अनुपमा के मन में अनुज के खिलाफ जहर घोलेंगी गुरु मां

टीवी धारावाहिक अनुपमा हमेशा सुर्खियों में रहता है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ लगातर नंबर वन पर बना हुआ है. दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है. शो मेकर्स आए दिन शो मे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते है. बीते एपिसोड में ‘अनुपमा’ फेमस सिंगर कुमार सानू आए थे.

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि गुरु मां अनुपमा को अनुज के खिलाफ भड़काएंगी और कहेंगी कि वह तुम्हारी उड़ान में बाधा बन सकता है.

गुरु मां अनुपमा को अनुज के खिलाफ भड़काएंगी

‘अनुपमा’ सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गुरु मां अनुपमा को अनुज के खिलाफ भड़काएंगी. वह उससे कहेंगी कि कहीं ये अनुज तुम्हारी उड़ान में बाधा न बन जाए. हालांकि अनुपमा गुरु मां को बताएगी कि कैसे अनुज ने हर बार अनुपमा की मदद की है. वहीं गुरु मां अनुपमा को चेतावनी देंगी कि अमेरिका के इवेंट के लिए काफी पैसा खर्च हो चुका है, ऐसे में वह उसे कैंसल करने के बारे में जरा भी न सोचे. दूसर ओर अनुज भी अनुपमा से कहेगा कि इस बार वह उसके लिए तो क्या किसी के लिए न रुके.

गुरु मां अनुज का मुंह बंद करेंगी

अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि समर और डिंपल की शादी के बाद विदाई के समय डिंपल अनुज के गले लगकर रोएगी. अनुज अनुपमा से कहेगा कि वह ससुराल में डिंपल का ख्याल रखे. इसपर गुरु मां उसका मुंह बंद कराएंगी और कहेंगी कि आपको शायद याद नहीं है कि अनुपमा अमेरिका जा रही है. अभी आप डिंपल को विदा कर रहे हैं और बाद में अनुपमा को करेंगे.

‘अनुपमा’ में मनोरंजन का तड़का यहीं खत्म नहीं होता है. शो में देखने को मिलेगा कि गृह प्रवेश के दौरान डिंपल अपशगुन कर देती है, जिससे बा और अनुपमा हैरान रह जाते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ससुराल पहुंचकर डिंपल वहां पर आतंक मचाएगी और सबका जीना मुश्किल करेगी.

अनुपमा की जिंदगी में आया नया मोड़, गुरू मां को देखकर उड़ेंगे अनुज के होश

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ धारावाहिक दर्शको के बीच धूम मचा रहा है. अनुपमा शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते है. शो के मेकर्स अनुपमा में तड़का लगाने के लिए रोज नया मसाला लेकर आते है जिसकी वजह से शो नंबर वन पर बना हुआ है. शो में आने वाले इन मोड़ ने दर्शकों को भी बखूबी से बांधा हुआ है. ‘अनुपमा’ के नए एपिसोड में जहां समर और डिंपल की शादी हो रही है तो वहीं अनुज और अनुपमा की जिंदगी में आने वाले बवाल भी कम नहीं हो रहे हैं.

समर और डिंपल की शादी

अनुपमा में देखने को मिलेगा कि समर और डिंपल की शादी धूमधाम से हो रही है. शादी में जहां गठबंधन डॉली करेगी तो वहीं कन्यादान डिंपल की मां करेगी. वहीं अनुपमा भी समर और डिंपल को आशीर्वाद देगी कि अब तुम लोग मैं से हम हो चुके हो तो हमेशा एक साथ रहना और एक-दूजे का साथ देते रहना.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world (@anupamaa_world_1)

सगी मां से होगा अनुज का सामना

शो में ट्विस्ट और टर्न्स आते ही रहते है ऐसे में एंटरटेंमेंट का डोज यहीं खत्म नहीम होता. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि समर और डिंपल के फेरे के बाद शो मे गुरु मां की एंट्री होगी. जिसे देखकर अनुपमा खुशी से चिल्ला पड़ेगी. किंतु जब अनुज उन्हें पीछे से मुड़कर देखेगा तो हैरान हो जाएगा. गुरु मां घर में कदम रखेगी तो उनका पैर कील पर पड़ने वाला होता है लेकिन अनुज ये देखकर अपना हाथ रख देगा. गुरु मां लड़खड़ा जाएंगी और सहारे के लिए अनुज पर हाथ रख देंगी. लेकिन दोनों एक-दूजे को हैरानी से देखेंगे.

अनुपमा की जिंदगी में आई मुसीबत

इतना ही नहीं शो में देखने को मिलेगा कि गुरु मां अनुपमा को अमेरिका की अकेडमी की जिम्मेदारी अनुपमा के हाथ में देगी. इस बात से अनुपमा तो खुश हो जाएगी, लेकिन नकुल नाराज होगा. वह रोते हुए अनुपमा से बदला लेने का भी फैसला करेगा.

Anupama: वनराज और बरखा की खुलेगी पोल, माया करेंगी अनुज से तलाक की डिमांड

स्टार प्लस का नंबर वन टीवी सीरियल अनुपमा लगातर सुर्खियों में बना रहता है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ दर्शको के बीच काफी फेमस है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते रहते है. फैंस के लाख चाहत के बाद भी शो के मेकर्स अनुपमा और अनुज को साथ नहीं कर रहे है. शो में वैसे ही अनुज के नाक में दम कर रखा है माया ने.

बीते दिन ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि अनुज और अनुपमा को साथ देखकर वनराज बौखला जाता है. यह सब देखकर माया अनुज की रट लगाने लगती है. लेकिन अनुपमा भी उसको मुंहतोड़ जवाब देती है. शो के ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanu (@anupamaa__love__)

वनराज और बरखा की खुलेगी पोल

इस बार अनुपमा में देखने को मिलेगा कि बरखा गलती से बोल पड़ती है कि अनुपमा को अब पता चल गया है कि माया की उस दिन तबीयत खराब थी. बरखा की इस बात से अनुज और अनुपमा हैरान रह जाते हैं कि इन्हें ये बात कैसे पता थी. अनुज बरखा से सवाल करता है कि आपको कैसे पता और पता था तो आपने किसी को बताया क्यों नहीं. घबराहट में आकर बरखा वनराज का नाम भी ले लेती है कि उसे भी सबकुछ पता था. इसपर अनुपमा भड़क जाती है और उससे पूछती है कि आपने क्यों नहीं बताया कि अनुज की मजबूरी थी. ऐसे में आप मौके का फायदा उठाने में लगे थे.

अनुज से माया करेंगी तलाक की डिमांड

शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज माया से साफ कर देगा कि वह कभी भी उसे पत्नी का दर्जा नहीं देगा. वहीं अनुपमा भी वनराज से साफ कर देती है कि उसकी जिंदगी में अनुज की जगह कोई नहीं ले सकता. इतना ही नहीं माया अनुज से कहती है कि आप मुझे बीवी का अधिकार नहीं दे सकते, लेकिन अनुपमा से तलाक तो ले सकते हो. माया पर अनुज भड़क जाता है और कहता है, “अनुज जान दे सकता है, लेकिन अनु को तलाक नहीं. इसलिए तलाक की बात बोलना तो दूर सोचना भी मत.”

काव्या वनराज को प्रेग्नेंसी का सच बताएगी

इस बार शो में भरपूर डोज मिलेगा. काव्या अपनी प्रेग्नेंसी का सच वनराज को बताएगी. शो में आगे देखने को मिलेग कि अनुपमा अपने समर की बारात के लिए तैयारी करती है. वहीं डिंपल शादी के बाद समर की जिंदगी नर्क बनाने का फैसला कर लेती है. दूसरी ओर काव्या वनराज को बताती है कि वह पिता बनने वाला है और अपनी प्रेग्नेंसी से पर्दा उठा देती है.

अनुपमा-अनुज को एकसाथ देख भड़की माया की तलाक की डिमांड

टीवी सीरियल अनुपमा लगातर नंबर वन पर छाया हुआ है. इस शो के मकर्स आए दिन शो को खास बनाने के लिए रोज नए-नए ट्विस्ट लेकर आते है. अब इसी वजह से अनुपमा सीरियल दर्शको के बीच काफी पॉपुलर है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर “अनुपमा” इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं.

शो में एक तरफ जहां अनुपमा और अनुज मिलने का नाम नहीं ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर माया और वनराज का पागलपन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

बीते दिन अनुपमा में देखा गया कि अनुपमा और अनुज एकसाथ समय बिताते है. वहीं शो में दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज घर में नहीं है, इसको लेकर माया और वनराज आपस में लड़ने लगते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa💕 (@anu_pamaa2k23)

शाह हाउस में अनुपमा-अनुज एक-दूजे का हाथ थामकर कदम रखेंगे

रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में प्रतिदिन ट्विस्ट एवं टर्न्स देखने को मिलते ही रहते है. शो में वनराज और माया पागलों की तरह लड़ते हैं और अनुज व अनुपमा का इंतजार करते हैं.  तभी शाह हाउस में अनुज और अनुपमा एक-दूजे का हाथ थामकर कदम रखते हैं, जिसे देखकर सबके होश उड़ जाते है. जहां वनराज का गुस्सा में आग बबूला होता है तो वहीं माया पर पागलपन सवार हो जाता है.

अनुपमा- अनुज पर सवाल खड़े होगे

टीवी सीरियल अनुपमा अनुपमा में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा और अनुज को साथ देखकर वनराज सवाल खड़ा करेगा. वह अनुज से पूछता है कि रातभर तुम लोग फोन नहीं करोगे, जवाब नहीं दोगे तो हम परेशान नहीं होंगे क्या?

वहीं अनुपमा में दूसरी ओर माया का पागलपन हद पार करेगा. वह सबके सामने ‘मेरा अनुज’ की रट लगाएगी. इसके बाद, वह अनुज से पूछेग कि तुम्हारे बीच में चल क्या रहा है? तुम मेरे अनुज को हासिल करना चाहती हो. दोनों की बात को लेकर अनुपमा भड़क जाएगी.

Anupama: शाह हाउस में माया मचाएगी बवाल,अनुपमा-अनुज में बढ़ी नजदिकियां

टीवी सीरियल अनुपमा दर्शको के बीच काफी फेमस है. आए दिन शो में नए-नए ट्विस्ट होते रहते है. अनुपमा में बीते शनिवार के एपिसोड में दिखाया कि अनुज अपनी अनु से गुरूकुल में मिलता है वहां वह माया का सारा सच बता देता है. लेकिन अब अनुपमा के नए एपिसोड में अनुपमा-अनुज में बढ़ी नजदिकियां.

अनुपमा संग दोस्ती करेंगे अनुज

टीवी सीरियल अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अकेले जाने लगती है, लेकिन अनुज उसके पीछे कार लेकर आ जाता है. वह उसे साथ में चलने के लिए कहता है, लेकिन अनुपमा मना कर देती है. इस पर अनुज उससे कहता है कि हमारे बीच रिश्ता न सही, प्यार तो है। हम पहले भी दोस्त थे, आज भी दोस्त बन सकते हैं. इसपर अनुपमा कहती है कि लोग प्यार में आगे बढ़ते हैं, लेकिन हमारा तो डिमोशन हो गया.

शाह हाउस में माया मचाएगी बवाल

अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज के घर आने पर माया पहले कपाड़िया हाउस में ड्रामा करती है. इसके बाद वह शाह हाउस में चिल्लाती है तथा माया बा और वनराज से अनुज और अनुपमा के बारे में पूछती है. इस पर बा कहती है वे दोनों यहां पर नहीं है. इसके बाद भी माया रूकती नहीं है. वह चिल्ला-चिल्लाकर कहती है अनुपमा मेरे अनुज के पीछे पड़ी है. अनुपमा मेरे अनुज के आगे-पीछे घूमती है. वह मेरे अनुज को हासिल करना चाहती है.

आगे ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि माया की बातें सुनकर वनराज माया पर भड़क जाता है. वह कहता है कि अनुपमा को तुम्हारे अनुज की जरा भी जरूरत नहीं है. तुम्हारा अनुज ही है जो उसके आगे-पीछे घूमता रहता है. अनुपमा अब अमेरिका जाने वाली है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता किसी से. तो तुम अपना मुंह बंद करो और यहां से चलती बनो.

खत्म हुआ इंतज़ार ,अनुज ने अनुपमा को बताया माया का सच

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ शुरुआत से ही टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन रहा है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट  देखने को मिलते है. आने वाले नए एपिसोड़ में खुलासे होने जा रहे है. इस शनिवार को ‘अनुपामा’ में अनुज कपाड़िया उस सच का खुलासा करेगा, जिसे दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे.

दरअसल, अनुज कपाड़िया गुरूकुल में अनुपमा से मिलेगा और वहां पर उसे बताएगा कि उस दिन क्या हुआ था जब वह उसके पास आने वाला था. अनुज कपाड़िया उस सच से पर्दाफाश करेगा. इसके साथ ही अनुपमा अनुज का सच सुनकर क्या फैसला लेगी. यह तो पता चल जाएगा.

क्या हुआ था उस दिन अनुज ने बताया सच

अनुज कहेगा कि वह कान्हा जी और अपनी अनु के सामने कभी झूठ नहीं बोल सकता. वह अनूपमा को बताएगा कि- उस दिन जब वह उससे मिलने के लिए आ रहा था, तब वह बहुत खुश था. मैं घर से निकलने ही वाला था कि माया अजीब सी हरकतें करने लगी और उसे रोकने लगी. तब उसने माया को धक्का दिया और दरवाजा तोड़कर वहां से निकल गया, लेकिन फिर रास्ते में उसे एक फोन आया और सब कुछ बदल गया.

इतनी ही नहीं, अनुज आगे बताएगा कि वह फोन छोटी अनु का था. वह जोर-जोर से रो रही थी. यह सुनकर उसने गाड़ी वापस घुमाई और माया के घर पहुंचा. उसने वहां पर देखा कि माया और छोटी खून में लथपथ है. वह उन्हें हॉस्पिटल लेकर गया, तो डॉक्टर ने बताया कि माया के सिर में चोट आई है और उसकी MRI रिपोर्ट भी ठीक नहीं आई. माया अपना मानसिक संतुलन खो रही है और ऐसे में उसके साथ रहना जरूरी है. एक मिनट के लिए उसे अकेला छोड़ना खतरे से खाली नहीं होगा. इस बीच माया को अस्पताल में होश आ गया और वह चीखना चिल्लाना और चीजें फेंकना शुरू कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa💕 (@anu_pamaa2k23)

अब अनुपमा लेगी कौन-सा बड़ा फैसला

अनुज के सच खुलासे के बाद अनुपमा को पता चलेगा कि अनुज उसे सब कुछ बताना चाहता था, लेकिन माया की ऐसी हालत उसकी वजह से हुई है. ऐसे में वह उसे अकेला नहीं छोड़ सकता. अनुज का कहना है कि वह जैसी भी है लेकिन छोटी की बायोलॉजिकल मदर है. वह आगे कहता है कि अगर मैं उसे अस्पताल में छोड़ कर आता, तो छोटी को कहां छोड़ कर आता. यह चिंता उसे खाए जा रही थी. इसके बाद अनुज अपनी अनु के पैर पकड़कर उससे माफी भी मांगता है. अब शो में ये देखना होगा कि अनुज के सच खुलासे के बाद अनुपमा क्या फैसला लेगी.

काव्या की प्रेग्नेंसी का होगा खुलासा ,अनुज मांगेगा अनुपमा से माफ़ी

टीवी सीरियल अनुपमा जबसे स्टार प्लास पर टेलीकस्ट हुआ है तबसे धूम मचा रहा है. रुपाली गांगुली का धमाकेदार शो अनुपमा हमेशा सुर्खियों में रहता है. शो में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट  देखने को मिलता ही रहता है. लेकिन शो  में अनुज और अनुपमा के बीच बढ़ती दूरियों ने दर्शकों के दिमाग का दही बन गया है.

बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि माया जानबूझकर अनुज से अपने हाथ पर उसका नाम लिखवाती है. वहीं मेहंदी वाली गलती से अनुपमा के हाथ पर अनुज का नाम लिख देती है. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले  ट्विस्ट अभी खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA (@anupama.23_)

अनुज के साथ डांस करेंगी माया

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा संगीत सेरेमनी में माया जानबूझकर अनुज के करीब जाती है. यहां तक कि वह उसे डांस फ्लोर पर भी लेकर चली जाती है. इस मौके का फायदा उठाते हुए वनराज भी अनुपमा के साथ डांस करने के लिए कहता है. हालांकि परफॉर्मेंस के दौरान अनुज और अनुपमा एक-दूजे में खोए रहते हैं और एक-दूजे से बात करने का सोचते हैं.

काव्या की प्रेग्नेंसी पर उठेगा पर्दा

दर्शको को ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कव्या संगीत कार्यक्रम छोड़कर अपने कमरे में जाती है. उसके पीछे से अनुपमा भी जाती है, जहां उसकी हालत देखकर वह समझ जाती है कि काव्या प्रेग्नेंट है. उसके बाद शो में, काव्या खुशी से बताती है कि जिस दिन वह घर छोड़कर गई थी, यह बात उस दिन उसको पता चली. लेकिन अनुपमा, काव्या को सलाह देती है कि वह वनराज को यह बात बता दे, लेकिन काव्या इससे कतराती है.

अनुज मांगेगा अनुपमा से माफ़ी

शो में एंटरटेनमेंट यहीं पर खत्म नहीं होता है. इसके बाद शो में देखने को मिलेगा कि डांस परफॉर्मेंस के बीच ही अनुज अनुपमा को खींचकर दूर ले जाएगा.  आपको बता दें, शो के स्पॉइलर में भी देखने को मिला कि अनुज अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगता है और उससे बहुत कुछ कहता है. वहीं अनुपमा जवाब देती है कि मुझे आपका प्रेम भीख में नहीं चाहिए. आपका प्रेम मेरा अधिकार था, जो आपने किसी और को दे दिया है.

असली मां का सच सुनते ही भड़की छोटी अनु, अनुज-अनुपमा ने दी माया को धमकी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों टीवी पर धमाल पर धमाल मचा रहा है. साल 2023 की शुरुआत से ही टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बने ‘अनुपमा‘ (Anupama) में आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो की कहानी छोटी अनु और उसकी सगी मां माया की ओर मोड़ दी गई है जो अनुज-अनुपमा की जिंदगी में भी तूफान लाने वाली है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि छोटी अनु माया से मिलने की जिद करने लगती है, जिससे नाराज होकर अनुपमा उसे डांट देती है. ऐसे में छोटी अनु घर छोड़कर चली जाती है. वह कार के सामने आने वाली ही होती है कि माया और अनुपमा उसे बचा लेते हैं. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

छोटी अनु को अपना सच बताएगी माया

‘अनुपमा’ में अनुपमा और छोटी अनु माया को घर लेकर आते हैं. माया अनुपमा से पूछती भी है कि अगर देवकी अपना कान्हा मांगने आतीं तो क्या यशोदा उन्हें घर बुलातीं. इसपर अनुपमा जवाब देती है हां. घर आने के बाद माया छोटी अनु को सच बताती है कि वह उसकी असली मां है. वह छोटी से यह भी बता देती है कि सालों पहले उसने ही छोटी को आश्रम में दिया था, लेकिन वह दूर होकर भी उसकी पूरी खबर रखती थी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

सगी मां के बारे में जानते ही उससे मुंह मोड़ेगी छोटी

अनुपमा‘ में सच सुनते ही छोटी अनु माया से मुंह मोड़ लेगी. वह उसे जवाब देगी कि जानवर भी अपने मरे हुए बच्चों को साथ रखते हैं लेकिन मैं तो जिंदा थी. आश्रम में तो वो होते हैं जिनके मम्मी-पापा नहीं होते. वहां बच्चों को उनके मम्मी-पापा की गोद में देखकर मैं रोती थी. मम्मी-पापा नहीं आते तो मैं आज भी आश्रम में ही रहती.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

वनराज का अकड़पन सुधारेगी काव्या

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में माया काव्या को लंदन जाने का मौका देती है. लेकिन वनराज काव्या से लंदन जाने से मना कर देता है और कहता है कि ये तुम्हारे पति का फैसला है. इसपर काव्या भी जवाब देती है कि अगर तुम दिल्ली वाली जॉब स्वीकार लोगे तो मैं लंदन नहीं जाऊंगी. वनराज उसकी बात से इंकार कर देता है तो काव्या भी अपने फैसले पर अड़ी रहती है और कहती है, “मैं लंदन जाऊंगी और अनुपमा की तरह मेरा पासपोर्ट छुपाने की कोशिश भी मत करना.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

माया को चेतावनी देंगे अनुपमा और अनुज

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा माया को चेतावनी देंगे. अनुज, माया से कहेगा कि दुनिया गुणगान नहीं करती, इसका मतलब ये नहीं है कि एक पिता अपने बच्चे से प्यार नहीं करता. जंग तो होगी. माया जवाब देती है कि इसे मैं जीतूंगी. इसी पर अनुपमा भी बोल पड़ती है, “मैं आपको खुद से कम नहीं समझ रही तो आप भी मुझे अपने से कम मत आंकना. अगर आप मा-या हो तो मैं भी अनुपमा हूं.”

परितोष की गलती से क्या अनुज-अनुपमा की पिकनिक बर्बाद होगी!

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि छोटी अनु किसी माया की बात करती है जो मकर संक्रांति पर मिलने आने वाली है और अनुज और अनुपमा दोनों में से कोई माया को नहीं जानता है. उधर वनराज तोशू के लिए पैसों का इंतजाम नहीं कर पा रहा है. कभी भी पुलिस आकर तोशू को गिरफ्तार कर सकती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aastha (@mylove_gauravkhannaa)

अपनी ही पत्नी के पैसे चोरी करेगा तोशू

आज के एपिसोड में आप  देखेंगे कि वनराज काव्या पर लांछन लगाता है कि काम करने जाती हो की मस्ती करने. वो गैर मर्द तुम्हें छू रहा था और तुम हंस रही थी. काव्या कहती है कि तुम्हारी घटिया सोच को मैं बदल नहीं सकती हूं. फिर भी वनराज लगातार दूसरे मर्द का ताना काव्या को देता है. काव्या लॉकर की चाबी देने से मना कर देती है क्योंकि वो नहीं चाहती कि उसकी सेविंग तोशू के उल्टे कामों पर वेस्ट हो. बा कहती है कि तोशू जेल जा सकता है लेकिन फिर भी काव्या पैसे नहीं देती क्योंकि वो उसकी सेविंग हैं. उधर किंजल मजबूरी में तोशू की मदद करने के लिए तैयार हो जाती है और परी के लिए जमा किए हुए पैसे देने को तैयार हो जाती है लेकिन वो पैसे तो पहले से ही तोशू चोरी कर चुका है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aastha (@mylove_gauravkhannaa)

बापूजी को लगेगी चोट

जिसके बाद किंजल बताती है कि पैसे गायब है और वो तोशू पर चिल्लाने लगती है और कहती है कि पैसे तुमने लिए हैं न. जिसके बाद सभी लोग मिलकर तोशू की क्लास लगा देते हैं. वनराज तो तोशू पर थप्पड़ों की बरसात कर देता है और मारते-मारते अधमरा कर देता है लेकिन फिर भी तोशू को अपने किए का पछतावा नहीं है. वो उल्टा वनराज को ताने देता है.

अनुज-अनुपमा की ज़िंदगी में होगी नई शख्स की एंट्री, मान से दूर होगी छोटी अनु!

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupama) को नंबर वन बनाए रखने के लिए मेकर्स लगातार नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आ रहे हैं. आए दिन शो में कोई न कोई तूफान देखने को मिल रहा है, चाहे यह तूफान शाह परिवार से जुड़ा हो या फिर खुद अनुपमा और अनुज की जिंदगी से जुड़ा हो. बीते दिन भी ‘अनुपमा‘ में दिखाया गया कि वनराज पैसों के लिए काव्या के पास फोन करता है. वहीं जब वह काव्या को उसके फोटोग्राफर के साथ देखता है तो उसका पारा चढ़ जाता है और वह फोटोग्राफर को छिछोरा तक कह देता है. दूसरी ओर अनुज और अनुपमा एक-दूसरे के साथ कीमती वक्त बिताते हैं. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में अभी ऐसे कई मोड़ आने बाकी हैं जो लोगों को हैरान करके रख देंगे.

पड़ोसियों के आगे हाथ फैलाएगा वनराज

अनुपमा‘ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज अपनी छोटी-मोटी बचत जुटाने की कोशिश करेगा. लेकिन उसके बाद भी जब काम नहीं बन पाएगा तो वह पड़ोसियों के पास उधार मांगने जाएगा. हालांकि वहां से भी उसे खाली हाथ लौटना पड़ेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

पारितोष की मदद करने से इंकार करेगी अनुपमा

अनुपमा‘ में जल्द ही देखने को मिलेगा कि पैसों का इंतेजाम न होने पर जयंतिभाई फिर से शाह हाउस पहुंच जाता है. वह अनुपमा और अनुज के पास फोन लगा देता है और बताता है कि तोषू ने अनुज का नाम लेकर डील की थी. ऐसे में उसे भरोसा है कि वह उसे पैसे वापस दिलाएगा. लेकिन अनुपमा मदद करने से साफ इंकार कर देती है और कहती है कि तोषू जिम्मेदार है और आपका हक है कि उसपर कार्रवाई करें.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.starplus)

बेटे को बचाने के लिए बा के जेवर गिरवी रखेगा वनराज

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज के मना करने के बाद वनराज हार मानकर बा के जेवर गिरवी रख देता है, जिससे वह अपने बेटे को बचा सके. लेकिन समस्या का कुछ समाधान निकल पाता, उससे पहले ही पूरे परिवार को पता चल जाता है कि पारितोष ने डील के लिए किंजल के पैसे चुराए हैं. यह बात पूरे परिवार को और हैरान कर देती है

अनुज-अनुपमा की जिंदगी में दस्तक देगी नई मुसीबत

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि छोटी अनु के साथ-साथ अनुपमा और अनुज की जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री भी होगी, जो दोनों के बीच नई मुसीबत पैदा कर सकती है. प्रोमो वीडियो को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अनुज और अनुपमा से उनकी छोटी अनु को दूर करने की कोशिश करेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें