Anupama: सबके सामने प्यार कबूल करेगी माया तो अनुज के कैरेक्टर पर उठेंगे सवाल

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि माया इमोशनल होकर अनुज से लिपट जाती है और फूट-फूटकर रोने लगती है. वो कहती है कि हाथ उठाने वाले मर्द बहुत देखे हैं लेकिन औरत पर उठने वाले हाथों को रोकने वाला पहली बार देखा है, वो अनुज को थैंक्स बोलती है लेकिन उससे लिपटी रहती है. इसी बीच वो अनुज को गालों पर किस करती है लेकिन अनुज उसे झटक देता है. माया कहती है कि ये सब गलती से हुआ है, प्लीज उसे गलत मत समझना.

 

काव्या-वनराज में भिड़ंत

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा खुशी-खुशी अनुज और छोटी के आने का इंतजार कर रही है. वो दोनों के लिए अच्छा-अच्छा खाना बनाती है और खुद भी अच्छे से तैयार होकर अनुज के कपड़ों से बात करती हैं. उधर काव्या सबको हैरान करने वाली है क्योंकि उसने अपने एक्स पति अनिरुद्ध को घर पर बुला लिया है. काव्या उससे मिलते ही खुशी से झूम उठती है और बा और वनराज के तोते उड़ जाते हैं. काव्या बड़े प्यार से अनिरुद्ध से बात करती है और उसके लिए कॉफी भी बनाती है. काव्या अनिरुद्ध के बिजनेस की तारीफ करती है तो वनराज चिढ़ जाता है, और कहता है कि तुम्हें शर्म नहीं आई इसे घर बुलाने में. अनिरुद्ध बीच में टोक देता है और कहता है कि भले ही ये मेरी पत्नी नहीं है लेकिन दोस्त आज भी है. मेरी दोस्त से तुम ऐसे बात नहीं कर सकते हो.

 

अनुज पर सवाल उठाएगा वनराज

वनराज काव्या से कहता है कि मां-बापूजी के सामने तुम अपने एक्स से बात करते हुए शर्म नहीं आ रही है, निकालो इसे मेरे घर से। काव्या कहती है कि ये सब तो अनुपमा भी करती है, तब कोई दिक्कत क्यों नहीं होती. वो वनराज से कहती है कि तुम अपनी मां पर गए हो, जो दोगली है और जिसे हर परेशानी में अनुपमा ही चाहिए, अपनी पत्नी नहीं. और जब वनराज अनुपमा से  बात करके अपना मन हल्का कर सकता है तो मैं क्यों नहीं. आने वाले एपिसोड में काव्या को भनक लग जाएगी कि माया अनुज से प्यार करने लगी है और माया खुद भी ये बात कबूल कर लेगी. जिसके बाद वनराज उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाएगा.

 

अनुज को गले लगाएगी माया तो वनराज को खरी खोटी सुनाएगी अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ ने टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. साथ ही यह अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण दर्शकों के दिल पर भी खूब राज कर रहा है. हालांकि इन दिनों ‘अनुपमा‘ में चल रहा माया का ट्रैक दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि माया, अनुज के नजदीक जाने की कोशिश करती है, लेकिन तभी वहां पर माया को संपत मिल जाता है. दूसरी ओर वनराज शाह, अनुपमा से कहता है कि उसके आने से घर में खुशियां लौट आती हैं और वह चाहता है कि काश वह पुराना दिन वापिस आ जाए. लेकिन बता दें कि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

वनराज को खरी-खोटी सुनाएगी अनुपमा

अनुपमा‘ में वनराज की हरकतों पर अनुपमा उसे खरी-खोटी सुनाती है. वह उसे बोलती है, “आप हमेशा पास्ट-पास्ट करते हैं ना तो अपना भविष्य लेकर गड्ढे में गिर जाएंगे. मैं नहीं चाहती कि मेरे बीते हुए कल का कोई भी साया उसपर पड़े. मेरी जिंदगी के दरवाजे पर बोर्ड लगा है, जिसपर लिखा है कि बुरी नजर वाले अनुपमा से सावधान.” दूसरी ओर वनराज की हरकतों पर काव्या आंसू बहाती है और किसी को फोन करके मिलने बुलाती है. इस चीज को लेकर माना जा रहा है कि काव्या अपने एक्स-पति से मुलाकात करेगी

 

खुद को माया का पति बताएगा संपत

‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि संपत को देखते ही माया के हाथ-पैर ढीले पड़ जाएंगे. वहीं वह माया से कहेगा कि तू इतने दिनों से थी कहां, तुझे पता है नहीं है कि कहां-कहां ढूंढा है मैंने तुझे? अनुज के पूछने पर संपत बताता है कि माया उसकी बीव है और वह माया पर आरोप लगाते हुए कहता है कि इसने कई लोगों को अपने जाल में फंसाया है और अब तुझे फंसा रहा है. दूसरी ओर अनुपमा बार-बार अनुज को फोन मिलाने की कोशिश करती है, लेकिन माया की हरकत के कारण वह उसका फोन नहीं उठा पाता.

 

अनुज को किस करेगी माया

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि संपत माया की शॉल उसके शरीर से हटा देता है. यह देखकर अनुज का पारा चढ़ जाता है और वह औरत की बेज्जती करने के लिए संपत की धुलाई करता है और उसे माया से दूर रहने के लिए कहता है. वहीं अनुज का ऐसा व्यवहार देखकर वह उसके गले लग जाती है. इतना ही नहीं, वह उसे किस भी कर देती है. यह सब देखकर अनुज उसे पीछे की ओर धक्का दे देता है और उसे हद में रहने के लिए कहता है.

 

शेखर सुमन ने दी बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स को पार्टी, प्रियंका के साथ दिखी पूरी गर्ल गैंग

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन खत्म हो गया है लेकिन इस शो से जुड़े तमाम सेलेब्स अब भी लाइमलाइट में बने हुए हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अपने काम में बिजी हो गए हैं. लेकिन इस बीच वे समय निकालकर एक-दूसरे से मिल भी रहे हैं. बीते दिनों, फराह खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को अपने घर बुलाकर एक शानदार पार्टी दी. तो वहीं, अब शेखर सुमन ने अपने घर पर एक डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बिग बॉस 16 का लगभग हर कंटेस्टेंट नजर आया.

शेखर सुमन के घर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का धमाल

दरअसल, बीती रात शेखर सुमन ने अपने घर पर एक डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ फराह खान भी नजर आईं. फराह यहां पर पीले कलर के लॉन्ग टॉप और ब्लैक पेंट में नजर आईं

पार्टी में दिखीं गर्ल गैंग

शेखर सुमन की इस पार्टी में बिग बॉस की गर्ल गैंग ने सबका ध्यान खींच लिया. इस मौके पर प्रियंका, सौंदर्या, श्रीजिता, अर्चना, अर्चना गौतम, मान्या सिंह और निमृत कौर अहलूवालिया ने एक साथ पोज दिए.

शेखर सुमन संग सौंदर्या शर्मा

सौंदर्या शर्मा ने इस पार्टी से कई सारे वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने पूरी पार्टी का हाल दिखाया है. एक वीडियो में सौंदर्या सबके पास जाती हैं. वहीं, आखिर में वह शेखर सुमन के साथ नजर आती हैं

ब्लैक ड्रेस में प्रियंका ने खींचा ध्यान

शेखर सुमन की इस पार्टी में प्रियंका चाहर चौधरी ने सबका ध्यान खींच लिया. इस पार्टी में प्रियंका ब्लैक कलर की साइड कट शॉट ड्रेस पहनकर पहुंचीं. फैंस उनके लुक को प्रियंका चोपड़ा से कंपेयर कर रहे हैं.

 

सिंपल लुक में हैंडसम लगे शिव ठाकरे

इस पार्टी में शिव ठाकरे अपने सिंपल लुक में भी काफी हैंडसम लगे. उन्होंने ब्लैक और ग्रे कलर की चेक शर्ट पहनी थी. शिव को शेखर सुमन के घर के बाहर देखते ही पैपराजी ने घेर लिया था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

साजिद संग दिखीं सौंदर्या शर्मा

इस पार्टी में साजिद खान और सौंदर्या शर्मा एक साथ दिखे. बीते दिनों दोनों की डेटिंग की खबर आग की तरह वायरल हुई. इसी वजह से दोनों की एक फोटो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने दोनों ने पूछा कि क्या चल रहा है.

सौशल मीडिया पर वायरल हुईं सभी फोटोज

शेखर सुमन की इस डिनर पार्टी की सभी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज को देख कुछ लोग प्रियंका के लुक की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ साजिद-सौंदर्या के बारे में गॉसिप कर रहे हैं

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riya (@bigg_boss_16_16_)

अगले प्रोजेक्ट्स बिजी हुए ये कंटेस्टेंट्स

बता दें कि शालीन, सुंबुल और अंकित अपने अगले प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं. शालीन जल्द ही ‘बेकाबू’ में नजर आएंगे और सुंबुल अपने वेब शो की शूटिंग में बिजी है. अंकित गुप्ता भी जुनूनियत में नजर आ रहे हैं.

Anupama: माया के बॉयफ्रेंड की हुई एंट्री, अनुज के सामने खुलेंगी काली करतूतें

अनुपमा छोटे परदे के सबसे लोकप्रिय टीवी शो में से एक है जो दर्शकों को हमेशा स्क्रीन से बांधे रखने में कामयाब रहा है. अनुपमा के निर्माता अपने शो को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अनुपमा का मौजूदा एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि कैसे अनुपमा, अनुज-छोटी अनु और शाह परिवार के बीच फंस चुकी है. इसी बीच माया, अनुज और छोटी अनु को अनुपमा से छीनने की पूरी कोशिश कर रही है. अनुपमा के आगामी एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. अनुपमा में हर गुजरते दिन के साथ माया और अनुज का बंधन मजबूत होता दिख रहा है. अनु बुरी तरह आहत महसूस करती है और उसका दिल टूट जाता है. वह उसके साथ अपने अलग रास्ते जाने का फैसला करती है.

 

माया का बॉयफ्रेंड लेगा एंट्री

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जल्द ही एक नई एंट्री के साथ आने वाली कहानी में कुछ प्रमुख मोड़ देखने को मिलने वाले हैं. जैसा कि माया, अनुज के दिल में अपनी जगह बनाने और छोटी अनु के जीवन में बदलने की पूरी कोशिश कर रही है. हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर है. यही कारण है कि अचानक से, माया का बॉयफ्रेंड अब कहानी में नई एंट्री करेगा. ये नई एंट्री माया को अंदर तक झकझोर रख देने वाली है.

 

माया के खुलेंगे काले राज

अब माया अपने प्रेमी को देखकर जमीन से हिल जाएगी. साथ ही ये सब चीजें देखकर अनुज हैरान रह जाएगा. जबकि अब अनुज और माया दोनों खतरे में हैं. हालांकि ये नई एंट्री अनुज और अनुपमा के ठंडे पड़े रिश्ते को जोड़ने में मदद करेगी या तोड़ेगी? ये कहानी में आगे देखना होगा.

 

काव्या ने वनराज से तोड़ा नाता

काव्या अपना करियर और अपनी जिंदगी बर्बाद करने के लिए इस बार वनराज से बुरी तरह से नाराज है. यहां तक कि काव्या, वनराज से उसे नहीं छूने के लिए कहती है क्योंकि वह इसे एक अजनबी का टच फील कराता है. काव्या, वनराज से कहती है कि वह अब उससे प्यार नहीं करती है. इधर बा उनकी बातचीत सुन लेती है. काव्या ने वनराज से नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है. इसीलिए बा, अनुपमा को अपने बेटे के जीवन में वापस लाने का फैसला करती है.

 

बेकाबू: बिग बॉस 16 के बाद शालीन भनोट के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, देखें प्रोमो

‘बिग बॉस 16’ के जरिए सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर शालीन भनोट और एक्ट्रेस ईशा सिंह जल्द ही कलर्स टीवी के सीरियल ‘बेकाबू’ में नजर आने वाले हैं. शो सुपरनैचुरल शक्तियों पर आधारित है. इसमें जहां शालीन भनोट (Shalin Bhanot) राक्षस के रोल में दिखाई देंगे तो वहीं ईशा सिंह परी की भूमिका अदा करती नजर आएंगी. खास बात तो यह है कि ‘बेकाबू‘ (Beqaboo) से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. इस प्रोमो वीडियो को देखकर फैंस ने न केवल जमकर प्यार लुटाया, बल्कि शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करते नजर आए.

शालीन भनोट और एक्ट्रेस ईशा सिंह का ‘बेकाबू’ राक्षस और परी की प्रेम कहानी है. प्रोमो वीडियो के मुताबिक, राक्षस लोक को रोकने और उसका प्रभाव धरती से खत्म करने के लिए धरती पर एक परी उतरेगी। जो किसी और से नहीं बल्कि शालीन भनोट के किरदार से टक्कर लेती नजर आएगी. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि जब इनकी शक्तियां आपस में टकराएंगी तो पूरी कायनात ‘बेकाबू’ हो जाएगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बेकाबूका प्रोमो देख फैंस ने दिया रिएक्शन

‘बेकाबू’ का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस भी जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वीएफएक्स काफी अच्छा है, इससे यह बिल्कुल असली लग रहा है. यह एक शानदार शो होने वाला है.” वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “बिग बॉस 16′ के बाकी कंटेस्टेंट्स केवल बाइट दे रहे हैं. यहां शालीन का पूरा एक सीरियल आ चुका है.” एक यूजर ने शालीन की तारीफ करते हुए लिखा, “यह इस रोल को धमाकेदार बनाने वाला है. क्योंकि इसमें शालीन को पॉजिटिव और नेगेटिव, दोनों ही किरदार निभाने पड़ेंगे. शालीन की फिटनेस इस रोल पर काफी सूट होगी.”

शिवांगी जोशी और जैन इमाम करेंगे कैमियो

‘बेकाबू’ को लेकर खबर आ रही है कि शो में शिवांगी जोशी और जैन इमाम भी एंट्री करेंगे. हालांकि इसमें उनका कैमियो होगा. लेकिन इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

परियों और राक्षसों की दुनिया

रिपोर्ट के अनुसार, यह शो परियों और राक्षसों की दो अलग-अलग दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता है. शो में परी की भूमिका निभाने को लेकर अपनी उत्तेजना व्यक्त करते हुए, ‘एक था राजा एक थी रानी’ की अभिनेत्री ईशा सिंह ने साझा किया, मैं परी की भूमिका निभाने को लेकर रोमांचित हूं. यह एक ड्रीम रोल है, जो चैनल में मेरी घर वापसी का प्रतीक है, जिसने टेलीविजन पर फैंटेसी जेनरे को अग्रणी बनाया है.

मोनालिसा का होगा अलग लुक 

दूसरी ओर कई भोजपुरी, हिंदी, बांग्ला, ओडिया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा की फिल्मों में काम करने वाली मोनालिसा ने कहा कि वह एक नई शैली को खोजने और एक नकारात्मक किरदार निभाने में खुश हैं. मुझे पूरी तरह से अलग लुक में देखा जाएगा और मैं यह जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि दर्शक इसके बारे में क्या सोचते हैं.

 

अनुज की गलती की सजा भुगतेगा परिवार! बढ़ेगी अनुपमा की मुश्किलें

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो ने टीआरपी लिस्ट में तो नंबर वन पर जगह बनाई ही है, साथ ही यह दर्शकों के दिलों में भी बखूबी बस चुका है. ‘अनुपमा‘ (Anupama) में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स से न केवल टीआरपी रेटिंग पर असर पड़ता है, बल्कि दर्शकों पर भी इसका काफी असर पड़ता है. बीते दिन ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुज, छोटी और माया के साथ पिकनिक पर एंजॉय करता है. वहीं शाह हाउस में सबके साथ होकर भी अनुपमा का दिल उन दोनों में ही लगा रहता है. वह अनुज से बात भी करती है, लेकिन छोटी गेम के चक्कर में उसे बात नहीं करने देती और यह बात अनुपमा को पसंद नहीं आती. लेकिन गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

कपाड़िया हाउस में एक महीने और डेरा डालेगी माया

‘अनुपमा’ में माया अनुज को इमोशनल ब्लैकमेल करती है. वह उससे कपाड़िया हाउस में एक महीना और रहने की गुजारिश करती है. माया अनुज से कहती है कि यह एक महीना किसी का भी आखिरी हो सकता है, इसलिए मैं तुमसे यह मोहलत मांग रही हूं. माया की बातें सुनने के बाद अनुज भी उसे वहां एक महीने और रहने की इजाजत दे देता है.

 

अनुज करेगा बड़ी गलती

आज के एपिसोड में अनुपमा शाह हाउस में तो माया पिकनिक पर मनवा लागे गाने पर डांस करती है. अनुपमा डांस करते हुए अनुज को याद करती है तो अनुज माया में अनुपमा को देखता है. दोनों का ही डांस देखकर सभी लोग तालिया बजाते हैं।उधर माया मौका मिलते ही अनुज के पास पहुंच जाती है. वो अनुज से डांस के बारे में पूछती है तो अनुज उसकी तारीफ करता है. माया कहती है कि आज वो बहुत खुश है क्योंकि उसने बहुत सारा समय अपनी बेटी के साथ बिताया लेकिन अब 15 दिन खत्म होने वाले हैं और मैं नहीं चाहती हूं कि उसे किसी एक को चुनना पड़े। माया अनुज से 1 महीने का और समय मांगती है। वो अनुज पर बहुत दबाव बनाती है और अनुज हां कर देता है.

अनुपमा के खिलाफ अनुज के कान भरेगी माया

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि माया अनुपमा के खिलाफ अनुज के कान भरने की कोशिश करेगी. वह कहेगी कि अनुपमा को भी यहां होना चाहिए था, लेकिन उसके भी तीन बच्चे हैं. अनुज पहले तो अनुपमा की माया के सामने तारीफ करेगा, लेकिन बाद में बोल पड़ेगा कि मैंने अनुपमा की स्थिति देखकर उससे शादी की थी. पहले केवल मैं था, लेकिन अब मेरे साथ मेरी बेटी भी है. अनुज के मन की भड़ास देखकर माया मन ही मन खुश हो जाएगी. वहीं जब अनुपमा अनुज के पास फोन करेगी तो माया फोन काटकर उसे छुपा देगी.

 

वनराज कहेगा अनुपमा से गलत बात

माया अनुज के सामने अनुपमा को बेचारी कहती है लेकिन अनुज कहता है कि वो मेरे कहने पर नहीं आई है, क्योंकि वो बहुत अच्छी है, वो किसी को भी न नहीं कहती है और लोग इसी बात का फायदा उठाते हैं. तभी अनुपमा अनुज को फोन करती है लेकिन माया काट लेती है , जो जानबूझकर अनुपमा का फोन नहीं उठाती है. अनुपमा को परेशान देखकर वनराज उसके पास पहुंच जाता है और अनुपमा को थैंक्यू बोलता है. वो कहता है कि बहुत दिनों बाद बच्चों को हंसते हुए देखा है…बरसो बाद गुजरा हुआ पल लौट कर आ गया.

 

Anupamaa: अनुज और छोटी अनु ने किया अनुपमा को इग्नोर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. शो टीआरपी लिस्ट में तो नंबर वन पर है ही, साथ ही दर्शकों के दिल में भी खूब जगह बना रहा है. जहां पहले ‘अनुपमा‘ में माया केवल छोटी अनु को छीनने आई थी तो वहीं अब उसने अनुज पर भी डोरे डालने शुरू कर दिये हैं. आज के एपिसोड में भी दिखाया गया कि माया अनुज को खुद के साथ बिजी रखने की पूरी कोशिश करती है. दूसरी तरफ अनुपमा की जान छोटी अनु और अनुज में ही अटकी रहती है. इस एपिसोड को देखने के बाद फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. खास बात तो यह है कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ‘अनुपमा’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है.

 

आज के एपिसोड में दिखाया गया कि घर पर अकेले होने के कारण अनुपमा शाह हाउस आ जाती है. वहां वह किंजल से लेकर समर तक को फटकार लगाती है. वहीं अनुपमा को अपने घर में देखकर वनराज के चेहरे पर अलग ही मुस्कान आ जाती है. दूसरी ओर पिकनिक पर अनुज और माया छोटी अनु के साथ खूब एंजॉय करते हैं. अनुपमा अपने पति से बात करने के लिए फोन भी लगाती है, लेकिन छोटी उसे बात नहीं करने देती. यह सब देखकर अनुपमा का दिल टूट जाता है. यहां तक कि शाह परिवार के गेम में भी अनुपमा का दिमाग छोटी अनु और अनुज में अटका होता है.

 

अनुपमा’ की हालत देख फैंस ने यूं दिया रिएक्शन

एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा’ में अनुपमा की ऐसी हालत देखकर फैंस ने राहत की सांस ली. एक यूजर ने लिखा, “इसे पॉजिटिव ट्रैक की तरह लो. पहले अनुपमा अनुज के साथ होते हुए भी शाह के साथ होती थी. लेकिन आज वह शाह के साथ होकर भी अनुज और छोटी अनु को याद कर रही थी. माया का यह ट्रैक जरूरी था, जिससे अनुपमा को उन दोनों की एहमियत समझ में आए.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “पहली बार हमने देखा है कि शाह के यहां होते हुए भी अनुपमा छोटी अनु और अनुज को याद कर रही है. उसे जल्द ही पता चलेगा कि शाह कितने मतलबी हैं. और जो इंसान उसे प्यार करता है वह सिर्फ अनुज कपाड़िया है, जिसे वह कई बार हल्के में ले चुकी है.” एक यूजर ने शाह परिवार को फटकार लगाने के लिए अनुपमा की तारीफ की. यूजर ने लिखा, “पूरे एपिसोड में सबसे अच्छा हिस्सा वही था, जहां अनुपमा ने शाह को चेतावनी दी थी कि वह उसे परेशान न करें.”

 

बा देगी अनुपमा को ताना

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा शाह हाउस पहुंच गई है,जहां पहले ही बा अनुपमा को कोस रही होती है. अनुपमा कहती है कि वो पिकनिक पर नहीं जा पाई है क्योंकि अनुज ने मना कर दिया. बार-बार यहां से फोन आ रहे थे और अनुज को लगा कि पिकनिक पर भी ऐसे ही फोन आते रहेंगे, तो जाने का क्या फायदा. बा कहती है कि तेरा पति अगर तुझे पिकनिक पर नहीं ले गया तो हमारी क्या गलती. तो अनुपमा कहती है कि इतनी छोटी-छोटी चीजों के लिए जो फोन करते हैं, उसमें मेरी गलती। अनुपमा बताती है कि पिकनिक पर माया गई है. बा कहती है कि माया क्यों गई है, वो छोटी की मां है या अनुज की पत्नी.

अनुपमा को मिस करेगा अनुज

उधर अनुज अनुपमा को मिस कर रहा है. वहां मौजूद सभी लोग अनुज और माया को कपल समझने लगते हैं तो अनुज भड़क जाता है. वो कहता है कि वो बार-बार एक ही चीज नहीं कहेगा. माया कहती है कि गुस्सा होने वाली कोई बात नहीं है, किसी के कहने से हम कपल नहीं बन जाते. ये सब छोटी के लिए कर रहे हैं. उधर अनुपमा और बाकी सभी लोग रात को गपशप का प्लान करते हैं और वनराज मन ही मन अनुपमा के बारे में सोचता है और उसे देखकर मुस्कुराता है, ये चीजें काव्या नोटिस करती हैं. उधर माया अनुज के साथ गेम खेलती है लेकिन अनुज जानबूझकर हार जाता है. आने वाले एपिसोड में माया को गुंडे घेर लेंगे.

 

क्या फिर एकबार अतीत से होगा अनुपमा का आमना-सामना?

स्टार प्लस के लोकप्रिय टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में बहुत ही जल्द नया मोड़ आने वाला है. जहां एक तरफ माया ने अपना माया जाल फैलाना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ वनराज अनुपमा की तरफ फिर से जुड़ाव महसूस कर रहा है. अनुज और अनुपमा एक दूसरे से दूर तो थे. लेकिन दिलों में दूरियां नहीं थीं. लेकिन माया इन दूरियों का फायदा उठाने का कोई मौका नहीं छोड रही है. माया छोटी अनु और अनुज को अपना परिवार बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. हालांकि अहम वक्त पर अनुपमा वापस कपाड़िया मेंशन आ गयी और माया देखती रह गयी.

 

दरअसल माया ने छोटी अनु के लिए केक बनाया था. माया चाहती थी कि वो अनु और अनुज के दिल में अपनी जगह बनाने के साथ-साथ कुछ वक्त बिताएगी. लेकिन अनुपमा लौट आती है और वह देखते रह जाती है. अनुपमा के आते ही अनु और अनुज खुशी से खिल उठते हैं और एक साथ केक काटते हैं. अनुपमा माया को भी केक खिलाने जा ही रही होती है. तभी माया उसका हाथ रोक कर खाने से मना कर देती है. क्यूंकि उसने उसमें बादाम डाले हैं और उसे बादाम से एलर्जी है. ये बात सुनने के बाद अनुपमा कहती है कि, क्या फायदा ऐसी मेहनत का जब वो केक खुद ही नहीं खा पायी. माया को तब अहसास हुआ कि उसे इस परिवार को पाना है तो कुछ और करना होगा.

पिकनिक पर जाएगी अनुपमा

कहानी में तनाव तो तब आया जब छोटी अनु ने अगले दिन पिकनिक पर जाने की बात की और उसकी ख्वाइश थी कि वो अनुपमा और अनुज के साथ पिकनिक पर जाए. ऐसे छोटी अनु जैसे ही पिकनिक की तैयारी करने के लिए लिस्ट लेने अंदर जाती है. तभी अनुज अनुपमा से पूछता है कि क्या वो सच में साथ जा पायेगी और अनु पर पूरा ध्यान दे पाएगी.

 

टूट जाएगा अनुपमा का दिल

इस दौरान अनुज और अनुपमा बात कर ही रहे होते हैं. तभी अनुपमा को शाह हाउस से तीन फोन आ जाते हैं और वो बात नहीं कर पाते. अनुज अनुपमा को समझाता है कि वो ना अनु के साथ खुश रह पायेगी ना शाह परिवार उसे शान्ति से रहने देगा. इस बार वो नहीं चाहता कि छोटी अनु का दिल टूटे. ऐसे में जो दूरियां उन दोनों के बीच आईं थी वह फिर से एक दीवार बन कर खड़ी हो जायें. इस बात को सुनकर माया ने फायदा उठाते हुए कहा कि, पिकनिक पर मैं जा सकती हूं और अनुपमा को तोशु की देखभाल करनी चाहिए. अनुज और माया की बात से अनुपमा का दिल टूट जाता है लेकिन वह दर्द का घुट पी लेती है.

 

क्या होगा अनुपमा की जिंदगी में ?

आगे आने वाले एपिसोड में अनुज और माया एक दूसरे के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे और माया अनुज से अपनी नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास करेगी. वहीं वनराज अनुपमा से कहता है कि, वह पुराने दिनों को बहुत याद करता है. साथ ही चाहता है कि काश सब कुछ पहले जैसा हो जाए और अनुपमा चौक जाती है. अनुपमा ने वनराज को तो साफ इंकार कर दिया कि, उसकी दुनिया छोटी अनु और अनुज ही हैं और आगे भी रहेंगे. लेकिन क्या अनुज की दुनिया सिर्फ अनुपमा की बन कर रहेगी या माया नाम का ग्रहण अनुपमा की बीती जिन्दगी को फिर से दोहराएगा ? ये देखना दिलचस्प होगा.

Anupamaa: समर-नंदनी के बाद क्या अब राखी दवे भी करेगी शो को अलविदा!

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ शुरुआत से ही लोगों के दिलों पर तो राज कर ही रहा है, साथ ही टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर छाया हुआ है. ‘अनुपमा’ में इन दिनों पूरी कहानी माया, छोटी और पारितोष के इर्द-गिर्द घूम रही है, जिसमें अनुपमा और अनुज की जिंदगी भी उलझकर रह गई है. वहीं ‘अनुपमा’ के ही कुछ किरदार ऐसे भी हैं जो बिल्कुल किनारे कर दिये गये हैं. बता दें कि मेकर्स द्वारा किरदारों की अनदेखी करने पर कई सितारों ने शो को अलविदा भी कह दिया था. इस लिस्ट में पारस कलनावत से लेकर अल्मा हुसैन तक का नाम शामिल है. वहीं अब खबर आ रही है कि तसनीम शेख ने भी किरदार में बदलाव न होने पर दूसरे प्रोजेक्ट तलाशना शुरू कर दिया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya 🕊️ (@starsxempire_)

1-पारस कलनावत (Paras Kalnawat)

पारस कलनावत ने ‘अनुपमा’ में समर का किरदार निभाया था. उनके किरदार में ज्यादा बदलाव नहीं हो रहा था, जिससे उन्होंने ‘झलक दिखला जा 10’ में हाथ आजमाने का फैसला किया था. हालांकि कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के लिए मेकर्स ने ही पारस का पत्ता काट दिया था

 

2-अनघा भोसले (Anagha Bhosale)

‘अनुपमा’ में अनघा भोसले ने नंदिनी का रोल अदा किया था. शो में एक पल के लिए वह भी साइड होकर रह गई थीं. वहीं कुछ ही समय बाद अनघा ने ग्लैमर की दुनिया छोड़ ईश्वर की भक्ति की ओर रुख कर लिया.

 

3-अल्मा हुसैन (Alma Hussein)

अल्मा हुसैन ने ‘अनुपमा’ में बरखा की बेटी सारा का रोल निभाया था. शो में उनका किरदार कुछ खास नहीं कर रहा था, ऐसे में अल्मा ने ‘अनुपमा’ को छोड़कर दूसरे प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाने का फैसला किया.

4-अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri)

अपूर्व अग्निहोत्री ने ‘अनुपमा’ में अहम रोल अदा किया था. उन्होंने शो में अनुपमा को कैंसर और वनराज को डिप्रेशन से लड़ने में मदद की. लेकिन कुछ ही वक्त बाद अपूर्व ने भी ‘अनुपमा’ को बाय-बाय कह दिया. गौरव खन्ना की एंट्री से पहले अपूर्व के साथ अनुपमा की जोड़ी खूब पसंद की जा रही थी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Apurva Agnihotri (@apurvaagnihotri02)

5-अनेरी वजानी (Aneri Vajani)

अनेरी वजानी ने ‘अनुपमा’ में मालविका का रोल अदा किया था. एक वक्त पर आकर उनका रोल भी बिल्कुल किनारे कर दिया गया. ऐसे में उन्होंने ‘अनुपमा’ को बाय-बाय कहकर ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में हिस्सा लिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

6-वरुण शर्मा (Varun Sharma)

वरुण शर्मा ने अनुपमा में नंदिनी के एक्स बॉयफ्रेंड का रोल अदा किया था. कुछ ही वक्त के बाद वरुण शर्मा को भी मेकर्स ने अहमियत देनी बंद कर दी. ऐसे में उन्होंने रुपाली गांगुली के शो को अलविदा कह दिया.

7-तसनीम शेख (Tassnim Sheikh)

तसनीम शेख ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह दूसरे प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाएंगी. उनकी इस बात के बाद से ही यह अटकलें लगनी तेज हो गईं कि वह रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ को बाय-बाय कहेंगी.

 

क्या सच में ‘अनुपमा’ छोड़ेंगी तसनीम शेख

राखी दवे यानी तसनीम शेख ने इन अटकलों को साफ करते हुए कहा कि उन्होंने भले ही दूसरे प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाने का मन बनाया है. लेकिन वह ‘अनुपमा’ नहीं छोड़ रही हैं. तसनीम शेख ने इस बारे में आगे कहा कि पहले उन्होंने शो में वैंप का किरदार अदा किया था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनके लिए शो में कुछ खास नहीं बचा है.

 

तारक मेहता में हुई नये टप्पू की एंट्री,भड़के दर्शक बोलें- ‘बंद करो इसे’

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है. इस सीरियल को टेलीकास्ट होते हुए 14 साल हो गए हैं और इतने समय में इस सीरियल को कई कलाकारों ने अलविदा कह दिया है. एक्टर राज अनादकट (Raj Anadkat) सीरियल में टप्पू का किरदार निभा रहे थे, जो शो को छोड़कर जा चुके हैं और अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू के रूप में एक्टर नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) की एंट्री हुई है. कुछ समय पहले ही शो के मेकर्स ने नीतीश की ऑफिशियल एंट्री का ऐलान किया, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस सीरियल के मेकर्स ट्रोल हो रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TMKOC ❤ (@tmkocbts)

ट्रोल हुए मेकर्स

दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को साल 2017 में दिशा वकानी ने अलविदा कहा था, जिसके बाद इस सीरियल को कई पॉपुलर चेहरों ने टाटा बाय बाय कह दिया है. एक समय पर फैंस तक कलाकारों के जाने पर सवाल उठाने लगे थे और इन सब चीजों के बीच राज अनादकट ने भी शो को छोड़ने का फैसला लिया, जिस वजह से दर्शकों का कहना है कि अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बंद कर देना चाहिए. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘कैरेक्टर इतने बदल रहे हैं. शो ही बदल दो यार.’ दूसरे ने लिखा, ‘अरे बंद कर बंद कर शो.’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘अब कुछ नहीं बचा शो में. बस जेठालाल की वजह से ही टिका हुआ है.’ वहीं, कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि सीरियल कचरा कर दिया.

 

कौन हैं नीतीश भलूनी?

बता दें कि 25 साल के नीतीश भलूनी ने कुछ समय पहले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. वह मेरी डोली मेरे अंगना में नजर आए थे. इसके अलावा, उन्होंने पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में भी काम किया है. वह सीरीज के कुछ एपिसोड में थे.

शो में जल्द लौटेगी दयाबेन

इसके आगे असित मोदी ने कहा कि अब उनका एक पारिवारिक जीवन है और वो अपने पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दे रही हैं. इसी वजह से उनका आना मुश्किल लग रहा है। लेकिन अब टप्पू आ गया है. तो अब नई दया भाभी भी जल्दी आएगी. दया भाभी का वही गरबा, डांडिया, सब गोकुलधाम सोसाइटी में शुरू होगा. थोड़ा समय इंतजार कीजिए. दया भाभी के किरदार के लिए कलाकार को ढूंढना भी एक मुश्किल काम है और हमें रोज एपिसोड भी बनाना होता है. इसी वजह से इस पर काम इतना धीरे चल रहा है. लेकिन मैं दर्शकों की मांग को समझता हूं कि दया भाभी को मिस कर रहा हैं. मैं और मेरा परिवार भी मिस करता है. अभी ज्यादा देर नहीं हुई है. अब दया भाभी जल्दी दिखेंगी। बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2017 में इस सीरियल को अलविदा कहा था, जिसके बाद से ही वह अपनी निजी जिदंगी में बिजी हैं. एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बन गई हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें