एक बेहतरीन नेचुरल औषधि मानी जाती है. ये उन एन्ज़इम्स में से हैं , जो एस्ट्रिंजेंट प्रोपर्टीज के लिए जाने जाते हैं. ये आंखों के नीचे सूजन यानी आई बैग के कारण हो रही जलन को कम करने के साथ स्किन टाइटनिंग का भी काम करता है. इसके लिए आप आधा आलू काटकर उसमें छेद करके ठंडा करने के लिए फ्रीज में रख दें. और हर रोज 10 मिनट के लिए इसे अपनी आंखों पर रख दें. फिर पानी से आंखों को धो लें. इसके बाद कोई अच्छी अंडर आई क्रीम अप्लाई जरूर करें. धीरे धीरे बदलाव आपको खुद नजर आने लगेगा.

– खीरे में स्किन एनेर्जिक्सिंग और एस्ट्रिंजेंट प्रोपर्टीज होने के कारण ये आंखों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए आप ठंडा खीरा लेकर उसे मोटेमोटे टुकड़ों में काटकर उसे अपनी आंखों पर 5 मिनट के लिए लगा कर रख लें . और फिर हलके हाथों से आंखों के नीचे मसाज करें. इससे आंखों को काफी आराम मिलता है.

– chamomile टी में एन्टिओक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होने के कारण ये आंखों को काफी राहत पहुंचाने का काम करती है. इसके लिए आप टी बैग को यूज़ करने के बाद साफ कर ठंडा करने के लिए फ्रीज़ में 30 मिनट के लिए रख दें. और फिर इसे अपनी आंखों पर अप्लाई कर लें . ये आपकी आंखों को रिलैक्स करने के साथ साथ दिमाग को भी ठंडक पहुंचाने का काम करती है.

– टमाटर लिकोपेन का अच्छा स्रोत माना जाता है. ये स्किन को सोफ्ट , स्मूद और डार्क सर्कल्स को कम करने में भी मददगार होता है. इसके लिए आप थोड़े से टमाटर के जूस में बराबर मात्रा में एलोवीरा जैल को मिलाएं. और फिर इस पेस्ट को अपनी आंखों के नीचे लगाकर 5 – 10 मिनट के लिए छोड़ दें. ये आंखों के नीचे की डार्कनेस को दूर करने के साथ साथ उसे हाइड्रेट करने का भी काम करता है.

यकीन मानिए ये टिप्स आपकी आंखों के नीचे की डार्कनेस को खत्म कर देंगे. साथ ही आपके लिए यह भी जरूरी है कि आप पूरी नींद लें , ज्यादा समय स्क्रीन के सामने न बिताएं , सोने से पहले मेकअप हटाना न भूलें और कभी आंखों को रगड़े नहीं बल्कि हलके हाथों से मसाज करते हुए उन्हें आराम दें.

ये  भी पढ़ें- 30 सैकंड में पाएं मुलायम और चिकनी स्किन

30 सैकंड में पाएं मुलायम और चिकनी स्किन

इस क्वारंटाइन के दौरान हमारा हमारा उत्साह थोड़ा कम हो गया है लेकिन हमने आपके लिए कुछ तरीके खोजे है जिनको आप अपने घर पर ही इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को मुलायम और चिकनी बना सकते हैं. आजकल के महोल को देखते हुए हमारा धर्य भी कम हो गया है. लेकिन हम आपके लिए नए तरीके लेकर आए हैं. इनसे आपके समय की भी बचत होगी और अभी हम जो फेसिअल,पेडीक्योर, वैक्सिंग ये सब  करवाने के लिए अपॉइंटमेंट नही ले सकते. तो घर पर ही स्क्रब करने के तरीके हैं जो आपके लिए बहुत लाभदायक है इनका इस्तेमाल आप सप्ताह में 2 बार ही करे ज्यादा इस्तेमाल नुकसान भी कर सकता है.

1. बेकिंग सोडा मिलाए

इसका इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत आसान है बेकिंग सोडा अपने क्लीनर में मिला ले और अपने चेहरे पर लगा ल. यह आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है. अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो इसका इस्तेमाल करे यह अतिरिक्त तेल को सोख लेता है.लेकिन इसका इस्तेमाल रोजाना ना करे एक सप्ताह में 2 बार ही करे.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ट्राय करें ये 8 ब्यूटी टिप्स

2. कॉफी और तेल

इस्तेमाल करने के बाद कॉफी के जो ग्राउंड होते हैं वो काफी हल्के होते हैं जो एक्सफोलिएशन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.इस्तेमाल करने के बाद इनकी लगभग ऊर्जा निकल चुकी होती है जो ऊर्जा इनमें बचती है वो आपकी त्वचा को ऊर्जा देने के लिए काफी होती है.

3. शहद और ब्राउन शुगर

दो प्राकृतिक मीठी चीजो के मिलने से बिल्कुल सही रेसिपी बन जाती है अगर हम चाहे तो इसमें कुछ बूंद नींबू के रस की भी डाल सकते हैं.इसमे कोमल एक्सफोलिएशन होते हैं जो आपकी त्वचा को कोमल और मुलायम कर देते हैं. यह आपकी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है.बाहर की महंगी चीजो की जगह हमे इन सब चीजो का इस्तेमाल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- पीनट फेसपैक से मिनटों में पाएं चेहरे पर निखार

4. ओट स्क्रब

यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होते हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए दो तरीके हैं आप इनको मिक्सर में पीस सकते हैं और इनमे पानी मिलाकर इनका पेस्ट बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. और दूसरा तरीका इसमे तीन से चार चम्मच दूध मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. और इस पेस्ट को हम अपनी पूरी बॉडी पर लगा सकते हैं.

खूबसूरत स्किन के लिए जानें खीरे के फेस मास्क के इन 5 फायदे के बारें में

खीरा त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है. खीरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी , फोलिक एसिड और पोषक तत्व होते हैं, जिनके सेवन से चेहरे को सुंदर बनाया जा सकते हैं. इसका  मास्क  चेहरे को अच्छा और सुंदर बनाता हैं. लोग सलाद के रुप में खीरे का सेवन ज्यादा करते हैं. सिर्फ पानी की कमी ही नहीं बल्कि इससे कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से भी बचा जा सकता है.  चलिए आज मैं आपको बताने जा रही हूं खीरे के फेस मास्क के फायदे.

1. चेहरे पर सूजन कम कर देता है:-

खीरे के इस्तेमाल से होने वाले फायदे बहुत ज्यादा है हमारे चेहरे पर हल्की हल्की सूजन हो तो हम खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह हमारे चेहरे की सूजन को कम कर देता है. और हमारी आँखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं यह बहुत आम समस्या है यह घेरे अच्छे से नही सोने और कम सोने की वजह से बनते हैं.खीरे का रस चेहरे पर लगाने से या खीरे को गोल काट कर आँखों पर रखने से काले घेरे ठीक हो जाते हैं. और सूजन भी खत्म हो जाती है.

ये भी पढ़ें- बालों को कैसे करें डीटोक्स

2. जलन को ठीक कर देता है:-

किसी भी किट ,मक्खी ,मच्छर के काटने से चेहरे पे जलन होने लगती है तो उस समय अगर हम खीरे का इस्तेमाल करते हैं तो यह हमारी जलन और खाज खुजली को भी ठीक कर देता है . इस से हमे बहुत आराम मिलता है.

3. चेहरे को कोमल बना देता है:-

खीरे में पानी की मात्रा भरपूर होती है यह हमारे चेहरे को कोमल बना देता है और यदि इसके जूस शहद या एलोवेरा में मिलाकर लगाया जाता है तो ये और भी ज्यादा फायदा देता है. हमारी त्वचा को कोमल बना देता है जिस से चेहरा एक दम फ्रेश दिखाई देता है.

4. कील मुँहासे ठीक कर देता है:-

हमारे चेहरे की त्वचा चिकनी हो जाती है और हल्के हल्के छिद्र से दिखाई देते हैं. उनके कारण हमारे चेहरे पर कील मुँहासे हो जाते हैं.खीरा हमारे उन छिद्रों को बंद करके कील मुँहासे ठीक कर देता है.खीरे में हल्के एस्ट्रिंजेंट होते हैं जो हमारी त्वचा को साफ रखते हैं.जो हमारे चेहरे पर कील मुँहासे ठीक करने में मदद करते हैं.

5. खीरे से चेहरे का मास्क कैसे बनाएं:-

खीरे को मिक्सी में डाल कर उसको पीस ले फिर उसको छलनी में अच्छे से छान लें और जूस को अलग कर ले. फिर उसको अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा ले. और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद गुनगुने पानी से अच्छे से मुँह धो ले और साफ और मुलायम कपड़े से हल्के हाथ से पूछ लें.

खीरे का मास्क इस्तेमाल करने से चेहरे को बहुत लाभ मिलता है.और यह प्राकृतिक चीज ह इसका कोई नुकसान भी नही है.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: दही से बनाएं हेयर मास्क

Beauty Tips: 60 सैकेंड स्किन क्लिंजिंग रूल

1 मिनट तक अपने मुंह को धोना 60 सैकेंड रूल के नाम से जाना जाता है. यह आज कल बहुत प्रसिद्ध है और बहुत सी लडकियां व महिलाएं इसे ट्राई कर रही हैं. हम में से कुछ लडकियां या महिलाएं एक परफैक्ट या दाग धब्बे रहित स्किन के साथ पैदा नहीं होती हैं. किसी की स्किन बहुत ज्यादा औइली हो जाती है जिस से पिम्पलस की समस्या होती है. तो ऐसी समस्याओं के साथ हम किसी ऐसे उपाय की खोज में रहती हैं जिस से हमारी स्किन पहले से बेहतर हो जाए. आजकल 60 सैकेंड रूल इंटरनेट पर ट्रेंडिंग में है और हर कोई इसे ट्राई कर रहा है. आप को भी एक परफैक्ट स्किन के लिए इसे जरूर ट्राई करना चाहिए.

क्या है 60 सैकेंड रूल

आप को हमेशा अपना फेस एक मिनट तक अच्छे से धोना चाहिए. जब हम मेक अप अप्लाई करते हैं तो मेक अप के साथ साथ उस में डर्ट, गंदगी व तेलीय पदार्थ जमा हो जाते हैं जिन्हें अच्छे से साफ करना बहुत जरूरी होता है.

60 सैकेंड तक मुंह धोने से न केवल आप अपना मेक अप व डर्ट अच्छे से रीमूव कर पाएंगी बल्कि आप अपनी स्किन की तरफ भी ध्यान देंगी. आप अपने नाक के कोनों को, अपनी चिन के नीचे व हेयर लाइन के आस पास के एरिया को अच्छे से क्लीन करें. यह तकनीक आप को बहुत ही बेसिक प्रतीत होगी क्योंकि यह है भी बहुत बेसिक लेकिन आप की स्किन के लिए यह वरदान साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: दही से बनाएं हेयर मास्क

क्लिंज़र का इस्तेमाल

इस से आप की स्किन का टैक्श्चर साॅफ्ट होगा, पिम्पलस ठीक हो जाएंगे व एक तरह का निखार आएगा. मुंह धोने के लिए आप अपने किसी भी फेवरेट क्लिंज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं. जो आप की स्किन को सूट करता हो. इसे अपनी उंगलियों की टिप्स की सहायता से अपने मुंह पर अप्लाई करें व मुंह को अच्छे से धोएं.

आप चाहें तो डबल क्लिंजिंग भी कर सकती हैं. उस के लिए आप को 30 सैकेंड के लिए पहले औइल क्लिंजर से मुंह साफ करना पड़ेगा. ताकि मेक अप व  गंदगी, स्किन से निकल जाए. व उस के बाद 30 सैकेंड तक दोबारा क्लिंज़र की सहायता से मुंह धोलें.

यदि आप हर रात इस तकनीक से अपना मुंह 60 सैकेंड के लिए धोती हैं तो आप को रिज्लट एक महीने में ही देखने को मिल जायेगागा. आप इस को रोजाना ट्राई करें. यकीन मानिए यह आप की दाग धब्बों वाली स्किन के लिए एक वरदान साबित होगा.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे करें अपने बालों की देखभाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें