Anupamaa: पाखी की जिंदगी मे आया तूफान, अधिक पर लगा रेप का आरोप

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में काफी समय से ड्रामा चल रहा है. शो के मेकर्स घरेलू हिंसा का मुद्दा लेकर आ गए है. वहीं शो में पाखी और अधिक के जरिए रेप जैसे मुद्दे उठाए जा रहे है. टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अधिक का जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिलेगा, जिसमें पाखी पूरी तरह फंस कर रह जाएगी.

पाखी के सामने अधिक ने मांगी माफी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अधिक पाखी के सामने घुटनों के बाल बैठ कर माफी मांगता है. वह रोते हुए पाखी को अपने रिश्ते को सुधारने के लिए एक मौका देने के लिए कहता है और पाखी भी उसकी बातों में बहुत आसानी से आ जाती है. वह अपने परिवार के खिलाफ जाकर अधिक को माफ कर देती है. इस दौरान पाखी साफ बोलती है कि वह किसी भी कीमत पर अपना रिश्ता नहीं टूटने देगी. हालांकि, इस अनुपमा, वनराज और बाकी सब पाखी को बहुत समझते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

अनुपमा अधिक को देगी चेतावनी

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अधिक की नौटकी देखकर भड़क जाती है. वह अधिक से कहेगी, अधिक मेहता मेरी बात कान खोलकर सुन लो. तूने मेरी बेटी पर हाथ उठाया है. पाखी तुझे माफ कर सकती है, लेकिम हम से कोई भी तुझे माफ नहीं करेगा. तूने मेरी आंखों के नीचे मेरी बच्ची पर हाथ उठाया है. फिर भी मैं चुप हूं क्योंकि इसने तेरा साथ देने का फैसला किया है. इसलिए इसकी माफी और प्यार का सम्मान करना. इसके बाद भी तून मेरी बेटी पर हाथ उठाया या फिर उसे तकलीफ दी कन्हा की सौगंध ये मां तेरा वो हाल करेगी जो तू सपने में भी सोच नहीं सकता. याद रखना अधिक मेहता मेरी नजर तुम दोनों पर ही रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

Anupamaa: पाखी के सामने घड़ियाली आंसू बहाएगा अधिक, मांगेगा माफी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी  ड्रामा चल रहा है. एक तरफ काव्या की सच्चाई जानने के बाद भी वनराज शांत है. वहीं दूसरी तरफ अधिक का असली चेहरा सबके सामने आ गया है, जिसके बाद कपाड़िया हाउस में खूब हंगामा हो रहा है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसो में देखने को मिलेगा कि घरेलू हिंसा पर बात होगी. अनुपमा पाखी को समझाने की कोशिश करेगी. लेकिन वह अपनी शादी और अधिक को बचाने की कोशिश करेगी.

अधिक का साथ देगी पाखी

बीते एपिसोड में देखने को मिला अनुपमा और वनराज पाखी को अधिक के खिलाफ शिकायात करने के लिए कहते है. वहीं पाखी आज के एपिसोड में अधिक के खिलाफ शिकायात करने से मना कर देगी. वह कहेगी, ‘माना कि हमारे बीच सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन, इसका ये मतलब थोड़ी है कि हम दोनों एक-दूसरे से प्यार नहीं करते हैं. मैंने भी तो कई बार गुस्से में रिएक्ट किया है.

अधिक ने भी कर दिया तो कौन- सी बड़ी बात हो गई और अधिक ने ऐसा किया क्योंकि मेरी गलती थी. मैंने उसे उकसाया था.’ लेकिन पाखी अपने मां की बात नहीं मानती. अनुपमा आगे उसे समझाती है देख तेरे पापा गलत थे लेकिन मैनें उन्हें छोड़ दिया था. जिस रिश्ते में बराबरी न हो, सम्मान न हो, वो रिश्ता, रिश्ता नहीं जंजीर है. लेकिन पाखी नही समझेगी वह जिद पर अड़ी रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

अधिक का नाटक शुरु हुआ

‘अनुपमा’ में आगे देखने के लिए मिलेगा कि बरखा अपने भाई अधिक को समझाती है और बताती है कि जब पाखी तेरा साइड ले रही है, तो तू भी जल्दी उससे माफी मांग ले. इस दौरान बरखा के कहने पर अधिक पाखी के सामने घुटनों पर भी बैठ जाता है. हालांकि, अधिक इस दौरान पूरी तरह ड्रामा करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

परिवार के करीब आ रहा है समर, अनुपमा- अनुज ने लगाई रोमिल की क्लास

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा. शो के मेकर्स सीरियल को नंबर वन बनाने के लिए प्रयास में लगे हुए है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते है. ‘अनुपमा’ के ट्विस्ट ने दर्शकों का दिमाग हिला रखा है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अपकमिंग एपिसोड में काफी धमाकेदार होने वाला है.

अनुपमा-अनुज ने रोमिल को सिखाया सबक

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक बार फिर से अनुपमा और अनुज के सामने रोमिल होगा. इस बार वजह होगी कॉफी. कॉफी ऑर्डर देने के बाद अनुपमा- अनुज उसे समझाइस देंगे. वहीं रोमिल भी बिना किसी ना-नकुर के बात मान लेता है. उसी समय अनुज कहता है जब तक कॉफी आएगी उससे पहले यह हॉल साफ कर दो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

पाखी रोमिल से बात करती है

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि डिंपी रोमिल से माफी मांगेगी. लेकिन वो उसे ही सुना देता है. उसके बाद पाखी फिर से कहती है कि अधिक के बारे में कुछ मत बोलना. तो रोमिल कहता है कि बिलकुल बता सकता हूं. इसके बाद वो पाखी को अपने कमरे से निकाल देता है.

इसके बाद शो में आगे देखने को मिलेगा कि कल्चर फेस्टिवल में अनुपमा की मुलाकात, वंदना कर्मकर से होती है. स्टेज पर जाने से पहले दोनों की बातें होती है. इसके बाद दोनों स्टेज पर साथ में परफॉर्में करती हैं, वंदना जहां गाना गाती हैं तो अनुपमा डांस करती हैं. आपको बता दें कि वंदना, स्टार प्लस के नए शो ‘बातें कुछ अनकही सी’ की लीड कैरेक्टर है.

समर अपने परिवार के करीब आ रहा है

वहीं टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलता है कि शाह परिवार में सभी लोग साथ में खाना खाते है. वहीं वनराज यह सोचता रहता है कि काव्या के कोख में उसका बच्चा नहीं है. वहीं समर आ जाता है वनराज समेत सभी लोगों से बात करता है.

शाह फैमिली को धमकी देगी डिंपल, अनुपमा निकालेगी हेकड़ी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा. शो के मेकर्स सीरियल को नंबर वन बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते है. ‘अनुपमा’ के ट्विस्ट ने दर्शकों का दिमाग हिला रखा है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अपकमिंग एपिसोड में काफी धमाकेदार होने वाला है.

डिंपल को पड़ा जोरदार चांटा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड देखने को मिलेगा कि कपाड़िया हाउस में अनुज अपने भाई अंकुश पर भड़कता है क्योंकि वह रॉमिल को सिर पर चढ़ा रहा है. इस दौरान अनुज सबको बोलता है कि उसे पता है कि घर और बिजनेस में क्या हो रहा है और जल्द ही मीटिंग के लिए तैयार हो जाए

वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में ड्रामा होगा. डिंपल परिवार वालों के खिलाफ हद से ज्यादा बदतमीजी करेगी, जिस वजह से अनुपमा उसको जोरदार चांटा जड़ देती है. समर अपनी मां से सवाल पूछने की हिम्मत करता है, लेकिन अनुपमा उसे पूरे 101 थप्पड़ मारने की धमकी देकर चुप करवा देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

डिंपल से सवाल करेगी अनुपमा

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा डिंपल को जवाब देते हुए कहती है, ‘तुझे मुझसे बात करनी है तो सिर्फ मुझतक रहे. मेरे पति और मां-पिता पर गई, तो ऐसे ही जवाब मिलेगा.’

इसके बाद अनुपमा डिंपल से कहेगी कि मुझे जरा भी शौक नहीं है किसी और की गृहस्थी में टांग घुसाने की. तुम लोग अच्छी तरह घर क्यों नहीं संभालते हो. मैं तुम लोगों के भरोसे तो अपने बा-बाबूजी को नहीं छोड़ सकती. इस घर में सबने तुझे अपनाने की कोशिश की. तूने इस घर के लिए क्या किया है. ‘ अनुपमा समर और डिंपल को ताना मारते हुए कहते हैं कि तुम लोगों को साइकिल चलाने तक आती नहीं है और हवाई जहाज चलाना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

 

वहीं शो में आगे देखने को मिलेगा कि डिंपल अपना हिस्सा मांगती है. जब तक हमें अपना हिस्सा नहीं मिलेगा. तब तक हम तो यहां से नहीं जाएंगे.’ यह सब सुनकर सब लोग डिंपल की तरफ देखने लगते है. इसके बाद डिंपल कहती है- अगर हमें अपना हिस्सा नहीं मिलेगा तो अदालत हमें अपना हक दिला देगी. इसके बाद अनुपमा घर का बंटवारा करती है और उन्हें घर में हर एक सामान के पैसे देने के लिए कह देती है.

डिंपल की गई नौकरी-कार, अनुपमा ने लगा दी वाट

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों जमकर फैमिली ड्रामा चल रहा है. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में डिंपल गुरुकुल जाएगी और वहां वह मालती देवी को लेकर काफी बड़बड़ाती है. दरअसल, डिंपल जहां अपनी कार की तारीफ करती है वहीं दूसरी ओर एक आदमी आता है और डिंपी-समर को पता चलता है कि मालती देवी ने नौकरी के साथ गाड़ी भी छीन लेगी.

डिंपल ने अनुपमा पर फोड़ा नौकरी का ठीकरा

शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा शाह हाउस में जाएगी और वहां ड्रामा शुरु होने लगता है. डिंपल अनुपमा से कहेगी- आपकी वजह से मैं और समर, डबल बर्वाद हो गए है. इस पर अनुपमा कहती है- तू बोल आज एक भी जहर वाले तीरे तेरे अंदर नहीं रहना चाहिए. जो भी दिल में सब कह दे. क्योंकि उसके बाद सिर्फ मैं बोलूंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

अनुपमा ने डिंपी को सुनाया खारी-खोटी

डिंपल की बढ़ती बदतमीजी पर अनुपमा ने लगाई क्लास. अनुपमा कहेगी- सभी ने तुमको समझाया था कि मालती देवी के साथ काम मत करो, लेकिन तब तुम्हारे सब दुश्मन थे. तुम दोनों सिर्फ मालती देवी के मोहरे थे. कोई भी तुम्हारा बुरा नहीं चाहता, संभालो अपने आप को. लेकिन डिंपल अब भी नहीं सुधारेगी. वह अब भी अनुपमा पर आरोप लगाएगी. वहीं समर भी वनराज-अनुपमा पर आरोप लगाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

वनराज की आवाज होगी तेज

डिंपी सारी हादें पार कर देती है. जिसके बाद काव्या से लेकर किंजल उसकी औकात दिखाते है. काव्या कहती है हम ही बेशर्मों की तरह बार-बार अनुपमा को बुला लेते है. डिंपी तोशू से भी बदतमीजी करती है फिर किंजल चिल्लाती है. समर भी तोशू को बोलने लगता है. जब डिंपी का मुंह नही होता बंद तो वनराज गुस्से में तेज आवाज हो जाती है.

अनुपमा ने किया शाह हाउस का बंटवारा, समर और डिंपी को सिखाया सबक

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा. शो के मेकर्स सीरियल को नंबर वन बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते है. ‘अनुपमा’ के ट्विस्ट ने दर्शकों का दिमाग हिला रखा है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह हाउस का होगा बंटवारा

अनुपमा डिंपी के जडे़गी थप्पड़

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड बेहद दिलचस्प है. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि डिंपल हमेशा की तरह ही बदतमीजी करेगी और तेज आवाज में अनुपमा से कहेगी- इस घर में रहने वाले सब के सब दोगले है और स्पेशल बा-बापूजी…. इससे पहले वह अपनी बात पूरी बोलती है, तब अनुपमा डिंपी को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है. अनुपमा, बा-बापूजी के बारे में ऐसा सुनकर गुस्सा पर काबू नहीं कर पाएगी और वह समर-डिंपी से कहेगी- अभी के अभी अपना और अपने पति का सामान उठा और निकाल जा मेरे बा-बापूजी के घर से.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

अनुपमा ने किया किचन का बंटवारा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि डिंपल घर छोड़ने के लिए राजी नहीं होगी और कहेगी- ठीक है, एक घर में बाकी लोग और हम लोग अलग रहेंगे. लेकिन इस पर अनुपमा राजी हो जाती है और गुस्से में कहेगी- अब तुम दोनों के घर के ऊपर हिस्से में रहोगे, मैं रसोई अलग कर रही हूं, अलग, अलग मतलब सब कुछ अलग. वहीं अब अनुपमा में आगे कई सारे ड्रामा देखने को मिलेगा. ऐसे में संभावना है कि समर और डिंपल मालती देवी के पक्ष में हो जाएंगे.

Vanraj पहुंचा Anupama से मदद मांगने, अनु ने किया इनकार

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ सीरियल में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. इधर सीरियल में अंकुश के नाजायस बच्चे की एंट्री हो गई. वहीं शो में वनराज के सामने काव्या के बच्चे का राज खुल गया है. ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि वनराज काव्या के सच जानने के बाद उसे कुछ नहीं कहता वनराज की यही चुप्पी काव्या से काव्या को डर रहा है.

वहीं रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज काव्या से मिले धोखे के बाद दर्द में कपाड़िया हाउस पहुंच जाएगा. वहां पर अनुपमा के सामने अपने दिल को हल्का करने की कोशिश करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama TV Serial (@anupama.tvserial)

अनुज से भड़ास निकालेगी अनुपमा

सीरियल ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा को अंकुश के नाजायस बच्चे के बारे में सब कुछ बता देता है. उस दौरान अनुपमा हैरान रह जाती है और कहती है कि ये किस समाज के लोग हैं. इन लोगों को घर, परिवार और समाज कुछ नहीं देखते.

ये लोग अपने फायदे और सुख के लिए सब कुछ पीछे छोड़ देते हैं. इस दौरान अनुज उसे शांत करवाता है और सोने की सलाह देता है. उसी समय अनुपमा काव्या को फोन करती है और अनुपमा को पता चलता है कि वनराज घर पर नहीं है ऐसे में अनुपमा काव्या से कहती है कि वह जल्द से जल्द सब कुछ ठीक करें.

वनराज को अपनी गलती का एहसास होगा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि वनराज कपाड़िया हाउस के बाहर अनुपमा से मिलेगा. अनुपमा उसे समझाती है कि उसे काव्या से बात करनी चाहिए. इस पर वनराज कहता है कि मैं उसका नाम भी नहीं सुन पा रहा हूं. बात करना तो दूर की बात है. मैं वनराज शाह हूं तो हमेशा मैं ही गलत हूं. क्या मैं कभी विक्टिम नहीं हो सकता.

इस दौरान वनराज अनुपमा से पूछता है कि तुमने मेरा धोखा कैसे बर्दाश्त किया? मैंने तो बहुत सारे बहाने बनाए थे. अनुपमा वनराज के इस सवाल का जवाब नहीं देती और बोलती है कि आप अपने आज पर ध्यान दें. ऐसे में वनराज मर्दों पर समाज के दबाव का जिक्र करता है.

Anupama: जिस सीन से दर्शक हुए शॉक, उस पर हंस रहे पाखी-अधिक, देखें वीडियो

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में अधिक पाखी से उससे नौकरी छोड़ने के लिए कहता है, लेकिन पाखी नहीं मानती है. पाखी अधिक को जवाब देती कि तुम्हें डर है ना कि मैं कहीं बडी को बता न दूं कि तुम और तुम्हारी बहन पूरे परिवार को खा रहे हैं. इस बात से नाराज होकर अधिक पाखी को तमाचा मार देता है. ‘अनुपमा’ सीरियल में पाखी और अधिक का ये सीन चर्चा का विषय बन गया है. सीरियल में घरेलू हिंसा के मुद्दे को उठाने की कोशिश की जा रही है. शो का ये सीन इतना पॉपुलर हुआ कि दर्शकों का BP बढ़ गया था.

पाखी-अधिक का वायरल वीडियो

एक तरफ जहां इस सीन को देखकर दर्शकों का हाई ब्लड प्रेशर हो जाता है. वहीं दूसरी ओर रियल लाइफ में पाखी और अधिक इस सीन को देखकर काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मुस्कान बामने पाखी/स्वीटी का किरदार निभाती है. वहीं अधिक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर का रियल लाइफ में भी उनका नाम अधिक मेहता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

वीडियो में हंसते नजर आए पाखी-अधिक

एपिसोड के टेलीकस्ट के बाद दोनों एक्टर्स एक-साथ बैठकर यह सीन एन्जॉय कर रहे है. दोनों शो के उन मोमेंट्स को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है. वहीं मुस्कान बामने ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा है- ये क्या हो रहा है. अधिक वर्सेज पाखी. हमें यह सीन करते हुए बहुत ही मजा आया कि हम अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे, कि अधिक शो में कितना बड़ा पलटू है.

मुस्कान ने आगे लिखा है- जरा देखो उसे. लेकिन, लेकिन, लेकिन…. पाखी का भी पारा सांतवे आसमान पर है. हिसाब तो होकर रहेगा अधिक मेहता. क्या आप लोग एक्साइटेड हैं. इसी वीडियो पर कई यूजर ने कमेंट्स किए है. एक यूजर ने लिखा अधिक तुमसे यह उम्मीद नहीं थी. अब पाखी सही रास्ते पर आई तो तुम्हारा शुरु हो गया.

Anupama: पाखी हुई घरेलू हिंसा का शिकार, क्या बेटी को इंसाफ दिला पाएगी अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. ‘अनुपमा’ की टीआरपी को बढ़ाने के लिए  मेकर्स जद्दोजहद कर रहे है. बीते दिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि काव्या वनराज को अंधेरे में रखने के लिए पछताती है और बेबी शावर के दौरान भी खुश नहीं रहती. वहीं दूसरी ओर मालती देवी को बार-बार बच्चे के रोने की आवाज आती है जिससे वह डर जाती हैं.

पाखी हो रही है घरेलू हिंसा का शिकार

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अधिक मेहता पाखी पर चिल्लाता है. वहीं उसका हाथ खींचकर बात करेगा. अधिक कहेगा हर चीज तुम्हारी मर्जी से नहीं होगा. क्या सोच के उसे तुम ज्वाइन कर रही हो. न डिग्री है न डिप्लोमा, बताओं क्यों ऑफिस जा रही हो. मुझे और मेरी बहन को परेशान करने.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world8 (@anupamaa_world8)

पाखी पर हाथ उठाएगा अधिक

गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अधिक पाखी से  उससे नौकरी छोड़ने के लिए कहेगा, लेकिन पाखी नहीं मानेगी. पाखी अधिक को जवाब देगी कि तुम्हें डर है ना कि मैं कहीं बडी को बता न दूं कि तुम और तुम्हारी बहन पूरे परिवार को खा रहे हैं. इस बात से नाराज होकर अधिक पाखी को तमाचा मार देगा.

अनुपमा सिखाएगी सबक

‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि अधिक को जवाब देने के लिए पाखी भी हाथ उठाएगी, लेकिन तभी अधिक भीगी बिल्ली बन जाएगा. दरअसल, वहां पर बा आ आजाएंगी और वह बा के सामने अच्छा पति बनकर दिखाएगा. अधिक बा के सामने जताएगा कि पाखी उसे मारने की कोशिश कर रही थी. अधिक किसी तरह से बा को लेकर वहां से चला जाएगा, और बा से कहेगा किसी से कुछ मत कहना.लेकिन अनुपमा सुन लेती है. अनुपमा अपने बच्चों से बहुत प्यार करती है अगर अनुपमा यह बात पता चली तो वह अधिक की क्लास लगा देगी. लेकिन पाखी भी ठान लेगी कि वह चुप नहीं बैठेगी

Anupama: मालती देवी का खुलेगा बड़ा राज, काव्या ने दिया वनराज को धोखा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ जबसे टेलीकस्ट हुआ तबसे छाया हुआ है. शो के मेकर्स ‘अनुपमा’ को टॉप पर लाने के लिए खूब संघर्ष कर रहे है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं.  हालांकि रुपाली गांगुली के शो का करंट ट्रैक लोगों के समझ में बिल्कुल भी नहीं आ रहा है.

बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि समर को उसके फैसले के लिए पूरा परिवार डांटता है, लेकिन वह भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. वह अपने बाप के सामने जुबान चलाते हुए कहता है कि मैं अच्छा बेटा बनकर थक चुका हूं. यहां तक कि समर अपनी मां अनुपमा की अच्छाई पर भी सवाल उठाता है. वहीं अब अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मालती देवी का खुलेगा बड़ा राज.

पारितोष बड़े बेटे की जिम्मेदारी संभालेगा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि समर को अपनी गलती का पछतावा होता है. डिंपल समर से कहती है वह मालती देवी के साथ काम जरुर करेंगे लेकिन साथ अपनी फैमिली का ही देंगे. वहीं पारितोष खुद सुधारने का फैसला करेगा और कहेगा कि जब अच्छा बेटा समर गलत रास्ते पर आ सकता है तो मैं भी सही रास्ते पर आ सकता हूं और अपनी मम्मी की मदद कर सकता हूं. तोषू की यह बात सुनकर किंजल उसे गले लगा लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world8 (@anupamaa_world8)

अनुपमा गुरु मां को तेवर दिखाएगी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ देखने को मिलेगा कि अनुपमा को बुरे सपने आते है. वहीं दूसरी ओर मालती देवी को बच्चे की रोने की आवाज आती है. जिससे वह डर जाती है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा गुरु मां से फिर से माफी मांगने की सोचती है. अनुपमा गुरु मां से कहेगी एक मां कभी आपके सामने नहीं झुकेगी, लेकिन एक शिष्या अपनी गलती के लिए आपसे माफी मांगती रहेगी.

काव्या ने दिया वनराज को धोखा

‘अनुपमा’ शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. शो में परिवार का हर एक सदस्य बेबी शावर खुशी से मनाएगा. वहीं काव्या खुद से कहेगी कि मैं सबसे और झूठ नहीं बोल सकती, मुझे परिवार को सच बताना ही होगा. काव्या की इस बात को लेकर माना जा रहा है कि उसने प्रेग्नेंसी से जुड़ा झूठ बोला है. उसके सच बताने के बाद न केवल शाह हाउस, बल्कि कपाड़िया हाउस में भी तूफान देखने को मिलेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें