वनराज के खिलाफ जाकर अनुज को पार्टनर बनाएगी Anupama, लेकिन नई करेगी दोबारा प्यार

सीरियल अनुपमा में वनराज और बा एक बार फिर साथ आ गए हैं, जिसके चलते दोनों अनुपमा और अनुज कपाड़ियां संग हुई डील पर बवाल शुरु हो गया है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा एक बड़ा फैसला लेने वाली है, जिसका अंदाजा शो के नए प्रोमो से लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा रखेगी शर्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

हाल ही में सीरियल अनुपमा का मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा, अनुज संग पार्टनरशिप के लिए हां कहती नजर आ रही हैं. दरअसल, डील साइन करने से पहले वह अनुज के सामने एक शर्त रखेगी, जिसमें अनुपमा, अनुज से कह रही है कि यह सिर्फ पार्टनरशिप और दोस्ती है और इससे ज्यादा कुछ नहीं. वहीं अनुज इस बात पर मुस्कुराते हुए सहमत होता दिख रहा है और अनुपमा के साथ उनकी डील होने पर हाथ मिला रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama serial (@anupama_serial_fan)

ये भी पढ़ें- वनराज के बाद बा हुई Anupama के खिलाफ, अनुज के साथ डील करने के लिए कहेगी ना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama serial (@anupama_serial_fan)

वनराज को खिलाएगी मिठाई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां एक तरफ अनुपमा, अनुज कपाड़िया डील मंजूर होने की खुशी में मिठाई देकर आएगी तो वहीं वह वनराज समेत पूरे शाह परिवार को भी मिठाई खिलाएगी. हालांकि वनराज इसकी वजह पूछेगा , जिसके जवाब में अनुपमा पूरे परिवार को डील पक्की होने की बात बताएगी, जिसे सुनकर सभी हैरान हो जाएंगे. वहीं अनुज पूरे स्टाफ को अनुपमा से मिलवाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by amykreations (@amykreation)

अनुपमा के आगे आई थी मुसीबत

अब तक आपने देखा कि अनुज कपाड़ियां, वनराज और काव्या की बजाय अनुपमा को पार्टनरशिप का प्रपोजल देता है, जिसे सुनकर सभी चौंक जाते हैं. वहीं अनुज के जाने के बाद ­वनराज, अनुपमा और अनुज की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए उसे डील को मना करने के लिए कहता है, जिसके जवाब में अनुपमा कहती है कि अब वो उसकी पत्नी नही है तो वह उसकी बातें नहीं सुनेगी. वहीं इस मामले में बा भी वनराज का साथ देंगी, जिसके चलते अनुपमा हैरान रह जाएगी.

ये भी पढ़ें- पाखी को सबक सिखाएगा सम्राट तो सई उठाएगी नया कदम

फैशन के मामले में किसी से कम नही हैं अनुज कपाड़िया की रियल लाइफ ‘अनुपमा’

सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है, जिसका श्रेय हाल ही में शो में नई एंट्री अनुपमा के खास दोस्त अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना की एंट्री के कारण हुआ है. वहीं सोशलमीडिया पर गौरव खन्ना की फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अपनी रियल लाइफ अनुपमा यानी वाइफ आकांक्षा चमोला के साथ नजर आ रहे हैं.

एक्ट्रेस रह चुकीं आकांक्षा चमोला फैशन के मामले में काफी बोल्ड और खूबसूरत हैं, जिसका अंदाजा सोशलमीडिया को देखकर लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं उनके खूबसूरत फैशन की झलक…

हौट लुक में जीतती हैं फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

सीरियल स्वरागिनी से सुर्खियां बटोर चुकीं एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला काफी फैशनेबल हैं, उनका हर लुक फैंस को काफी पसंद आता है. ड्रैसेस में हौट लुक में नजर आनेवाली आकांक्षा काफी खूबसूरत लगती हैं. उनका एक से बढ़कर एक लुक फैंस के बीच वायरल होता रहता है.

ये भी पढ़ें- 15 किलो वजन घटाने के बाद बदला Bharti Singh का लुक, फैंस हैं हैरान

 इंडियन लुक में भी लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)


वेस्टर्न लुक में नजर आने वाली आकांक्षा चमोला का लुक फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. सीरियल स्वरागिनी में परिणीता के किरदार में इंडियन लुक में नजर आती थीं, जिसमें उनके इंडियन लुक काफी सुंदर लगते थे. उनका लुक सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

हस्बैंड के साथ भी खूबसूरत लगता है लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

अनुपमा एक्टर गौरव खन्ना के साथ भी आकांक्षा चमोला का लुक काफी स्टाइलिश लगता है. वेस्टर्न हो या इंडियन हर लुक में वह पति के साथ कदम से कदम मिलाए नजर आती हैं. फैंस इसे काफी पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद बदला यामी गौतम का लुक, रॉयल से लेकर वेस्टर्न लुक के साथ कैरी की वेडिंग ज्वैलरी

हौट लुक की होती हैं तारीफें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

आकांक्षा चमोला के सोशलमीडिया के औफिशियल अकाउंट पर हौट फोटोज को देखकर फैंस उनकी काफी तारीफें करते हैं. साथ ही सोशलमीडिया पर फोटोज वायरल होती हैं.

वनराज के बाद बा हुई Anupama के खिलाफ, अनुज के साथ डील करने के लिए कहेगी ना

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupama) में वनराज (Sudhanshu Panday) की अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) की तरफ बढ़ती नफरत नया मोड़ लेने वाली हैं. जहां एक तरफ वह और काव्या (Madalsa Sharma) डील ना मिलने से नाखुश हैं तो वहीं अनुज का घर आना तोषू को खल रहा है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा (Rupali Ganguly) अपने हक और सपने के लिए खड़ी होने वाली है. हालांकि इसमें उसके खिलाफ बा और वनराज होते नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज ने उठाए अनुपमा पर सवाल

अब तक आपने देखा कि अनुज, अनुपमा के घर पर आकर उसे डील मिलने और अपना पार्टनर बनाने की बात कहता है, जिसे सुनकर वनराज, काव्या और पूरी फैमिली हैरान हो जाती है. हालांकि अनुपमा इस बारे में सोचने के लिए वक्त मांगती है, जिसके बाद अनुज शाह निवास से चला जाता है. वहीं इसके बाद वनराज अनुपमा की अनुज की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए कहता है कि यह डील सिर्फ उसे इसलिए मिली है, क्योंकि वह उसके कौलेज का प्यार है.

ये भी पढ़ें- पाखी को सबक सिखाएगा सम्राट तो सई उठाएगी नया कदम

अनुपमा ने दिया करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Do Ghoont (@zdmn_fp)

वनराज के इल्जामों से तंग आकर अनुपमा के सब्र का बांध टूट जाएगा और वह वनराज पर चिल्लाएगी और उसे कहेगी कि अब उसकी जिंदगी के फैसलों पर कोई हक नही है क्योंकि उनका तलाक हो चुका है. इसी बीच बा, वनराज के साथ आकर खड़ी होगी और उससे डील को नामंजूर करने के लिए कहेगी. इसी के साथ गुस्से में अनुपमा फैसला लेगी कि वह अब अपना करियर बनाना चाहती है और वह बा के खिलाफ जाकर अनुज कपाड़िया की डील को मंजूर कर लेगी. हालांकि इस फैसले में बापूजी, समर, किंजल और नंदिनी उसका साथ देंगे, जिसके चलते घर में ड्रामा देखने को मिलेगा. दूसर तरफ अनुज अनुपमा के फैसले का इंतजार करता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा को पार्टनर बनाएगा अनुज तो वनराज मारेगा ताना, ऐसे फूटेगा अनु का गुस्सा

अनुपमा को पार्टनर बनाएगा अनुज तो वनराज मारेगा ताना, ऐसे फूटेगा अनु का गुस्सा

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां अनुज और अनुपमा की बढ़ती दोस्ती वनराज को परेशान कर रही है तो वहीं काव्या भी नई चालें चलने की तैयारी करने में लगी है. इसी बीच सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है.

परितोष को खटकती अनुपमा की दोस्ती

अब तक आपने देखा कि अनुज अनुपमा के घर जाएगा. जहां वह सपना देखेगा कि परितोष, अनुज – अनुपमा की नजदीकियां देख भड़क जाएगा और वह उसे शाह निवास से निकलने के लिए कहेगा, जिसके जवाब में अनुज डील तोड़ने के लिए कहेगा. हालांकि ये केवल उसका एक सपना होगा. वहीं घर जाकर भी अनुज, अनुपमा को याद करेगा और सपना देखेगा कि वह उसके घर पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें- आदित्य के साथ शादी तोड़ेगी Imlie, मालिनी का होगा सपना पूरा

घर आएगा अनुज

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) और जीके बापूजी से मिलेंगे और शाह हाउस पहुंचेंगे. जहां पर अनुपमा (Anupama) के साथ अनुज किचन में खड़े होकर जलेबी प्लेट में सजाएगा. इसी बीच जॉगिंग करके काव्या, वनराज (Sudhanshu Pandey), पारितोष और किंजल लौटेंगे. वहीं अनुज और अनुपमा को देख पारितोष वनराज से कहेगा कि उसे अनुज का रोज इस तरह घर पर आना पसंद नहीं है.

वनराज लगाएगा अनुपमा पर इल्जाम

परितोष का अनुज की तरफ बिहेवियर देख वनराज का गुस्सा बढ़ जाएगा और अपकमिंग एपिसोड में वनराज अनुपमा के दामन पर दाग लगाएगा. दरअसल, अनुज (Anuj Kapadia), अनुपमा को बिजनेस डील की डीड देगा और कहेगा कि वह आज से उसकी पार्टनर बनकर काम करेगा. ये सुनकर जहां पूरा परिवार खुश होगा तो वहीं काव्या और वनराज गुस्से में नजर आएंगे. जिसके चलते वनराज, अनुपमा पर भड़क जाएगा और सबके सामने ही अनुपमा से कहेगा कि ये डील इसलिए हुई है क्योंकि अनुपमा, अनुज का क्रश है और बचपन का प्यार भी, जिसे सुनकर अनुपमा अपना आपा खो देगी और वनराज को खूब लताड़ लगाएगी. हालांकि बापूजी अनुपमा का साथ देते नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं- Anupama के सामने अनुज कपाड़िया की बेइज्जती करेगा तोषू, मिलेगा करारा जवाब

Anupama के सामने अनुज कपाड़िया की बेइज्जती करेगा तोषू, मिलेगा करारा जवाब

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया की दोस्ती वनराज को परेशान कर रही है. हालांकि इस बात से काव्या बेहद खुश है और वह अनुपमा के साथ अपना रिश्ता सुधार रही है. लेकिन अब सीरियल की कहानी नया मोड़ लेने वाली है, जिसके चलते अनुज पर परितोष का गुस्सा देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

वनराज की बढ़ी जलन

सीरियल में अब तक आपने देखा कि अनुज (Anuj Kapadia) से मिलने काव्या – वनराज और अनुपमा (Anupama) जाते हैं. जहां मीटिंग के बाद अनुपमा और अनुज पार्टनर बन जाते हैं, जिसके चलते वनराज – काव्या को बड़ा झटका लगता है. वहीं किंजल की मां राखी दवे वनराज को भड़काती नजर आती है, जिसके कारण वनराज के दिल में अनुज और अनुपमा के लिए जलन देखने को मिलती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaserial_

वनराज के कैफे आएगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

डील होने के बाद आप अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia), वनराज का कैफे देखने जाएगा. जहां पर अनुपमा (Anupama) उसे कैंडिल लाइट डिनर कराएगी. साथ हगी वह अपने हाथों से अनुज को खाना सर्व करेगी. दोनों के बीच गहरी दोस्ती होगी, जिसे देखकर वनराज नाखुश होगा. इस बीच काव्या (Madalsa Sharma) को गुस्सा आएगा कि आखिर उसका प्लान कैसे फेल हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

ये भी पढ़ें- Funny video: सम्राट ने सई को पढ़ाई प्यार की पट्टी तो विराट को ऐसे कहा I Love You

पारितोष के कारण अनुज को आएगा गुस्सा


अपकमिंग एपिसोड़ में आप देखें कि अनुज – अनुपमा के बीच बढ़ती दोस्ती को देख पारितोष भड़क जाएगा और अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) पर गुस्सा करते हुए कहेगा कि भले ही समर की जान बचाई है, लेकिन हर दिन उनका इस तरह से आ जाना और हर चीज का हिस्सा बनना उसे पसंद नहीं है. तोषू कहेगा कि अनुज उनकी फैमिली चीजों से दूर रहे और इसके साथ ही उसे शाह हाउस से निकलने को कहेगा. तोषू की बाते सुनकर अनुज को गुस्सा आ जाएगा और वह कहेगा कि मैं यहां से अकेले नहीं जाऊंगा, यहां से मेरे साथ जाएगी इस कारखाने की डील और आप लोगों के प्रपोजल पास होने की उम्मीद भी जाएगा. अब न तो मैं ये कारखाना खरीदूंगा और न किसी को ये कारखाना खरीदने दूंगा. ये बात सुनने के बाद पूरा परिवार हैरान रह जाएगा. हालांकि अब देखना होगा कि क्या अनुपमा के लिए अनुज अपना फैसला बदलेगा.

ये भी पढे़ं- Video: अनुज की एंट्री होते ही अनुपमा को याद आया पुराना अफसाना, यूं गाने लगीं रोमांटिक गाना

Video: अनुज की एंट्री होते ही अनुपमा को याद आया पुराना अफसाना, यूं गाने लगीं रोमांटिक गाना

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया की एंट्री के बाद कहानी पूरी बदल चुकी है. जहां वनराज और काव्या पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अनुज को अपने जाल में फंसा सके तो वहीं अनुज, अनुपमा के लिए अपने दिल में छिपा प्यार दबा नही पा रहा है. इसी बीच अनुपमा की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह रोमांटिक गाना गाते नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो….

यूं रोमेंटिक हुईं अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक पुराना रोमांटिक गाना गाती नजर आ रही हैं. वहीं फैंस को ये गाना बेहद पसंद आ रहा है. साथ ही फैंस इस गाने को अनुज कपाड़िया के लिए अनुपमा के प्यार का इजहार बता रहे हैं और जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- Funny video: सम्राट ने सई को पढ़ाई प्यार की पट्टी तो विराट को ऐसे कहा I Love You

सीरियल में की तारीफ

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया, अनुपमा की तारीफ करते हुए कहेगा कि पुरुषों को क्यों लगता है कि महिलाओं को जिंदगी में कुछ करने के लिए, आगे बढ़ने के लिए पुरुषों की जरूरत पड़ेगी. वह आगे कहता है कि किसी औरत को आगे बढ़न के लिए मर्द का सहारा नहीं चाहिए होता है और अनुपमा ने ये पूरी तरह साबित किया है. इसी के साथ वह अनुपमा का सपना पूरा करता भी नजर आएगा, जिसे देखने के बाद सीरियल की टीआरपी बढ़ जाएगी.

वनराज को होगी जलन


अनुज कपाड़िया और अनुपमा की नजदीकियां देखकर अपकमिंग एपिसोड में वनराज को जलन होने वाली है, जिसके चलते वह कदम कदम पर अनुज को खरी खोटी सुनाता नजर आएगा. हालांकि वनराज की इस जलन को देखकर फैंस उसे उसका सबक मिलने की बात कह रहे हैं और जमकर कोस रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनुज कपाड़िया के कारण वनराज-काव्या के रिश्ते में आएगी दरार, Anupama में आएंगे नए ट्विस्ट

अनुज कपाड़िया के कारण वनराज-काव्या के रिश्ते में आएगी दरार, Anupama में आएंगे नए ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसके चलते शो की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है. इस बीच सीरियल की कास्ट भी कड़ी मेहनत करती नजर आ रही है, जिसके चलते सीरियल की कहानी यानी अनुपमा की जिंदगी में जहां नए मोड़ आएंगे तो वहीं वनराज-काव्या के रिश्ते में दरार आती हुई देखने को मिलेगी.

अनुपमा और अनुज ने शेयर की यादें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaserial_

अब तक आपने देखा कि अनुज कपाड़िया संग अनुपमा को देखकर वनराज जलन महसूस कर रहा है, जिसे देखकर काव्या परेशान हैं. दरअसल, अनुपमा अपना आइडिया शेयर करती है जो कि काका जी और वनराज को काफी पसंद आता है. वहीं दोनों अकेले अपने कौलेज के दिनों की बात करते हैं,जिसके चलते वनराज काफी गुस्से में नजर आता है.

वनराज की हरकतों से परेशान अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज को एक साथ देख वनराज गुस्से में नजर आ रहा है, जिसके चलते वह अनुपमा पर तंज कस रहा है. हालांकि अनुपमा उसे करारा जवाब दे रही है.  इसी बीच अनुज से मिलकर अनुपमा के चेहरे पर आई खुशी देखकर काव्या उसे खूब खरी खोटी सुनाती है. साथ ही उसके दिए आइडिये को पूरे परिवार के सामने वनराज-काव्या बेकार बताते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता’ के ‘टप्पू -बबीता’ के डेटिंग की खबर पर वायरल हुए मीम्स, फैंस ने किया ये काम

वनराज को आएगी अनुपमा की याद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by unknown_girl (@unknown_girl9135)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज संग डिनर पर जाएगी. जहां वह उसे खाना परोसेगी. इस दौरान राखी दवे, वनराज के कान भरेगी कि वो भी ये चीज़ें पहले कर चुका है, लेकिन अनुपमा काफी लंबा हाथ मारा है. राखी दवे कहती है कि ये दोनों बस दोस्त हैं, या उससे बढ़कर भी कुछ हैं. वहीं इन सब बातों से वनराज को अपने पुराने दिन याद आ जाएंगे.

कहानी में आएंगे नए ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

जल्द ही अनुज कपाड़िया के साथ अनुपमा को देख वनराज उससे नफरत करने लगेगा, जिसके कारण दोनों के बीच नई दुश्मनी का आगाज होगा. वहीं इस दुश्मनी में अनुज, अनुपमा का सपना भी पूरा करता नजर आएगा, जिसे देखकर काव्या जलेगी और वनराज संग उसके रिश्ते में दरार आनी शुरु हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- सई से दूर ड्राइव डेट पर गए विराट-पाखी, वीडियो हुई वायरल

Anupama की तरफ वनराज देख अनुज को आएगा गुस्सा, सिखाएगा सबक

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में वनराज और अनुज के बीच बिहेवियर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं काव्या भी आग में घी डालने का काम करती नजर आ रही है. इसी बीच अनुपमा के साथ वनराज के रिश्ते पर अनुज कपाड़िया का रिएक्शन सामने आने वाला हे, जिसे देखकर फैंस को बेहद मजा आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

वनराज को हुई जलन

अब तक आपने देखा कि शाह फैमिली में जन्माष्टमी के सेलिब्रेशन पर गरबा करते नजर आते हैं. वहं इसमें अनुपमा (Anupama) और अनुज कपाड़िया साथ में डांस करते हैं. वहीं वनराज दोनों को साथ देखकर जल भुन जाता है और उससे देखा नहीं जाता, जिसके बाद वनराज, अनुज से बात करता है. इस बीच अनुपमा, अनुज के लिए केक बनाती है, जो उनको बहुत पसंद आता है और इसके बाद वह शाह निवास से जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anup11ama_fcx21)

ये भी पढ़ें- अनुज के लिए वनराज मारेगा Anupama को ताना, मिलेगा ऐसा करारा जवाब

समर – नंदिनी में बढ़ेगी दूरी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि एक्स बौयफ्रेंड के आने से समर और नंदिनी के बीच दोबारा झगड़ा होगा, जिसके कारण अनुपमा, समर को समझाएगी कि वो नंदिनी पर भरोसा करे. लेकिन समर कहेगा कि वह अब नंदिनी पर भरोसा नहीं करना चाहता. हालांकि वनराज, अनुपमा से नंदिनी को समझाने की बात कहता है.

अनुज के सामने आई लड़ाई

 

इसी के साथ अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज (Sudhanshu Pandey) और काव्या (Madalsa Sharma), अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के ऑफिस जाएंगे. जहां पर अनुज की सीट पर उसके काका बेठे होंगे, जिसे देखकर काव्या कहेगी कि और अपने घर के नौकर को भी सीट पर बैठने देते हैं, जिसे सुनकर वह गुस्सा हो जाएगा. इसी बीच वनराज और काव्या के साथ ना पहुंचकर अनुपमा रिक्शे में पहुंचेगी, जिसके कारण वनराज भड़क जाएगा और वह अनुपमा पर गुस्सा करेगा, जिसे सुनकर अनुज हैरान रह जाएगा. वहीं इन सबके चलते वह वनराज को तंग करता हुआ नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- Anupama: बा- बापूजी देंगे अनुज कपाड़िया को आशीर्वाद तो खौलेगा वनराज का खून

अनुज के लिए वनराज मारेगा Anupama को ताना, मिलेगा ऐसा करारा जवाब

Star Plus के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां काव्या और वनराज, अनुज को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं अनुपमा के लिए अनुज का प्यार बढ़ रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में और भी कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जो सीरियल की कहानी और अनुपमा की जिंदगी दोनों को नया मोड़ देगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा को निहारती दिखीं अनुज की नजरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

अब तक आपने देखा कि समर को बचाने के बाद अनुज शाह हाउस जाता है. जहां उसकी मुलाकात एक बार फिर अनुपमा से होती है, जिसे देखकर वह बेहद खुश होता है. लेकिन अनुज का अनुपमा की तरफ इंटरेस्ट देखकर वनराज का गुस्सा बढ़ जाता है, जिसके चलते वह काव्या को भी सुनाता है. दूसरी तरफ अनुज पूरे शाह परिवार और अनुपमा के साथ जन्माष्टमी सेलिब्रेट करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama serial (@anupama_serial_fan)

ये भी पढ़ें- Anupama: बा- बापूजी देंगे अनुज कपाड़िया को आशीर्वाद तो खौलेगा वनराज का खून

काव्या करेगी नई कोशिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni Gupta (@roshnigupta54)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि समर के घर लौटने के बाद नंदिनी और समर एक दूसरे से अपने मसले को लेकर बात करेंगे. हालांकि बा, नंदिनी पर अपना गुस्सा भी जाहिर करेगी. लेकिन अनुपमा बात संभालने की कोशिश करेगी. वहीं अनुज, अनुपमा को डांस करता देख बेहद खुश होगा और वह भी सभी के साथ जन्माष्टमी में डांस करेगा. इस बीच काव्या पूरी कोशिश करेगी कि अनुज उसके जाल में फंस जाए. हालांकि वह ये आइडिया अनुपमा को भी देने की कोशिश करेगी. लेकिन वह मना कर देगी, जिसके बाद वह खुद ही नई प्लानिंग में लग जाएगी.

अनुपमा देगी करारा जवाब

वहीं अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनुपमा और अनुज को साथ देख जलता हुआ नजर आएगा. दरअसल, डांस के बाद वनराज, अनुज (Anuj Kapadia) से कारखाने की डील को लेकर बात करेगा तो अनुज कहेगा कि वह अपनी लीगल टीम से बात करके इस बारे में बात करेगा, जिसे सुनकर वनराज गुस्से में आ जाएगा. दूसरी तरफ  अनुज जब शाह निवास से जाएगा तो अनुपमा उसके जाने का इंतजार करेगी, जिसे देखकर वनराज चिढ़ जाएगा और कहेगी कि यहां क्या लड्डू बंट रहे हैं, जिसके जवाब में अनुपमा करारा जवाब देते हुए कहेगी कि  तमीज बट रही है, जिसे सुनकर वनराज गुस्से में नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- लंदन जाकर ये इलाज कराना चाहते थे Sidharth Shukla, Bigg Boss 13 में किया था खुलासा

Anupama: बा- बापूजी देंगे अनुज कपाड़िया को आशीर्वाद तो खौलेगा वनराज का खून

सीरियल अनुपमा (Anupama) का नया ट्रैक इन दिनों दर्शकों के दिलों को छू रहा है, जिसके चलते शो की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है. अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) की एंट्री से जहां अनुपमा की जिंदगी में चेंज आ गया है तो वहीं वनराज का दोनों को साथ देखकर खून खौल रहा है. इसी बीच सीरियल में अपकमिंग कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं.

अनुज को शाह हाउस लाया समर

अब तक आपने देखा कि नंदिनी के एक्स बौयफ्रैंड के आने से समर परेशान है, जिसके चलते वह घर से बाहर चला जाता है. लेकिन वह रास्ते में एक्सीडेंट का शिकार हो गया. लेकिन अनुज उसे बचा लेता है, जिसके चलते समर जन्माष्टमी पर उसे अपने घर ले जाता है.

ये भी पढ़ें- समर की जान बचाएगा अनुज कपाड़िया, शाह हाउस में होगी एंट्री

बा – बापूजी देंगे आशीर्वाद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by rupali gangualy (@_anupmaa__)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि समर घर लौटेगा तो पूरा परिवार खुश हो जाएगा. वहीं समर पूरे परिवार को अनुज से मिलवाएगा. जहां बा-बापूजी को अनुज काफी पसंद आएगा और वह उसे अपना आशीर्वाद देंगे. इसी के साथ वह अनुज को जन्माष्टमी सेलिब्रेशन में साथ रहने को कहेंगे, जिसे सुनकर अनुज बेहद खुश होगा. वहीं वनराज का ये देखकर खून खौलेगा.

अनुज-अनुपमा साथ मनाएंगे जन्माष्टमी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaserial_

शाह परिवार के अनुज को जन्माष्टमी मनाने के चलते वह बेहद खुश होकर डांस करेगा. इसी के साथ अनुपमा उसका साथ देगी, जिसे देखकर वनराज का जहां खून खौलेगा तो वहीं काव्या बेहद खुश होगी. साथ ही काव्या, अनुपमा को कहेगी कि वह अनुपमा को खुश रखे क्योंकि वह एक अमीर इंसान है, जिससे उन्हें फायदा होगा.

बता दें, हाल ही में अनुपमा का जन्माष्टमी लुक सामने आया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं फैंस को ये लुक इतना पसंद आया कि वह सोशलमीडिया पर वायरल कर रहे हैं. फैंस उनके इस लुक की जमकर तारीफें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लंदन जाकर ये इलाज कराना चाहते थे Sidharth Shukla, Bigg Boss 13 में किया था खुलासा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें