बंगाली शादी के बाद व्हाइट साड़ी में पारसी दुल्हन बनीं कृष्णा मुखर्जी, देखें फोटोज

‘ये है मोहब्बतें’ से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी अपने प्यार चिराग बाटलीवाला (Chirag Batliwala) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 13 मार्च 2023 को कृष्णा मुखर्जी ने पहले बंगाली रीति-रिवाज से शादी की और फिर दोनों ने पारसी रीति-रिवाज से शादी की. उनकी पारसी वेडिंग की तस्वीरें सामने आई हैं. आइए आपको दिखाते हैं.

 

कृष्णा मुखर्जी की पारसी वेडिंग

‘नागिन’ एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी के पति चिराग बाटलीवाला पारसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में बंगाली शादी के बाद उन्होंने अपने पति के धर्म के अनुसार भी शादी रचाई. पारसी वेडिंग में कृष्णा और चिराग बहुत प्यारे लग रहे थे. चिराग ने पारसी ग्रूम लुक चुना था. उन्होंने व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पारसी टोपी भी पहनी थी. वहीं, कृष्णा मुखर्जी ने व्हाइट साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने सीधा पल्लू के साथ ड्रैप किया था और इसे एक स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GUPSHUP24X7 (@gupshup24x7)

कृष्णा मुखर्जी का पारसी लुक

एक्ट्रेस ने एक नेकलेस के साथ अपने लुक को सिंपल रखा था और मांग में लगे सिंदूर और चूड़ा को फ्लॉन्ट किया था. कम मेकअप और गजरे में बंधा बन उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था. वह अपने पारसी ब्राइडल लुक में बहुत सुंदर लग रही थीं. एक्ट्रेस के पारसी वेडिंग से कई वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक वीडियो में एक्ट्रेस को अपने पति चिराग के साथ रोमांटिक डांस करते हुए भी देखा गया. ब्राइडल एंट्री के दौरान भी वह अपने पति के साथ झूमते हुए नजर आईं.

कृष्णा मुखर्जी का बंगाली लुक

कृष्णा मुखर्जी ने अपनी बंगाली शादी में एकदम ट्रेडिशनल दुल्हन बनी थीं. उन्होंने व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, जिस पर चौड़ा रेड बॉर्डर था. इसे एक्ट्रेस ने रेड ब्लाउज और रेड बॉर्डर वाले व्हाइट ब्लाउज के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने डबल मोतियों का हार पहना था. माथा पट्टी और इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया था. ओवरऑल ब्राइडल लुक में कृष्णा की सुंदरता देखने लायक थी. चिराग भी बंगाली ग्रूम लुक में जच रहे थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GUPSHUP24X7 (@gupshup24x7)

छोटी अनु की किडनैपिंग से टूट जाएंगे अनुपमा-अनुज, माया का पति संपत करेगा मदद

अनुपमा टीवी सीरियल में उथल-पुथल मची हुई है. अब हम देखेंगे कि अनुज (गौरव खन्ना) और अनुपमा (रूपाली गांगुली) की दुनिया उलटी हो जाएगी क्योंकि छोटी अनु का अपहरण हो जाता है. हम देखते हैं कि माया (छवि पांडे) छोटी बच्ची को लेकर घर से चली जाएगी. कल रात के एपिसोड में हमने देखा कि अनुपमा और अनुज, अनु के साथ घर वापस जाने का फैसला करते हैं क्योंकि उन्होंने पूरा दिन साथ बिताया है. वे साथ में कई मजेदार चीजें करते हैं जिसने अनुपमा के जन्मदिन को खास बना दिया है.

 

अनुपमा के लिए बर्थडे सरप्राइज

अंकुश , डिंपी और बरखा उन्हें एक छोटी सी पार्टी देकर सरप्राइज देते हैं और अनुपमा से बर्थडे को खास बनाते हैं. अनुपमा अपने परिवार के साथ अपने जन्मदिन का आखिरी समय एन्जॉय करती है जबकि माया (छवि पांडे) चुप रहती है जिससे अनुज और अनुपमा दोनों अंदर ही अंदर घबरा रहे हैं. माया मुस्कुराते हुए अनु के पास आती है और अनुपमा के सामने उसके माथे पर किस करती है. माया सच्चाई बताती है कि वह अगली सुबह घर ने निकल जाएगी क्योंकि उसे हाल की फ्लाइट की टिकट नहीं मिली है. अनुपमा और अनुज अनिच्छा से उसके रुकने के लिए सहमत हो जाते हैं. माया चालाकी से मुस्कुराती है क्योंकि उसने एक प्लान बनाया है.

छोटी अनु हुई अनुज-अनुपमा से दूर 

अगली सुबह अनुपमा उठेगी और अनु को जगाने के लिए उसके कमरे में आएगी. लेकिन उस कमरे में आते ही अनुपमा को बड़ा झटका लगेगा. अनुपमा जोर से चिल्लाती है जिससे अनुज कमरे से भागकर आता है. वह दीवार की ओर इशारा करती है और अनुज से कहती है कि माया, अनु को अपने साथ ले गई और वे अपनी बेटी से कभी नहीं मिल पाएंगे. अनुज, माया की सेल्फी के साथ दीवार पर चिपका अलविदा नोट देखता है. अनुपमा और अनुज दोनों असहाय महसूस करते हैं क्योंकि उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है, उनकी बच्ची चली गई है.

संपत करेगा मदद

आने वाले दिनों में हम देखेंगे कि माया का पति संपत अब फ्रेम में आएगा. वो ही है जो छोटी अनु को खोजने में अनुपमा और अनुज की मदद करता है. क्योंकि माया तो लंदन जा चुकी है. ऐसे में देखते हैं कि अनुपमा और अनुज विदेश जाकर अपनी बेटी को कैसे वापस लाते हैं.

रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका बनीं दुल्हन, देखें वेडिंग फोटोज

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा शिमला के होटल में शादी की. शादी में सिर्फ में परिवार के लोग, रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. ज्योतिका ने शादी के बाद की पहली तस्वीर खुद शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है.

ज्योतिका दिलैक की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल

Rubina Dilaik’s Sister Jyotika Dilaik Rajas Sharma Wedding Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा संग शादी रचाई, जिसमें परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए. ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों ने लोगों का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. खास बात तो यह है कि शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन दोनों ही बेहद प्यारे लगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की शादी की तस्वीरों पर-

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat Sharma (@rajatsharma_rj)

ज्योतिका ने शेयर की पहली तस्वीर

फेरों के बाद रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक ने इंस्टाग्राम एकाउंट से शादी की पहली तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में रजत अपनी दुल्हनिया में खोए नजर आए

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika Dilaik (@jyotikadilaik)

बेहद प्यारी लगी रजत और ज्योतिका की जोड़ी

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की जोड़ी बेहद प्यारी लगी. फोटोज में कपल एक-दूजे की आंखों में खोया नजर आया. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.

पहाड़ी रीति-रिवाजों से हुई ज्योतिका दिलैक की शादी

बता दें कि ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की शादी हिमाचली रीति-रिवाजों से हुई. दोनों ने शिमला की खूबसूरत वादियों के बीच फेरे लिये

लाल जोड़े में बेहद प्यारी लगीं ज्योतिका

ज्योतिका दिलैक ने शादी के मौके पर लाल जोड़ा पहनना बेहतर समझा. इस लाल जोड़े में ज्योतिका दिलैक का लुक भी देखने लयक रहा. वहीं उनके पति रजत शर्मा गहरे हरे रंग की शेरवानी में नजर आए.

मेहमानों संग भी कपल ने दिये पोज

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा ने शादी में आए मेहमानों के साथ भी एक से बढ़कर एक पोज दिये। फोटोज में दोनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat Sharma (@rajatsharma_rj)

ज्योतिका-रजत के रिसेप्शन की फोटोज भी हुई वायरल

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा का रिसेप्शन भी उसी दिन हुआ, जिससे जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. फोटो में ज्योतिका गोल्डन कलर के लहंगे में दिखीं, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लगा

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika Dilaik (@jyotikadilaik)

पिंक सूट में बेहद प्यारी लगी थीं ज्योतिका

रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक ने हल्दी पर पिंक सूट पहना था, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा. हल्दी पर रुबीना और उनका पूरा परिवार साथ में पोज देता दिखाई दिया

YRKKH: फिर करीब आएंगे अक्षरा-अभिमन्यु! टूटेगा आरोही -अभिनव का दिल

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस सीरियल की कहानी में जमकर फैमिली ड्रामा देखने को मिलता है और इन दिनों सीरियल में बवाल मचा हुआ है. कहानी में अक्षरा और अभिमन्यु छह साल पहले अलग हो चुके हैं. अभि की शादी आरोही से हो रही है. लेकिन बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभिमन्यु बार-बार अक्षरा को फोन करता है लेकिन जब वह फोन नहीं उठाती तो वह गोयनका हाउस आ जाता है. तभी उसका एक्सीडेंट हो जाता है. हालांकि, मंजरी अक्षरा को अभि की इस हालत का जिम्मेवार बताती है. वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में भी काफी कुछ देखने को मिलेगा.

 

अभिनव से सवाल करेगी मंजरी

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में देखने को मिला था कि सुरेखा, अभिनव और अक्षरा के अलग-अलग बिस्तर देख लेती है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सुरेखा अभिनव से स्वर्णा और सोहासनी के सामने ही पूछती है कि क्या कल रात उसकी कमर में सच में दर्द था. वह कहती है कि आप और अक्षरा काफी स्वीट है और दोनों का रिश्ता भी प्यार है. लेकिन पति-पत्नी ऐसे नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by _abhira__ (@_abhiraa__)

अभिनव के मन में आएंगे ढेरों सवाल

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि सुरेखा की बातें सुनकर अभिनव शांत हो जाता है और फिर अपने कमरे में चला जाता है. यहां पर वह बार-बार अक्षरा और अभिमन्यु के बारे में सोचता है। इतना ही नहीं, वह बाहर बैठी हुई अक्षु के पास भी जाता है, जहां वह उसे देखकर कर सोचता है कि आपने मेरी तरफ एक कदम बढ़ाया था और मैंने मन ही मन चार कदम बढ़ा लिए थे. लेकिन अब आप जैसे अभिमन्यु की तरफ भागी है, उससे मैं कंफ्यूज हो गया हूं.

Anupama: अनुपमा-अनुज का रोमांस देख जलन से लाल होंगी माया, अब चलेगी ये नई चाल

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ ने टीआरपी लिस्ट के साथ-साथ दर्शकों के दिलों में भी बखूबी जगह बना ली है. शो में यूं तो माया का भांडा फूट चुका है, लेकिन माया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। बीते दिन रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा (Anupama) में दिखाया गया कि अनुज और अनुपमा माया को वहां से जाने के लिए कहते हैं, लेकिन माया दोनों के सामने गिड़गिड़ाकर एक दिन की मोहलत मांगने लगती है. लेकिन गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. शो में दिखाया जाएगा कि बर्थडे पर माया, अनुपमा की जिंदगी में भूचाल मचाएगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

माया को आखिरी चांस देगी अनुपमा

अनुपमा‘ में अनुपमा माया को एक दिन की मोहलत देने के लिए तैयार हो जाती है. वह माया से कहती है कि भरोसा तो तुमने तोड़ दिया है, लेकिन अब वादा मत तोड़ना. एक पत्नी का दिल पत्थर का हो सकता है, लेकिन एक मां का नहीं और तुम मेरी छोटी की जन्म देने वाली मां हो इसलिए तुम्हें एक दिन और देती हूं. लेकिन बता दें कि माया, अनुपमा को जन्मदिन पर झटका देने की तैयारी में है. माया मन ही मन सोचती है कि जन्मदिन पर तुम्हें ऐसा तोहफा दूंगी, जिसे तुम जिंदगी भर नहीं भूल पाओगी.

 

अनुपमा के जन्मदिन पर अनुज को पड़ेगा दिल का दौरा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुज को अचानक से बेचैनी होने लगती है और वह अनुपमा से उसे बाहर ले जाने के लिए कहता है. लेकिन बाहर आते ही अनुज, अनुपमा को बर्थडे का सरप्राइज देता है. वहां दोनों क्वालिटी टाइम बिताते हैं. इतना ही नहीं, अनुज अनुपमा को तोहफे में आसमान का एक तारा देता है और उसका नाम अनुपमा रखवा देता है.

अनुज की चाहत में दीवानी हुई माया, अब छोटी अनु को मोहरा बनाकर रचेगी घिनौना शड्यंत्र

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना यानी टीवी के अनुज और अनुपमा #MaAn के फैंस इन दिनों काफी परेशान हैं. क्योंकि दोनों के बीच माया आ चुकी है. टीवी शो ‘अनुपमा’ में अब तक हमने देखा कि माया को अनुज से प्यार हुआ जिसके बाद उसने अनुज के करीब आने की कोशिश की. उसे कपाड़िया हाउस में अनुपमा की जगह लेने की कोशिश की. लेकिन उसका सच अब सबके सामने आ चुका है. काव्या ने महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान माया का सच शाह और कपाड़िया परिवार के सामने ला दिया. जिसके बाद अब माया अनुज को पाने के लिए एक घिनौना शड्यंत्र रचने वाली है. आइए जानिए हैं आज 6 मार्च के एपिसोड में क्या ट्विस्ट आने वाला है.

 

अनुज को होगा गिल्टी फील

‘अनुपमा’ में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माया का सच जानने के बाद अनुज गिल्टी फील करता है कि उसने अनुपमा को पिकनिक वाली बात नहीं बताई. लेकिन अनुपमा को अपने अनुज पर पूरा भरोसा है. इसलिए दोनों के बीच सब ठीक हो जाएगा. इसी बीच माया फिर मगरमच्छ के आंसू बहाकर दोनों को अपनी बातों में बहलाने की कोशिश करेगी.

 

माया ने दी अनुज को वादे की दुहाई 

माया का सच जानकर बरखा और अंकुश, अनुज और अनुपमा से कहेंगे कि अब माया को घर से बाहर कर दें. बरखा कहती है कि वह माया की ये साजिश पहले से समझ रही थी, अगर वह रहेगी तो अनुज और अनुपमा के बीच झगड़े बढ़ जाएंगे. लेकिन घर से बाहर जाने की बात सुनकर माया कहेगी कि अनुज ने उससे एक महीने और रुकने देने का वादा किया है. लेकिन अनुज कहता है कि जब उसने वादा किया था तब वह माया का सच नहीं जानता था. अनुज और अनुपमा माया से जाने के लिए कहेंगे.

 

माया ने अनुज-अनुपमा को किया ब्लैकमेल 

ऐसे में जब माया की एक न चली तो वह अपने असली रूप में सामने आएगी और अनुज अनुपमा को धमकी देना और ब्लैकमेल करना शुरू कर देगी. वह कहेगी कि वह जाएगी तो अकेले नहीं बल्कि छोटी अनु को भी लेकर जाएगी. क्योंकि वह उसकी बायोलॉजिकल मदर है, इसलिए दुनिया का कोई कानून उसे उसकी बेटी से अलग नहीं कर सकता. ये बात सुनकर अनुज और अनुपमा के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन अनुज कहता है कि अनु से उसे कोई दूर नहीं कर सकता. अनुज और अनुपमा को टेंशन हो जाएगा.

Anupamaa: क्या उजड़ जाएगा अनुपमा का दूसरा घर! माया चलेगी नई चाल

टीवी शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों देखा जा सकता है कि अनुज कपाड़िया के प्यार में माया पूरी तरह पागल हो चुकी है. शाह हाउस में महाशिवरात्रि का सेलिब्रेशन होता है, जहां पूरा कपाड़िया परिवार भी मौजूद रहता है. कपल की शिवरात्रि पूजा में माया भी आती है. माया भी अनुज के लिए व्रत रखती है और वह अपना व्रत पूरा करने के लिए सारे नियम चुपके-चुपके पूरे करती है, जिसे काव्या देख लेती है. इसके बाद काव्या आखिरकार अनुपमा को सच बता देती है कि माया वही कर रही हो, जो उसने उसके साथ किया था. माया अनुज से प्यार करने लगी है.

 

अनुपमा के सामने आई माया की सच्चाई

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, काव्या माया की सभी हरकतें अनुपमा और बाकी घरवालों को बताती है. वह उस रात की भी बात बताती है, जब माया ने अनुज को किस किया था और गले लगाया था. इसके बाद बा माया पर तंज कसते हुए कहती हैं कि सारी सिंगल महिलाएं ऐसी ही होती हैं. बरखा भी माया की हरकतों पर आवाज उठाती है. फिर अनुपमा माया से पूछती है कि क्या वह अनुज से प्यार करती है, वह हां में जवाब देती है. फिर वनराज अनुज पर लांछन लगाता है और कहता है कि अनुज कोई दूध का धुला नहीं है.

अनुपमा के सामने बेचारी बनी माया

नराज अनुज पर आरोप लगाते हुए कहता है कि अनुज ने माया को हिंट दिया होगा, तभी माया इतना आगे बढ़ी. अपने पति पर लांछन लगाते हुए देख अनुपमा चुप नहीं होती है और वह अनुज को साक्षात ‘महादेव’ कहती है. साथ ही तारीफों के पुल बांध देती है. माया बीच में कूदती है और कहती  है कि अनुज ने कभी उसे हिंट नहीं दिया, हमेशा सम्मान दिया, इसीलिए वह उससे प्यार करने लगी. माया बार-बार अपने प्यार का बाखान करती है और अनुज इस बात से इरीटेट हो जाता है.

अनुज पर लगे लांछन

इसके बाद वनराज कहता है कि अनुज इतना ही दूध का धुला है तो उसने अनुपमा से उस रात की सच्चाई क्यों नहीं बताई. वनराज के इस सवाल से अनुपमा के मन में भी सवाल उठने लगता है. माया ऊपर से भोली-भाली बनने का नाटक करती है और अंदर से ये सोचती है कि सही हुआ कि अनुपमा के मन में शक की चिंगारी लग गई है, जो अनुज के प्रति उसके विश्वास को राख कर देगी. वहीं, वनराज के बार-बार आरोप लगाने के बाद माया काव्या का भांडाफोड़ कर देती है. वह कहती है कि क्या काव्या ने आपको बताया कि उसका एक्स हसबैंड अनिरुद्ध उसे फिर से पाना चाहता है. ये सुनकर वनराज शॉक रह जाता है.

माया ने दी धमकी

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा और अनुज माया को कपाड़िया हाउस से निकल जाने के लिए कहते हैं, लेकिन माया कहती है कि अगर वह जाएगी तो अपनी बेटी छोटी अनु के साथ जाएगी, क्योंकि वह उसकी बायोलॉजिकल मदर है और कोई भी कानून उसे उसकी बेटी से अलग नहीं कर सकता है. ये सुनकर अनुज और अनुपमा चौंक जाते हैं. अब देखना होगा कि आगे क्या होगा.

इन्फ्लूएंजा बी वायरस की चपेट में आईं टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी, मासूम बेटियों से रहना पड़ रहा है दूर

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी हाल ही में श्रीलंका की ट्रिप से लौटी हैं. वह यहां अपने पति गुमीरत चौधरी और दोनों बेटियों दिविशा-लियाना के साथ गई थीं. वहां से तो वह राजी खुशी वापस आ गई थीं लेकिन अब उनके साथ एक गोची हो गई है. वह इन्फ्लूएंजा बी से संक्रमित हो गई हैं. ऐसे में वह अपने परिवार से अलग रहेंगी. साथ ही बेटियों के भी संपर्क में भी नहीं आएंगी. क्योंकि वह सभी सुरक्षित हैं और ये इन्फेक्टेड हो गई हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अब जल्द ठीक होने की पूरी कोशिश कर रही हैं. वह सभी प्रिकॉशन्स भी ले रही हैं.

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थीं. उनकी तबीयत नासाज थी. वह सभी सावधानियां बरत रही थीं. पहले से ही सारे प्रिकॉशन्स ले रही थीं लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ. सर्दी-झुकाम बेहतर नहीं हुआ तो ‘चिड़िया घर’ एक्ट्रेस ने टेस्ट करवाया. इसके बाद उन्हें पता चला कि वह ‘इन्फ्लूएंजा बी’ वायरस से संक्रमित हो गई हैं. एक्ट्रेस के स्पोक्सपर्सन ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है. उसमें इसकी जानकारी दी है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

देबिना की तरफ से जारी स्टेटमेंट

एक्ट्रेस की तरफ से जारी स्टेटमेंट में लिखा है- ‘मैं बताता चाहूंगा कि वह रिकवर कर रही हैं. वह पूरे अच्छे तरह से प्रिकॉशन्स ले रही हैं. अच्छा खा-पी भी रही हैं. साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान दे रही हैं कि उनकी बच्चियां उनसे दूर रहें. उनकी अच्छी देखभाल होती रहे. जल्द ही वह ठीक होकर दमदार वापसी करेंगी. ऐसी उम्मीद है.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

बेटियों संग गुरमीत-देबिना की पहली इंटरनेशन ट्रिप

बता दें कि देबिना और गुमीरत ने बेटियों के साथ ये पहली इंटरनेशनल ट्रिप प्लान की थी. कपल वैलेंटाइन डे और वेडिंग एनिवर्सरी दोनों ही सेलिब्रेट करने के लिए परिवार और बच्चों के साथ श्रीलंका गए थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि बात उनकी हेल्थ पर बन आएगी. खैर एक्ट्रेस ने वीडियो में बताया भी था कि ये ट्रिप उनके लिए कितनी मुश्किल रही थी. उनकी बड़ी बेटी लियाना फ्लाइट में लगातार रो रही थी. इतना ही नहीं, वह अपना फोन भी श्रीलंका के होटल में भूलकर इंडिया वापस आ गईं. हालांकि बाद में उन्हें वो फोन मिल जाएगा. उनकी बात होटलवालों से हो गई है. फिलहाल फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

काव्या को मोहरा बनाएगी माया, सच सुनते ही फूटा अनुपमा का गुस्सा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो ने एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में अपने नंबर 1 की जगह हासिल कर ली है, साथ ही दर्शकों का भी खूब दिल जीत रहा है. लेकिन इन दिनों ‘अनुपमा‘ में कई एंगल एक साथ दिखाए जा रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या और वनराज की शादी टूटने की कगार पर है तो वहीं माया, अनुज से प्यार कर बैठी है और उसे पाने का मन बना चुकी है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि माया काव्या के सामने जाहिर करती है कि वह अनुज से प्यार करती है. यह बात काव्या को जरा भी पसंद नहीं आती और वह अनुपमा के गले लगकर रोने लगती है. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

माया को नजरअंदाज करेगा अनुज

अनुपमा‘ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के सामने छोटी तो माया को नजरअंदाज करेगी ही, वहीं जब अनुज भी ऑफिस से लौटेगा तो वह भी उसे जरा भी भाव नहीं देगा. अनुज की ये बातें देखकर माया उससे पूछ बैठेगी कि क्या वह उसको नजरअंदाज कर रहा है. इसपर अनुज कहेगा कि मेरी कोई गलती नहीं थी और मैं अपने काम में बिजी हूं. माया इसपर अनुज को ताना मारेगी कि गलती नहीं थी तो तुम अनुपमा को सच क्यों नहीं बता देते.

 

अनुपमा संग रोमांस में चूर होगा अनुज

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दर्शकों को अनुपमा और अनुज का रोमांस भी देखने को मिलेगा. दरअसल, अनुज अपनी शर्ट लेकर अनुपमा के पास आएगा और उससे बटन टांकने के लिए कहेगा. अनुपमा उसे बताएगी कि वह बिजी है, इसपर माया बोल पड़ेगी कि वह शर्ट में बटन टाक देगी. लेकिन दोनों ही माया को मुंह पर मना कर देंगे. इतना ही नहीं, बटन टाकते वक्त अनुपमा और अनुज रोमांस में भी चूर होंगे, जिससे माया को जलन होगी.

अनुपमा की खातिर अपने करियर को कुर्बान करेगी काव्या

माया की बातों से काव्या पहले ही परेशान रहती है और वह अनुपमा को सच बताने का मौका देखती है. शिवरात्री की पूजा में माया काव्या को बताती है कि उसने भी व्रत रखता है, साथ ही वह उसे असाइनमेंट दिलाने का भी लालच देती है. लेकिन माना जा रहा है कि अपने करियर को कुर्बान करके इस बार काव्या अनुपमा का घर बचाएगी और सबके सामने माया नकाब उतार देगी.

 

शिवरात्री में माया को चांटा मारेगी अनुपमा

‘अनुपमा’ को लेकर यह भी खबर आ रही है कि माया का सच पता लगने के बाद अनुपमा उसे सबके सामने थप्पड़ मारेगी, जिस तरह उसने काव्या को तमाचा जड़ा था. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि माया का सच जानने के बाद अनुपमा का क्या रिएक्शन होगा.

अनुपमा के सामने आया अनुज और माया का कड़वा सच, क्या होगा अनुपमा का रिएक्शन

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आए दिन शो में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं जिसने लोगों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इन दिनों ‘अनुपमा’ में एक बार मेकर्स ने फिर से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का एंगल जोड़ दिया है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि माया, अनुज के ख्यालों में खोई रहती है. लेकिन वह घर पहुंचने से पहले अनुज को समझाती है कि वह अनुपमा को बीती रात का सच न बताए. दूसरी ओर अनिरुद्ध को घर बुलाने के लिए वनराज काव्या के चरित्र पर सवाल उठाता है. लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

वनराज का भांडा फोड़ेगी काव्या

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि वनराज के तानों का काव्या जबरदस्त जवाब देती है. वह बा और बापूजी के सामने बताती है कि कैसे उसने अनुपमा से कहा कि वह काव्या के साथ खुश नहीं है और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ नहीं पा रहा है. काव्या, बा और बापूजी से बताती है कि वनराज का मानना है कि मैं उसे खुशी नहीं दे पा रही हूं. इतना ही नहीं, काव्या वनराज को धमकी देती है कि अब वह केवल अपने बारे में सोचेगी

 

माया के कहने पर अनुपमा से सच छुपाएगा अनुज

अनुपमा‘ में दिखाया जाएगा कि माया के कहने पर अनुज अनुपमा से सच छुपा लेगा. वह उसे माया की हरकतें बताने की जगह कहेगा कि छोटी ने चॉकलेट खाई थीं और वह बिना ब्रश किये सो गई थी. दूसरी ओर माया बार-बार अनुज पर हक जताने की कोशिश करेगी और ये बातें अनुपमा को जरा भी पसंद नहीं आती हैं.

 

अनुज को वनराज की हरकतें बताएगी अनुपमा

गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में अनुपमा अपने पति को वनराज की हरकतें बता देती है. वह कहती है कि वनराज ने उसके वहां रुकने का, हंसने का अलग ही मतलब निकाल लिया. शो को लेकर माना जा रहा है कि अनुपमा की ये बातें सुनते ही अनुज आपा खो बैठेगा और वनराज संग लड़ाइयां करेगा.

 

माया को अनुपमा के कदमों में गिराएगी काव्या

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि शिवरात्री की पूजा में माया अनुज पर फूल फेंकती है और ये चीज काव्या देख लेती है. वह घसीटकर उसे अनुपमा की कदमों में गिराती है और कहती है कि यह तुम्हारे पति से प्यार कर बैठी है. काव्या की ये बातें सुनते ही अनुपमा का पारा चौथे आसमान पर चढ़ जाता है. दूसरी ओर वनराज भी आग में घी डालने की कोशिश करता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें