छोटी अनु पर भड़केगा अनुज, Anupamaa में आएगा ये नया ट्विस्ट

टीवी का चर्चित सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में लगातार हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा आधी रात में सड़कों पर भटकती नजर आ रही है, उसे लोग अजीब नजरों से देखते हैं, लेकिन वह फिर यशपाल के रेस्टोरेंट पर पहुंचती है. आइए जानते हैं अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा यशपाल से कहती है कि वह आगे उसे शिकायत का मौका नहीं देगी. इसके बाद अनुपमा उसके पैसे और फोन लौटा देती है. तो दूसरी तरफ वनराज बा को अपनी आगे की योजना के बारे में बताता है. वह बा को टावर का ब्रोशर दिखाता है और बताता है कि उसकी कंपनी इसे बना रही है,  इसमें बच्चों के लिए खेल का मैदान और बूढ़े लोगों के लिए एक अलग जगह होगी. वनराज पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी बा से कहता है कि जब हमारे पास पैसे नहीं थे, तो बा और बापू जी आप दोनों ने कड़ी मेहनत की.

अनुपमा छोटी अनु यानी आध्या को याद करती है. वह सोचती है उसे आध्या से बात करनी चाहिए, लेकिन उसे फोन करने से कतराती है. तो दूसरी तरफ आध्या अनुज और श्रुति से माफी मांगती है और कहती है कि आप लोग मुझे प्यार करते हैं और समझते हैं.

वह श्रुति से कहती है कि वह जोशी बहन से दूर रहे. वह कहती है कि ऐसे लोग स्वीट बनकर जिंदगी में आते हैं और फिर सब खराब कर देते हैं. तो दूसरी तरफ अनुज ये सारी बातें सुनकर गुस्सा हो जाता है और कहता है कि बड़ों के बारे में तुम ऐसी बातें नहीं कर सकती हो. जिसके बाद आद्या भड़क जाती है और गुस्सा हेकर वहां से निकल जाती है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि श्रुति फिर यशपाल के रेस्टोरेंट में आती है. जहां अनुपमा और श्रुति मिलते हैं. श्रुति इमोशनल हो जाती है और अनुपमा से बताती है कि वह अनुज कपाड़िया से बहुत प्यार करती है, लेकिन डरती है कि आद्या की वजह से उसका रिश्ता ना टूट जाए. अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करती है.

आधी रात को सड़क पर भटकेगी Anupamaa, तो वनराज पर फूटेगा काव्या का गुस्सा

टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) दर्शकों का फेवरेट सीरियल है. इस सीरियल में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है, जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट होता है. शो में कुछ दिनों पहले ही दिखाया गया कि अनुपमा अनुज से अलग हो चुकी है और वह अपने सपने को पूरा करने अमेरिका पहुंच गई है. अनुपमा को वहां कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अनुज से अलग होने के बाद अनुपमा अभी तक आमने-सामने नहीं आए हैं.

शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुज और अनुपमा आमने-सामने होते हैं, अनुज अपने दिल का हाल बताता है, लेकिन शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अपनी ख्यालों में अनुपमा से बात करता है. वह अनुपमा से शिकायत करता है कि वह उसे छोड़कर क्यों चली गई? इस दौरान अनुज अनुपमा से शिकायत करता है कि वह उसे छोड़कर क्यों चली गई? चलिए बिना देर किए जानते हैं, सीरियल के नए ट्विस्ट के बारे में.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@rupali_gaurav__)

 

काव्या सुनाएगी वनराज को खरी-खोटी

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज दीवानों की तरह सड़कों पर अनुपमा को ढूंढने लगेगा. दूसरी तरफ शाह हाउस में एक नया ड्रामा देखने को मिलेगा, काव्या अनुपमा को लेकर वनराज  को खरी-खोटी सुनाएगी. दरअसल, वह और काव्या को ऑफिस की पार्टी में जाने की तैयारी करेंगे. ऐसे में वह कहेगा कि अनुपमा पार्टी में जाने के लायक नहीं थी, इसी वजह से काव्या उस पर भड़केगी।

काव्या कहेगी कि  ‘तुमने अनुपमा को कुछ नहीं करने दिया, लेकिन आज वो अमेरिका गई है, इंसान गिरने के बाद खड़ा नहीं हो पाता, लेकिन वह सात समंदर पार बैठी है, मैं अनुपमा की तरह नहीं बन सकती.

आधी रात को सड़कों पर भटकेगी अनुपमा

आप सीरियल में यह भी देखेंगे कि अनुपमा आधी रात को सड़कों पर भटकेगी. वह फिर से उस रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचेगी, जहां वह काम करती थी. अब शो में यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपम अपनी मुश्किलों से कैसे जूझती है.

गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश की याद में डूबे करण कुंद्रा, एक्टर ने शेयर किया वीडियो

Karan Kundra shared the video: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश हमेशा लाइमलाइट में बनें रहते है. बिग बॉस 15 में ही करण और तेजस्वी की लव स्टोरी शुरु हो गई थी. आज भी इन दोनों कपल में ढ़ेर सारा प्यार देखने को मिलता है. करण और तेजस्वी साथ में क्वालिटी टाइम बिताने का कभी मौका नहीं छोड़ते. अक्सर इस प्यारे जोड़े की हर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर धमाल मचा देती है.

करण कुंद्रा ने शेयर की वीडियो

दरअसल, करण कुद्रा ने बीती रात को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी की है. इस वीडियो में एक्टर का चेहरा तो नहीं दिख रहा है. ये वीडियो करण या उनके साथ मौजूद किसी शख्स ने बनाया है. जिसे आगे कार की सीट पर बैठकर वीडियो बनाया गया है. इस वीडियो में देख सकते है कि, सामने सड़क का नजारा साफ दिख रहा है और बैकग्राउंड में ‘तेरे बिन जान मेरी जाए नहीं ना’ गाना बज रहा है। वीडियो के साथ करण ने ‘T’ लिखा है और साथ में हार्ट इमोजी भी बनाया है. सुबह-सुबह यह वीडियो देखकर उनके फैंस खुश हो गए है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने यह जाहिर कर दिया है वह तेजस्वी को कितमा मिस कर रहे है. इतना ही नहीं अब एक्स ( ट्विटर) पर तेजस्वी और करण का नाम ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर फैंस ने कपल के लिए “EVIL EYES OFF TEJRAN” सुबह-सुबह ट्रेंड करवा दिया है.

कब शादी करेंग करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश

बता दें कि, बिग बॉस 15 के सीजन के बाहर आने के बाद से ही करण और तेजस्वी की शादी खबरें आ रही हैं. दोनों कई बार अपने इंटरव्यूज में शादी पर बात कर चुके हैं. करण ने एक बार कहा था कि वह तो हमेशा से तेजस्वी से शादी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अब उनका सीरियल नागिन इतना हिट हो गया कि खत्म ही नहीं हो रहा. इसी तरह तेजस्वी ने बताया था कि दोनों सही टाइम आने पर शादी कर लेंगे

फैंस ने कहा- ‘नजर न लगे’

टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल में शुमार करण कुंद्रा और तेजस्वी की अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होती रहती है. हाल ही में करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है जो काफी ट्रेंड कर रही है. ऐसे में उनके फैंस इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते आ रहे है. एक्स (ट्विटर) पर एक फैन ने लिखा, ओह केके की स्टोरी उसे अपनी “बेबी टी” की याद आ रही है. कितना सुंदर गाना और कितना प्यारा #TejRan. वहीं अन्य यूजर ने लिखा, गुड मॉर्निंग, सुंदर क्यूटीपाई, भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें, कोई नजर न लगे.

ट्रोलर्स ने अनुपमा पर साधा निशाना, कहा- ‘ऐसी पत्नी की जरुरत नहीं’

Anupamaa Twitter Audience Review: टेलीविजन का सबसे हिट सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी में हमेशा आगे रहा है. दर्शकों के दिलों में राज करने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ में जल्द ही लीप देखने को मिल सकता है. इस शो की लगातर टीआरपी गिरने की वजह से शो मेकर्स जल्द ही इस सीरियल में लीप ला सकते है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘अनुपमा’ में पांच साल का लीप आएगा, जिसमें अनुपमा और अनुज अलग-अलग हो जाएंगे. वहीं अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुज सभी घरवालों के सामने इस बात को कबूल करेगा कि उसने अनुपमा से शादी करने में जल्दबाजी कर दी. वह अनुपमा पर आरोप भी लगाएगा कि वनराज और शाह हाउस के आगे उसे और उसके परिवार को नजरअंदाज किया गया है. अनुज की ये बातें सुनने के बाद ही अनुपमा अनुज को छोड़कर जाने का फैसला लेगी. इस एपिसोड पर अब लोगों ने अपनी राय देनी शुरू हो कर दी है. हर कोई अनुज का सपोर्ट कर रहा है.

लोगों ने अनुपमा को सुनाया खरी-खोटी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा- अनुज से बोल देगी कि अब उन्हे इस रिश्ते का बोझ और नहीं उठाना होगा. यह बोलकर वह कपाड़िया हाउस छोड़ती है. लेकिन इस सीरियल के फैंस ने अनुज को किया सपोर्ट. लोग अनुपमा और शाह हाउस का कनेक्शन को पहले भी पसंद नहीं करते थे. और इस बार भी दर्शकों ने माना है कि सीरियल में अनुपमा अनुज को नजरअंदाज कर देती है.  सीरियल के अपकमिंग एपिसोड देखने बाद लोगों ने अनुपमा को सुनाया खरी-खोटी. एक यूजर ने कहा-‘बिल्कुल सही…अनुज को ऐसी पत्नी की जरूरत नहीं है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे तो पैसा और घर भी साथ ले जाना चाहिए था.’ इसी तरह एक और यूजर ने अनुज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सही तो बोला है.. इसमें गलत क्या है.’ हालांकि, कई लोगों ने अनुपमा का भी खुलकर सपोर्ट किया है. कुछ लोग ट्विटर पर लिख रहे हैं कि शादी तो अनुज ने अपनी मर्जी से ही की थी. आज के एपिसोड पर लोगों की अपनी-अपनी राय सामने आ रही है.

खाई में गिरकर छोटी अनु की होगी मौत, अनुपमा का हुआ बुरा हाल

Anupamaa upcoming twist: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है वहीं शो के मेकर्स टीआरपी के लिए नए-नए ट्विस्ट लेकर आते रहते है. इस सीरियल में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. लेकिन इस शो में जल्द आने वाले लीप से ये जोड़ी टूट जाएगी. अनुपमा सीरियल की गिरती टीआरफी के चलते शो के मेकर्स सीरियल में जल्द ही लीप का ट्विस्ट लेकर आ सकते है. जिससे अनुपमा की जिंदगी काफी बदल जाएगी. दरअसल, इस शो में अभी काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, किंजल, छोटी अनु और परी की जान खतरे में पड़ जाएगी.

छोटी अनु की वजह से आया बड़ा खतरा

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा, किंजल, छोटी अनु और परी पिकनिक के बाद कार से घर लौट रहे होते हैं उसी दौरान किंजल के पास वनराज का फोन आता है. किंजल फोन नहीं उठाती. इसी दौरान अनुपमा परी को गोद में ले लेती है, जिससे छोटी अनु को मिर्ची लग जाती है और वह भी कार में अनुपमा की गोद में आने की जिद्द करती है. इस वजह से किंजल का बैलेंस बिगड़ जाता है और कार एक खंबे से टकरा जाती है. यहां पर कार खाई में जाने से बच जाती है, लेकिन जैसे ही अनुपमा घबराहट में दरबाजा खोलती है तो उसका पैर खाई में जाने से वह डर जाती है.

 

वनराज शाह करेगा तमाशा

टीवी सीरियल अनुपमा में देखने को मिलेगा कि इस परिस्थिति में अनुपमा काफी परेशान होती है वह शांत होकर परेशानी से निकालने की सोचती है. तभी छोटी अनु बार-बार आगे आने की जिद्द करती है, जिससे कार खाई में खिसकने लगती है. उस दौरान अनुपमा उसे सुनाकर बैठा देती है. वहीं दूसरी ओर शाह हाउस में वनराज शाह काफी तमाशा करता है. वह बार-बार अनुपमा को कोसता है. इसके साथ ही वह तोषू से कहता नजर आता है किंजल को ढूंढो.

वहीं अनुज भी अनुपमा को लेकर परेशान रहता है वह फिर शाह पहुंच जाता है वहां अनुज और वनराज की काफी बहस होती है.

अनुपमा सबकी जान बचाएगी

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा किंजल को होश में लाती है उसे कार से निकालती है अनुपमा उसके बाद परी को निकालती है. फिर खुद निकलती है. आखिर में अनुपमा छोटी अनु को बाहर निकलने लगती है, तो कार का दरवाजा बंद हो जाता है. इस मौके पर कार धीरे-धीरे खाई की ओर खिसकने लगती है, जिससे छोटी अनु की जान खतरे में पड़ जाती है. हालांकि, अनुपमा हार नहीं मानती. वह कार का कांच तोड़कर अपनी बेबली को बाहर निकाल लेती है.

Anupamaa में होने जा रही है इस किरदार की धमाकेदार एंट्री, अनु के जीवन में आया तूफान

टीवी की दुनिया का सबसे हिट सीरियल ‘अनुपमा’ काफी समय से नंबर वन पर बना हुआ है लेकिन अब इस शो की लगातर टीआरपी गिरती ही जा रही है. सीरियल की नंबर वन की गद्दी छिन गई है ऐसे में शो के मेकर्स ‘अनुपमा’ में नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे है. इस सीरियल के कई कलाकरों को एक झटके से गायब कर दिया है, जिसमें एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) भी शामिल है. वनराज के रुप में आ रहे सुधांशु पांडे शो में तड़का लगाने का काम करते है. वह किसी न किसी तरह अनुपमा की जिंदगी में तहलका मचाने का काम करते थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से सुधांशु पांडे  शूटिंग के सेट से गायब थे. अब जल्द ही शो में उनकी वापसी होने वाली है. वह सीरियल में फिर से  नया धमाका कर सकते हैं.

‘अनुपमा’ के सेट पर लौटे सुधांशु पांडे

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे सुधांशु पांडे काफी लंबे समय से ब्रेक पर थे इस बात का खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर किया. सुधांशु ने बताया कि समर की मौत के बाद सीरियल में काफी इमोशनल ट्रेक चल रहा था. जिस वजह से वह इस एपिसोड से बाहर नहीं आ पाए. ऐसे में उन्हें ब्रेक की जरुरत है. वहीं एक्टर ने अपने चाहते फैंस को कमबैक की खबर दे दी है. सुधांशु ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के सेट के कुछ वीडियो शेयर किए है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, लौट के बूद्ध घर को आए. सुधांशु पांडे ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है वह जल्द ही सीरियल में नजर आएंगे. दावा किया जा रहा है कि सुधांशु शो में कई सारे ट्विस्ट ला सकते है. वह अनुपमा की जिंदगी में नई परेशानी खड़ी कर सकते हैं या फिर पाखी की बद्तमीजी पर करारा जवाब दे सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

शाह हाउस खाली हो गया

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में समर की मौत के बाद कई सारे ट्विस्ट आ चुके है. शो में समर के मौत के बाद कुंवर अमरजीत की एंट्री हुई, जो तिपेश का रोल निभा रहे है. सीरियल में जल्द ही तिपेश और डिंपी की लव स्टोरी नजर आ सकती है. इसके अलावा सीरियल में शाह हाउस एकदम खाली हो चुका है. बा और बापू जी कपाड़िया हाउस में अनुपमा के साथ रह रहे है. जहां रोज ड्रामा देखने को मिलता है. वहीं काव्या और डिंपी शाह हाउस में अकेले रह रही है.

न्यू मॉम Aashka Goradia ने बेटे संग शेयर की क्यूट वीडियो

टीवी अभिनेत्री आशका गोराडिया ने बेटे का स्वागत करने के बाद अपना पहला सोशल मीडिया अपडेट पोस्ट किया. एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही लंबा चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करके खुलासा किया था कि वह मां बन गई हैं. इसी दौरान आशका ने अपने पति के साथ फोटो शेयर की थी जिसमें उनके बेटे की झलक भी दिखाई दे रही थी.
आशका और पति ब्रेंट गोबल ने 27 अक्टूबर को अपने बच्चे का स्वागत किया.

अपने नवजात शिशु के साथ आशका गोराडिया की झलकियाँ देखें

आशका गोराडिया ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें कई दिल पिघलाने वाले क्षण हैं, जिसमें नवजात शिशु अपनी मां की छाती पर शांति से लेटा हुआ है. न्यू मॉम ने अपने बच्चे का चेहरा नहीं किया दिखाया. एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर की है उसमें, बच्चे का छोटा चेहरा उसकी प्यारी माँ के हाथ से ढका हुआ है. एक अन्य क्लिप में उनका चेहरा दिल वाले इमोजी से ढका हुआ दिख रहा है.

आशका ने कैप्शन के साथ लिखा, “इससे अधिक मधुर, अधिक अर्थपूर्ण, अधिक कीमती कभी कुछ नहीं हुआ! ये सच्चे प्यार का एक गीत है. ये बात दुनिया की सभी माताओं के लिए है! आशका ने कैप्शन में बताया प्यार को सबसे ऊपर.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia)

 

एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी है आशका गोराडिया

बता दें कि, टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया कई सीरियल्स में काम कर चुकी है लेकिन वह अब एक्टिंग छोड चुकी है. आखिरी बार साल 2019 में एक्ट्रेस टीवी पर नजर आईं थी. इसके बाद आशका गोराडिया ने बिजनेस में कदम रखा जहां वह करोड़ो कमा रही है. साल 2020 में आशका अपना मेकअप और ब्यूटी ब्रांड रेनी कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया था. कुछ ही समय में आशका कई बड़ी बिजनेसवुमन को टक्कर दे रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia)

 

 

Urfi Javed हुई गिरफ्तार! वीडियो हुआ वायरल

एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती है. उर्फी जावेद अपनी बॉल्ड डैस को लेकर हमेशा से लाइमलाइट में बनी रहती है. उनका बॉल्ड अंदाज चर्चा का विषय बन चुका है. एक्ट्रेस अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती है. उर्फी जावेद को लेकर बड़ी खबर आई है सामने. दरअसल, मुबंई पुलिस ने उर्फी जावेद को कथित तौर पर हिरासत में ले लिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो पर काफी कमेंट आ रहे है.

उर्फी जावेद का वीडियो हुआ वायरल

अपने अजब-गजब कपड़ों के लिए मशहूर उर्फी जावेद इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है. वहीं उर्फी पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. वह एक नई मुसीबत में फंस गई है. अब उर्फी का एक वीडियो आया सामने जिसमे उन्हें मुबई पुलिस की महिला पुलिस उन्हें अपने साथ ले जा रही है. वीडियो में आप देख सकते है उर्फी ने डेनिम पैंट के साथ बैकलेस टॉप पहने हुए नजर आती हैं. इस दौरान महिला पुलिस आती है उर्फी जावेद को पुलिस स्टेशन चलने को कहती हैं तो वह कारण पूछती हैं. इस पर महिला पुलिस कहती हैं, ‘इतने छोटे-छोटे कपड़े पहन कौन सुबह-सुबह कौन घूमता है?’ उर्फी जावेद कहती हैं कि ये किसका ऑर्डर है. महिला पुलिस कहती हैं जो भी कहना है पुलिस स्टेशन चलकर कहना और उनका हाथ पकड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठाती हैं और लेकर जाती हैं. हालांकि, उर्फी जावेद के वीडियो को ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. उर्फी जावेद के वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर कमेंट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

उर्फी जावेद के वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा है, यह एक प्रैंक जैसा लग रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा है, भाई हमें तो ये प्रैंक लग रहा है. एक यूजर ने लिखा है, पुलिस वाले नकली लग रहे है. वहीं अन्य यूजर ने लिखा है, अब पुलिस वाले भी रील बनाने लगे हैं. इस तरह कई लोगों को मानना है कि ये उर्फी जावेद का ये कोई प्रैंक है. बरहाल, उर्फी जावेद अपने बॉल्ड डैस को लेकर अक्सर लोगों के निशाने पर आती रहती है. मीडिया जानकारी के मुताबिक सितंबर के महीने में उर्फी के फैशन सेंस को लेकर उनके खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायात दर्ज हुई थी. जिसके बाद उर्फी को बांद्रा पुलिस स्टेशन के बाहर स्पॉट किया गया था.

BB 17: अंकिता लोखंडे ने इनके साथ किया कैंडल नाइट डिनर, देखते रहे पति

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शो को फैंस काफी पसंद कर रहे है. बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और उनके पति विकी जैन के बीच में विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं. शो में दोनों के बीच प्यार देखने को कम मिलता है लड़ाई ज्यादा होती है. अक्सर कपल के बीच बहस शुरु हो जाती है. वहीं अंकिता विकी के बदले रवैय, उनके नजरअंदाज करने से परेशान है. इसी बीच वह बीबी हाउस में किसी और के साथ डिनर डेट एन्जॉय कर रही है. विकी के साथ होते हुए भी वह किसी और कंटेस्टेंट के साथ कैंडल नाइट पर गई है.

अंकिता और नावेद की कैंडल नाइट डेट

दरअसल, अंकिता और नावेद को स्पेशल खाना मिलता है. इस स्पेशल खाने में दोनों को पिज्जा, फिश और सूप मिला. अब ये स्पेशल खाना किस लिए मिला इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. अब वजह जो भी हो अंकिता और नावेद इस खाने को एंजॉय करते हुए देखा गया है. दोनों के लिए कैंडल डिनर के लिए सेटअप रखा गया है. उनके चारों और कैंडल रखा गया है.

विकी देखते रह गए

अंकिता और नावेद को साथ में स्पेशल खाना एंजॉय करते हुए विकी देखते ही रह गए. वहीं अंकिता खाने को एंजॉय कर रही थी. इसके साथ ही ईशा दोनों को बोलती है कि आप लोग इस खाने को वेस्ट मत करना जितना खाना होगा उतना खा लेना, उसके बाद बचे हुए खाने को फ्रिज में रख देना. इस पर अंकिता कहती है कि कल मेरा करवाचौथ व्रत है इसलिए मैं तो बहुत खाने वाली हूं.

विकी-अंकिता की लड़ाई नहीं खत्म हो रही

वहीं शो में अंकिता और विकी की किचन में फिर से लड़ाई हुई. किचन एरिया में अभिषेक लेकर काफी बहस हुई. बात इतनी बढ़ जाती है कि अंकिता कह देती है मुझे तुमसे बात नहीं करनी है तो विकी कहता है मत करना. अंकिता यह भी कहती है अभिषेक विकी का प्यार है.

BB 17: नेटिजेंस ने अंकिता लोखंडे पर लगाया इलजाम, विक्की जैन को अपना गेम नहीं खेलने दे रही

बिग बॉस 17 के पहले वीकेंड का वार से ठीक एक रात पहले घर के अंदर हो रहा है ड्रामा! अभी कुछ दिन पहले, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के बीच बिग बॉस द्वारा तय की गई डेट पर उन्हें रास्ता दिखाया गया था. बिग बॉस के अंदर ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच प्यार और नफरत का रिश्ता है. वहीं अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच मतभेद सामने आने लगे हैं और बीते एपिसोड की लड़ाई के बाद, नेटिज़ेंस ने अपना पक्ष चुन लिया है.

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच फिर हुई लड़ाई

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच पिछले कुछ समय से झगड़े हो रहे हैं क्योंकि अंकिता खुद को अलग-थलग महसूस कर रही हैं. उन्हें लग रहा है कि विक्की उन पर ध्यान नहीं दे रहे है. अंकिता यही बात विक्की को बता रही है जो जिसे वह समझ नहीं पा रहे है. विक्की का मानना ​​है कि वह हर जगह है और सभी के साथ बातचीत कर रहे है और अंकिता भी यही कर रही है, तो वह कहीं भी गलत कैसे हो रहे है? अंकिता को विक्की के व्यवहार के साथ तालमेल बिठाने में परेशानी हो रही थी.

बिग बॉस 17 में विक्की ने अंकिता पर अपना आपा खो दिया

बिग बॉस 17 के बीते  एपिसोड में, आप सभी ने विक्की जैन को अंकिता पर अपना आपा खोते हुए देखा. जब अंकिता एक बार फिर विक्की के साथ न होने की बात शुरू करती है, तो वह अंकिता पर भड़क उठते है. वह उससे कहते है कि वह भी अपने दोस्तों और कुछ लोगों के साथ बातचीत करती है, लेकिन उसे इसके बारे में कोई शिकायत नहीं है तो, जब वह वैसा ही व्यवहार कर रहा है जैसा अंकिता कर रही है तो अंकिता को इतना बुरा क्यों लग रहा है? तब जाकर अंकिता को समझ आती है और वह विक्की से माफी मांगती
है.

बिग बॉस 17 में अंकिता और विक्की की लड़ाई पर नेटिज़न्स की प्रतिक्रिया

नेटिज़न्स का मानना ​​​​है कि, अंकिता विकी को अपना पर्सनल गेम नहीं खेलने दे रही है. दरअसल, नेटिजन्स को ये भी लग रहा है कि बिग बॉस भी विक्की को गेम खेलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. ऐसा देखा गया है कि बिग बॉस विक्की की शरारतों और चालाकियों का खुलासा कर रहे हैं और घर के सदस्यों के सामने उन्हें ताना मार रहे हैं. यहां प्रतिक्रियाएं देखें:

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें