Imlie की जान बचाएगा आर्यन, आदित्य को भड़काएगी मालिनी

सीरियल इमली में इन दिनों आर्यन और आदित्य के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं मालिनी बात का पूरा फायदा उठाकर इमली के लिए त्रिपाठी परिवार के बीच जहर घोलने की कोशिश कर रही है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर इमली और आदित्य के बीच जहां दूरियां बढ़ने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

आर्यन करेगा इमली की मदद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by i love my self (@nishakapoor921)

अब तक आपने देखा कि आर्यन, इमली को औफिस में सोते पकड़ लेता है. लेकिन इमली पार्क में जाकर सो जाती है, जिसके बाद गुंडे उसे परेशान करते हैं. लेकिन आर्यन उसे बचा लेता है और गुंडों को भगा देता है. वहीं इमली से उसके घर में रहने का औफर देता है. वहीं मालिनी, इमली को आर्यन के साथ देख लेती है और चुपके से दोनों की सेल्फी लेते हुए फोटोज खींच लेती है. ताकि वह आदित्य को फोटोज दिखा सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

ये भी पढ़ें- हंसी को लेकर क्या कहना चाहते है एक्टर और कॉमेडियन Sunil Grover

आदित्य को होगी जलन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इमली, आर्यन के उसके घर पर रहने का प्रस्ताव ठुकरा देती है. लेकिन आर्यन अपनी डायरी में एक किराये का समझौता लिखकर कहेगा कि जब तक वह उसके घर में रहेगी, वह हर महीने उसके सैलरी से 5000 रुपये काटेगा, जिसे सुनकर इमली मान जाएगी. वहीं मालिनी घर पहुंचकर त्रिपाठी परिवार को अपनी सेल्फी दिखाएगी, जिसमें आदित्य, इमली और आर्यन को साथ देख लेगा. वहीं मालिनी कहेगी कि रात को इमली एक सीईओ के साथ क्या कर रही है, जिसे सुनकर आदित्य को जलन होगी.

आर्यन देगा इमली को सलाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

इसके अलावा आप देखेंगे कि आर्यन , इमली को अपने करियर को सफल बनाने के लिए सलाह देगा और कहेगा कि जिसने भी उससे कहा कि वह खुद को न बदलें या नई चीजें न सीखें, वह बेवकूफ है. इस बात को सुनने के बाद इमली अपने भविष्य को सफल बनाने का फैसला करेगा.

ये भी पढें- Anupamaa: बा-बापूजी को खास तोहफा देगा अनुज, काव्या को लगेगा झटका

आर्यन को पता चलेगा Imlie और आदित्य की शादी का सच, पढ़ें खबर

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी इन दिनों नई एंट्री के बाद दिलचस्‍प होती जा रही है. इमली (Sumbul Tauqeer) और आर्यन (Fahmaan Khan) के बीच होती तकरार बढ़ती जा रही है. वहीं इसका असर आदित्य (Gashmeer Mahajani) की जिंदगी में पड़ रहा है. हालांकि मालिनी पूरी कोशिश कर रही है कि आदित्य की जिंदगी से इमली को हटा सके. वहीं आर्यन, इमली और आदित्य के रिश्ते से अनजान है. इसी के चलते सीरियल की कहानी में नए ट्विस्ट आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

इमली पर गुस्सा करेगा आदित्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mahiii_emaan (@mahiii.36)

अब तक आपने देखा कि आर्यन और इमली को करीब आते दिख रहे हैं. हालांकि दोनों एक दूसरे को नापसंद करते हैं. लेकिन आर्यन के दिल में इमली के लिए एक सौफ्ट कौर्नर नजर आ रहा है. लेकिन आदित्य के दिल में मालिनी दोनों के लिए जलन घोलती जा रही है, जिसके चलते आदित्य, इमली को औफिस में सुनाने वाला है.

ये भी पढे़ं- अनुज कहेगा Anupama को I Love You! देखें वीडियो

आर्यन को पता चलेगा सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sal.mahh❤️ (@gashu.fan.girl)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य और इमली के रिश्ते से अनजान आर्यन को जल्द ही दोनों की शादी के बारे में पता लगने वाला है. वहीं आदित्य की इमली के साथ बदसूलूकी के खिलाफ वह कदम उठाता नजर आएगा. हालांकि इमली टूट जाएगी. लेकिन आर्यन उसे अपने घर लेकर आएगा, जिसके बाद आर्यन को इमली से प्यार होता नजर आएगा.

आदित्य को इमली के खिलाफ भड़काएगी मालिनी

इसी के साथ आप देखेंगे कि इमली को आदित्‍य की लाइफ से दूर होता देख मालिनी अपनी नई चाल चलेगी. वह आदित्‍य को भड़काएगी कि इमली अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रही है. लेकिन आदित्य कहेगा कि इमली और आर्यन एक दूसरे को पसंद नहीं करते. लेकिन मालिनी कहेगी कि एक टाइम वह भी इमली को पसंद नहीं करते थे, जिसके बाद आदित्य के मन में इमली और आर्यन के खिलाफ शक बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट की लाइफ में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री, सई को भड़काएगी पाखी

आदित्य को Imlie और आर्यन के खिलाफ भड़काएगी मालिनी! आएंगे नए ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों मालिनी (Mayuri Deshmukh) और आदित्य (Gashmeer Mahajani) साथ नजर आ रहे हैं तो वहीं इमली (Sumbul Tauqeer) की जिंदगी में आर्यन की एंट्री हो गई हैं, जिसके चलते सीरियल की कहानी में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में सीरियल की कहानी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

आर्यन के घर पहुंची इमली

अब तक आपने देखा कि इमली, आर्यन की कार गंदी कर देती है, जिसके बाद वह उसे कार धोने के लिए कहता है. लेकिन इमली कार धोते धोते आर्यन की गाड़ी में ही बेहोश हो जाती है. लेकिन अर्पिता उसे कार में बेहोश देखती है और आर्यन को घर के अंदर ले जाने के लिए कहती है. दूसरी तरफ त्रिपाठी परिवार इमली के लिए परेशान नज आता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star_plus (@star_plus_official)

ये भी पढ़ें- Anupama: अनजाने में पूरा हुआ काव्या का प्लान, वनराज ने किया बा को शाह हाउस से बाहर

आदित्य और आर्यन के बीच होगी जंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star_plus (@star_plus_official)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां इमली, आर्यन की कंपनी में इंटर्नशिप के लिए हां कर देगी तो वहीं आदित्य को झटका लगेगा कि उसकी कंपनी का नया सीइओ और कोई नहीं बल्कि आर्यन है, जिसके बाद दोनों के बीच बहस देखने को मिलेगी. इसी के चलते इमली जहां आर्यन का साथ देती नजर आएगी तो वहीं मालिनी, आदित्य का साथ देगी.

मालिनी बनाएगी नया प्लान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi Kaur (@tellywood_lover29)

खबरों की मानें तो, आर्यन और इमली के बीच लड़ाइयों के बाद बौंडिग देखने को मिलेगी. वहीं आर्यन का परिवार भी इमली को काफी पसंद करेगा, जिसके चलते वह आर्यन के और करीब हो जाएगी. इसी के चलते मालिनी, आदित्य को खुद के करीब लाने की कोशिश करेगी और उसे इमली और आर्यन के खिलाफ भड़काती हुई नजर आएगी. हालांकि देखना होगा कि क्या आदित्य और इमली के बीच दूरियां खत्म होंगी.

ये भी पढ़ें- YRKKH: Abhimanyu को लेकर Akshara पर इल्जाम लगाएगी Arohi, देखें वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें