शाही अंदाज में हुई ‘नायरा’ की दूसरी गोद भराई, दुल्हन की तरह सजी शिवांगी जोशी

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा-कार्तिक की जोड़ी फैंस को एंटरटेन करने के लिए कोई कसर नही छोड़ रही है. वहीं अब सीरियल में जल्द ही नायरा की गोदभराई सेलिब्रेशन देखने को मिलने वाला है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही फैंस को ये फोटोज पसंद आ रही है कि वह फोटोज का कोलाज बनाकर वायरल कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल में नायरा के गोदभराई सेलिब्रेशन की झलक..

साथ आएगा पूरा परिवार

पुरानी बातों को भुलाकर जहां कीर्ति और नक्क्ष नायरा की गोदभराई में खुशी-खुशी शामिल होंगे. वहीं नायरा की गोदभराई में धमाल मचाने के लिए गायु और समर्थ एक दम तैयार नजर आएंगे. अपकमिंग एपिसोड में समीर ओंकार और सिमरन खन्ना एक परफॉर्मंस भी देते हुए भी दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- Ex-वाइफ सुजैन ने लिखा ‘अगर तुम छोड़ दोगे तो मैं रोऊंगी नहीं’, ऋतिक ने दिया ये जवाब

नायरा का लुक है खूबसूरत

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से सामने आई फोटोज में शिवांगी जोशी यानी नायरा के चेहरे पर तो खूब ग्लो नजर आ रहा है. वहीं जबसे नायरा ने कार्तिक को प्रेग्नेंसी की बात बताई है, तबसे वो भी एकदम छोटे बच्चे की तरह उसका ख्याल रख रहा है.

कार्तिक और नायरा की खुशियों का नही है ठिकाना

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक और नायरा की खुशियों का कोई भी ठिकाना नजर नहीं आने वाला है. नायरा की गोदभराई की रस्म कई थीम पर बेस्ड होगी. गोदभराई की रस्म में नायरा सफेद रंग के गाउन में भी नजर आएगी. तो वहीं दुल्हन की तरह सजी हुई भी दिखेगी.

बता दें,  इन दिनों शो में कई ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. जहां नायरा आदित्य का सच पूरे परिवार के सामने ला चुकी है तो वहीं आदित्या नायरा और  गोयंका परिवार से बदला लेने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14 में नई एंट्री, ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘पुरानी गोपी बहू’ आएंगी नजर!

नायरा-कार्तिक की नई मुश्किल, छोरी को अपनाने से इंकार करेगी दादी!

लौकडाउन के बाद से ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी और ट्विस्ट फैंस को निराश कर रहे हैं, जिसके चलते शो के मेकर्स कहानी में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लाए जा रहे हैं. हाल ही में खबरें थी कि सीरियल में जल्द ही लीप आने वाला है. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में कई ड्रामा और नायरा का गुस्सा भी देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

कार्तिक और नायरा ने किया ये फैसला

अब तक आपने देखा कि छोरी ने अपनी जान पर खेलकर कायरा की आखिरी निशानी बचाई और उसकी हिम्मत को देखकर ही कार्तिक और नायरा ने उसे गोद लेने का फैसला कर लिया. हालांकि नायरा और कार्तिक अनजान हैं कि छोरी उनकी अपनी बेटी कायरा है.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में ‘बालिका वधू’ स्टार सुरेखा सीकरी की बिगड़ी हालत, पढ़ें खबर

दादी करेंगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

❤ . #kaira 💜#bestcouple 💑 #momo 😍 #mohsin 😎 #shivi 😘 #shivangi 👸#bestactor 💕 #bestactress 💕#kartikgoenka💚 #nairagoenka 💙#mendaksherni 🐸🐯#shernimendakforever 🐸🐯💕 #bestpati 💏#bestpatni 💏#bestjodikaira 👫 #kairaforever 👫💕 #kairamadeforeachother 💙💕💚#kairabacktogether 💛 #shivangijoshi 🌺#mohsinkhan 🌹 #shivin 😍😘#kairaforevertogether 💛💕 #bestcouplekaira 💜🔥 #kairaforever 💗#nairakartikgoenka 💖💜#kartiknairagoenka 💝#cutestcouple 💓😘#hottestcouple 🔥🙈 #yrkkh 💚 #yehrishtakyakehlatahai 😘 . #kaira__shivinworld18 💜💕 . ❤@khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 ❤ . No repost ❌

A post shared by Shivin Soulmates💜[58k fam]💙 (@kaira__shivinworld18) on

खबरों की मानें तो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) अपकमिंग एपिसोड में दादी,  छोरी को गोद लेने के नायरा और कार्तिक के फैसले को गलत ठहराती नजर आएंगी. दादी पूरे गोयनका परिवार के सामने नायरा और कार्तिक के फैसले को मानने से इंकार कर देगी और उन्हें नायरा को गलत ठहराने का एक और मौका मिल जाएगा.

आदित्य़ को एकस्पोज करेगी नायरा

 

View this post on Instagram

 

Kaira ❤️ #kaira #shivin @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18

A post shared by Kaira_Shivin_forever (@mohsin_khan_admirer) on

कीर्ति को लेकर चल रहे ट्रैक में जल्द ही नायरा बड़ा काम करने वाली है. खबरों की मानें तो नायरा, कीर्ति के एक्स हस्बैंड आदित्य को एक्सपोज करने वाली है. जहां आप देख रहे हैं कि आदित्य पिछले कुछ दिनों से कीर्ति से बार-बार मिलने की कोशिश कर रहा है और छोरी की मदद से ही नायरा को इस बात की भनक लगती है. अपकमिंग एपिसोड में नायरा ये जान जाएगी कि आदित्य चाहता है कि कीर्ति उसे उसका  यानी कृष दे दे.

ये भी पढ़ें- प्रोड्यूसर होना एक बच्चे को जन्म देने जैसा है– नेहा धूपिया

बता दें, हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया गया था कि नायरा कार्तिक अपने होने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच कार्तिक लापता हो जाता है.

नायरा पर टूटेगा दुखों का पहाड़, कार्तिक होगा लापता

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की करेंट ट्रैक इन दिनों फैंस को खास पसंद नही आ रहा है, जिसका असर शो की टीआरपी पर देखने को मिल रहा है. वहीं इसी के चलते मेकर्स ने नया ट्रैक लाने का फैसला किया है. दरअसल, हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें नए ट्विस्ट का अंदाजा लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमों में खास…

नायरा-कार्तिक की जिंदगी में आएगी खुशी

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का नया प्रोमो सामने आ चुका है. नए प्रोमो के हिसाब से आने वाले दिनों गोयनका हाउस में एक बार फिर से किलकारियां गूंजने वाली है. वहीं नायरा और कार्तिक के चेहरे पर इसकी खुशी देखने को मिल रही है. जहां दोनों अभी से होने वाले बच्चे के नाम भी सोचने लगे है. कार्तिक और नायरा के आसपास ढेर सारे गुब्बारे भी दिख रहे है, जिसके मुताबिक अगर लड़का हुआ तो दोनों मिलकर उसका नाम कार्निक रखेंगे और अगर लड़की हुई तो दोनों उसका नाम कायरा रखेंगे.

 

View this post on Instagram

 

Yrkkh New Promo😍🙈❤❣ Naira Is Pregnant ❤❤💞❤❤ ▪ ▪ #kartikgoenka #nairagoenka #kaira #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #nairakartikgoenka #kaira❤ #kairalove #kairamoments #kairagoals #kairaromance #shivangimohsinkhan #shivinlovebirds💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖 #kairalove💘 #kairatogether #kairagoenka #kairaforever #shivinforever #momokitweety #kairamilan #couplegoals #mostlovedcouple #soulmates #loveneverdies #mashallah_ماشاءالله #mashallah #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @abdulwaheed5876 @mehzabin.khan_ @yashoda.joshi.33 @zk_zebakhan @subtlesleeves @riturajksingh @shilpa_s_raizada @vyasbhavna @rakshandak @alihasanturabi @samir_onkar @swatichitnisofficial @harshak20

A post shared by 🐸❤🦁️26KFam💕🙈♥️ (@kaira_slayss) on

ये भी पढ़ें- लौकडाउन के बाद लगा ‘कसौटी जिंदगी के 2’ को ग्रहण, आखिरी एपिसोड का हुआ ऐलान

कार्तिक होगा लापता

 

View this post on Instagram

 

Fav scene ❤😘 Folow @kaira_shivin_my_lovee for more #kaira#shivin#yehrishtakyakehlatahai #kairamoments

A post shared by ❤khadija loves shivin ❤ (@kaira_shivin_my_lovee) on

प्रोमो में कार्तिक और नायरा की खुशियों के बीच फैंस को झटका भी लग गया है. दरअसल, आने वाले बच्चे की तैयारियों के बीच कार्तिक के पास एक फोन आता है और नायरा परेशान होकर उसका हाथ थाम लेती है. नायरा की बैचेनी देखकर कार्तिक उसके पास जल्द से जल्द आने का वादा भी कर रहा है, लेकिन वो अचानक से लापता हो जाता है. प्रेग्नेंट नायरा का रो-रोकर बुरा हाल गया है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के करेंट ट्रैक की बात करें तो इन दिनों कीर्ति और उसके एक्स हस्बैंड आदित्य का ट्रैक चल रहा है, जिसमें नायरा, कीर्ति और आदित्य के मिलने के बारे में जान जाएगी. और वह दोनों को मिलने से मना करेगी. अब देखना ये होगा कि कार्तिक के गायब होने के पीछे क्या आदित्य का हाथ होगा.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद इतनी बदल चुकी हैं ‘रसोड़े में कुकर’ चढ़ाने वाली राशि, देखें फोटोज…

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक को होगा अपनी गलती का एहसास, आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों नए ट्रैक के तहत मेकर्स फैंस को एटरटेन करने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. जहां एक तरफ लोगों को नायरा कार्तिक का रोमांस देखने को मिल थी तो वहीं नायरा के घर छोड़ने से फैंस को काफी दुख हुई थी, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर कार्तिक को खरी खोटी सुना रहे हैं. लेकिन अब कहानी में नया मोड़ आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

घर छोड़ने पर मजबूर हुई थी नायरा

सीरियल में इन दिनों गोयनका हाउस में अफरा-तफरी मची हुई है क्योंकि हाल ही कार्तिक के तानों को सुनकर नायरा इतनी परेशान हो गई थी कि उसने कार्तिक के साथ ना रहने का फैसला किया था और घर छोड़ कर अपने मायके चली गई थी. लेकिन अब नायरा की भाभी और कार्तिक की बहन यानी कीर्ति जल्द ही कार्तिक को उसकी गलती का एहसास करवाने वाली है.

ये भी पढ़ें- नायरा ने दिया कार्तिक को करारा जवाब, फैंस बोले – सही किया

नायरा का साथ देगी कीर्ति

खबरों की मानें तो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कीर्ति अपने मायके जाते ही कार्तिक को खूब खरी-खोटी सुनाएगी और उससे कहेगी कि वो अपने पिता का ध्यान नहीं रख पा रहा है. ऐसे में कीर्ति सभी घरवालों के सामने कार्तिक से कहेगी कि वो अब अपने पिता को लेकर अपने घर जा रही है ताकि उनका ध्यान अच्छे से रखा जा सकें.

कार्तिक को होगा गलती का एहसास

दूसरी तरह बहन कीर्ति की बातों को सुनकर कार्तिक को अपनी गलती का एहसास होगा और उसे समझ में आएगा कि उसने नायरा के जन्मिदन के दिन जो भी किया वो वाकई में गलत था. करंट ट्रैक की मानें तो गलती का एहसास होने पर कार्तिक जल्द ही सिंघानिया हाउस जाकर नायरा को मनाने की कोशिश करेगा. जिसमें दोनों का रोमांस एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करेगा.

बता दें, जल्द ही शो में नायरा और कार्तिक की बेटी कायरा का सच सामने आ जाएगा. हालांकि इन दिनों कीर्ति और उसके एक्स हस्बैंड का ट्रैक फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है.

ये भी पढें- ‘साथ निभाना साथिया 2’ का प्रोमो रिलीज, रसोड़े में दिखी ‘गोपी बहू’ देवोलीना

नायरा ने दिया कार्तिक को करारा जवाब, फैंस बोले – सही किया

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर कार्तिक के पिता के रोल में नजर आने वाले  एक्टर सचिन त्यागी के साथ समीर ओंकार और स्वाति चिटनीस कोरोना पौजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद मेकर्स ने सीरियल की कहानी को कीर्ति के किरदार की तरफ मोड़ दिया हैं. इसी बीच कहानी में बदलाव को देखकर फैंस भी भड़क गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

कार्तिक-नायरा की होगी बहस

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में गोयनका हाउस में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. दरअसल, शो में नायरा का जन्मदिन मनाया जा रहा है और इसी बीच कार्तिक औऱ नायरा के रोमांस के दौरान दोनों की बहस हो जाएगी. वहीं सोशल मीडिया पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसे देखने के बाद फैंस का गुस्सा कार्तिक पर निकल रहा है. गौरतलब हो कि जबसे कार्तिक के पिता मनीष का एक्सीडेंट हुआ है, तबसे कार्तिक रह-रहकर नायरा को खरी खोटी सुना रहा है.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के सुसाइड को बर्दाश्त नहीं कर पाई ‘इंडियन आइडल 10’ फेम कंटेस्टेंट, ICU में हुई भर्ती

नायरा का टूटा सब्र का बांध

अपकमिंग एपिसोड की वायरल वीडियो में नायरा, कार्तिक से कह रही है कि अब उसके सब्र का बांध टूट चुका है और वो ये घर छोड़कर जा रही है. वहीं वायरल की वीडियो को देखने के बाद एक यूजर का कहना है कि, ‘कार्तिक इसी लायक है उसे कभी भी प्यार की भाषा नहीं समझ आई है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि, ‘नायरा का ये फैसला बिल्कुल सही है. नायरा ने एकदम सही फैसला लिया है.’

बता दें, वहीं खबरें हैं कि अपकमिंग एपिसोड में नायरा के भाई और कार्तिक की बहन यानी नक्क्ष और कीर्ति की शादी टूटने की कगार पर पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें- Interview: पहली बार मां के रोल में नजर आएंगी ‘दिल मिल गए’ एक्ट्रेस

सेट पर लौटे नायरा-कार्तिक, जल्द रोमांटिक सीन्स से जीतेंगे फैंस का दिल

कोरोनावायरस का कहर बीते दिनों सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के सेट पर भी देखने को मिला हैं. जहां सीरियल के अहम कलाकार सचिन त्यागी, स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद तुरंत ही शूटिंग पर रोक लगा दी गई थीं. हालांकि दूसरे एक्टर्स की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन एक बार फिर शो की शूटिंग शुरू हो गई है. आइए आपको बताते हैं क्या होगी अब शो की कहानी..

रोमांटिक सीन्स से फैंस होंगे खुश

खबरों की मानें तो अब शिवांगी जोशी और मोहसिन खान शूटिंग शुरु कर चुके हैं, जिसके बाद कार्तिक के पिता मनीष की कहानी से हटकर अब अपकमिंग एपिसोड में आडियंस को नायरा और कार्तिक के रोमांटिक सीन्स और ज्यादा देखने को मिलने वाले हैं.

खबरों में कहा जा रहा है कि कहा है कि, ‘जैसे ही पता चला कि कुछ मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, तुरंत ही पूरे सेट को सैनिटाइज किया गया था और सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. सभी मेंबर्स को तीन दिन के लिए आराम करने के लिए कहा गया था और आज शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को शूटिंग के लिए बुलाया गया है. दोनों आज अपने हिस्से की शूटिंग करने वाले हैं. शो में अब कीर्ति और कायरा के खूबसूरत लम्हों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा क्योंकि सचिन त्यागी कुछ दिन के लिए शूटिंग नहीं करेंगे.’

ये भी पढ़े- Review: जानें कैसी है बॉबी देओल की Web Series ‘आश्रम’

मीम्स पर बोले मोहसिन शिवांगी

हाल ही में सीरियल के सेट से शिवांगी जोशी की कुछ फोटोज वायरल हुई थीं, जिसमें जिसमें वो फेस पर शील्ड लगाए हुए नजर आई थी. वहीं इस फोटोज के कई मीम्स  सोशल मीडिया पर खूब मीम्स वायरल हुई थे. वहीं हाल ही में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने इस मीम्स पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि, ‘हां हमने कुछ मीम्स देखें है लेकिन हम इसे पॉजिटिव तौर पर लेते है. हमें उस दिन शूट पर बुलाया गया था और हम सभी को शील्ड का इस्तेमाल करना था. हम क्या कर सकते है? हम इसे अच्छे पॉजिटिव ही लेते है.’

बता दें, जल्द ही शो में कीर्ति का नया ट्रेक दिखाई देने वाला है, जिसमें कीर्ति और उसके एक्स हस्बैंड को लेकर गलतफहमि. दोनों परिवारों के बीच नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- विराट-अनु्ष्का बनने वाले हैं मम्मी-पापा, Photo शेयर कर दी खुशखबरी

‘कार्तिक-नायरा’ के फैंस के लिए खुशखबरी, कोरोना रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

बीते दिनों सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के सेट पर कोरोनावायरस का असर देखने को मिला, जिसके बाद फैंस नायरा और कार्तिक के सेफ होने की दुआए मांग रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों कार्तिक के पिता की भूमिका में नजर आने वाले एक्टर सचिन त्यागी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद शो के बाकी लोगों की भी कोरोना जांच करवाई गई थी, जिसमें अहम कलाकारों में से एक स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई थी. वहीं मोहसिन और शिवांगी जोशी की भी कोरोना रिपोर्ट भी आज आ गई है.

मोहसिन-शिवांगी की रिपोर्ट निकली नेगेटिव

सीरियल के सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मेकर्स ने तुरंत सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स का कोरोना टेस्ट करवाया था और अब सीरियल के लीड एक्टर्स यानी कि शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की कोरोना रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है.

खबरों की मानें तो शिवांगी जोशी और मोहसिन खान दोनों की ही कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. कहा जा रहा है कि ‘शिवांगी और मोहसिन को आज ही उनकी रिपोर्ट मिली है जोकि निगेटिव आई है. हालाकि, सभी कलाकारों को होम क्वारंटाइन के लिए कह दिया गया है ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें.’

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से बदलेगा ‘ये रिश्ता’ का ट्रैक! इस शख्स के लिए घरवालों से झूठ बोलेगी ‘कीर्ति’

बता दें,इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का करेंट ट्रैक सचिन त्यागी के किरदार मनीष गोयनका के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. ऐसे में मेकर्स ने कहानी में नया ट्विस्ट लाने का मन बनाया है. दरअसल, खबरें हैं कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के मेकर्स ने अब कीर्ति और नक्क्ष के साथ-साथ उसके एक्स हस्बैंड आदित्य के किरदार पर फोकस करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- ‘Ye rishta’ पर कोरोना का कहर, मनीष और दादी समेत 7 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना की वजह से बदलेगा ‘ये रिश्ता’ का ट्रैक! इस शख्स के लिए घरवालों से झूठ बोलेगी ‘कीर्ति’

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर कोरोना ने दस्तक दे दी है. बीते दिनों मेकर्स ने फैंस को बताया था सीरियल में कार्तिक के पिता और दादी के रोल में नजर आने वाले एक्टर सचिन त्यागी और स्वाति चिटनिस समेत 7 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं, जिसके बाद आनन-फानन में सीरियल की शूटिंग को बंद किया गया है. लेकिन अब खबर है कि सीरियल में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

पिता की बजाय बहन के ट्रेक पर चलेगी कहानी

इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का करेंट ट्रैक सचिन त्यागी के किरदार मनीष गोयनका के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. ऐसे में मेकर्स ने कहानी में नया ट्विस्ट लाने का मन बनाया है. दरअसल, खबरें हैं कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के मेकर्स ने अब कीर्ति और नक्क्ष के साथ-साथ उसके एक्स हस्बैंड आदित्य के किरदार पर फोकस करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में हुई इस एक्टर की एंट्री, पढ़ें खबर

कीर्ति देगी घरवालों को धोखा

अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स एक नया मोड़ लेकर आने वाले है. कहा जा रहा है कि अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक की बहन कीर्ति अपने घरवालों की आंख में धूल झोंककर अपने एक्स हसबैंड आदित्य से मिलने जाएगी.

बता दें, सीरियल में इन दिनों कार्तिक के पिता मनीष की दिमागी हालत खराब होने के बाद नायरा और कार्तिक के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. दोनों एक दूसरे से दूर भाग रहे हैं. वहीं नायरा कोशिश कर रही है कि वह अपने ससुर को ठीक कर पाए.

ये भी पढ़ें- इश्क़ में मरजावाँ: क्या वंश को खतरे से बचा पाएगी रिद्धिमा?

‘Ye rishta’ पर कोरोना का कहर, मनीष और दादी समेत 7 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों के बीच सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो  गई है. बीते  दिनों सीरियल कसौटी जिंदगी के सीजन 2 पर  पार्थ समथान कोरोना पौजिटिव पाए गए थे, जिसके  बाद सीरियल की शूटिंग रोक दी गई गई थी. हालांकि वह अब बिल्कुल ठीक हो गए हैं. लेकिन अब खबर है कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर भी कुल 7 लोग कोरोना पौजिटिव पाए गए हैं, जिनमें सीरियल की मेन कास्ट भी शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

कार्तिक के पिता भी हुए कोरोना पीड़ित

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. इस वायरस ने सबसे पहले मनीष गोयनका का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन त्यागी को अपनी चपेट में लिया. वहीं बीती शाम ही प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों ने ये बात साफ की थी कि सचिन त्यागी के साथ-साथ कुछ क्रू मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही आई है और बाकी कलाकार अपनी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘अंजलि भाभी’ के रोल में दिखेगी ये एक्ट्रेस, शुरू हुई शूटिंग

ये कलाकार भी हुए कोरोना पौजिटिव

 

View this post on Instagram

 

تم تأكيد اصابه الممثلين الاتيين بڤيروس “كورونا” ساشين تياچي المؤدي دور ( مانيش غوينغا ) سمير اونكار المؤدي دور ( سامر غوينغا ) سواتي ستينش المؤديه دور ( سوهاسني غوينغا ) وتم عزلهم و توقف التصوير لحين يتم التعقيم مجددا نتمني لهم الشفاء العاجل 🙏 #yrkkh #kaira #kartik #kairav #shivangijoshi #shivin #naira #mohsinkhan #ماذا_اسمي_هذه_العلاقة #محسن_خان #شيفين #شيفانجي_جوشي #كارتيك #كايرا #نايرا @swatichitnisofficial @samir_onkar @sachintyagiofficial

A post shared by YRKKH_Arab_Fans (@yrkkh_arab_fans) on

खबरों की मानें तो सचिन त्यागी के बाद कार्तिक की दादी उर्फ एक्ट्रेस स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दादी और समर्थ का किरदार अदा करते है. वहीं स्वाति और समीर के साथ-साथ कुछ और क्रू मेंबर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी इन दिनों कार्तिक के पिता सचिन त्यागी के इर्द गिर्द ही घूम रही है, लेकिन सचिन के कोरोनावायरस के शिकार होने के बाद से अब मेकर्स को जल्द ही अपने ट्रैक में बदलाव लाना होगा. वहीं खबरें हैं कि जल्द ही शो की कहानी कीर्ति और उसके एक्स हस्बैंड पर चेंज हो जाएगी.

सालों बाद फिर वायरल हुआ ‘गोपी बहू’ और ‘कोकिला बेन’ का ये Video, जानें क्यों

‘पापा’ की खातिर फिर ‘राधा-कृष्ण’ बनेंगे ‘कार्तिक-नायरा’, वायरल हुई Photos

टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा और कार्तिक की जोड़ी फैंस को काफी पसंद करते हैं. इसीलिए सोशलमीडिया पर फैंस दोनों को साथ देखने के लिए वीडियो और फौटोज शेयर करते रहते हैं. शो में इन दिनों नायरा और कार्तिक का इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन जल्द ही शो में जन्माष्टमी मनाई जाएगी, जिसमें दोनों एक बार फिर राधाकृष्ण बनते  हुए नजर आएंगे.आइए आपको बताते हैं क्या  है पूरा मामला.

पिता की हालत के लिए नायरा को जिम्मेदार मान रहा है कार्तिक

कार्तिक के पिता, मनीष एक दुर्घटना का शिकार हो गये हैं. कार्तिक को लगता है कि नायरा, मनीष की दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है. इसलिए वह उससे नाराज है. हालांकि कार्तिक और नायरा दोनों ही मनीष की देखभाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच  जन्माष्टमी के मौके पर सीरियल में एक नया मोड़ आनेवाला है.

 

View this post on Instagram

 

#yrkkh Today’s precap……….. #yehrishtakyakehlatahai @khan_mohsinkhan @abdulwaheed5876 @shivangijoshi18 @rakshandak27 @swatichitnisofficial

A post shared by kaira_magic (@kaira_magic_dream) on

मनीष करेगा ये मांग

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जन्माष्टमी को मनीष याद करेगा, जिसमें कार्तिक और नायरा ने कृष्ण और राधा के अवतार में नजर आए थे. वहीं इस बात को याद करते हुए फिर एक बार मनीष, कार्तिक और नायरा को उस रूप में देखने की मांग करेगा. वहीं दादी भी कार्तिक और नायरा से मनीष की डिमांड को पूरी करने की रिक्‍वेस्‍ट करेगी. क्‍योंकि इससे शायद मनीष पुरानी बातों को याद कर पाए.

बता दें, बीते दिनों मनीष की दुर्घटना में याद्दाश्त जा चुकी है और वह बच्चों जैसा व्यवहार कर रहा है. वहीं कार्तिक इन सबका जिम्मेदार नायरा को मान रहा है, जिसके कारण उनके रिश्ते में दरार आ गई है. इस बीच, रक्षाबंधन पर कार्तिक, नक्ष के सामने नायरा को खरी-खोटी सुनाता है जिसे स्वाभाविक रूप से नक्ष सहन नहीं कर पाता.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें