8 टिप्स: इन होममेड तरीकों से पाएं जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा

बेदाग चेहरा पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते. चेहरे की खूबसूरती के लिए यह जरूरी है कि आपकी स्किन की रंगत समान हो और चेहरे पर पिम्पल्स और दाग-धब्बे ना हों. जहाँ एक तरफ हमारे चेहरे को तैलीय त्वचा, मुंहासे व दाग-धब्बो से क्षति पहुँचती है ,वहीँ दूसरी तरफ दाग-धब्बे से भी बड़ी एक समस्या है, और वो है हमारी नाक पर ब्लैक-हेड्स होना. ब्लैक-हेड्स जिन्हें आम भाषा में ‘कील’ भी कहा जाता है. ये काले रंग के नॉन-इंफ्लेमेटरी एक्ने होते हैं, जो त्वचा के रोमछिद्रों पर जम जाते हैं, जिनके कारण रोमछिद्र बंद हो जाते हैं.इनसे छुटकारा पाने के लिए हम लोग तरह-तरह के केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, जिनके कारण कई बार हमारी त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है.

ब्लैकहेड्स एक ऐसी समस्या है जो किसी भी उम्र के शख्स को हो सकती है. पर टीनएज में ये खासतौर पर होना शुरू होता है और समय के साथ बढ़ता ही चला जाता है. कुछ लोगों के तो ब्लैक हेड्स सिर्फ नाक पर ही नहीं बल्कि ठुड्डी, सीने और पीठ के साथ ही कंधों पर भी हो जाते हैं.

ब्लैकहेड्स का मुख्य कारण होता है, त्वचा में सीबम का अधिक उत्पादन होना. त्वचा में सिबेशियस ग्लांड्स (sebaceous glands) यानी तैलीय ग्रंथियां मौजूद होती हैं, जो सीबम (तेल) का उत्पादन करती हैं. त्वचा में बनने वाला यह तेल त्वचा को सुरक्षित और नम बनाए रखने में मदद करता है, लेकिन कभी-कभी त्वचा पर मौजूद गंदगी, धूल और प्रदूषण के कण चले जाने के कारण एक मृत कोशिका की परत बन जाती है ,जिसकी वजह से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं. इस परिस्थिति में सीबम त्वचा के अंदर बनता तो है, लेकिन बाहर नहीं निकल पाता और ब्लैकहेड्स का कारण बनता है.

आज हम आपको ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताएँगे .ये उपाय बड़े आसान और प्राकृतिक है जिससे ब्लैकहेड्स हमेशा के लिए चले जायेंगे.

1. शहद और नींबू

नींबू का रस दाग-धब्बों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है. इससे ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाते हैं. नींबू में मौजूद पोषक तत्व और विटामिन सी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है.
शहद ऑयली स्किन के साथ ही ड्राई स्क‍िन के लिए भी फायदेमंद है. ये त्वचा को नमी देने के साथ ही पोर्स में कसावट लाने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- 8 Tips: टी जोन को चाहिए खास केयर

हमें चाहिए-

एक बड़ा चम्मच ऑर्गनिक शहद

एक बड़ा चम्मच नींबू का रस

एक बड़ा चम्मच चीनी

बनाने का तरीका-

1-एक बाउल में सारी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें.

2-अब इस मिश्रण की एक पतली परत को ब्लैकहेड्स पर लगाएं और उंगलियों को गोल-गोल घुमाकर हल्के हाथों से मसाज करें.

3-लगभग तीन से पांच मिनट तक मसाज करने के बाद इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें.बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. इस तरकीब को सालों पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि नीम्बू हमारी त्वचा को हल्का मेहसूस कराता है, और शहद से बैक्टीरिया मारे जाते हैं.

2-गुलाब जल और नमक-

गुलाब जल चेहरे पर निखार लाने के साथ-साथ ब्लैकहेड्स को हटाने में भी मदद करता है.

हमें चाहिए-

1 चम्मच गुलाब जल

1 चम्मच नमक

बनाने का तरीका-

1- एक कटोरी में एक छोटा चम्मच नमक और एक चम्मच गुलाब जल मिला लें.

2- बिना देरी किए हुए इस मिश्रण से अपने नाक या उस जगह पर रगड़ें जहां पर ब्लैक हेड्स हों.

3- गुलाब जल से चेहरे की चमक बढ़ेगी व ब्लैक हेड्स भी साफ हो जाएंगे.

3-बेसन ,दूध और नमक-

जहाँ एक तरफ बेसन हमारे चेहरे पर ग्लो लाता है वहीँ बेसन ,दूध और नमक का मिश्रण ब्लैक हेड्स दूर करने के लिए काफी उपयोगी है.

हमें चाहिए-

1 चम्मच बेसन

2 चम्मच दूध

चुटकी भर नमक

बनाने का तरीका-

1-चम्मच बेसन में 2 चम्मच दूध और चुटकीभर नमक मिक्स करें.

2- इस पेस्ट को ब्लैक हेड्स पर लगाएं. 15 मिनट के बाद इसे रगड़ कर साफ कर दें.

3-इस पेस्ट से ब्लैक हेड्स तो साफ होंगे ही साथ में चेहरा भी चमकने लगेगा

4- चीनी और नमक-

एक चम्मच चीनी में एक चुटकी नमक मिलाएं. इस मिश्रण से हल्के हाथों से नाक पर मसाज करें. 15 मिनट के बाद, जब यह सूख जाए तब गीले कॉटन से पोछ लें.

5- ग्रीन टी

जैसा कि ब्लैकहेड्स के कारण में हम बता चुके हैं कि त्वचा में अधिक सीबम का उत्पादन इसका मुख्य कारण होता है. ऐसे में ग्रीन टी का उपयोग ब्लैक हेड्स का समाधान करने में मदद कर सकता है. इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स सीबम के उत्पादन कम करके रोमछिद्रों को खोलने में मदद कर सकते है.

हमें चाहिए-

दो ग्रीन- टी बैग्स

एक कप गुनगुना पानी

आधा चम्मच एलोवेरा जेल

बनाने का तरीका-

1-दो ग्रीन टी बैग्स को काटें और उनकी पत्तियों को एक कप गुनगुने पानी में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें.

2-कुछ देर बार पत्तियों को पानी से निकालें और उनमें एलोवेरा जेल मिलाकर उसका पेस्ट बना लें.

3-अब इस पेस्ट को ब्लैक हेड्स पर लगाएं. लगभग 10 से 15 मिनट रखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

6-मकई का आटा और दूध –

मकई का आटा एक फेस स्क्रब की तरह काम करता है जो स्किन के छिद्रों को बंद करने वाली डर्ट आदि को साफ करने में मदद करता है.

हमें चाहिए-

2 चम्मच मकई का आटा

1 चम्मच दूध

बनाने का तरीका-

1-दो चम्मच बारीक मकई के आटे में थोड़ा सा दूध या पानी मिलाकर पेस्ट बना लें.

2-इसे लगाने से पहले चेहरे पर स्टीम लें ताकि स्किन के छिद्र खुल जायें. इस पेस्ट को लगायें और हल्के-हल्के सर्कुलर मोशन में मसाज करें. ब्लैकहेड्स पर ज्यादा मसाज करें.

3-हफ्ते में 3 बार इस प्रक्रिया को करें.कुछ मिनट्स के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: मानसून में अपनी खूबसूरती को निखारें

7- सी सॉल्ट स्क्रब

हमें चाहिए-

दो चम्मच सी सॉल्ट

एक चम्मच शहद

बनाने का तरीका –

1-एक बाउल में दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें.

2-इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.

3-लगभग पांच मिनट मसाज करने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

8-शुगर स्क्रब

ब्लैकहेड्स का समाधान करने के लिए यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोखकर रोमछिद्रों को खोलने में मदद करता है.

हमें चाहिए-

दो चम्मच शक्कर

एक चम्मच शहद

आधा चम्मच जैतून का तेल

तीन से चार बूंद नींबू का रस

बनाने का तरीका –

1-एक बाउल में सारी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर स्क्रब बना लें.

2-इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें.

3-लगभग पांच से छह मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

ध्यान रहे- ब्लैकहेड्स को दबाये नहीं ,यहाँ तक की पार्लर में उपयोग किये जाने वाले ब्लैकहेड्स रिमूवर से भी नहीं. क्यूंकि ये त्वचा में दिक्कत कर सकता है जिससे स्तिथि और भी बदतर हो सकती है.

Facebook Vote Poll- ‘फेयर एंड लवली’ से जल्द हटेगा ‘फेयर’ शब्द… 

DIY हेयर मास्क से बनाए बालों को खूबसूरत

हम अकसर बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए अलगअलग हेयर स्टाइल बनाते हैं, जिस के लिए हीटिंग मशीन और कैमिकल प्रौडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. हीट और कैमिकल प्रौडक्ट के इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान दिखने लगते हैं. इसलिए बालों को हमेशा एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है.

बालों को एक्सट्रा केयर देने के लिए आप DIY हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकतीं हैं. हेयर मास्क डैमेज्ड हेयर को ठीक करने में मदद करता है, बालों की चमक बरकरार रखता है. इस के इस्तेमाल से बाल हेल्दी भी नजर आने लगते हैं.

आइए, जानते हैं घर पर कैसे बनाएं DIY हेयर मास्क

बालों को सुंदर और डेमैज फ्री बनाने के लिए आप घर पर ही कई तरह के हेयर मास्क बना सकती हैं. घर पर हेयर मास्क बनाना बेहद आसान है.

केले से बनाएं मास्क

banana

सेहत के साथसाथ केला त्वचा और चेहरे के लिए भी फायदेमंद होता है. केले में विटामिन की मात्रा भरपूर होती है. केले से बना मास्क रूखे बेजान बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाने में बहुत असरदार माना जाता है.

ये भी पढ़ें- 8 Tips: टी जोन को चाहिए खास केयर

मास्क बनाने के लिए 1 पके हुए केले को अच्छी तरह मैश कर लें. अब इस में 1 चम्मच ओलिव ओयल और 2 चम्मच शहद डालें और अच्छे से मिला लें. इस मास्क को अब बालों की जड़ों में लगाएं. 30 मिनट बाद बाल धो लें. ये मास्क सप्ताह में 2 बार बालों में लगा सकती हैं.

एवोकाडो हेयर मास्क

avocado

एवोकाडो हेयर मास्क घर पर बनाना बहुत आसान है. एवोकाडो का गूदा निकाल कर मिक्सी में चला लें. अब इस में 2 चम्मच नारियल का तेल और 2 बड़े चम्मच दूध मिला दें. इस पेस्ट को बालों की जड़ो में अच्छे से लगाएं. करीब 30 मिनट बाद हेयर वाश कर लें. एवोकाडो में विटामिन ई की मात्रा अधिक होती है जो बालों को जल्दी सफेद होने नहीं देता और बालों की चमक बनाए रखता है.

डेमैज्ड हेयर के लिए दही और अंडा

dahi-and-egg

बालों का रूखापन दूर करने के लिए और बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए अंडे और दही का हेयर मास्क बहुत फायदेमंद होता है. इस का इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच दही और एक अंडे को अच्छे से फेंट लें. अब इसे पूरे बालों में लगाएं. मास्क को 20 मिनट तक बालों में लगे रहने दें. 20 मिनट बाद शैंपू कर लें. महीने में 3 से 4 बार इस मास्क को बालों में लगाएं. आप के बाल पहले से बहुत सोफ्ट और हेल्दी दिखने लगेंगे.

कोकोनट मिल्क हेयर मास्क

coconut

नारियल का तेल जितना बालों के लिए फायदेमंद होता है उतना ही नारियल से बना मिल्क भी बालों के लिए फायदेमंद होता है. इस के इस्तेमाल से बालों की लंबाई बढ़ती है, बालों की खोई चमक वापस आती है, बाल जड़ से मजबूत होते हैं.

कोकोनट मिल्क मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में आधा कप कोकोनट मिल्क लें अब उस में एक चमच मैथी पाउडर और एलोवेरा जैल मिलाएं. इस मास्क को बालों में लगाएं और 1 घंटे के लिए बालों में लगे रहने दें. अच्छे रिजल्ट के लिए आप बालों में स्टीम जरूर लें.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: मानसून में अपनी खूबसूरती को निखारें

बालों की ऐसे करें देखभाल

• बालों की अच्छी ग्रौथ के लिए हर महीने बालों को ट्रिम जरूर करें. बालों को ट्रिम करने से बेजान और रूखे बाल हट जाते हैं.

• शैंपू का इस्तेमाल रोज न करें. हफ्ते में 2 या 3 बार शैंपू करें.

• शैंपू करने से 1 घंटा पहले बालों में तेल जरूर लगाएं.

• बालों को गरम पानी से धोने से बचें. इस से बाल ड्राई हो जाते हैं और टूटने लगते हैं.

• बालों को नेचुरली ड्राइ होने दें. ड्रायर का इस्तेमाल कम से कम करें.

Facebook Vote Poll- ‘फेयर एंड लवली’ से जल्द हटेगा ‘फेयर’ शब्द… 

8 Tips: टी जोन को चाहिए खास केयर

चेहरे की खूबसूरती के लिए हर महिला हर कोशिश करती है ताकि उस की स्किन बेदाग और हमेशा चमकती हुई रहे. लेकिन जब चेहरे के कुछ हिस्सों में हमेशा औयल नजर आता है तो न सिर्फ वह देखने में खराब लगता है, बल्कि स्किन चिपीचिपी नजर आती है. तब हमारे मन में बस यही सोच आती है कि हमारी स्किन भी दूसरों की तरह परफैक्ट क्यों नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर युवतियों को स्किन के टी जोन में सब से ज्यादा औयल नजर आता है. खासकर औयली और कौंबिनेशन स्किन वालों को यह प्रौब्लम सब से ज्यादा रहती है. इसलिए इस जोन को खास केयर की जरूरत होती है.

1. क्या है टी जोन

टी जोन यानी फेस का टी शेप एरिया, जिस में फोरहैड, नाक, चिन और मुंह के आसपास का एरिया आता है. जहां आप खुद पूरे फेस के मुकाबले ज्यादा औयल महसूस कर सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर सब से ज्यादा औयल ग्लैंड्स होते हैं, जो ब्लैकहैड्स, व्हाइटहैड्स और स्किन इर्रिटेशन का कारण बनते हैं.

2. क्लींजर का चयन सही हो

अकसर हम यही सोचते हैं कि हम ने तो महंगे कौस्मैटिक्स खरीदे फिर भी यह दिक्कत क्यों आई? असल में ये जरूरी नहीं कि हर महंगा प्रोडक्ट अच्छा ही हो. अगर आप को अपने टी जोन एरिया से औयल को हटाना है तो सही क्लींजर का चयन करें. यानी ऐसे क्लींजर का जिस में अल्कोहल न हो और वह काफी माइल्ड हो. इस से न तो स्किन में ज्यादा इरिटेशन होती है और ज्यादा औयल भी निकल जाता है. इस बात का खास ध्यान रखें कि फेस वाश 2 बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें.

3. चुनें वाटर बेस्ड मौइस्चराइजर

अगर आप ऐसा सोच रही हैं कि एक तो स्किन औयली और ऊपर से उस पर मौइस्चराइजर लगाने की सलाह दी जा रही है तो आप की यह सोच गलत है, क्योंकि अगर आप मौइस्चराइजर अप्लाई नहीं करेंगी तो आप की स्किन और ड्राई होती जाएगी. जिस से स्किन पर और औयल दिखेगा. इसलिए आप वाटर बेस्ड मौइस्चराइजर का चयन करें. यह आप की स्किन को हाइड्रेट भी रखेगा और स्किन को औयली बनाने से भी रोकेगा.

4. पोर्स को रखें हमेशा साफ

अगर पोर्स की साफसफाई की जाए तो चेहरे पर मुंहासे की भी समस्या हो सकती है. क्योंकि पोर्स बंद होने से तेल त्वचा के अंदर ही रह जाता है, जिस से मुंहासे होते हैं. जबकि अगर आप इन्हें साफ रखेंगे तो स्किन औयली भी नहीं रहेगी और आप को मुंहासे की समस्या से भी नजात मिलेगी.

5. यूज करें ऐक्सफोलिएटिंग मास्क

अकसर स्किन ऐक्सपर्ट्स यही सलाह देते हैं कि आप स्किन को ऐक्सफोलिएट करते रहें, क्योंकि इस से स्किन की गंदगी दूर होने के साथसाथ स्किन क्लियर होती है. ऐसे में अगर आप की स्किन औयली है और आप टी जोन पर चमकते हुए औयल को देख कर परेशान हैं तो आप हफ्ते में 1 बार केओलिन क्ले से युक्त मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. यकीन मानें धीरेधीरे आप की स्किन से औयल खत्म होने लगेगा.

6. गुलाब जल और ऐलोवेरा जैल से मसाज

कहते हैं न कि स्किन पर जितनी नैचुरल चीजें लगाई जाएंगी स्किन निखरेगी और स्किन प्रौब्लम्स भी नहीं होगी. ऐसे में आप रोजाना अपनी स्किन पर कौटन से गुलाब जल अप्लाई करें और साथ ही ऐलोवेरा जैल से भी स्किन की अच्छे से मसाज करें. इस से जहां स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रहता है वहीं स्किन पर ज्यादा तेल का उत्पादन भी नहीं होता है, जिस से स्किन धीरेधीरे नौर्मल होने लगती है.

7. दिन में कई बार फेस धोएं

अगर आप चाहती हैं कि आप की स्किन हमेशा अच्छी रहे तो आप अपनी स्किन की केयर करें. इस के लिए जरूरी नहीं कि हमेशा फेस को फेस वाश से ही वाश करें, बल्कि आप दिन में 5-6 बार साफ पानी से चेहरे को धोएं. इस से आप का चेहरा एक तो क्लीयर लगेगा और फेस पर औयल भी नजर नहीं आएगा. यानी चेहरा ग्लोइंग भी और हैल्दी भी.

8. डाइट भी हो हैल्दी

अगर हम अंदर से फिट हैं तो हम पूरे दिन ऐक्टिव रह कर काम कर पाएंगे. इसी तरह अगर त्वचा भीतर से स्वस्थ रहेगी तो चेहरे पर ग्लो अपनेआप नजर आने लगेगा. इसलिए आप अपनी डाइट को ऐसा रखें कि आप को अपनी स्किन को चमकाने के लिए कौस्मेटिक की जरूरत न पड़े बल्कि आप की स्किन आप की अच्छी डाइट से हमेशा खिलीखिली रहे. इस के लिए आप अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों, फलों को शामिल करें. बौडी को हाइड्रेट रखने व टौक्सिन को बाहर निकालने के लिए खूब पानी पीएं व नींबू पानी का भी सेवन करें. विटामिन ई युक्त फूड लें, क्योंकि इस से त्वचा में निखार आता है और स्किन प्रौब्लम्स भी दूर होती हैं.

राइस क्रीम बढ़ाएगी चेहरे की चमक

क्याआप अपने चेहरे के रूखेपन व डल स्किन से परेशान हैं. महंगीमहंगी क्रीम्स भी ट्राई कर के देखीं की लेकिन रिजल्ट कुछ नहीं मिला. यहां तक कि क्रीम्स में कैमिकल्स होने के कारण ऐजर्ली की समस्या होने के साथसाथ आप की स्किन पहले से और ज्यादा खराब हो गई है. ऐसे में आप के मन में यह बात तो जरूर आई होगी कि अब तो मैं ने अपनी लाइफस्टाइल और खानपान में भी काफी बदलाव किए हैं फिर ऐसा क्यों?

असल में जिन बड़ेबड़े दावों को देख कर आप ने क्रीम खरीदी होती है असल में उस में नैचुरल इंग्रीडिऐंट्स न के बराबर होते हैं जिस से क्रीम स्किन पर कोई खास असर नहीं दिखा पाती है. ऐसे में एक बार राइस क्रीम स्किन पर जरूर आजमाएं, यकीन मानें आप इसे एक बार यूज करने के बाद फिर इसे अपनी ब्यूटी किट से आउट नहीं करेंगी.

क्या है राइस क्रीम

यह एक ऐसी क्रीम है जिसे दुनिया भर में नैचुरल ग्लो पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. चावल और दूध का प्रयोग कर के इसे घर पर बड़ी आसानी से बना कर चेहरे पर जो भी दाग धब्बे, कालापन, अनइवन स्किन टोन होती है, से बड़ी आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है और इस का कोई साइडइफैक्ट भी नहीं होता है.

ये भी पढ़ें- ब्यूटी केयर के नए तरीके

कैसे बनाएं राइस क्रीम

राइस क्रीम बनाने के लिए आप को ज्यादा चीजें खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह क्रीम ऐसी चीज से बनती है जो हर घर में आसानी से मिल जाती है और स्किन को ढेरों फायदे पहुंचाती है.

राइस क्रीम बनाने की विधि

– 4 बड़े चम्मच चावल को आप रातभर के लिए पानी में भिगो कर रख दें.

– फिर एक पैन में इस सामग्री को डाल कर तब तक पकाएं जब तक चावल सौफ्ट न हो जाएं और सारा पानी सूख न जाए.

– फिर इसे 10 मिनट के लिए ठंडा करने के लिए रख दें.

– ठंडा होने के बाद इसे मिक्सर में डाल कर इस में 2 बड़े चम्मच दूध, 2 बड़े चम्मच शहद, 3 बड़े चम्मच गुलाब जल डाल कर स्मूद पेस्ट तैयार करें.

– जब पेस्ट तैयार हो जाए तब इस में थोड़ा सा ऐलोवेरा जैल ऐड करें, ताकि और क्रीमी टैक्सचर बन पाए.

– अब इसे अच्छे से मिला कर साफ कंटेनर में स्टोर कर के आप इसे फ्रिज में 10-15 दिन के लिए रख सकते हैं.

हर स्किन के लिए बैस्ट

इसे हर कोई अप्लाई कर सकता है. भले ही किसी की ड्राई स्किन हो, औयली स्किन हो या फिर कौंबिनेशन स्किन. इसे आप दिन में भी लगा सकते हैं और रात को लगा कर भी सो सकते हैं बस अगली सुबह आप को साफ पानी से फेस को क्लीन करने की जरूरत होगी. आप को धीरेधीरे अपनी स्किन में निखार दिखने लगेगा.

ढेरों समस्याओं से नजात

अगर आप एजिंग, ऐक्ने, डार्क सर्कल्स, डल स्किन या फिर स्किन पिगमैंटेशन की समस्या से परेशान हैं तो आप के लिए राइस क्रीम बैस्ट है.

ऐसे करती है काम

– दूध में लैक्टिक ऐसिड होता है, जो त्वचा में कोलोजन की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है, जिस से स्किन सौफ्ट व स्मूद बनती है.

ये भी पढ़ें- बालों के रूखेपन से मिलेगा छुटकारा, अपनाये ये 4 हेयर पैक

– चावल से स्किन में कोलोजन बढ़ता है, जिस से झुर्रियों की समस्या नहीं होती और स्किन का सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से भी बचाव होता है.

– शहद में ऐंटीबैक्टीरियल और ऐंटीसैप्टिक प्रौपर्टीज होने के कारण यह स्किन से गंदगी को हटा कर ऐक्ने की समस्या से नजात दिलवाता है. साथ ही स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है.

– गुलाब जल से स्किन का पीएच लेवल बैलेंस में रहने के साथसाथ स्किन हाइडे्रट रहती है.

– ऐलोवेरा में कूलिंग प्रोपर्टीज होने के कारण यह स्किन को ठंडक पहुंचाता है. साथ ही स्किन को सनबर्न, स्किन एजिंग, एक्ने से बचाने के साथ स्किन को मौइस्चर प्रदान करने का काम करता है और जब यही सब इंग्रीडिऐंट्स राइस क्रीम में होते हैं तो वे स्किन को ढेरों फायदे पहुंचाने का काम करते हैं. तो अब राइस क्रीम को स्किन पर अप्लाई कर पाएं क्लियर और ग्लोइंग स्किन.

कोरोना काल में कैसे करें हाथों की देखभाल

लौकडाउन के दौरान घर का काम करते हुए हाथों और पैरों का इस्तेमाल सब से ज्यादा होता है. आजकल हमें ऐसे कई तरह के काम करने पड़ रहे हैं जो हाथों की त्वचा को सीधा नुकसान पहुंचाते हैं. जैसे कपड़े धोते समय तरहतरह के डिटर्जेंट का उपयोग करना पड़ता है. उन में केमिकल्स कंपोनेंट काफी हाई होता है. यही नहीं कपड़े धोते समय कभी गर्म तो कभी ठंडे पानी का इस्तेमाल होता है. यह सब हमारे हाथों के लिए काफी परेशानी पैदा करते हैं. त्वचा पर रैशेज या फिर इरिटेशन हो जाती है.

इसी तरह बर्तन धोते समय भी हम कई बार जूना, हार्ड स्पंज वाले स्क्रबर या ब्रश का प्रयोग करते हैं. बर्तन की सफाई के लिए लिक्विड सोप या गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. इस से नाखूनों के साथसाथ हथेलियों की आगे और पीछे की त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.

झाड़ूपोछा लगाते समय भी कई मसल्स ऐसे होते हैं जिन पर खास जोर पड़ता है. कुछ खास मूवमेंट्स ऐसे होते हैं जिन से हाथों की पर त्वचा ज्यादा प्रभावित हो सकती है. सब्जियां काटते समय जैसे, मूली कद्दूकस करने के बाद कुछ लोगों को हाथों में इरिटेशन जलन या खुजली की समस्या हो सकती है. इसी तरह किसी को प्याज काटने से तो किसी को करैला या कटहल काटने से भी प्रॉब्लम होती है.

यही नहीं इस कोरोना काल में बारबार साबुन या हैंड वाश से हाथ धोने के कारण भी हाथों की त्वचा रूखी व मुरझाई हुई महसूस होने लगती है. दरअसल साबुन और पानी मिल कर गंदगी और कीटाणु तो भगा देते हैं लेकिन स्किन के प्राकृतिक तेलों को भी अपने साथ ही ले जाते हैं. जिस की वजह से ये रूखे हो जाते हैं.

पहले लोग हाथों और पैरों पर मेहंदी, अलता जैसी चीजें लगाते थे. मगर अब समय की कमी के कारण महीने में एक बार भी मेनीक्योर करा लें वही बहुत है. फिर आजकल कोरोना काल में वैसे भी सलून, स्पा जैसी जगह जाने से बचना चाहिए. ऐसे में लॉकडाउन में हाथपैरों की खूबसूरती न खो जाए इस बात इस बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है घर पर हेयर कलर करने का सही तरीका

हैंड क्रीम और मॉइश्चराइजर

इस समस्या का एक समाधान अच्छी हैंड क्रीम और मॉइश्चराइजर है जो न सिर्फ त्वचा को नमी देता है बल्कि उसे जरूरी पोषण भी दे सकता है. हाथों को पोंछने के बाद इस पर मॉइश्चराइज लगा लें. कोकम बटर, ऑर्गेनिक हनी, एलोवेरा, हल्दी, सेसम ऑयल, एप्रिकोट ऑयल जैसे इंग्रेडिएट्स युक्त मॉइश्चराइजिंग क्रीम उपयोग में लाएं जो त्वचा को मुलायम रखते हैं. हाथ जैसे ही सूखें तो इन पर ऑयल बेस्ड हैंड क्रीम लगाएं ताकि मॉइश्चर हाथों में लॉक हो सके.

मार्केट में मिलने वाली कुछ खास हैंड क्रीम आप जिन का इस्तेमाल कर सकते हैं उन के नाम ये हैं,

1. सैक्रेड साल्ट मिल्क प्रोटीन हैंड एंड फुट क्रीम

यह त्वचा को नमी और पोषण देता है. इस हैंड क्रीम में दूध और प्रोटीन के साथसाथ ग्लिसरीन, एसेंशियल ऑयल, शीया बटर और विटामिन-ई होता है जिस से रूखी त्वचा नरम और मुलायम बनती है.

2 . लॉक्सीटेन चेरी ब्लॉसम हैंड क्रीम

3 . खादी नैचुरल मिल्क एंड सैफ्रन हर्बल हैंड क्रीम

खादी नैचुरल की यह हर्बल हैंड क्रीम रूखे हाथों और नाखूनों के लिए काफी फायदेमंद है. इस क्रीम में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है जो बेजान खुरदरी त्वचा और नाखूनों के क्यूटिकल्स को नरम करता है. इस के लैवेंडर और पीच एवाकोडो मॉइस्चराइजर भी बहुत फायदेमंद हैं.

4 . द फेस शॉप डेली परफ्यूम हैंड क्रीम

चेरी ब्लॉसम की मनमोहक खुशबू के साथ आने वाली यह क्रीम त्वचा पर बहुत नरम रहती है.

5 . वैसलीन हैंड क्रीम

यह क्रीम कैराटिन युक्त है. इस में वैसलीन जैली की शक्ति है जो त्वचा को नमी देती है. वैसलीन हैंड क्रीम चिकनाई रहित है.

6 . अरोमा मैजिक नरिशिंग हैंड क्रीम

7. द बॉडी शॉप आलमंड एंड हनी हैंड क्रीम

रात में देखभाल

बेड पर जाने से पहले अगर हाथों को मॉइश्चराज किया जाए तो सब से ज्यादा फायदा होता है. इस वक्त हाथों में वेसलिन या हैंड क्रीम लगाना काफी फायदेमन्द होता है. कोशिश करें कि क्रीम लगाने के बाद कॉटन के ग्लव्स भी पहन लें. अगर पूरी रात इन्हें नहीं पहन सकते हैं तो कुछ घंटों के लिए तो जरूर पहन लें.

नहाने से पहले त्वचा पर तेल से मसाज करें. इस से हाथ मुलायम बनेंगे. नहाने के तुरंत बाद लोशन या क्रीम लगाएं. इस से त्वचा में नमी बरकरार रहेगी.

एलोवेरा है फायदेमन्द

एलोवेरा से बनी कई क्रीम बाजार में मिलती हैं. लेकिन एलोवेरा से सीधे इस का जेल निकाल कर इस्तेमाल करना ज्यादा फायदा देता है. इस जेल को दिन में 2 बार हाथों में लगाए. आधे घंटे तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें और धो लें.

सच तो कि हाथों की खूबसूरती घर में मौजूद चीजों से भी बढ़ाई जा सकती है और डलनेस दूर की जा सकती है. हाथों की त्वचा सुरक्षित रखने और डलनेस दूर करने के लिए मेकअप एक्सपर्ट और स्टार सलोन एंड अकादमी की डायरेक्टर आश्मीन मुंजाल द्वारा बताए गए निम्न घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं;

1. मलाई

हाथों की त्वचा की डलनेस दूर करने के लिए रात को सोते समय दूध में मौजूद मलाई की परत निकाल कर उस के अंदर के हिस्से को, जिस में लैक्टोएसिड्स होते हैं, हाथों पर लगाएं. यह हाथों को गोरा और चमकदार बनाने में काफी प्रभावी है. केवल रात में ही नहीं बल्कि सुबह में भी इसे हाथों पर सर्कुलर मोशन में मलें. हाथों में ड्राईनेस हो रही हो तो भी हाथों पर मलाई से मसाज करें. फिर कॉटन ग्लव्स पहन लें.

ये भी पढ़ें- ट्रेंडी आईशैडो से सजाएं आंखों को

 2. नींबू

नींबू का छिलका हाथों के लिए बहुत अच्छा है. नींबू के छिलके को पलट लें और उस पर थोड़ी चीनी बुरक दें. इसे पूरे हाथ पर 10 बार क्लॉकवाइज और फिर 10 बार एंटी क्लॉकवाइज घुमाएं. बाद में हाथ धो लें. नियमित रूप से ऐसा करने पर हाथ गोरे और चमकदार हो जाएंगे. कालापन कम होता जाएगा.

 3. फलसब्जियों के छिलके

आप जब कोई भी फल काटते हैं जैसे आम, खरबूज ,सेब आदि तो उस के छिलकों को फेंके नहीं. मान लीजिए आप ने आम काटा है तो इस के छिलके को उतार लें और अपने हाथों पर 5 मिनट तक मलें. फिर धो लें. जिस तरह फल अंदर से सेहत को अच्छा बनाते हैं वैसे ही इन के छिलके त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं.

इसी तरह हरी सब्जियां जैसे घीया, खीरा या टमाटर आदि के छिलके भी त्वचा के लिए बहुत लाभकारी साबित होते हैं.

 4. तेल

रात को सोते समय हाथ और पैरों के तलवों की दोनों तरफ तेल लगाना न भूलें. आप इस के लिए सरसों या तिल के तेल का इस्तेमाल करें. 2 मिनट मसाज करें और फिर कॉटन ग्लव्स पहन कर सो जाएं.

ब्यूटी केयर के नए तरीके

महिलाएं अपनी खूबसूरती को ले कर बहुत सजग रहती हैं. कोई भी फंक्शन हो या त्योहार परफैक्ट दिखना इन को बखूबी आता है. लेकिन कोरोना की वजह से महिलाएं इस समय पार्लर और सैलून नहीं जा पा रहीं. ऐसे में कम खर्च में आप घर बैठे ही एक ब्यूटी प्रोडक्ट का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं.
आइए, जानते हैं ब्यूटीशियन शिल्पी मिश्रा से कैसे हम एक ही कौस्मैटिक का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

लिपस्टिक

कलरफुल विंग लाइनर: लिपस्टिक का इस्तेमाल आप मल्टीकलर विंग लाइनर के लिए कर सकती हैं. मल्टीकलर विंग लाइनर के लिए आप लिक्विड मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. इसे विंग लाइनर का शेप दे कर आंखों के ऊपर लगा सकती हैं. लिपस्टिक से इस्तेमाल किया गया विंग लाइनर बोल्ड लुक देता है.
ब्लशर:लिपस्टिक का इस्तेमाल ब्लाशर के लिए भी किया जा सकता है. अगर आप को अपने गालों को नैचुरल लुक देना हो तो कोई भी लाईट शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. और अगर आप पार्टी लुक पाना चाहती हैं तो डार्क शिमरी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.

ये  भी पढ़ें- लॉकडाउन इफेक्ट: ‘आपरेशन थिएटर’ से दिखने लगे ‘ब्यूटी पार्लर‘

फाउंडेशन

फाउंडेशन से बनाएं कंसीलर: फाउंडेशन का इस्तेमाल हम मेकअप में बेस देने के लिए करते हैं ताकि चेहरा गोरा और एक समान दिखे. लेकिन हम फाउंडेशन का इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं. चेहरे पर दाग, धब्बे और पिंपल्स को छुपाने के लिए हम कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप को पता है हम फाउंडेशन से कंसीलर भी बना सकते हैं? फाउंडेशन से कंसीलर बनाना बहुत आसान है.

कंसीलर बनाने के लिए फाउंडेशन और ग्रीन आईशैडो को मिला लें. इसे आप डार्क सर्कल, पिंपल्स को छिपाने के लिए इस्तेमाल करें. ग्रीन कलर का कंसीलर दागधब्बों को छिपाने में मदद करता है.

मैट लिपस्टिक के लिए: मैट लिपस्टिक सभी महिलाओं की पसंदीदा होती है, क्योंकि यह जल्दी फैलता नहीं हैं और बहुत देर तक होंठों पर टिकी भी है. वैसे तो मैट लिपस्टिक सभी महिलाओं के पास होती है लेकिन यदि आप के पास आप के मनपसंद शेड की मैट लिपस्टिक नहीं है तो आप फाउंडेशन की मदद से मैट लिपस्टिक बना सकतीं हैं.
मैट लिपस्टिक के लिए होंठों पर हल्का फाउंडेशन लगाएं और अब इस पर अपनी मनपसंद लिपस्टिक लगा लें.

बीबी क्रीम: गरमियों में हलके व कम मेकअप की सलाह दी जाती है. ऐसे में आप घर पर अपनी बीबी क्रीम बना सकते हैं. बीबी क्रीम बनाने के लिए फाउंडेशन के साथ मौइस्चराइजर मिक्स करें. अब इन दोनों को अच्छे से मिलाएं. आप की बीबी क्रीम तैयार है. इसे आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

आईशैडो

वैसे तो आईशैडो का इस्तेमाल महिलाएं आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए करती हैं. लेकिन इस का इस्तेमाल ऐसे भी किया जा सकता है.

हाईलाइटर: आईशैडो पैलेट में बहुत सारे शेड ऐसे होते है जिन्हें आप हाईलाइटर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आप को एक अच्छा लुक देने के साथसाथ फ्रैश भी दिखाएगा. हाईलाइटर शेड को चुनने के लिए आप गोल्डन, शिमरी ब्राउन, व्हाइट, पिंक जैसे शेड को चुन सकती हैं. अब इसे आप अपने गालों पर लगाएं और मेकअप ब्रश से फैला दें. आप ऐसा आईशैडो भी ले सकती हैं, जो आप की स्किन टोन से मैच करता हो या फिर एक या दो शेड का कौंबिनेशन भी बना सकते हैं.

ब्रो पाउडर: अगर आप के पास आईशैडो पैलेट है तो आप को मेकअप के लिए ब्रो पाउडर खरीदने की भी जरूरत नहीं है. आइब्रो को परफैक्ट बनाने के लिए आप आईशैडो पैलेट से भूरा, काला, ब्राउन रंग का उपयोग कर सकती हैं.

लिपस्टिक: आप आइशैडो पैलेट का इस्तेमाल एक लिपस्टिक के तौर पर भी कर सकती हैं. इस के लिए आप अपने पसंदीदा शेड को चुनें. आप अपने आईशैडो से एक मैट लिपस्टिक शेड पा सकती हैं. इस के लिए सब से पहले किसी छोटे कंटेनर में थोड़ा सा लिप बाम लें. अब आप इस में अपनी पसंद के कुछ आईशैडो शेड्स को मिलाएं. इस मिश्रण को आप लिपस्टिक के तौर पर अपने होंठों पर एप्लाई कर सकती हैं. यह लंबे समय तक होंठों पर टिका रहेगा.

ये भी पढ़ें- Summer Tips: सनस्क्रीन लगाना क्यों है जरूरी

फेस औयल

चेहरे पर चमक बरकरार रखने के लिए महिलाएं कई ब्यूटी उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं. फेस औयल का भी इस्तेमाल महिलाएं स्किन को हैल्दी रखने के लिए करती हैं. फेस औयल को आप मेकअप के साथ भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

ग्लो के लिए: फाउंडेशन में एक ड्रौप फेस औयल मिलाएं और चेहरे पर अच्छे से ब्लैंड करें. इस से चेहरे पर ग्लो बढ़ जाएगा. अगर आप की स्किन ड्राई है तो यह आप के लिए बैस्ट है.

नाइट क्रीम की तरह इस्तेमाल: फेस औयल को आप नाइट क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे आप रात को चेहरा क्लीन करने के बाद लगाएं सुबह आप का चेहरा फ्रैश नजर आएगा.

सनस्क्रीन के साथ: फेस औयल को आप सनक्रीन के साथ मिला कर भी लगा सकती हैं. यह त्वचा को डैमेज होने से भी बचाता है.

 

तेज धूप से स्किन को बचाएंगे ये 5 नेचुरल होममेड फेसपैक 

गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है. ऐसे में चेहरे को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए त्वचा को सभी जरूरी पोषक तत्व मिलना बहुत जरूरी है क्योंकि गर्मियों में पसीने, धूल-मिट्टी व प्रदूषण के कारण स्किन डल हो जाती है.

वैसे तो लड़कियां इसके लिए महीने में 1 बार फैशियल या क्लीनअप लेती हैं लेकिन इसके मिलने वाला निखार कुछ समय तक ही रहता है. ऐसे में आज मैं  ब्यूटी एंड स्किनकेयर एक्सपर्ट प्रियंका गुप्ता आपको कुछ ऐसे घरेलू पैक के बारे में बताउंगी, जिससे ना सिर्फ चेहरा ग्लो करेगा बल्कि आप एक्ने, पिंपल्स जैसी समस्याओं से भी बचे रहेंगे.

1. कॉफी स्क्रब

2 टेबलस्पून कॉफी, 1 टेबलस्पून चीनी, 1/2 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल, 1/2 टीस्पून दालचीनी पाउडर और 1 टेबलस्पून वनीला ऐसेंस को मिक्स करें. इससे स्क्रब की तरह 10-15 मिनट मसाज करें और फिर पानी से चेहरा साफ कर लें. हफ्ते में 2-3 बार इसका यूज करें. इससे डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरे का ग्लो बरकरार रहेगा.

ये भी पढ़ें- लॉक डाउन में करें स्किन केयर 

2. ऑरेंज पील ऑफ मास्क

संतरे में विटामिन-सी पाया जाता है, जो धूप के कारण हुई स्किन टैनिंग को ठीक करता है. थोड़े से दही, शहद और संतरे के रस को मिलाकर ऑरेंज पील ऑफ मास्क तैयार कर लीजिए. इसे हफ्ते में 1 बार जरुर लगाएं. इससे चेहरे पर ब्लीच जैसे ग्लो को आएगा.

3. आंखों के लिए टी-मास्क

अधिकतर गर्मियों में आंखों के नीचे काले धब्बे भी पड़ जाते हैं. इसके लिए आर्गेनिक टी बैग को गर्म पानी में डिप करके ठंडा कर लें. फिर इसे 10-15 मिनट फ्रिज में रखे और उसके बाद आंखों पर लगाएं. रोजाना ऐसा करने से डार्कसर्कल्स दूर हो जाएंगे.

4. खीरे से बनाए स्किन टोनर

खीरे में कूलिंग इफैक्ट्स होते है जो स्किन को तरोताजा रखने में मदद करते हैं. साथ ही इससे खुले व भद्दे बड़े पोर्स भी बंद हो जाते हैं. इसके लिए खीरे को रस को 15-20 मिनट चेहरे पर लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- समर में चाहिए फ्रेश-फ्रेश लुक

5. अंडे का मास्क

एक अंडे में 1 से 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर उसे तब तक फैंटे जब तक वह गाढ़ा ना हो जाए. अब उस मास्क को अपने फेस पर 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें. इससे स्किन पोर्स गहराई से साफ होंगे और चेहरे पर ग्लो भी आएगा.

“डॉ ब्लॉसम कोचर ,फाउंडर एंड चेयर पर्सन ऑफ द ब्लॉसम कोचर ग्रुप ऑफ़ कंपनीज, इंस्टीट्यूशनलाइज” से बातचीत पर आधारित..

लॉक डाउन में करें स्किन केयर 

लॉक डाउन में आजकल सभी घर से काम कर रहे है, ऐसे में महिलाये अपने स्किन केयर के बारें में कम सोच पा रही है. लेकिन घर पर हो या कामकाजी, हर किसी को अपनी त्वचा की देखभाल नियमित करनी चाहिए. ताकि आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहे. इस बारें में क्यूटिस स्किन सोल्यूशन की ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. अप्रतिम गोयल कहती है कि स्किन हमारी लार्जेस्ट ऑर्गन है जिसका ख्याल हमें हमेशा रखने की जरुरत होती है. डल या ड्राई स्किन होने पर इसकी देखभाल और अधिक करने की होती है. इसके लिए आपको बाज़ार जाने की जरुरत नहीं होती. लॉक डाउन है, पर सब कुछ घर पर आपके किचन में ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है. बस थोडा समय निकालकर इसे करने की जरुरत होती है. दूध, बेसन और हनी ये तीन चीजे ही आपकी स्किन को आसानी से सुंदर बना सकती है. आइये जाने होम केयर रेमिडीज क्या है,

ग्लोइंग स्किन के लिए  

 

  • ग्लोइंग स्किन के लिए दो बड़ी चम्मच बेसन या गेहूं का आटा लें, उसमें रोज वाटर मिलकर गाढ़ा पेस्ट बना लें, 
  • इसे अपने चेहरे पर लगा लें और त्वचा में अपनी उँगलियों की पोरों से गोलाई में घुमाकर लगा लें. 
  • 15 मिनट बाद कुनकुने पानी से अच्छी तरह से धो लें, अच्छे परिणाम के लिए सप्ताह में एक दिन अवश्य लगायें.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें कौफी के ये 4 फेस पैक

 

त्वचा का रिजुविनेशन 

 

  • एक बड़ी चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लेकर उसमें 2 बड़ी चम्मच दही अच्छी तरह से मिला लें,
  • चेहरे पर लगाने के 20 मिनट के बाद धो लें इससे त्वचा साफ, फ्रेश और टोंड हो जाएगी, 
  • ये इंस्टेंट रेजुविनेशन फेस पैक है, इसे आप किसी पार्टी या किसी इवेंट में जाने से पहले भी लगा सकती है.

 

स्किन डिटैन

 

  • दो टेबलस्पून प्लेन दही में एक चाय चम्मच शहद मिला लें और त्वचा पर लगा लें,
  • 15 मिनट तक रहने दे, बाद में पानी से धो लें,
  • दही में प्राकृतिक रूप से एंजाइम और एसिड होता है जो स्किन की टैनिंग को स्वाभाविक तरीके से हटाता है, जिससे शहद में AHA होता है जो पिगमेंटेशन से साफ़ करती है.

 

मोयस्चराइजर लगायें 

अगर आपकी त्वचा ऑयली और एक्ने प्रोन है और आप घर पर है फिर भी आप आयल फ्री और non- Comedogenic  मोयास्चराइजर का प्रयोग करें, ड्राई स्किन वाले को ceramides युक्त थिक मोयास्चराइजर लगाना चाहिए.

डाइट 

 ये सही है कि चमकदार त्वचा के लिए डाइट का भी ख़ास ध्यान रखना पड़ता है. इसके लिए एल्कलाइन रिच फ्रूट्स और सब्जियां जैसे ब्रोकोली, केला, तरबूज और एंटी ओक्सिडेंट रिच फ़ूड अधिक ले, डेयरी प्रोडक्ट, फ्राइड फ़ूड, सुगर फ़ूड आदि से दूर रहें, विटामिन ए, सी, डी3 बी काम्प्लेक्स वाले भोजन अधिक सेवन करें, जो त्वचा के लिए गुणकारी होता है. अगर किसी भी प्रकार की कमी हो, तो डॉक्टर की परामर्श से सप्लीमेंट अवश्य ले. 

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: हर स्किन प्रौब्लम को दूर करने के लिए ट्राय करें उड़द दाल के ये 4 फेस पैक

नाईट क्रीम 

नाईट क्रीम हमेशा स्किन रिजुविनेशन में सहायक होता है, इसका प्रयोग हर रात करें. इस क्रीम में ग्लाइकोलिक, हाईल्युरोनिक,कोजिक एसिड और विटामिन सी होने की जरुरत होती है. 

 

 ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स को ऐसे करें दूर

वातावरण में मौजूद प्रदूषण और चेहरे को नियमित ऐक्सफौलिएट न करने की वजह से चेहरे पर होने वाले दागधब्बे अच्छे नहीं लगते हैं. खासकर नाक और लोअर लिप के नीचे होने वाले ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स. दरअसल, सिबेसियस ग्लैंड के द्वारा जरूरत से ज्यादा तेल पैदा करने पर स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं या फिर मृत कोशिकाओं के एकत्रित हो हेयर फौलिकल्स को ब्लौक करने के कारण स्किन तक औक्सीजन नहीं पहुंच पाती और स्किन सांस नहीं ले पाती.

इन्हें ठीक करने के लिए बहुत से उपायों का इस्तेमाल किया जाता है, बावजूद इस के ये बारबार हो जाते हैं. मशहूर कौस्मैटोलौजिस्ट भारती तनेजा इस परेशानी से बचने के लिए नियमित रूप से अपने चेहरे को सैलिसिलिक ऐसिड युक्त क्लींजर से धोने की सलाह देती हैं.

व्हाइटहैड्स के लिए करें ये उपाय

नीम और हलदी पैक:

नीम और हलदी दोनों ही अपने औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं. इन दोनों में पाए जाने वाले ऐंटीऔक्सीडैंट के कारण ये व्हाइटहैड्स को दूर करने में मदद करते हैं. इस के लिए नीम की कुछ पत्तियां ले कर उन में 1 चुटकी हलदी मिला कर पीस लें. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें. 10 मिनट लगा रहने के बाद पानी से धो लें. इस से आप को व्हाइटहैड्स से छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- सोने से पहले करें ये 5 काम, त्वचा रहेगी हमेशा जवान

चने की दाल का स्क्रब:

बेसन स्किन की अंदरूनी सफाई करता है. डैड स्किन की प्रौब्लम दूर करने के साथ ही इस से चेहरे की रंगत भी निखरती है. 1 चम्मच चने की दाल पीस कर उस में 1 चम्मच कच्चा दूध और 2 चम्मच रोजवाटर मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखें और फिर चेहरा धो लें.

ओटमील:

ओटमील भी डैड स्किन दूर करने के साथ ही स्किन ऐक्सफौलिएट के लिए भी बैस्ट होता है. यह स्किन के ऐक्स्ट्रा औयल को एब्जौर्ब कर पोर्स खोल देता है, जिस से उसे भरपूर औक्सीजन मिलती है. इस के लिए 2 चम्मच दही, 1 चम्मच नीबू का रस,1 चम्मच शहद और 4 चम्मच ओटमील को एकसाथ मिक्स करें. चेहरे को अच्छी तरह धोने के बाद पेस्ट लगाएं. लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें. फिर ठंडे पानी से धो लें.

ब्लैकहैड्स के लिए करें ये उपाय

अंडा स्ट्राइप:

अंडा स्किन से गंदगी को खींच कर निकाल देता है, जिस से रोमछिद्र सिकुड़ जाते हैं और ब्लैकहैड्स खत्म हो जाते हैं. इस के लिए अंडे के सफेद हिस्से को अच्छी तरह फेंटें. जब अच्छी तरह झाग बन जाए तो उसे नाक पर लगाएं. इसे लगाने के बाद छोटी ब्लैकहैड्स स्ट्राइप्स लगाएं और उस पर एक और अंडे की लेयर लगाएं यानी 2 बार अंडे की लेयर और 2 स्ट्राइप्स. इसे लगभग 40 मिनट तक नाक पर रहने दें. सूखने पर हटा लें. इस पेस्ट को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें. ब्लैकहैड्स स्ट्राइप्स आप को आसानी से ब्यूटी स्टोर पर मिल जाएंगी.

शुगर पैक:

इसे बनाने के लिए 1 पैन में 3 चम्मच चीनी, 2 चम्मच शहद और एक नीबू का रस डालें. धीमी आंच कर इसे पिघलाएं.

गाढ़ा पेस्ट बनने पर एक कटोरी में निकालें और इस में 2-3 बूंदें ग्लिसरीन मिला कर मिक्स करें. इस हलके गरम पेस्ट को नाक पर अच्छी तरह लगाएं. 20 मिनट लगाए रखने के बाद हटा लें. इस पेस्ट को 2-3 बार इस्तेमाल करने से पूरे ब्लैकहैड्स खत्म हो जाएंगे. नीबू और शहद में ऐंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जोकि तेजी से ब्लैकहैड्स को साफ करते हैं.

मिल्क पैक:

1 चम्मच दूध में उतना ही बिना फ्लेवर वाला जिलेटिन पाउडर डालें. इसे  2-3 मिनट माइक्रोवैव में गरम करें. फिर हलका ठंडा कर नाक पर 2-3 लेयर में लगाएं. इस

पेस्ट को 30 मिनट तक लगा रहने के बाद हटाएं. इस पेस्ट का फर्क आप को पहली बार में ही दिखेगा. जिलेटिन पोषक तत्त्वों से भरपूर होता है जोकि स्किन को रिजैनरेट करता है और साथ ही स्किन में कसावट भी लाता है. यह रोमछिद्रों

से गंदगी को हटाता है और उन्हें सिकुड़ने में मदद करता है. इस मास्क में दूध स्किन के पीएच को बैलेंस करता है.

  -भारती तनेजा

डाइरैक्टर औफ एल्पस ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी

ये भी पढ़ें- किचन में ही छिपे हैं ब्यूटी सीक्रैट्स

समर में 10 टिप्स से बनाएं स्किन को हेल्दी

टेम्परेचर बढ़ने के साथ ही साथ गर्मियों का आगमन हो गया है. समर्स आने के साथ दिनों दिन ह्यूमिडिटी और गर्मी भी बढ़ती जा रही है. यह चिलचिलाती गर्मी, पल्युशन और ह्यूमिडिटी स्किन की नेचुरल चमक को मिटा सकती है और कभी-कभी अनेक प्रकार के स्किन इन्फेक्शन्स को भी आमंत्रित कर सकते हैं. गर्मियों में ऑयली स्किन और ज्यादा ऑयली और ड्राई स्किन और ज्यादा रफ़ और खुरदरी दिखाई देने लगती हैं.

गर्मियों में हार्श सनलाइट अधिक मेलेनिन पिगमेंट्स का प्रोडक्शन करके स्किन टैनिंग का कारण बन जाती है और अधिक मेलेनिन डार्क स्किन, उम्र के साथ सनबर्नड स्किन और कैंसर का कारण बन जाती है. समर्स के दौरान गर्मी स्किन के छोटे-छोटे पोर्स खोल देती हैं, जिससे ऑयल और गन्दगी उसमे फंस जाती है. इसके कारण स्किन पर पिम्पल्स और एक्ने जैसी अनेक तरह की बीमारियाँ होने का खतरा ज्यादा होता है. ऐसे में अपनी स्किन को बीमारियों से बचाने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं.

गर्मियों में हेल्दी स्किन के लिए टिप्स- डॉ. अजय राणा

विश्व प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन, संस्थापक और निदेशक, आईएलएएमईडी बता रहे 10 हेल्दी टिप्स.

1. फेशिअल स्किनकेयर रूटीन के लिए हमेशा एंटीऑक्सीडेंट्स का इस्तेमाल करें. यह एंटीऑक्सीडेंट सीरम स्किन को हाइड्रेट करता है और अनेक तरह के एनवायर्नमेंटल डैमेज से भी स्किन को बचाता है. ये एंटीऑक्सिडेंट कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देने में मदद करते है और हानिकारक फ्री रैडिकल्स से स्किन के नुकसान को रोकते हैं.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: नेल आर्ट से हाथों को बनाएं और खूबसूरत

2. समर्स वह समय है जब स्किन को ह्यूमिडिटी के साथ-साथ हाइड्रेशन की आवश्यकता होती है. इसीलिए गर्मियों में खासकर खूब पानी पिए और नियमित रूप से अच्छे हाइड्रेटिंग मास्क का उपयोग करें. इन मास्क का उपयोग स्किन लेयर को रिपेयर, रिहाइड्रेट और शांत करने के लिए किया जाता है.

3. गर्मियों में, समर्स के लिए उपयुक्त प्रोडक्ट्स का उपयोग करें. गर्मियों में, उन उत्पादों का उपयोग करें जो आपकी स्किन को नेचुरल रूप से साँस लेने दें. हल्के लोशन और सीरम का उपयोग करें जो आपकी स्किन को हेल्दी और स्मूद बनाये.

4. समर में, जब भी बाहर जाते हैं तो सूरज की यूवी रेज़ आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो सकती है. इसलिए ऐसी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन में चमक लाए और आसानी से एब्सॉर्ब हो जाए. गर्मियों में उपयोग करने के लिए मिनिमम 30 एसपीएफ़ वाला सनस्क्रीन सबसे अच्छा होता है.

5. नींबू और टमाटर को अपनी स्किन में लगायें. ये आपकी स्किन को फ्रेश बनाए रखने के लिए बहुत अच्छे होते हैं. टमाटर के रस का उपयोग करें और नियमित बर्फ-ट्रे का उपयोग करके रस को फ्रीज करें. इसे सौम्य के स्क्रब रूप में नियमित रूप से इस्तेमाल करें और रस को स्किन की लेयर पर पहले सूखने दें, फिर इसे पानी से धो लें. टमाटर में मौजूद लाइकोपीन हेल्दी स्किन केलिए बहुत अच्छा होता है.

6. गर्मियों के दौरान हेल्दी स्किन के लिए बेसिक स्किनकेयर रूटीन सबसे महत्वपूर्ण रूल है कि अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें. गर्मियों में बॉडी ड्राईनेस के कारण स्किन सेल्स को छोड़ देती है. इसके लिए एक नियमित इंटरवल पर स्किन को एक्सफोलिएट करें इससे स्किन की डलनेस और ड्राई लेयर दूर हो जाती है.

7. समर्स के दौरान कम मेकअप का इस्तेमाल सबसे अच्छा होता है. हार्श धूप और चिलचिलाती गर्मी के समय नेचुरल लुकऔर नेचुरल स्किन ही सबसे अच्छी होती है. कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करें जैसे फाउंडेशन, पैची स्किन से बचने के लिए एसपीएफ़ वाले फेस पाउडर का इस्तेमाल करें. अपने होठों को ड्राई होने से बचाने के लिए ग्लॉस का इस्तेमाल करें.

8. हमेशा एक अच्छे गर्मियों के लोशन के साथ अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें. इससे आपकी स्किन हाइड्रेट होती है और यह स्किन को स्मूद और ग्लोइंग भी बनाता है.

9. गर्मियों के दौरान विटामिन सी बहुत महत्वपूर्ण है, विटामिन सी हाईपरपिगमेंटशन को रोकने में, स्किन की फाइन लाइन्स को इम्प्रूव करने और स्किन लेयर पर कॉलेजन के प्रोडक्शन में मदद करता है. क्लींजिंग और मॉइस्चराइजर के दौरान विटामिन सी की कुछ ड्रॉप्स का इस्तेमाल करने से यह हेल्दी स्किन में काफी मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें- जानें साल के नए हेयर कलर ट्रैंड

10. स्किन के लिए एक अच्छा टोनर इस्तेमाल करें, एक अच्छा टोनर स्किन के सभी पोर्स को खोलने में मदद करता है. गर्मियों के दौरान यह ऑयल एक्युम्युलेशन को रोकने के लिए सबसे जरुरी है. चेहरे की स्किन के टी-ज़ोन में सिबेसियस ग्लैंड्स की सबसे ज्यादा कॉनसेनट्रेशन होती है और यह गर्मियों के दिनों में सबसे अच्छे तौर पर दिखतें है. इसलिए हेल्दी स्किन के लिए एक अच्छा टोनर सबसे अच्छा समाधान है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें