‘नायरा’ ने धूमधाम से मनाया अपनी ऑनस्क्रीन चाची का बर्थडे, देखें Photos

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. हालांकि कम लोगों में शूटिंग की शुरूआत की गई है. लेकिन फैंस इससे काफी खुश है. वहीं हाल ही में शो के सेट पर सेलिब्रेशन भी देखने को मिला है. दरअसल कार्तिक (Kartik) की चाची यानी एक्ट्रेस शिल्पा एस रायजादा (Shilpa S Raizada) का बीते दिन जन्मदिन के चलते सेट पर काफी रौनक देखने को मिली. आइए आपको दिखाते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेलिब्रेशन की फोटोज…

शिवांगी जोशी ने दिया सरप्राइज

नायरा यानी शिवांगी जोशी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपनी कोस्टार को सरप्राइज दिया. दरअसल, जिस समय शिल्पा एस. रायजादा शूटिंग में व्यस्त थीं, उस समय शिवांगी जोशी ने उन्हें सरप्राइज दे दिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना से बचने के लिए नायरा-कार्तिक ने ढूंढा रोमांस करने का नया जुगाड़, Video Viral

शिल्पा रह गई दंग

 

View this post on Instagram

 

Omg…….itti sari Haaye………..yrr mera te khane ka mann ho raha h……..🙃

A post shared by #anjali_loves_kaira (@kaira_fan_001) on


जब शिवांगी जोशी ने शिल्पा को सरप्राइज दिया तो वो दंग रह गईं. उनका चेहरा रुमाल के पीछे छुपा हुआ है लेकिन शारीरिक हावभाव से आप समझ सकते हैं कि शिल्पा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा होगा.

शिल्पा ने फैंस को कहा शुक्रिया

 

View this post on Instagram

 

Watch now my full vlog in my you tube channel #shilparaizadavlog #youtuber #vlog #happy #blessed

A post shared by SHILPA RAIZADA (@shilpa_s_raizada) on

एक्ट्रेस शिल्पा एस रायजादा ने शिवांगी जोशी के कैमरे की मदद से फैंस को शुक्रिया कहा और खूब सारी किसेज भी लुटाई. इसी बीच, ये रिश्ता क्या कहलाता है की स्टारकास्ट ने शिल्पा रायजादा को खूब सारे गिफ्ट भी दिए, जिनकी फोटोज शिल्पा ने अपने फैंस को सोशलमीडिया पर दिखाई.

ये भी पढ़ें- चारु असोपा ने दिया पति राजीव सेन के आरोपों का जवाब, सुनाई आपबीती

प्रौफेशनल की बात करें तो शिल्पा एस रायजादा के सीरियल (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों धमाकेदार ट्रैक चल रहा है, जिसमें नायरा डबल रोल में नजर आ रही हैं. वहीं फैंस को नायरा का ये डबल अवतार काफी पसंद आ रहा है और वह सोशलमीडिया पर शो को काफी सपोर्ट कर रहे हैं.

कोरोना से बचने के लिए नायरा-कार्तिक ने ढूंढा रोमांस करने का नया जुगाड़, Video Viral

कोरोनावायरस का असर जितना आम लोगों की जिंदगी में पड़ रहा है. उतना ही सीरियल की दुनिया में देखने को भी मिल रहा है. हाल ही में सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस को लौकडाउन के बाद नया एपिसोड देखने को मिला, जिसमें नायरा और कार्तिक का नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन कोरोनावायरस के खौफ के चलते वह नायरा कार्तिक के रोमांस से दूर रहे. पर शो में नए तरह का रोमांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं शो की अपकमिंग कहानी…

नए अंदाज में नायरा और कार्तिक की जोड़ी

नायरा और कार्तिक की चार्मिंग जोड़ी लौकडाउन के बाद धमाल मचा रही है. शो के पहले एपिसोड में दोनों सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए नजर आए. बीते दिन के एपिसोड में नायरा और कार्तिक बच्चों की तरह मस्ती करते हुए नजर आए, जिसे सोशलमीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस ‘एक्टर’ की वजह से आएगी नायरा और कार्तिक के रिश्ते में दरार! फैंस को लगेगा झटका

जब कार्तिक आया नायरा के पास

दर्शकों को नायरा और कार्तिक के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है. नायरा और कार्तिक कोरोनावायरस के कहर के चलते फेस शील्ड लगाकर रोमांस करते हुए नजर आए. वहीं शो के अन्य किरदार भी सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार मास्क पहने नजर आए.

कार्तिक का भी नजर आएगा ये अंदाज

हाल ही में हमने आपको नायरा के डबल रोल के बारे में बताया था. लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कार्तिक भी डबल रोल में नजर आएगा, जिसमें उसका लुक फंकी होगा.

 

बता दें, आने वाले एपिसोड में आपको कई नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. हालांकि फैंस को कायरव का रोल कुछ दिनों तक शो में देखने को नही मिलने वाला है. क्योंकि सरकार की गाइडलाइंस के चलते शो में बच्चों को शूटिंग पर लाना अनिवार्य़ नही है. लेकिन खबर है कि कायरव का शूट फोन से देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद बदला गोयनका फैमिली की बहुओं का लुक, ‘नायरा’ बनीं टिपिकल देसी बहू

इस ‘एक्टर’ की वजह से आएगी नायरा और कार्तिक के रिश्ते में दरार! फैंस को लगेगा झटका

कोरोनावायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ रहा है. वहीं मुंबई में भी कोरोनावायरस केस की संख्या में उछाल आ रहा है. लेकिन इसी बीच टीवी और फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू होने से टीवी पर सीरियल्स के नए एपिसोड भी देखने को मिलने वाले हैं. हाल ही में टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग भी शुरू हुई, जिसमें मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का नया लुक भी फैंस के सामने आया. इसी के साथ शो का नया प्रोमो देख फैंस बेताब हो गए हैं. वहीं अब खबर है कि शो में नए ट्विस्ट लाने के चलते एक नए हैंडसम  हंक की एंट्री होने वाली है, जो नायरा-कार्तिक के रिश्ते के बीच दरार लाता हुआ नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

इस किरदार की होगी एंट्री

खबरें हैं कि जयदीप असरा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शिवांगी जोशी के लव-इंटरेस्ट की भूमिका अदा करते नजर आएंगे. नायरा और कार्तिक अपने परिवार को बचाने के लिए एक छोटा सा गेम खेलेंगे, जिसका अंदाजा प्रोमो देखकर फैंस को पता लग गया होगा. प्रोमो के मुताबिक, जल्द ही उन्हें एक बिजनेसवुमेन (अलका कौशल) से नायरा और कार्तिक को कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा, जिसके बाद जयदीप असरा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अलका कौशल के बेटे का रोल अदा करेंगे, जिसे टीना से प्यार हो जाएगा. जो की नायरा ही है.

 

View this post on Instagram

 

P.C : @pankajbhimani @amourfilms

A post shared by Jaydeep Ashra (@jaydeepashra) on

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद बदला गोयनका फैमिली की बहुओं का लुक, ‘नायरा’ बनीं टिपिकल देसी बहू

परिवार के लिए झूठ के चलते शुरू होंगी गलतफहमियां

खबरों की मानें तो, अपने परिवार को मुसीबत से बचाने के लिए नायरा डबल रोल करती नजर आएगी, जिसके चलते वह लोगों से झूठ बोलेगी कि उसकी एक हमशक्ल बहन टीना भी है. समय-समय पर नायरा लोगों के सामने टीना बनकर भी आएगी. ऐसे में जयदीप असरा का किरदार टीना के प्यार में पड़ जाएगा और टीना के चक्कर में नायरा और कार्तिक के रिश्ते में परेशानियों का तूफान देखने को मिलेगा.


बता दें, लौकडाउन से पहले राजन शाही ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के दर्शकों से नए ट्विस्ट एंड टर्न्स की बात कही थी, जिसके बाद फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थै. अब देखना ये है कि क्या फैंस को नायरा का ये डबल रोल पसंद आता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के भाई-भाभी के रिश्ते में आई दरार! चारु असोपा ने डिलीट की शादी की सारी फोटोज

लॉकडाउन के बाद बदला गोयनका फैमिली की बहुओं का लुक, ‘नायरा’ बनीं टिपिकल देसी बहू

कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच अनलॉक 2.0 शुरू हो चुका है, जिसके चलते सीरियल्स की शूटिंग भी शुरू हो गई है. हाल ही में कुछ सीरियल्स के नए एपिसोड भी टीवी पर टेलीकास्ट होना शुरू हो गए हैं, जिसके बाद फैंस अपने पसंदीदा सीरियल्स का इंतजार कर रहे हैं.

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग पिछले हफ्ते से ही शुरु होने के बाद से फैंस शो के नए एपिसोड्स देखने को बेताब हैं, जिसके चलते वह नायरा कार्तिक की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल करते रहते हैं. इसी बीच शूटिंग की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

कार्तिक से नजरें नहीं हटा पा रही है नायरा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से सामने आई इस फोटोज में नायरा अपने कार्तिक से नजरें ही नहीं हटा पा रही हैं. वहीं शूटिंग के बीचों बीच वक्त मिलते ही शिवांगी जोशी सेट पर आराम फरमाती भी नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

Isss picture se mujhe feellsss milra hai🙈 pta nhi kyu😎 #shivin#mohsinkhan#shivangijoshi#kaira#yrkkh

A post shared by SHIVIN❤ (@shivinaddicts) on

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के बाद ट्रोलिंग से खराब हुई करण जौहर की हालत! दोस्तों ने किया ये खुलासा

साथ दिखे मोहसिन खान और शिवांगी जोशी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैंस मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की साथ फोटोज का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद वायरल हुई इन फोटोज को देख कर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

साथ दिखा गोयनका परिवार

सीरियल के सेट पर पूरी टीम पहुंच चुकी है और हर कोई जोरो-शोरों से शूटिंग में जुट चुका है. वहीं इसी के साथ शो के नए ट्रैक का भी आगाज हो चुका है, जिसमें अपने परिवार को बुरी नजर से बचाने के लिए नायरा एक बड़ा दांव लगाने वाली है.

ये भी पढ़ें- ‘ससुराल सिमर का’ फेम मनीष का Wedding फोटोशूट, पत्नी को बांहों में लेकर दिए ऐसे पोज

डबल रोल में नजर आएंगी शिवांगी जोशी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अबसे शिवांगी जोशी डबल रोल निभाती हुई नजर आने वाली हैं, जिसमें एक तरफ नायरा सती सावित्री वाले लुक में नजर आएगी तो दूसरी तरफ मौर्डन टीना के लुक में नजर आएंगे.

बता दें, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में डबल रोल का ड्रामा न्यू एंट्री अलका कौशल के कारण चलेगा, जिसमें ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.

New Promo: फैमिली को बचाने के लिए डबल रोल निभाएगी ‘नायरा’, पढ़ें खबर

बीते दिनों कईं टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हुई है, जिनमें शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) भी शामिल है. वहीं फैंस भी इस बात से बेहग खुश हैं. हाल ही में शो के सेट की कुछ फोटोज वायरल हुई थीं, जिनमें नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) कुछ अलग लुक में नजर आए थे, जिसके बाद फैंस सीरियल में आने वाले नए ट्विस्ट जानने के लिए एक्साइटेड हो गए थे और अब शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें लौकडाउन के बाद आने वाली कहानी की झलक देखने को मिल रही है. आइए आपको बताते हैं क्या शो के नए प्रोमो में..

डबल रोल में नजर आएंगी नायरा

नए प्रोमो के मुताबिक एक बार फिर से नायरा सिंघानिया (शिवांगी जोशी) अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहेगी. सीरियल के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि गोयनका हाउस को किसी की बुरी नजर से बचाने के लिए वो डबल रोल निभाएगी और उसको देखकर कार्तिक (मोहसिन खान) भी परेशान हो जाएगा और उससे ये सब जल्द से जल्द खत्म करने को कहेगा.

सीरियल में होगी नई एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alka Kaushal (@ialkakaushal) on

नए सिरे से कहानी को शुरु करते हुए प्रोमो में नई कहानी और नए किरदार अलका कौशल की भी एंट्री दिखाई दे रही है. अलका कौशल के रोल की वजह से ही नायरा और कार्तिक की जिंदगी में एक नया भूचाल आएगा और खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए नायरा अपनी नकली जुड़वा बहन टीना का सहारा लेगी, जिसमें उसका परिवार उसका साथ देगा.

इसी हफ्ते शुरु हुई है शूटिंग

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद थी और तीन महीने तक किसी भी सीरियल की शूटिंग नहीं हुई थी. वहीं इसी हफ्ते मुंबई में कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरु की जा चुकी है और इनमें से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी है. इसी के साथ प्रोमो से साफ पता चल रहा है कि शिवांगी जोशी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा नहीं कहने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- मोहसिन खान के एक्टिंग करियर के 6 साल पूरे, ‘नायरा’ के ‘कार्तिक’ ने ऐसे मनाया जश्न

3 महीने बाद फिर से शुरु हुई ‘ये रिश्ता’ की शूटिंग, नए लुक में दिखे ‘नायरा-कार्तिक’

कोरोनावायरस के कहर के बीच सीरियल्स की शूटिंग की इजाजत दे दी गई है. सरकार द्वारा गाइडलाइंस के साथ सेट पर स्टार्स और वर्कर्स की सेफ्टी के लिए कई तैयारियां की गई हैं. वहीं फैंस के फेवरेट शोज में से एक सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग भी चालू हो चुकी हैं. इसी बीच सेट पर पहुंचे सभी एक्टर्स मास्क पहने नजर आए, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं शो के सितारों की वायरल फोटोज….

सेट पर दिखा कोरोना का खौफ

सीरियल की शूटिंग के चलते मुंबई में मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) मास्क पहनें नजर आए, जिसकी फोटोज में दोनों का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं वायरल फोटोज में सेट पर सभी कलाकारों और बाकी टीम मेंबर्स को मास्क पहने हुए नजर आए. साथ ही फोटोज में साफ नजर आ रहा है कि सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी भरपूर ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जल्द शुरू हो सकती है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, कहानी में होंगे ये 5 बदलाव!

मोहसिन और शिवांगी आए साथ नजर

सेट से सामने आई एक फोटोज में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) बेड पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. जहां शिवांगी जोशी के चेहरे पर हल्की मुस्कान देखी जा रही है वहीं मोहसिन खान के चेहरे पर शिकन देखने को मिल रही है. इसी के साथ मोहसिन का लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जिसमें मोहसिन के बाल बढ़ गए है्ं और वौ काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं शिवांगी कर्ली बालों में नजर आ रही हैं और पहले से ज्यादा क्यूट लग रही हैं.

होने वाली है नई एंट्री

 

View this post on Instagram

 

Kuch samajh sa nahi aa raha…..

A post shared by Alka Kaushhal (@alkabadolakaushal) on

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही अलका कौशल की एंट्री होने वाली है. नई स्टोरी के साथ खबरें है कि उनके किरदार की वजह से ही नायरा और कार्तिक के रिश्ते में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. वहीं शो के प्रौड्यूसर राजन शाही ने भी लॉकडाउन के बाद नए ट्विस्ट एंड टर्न्स की बात कही थी.

ये भी पढ़ें- मोहसिन खान के एक्टिंग करियर के 6 साल पूरे, ‘नायरा’ के ‘कार्तिक’ ने ऐसे मनाया जश्न

 

View this post on Instagram

 

@khan_mohsinkhan #khanmohsinkhan #momo #mohsinkhan

A post shared by khanmohsinkhan Hotiee Momo (@mohsinmomofangirl) on

बता दें, बीते दिनों खबरें थीं कि नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) जल्द ही शो को अलविदा कहने वाली हैं. लेकिन हाल ही में दिए एक बयान में शिवांगी ने कहा है कि जल्द ही फैंस को सरप्राइज मिलेगा और वो इसी सीरियल से जुड़ी रहने वाली हैं. अब देखना है कि लॉकडाउन के बाद शो में कौनसे नए ट्विस्ट और नई एंट्री देखने को मिलने वाली है.

Facebook Vote Poll- ‘फेयर एंड लवली’ से जल्द हटेगा ‘फेयर’ शब्द… 

जल्द शुरू हो सकती है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, कहानी में होंगे ये 5 बदलाव!

अनलॉक 1 के बाद से सीरियल्स की शूटिंग भी धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं. हाल ही में राजन शाही के एक शो की शूटिंग शुरू की गई थी, जिसके बाद उनके सबसे पौपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है पर फैंस ने अपनी राय रखते शो को दोबारा टीवी पर लाने की गुजारिश की थी. वहीं बीते दिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग भी शुरु होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से शूटिंग नही शुरू हो पाई. इसी बीच शूटिंग के शुरू होते ही शो की कहानी में 5 बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है नए बदलाव…

नहीं दिखेगा नायरा-कार्तिक की बेटी का ट्रैक

लॉकडाउन से पहले जहां ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा और कार्तिक की बेटी कायरा का ट्रैक चल रहा था. वहीं अब नायरा और कार्तिक की बेटी का ट्रैक मेकर्स ने हटाने का फैसला लिया है. क्योंकि ये गाइडलाइन्स के चलते 10 साल से छोटे बच्चे सेट पर अलाउड नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें- मोहसिन खान के एक्टिंग करियर के 6 साल पूरे, ‘नायरा’ के ‘कार्तिक’ ने ऐसे मनाया जश्न

वंश और कैरव भी नहीं दिखेंगे

कोरोनावायरस गाइडलाइन्स के चलते तन्मय ऋषि और मैज ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से कुछ दिन के लिए गायब नजर आने वाले हैं यानी फैंस को नायरा कार्तिक के साथ कायरव की जोड़ी नही दिखने वाली है.

नहीं दिखेंगी दादी

 

View this post on Instagram

 

Unglich ring daal de ft. Kaira…✨ . . . @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 @starplus @nidhhiagerwal @jyoticatangri . . #kaira #shivin #yrkkh

A post shared by Aisha❣ (@avneil__kaira__) on

कोरोनावायरस गाइडलाइंस के चलते टीवी सीरियल्स के सेट पर बच्चों के साथ-साथ 60 साल से ज्यादा उम्र के बड़े लोगों को भी आना मना है, जिसके चलते शो में सुहासिनी दादी भी कुछ दिनों के लिए शो की शूटिंग से दूर रहेंगी.

नायरा-कार्तिक का रोमांस रहेगा अधूरा

कोरोनावायरस गाइडलाइन के मुताबिक अब टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में लोगों को रोमांटिक सीन नहीं दिखेंगे. कोरोना वायरस से बचने के लिए सेट पर नई गाइडलाइन के मुताबिक ही काम करते हुए इंटीमेट और रोमांटिक सीन फिल्माने की सख्त मनाही होगी, जिसके चलते नायरा रोमांस भी अधूरा रहेगा.

ये भी पढ़ें- सुशांत की औनस्क्रीन बहन को फिर आई उनकी याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

फैंस को मिलेगा सरप्राइज

हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के प्रोड्यूसर राजन शाही ने खुलासा किया था कि लॉकडाउन के बाद सीरियल की कहानी में बदलाव के जरिए शो के फैंस को सरप्राइज मिलने वाला है.

बता दें, बीते दिनों मोहसिन खान ने एक्टिंग की दुनिया में 6 साल पूरे किए थे, जिसका जश्न मनाते हुए वह फैंस से लाइव चैट करते नजर आए थे. वहीं इस लाइव चैट में उनका लुक चेंज नजर आया था, जिसके बाद फैंस उनको सीरियल में देखने को बेताब हो गए हैं.

मोहसिन खान के एक्टिंग करियर के 6 साल पूरे, ‘नायरा’ के ‘कार्तिक’ ने ऐसे मनाया जश्न

टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग दोबारा शुरू होने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसी बीच फैंस का दिल जीतने वाले कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) को इंडस्ट्री में 6 साल पूरे हो गए हैं. हाल ही में टीवी की दुनिया में पौपुलर एक्टर्स में से एक मोहसिन खान नें 6 साल के अपने करियर का जश्न  अपने फैंस के साथ मनाया, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर शेयर की. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन (Mohsin Khan) के फैंस के साथ औनलाइन सेलिब्रेशन की खास फोटोज…

फैंस के साथ मिलकर मोहसिन खान ने मनाया जश्न

mohsin

इंडस्ट्री में 6 साल पूरे होने की खुशी का जश्न मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अपने खास फैंस के साथ मनाते हुए लाइव चैट के जरिए अपने फैंस से बात की. वहीं सोशल मीडिया पर पूरे दिन फैंस मोहसिन खान (Mohsin Khan) की फोटोज का कोलाज बनाकर शेयर करते रहे.

ये भी पढ़ें- खुलासा: आखिरी दिनों में सुशांत को था अंकिता से ब्रेकअप करने का अफसोस

मोहसिन खान के खास दोस्त ने भेजा ये तोहफा

mohsin-khan

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कोरियोग्राफर हिमांशु गडानी ने भी मोहसिन खान (Mohsin Khan) के नाम एक खास तोहफा भेजा. इसी बीच अपने फैंस और दोस्तों का प्यार देखकर मोहसिन खान (Mohsin Khan) खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.

फैंस ने मोहसिन खान को भेजे कई कार्ड

 

View this post on Instagram

 

Happy father’s day 🎉 #happyfathersday #mohsinkhan #momo @khan_mohsinkhan @abdulwaheed5876

A post shared by Mitali loves kaira and family (@fantastic_shivin) on


6 साल पूरे होते ही मोहसिन खान (Mohsin Khan) के फैंस ने उन्हें ढेर सारे खूबसूरत कार्ड्स भी भेजे. इसी के साथ मोहसिन खान ने अपनी मम्मी पापा की एनिवर्सरी भी मनाते हुए नजर आए.

सोशलमीडिया पर फैंस करते हैं वीडियो शेयर

‘लव बाय चांस’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले मोहसिन खान (Mohsin Khan) की शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) संग वीडियो अक्सर सोशलमीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- नए ट्रैक के साथ शुरू होगी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, प्रोड्यूसर राजन शाही ने किए कई खुलासे

बता दें, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है, जिसके चलते स्टार्स का अपने लुक और स्टोरी पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं अब देखना है कि लौकडाउन के बाद शो के ट्रैक में क्या क्या बदलाव आएंगे.

नए ट्रैक के साथ शुरू होगी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, प्रोड्यूसर राजन शाही ने किए कई खुलासे

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने टीवी और फिल्म शूटिंग करने की इजाजत दे दी है. वहीं फैंस भी फेवरेट सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rista Kya Kehlata Hai) और ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) ने भी सीरियल को लेकर फैंस के लिए नई जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं क्या कहते हैं राजन शाही….

शूटिंग शुरू करने के लिए फैसले का है इंतजार

एक इंटरव्यू के दौरान राजन शाही ने कहा है कि, ‘मैंने शूटिंग शुरु करने के लिए कोई तारीख जारी नहीं किया है. मैं अभी बाकी लोगों के फैसलों का इंतजार कर रहा हूं. एक इंडिविजुअल प्रोड्यूसर के तौर पर मैं इस बारे में कमेंट नहीं कर पाऊंगा.’

गाइडलाइन्स के चलते बदलाव आएंगे नजर

राजन शाही ने आगे बताया है कि, ‘सरकार द्वारा बताई गई सारी गाइडलाइन्स को हम आने वाले दिनों में फॉलो करने वाले हैं. सेट पर 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से ज्यादा बड़े लोग नहीं आएंगे. तो हां, हम जब कभी भी शूटिंग शुरु करेंगे, इन बातों को ध्यान में रखेंगे. ब्रेक के बाद हम एक अच्छी स्टोरीलाइन के साथ कमबैक करने वाले हैं.’

शो के ट्रैक में होंगे कई बदलाव

लॉकडाउन शुरू होने से के पहले जहां शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक-नायरा की बेटी की कहानी शुरु होने वाली थी. लेकिन अब कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच कायरा के ट्रैक को पूरी तरह बदल जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

Wishing @swatichitnisofficial a very happy birthday ! #yehrishtakyakehlatahai #stayhomestaysafe #directorskutproduction @rajan.shahi.543

A post shared by Directors Kut Production (@directorskutproduction) on

बता दें, शो में 10 साल तक की उम्र के बच्चों के शूटिंग ना करने की सलाह दी गई है, जिसके बाद शो में अब कायरव भी नजर नही आएंगे. वहीं हो सकता है कि कार्तिक की दादी भी इस शो में न नजर आएं.

लौकडाउन के बीच Yeh Rishta… के ‘कार्तिक’ ने मनाई मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी, देखें फोटोज

कोरोनावायरस के चलते मुंबई के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं इसके कारण लॉकडाउन भी बढ़ता जा रहा है. इसी बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अपने मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी मनाते हुए नजर आए, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन खान (Mohsin Khan) की लेटेस्ट वायरल फोटोज…

मोहसिन के खास दोस्त ने भिजवाया है ये केक

मोहसिन खान (Mohsin Khan) के पड़ोसी हिमांशु गडानी ने उनके मम्मी पापा की वेडिंग एनिवर्सरी के लिए केक भिजवाया, जो कि सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन (Mohsin Khan) के कोरियोग्राफर है.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के तनाव ने ली एक और टीवी सेलेब की जान, सुसाइड से पहले दर्द किया बयां

फैंस ने ऐसे दी बधाई

mohsin

दोस्त के घर से आए दोनों ही केक को देखकर मोहसिन खान (Mohsin Khan) की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की, जिसे देखकर मोहसिन खान (Mohsin Khan) के फैंस उन्हें शुभकामनाएं दी है.

माता-पिता ने काटा एनिवर्सरी का केक

mohsin-khan

मोहसिन खान (Mohsin Khan) के माता-पिता ने केक काटकर अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मनाया. वहीं मोहसिन खान (Mohsin Khan) के माता-पिता मेहजबीन खान और अब्दुल वहीद खान ने जश्न के बाद ढेर सारी फोटोज क्लिक करवाई है, जिसमें वह एक-दूसरे को एनिवर्सरी का केक खिलाते नजर आए.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद Yeh Rishta में आएंगे नए ट्विस्ट, नायरा और कार्तिक की जिंदगी में होगी नई एंट्री

Mohsin Khan को आई ‘ये रिश्ता…’ की याद

 

View this post on Instagram

 

This cutie is phenomenal…Onscreen n Offscreen!!! #daaadu n #kittuuu Lovveeee yaaaa Swaaatiiii

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan) on

मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने हाल ही में अपने सीरियल को काफी मिस कर रहे है, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर रहे हैं. वहीं इन फोटोज से साफ पता चल रहा है कि मोहसिन अपने सीरियल के सेट को काफी मिस कर रहे हैं.


बता दें, मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अपने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को-स्टार रह चुकीं मोहेना कुमारी संग के साथ फोटोज शेयर की थी, जो फैंस को काफ पसंद आई थीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें