इंडियन लुक में नजर आईं न्यासा देवगन, आप भी कर सकती हैं ट्राय

बौलीवुड स्टार अजय देवगन जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) में कौमियो करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसके कारण वह सुर्खियों में हैं. अजय देवगन (Ajay Devgan) फैमिली मैन हैं. वह अक्सर फैमिली के साथ नजर आते हैं. वहीं बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) भी अक्सर अपने पापा के साथ वक्त बिताती हुई नजर आती हैं. लेकिन खास बात ये हैं कि पिता के साथ हो या अकेले न्यासा की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं. हाल ही में न्यासा देवगन (Nysa Devgan) की इंडियन लुक में फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अगर आप भी वेडिंग सीजन या फैमिली पार्टी के लिए सिंपल और खूबसूरत इंडियन लुक तलाश रही हैं तो न्यासा देवगन के ये लुक जरूर ट्राय करें.

लहंगे में दिखा अलग लुक

न्यासा देवगन (Nysa Devgan) इस बार इंडियन लुक में नजर आईं, लाइट ग्रीन कलर के लहंगे में न्यासा बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं, जिसके साथ हैवी इयरिंग्स उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं. वहीं इन फोटोज में न्यासा का शरमाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं ये असली दुल्हनें, आप भी ट्राय करें इनके लुक

2. न्यासा का रफ्फल लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

I was patiently waiting for these and guess what? It was worth the wait cah look at her?❤️ • #nysadevgan

A post shared by nysa devgan ♡ FC (@nysadevganx) on

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ ट्रैंडी और नया ट्राय करना चाहती हैं तो रफ्फल लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. रफ्फल पैटर्न वाला लहंगा आपको नया लुक देगा साथ ही आपकी खूबसूरती को और बढ़ाने में मदद करेगा.

3. परफेक्ट औप्शन है वाइट कलर

 

View this post on Instagram

 

So I posted. Yay! • #nysadevgan #kajol

A post shared by nysa devgan ♡ FC (@nysadevganx) on

 अगर आप सोच रही हैं कि वाइट कलर वेडिंग सीजन में अच्छा नहीं लगेगा तो आपकी सोच गलत है. वेडिंग सीजन में आप न्यासा देवगन की मिरर वर्क के कौम्बिनेशन वाली ड्रेस ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. पिंक कलर है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

The amount of digging I had to do just to find this ?? it was all worth it ? • #nysadevgan #kajol #ajaydevgan

A post shared by nysa devgan ♡ FC (@nysadevganx) on

ज्यादातर लड़कियों का फेवरेट कलर पिंक होता है, लेकिन पिंक के औप्शन बहुत कम होते हैं. अगर आप वेडिंग या पार्टी के लिए पिंक कौम्बिनेशन वाला लहंगा ढूंढ रही हैं तो न्यासा देवगन का ये पिंक और गोल्डन कौम्बिनेशन वाला लहंगा परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- कम हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये फैशन

5. हल्दी फंक्शन के लिए परफेक्ट है ये लहंगा

 

View this post on Instagram

 

Yellow ? @kajol @nysadevgan #nysadevgan #kajol #ajaydevgan #yellow

A post shared by nysa devgan (@nysadevgan2) on

आजकल बनारसी पैटर्न वाले लहंगे मार्केट में काफी पौपुलर है. अगर आप किसी शादी की रस्मों में बनारसी ड्रेस ट्राय करना चाहती हैं तो न्यासा देवगन का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

5 टिप्स: इस साल ट्रेंड में रहेंगे ये इंडियन आउटफिट, ऐसे करें Wardrobe Update

इंडियन ऑउटफिट की जब हम बात करते है तो हमारे पास काफ़ी सारे ऑप्शंस होते है. जैसे की बनारसी लहंगा, अनारकली सूट, धोती पैंट, शरारा, प्लाज़ो, एवरग्रीन साड़ी आदि. इंडियन ऑउटफिट एक ऐसा वियर है जो हम हर किसी ओकेज़न पर आराम से पहन सकते है और यह बड़े से लेकर बच्चों हर किसी पर जंचते है. फिर चाहे वो शादी हो, रिसेप्शन , बर्थडे या फिर कोई फॅमिली आउटिंग.

नया ट्रेंड

पिछले साल के मुक़ाबले इस साल का ट्रेंड थोड़ा हटके है. पिछले साल इंडियन ऑउटफिट में  हैवी वर्क वाला ऑउटफिट ट्रेंड में था. लेकिन इस साल आप देखंगे की लोग हलके और लाइट कपडे  पहनना ज्यादा पसंद कर रहे है. चलिए आज हम आपको बताते है की आप अपने वार्डरॉब को कैसे अपडेट करें. जो कि  ईज़ी टू कैरी और ईज़ी टू फ्लॉन्ट हो.

1. पेप्लम टॉप विद प्लेन लॉन्ग स्कर्ट:

पिछले साल की तरह इस साल भी पेप्लम टॉप, ब्लाउज  काफी ट्रेंड में है. यदि आपको ब्राइट कलर्स पहनना पसंद है और आप पर ब्राइट कलर ज्यादा जंचते है तो आप रानी पिंक कलर या फिर रेड कलर का ऑउटफिट पहन सकते है.  इस तरह का ऑउटफिट स्मॉल पार्टीज़ के लिए एक दम परफेक्ट है.आप इस ऑउटफिट के साथ कोई क्लच कैरी न करके एम्ब्रॉइडरी पोटली को कैरी कर सकती है. हल्क़े पीच के साथ गोल्डन चेक वाली पोटली इस ऑउटफिट पर बेहद जचेगी.

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

आप इस तरह के ऑउटफिट में हाई हील्स पहन सकती है और बालों को लूज़ कर्ल्स में स्टाइल कर सकती है. साथ ही इसके  साथ लाइट वेट के झुमके या फिर कुंदन एयरिंग कैरी करें.

2. लेमन कलर लहंगा:

यदि आप  अपने किसी दोस्त की शादी अटेंड करने जा रही हैं तो, आप इस बार लेमन कलर का लहंगा ज़रूर ट्राई करें.  इस बार बैकलैस  ब्लाउज न पहन कर वी-नैक वाला ब्लाउज ट्राई करें. क्योंकि अपने फैशन स्टेटमेंट के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट भी तो जरूरी है.  आप चाहे तो इसके साथ छोटे मिरर वर्क वाले इयरिंग को पेयर कर सकती हैं. व साथ में क्लच न कैरी करके इस बार एम्ब्रायडरी स्टफ की पोटली को कैरी करें जिसके किनारों पर रफ्फल काम किया हुआ हो और  गुलाबी कलर का बॉर्डर हो. यकीन मानिए पोटली और लहंगे का कॉम्बिनेशन आपकी पर्सनालिटी में चार चाँद लगा देगा.

3. बनारसी अनारकली:

अक्सर लड़कियों को हल्के रंग  ज्यादा पसंद होते है.  चटक रंग वे किसी खास मौके पर ही पहनती हैं.  अगर आप लहंगा पहनना पसंद नहीं करतीं तो आप  अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं. यदि आपका रंग फेयर है तो आप ऑफ वाइट कलर की ड्रेस पहनें साथ में  सी ग्रीन कलर का दुपट्टा या जैकेट बनारसी कारीगरी की हुई हो.  अगर आपका दुपट्टा हैवी है तो आप सूट लाइट वर्क वाला ही पहनने. हेयर स्टाइल में आप खजुरी  स्टाइल से बाल  बना सकती हैं. साथ में एम्ब्रायडरी जूती पहनकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं. यह एक बेहतरीन इंडियन लुक होगा आपके लिए.

4. प्लेन साड़ी

यदि आप साड़ी की फील्ड में नई बिगनर है तो आप हैवी साड़ी की बजाए  लाइट वर्क वाली साड़ी से शुरुआत करें.  जिन महिलाओं को साड़ी पहनना एक झंझट जैसा लगता है  वे लोग हलके बॉर्डर वाली साड़ी अपने लिए चुन सकती है. अपने मूड को बूस्ट करने के लिए  ब्लैक रंग कैरी कीजिए. वाइब्रेंट फील के लिए आप साड़ी के पल्लू पर खूबसूरत लटकन भी  लगा सकती हैं.  हेयर स्टाइल में आप प्लेन बन बनायें और हलके नेकलेस के साथ लुक को कम्पलीट करें.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day: फैशन के मामले में बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं बिग बौस की ये कंटेस्टेंट, आप भी करें ट्राय

5. धोती पैंट:

इस तरह का ऑउटफिट मेहँदी और इंगेजमेंट जैसे  फंक्शन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. आप इसमें ऊपर का टॉप पेप्लम डिज़ाइन  का हो या एक्स्ट्रा  स्पार्क देने  के लिए आप बाजू व नैक पर डिज़ाइन का एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.  हेयर स्टाइल में आप हॉफ क्लच करके बालों  को स्टाइल करें और फूलो की  ज्वेलरी या फिर जंक ज्वेलरी  से लुक कंप्लीट करें.

Designer Ragini sethi, owner of Amaazissh

ब्लैक आउटफिट में दिखा ‘मस्तानी’ दीपिका का मस्त और स्टाइलिश अंदाज

बौलीवुड की टेलेंटेड और स्टाइलिश एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जवाब नहीं आये दिन वो  सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने लुक को लेकर.  दीपिका एक बार फिर अपने लुक से सुर्खियां  बटोर रही हैं. दीपिका पादुकोण का नया ब्लैक लुक वायरल हो रहा है.

क्रिस्टल अवौर्ड से हुई सम्मानित

दीपिका इन दिनों स्विटज़रलैंड में हैं. हाल ही में वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की तरफ से दीपिका पादुकोण को 26 वें सालाना क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया गया. दीपिका पादुकोण को ये सम्मान मेंटल हेल्थ सेक्टर में उनके सराहनीय काम के लिए दिया गया.

 

View this post on Instagram

 

GRATITUDE!?? #crystalaward2020 #wef2020 @tlllfoundation

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अवौर्ड सेरेमनी में छाया दीपिका का जलवा

दीपिका ने अवॉर्ड सेरेमनी से लेकर मीटिंग में गोशेर पैरिस की डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र के साथ फॉर्मल पैन्ट्स पहनी थीं. इस ब्लेज़र में बड़ा लेपल कॉलर और फ्लैप पॉकेट डिज़ाइन था. ब्लेज़र के ऊपर एक और डबल ब्रेस्टेड कोट को स्टाइल किया था. दीपिका का ये लॉन्ग कोट पराडा का था. दीपिका को शालीना नैथानी ने स्टाइल किया था. ऑल ब्लैक लुक के साथ क्रिश्चियन लूबोटिन की डिज़ाइन की हुई ब्लैक स्टीलेटोज़ हील्स पहनी थीं और  बॉक्स शेप वाला बैग लिया था.

 

View this post on Instagram

 

? @deepikapadukone ? yesterday ? Crystal Award ? @alexperryofficial ?

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ? (@deepika.padukone.fanpage) on

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है गोटा-पट्टी ज्वैलरी फैशन

ज्वैलरी भी है स्टाइलिश

दीपिका ने अपने लुक  को स्टाइलिश बनाने के लिए डायमंड चोकर और डैंगलर्स पहने थे. बालों का स्लीक बन बनाया था. मेकअप में ब्लैक आइ-लाइनर के साथ न्यूड लिप्स रखे थे. फिल्म छपाक के प्रमोशन पर  भी दीपिका काले रंग की ड्रेस में कमाल की  लग रही हैं. लेदर ब्लैक मॉम जींस और टर्टल नेक टॉप के साथ मेसी पोनीटेल और बड़े हूप ईयरिंग्स पहने और लाइट मेकअप न्यूड लिपस्टिक में वो गजब ढा रही थी. इससे पहले दीपिका ने ब्लैक गाउन में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं जिसे  लोगों ने काफी पसंद किया था.

दीपिका का लुक था खास

दीपिका ने ब्लैक कलर का बॉडी हगिंग वन-शोल्डर फुल स्लीव्स फिश-कट लॉन्ग गाउन पहन रखा था इसकी वन शोल्डर वाली ड्रमैटिक फुल स्लीव्स जो ट्रेल की तरह जमीन को छू रही थी. ये ब्लैक गाउन फेमस ऑस्ट्रेलियन फैशन डिजाइनर ऐलेक्स पेरी द्वारा डिजाइन किया गया था  जिसकी कीमत 2 हजार 250 डॉलर्स यानी करीब 1 लाख 60 हजार रुपये थी. इस गाउन के साथ दीपिका ने डायमंड के बड़े इयररिंग्स पहने थे. इस लुक में दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

हेयर कट भी है खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

GORGEOUS ?? Deepika Padukone visits a Cineplex today in Mumbai #deepikapadukone

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ? (@deepika.padukone.fanpage) on

दीपिका का स्टाइल ही खास है कुछ समय पहले दीपिका ने अपने नई हेयर कट की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी शार्ट हेयर कट में दीपिका बहुत सूंदर लग रहीं थी उनका ये नया लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आया था और उन्होंने खूब कमैंट्स भी किये थे फैंस के कमैंट्स के साथ दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह ने भी दीपिका के लुक पर कमेंट किया और लिखा, मार दो मुझे और फैंस को भी. रणवीर का ये कमैंट्स लोगों को खूब पसंद आया.

 

View this post on Instagram

 

GORGEOUS ?? Deepika Padukone visits a Cineplex today in Mumbai #deepikapadukone

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ? (@deepika.padukone.fanpage) on


ये भी पढ़ें- ‘प्रेरणा’ के ये साड़ी लुक है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्दी ही फिल्म ’83’ में नजर आएंगी इस फिल्म में वो अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी रणवीर इस फिल्म में कपिल देव का रोल निभा रहे है दीपिका फिल्म में उनकी पत्नी का रोल कर रही हैं फिल्म ’83’ अप्रैल में रिलीज होगी.

44 की उम्र में भी फैशन के मामले में भी कम नहीं काजोल

बौलीवुड के पौपुलर कपल्स में से एक काजोल और अजय देवगन जल्दी ही नई फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वौरियर’ में नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म में जहां अजय मराठा शूर सरदार ‘तानाजी मालुसरे’ के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं काजोल सावित्रीबाई मालुसरे के रोल में फैंस को एंटर टेन करते हुए नजर आने वाली है. 44 साल की उम्र में भी खुबसूरत लुक और फिटनेस से सभी को एंटरटेन करने वाली काजोल फैशन के मामले में भी किसी से कम नही हैं. काजोल 44 साल की उम्र में भी अपने फैशन को फ्लौंट करती हुईं नजर आती हैं. साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वेकेशन और पार्टी लुक की फोटोज भी अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. आज हम आपको उनके कुछ इंडियन और वेस्टर्न लुक के बारे में बताएंगे, जिसे आप भी किसी पार्टी या फैमिली गैदरिंग में पहन सकते हैं.

1. पिंक और रेड का कौम्बिनेशन शादी या पार्टी के लिए है बेस्ट

शादी या पार्टी में हर किसी का मन करता है कि वह सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी आप उम्र की चिनता करते हुए सिंपल रहना पसंद करती होंगी. अगर आफ भी ऐसा सोचती हैं तो ये ड्रेस आपके लिए बेस्ट रहेगी. पिंक साड़ी आपको सिंपल लुक और ट्रेंडी कौंट्रास्ट रेड ब्लाउज आपको सबसे अगर दिखाएगा. आप चाहें तो काजोल की तरह बालों में गजरा लगा सकती है. ये लुक आपको परफेक्ट बनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

2. फ्रेंडस के साथ किसी पार्टी या लंच के लिए परफेक्ट है ये ब्लैक ड्रैस

अगर आप भी किसी पार्टी या लंच के लिए बाहर जा रहीं हैं तो काजोल की ये ब्लैक लौंग ड्रैस आप के लिए परफेक्ट रहेगी. आप इसके साथ सिंपल स्ट्रेट हेयर ट्राय कर सकती हैं. साथ ही अगर आप हिल्स में कम्फरटेबल न हो तो वाइट शूज के साथ भी ये ड्रेस ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- गरमी में फैशन न हो डाउन…

3. काजोल की नेट साड़ी भी रहेगी पार्टी के लिए परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Colour me anything but blue …. #nightout #blackish #saturdaynight

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

आजकल नेट साड़ी ट्रेंड में हैं. काजोल की ये साड़ी और इसके साथ औफ शोल्डर ब्लाउज के साथ ट्राय कर सकते हैं. ये लुक आपको कम्फरटेबल के साथ-साथ सेक्सी लुक भी देगा.

4. गरमी में यैलो लुक का है फैशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

गरमी आजकल यैलो कलर ट्रैंड कई बौलीवुड एक्ट्रेसेस यैलो साड़ी ड्रैस और गाउन में नजर आ चुकीं हैं, जिनमें काजोल भी हैं. काजोल की ये ड्रैस गरमी में आपको कम्फरटेबल और फ्रैश लुक देगा और अगर आप इसके साथ सिंपल ज्वैलरी कैरी करेंगी तो ये आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

बता दें, हाल ही में बौलीवुड एक्ट्रेस काजेल के ससुर यानी वीरू देवगन की कार्डियेक अरेस्ट से मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके लिए फोटो के साथ इमोशनल मैसेज शेयर किया था.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में आलिया भट्ट से कम नहीं हैं उनकी मम्मी

अंबानी की पार्टी में ट्रेडिशनल लुक से छाई ये हीरोइंस, आप भी कर सकती हैं ट्राय

फेमस बिजनेस मुकेश अम्बानी के घर गणेश चतुर्थी के मौके पर सेलिब्रेट किया, जिसमें बौलीवुड एक्ट्रेसेस नए-नए ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं. बौलीवुड एक्ट्रेसेस का फैशन इतना ट्रेंडी हैं कि आप भी उसे फेस्टिवल या शादी में ट्राय कर सकते हैं. इसीलिए आज हम बौलीवुड हसीनाओं के फेस्टिवल या वेडिंग ट्रेंडी आउटफिट्स के बारे में बताएगे…

1. कटरीना का लहंगा करें ट्राय

अगर आप फेस्टिवल में कुछ नया और ट्रेंडी ट्राय करना चाहते हैं तो कटरीना का ये peach कलर का लहंगा जरूर ट्राय करें. प्लेन peach कलर के लहंगे के साथ हैवी इयरिंग्स और सिंपल हेयर स्टाइल आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

 

View this post on Instagram

 

#katrinakaif #isabellakaif at #ambaniganpati and @arpitakhansharma home for #ganpatifestival2019 #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये भी पढें- एक्ट्रेस सरगुन मेहता के ये ट्रेंडी सूट करें ट्राय

2. कृति सेनन की ये साड़ी करें ट्राय 

अगर आप फेस्टिवल के लिए साड़ी ट्राय करना चाहती हैं तो कृति सेनन की ये मिरर वर्क वाली साड़ी ट्राय करें. साथ ही अगर आप अपने लुक को पूरी तरह ट्रेडिशनल दिखाना चाहती हैं तो साड़ी और औफस्लीव ब्लाउज के साथ जूड़ा बनाकर उसमें गजरा वाला लुक ट्राय करें. साथ ही हैवी झुमके आपके लुक पर चार चांद लगा देंगे.

3. आलिया की ये प्रिंटेड साड़ी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

#aliabhatt at #ambaniganpati #ganpatifestival2019 #viralbhayani

A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap) on

प्रिंटेड साड़ियां आजकल ट्रेंड में हैं अगर आप साड़ियों के कलेक्शन में फेस्टिवल के लिए साड़ी जोड़ना चाहती हैं तो आलिया की ये प्रिंटेड साड़ी के साथ सिंपल पिंक कलर का औफस्लीव ब्लाउज परफेक्ट रहेगा. वहीं इस साड़ी के साथ ज्वैलरी के लिए आलिया की तरह हैवी इयरिंग्स  जरूर ट्राय करें.

4. नीता अम्बानी का ये लहंगा करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

#nitaambani #ishaambani at their home #ganpati #ganpatifestival2019 #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

अगर आप फेस्टिवल में लहंगा ट्राय करना चाहते हैं तो नीता अंबानी का ये लुक जरूर ट्राय करें. सिंपल पिंक गुजराती पैटर्न का ये लहंगा आपके लिए फेस्टिवल में परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को कमप्लीट करेगा. साथ ही ज्वैलरी की बात करें तो आप लहंगें से बिल्कुल अलग ग्रीन या हरे कलर की कुंदर की ज्वैलरी करें ट्राय.

ये भी पढ़ें- ‘जमाई राजा’ एक्ट्रेस निया के ये लुक हैं फेस्टिवल के लिए परफेक्ट

बता दें, बौलीवुड सेलेब्स अक्सर फेस्टिवल के मौके पर नए-नए आउटफिट्स और फैशन ट्राय करते रहते हैं.

फैशन के मामले में किसी से कम नहीं ‘कुमकुम भाग्य’ की ‘प्रज्ञा’

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक सृति झा इंडिया के घर-घर में पौपुलर हैं. कुमकुम भाग्य सीरियल में सृति जितनी संस्कारी और सिंपल हैं. उतनी ही रियल लाइफ में भी वह सिंपल हैं. ये उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर बताया जा सकता है. सृति इन दिनों अपने वेकेशन की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट कर रही हैं, जिसमें वह सिंपल और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. ऐसी ही सृति की और भी फोटोज हैं, जिनमें सृति का सिंपल फैशन आपको अट्रेक्ट करेगा और आप भी सिंपल लगने के साथ खूबसूरत नजर आएंगी. आइए आपको दिखाते हैं सृति के सिंपल और फैशनेबल लुक…

1. शरारा लहंगे के साथ सृति का ज्वैलरी कौम्बिनेशन है परफेक्ट

अगर आप किसी पार्टी में लहंगा ट्राय करने का सोच रही हैं तो सृति का ये शरारा लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. सिंपल लाइट पर्पल कलर के शरारा के साथ मेट की ज्वैलरी परफेक्ट कौम्बिनेशन है. आप चाहे तो इसके साथ सृति की तरह बालों को स्ट्रेट रखकर पीछे से हल्के टग कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- कर्वी फिगर वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट है मोनालिसा का ये लुक

2. मैरिड लड़कियों के लिए परफेक्ट है सृति का ये लहंगा

 

View this post on Instagram

 

Styled by @cvanisingh Outfit by @kalkifashion Hair by @shabanaazimshaikh Make up Gaurav Dada

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

मैरिड लड़कियां अगर कुछ नया और फैशनेबल पहनने का सोच रही हैं तो सृति का ये महरून और पिंक कलर के कौम्बिनेशन का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट है. ये फैशनेबल के साथ सिंपल है और इसके साथ आप चोकर वाले नेकलेस के साथ हैवी इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं. और आप अगर जूड़ा बनाएं तो उसमें मोगरे के फूलों को लगाना न भूलें.

3. सृति का ये ब्लाउज पैटर्न है कूल 

 

View this post on Instagram

 

Kyuki kapde mast hain @tripzarora

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

अगर आप भी अपने आप को पार्टी में कूल दिखाना चाहती हैं तो सृति की तरह रफ्फल ब्लाउज जरूर ट्राय करें. इन दिनों रफ्फल डिजाइन बहुत पौपुलर है हर कोई रफ्फल लुक ट्राय कर रहा है. आप भी किसी भी साड़ी के साथ ट्रेंडी रफ्फल ब्लाउज ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- 46 की उम्र में भी इतनी फैशनेबल हैं मंदिरा बेदी, यंग हिरोइनो को देती हैं मात

4. फौर्मल पार्टी के लिए परफेक्ट है सृति की ये ड्रेस

आजकल वूमन्स केवल घर या शादी में ही नही जाती बल्कि औफिस की पार्टियों में भी जाती हैं. अगर आप भी औफिस की फौर्मल पार्टी में जा रही है या किसी क्लब में जा रही हैं तो सृति की ये ड्रेस जरूर ट्राय करें. सृति की ये ग्रे कलर की लौंग ड्रेस के साथ आप हिल्स या शूज कुछ भी ट्राय कर सकते हैं. साथ हेयर स्टाइल की लिए आप अपने बालों को सिंपल भी छोड़ सकती हैं या फिर एक सिंपल जूड़ा भी बना सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें