सर्दियों में केले के फेस मास्क से पाएं चेहरे पर निखार

सर्दियों के मौसम में आपकी त्वचा को दूसरे मौसम के मुकाबले थोड़े ज्यादा हाईड्रेशन की जरूरत होती है. हम सभी जानते हैं कि केले में हाईड्रेटिंग प्रोपर्टी होती हैं और इसे जब त्वचा पर लगाया जाता है तो ये उसे माइशचराइज करता है. इस आर्टिकल में हम आपको केले से तैयार होने वाले बेसिक और आसान फेस पैक के बारे में बताएंगे जो इस सर्दी में झुर्रियों और बारीक लकीरों की समस्या को कम कर आपकी त्वचा की रक्षा करेंगे.

केला, दूध और गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक

सामग्री : 1 पका हुआ केला, 2 चम्मच कच्चा दूध, 1 चम्मच मक्खन, थोड़ी सी गुलाब की पंखुड़ियां.

कैसे करें तैयार : पके हुए केले को छील कर उसके छोटे टुकड़ें कर लें और फिर उसे ब्लेंडर में डाल दें. अब इसमें कच्चा दूध, गुलाब की पंखुड़ियां और बिना नमक वाला मक्खन मिलाएं. इन सब को ब्लेंड करके महीन पेस्ट तैयार कर लें. इसे अपने चेहरे पर लगा लें और 15 से 20 मिनट तक इंतजार करें. इस दौरान आपकी त्वचा इसे अब्सार्ब कर लेगी. अब अपना चेहरा सादे पानी से धो लें. इसके बाद अपने चेहरे पर मौइश्चराइजर लगा लें.

केले और मक्खन का फेस पैक

सामग्री : 1 पका हुआ केला, 2 चम्मच बिना नमक वाला बटर.

कैसे करें तैयार : केला छील लें और उसे मैश करके स्मूद पेस्ट बना लें. अब मक्खन को तब तक फेंटे जब तक उसका टेक्सचर एकदम स्मूद ना हो जाए. अब मैश किये हुए केले में मक्खन को मिला दें और इन दोनों सामग्री को अच्छे से मिक्स करें. इसे पूरे चेहरे में अच्छे तरीके से लगाएं और 15 से 20 मिनट तक रखने के बाद चेहरा धो लें. इस पैक को लगाने के तुरंत बाद ही आपको अपनी त्वचा हाईड्रेटिड लगेगी.

केले और शहद का फेस मास्क

सामग्री : 1 पका हुआ केला 2 चम्मच दही कैसे करें तैयार एक साफ़ बाउल में एक पका हुआ केला मैश करें. अब इसमें सादा दही मिला कर अच्छे से मिक्स करें. अपने चेहरे को साफ करने के बाद इस मिश्रण को अपने फेस पर एकसमान तरीके से लगाएं. इसे लगा कर 15 से 20 मिनट तक रुके फिर सादे पानी से धो लें.

केले और विटामिन ई का फेस पैक

सामग्री : 1 पका हुआ केला, 1 विटामिन ई कैप्सूल, 1 चम्मच शहद.

कैसे करें तैयार : एक पके हुए केले को ब्लेंड करें और उसका पेस्ट बनाएं. एक विटामिन ई का कैप्सूल खोलें और उसका आयल मैश किये हुए केले में मिला लें. अब इसमें कच्चा शहद मिलाएं और अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट की लेयर चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट तक रखें. अब सादे पानी से मुंह धो लें.

दमकती त्वचा चाहिए तो जानिए खुद की स्कि‍न टाइप

आपकी त्वचा/स्‍किन किस प्रकार की है अगर आपको इस बात का पता चल जाए तो आप उसकी बेहतर तरीके से देखभाल कर सकेंगी. कई बार ऐसा होता है कि हम स्‍टोर में जाते हैं और देखते हैं कि वहां पर कई प्रकार की क्रीम और लोशन रखे हैं, लेकिन हम उनको देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि इनमें से कौन सा प्रोडक्‍ट खरीदें जो हमारी त्‍वचा को सूट करे. इसी उलझन को दूर करने के लिये आपकी खुद की त्‍वचा किस प्रकार की है, इसको जानना बहुत जरुरी है. आज हम आपको आपकी स्‍किन टाइप से परिचिति करवाएंगे.

ड्राय : अगर आपकी त्‍वचा बहुत तनी हुई या फैली हुई रहती है तो इसका मतलब आपकी त्‍वचा ड्राय है. इसको पहचानने के लिये, अपनी त्‍वचा पर पूरे दिन किसी भी मौस्‍चराइजर या लोशन का प्रयोग न करें. फिर अगर आपकी त्‍वचा कसी हुई और रुखी लगेगी तो समझ जाइये कि आपकी स्‍किन ड्राय है.

औयली : अगर मुंह धोने के आधे घंटे बाद आपकी त्‍वचा तेलीय हो जाती है, तो इसका मतलब आपकी त्‍वचा औयली है. इसके अलावा अगर आप कोई टिशू पेपर लेकर अपनी त्‍वचा पर प्रेस करेंगी तो उस टिशू पेपर में तेल लग जाएगा, जिससे आप समझ जाइयेगा कि आपकी त्‍वचा औयली है.

संवेदनशील : सेन्‍सिटिव स्‍किन लालिमां लिये हुए होती है. शरीर में हाई हिस्‍टामाइन होने की वजह से स्‍किन सेन्सिटिव हो जाती है और सिरोसिस, रोसेसिआ और एक्‍जिमा होने के बहुत सारे चांस होते हैं.

झुर्रियां : बढ़ती उम्र और पर्यावरणीय कारकों की वजह से त्‍वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं. सूरज की धूप और तनाव का लेवल बढ़ना भी एक कारण होता है. त्वचा पर हल्‍की रेखाएं दिखना पिगमेंटेशन और त्‍वचा का ग्रे हो जाना बताता है कि आप की त्‍वचा पर एजिंग का असर पडने लगा है.

एक्‍ने प्रोन : लार्ज पोर साइज और रिएक्‍टिव स्‍किन होने की वजह से एक्‍ने, पिंपल होने की बहुत संभावना हो जाती है. इस बात का पता कि एक्‍ने बैक्‍टीरियल, हार्मोनल या वंशानुगत है, केवल उसकी जांच से ही पता लगाया जा सकता है. वैसे तो त्‍वचा की साफ-सफाई से इसे कंट्रोल किया जा सकता है लेकिन अगर या बड़ी समस्‍या में से एक है तो डर्मटालजिस्ट के पास ही जाना सही रहेगा.

अब नहीं होगी सर्दियों में स्किन ड्राई

सर्दी के मौसम का अपना ही मजा होता है. मौसम की ठंडक दिलोदिमाग को सुकून देती है और साथ ही ब्यूटी कौंशियस महिलाओं और युवतियों को इस बात की तसल्ली होती है कि अब त्वचा के चिपचिपेपन की समस्या से उन्हें दोचार नहीं होना पड़ेगा.

लेकिन सर्दियों की जो सब से बड़ी समस्या है वह है त्वचा का रूखापन. इसलिए सर्दियों में स्किन को मौइस्चराइज करना बेहद जरूरी है.

ठंड के कारण हम गरम पानी से नहाते हैं, लेकिन इस से स्किन ड्राई हो जाती है. इसलिए त्वचा की नमी बरकरार रहे इसकेलिए शरीर पर क्रीम व लोशन लगाना बहुत जरूरी है. हो सके तो नारियल या जैतून के तेल से शरीर की ठीक से मालिश करें, इस से त्वचा मुलायम बनती है.

नहाते वक्त माइल्ड सोप का इस्तेमाल करें. कैमिकलयुक्त सोप त्वचा की नमी को सोख कर उसे शुष्क बनाती है.

चेहरा दमकता रहे

शरीर के लिए धूप बहुत जरूरी है और सर्दियों में धूप सेंकना काफी अच्छा लगता है लेकिन ध्यान रहे कि धूप सेंकते वक्त चेहरे पर सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें न पड़ें. इसलिए बेहतर रहेगा कि धूप में बैठने से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन क्रीम लगा लें.

दिन में एक बार पपीते या केले का फेस पैक लगाएं, जिस से चेहरे की स्किन में नमी बनी रहेगी.

रात में सोने से पहले गुलाबजल से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर ले और कोल्डक्रीम से हलकी सी मसाज करें. सुबह चेहरे की ताजगी बनी रहेगी.

चेहरे की त्वचा पर ताजगी बरकरार रखने के लिए नीबू व दही का उपयोग करें. दही में मौजूद लेक्टिक एसिड त्वचा पर फेशियल मास्क का काम करता है और त्वचा की अंदरूनी गंदगी को बाहर निकालता है.

नरम मुलायम होंठ

जी हां, यदि सर्दियों में आप नरम मुलायम होंठ रखना चाहती हैं तो लिप मौइस्चराइजर को होंठों पर जरूर लगाएं. होंठ न फटें इसलिए समयसमय पर विटामिन ई युक्त लिपबाम लगाते रहें. लिपस्टिक भी ऐसी हो जो औयल बेस्ड हो. रात को होंठों पर नारियल या जैतून का तेल या फिर मलाई लगा कर सोएं. सुबह आप के होंठ नरम मुलायम होंगे.

हाथों को बनाएं कोमल

हमारे हाथ सारा दिन काम करते हैं, इसलिए हर वक्त ढक कर या फिर दस्ताने पहन कर रहना नामुमकिन है. लगभग सारा दिन साबुनपानी के संपर्क में रहते हैं, इसलिए सर्दियों में हाथ की त्वचा रूखी हो जाती है और उंगलियां की स्किन भी फटने लगती है ऐसे में हैड मौइस्चराइचर जब भी मौका मिले हाथों पर लगा लें. डाइनैस बिलकुल न आने दें. माइल्ड हैंडवौश का प्रयोग करें.

एडि़यों को न करें नजरअंदाज

सर्दियों में पैरों को गरम रखने के लिए हम जुराब पहन लेते हैं जिन से वे छिप जाते हैं लेकिन ऐसा कर उन्हें नजरअंदाज करना खुरदरा बना देगा. इसलिए जुराब पहनने से पहले पैरों को अच्छी तरह से मौइस्चराइज करें.

एडि़यां फटे नहीं इस के लिए रात में फुटक्रीम एडि़यों पर अच्छी तरह मलें रोजाना ऐसा करने से एडि़यां पूरी सर्दी फटेंगी नहीं.

इस तरह इन छोटीछोटी बातों को ध्यान में रखते हुए अपनी खुद की देखभाल करें और सर्दियों को बनाएं अपने लिए खुशगवार.

अपने चेहरे को दीजिए थोड़ा सा समय

हर किसी को अपनी त्‍वचा निखरी और बेदाग चाहिये. जिसके लिए शायद आप ब्‍यूटी पार्लर के चक्‍कर भी काटती होंगी. अगर आप ऐसा करती हैं तो आज से पार्लर में पैसे खर्च करने की जगह खुद की त्वचा की देखभाल के लिए थोड़ा समय निकालिए. अगर आपकी त्‍वचा संवेदनशील है और उसपर किसी भी प्रकार की कोई क्रीम या लोशन सूट नहीं करती तो आजमाइये हमारे यह टिप्‍स.

– अगर आपकी स्‍किन औयली है, तो एक फेस पैक तैयार करें, जिसमें मुल्‍तानी मिट्टी और रोजवाटर मिलाएं. इससे न केवल स्‍किन साफ होगी बल्कि जो अधिक मात्रा में तेल निकला होगा, वह भी इस पैक द्वारा सोख लिया जाएगा.

– अपनी त्‍वचा से दाग-धब्‍बे और झाइयों को दूर करने के लिए एक पैक तैयार करें, जिसमें टमाटर का गूला, हल्‍दी, दही औ बेसन को अच्‍छे से मिलाएं. यह एक स्‍क्रब के रुप में काम करता है.

– प्राकृतिक ब्‍लीच तैयार करने के‍ लिए नींबू के छिलके को शहद मिला कर अपनी त्‍वचा पर रगड़ें. इसके बाद उसे कुछ मिनट में ठंडे पानी से धो लें. इससे चेहरा साफ और सफेद बन जाएगा.

– अगर आपकी त्‍वचा रूखी है, तो चेहरे पर बादाम या विटामिन ई का तेल लगाना न भूलें. यह चेहरे को अंदर से पोषण देते हैं, जिससे त्‍वचा बिल्‍कुल चमक जाती है.

– संतरे के छिलकों को धूप में सुखा कर मिक्‍सर में पीस कर पाउडर बना लें. इसको रोजवाटर के साथ अपने चेहरे पर लगाएं, इससे चेहरा दमकने लगेगा.

– त्‍वचा को साफ रखने के लिए चेहरे पर कार्न फ्लोर और दही का पेस्‍ट रोज लगाएं.

– खूब सारा पानी पिएं जिससे स्‍किन हेल्‍दी रहे और खूब ग्‍लो करे.

– गरम पानी में शहद और नींबू का रस निचोड़ें और इसे रोजाना खाली पेट सुबह पिएं. यह न केवल त्‍वचा पर ग्‍लो लाएगा बल्कि अंदर से खून को साफ भी करेगा.

इस वीकेंड आजमा कर देखें ये शानदार ब्यूटीकेयर टिप्स

कैसा हो आई मेकअप

आंखों की खूबसूरती के लिए आई मेकअप हमेशा परफैक्ट होना चाहिए.

आईब्रोज के नीचे हमेशा लाइट शेड्स लगाएं, अच्छा दिखेगा.

पलकों के पास और आंखों की साइड्स पर डार्क शेड्स अप्लाई करें.

पलकें छोटी हों तो लैंथनिंग मसकारा लगाएं.

पलकें कम घनी हों तो वौल्यूम देने वाला मसकारा यूज करें.

कौंटैक्ट लैंस या संवेदनशील आंखों पर हमेशा जैंटल मसकारा अप्लाई करें.

औयली स्किन से छुटकारा

स्किन औयली हो तो हमेशा उसे ब्लौटिंग पेपर से पोंछें, जो अतिरिक्त तेल को सोख लेता है.

बालों को बाउंसी बनाएं ऐसे

बालों में अगर आप ने कोई कलर नहीं लगाया है और आप के बाल नैचुरल हैं, तो उन्हें कभी हेयरब्रश से ब्रश न करें. इस से अच्छा होगा कि आप अपनी उंगलियों से सुलझाने का प्रयास करें. ऐसा करने से बालों में बाउंस आने लगेगा.

चिपचिपे बालों के लिए

अगर बाल चिपचिपे हो गए हों तो इस का मतलब आप ने कंडीशनिंग सही नहीं की है. कंडीशनर को हमेशा बालों के सिरों पर लगाएं न कि उन की जड़ों में.

फेक आईलैशेज

फेक आईलैशेज को उभारने व सुंदर दिखाने के लिए आईलैशेज अप्लाई करने के बाद उन पर भी हलके हाथों से मसकारा ऊपर की ओर लगाएं.

पहचानें अपना फाउंडेशन

फाउंडेशन का चयन करना हो तो उसे जौ लाइन के पास की स्किन पर ही अप्लाई करें. अप्लाई करते समय ध्यान रहे कि आप नैचुरल लाइट में हों. आप के चेहरे की स्किनटोन आप की गरदन की नैचुरल स्किनटोन से अलग नहीं होनी चाहिए, इस बात का ध्यान रखें.

दिल्ली प्रैस भवन में आयोजित फेब मीटिंग में स्किन व हेयर से जुड़ी कुछ खास टिप्स मेकअप व ब्यूटी ऐक्सपर्ट्स द्वारा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें