नशे में धुत अनुज को संभालेगी Anupama तो वनराज कहेगा ये ओछी बात

सीरियल अनुपमा में फैमिली ड्रामा दर्शकों का दिल जीत रहा है. वहीं टीआरपी चार्ट्स में भी यह पहले नंबर पर बना हुआ है. इसी मेकर्स सीरियल की कहानी में ऐसा मोड़ लाने वाले हैं, जिससे अनुपमा अपने परिवार से दूर होने का फैसला करने वाली है. वहीं समर इस सफर में उसका साथ देता नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज का एक बार फिर अनुपमा पर तीखा वार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@mitti_my_life)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और अनुज नशे में धुत हो जाएंगे और एक दूसरे के साथ होटल में चले जाएंगे. जहां पर काव्या, वनराज को अपने कमरे में ले जाएगी. वहीं अनुपमा, अनुज की हेल्प करते हुए उसे कमरे में छोड़ेगी और अपने कमरे में लौट जाएगी. दूसरी तरफ सुबह उठकर वनराज और काव्या, अनुपमा को अनुज के कमरे के बाहर देखेंगे और एक बार फिर वनराज तीखा वार करते हुए अनुपमा से कहेगा कि अगर वह दोनों यहां नहीं होते तो दोनों की रात खास होती, जिसे सुनकर अनुज और अनुपमा गुस्से से भर जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सम्राट संग घूमने जाएगी पाखी तो विराट से दूर होकर सई पर आएगी मुसीबत

समर-अनुपमा होंगे शाह हाउस से दूर

खबरों की मानें तो जल्द ही अनुपमा एक बड़ा फैसला लेने वाली है, जिसकी वजह बा और वनराज होंगे. दरअसल, मुंबई से घर आकर काव्या-वनराज, अनुपमा के खिलाफ बातें बोलेंगे, जिसके चलते शाह परिवार में हंगामा होगा. वहीं अनुपमा ये सब देखकर फैसला करेगी कि अब वह शाह निवास में नहीं रहेगी. लेकिन समर उसका साथ देते हुए उसके साथ घर छोड़ने की बात कहेगा. हालांकि अनुपमा उसे मना करेगी. लेकिन वह नहीं मानेगा. दूसरी तरफ अनुपमा-समर को दर-दर भटकता देख अनुज उसे सहारा  देगा और अपने घर पर रहने के लिए कहेगा.

अनुज को पड़ी डांट

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और अनुज मुंबई में अपनी डील फाइनल करते हैं, जो कि कामयाब भी होती है. इसी के चलते दोनों पब में भी पहुंचते हैं. वहीं वनराज और काव्या भी पब में पहुंच जाते हैं, जिसे देखकर अनुपमा नाखुश होती है. हालांकि वह वनराज को इग्नोर करती नजर आती है. इसी दौरान वनराज, अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर एक बार फिर तंज कसता है, जिसे सुनकर अनुज भड़क जाता है और दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है. लेकिन अनुपमा बात संभालते हुए अनुज को डांटती है और अनुज बात को सुन भी लेता है, जिससे अनुज का अनुपमा के लिए प्यार और गहरा हो जाता है.

ये भी पढ़ें- वनराज की हरकतें देख अनुपमा लेगी बड़ा फैसला, बदलेगी अवतार!

वनराज की हरकतें देख अनुपमा लेगी बड़ा फैसला, बदलेगी अवतार!

टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है, जिसके चलते मेकर्स तैयारी में लग गए हैं. दरअसल, वनराज, काव्या संग अनुपमा के पीछे मुंबई पहुंच गया है, जिसके चलते वह परेशान हो गई है. वहीं वनराज के लगातार ताने अनुपमा को परेशान कर रहे हैं. इसी बीच मेकर्स के नए प्रोमो ने दर्शकों को सोच में डाल दिया है.

अनुपमा उठाएगी नया कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में अनुपमा बेहद परेशान नजर आ रही है. दरअसल, वीडियो में वह कह रही है कि अब बस बहुत हो गया वह अपनी जिंदगी के लिए कड़ा फैसला लेगी. अनुपमा का ये प्रोमो देखने के बाद फैंस हैरान हैं. वहीं सीरियल के सेट से भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुपमा का नया अवतार देखने को मिल रहा है. वहीं इस लुक को देखकर फैंस काफी हैरान हैं और आने वाले ट्विस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि ये वीडियो अनुपमा के किसी सीन का नहीं बल्कि रुपाली गांगुली के किसी शूट का है.

ये भी पढ़ें- काव्या के सामने अनुज-वनराज में होगी हाथपाई! Anupama उठाएगी ये कदम

अनुज-वनराज होंगे नशे में चूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaa_fc_

अनुज और वनराज के बीच बढ़ी लड़ाई का नया रुप फैंस को दिखने वाला है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और अनुज कपाड़िया शराब पी लेंगे, जिसके कारण वह अपना होश खो बैठेंगे और स्टेज पर साथ में डांस करने लगेंगे, जिसे देखकर अनुपमा और काव्या हैरान हो जाएंगे. दूसरी तरफ शराब के नशे में वनराज और अनुज होटल चले जाएंगे. जहां पर अनुज कपाड़िया, वनराज को बताएगा कि वह अनुपमा से कितना प्यार करता है, जिसे सुनकर वनराज हैरान रह जाएगा.

अनुज करेगा नंदिनी की मदद

इसी के साथ मुंबई से घर पहुंचकर अनुपमा को नंदिनी की मुसीबत के बारे में पता चलेगा, जिसे देखकर अनुज उससे सवाल पूछेगा और उसे मुसीबत से निकालने की कोशिश करेगा. हालांकि वनराज भी इस दौरान चुप नहीं बैठेगा.

ये भी पढ़ें- किडनैप हुई Imlie, क्या करेंगे आदित्य-मालिनी

काव्या के सामने अनुज-वनराज में होगी हाथपाई! Anupama उठाएगी ये कदम

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में कहानी दिलचस्प मोड़ लेने के लिए तैयार है. जहां वनराज की जलन बढ़ती जा रही है तो वहीं काव्या इस बदले व्यवहार को देख हैरान है. हालांकि इसका असर अनुपमा की जिंदगी पर नहीं पड़ रहा. वह अनुज के साथ अपने करियर की शुरुआत को लेकर बेहद खुश है. लेकिन जल्द ही अनुज कपाड़िया और वनराज की लड़ाई होने वाली है, जिसके चलते अनुपमा की जिंदगी दोराहे पर खड़ी होगी. आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी…

मुंबई पहुंचा वनराज

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और अनुज बिजनेस के काम से मुंबई जाते हैं. जहां वह समंदर किनारे मस्ती भी करते नजर आते हैं. इसी बीच वनराज और काव्या भी वहां पहुंच जाते हैं. दरअसल, वनराज बिल्कुल भी अनुज और अनुपमा को साथ नहीं देखना चाहता है, जिसके चलते काव्या भी दोनों को लेकर वनराज से सवाल करती है. लेकिन वनराज कोई जवाब नहीं देता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus__lovers (@starplus__lovers)

ये भी पढे़ं- किडनैप हुई Imlie, क्या करेंगे आदित्य-मालिनी

वनराज के सवालों से परेशान होगी अनुपमा

वनराज के अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर उठे सवाल बढ़ते चले जाएंगे. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वनराज इस ओर एक और कदम बढ़ाएगा, जिसके कारण अनुज का पारा बढ़ जाएगा. दरअसल, अनुपमा और अनुज (Anuj Kapadia) एक साथ पब जाएंगे. जहां पर वनराज और काव्या भी पहुंचेंगे, जिसे देखकर अनुपमा को गुस्सा आ जाएगा. लेकिन वह दोनों को नजरअंदाज करने का फैसला लेगी. इसी बीच वनराज, अनुपमा को अनुज की पीठ थपथपाते देखेगा, जिससे उसका पारा बढ जाएगा.

वनराज और अनुज के बीच होगी हाथापाई


दूसरी तरफ वह गुस्से में वनराज, अनुपमा के पास जाकर अनुपमा और अनुज के रिश्ते पर कीचड़ उछालने की कोशिश करेगा. लेकिन जहां अनुपमा उसे करारा जवाब देगी तो वहीं अनुज गुस्से में वनराज का कौलर पकड़ लेगा. इसी के साथ वनराज के लगातार इल्जामों को सुनने के बाद अनुज का उस पर हाथ उठ जाएगा. लेकिन अनुपमा दोनों को शांत करवाएगी और कहेगी कि अगर लड़ना ही है तो डांस मुकाबला करके एक दूसरे से लड़े ना कि पब का माहौल खराब करके, जिसके बाद अनुज और वनराज के बीच डांस फेसऔफ देखने को मिलेगा.

ये भी पढे़ं- सागर किनारे Anuj- Anupama का रोमांस! वनराज-काव्या भी पहुंचे मुंबई

सागर किनारे Anuj- Anupama का रोमांस! वनराज-काव्या भी पहुंचे मुंबई

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) इन दिनों फैंस के बीच छाया हुआ है. जहां अनुज (Gaurav Khanna) के कारण अनुपमा (Rupali Ganguly) की जिंदगी में नया बदलाव आ गया है तो वहीं वनराज (Sudhanshu Panday) का बदलता व्यवहार काव्या (Madalsa Sharma) को परेशान कर रहा है. इसी बीच अनुपमा और अनुज कपाड़िया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह समंदर किनारे रोमांटिक गाना गाते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

रोमांटिक वीडियो किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अब तक आपने देखा कि बा की नाराजगी के बावजूद अनुपमा, अनुज के साथ मुंबई के लिए रवाना होती है, जिसके कारण वनराज काफी परेशान होता है. वहीं इससे बेफिक्र अनुज कपाड़िया पूरी कोशिश करता है कि अनुपमा का ख्याल रखते हुए अपनी दोस्ती का फर्ज निभाए. इसी बीच दोनों साथ में मुंबई पहुंच गए हैं, जहां दोनों प्यार भरे पल बिताते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अनुपमा के किरदार में नजर आने वाली रुपाली गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना के साथ नजर आ रही हैं. फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni Gupta (@roshnigupta54)

ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में अनुज की मदद करेगी Anupama, देखें वीडियो

वनराज-काव्या पहुंचेंगे मुंबई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupamaa_fan_episode)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, अनुपमा के अकेले अनुज के साथ जाने से परेशान होगा, जिस पर काव्या सवाल करेगी कि क्या वह आज भी अनुपमा को नहीं भुला पाया है, जिसके जवाब में वनराज कहेगा कि उसे नही पता क्या हो रहा है. वहीं वनराज फैसला करेगा कि वह और काव्या भी मुंबई जाएंगे. जहां पर दोनों की मुलाकात Beach पर अनुपमा (Anupama) और अनुज से होगी. लेकिन वनराज एक बार फिर ताना मारते हुए कहेगा कि यहां पर दोनों काम करने के लिए आए हैं, जिसे सुनकर अनुपमा को गुस्सा आ जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kichu❤️ (@xmultifandomlk)

नंदिनी पर आएगी मुसीबत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@mitti_my_life)

जहां अनुपमा अपनी जिंदगी के खूबसूरत लम्हें जीएगी तो वहीं शाह हाउस में बड़ा हंगामा होगा. दरअसल, नंदिनी का एक्स बौयफ्रेंड समर को उसकी इंटिमेट फोटोज दिखाएगा. हालांकि समर पर इसका कोई असर नही होगा. लेकिन एक्स रोहन नंदिनी की फोटोज वायरल कर देगा. वहीं यह फोटोज बा-बापूजी को भी भेजेगा. अब देखना होगा अनुपमा की जिंदगी में कौन सी नई मुसीबत आती है.

ये भी पढ़ें- आदित्य के बच्चे की मां बनने का मालिनी करेगी ऐलान, क्या करेगी Imlie

फिल्मी स्टाइल में अनुज की मदद करेगी Anupama, देखें वीडियो

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupama) फैंस का दिल जीत रहा है. जहां अनुपमा की अनुज से दोस्ती वनराज को खल रही है तो वहीं काव्या का दिल भी वनराज का बिहेवियर देखकर टूट रहा है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा और अनुज कपाड़िया की कैमेस्ट्री फैंस का दिल जीतने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

मुंबई चली अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @gum.h.kisi.ke.pyar.mai

अब तक आपने देखा कि वनराज अपनी मां को भड़काकर अनुपमा को मुंबई जाने से रोकता है. लेकिन अनुपमा का साथ बापूजी देते हैं, जिसके चलते वह मुंबई जाने की तैयारी करने लगती है. वहीं उसकी खुशी का ठिकाना नही रहता कि वह पहली बार प्लेन में चढ़ेगी.  हालांकि समर नंदिनी उसका साथ देते हैं और बधाई देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamastar (@anupamaastar)

ये भी पढ़ें- आदित्य के बच्चे की मां बनने का मालिनी करेगी ऐलान, क्या करेगी Imlie

अनुज की मदद करेगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा ऑटो में एयरपोर्ट के लिए अकेले ही रवाना होगी. दूसरी तरफ एयरपोर्ट के रास्ते में अनुज की कार खराब हो जाएगी, जिसके चलते वह एयरपोर्ट के लिए दौड़ता नजर आएगा. लेकिन इस दौरान अनुपमा, अनुज को सड़क पर दौड़ते हुए देख लेगी और उसे ऑटो में साथ चलने के लिए कहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CM✨ (@creating.a.creation)

अनुपमा का ख्याल रखेगा अनुज

इसी के साथ मुश्किलों के बाद अनुपमा प्लेन में सफर करने को तैयार होगी. वहीं अनुज अपनी खुशी जाहिर करने से रुकेगा ताकि अनुपमा को अजीब ना लगे. हालांकि वह अनुपमा की मदद करेगा. दरअसल, अनुपमा सीट बेल्ट नहीं लगा पाएगी, जिसके चलते एक आदमी ताना मारेगा कि लोगों को सीट बेल्ट लगाना भी नहीं आता, जिसे सुनकर अनुज को गुस्सा आ जाएगा. लेकिन वह अनुपमा के सामने चुप रहेगा. अब देखना होगा कि मुंबई के ट्रिप में फैंस को अनुज और अनुपमा की कैसी कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Imlie के खिलाफ मालिनी ने चली नई चाल, सपनों पर फिरेगा पानी

Anupamaa: वनराज ने किया बहू किंजल के साथ रोमांटिक डांस, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट्स पर धमाल मचा रहा है. वहीं सीरियल की कहानी भी एक के बाद एक नया मोड़ ले रही है. इसी के चलते सीरियल के सितारे आए दिन सेट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं, जिसकी झलक वह सोशलमीडिया पर दिखा रहे हैं. लेकिन सीरियल के सेट से वायरल हुआ एक वीडियो फैंस के बीच सुर्खियों में आ गया है. वहीं कुछ लोग इस वीडियो के चलते वनराज और बहू किंजल को ट्रोल भी कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ट्रोल हुए वनराज-किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

दरअसल, सीरियल अनुपमा के सेट पर से वायरल हुए वीडियो में वनराज का रोल निभा रहे एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) अपनी ऑनस्क्रीन बहू किंजल यानी निधि शाह (Nidhi Shah) के साथ साउथ इंडियन गाने पर रोमांटिक डांस कर रहे हैं, जिसे देखकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘लोग क्या कहेंगे मिस्टर शाह?’ तो वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि भाई तेरे बेटे की बहू है कुछ तो शर्म करो.

ये भी पढ़ें- Anupama के कारण वनराज से हारेगा अनुज कपाड़िया, आएगा नया ट्विस्ट

अनुज संग जाएगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज के कहने पर अनुपमा उसके साथ हवाई जहाज में बिजनेस ट्रिप पर जाएगी. लेकिन बा इसके खिलाफ होंगे. दरअसल, बा अकेले अनुपमा को अनुज के साथ जाने के लिए मना करते हुए कहेगी कि वह गैर मर्द के साथ जा रही है कुछ ऊंच नीच हो गई तो फिर क्या होगा, जिसके जवाब में अनुपमा कहेगी कि ऐसा कुछ नही होगा उसकी मर्जी के बिना. वहीं वह वनराज को भी ताना देती है. इसी के साथ काव्या अनुपमा की बढ़ती कामयाबी से जलती नजर आएगी.

आमने-सामने आए वनराज- अनुज

अब तक आपने देखा कि गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में अनुपमा (Anupama) कॉलेज के दिनों में पंजा लड़ाने के बारे में याद करते हुए अनुज की तारीफ करती है, जिसे देखकर वनराज जलन के कारण पंजा लड़ाने के लिए तैयार हो जाता है. लेकिन इस कौप्टीशन में वनराज (Sudhanshu Pandey) जीत जाएगा. दरअसल, कौम्पटिशन के दौरान अनुज, अनुपमा की तरफ देखता है कि वह वनराज को जीतते हुए देखना चाहती है, जिसके चलते वह हारने का फैसला करता है.

ये भी पढ़ें- Anupama के कारण वनराज से हारेगा अनुज कपाड़िया, आएगा नया ट्विस्ट

Anupama के कारण वनराज से हारेगा अनुज कपाड़िया, आएगा नया ट्विस्ट

अनुज कपाड़िया की एंट्री से सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. सीरियल में जहां बा और वनराज, अनुपमा के फैसले से नाराज हैं तो वहीं अनुज कपाड़िया हर मुसीबत में अनुपमा के साथ खड़े रहने की बात कर रहा है. इसी बीच सीरियल में वनराज और अनुज के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

काव्या के साथ है बा

अब तक आपने देखा कि अनुपमा के फैसले से नाराज बा, काव्या से सभी काम करने के लिए कहेगी. साथ ही बहू के फर्ज निभाने के लिए भी कहेगी. वहीं अनुपमा को ताना मारते हुए वनराज (Sudhanshu Pandey) उसे अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के घर जाकर गणेश चतुर्थी मनाने के लिए कहता है. हालांकि वनराज को अनुपमा करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- विराट से दूर घर छोड़कर जाएगी सई, पाखी के दिल पर पड़ेगी ठंडक

अनुज के घर जाएगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और तोषू के अलावा पूरा परिवार अनुपमा के साथ अनुज कपाड़िया के घर पहुंचेगा. दूसरी तरफ काव्या भी अनुज को इंप्रेस करती नजर आएगी. इसके अलावा वह वनराज के खिलाफ जाकर अनुपमा का साथ देती भी नजर आएगी, जिसे देखकर शाह परिवार चौंक जाएगा. वहीं वनराज और परितोष के ना आने से अनुज दोनों को लेने खुद जाएगा, जिसे देखकर अनुपमा बेहद खुश होगी.

आमने-सामने आएंगे वनराज- अनुज

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में अनुपमा (Anupama) कॉलेज के दिनों में पंजा लड़ाने के बारे में याद करते हुए अनुज की तारीफ करेगी, जिसे देखकर वनराज जल जाएगा और वह पंजा लड़ाने के लिए तैयार हो जाएगा. लेकिन इस कौप्टीशन में वनराज (Sudhanshu Pandey) जीत जाएगा. दरअसल, कौम्पटिशन के दौरन अनुज, अनुपमा की तरफ देखेगा कि वह वनराज को जीतते हुए देखना चाहती है, जिसके चलते वह हारने का फैसला करेगा.

ये भी पढ़ें- अनुज कपाड़िया ने किया Anupama से प्यार का इजहार! Video Viral

अनुज कपाड़िया ने किया Anupama से प्यार का इजहार! Video Viral

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में नया मोड़ आ रहा है. इसी बीच सीरियल की नई एंट्री काफी सुर्खियों में है. दरअसल, अनुज कपाड़िया की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़ आया है, जिसके चलते फैंस काफी खुश हैं. इसी बीच अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना ने अनुपमा के लिए अपना प्यार का इजहार कर दिया है. आइए आपको दिखाते हैं वीडियो…

अनुज के किया इजहार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

हाल ही में अनुज कपाड़िया के रोल में नजर आ रहे गौरव खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने #baspankapyar का इजहार कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में अनुज बचपन का प्यार गाना गाते नजर आ रहे हैं. वहीं इस दौरान अनुपमा भी साथ में नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: समर के पीछे पड़ीं काव्या-किंजल और नंदिनी, ऐसे किया परेशान

Anupama के लिए खड़ा होगा अनुज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HINDISERIALS (@allindianserial)


अब तक आपने देखा कि अनुपमा, अनुज के साथ डील करने के लिए राजी हो जाती है, जिसके चलते वनराज और बा काफी नाराज हो जाते हैं. हालांकि अनुपमा, अनुज को सिर्फ दोस्ती और पार्टनरशिप करने के लिए कहती है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज का बदला व्यवहार देखकर अनुज काफी परेशान होगा और अपने काका से कहेगा कि अगर अनुपमा के सामने कोई ऐसी मुसीबत आई, जिसे वह नहीं सामना कर सकी तो वह उसके साथ खड़ा होगा.

समर देगा अनुपमा-अनुज का साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saishi (@raghvi_my_lifeline)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज से मिलने अनुपमा जाएगी. वहीं दूसरी तरफ वनराज फैसला करेगा कि उसके कैफे में अनुपमा की कोई डिश नही रखी जाएगी, जिसके चलते अनुपमा हैरान होगी. दूसरी तरफ अनुपमा से नाराज बा को काव्या भड़काने की कोशिश करेगी. वहीं समर, अनुज और अनुपमा का साथ देगा, जिससे वनराज नाराज हो जाएगा और उसे डांटेगा, जिसके जवाब में समर कहेगा अभी वह उससे बात कर रहा है वनराज वह भी बंद हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Haathi Mere Saathi Review: इन कमियों की वजह से एंटरटेन नहीं करती फिल्म

Anupamaa: समर के पीछे पड़ीं काव्या-किंजल और नंदिनी, ऐसे किया परेशान

सीरियल अनुपमा की कहानी में इन दिनों नया मोड़ आता दिख रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सीरियल के सितारे भी इस बात से बेहद खुश हैं. इसी बीच अनुपमा के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समर लड़कियों के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वीडियो की झलक…

समर का हुआ ये हाल

टीवी सीरियल अनुपमा में समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें किंजल यानी निधि शाह, काव्या यानी मदालसा शर्मा और नंदिनी यानी अनघा भोंसले, समर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इसी के साथ वह #touchit गाने पर डांस करते हुए भी दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर अनुज को पार्टनर बनाएगी Anupama, लेकिन नई करेगी दोबारा प्यार

काव्या संग करते हैं मस्ती

सीरियल की कैमेस्ट्री से हटकर औफस्क्रीन कैमेस्ट्री की बात करें तो काव्या यानी मदालसा शर्मा और समर यानी पारस कलनावत की बौंडिंग काफी अच्छी है. दोनों अक्सर सेट पर मजेदार वीडियो बनाते हैं और फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में पारस कलनावत कृष्ण बनकर मदालसा के साथ ठुमके लगाते हुए भी नजर आए थे. फैंस को दोनों की कैमेस्ट्री काफी पसंद आई थी.

अनुपमा की जिंदगी में आया नया पड़ाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @fav.anupamaa

सीरियल की बात करें तो अनुज के दिए पार्टनरशिप के प्रपोजल को अनुपमा ने मंजूर कर लियाहै. हालांकि वनराज इस बात से नाखुश है, जिसके चलते वह अनुपमा को चुनौती देता है कि जल्दी वह इसका सपना तोड़ देगा. लेकिन अनुपमा अपने फैसले पर टिकी रहती है और अनुज को अपनी इस डील को केवल डील ही रखने के लिए कहती है.

ये भी पढ़ें- रातों रात Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के एक्टर ने छोड़ा शो, पढ़ें खबर

वनराज को चुनौती देगी Anupama, कहेगी ये बात

बीते साल शुरु हुआ स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा फैंस के दिलों पर राज कर रहा है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल की कहानी को नया मोड़ देने के लिए तैयार हैं. वहीं अनुज कपाड़िया के आने से अनुपमा की जिंदगी में भी कई नए और बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसके चलते वनराज गुस्से में हैं. लेकिन अब अनुपमा अपनी जिंदगी के कुछ नए फैसले लेने वाली है, जिसके साथ ही वह वनराज को चुनौती दे रही है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज को चुनौती देगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वेदिका के कहने पर अनुज संग डील के लिए हां करने वाली अनुपमा अपने फैसले से काफी खुश है, जिसके चलते वह वनराज के सामने अनुज की डील के पेपर पर साइन करेगी और साथ ही वह कहेगी कि वह अनुज के साथ औफिस जाएगी, जिसके जवाब में वनराज कहेगा कि पुराने क्रश से मिलते ही पर निकल आए. इस बात पर अनुपमा कहती है कि अब मेरे पर नही उड़ान देखिएगा. वनराज कहेगा कि उड़ने दूंगा तो उड़ोगी ना. लेकिन अनुपमा कहेगी कि रोकने की कोशिश तो किजिए हार जाएंगे.


ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर अनुज को पार्टनर बनाएगी Anupama, लेकिन नई करेगी दोबारा प्यार

बापूजी देंगे अनुपमा का साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

जहां अनुपमा के फैसले से बा नाराज होंगी तो वहीं बापूजी अनुपमा का साथ देंगे. वहीं अनुपमा को अनुज के घर देने की बात पर बापूजी उसे शाह हाउस से जाने के लिए कहेंगे ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

बा हुई अनुपमा के खिलाफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

अब तक आपने देखा कि बा और वनराज के मना करने से उलझन में फंसी अनुपमा को उसकी दोस्त नया रास्ता दिखाती है. वह उसे अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने की सलाह देती है, जिसके चलते अनुपमा, अनुज कपाड़िया से मिला पार्टनरशिप का औफर स्वीकार कर लेती है. वहीं इस बात को लेकर वह घरवालों को मिठाई खिलाती है. लेकिन बा, अनुपमा के इस फैसले से जहां नाराज होती हैं तो वहीं वनराज गुस्से में नजर आता है.

ये भी पढ़ें- इस कारण मां ना बनने का फैसला लेगी सीरत, कार्तिक को पता चलेगा प्रैग्नेंसी का सच

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें