अपने चेहरे को दीजिए थोड़ा सा समय

हर किसी को अपनी त्‍वचा निखरी और बेदाग चाहिये. जिसके लिए शायद आप ब्‍यूटी पार्लर के चक्‍कर भी काटती होंगी. अगर आप ऐसा करती हैं तो आज से पार्लर में पैसे खर्च करने की जगह खुद की त्वचा की देखभाल के लिए थोड़ा समय निकालिए. अगर आपकी त्‍वचा संवेदनशील है और उसपर किसी भी प्रकार की कोई क्रीम या लोशन सूट नहीं करती तो आजमाइये हमारे यह टिप्‍स.

– अगर आपकी स्‍किन औयली है, तो एक फेस पैक तैयार करें, जिसमें मुल्‍तानी मिट्टी और रोजवाटर मिलाएं. इससे न केवल स्‍किन साफ होगी बल्कि जो अधिक मात्रा में तेल निकला होगा, वह भी इस पैक द्वारा सोख लिया जाएगा.

– अपनी त्‍वचा से दाग-धब्‍बे और झाइयों को दूर करने के लिए एक पैक तैयार करें, जिसमें टमाटर का गूला, हल्‍दी, दही औ बेसन को अच्‍छे से मिलाएं. यह एक स्‍क्रब के रुप में काम करता है.

– प्राकृतिक ब्‍लीच तैयार करने के‍ लिए नींबू के छिलके को शहद मिला कर अपनी त्‍वचा पर रगड़ें. इसके बाद उसे कुछ मिनट में ठंडे पानी से धो लें. इससे चेहरा साफ और सफेद बन जाएगा.

– अगर आपकी त्‍वचा रूखी है, तो चेहरे पर बादाम या विटामिन ई का तेल लगाना न भूलें. यह चेहरे को अंदर से पोषण देते हैं, जिससे त्‍वचा बिल्‍कुल चमक जाती है.

– संतरे के छिलकों को धूप में सुखा कर मिक्‍सर में पीस कर पाउडर बना लें. इसको रोजवाटर के साथ अपने चेहरे पर लगाएं, इससे चेहरा दमकने लगेगा.

– त्‍वचा को साफ रखने के लिए चेहरे पर कार्न फ्लोर और दही का पेस्‍ट रोज लगाएं.

– खूब सारा पानी पिएं जिससे स्‍किन हेल्‍दी रहे और खूब ग्‍लो करे.

– गरम पानी में शहद और नींबू का रस निचोड़ें और इसे रोजाना खाली पेट सुबह पिएं. यह न केवल त्‍वचा पर ग्‍लो लाएगा बल्कि अंदर से खून को साफ भी करेगा.

इस वीकेंड आजमा कर देखें ये शानदार ब्यूटीकेयर टिप्स

कैसा हो आई मेकअप

आंखों की खूबसूरती के लिए आई मेकअप हमेशा परफैक्ट होना चाहिए.

आईब्रोज के नीचे हमेशा लाइट शेड्स लगाएं, अच्छा दिखेगा.

पलकों के पास और आंखों की साइड्स पर डार्क शेड्स अप्लाई करें.

पलकें छोटी हों तो लैंथनिंग मसकारा लगाएं.

पलकें कम घनी हों तो वौल्यूम देने वाला मसकारा यूज करें.

कौंटैक्ट लैंस या संवेदनशील आंखों पर हमेशा जैंटल मसकारा अप्लाई करें.

औयली स्किन से छुटकारा

स्किन औयली हो तो हमेशा उसे ब्लौटिंग पेपर से पोंछें, जो अतिरिक्त तेल को सोख लेता है.

बालों को बाउंसी बनाएं ऐसे

बालों में अगर आप ने कोई कलर नहीं लगाया है और आप के बाल नैचुरल हैं, तो उन्हें कभी हेयरब्रश से ब्रश न करें. इस से अच्छा होगा कि आप अपनी उंगलियों से सुलझाने का प्रयास करें. ऐसा करने से बालों में बाउंस आने लगेगा.

चिपचिपे बालों के लिए

अगर बाल चिपचिपे हो गए हों तो इस का मतलब आप ने कंडीशनिंग सही नहीं की है. कंडीशनर को हमेशा बालों के सिरों पर लगाएं न कि उन की जड़ों में.

फेक आईलैशेज

फेक आईलैशेज को उभारने व सुंदर दिखाने के लिए आईलैशेज अप्लाई करने के बाद उन पर भी हलके हाथों से मसकारा ऊपर की ओर लगाएं.

पहचानें अपना फाउंडेशन

फाउंडेशन का चयन करना हो तो उसे जौ लाइन के पास की स्किन पर ही अप्लाई करें. अप्लाई करते समय ध्यान रहे कि आप नैचुरल लाइट में हों. आप के चेहरे की स्किनटोन आप की गरदन की नैचुरल स्किनटोन से अलग नहीं होनी चाहिए, इस बात का ध्यान रखें.

दिल्ली प्रैस भवन में आयोजित फेब मीटिंग में स्किन व हेयर से जुड़ी कुछ खास टिप्स मेकअप व ब्यूटी ऐक्सपर्ट्स द्वारा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें