Anupamaa: काव्या देगी वनराज को धोखा तो किंजल की प्रेग्नेंसी से Shocked होंगे घरवाले

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों जहां शाह परिवार खुश है तो वहीं वनराज की जिंदगी में उथल पुथल देखने को मिल रही है. दरअसल, सीरियल में अनुपमा को एक जॉब मिल गई है. तो दूसरी तरफ वनराज की नौकरी खतरे में पड़ गई है, जिसके साथ काव्या के साथ उसके रिश्तों पर असर देखने को मिल रहा है. वहीं अब शो में नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं.

नौकरी बचाने की कोशिश करता है वनराज

जहां वनराज सोचता है कि वह बौस को मनाकर अपनी नौकरी बचा लेगा तो वहीं काव्या चाल चलकर अपनी नौकरी बचाने के लिए अपने नए बॉस को इंप्रेस करना शुरू कर देती है, जिसके लिए वह वनराज को धोखा देकर नए बॉस के साथ करीबियां बढ़ाने लगी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by super.khabri 🧿 (@super.khabri)

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर युजवेंद्र ने मंगेतर धनश्री वर्मा से रचाई शादी, Photos Viral

किंजल की प्रैग्नेंसी का होगा खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR_PLUS (@_starplus__)

एक तरफ जहां किंजल को घर की जिम्मेदारियां समझा रही अनुपमा नौकरी कर रही है तो वहीं आने वाले एपिसोड में परितोष को किंजल की प्रेग्‍नेसी की खुशखबरी मिलेगी, जिससे कपल और परिवार खुश होता नजर आएगा. लेकिन इसी खुशी के बीच सभी को पता चलेगा कि परितोष बेरोजगार हो गया है, जिससे सभी परेशान हो जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE PROMO (@zeepromo)

इस कारण परेशान होगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa_lover (@anupamaa_lover)

जहां परितोष की नौकरी के कारण अनुपमा, किंजल और उसके बच्‍चे की देखभाल की जिम्‍मेदारी लेने का फैसला करेगी तो वहीं लेकिन राखी पूरी कोशिश करेगी कि अनुपमा और किंजल के रिश्ते में दरार डाल सके. इसी कारण अब वह किंजल को अनुपमा से दूर करने की बजाय उसके बेटे परितोष को सहारा लेती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR_PLUS (@_starplus__)

ये भी पढ़ें- शादी के 10 साल बाद पापा बनने वाले हैं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ एक्टर, पढ़ें खबर

बता दें, जौब जाने को लेकर जहां वनराज परेशान है तो वहीं काव्या से उसके रिश्ते खराब होते नजर आ रहे हैं. वहीं इस कारण वह अनुपमा की कमी को महसूस कर रहा है.

अनुपमा की लाइफ में आया नया ट्विस्ट तो काव्या ने दी वनराज को ये बुरी खबर

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा मे आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं. जहां एक तरफ आपने देखा कि परितोष और किंजल ने भाग कर शादी कर ली है. तो वहीं वनराज को अनुपमा के खिलाफ बोलने और उसकी परवरिश पर सवाल उठाने का मौका मिल गया है. लेकिन अब अनुपमा की जिंदगी में किंजल की मां राखी भी एक मुसीबत बन कर खड़ी हो गई है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला नया ट्विस्ट..

किंजल और अनुपमा की बढ़ेगी बौंडिंग

अब तक आपने देखा कि अनुपमा पूरी कोशिश कर रही है कि किंजल को परिवार में घुलने मिलने में मदद करे. लेकिन लीला की नाराजगी कम नही हो रही है. हालांकि अनुपमा और किंजल की बौंडिंग इससे बढ़ रही हैं. हालांकि ये सब देखकर राखी परेशान हो रही है. क्योंकि वह नही चाहती थी कि परितोष और किंजल की शादी हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rusha Lover 5 (@rushalover5)

ये भी पढ़ें- खास दोस्त अनिता हसनंदानी के लिए एकता कपूर ने रखी बेबी शॉवर पार्टी, Photos Viral

वनराज होगा परेशान

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा परिवार को संभालने के लिए नौकरी करने का फैसला लेगी, जिसके लिए वह अपनी दोस्त से नौकरी के लिए बात करती भी नजर आएगी. वहीं अनुपमा के इस जज्बे को देखते हुए उसे नौकरी मिल जाएगी. लेकिन इसी बीच वनराज की नौकरी जाने का सवाल खड़ा हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ✰Anupamaa✰ (@anupamaafp_)

अनुपमा का जिंदगी में आएगा नया मोड़

नौकरी की तलाश करती अनुपमा को पारुल का फोन आएगा, जो उसे कुकिंग टीचर की पोस्ट की नौकरी देगी. उसे नौकरी के पहले दिन आईडी कार्ड भी देगी, जिससे अनुपमा खुश हो जाएगी. वहीं काव्या, वनराज को बुरी खबर देते हुए कहेगी कि उसे सभी क्लाइंट्स को पैसे वापस देने होंगे, जिसके बारे में सोचते हुए वनराज कहता है कि वह ऐसे में दिवालिया हो जाएगा. साथ ही वह अनुपमा के कामयाबी की तरफ बढ़ते हुए कदमों को देखकर हैरान और परेशान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- REVIEW: घरेलू हिंसा की शिकार तीन औरतो की सशक्त कथा है ‘ब्लैक विडो’

राखी के पुलिस की धमकी के बीच किंजल और पारितोष की गुपचुप शादी, क्या होगा अनुपमा का अगला कदम

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या की जिंदगी में उसके एक्स हस्बैंड की एंट्री हो चुकी है तो वहीं वनराज, काव्या को छोड़ शाह हाउस वापस आ गया है. हालांकि अनुपमा की जिंदगी में परेशानियां उसका पीछा छोड़ने को तैयार नही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

घर से भागे परितोष और किंजल

जहां वनराज, काव्‍या का घर छोड़कर अपने परिवार के पास लौट आया है. इधर परितोष और किंजल दोनों घर से गायब हो गए है, जिसके बाद किंजल की मां राखी अनुपमा को फोन करके चेतावनी देती है. वहीं वनराज और अनुपमा को डर है कि किंजल और परितोष खुद के साथ कुछ गलत न कर बैठे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

ये भी पढ़ें- ‘कुली नंबर वन’ का गाना ‘मम्मी कसम!’ हुआ वायरल, देखें VIDEO

पुलिस लेकर आती है राखी

किंजल और परितोष के गायब होने से परेशान राखी पुलिस लेकर अनुपमा के घर पहुंचकर आरोप लगाती है कि अनुपमा का बेटा पारितोष उसकी बेटी किंजल को भगा ले गया है. इसी के साथ वह पूरे परिवार की बेइज्जती करते हुए पुलिस से अनुपमा को गिरफ्तार करने के लिए कहती है. हालांकि इससे पहले ही परितोष और किंजल वापस लौटकर गिरफ्तारी होने से बचा लेते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Xxshreyansh creationsx (@meena15k)

गुपचुप शादी करते हैं किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yun_hi_kabhi (@yun_hi_kabhi)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि परितोष और किंजल वापस लौटकर अनुपमा और उसके परिवार को तो बचा लेते हैं लेकिन दोनों को देखकर परिवार को धक्‍का लगता है कि क्योंकि वह दोनों भागकर शादी कर चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️ (@anupamaa_wonderland)

ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर के एक्स बौयफ्रेंड हिमांशु शर्मा ने की संगाई, Photos Viral

वनराज लगाता है अनुपमा पर इल्जाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yun_hi_kabhi (@yun_hi_kabhi)

परितोष और किंजल के भागकर शादी करने के फैसले से हैरान पूरा परिवार दोनों को समझाता है कि उन्हें ऐसा नही करना चाहिए था. लेकिन इसी बीच वनराज, परितोष पर बरसते हुए कहता है कि यह फैसला करने से पहले उसे परिवार की इज्जत के बारे में सोच लेना चाहिए था. इसी के साथ वह अनुपमा की परवरिश पर भी सवाल उठाता है.

काव्या को छोड़ वापस घर पहुंचा वनराज, क्या माफ करेगी अनुपमा?

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों बड़ी उथल पुथल देखने को मिल रही है. जहां अनुपमा अपने परिवार को संभालने की पूरी कोशिश कर रही है तो वहीं वनराज और काव्या अपनी लव लाइफ को एंजौय करने में लगे हैं. लेकिन अब दोनों की जिंदगी में एक नए तूफान की एंट्री हो चुकी है, जिसका नाम है अनीरुद्ध. दरअसल, बीते एपिसोड में आपने देखा कि जहां वनराज और काव्या एकदूसरे के साथ रोमांटिक पल इंज्‍वॉय कर रहे होते हैं तो वहीं काव्या के एक्स हस्बैंड अनिरुद्ध की एंट्री होती है, जिसके बाद काव्या का वनराज के बीच दूरियां देखने को मिल रही है. लेकिन अब वनराज की जिंदगी में और भी नए ट्विस्ट आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

काव्या के साथ रहेगा अनिरुद्ध

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि वनराज को काव्या के साथ रहता देख अनिरुद्ध फैसला करता है कि वह उसी घर में काव्या के साथ रहेगा और काव्या से कहता है कि वह वनराज और उसे दोनों को मैनेज करे, जिसके साथ वनराज को बहुत गुस्सा आ जाता है क्योंकि एक तरफ जहां अनिरुद्ध उसके चरित्र पर सवाल उठाता है. तो वहीं काव्या के लिए अपना घर छोड़ने दिया. वह अब अपने एक्स हस्बैंड का साथ दे रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaa_addicted

ये भी पढ़ें- बेटे परितोष के कारण क्या जेल जाएगा अनुपमा का परिवार? पढ़ें खबर

वनराज कहता है ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nitesh Bhavsar (@sonysub_starplus)

काव्या पर गुस्सा जताते हुए वनराज कहता है कि उसकी हालत ‘धोबी के कुत्‍ते जैसी हो गई है जो ना घर का रहा ना घाट का’ की. क्योंकि उसने अपना घर, अपनी पत्नी, अपने परिवार और अब काव्या के घर को भी खो दिया है. हालांकि काव्या रो पड़ती है और वनराज को रोकने की पूरी कोशिश करती है लेकिन वनराज उसका घर छोड़ देता है और अपने घर यानी शाह हाउस पहुंच जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nitesh Bhavsar (@sonysub_starplus)

बता दें, शो में इन दिनों अनुपमा बेटे परितोष के प्यार किंजल का रिश्ता जोड़ने की कशमकश में चल रही है. जहां एक तरफ अनुपमा के लिए उसके बेटे परितोष का प्यार है तो वहीं किंजल के मां की दहेज के झूठे आरोप लगाने की धमकी, जिसके कारण अनुपमा काफी परेशान हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: अर्शी खान से लड़ाई के चलते शो से बाहर हुए विकास गुप्ता, जानें क्या है मामला

बेटे परितोष के कारण क्या जेल जाएगा अनुपमा का परिवार? पढ़ें खबर

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों अनुपमा की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं. जहां एक तरफ शो में वनराज के बिना परिवार की जिम्मेदारियां संभालने की पूरी कोशिश करती नजर आ रही है तो वहीं काव्या पूरी कोशिश कर रही है कि उसके परिवार को वह किसी तरह अनुपमा से अलग कर पाए. लेकिन इन मुसीबतों के बीच आने वाले एपिसोड में अनुपमा की जिंदगी में नई परेशानियां आने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

राखी कहती है ये बात

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो किंजल का पारितोष से मिलना उसकी मां राखी को पसन्द नहीं आ रहा, जिसके कारण वह सोचती है कि अब उसे कुछ बड़ा करना होगा, ताकि दोनों हमेशा के लिए अलग हो जाए. इसीलिए वह शाह परिवार को धमकी देते हुए कहती है कि अगर किंजल के करीब कोई भी आया तो वह पुलिस कम्पलेन कर देगी. वहीं परितोष, किंजल को खुद से दूर जाता देख गुस्से में चीजें फेंकने औऱ रोने लगता है, जिसके कारण पारितोष को फिर से दौरा आने लगता है. वहीं बा, अनुपमा को वनराज को यह सब बताने के लिए कहती नजर आती है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: अर्शी खान से लड़ाई के चलते शो से बाहर हुए विकास गुप्ता, जानें क्या है मामला

अनुपमा को जिम्मेदार ठहराता है परितोष

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝖖𝖚𝖊𝖊𝖓 (@sanan.adorbs)


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, परितोष को किंजल के बारे में चिंता ना करने के लिए कहेगी. लेकिन परितोष गुस्से में अनुपमा को ही उसकी इस हालत का जिम्मेदार मानेगा और कहेगा की पिता वनराज के अफेयर ने उसकी जिंदगी और प्यार दोनों बर्बाद कर दिया. हालांकि समर, परितोष को समझाने की पूरी कोशिश करता नजर आएगा कि इस मामले में उसकी मां अनुपमा की कोई गलती नही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rusha Lover 5 (@rushalover5)

घर से भागेंगे किंजल और परितोष

किंजल को खुद से दूर जाने से रोकने के लिए परितोष उसके साथ घर से भाग जाएगा. वहीं राखी गुस्से में अनुपमा को धमकी देगी कि अगर वह वापिस नही लौटे तो उनका पूरा परिवार जेल की चक्की पीसेगा. अब देखना होगा कि क्या होगा अनुपमा का अगला कदम.

ये भी पढे़ं- कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने मंगेतर संग लिए सात फेरे, Photos Viral

अनुपमा: स्टाइल और फैशन के मामले में किसी से कम नही है काव्या, देखें फोटोज

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों फैंस के बीच छाया हुआ है, जिसके कारण वह टीआरपी चार्ट्स में भी पहले नंबर पर बना हुआ है. वहीं शो की कास्ट भी पहले नंबर पर बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. अनुपमा यानी रुपाली गांगुली की बात करें तो हाल ही में शो का उनका मेकओवर देखने को मिला, जो उनकी सौतन काव्या को टक्कर दे रहा है. हालांकि रियल लाइफ की बात करें तो काव्या यानी मदालसा शर्मा काफी स्टाइलिश हैं. वह अक्सर अपने लुक की फोटोज फैंस के साथ शेयर करती हैं, जो काफी पसंद की जाती हैं. लेकिन आज हम मदालसा शर्मा के कुछ लुक्स आपको दिखाएंगे, जिसे आप आसानी से किसी पार्टी या शादी में ट्राय कर सकती हैं.

1. गाउन है परफेक्ट

अगर आप वेडिंग या पार्टी में मौर्डन लुक ट्राय करना चाहती हैं तो मदालसा शर्मा का ये  वन औफ शोल्डर गाउन ट्राय करना ना भूलें. ब्लैक कलर के गाउन के साथ मदालसा का लुक एकदम परफेक्ट है, जो आपके लुक को स्टाइलिश और कम्फरटेबल बनाने में मदद करेगा.

ननद की संगीत सेरेमनी में छाया Allu Arjun और Ram Charan की वाइफ का जलवा, देखें फोटोज

2. नेवी ब्लू गाउन है परफेक्ट

वेडिंग सीजन में अकसर अपने लुक को लेकर महिलाएं कन्फयूज रहती हैं. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो अनुपमा की काव्या का ये नेवी ब्लू गाउन ट्राय करना ना भूलें. ये आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

3. रफ्फल साड़ी करें ट्राय

इन दिनों रफ्फल लुक की काफी डिमांड है. रफ्फल पैटर्न आपके सिंपल लुक में भी जान डाल देता है औऱ अगर आप सोच रही हैं कि पार्टी में रफ्फल लुक को कौपी करें तो मदालसा शर्मा का ये लुक आपके लिए बेहद काम आएगा.

ये भी पढ़ें- Zee Rishtey Awards 2020 में छाया अंकिता लोखंडे समेत इन 5 हसीनाओं का जलवा, देखें फोटोज

4. बनारसी साड़ी है ट्रैंडी

इन दिनों शादी हो या पार्टी, जवान हो या बूढ़ी महिला. हर कोई बनारसी या खादी साड़ी ट्राय कर रहा है. आर अगर आप भी इस लुक को ट्राय करना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

अनुपमा से बदला लेने के लिए काव्या चलेगी नई चाल, बेटी पाखी को बनाएगी मोहरा

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ वनराज और काव्या पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अनुपमा को उसके परिवार से अलग कर सके. तो वहीं अनुपमा हर तरह से कोशिश कर रही है कि अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार को संभाल सके. इसी बीच शो में अनुपमा के मेकओवर से लेकर कहानी में नया ट्विस्ट फैंस को एंटरटेन करने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को अपने करीब लाई काव्या

घर और परिवार दोनों को मैनेज करने की कोशिश कर रही अनुपमा परेशानियों का सामना करती नजर आ रही है. वहीं काव्या, वनराज के साथ मिलकर उसे उसके परिवार और बच्चों से दूर करने की चालें चल रही है, जिसके चलते बीते दिन काव्या वनराज की बेटी पाखी का विश्वास जीतती नजर आई. वहीं अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी का काव्या पर भरोसा इतना बढ़ जाएगा कि वह काव्या और वनराज के साथ रहने का फैसला करती नजर आएगी, जिससे अनुपमा का दिल टूट जाएगा. लेकिन वह पाखी को रोक नहीं पाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa Updates (@anupamaastarplus)

ये भी पढ़ें- परिवार के खिलाफ जाकर की थी दिव्या भटनागर ने शादी, मौत के बाद पति के खुले कई राज

काव्या की चाल होगी कामयाब

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या का पाखी के लिए बर्थडे सरप्राइज का प्लान कामयाब हो जाएगा, जिसके चलते पाखी, अनुपमा और अपने परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट नही कर पाएगी. वहीं घरवाले इस बात के लिए वनराज को जिम्मेदार मानते नजर आएंगे, जिसके कारण घर में नया ड्रामा देखने को मिलेगा.

अनुपमा का टूटेगा दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR_PLUS (@_starplus__)

पाखी, पिता वनराज के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद जब घर लौटेगी तो वह वनराज के दिए महंगे गिफ्ट के बारे में अनुपमा को बताती नजर आएगी, जिसके कारण अनुपमा दुखी नजर आएगी. वहीं काव्या अपनी जीत का जश्न मनाने और अनुपमा को परेशान करने के लिए फोन करके कहेगी वह एक-एक करके उसके पूरे परिवार को अपनी तरफ कर लेगी. हालांकि अनुपमा, काव्या को नीचा दिखाकर उसे करारा जवाब देती नजर आएगी.

ये भी पढें- सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को अंकिता लोखंडे ने मारा ताना, कही ये बात

वनराज ने दी काव्या को चेतावनी, पाखी के बर्थडे में आएगा नया ट्विस्ट

 स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों वनराज और काव्या का ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं काव्या की तकरार अब अनुपमा और उसके परिवार के साथ भी देखने को मिल रही है, जिसके कारण शो इन दिनों टीआरपी चार्ट में कमाल कर रहा है. लेकिन आने वाले दिनों शो में और भी कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसे देखकर दर्शकों को मजा आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा से लड़ती है काव्या

बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज के अपनी मां लीला और परिवार के लिए बढ़ती नजदीकियां देखकर काव्या बेहद गुस्सा होती है, जिसके चलते वह शाह हाउस जाकर हंगामा शुरू कर देती है और अनुपमा को खूब खरी खोटी सुनाती है. हालांकि बहू के सपोर्ट में लीला भी काव्या को भला बुरा कहती नजर आती है. इसी बीच वनराज काव्या को घर ले जाने के लिए आता है.

ये भी पढ़ें- इंडस्ट्री छोड़ हनीमून पर पहुंची सना खान, Video Viral

परिवार के बारे में ये बात कहता है वनराज

काव्या के शाह हाउस में हंगामा करने के बाद जब वनराज उसे घर ले जाता है तो काव्या, वनराज को परिवार को छोड़ने की बात कहती है. लेकिन वनराज बोलता है कि वह अपने मां-बाप और बच्चों को किसी के लिए नही छोड़ेगा, जिसे सुनकर काव्या कहती है कि वह उसे परिवार को छोड़ने की बात नही कह रही है बल्कि उससे कोई भी बात न छिपाने की बात कह रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa_lover (@anupamaa_lover)

 पाखी को लेकर चाल चलेगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusha_deb7)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की खुशियों को देखकर काव्या फैसला करती है कि वह उसे उसके परिवार से अलग करेगी. दूसरी तरफ बेटी पाखी के बर्थडे को लेकर परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल भी देखने को मिलेगा, जिसके बीच वनराज और काव्या कोशिश करेंगे कि वह बेटी पाखी को अपनी तरफ कर सके. क्या अनुपमा ऐसा होने से रोक पाएगी ?

ये भी पढ़ें- काव्या ने सुनाई वनराज को खरी-खोटी, इस वजह से भड़का गुस्सा

काव्या ने सुनाई वनराज को खरी-खोटी, इस वजह से भड़का गुस्सा

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी की रेस में नंबर वन पर बना हुआ है. वहीं मेकर्स भी अपनी जगह को कायम करने के लिए शो में आए दिन नए नए ड्रामा दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है. बीते दिनों जहां वनराज अपनी फैमिली को छोड़ काव्या के पास चला गया है तो वहीं अनुपमा के कंधों पर पूरे घर को संभालने की जिम्मेदारी चुनौती बनकर आ खड़ी हुई है. लेकिन आने वाले दिनों में शो में और नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज को याद आई अनुपमा

अहंकार में डूबे वनराज की जिंदगी में काव्या के होने के बावजूद वह अनुपमा की अच्छाइयों को भुला नही पा रहा है, जिसके चलते वह आए दिन अनुपमा को याद करता नजर आ रहा है. हालांकि वह हर कोशिश कर रहा है कि अनुपमा को भूल कर वह काव्या के साथ आगे बढ़ जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR_PLUS (@_starplus__)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: कविता कौशिक से अभिनव शुक्ला की लड़ाई पर बोले पति रौनित, लगाए गंभीर आरोप

वनराज करेगा ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Xxshreyansh creationsx (@meena15k)

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या से मीटिंग का बहाना बनाकर वनराज अपने कपड़े लेने शाह हाउस जाएगा, जिसके बाद बा वनराज को देखकर अनुपमा को उसे खाना खिलाने के लिए कहेगी. हालांकि काव्या को इस बारे में पता चल जाएगा और वह गुस्सा होती नजर आएगी. वहीं परिवार को खुद से दूर होता देख वनराज अनुपमा को कहेगा कि वह अपने परिवार को उससे दूर कर देगा, जिसका अनुपमा सख्ती से जवाब देती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by super.khabri 🧿 (@super.khabri)


खरी खोटी सुनाएगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR_PLUS (@_starplus__)

वनराज को झूठ बोलता देख काव्या उसे चेतावनी देगी कि वह अपने परिवार और अनुपमा से दूर रहे. साथ ही उसे जमकर खरी खोटी सुनाती नजर आएगी. हालांकि वनराज को काव्या पर गुस्सा आएगा कि वह उस पर नजर रख रही है. लेकिन वह काव्या को गुस्से में देख उसे मनाने की कोशिश करता हुआ नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rusha Lover 5 (@rushalover5)

बता दें, अनुपमा की जिंदगी की नई शुरुआत हो चुकी है, जिसके साथ उसके सामने कई नई चुनौतिया भी खड़ी हो चुकी हैं. वहीं इन चुनौतियों का सामना वह डटकर करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- Reception में नई दुल्हन के साथ आदित्य नारायण का रोमांटिक डांस, Video वायरल

अनुपमा को घर चलाने की चुनौती देगा वनराज, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों शाह परिवार में वनराज औऱ काव्या के अफेयर के कारण ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ बाबूजी ने वनराज को प्रौपर्टी से बेदखल कर दिया है तो वहीं बा ने वनराज के सामने परिवार और काव्या में से किसी एक को चुनने का फैसला रख दिया है. इसी बीच अनुपमा को वनराज ने एक चुनौती भी दे दी है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा करेगी घर छोड़ने का फैसला

बा के वनराज को दिए फैसले के कारण कशमकश में अनुपमा फंस जाती है, जिसके कारण आने वाले एपिसोड धमाकेदार नजर आने वाला है. दरअसल, वनराज के घर छोड़कर जाने के फैसले पर अनुपमा आकर कहेगी कि, मेरे जाने से घर में शांति होती है, तो वह घर छोड़कर चली जाएगी. हालांकि बाबूजी अनुपमा की बात को सुनते हुए वनराज को प्रौपर्टी से बेदखल करने का फैसला लेंगे और कहेंगे कि अब इस घर पर उसकी बजाय अनुपमा का हक है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS ⭐➕ (@starplusshow)

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के कारण हुई रोहनप्रीत और टोनी कक्कड़ में लड़ाई, Video Viral

वनराज को माफ करने के लिए कहती है बा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa Updates (@anupamaastarplus)

बेटे को घर छोड़ने से रोकने के लिए बा अनुपमा को समझाने की कोशिश करती हैं कि वह वनराज को माफ कर दे. हालांकि अनुपमा उसे माफ करने से मना करते हुए कहती है कि इन्होंने मुझे धोखा दिया है. वो कहती है ये मुझसे नहीं होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yun_hi_kabhi (@yun_hi_kabhi)

अनुपमा को चुनौती देगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Fanpage (@anupamaa.fc)

पूरा परिवार जहां अनुपमा के साथ कदम से कदम मिला रहा है तो वहीं वनराज ये सब देखकर गुस्से से आग बबूला हो गया है, जिस कारण अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा से कहेगा कि अगर उसमें हिम्मत है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाकर दिखाए, जिस चुनौती को अनुपमा स्वीकार करती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- वनराज को अनुपमा की बेइज्जती करता देख बापूजी को आया गुस्सा, उठाया बड़ा कदम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें