BB 16 Elimination: क्या सलमान खान करेंगे सौंदर्या शर्मा को शो से बाहर!

बिग बॉस 16 में इस बार घर से बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं. इसमें सुम्बुल तौकीर खान, शालीन भनोट, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है. अब खबर आ रही है कि इस बार भी कोई फीमेल कंटेस्टेंट ही शो से एलिमिनेट होगी. इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड्स सामने आ चुके हैं और साथ ही उस कंटेस्टेंट का नाम भी जिसे इस बार घर में सबसे कम वोट्स मिले हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये कंटेस्टेंट होगा बाहर

बिग बॉस 16 के वोटिंग ट्रेंड्स पर नजर डालें तो फिलहाल सुम्बुल तौकीर खान को घर में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं और इसके साथ ही वो टॉप पर पहुंच गई हैं. सुम्बुल के बाद नंबर है टीना और शालीन का. वोटिंग ट्रेंड्स में आखिरी नंबर पर आईं हैं सौंदर्या शर्मा. इन्हें इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले हैं. तो वहीं लोगों को लगाता है कि मेकर्स आखिरी तक शालिन और टीना को उनके ‘कन्फ्यूज्ड लव एंगल’ के लिए नहीं निकालेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सुम्बुल को मिले सबसे ज्यादा वोट्स

सुम्बुल तौकीर खान इस हफ्ते नॉमिनेट थीं और उन्हें अपने दोस्त एमसी स्टेन, निमृत और शिव ठाकरे के फैन्स से भी अच्छी खासी संख्या में वोट मिल रहे हैं. तो इमली फेम एक्ट्रेस इस हफ्ते के लिए सेफ हैं. इन सब बातों को देखते हुए यह साफ है कि बिग बॉस 16 में सौंदर्या का सफर इस हफ्ते खत्म हो सकता है. अगर वह घर जाती हैं तो ये देखना और भी दिलचस्प होगा कि अर्चना गौतम का गेम किस तरफ जाता है.

निमृत बनीं पहली फाइनलिस्ट

दूसरी तरफ इस निमृत कौर अलहूवालिया शो की पहली फाइनलिस्ट बन गई है और उनकी और शिव की दोस्ती के बीच दरारा भी आ गई है. मंडली में खलबली इस बात से मच गई कि शिव ने निमृत की जगह शो में प्रियंका को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बताया था. जिसके बाद निमृत, शालीन को गले लगाती नजर आईं जिसे देखकर शिव और स्टैन जल गए.

BB 16: इस वजह से शालीन पर भड़की टीना, बोलीं- थप्पड़ मार दूंगी

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में टीना दत्ता और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) का रिश्ता किसी को समझ नहीं आया. सलमान से लेकर दर्शक तक, दोनों के रिश्ते को फेक और मतलब का बता चुके हैं. इतना ही नहीं, खुद बिग बॉस भी ये कहते हुए दिख चुके हैं कि उन्हें दोनों के बॉन्ड के बारे में बात ही नहीं करनी. इसकी वजह ये है कि शालीन और टीना कई बार खेल में करीब आए हैं और कई बार झगड़े भी हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में शालीन भनोट, टीना दत्ता (Tina Dutta) के कैरेक्टर पर ही सवाल उठाते दिखाई देंगे, जिससे एक्ट्रेस इतना भड़क जाएंगी कि वह इस मामले में शालीन की एक्स वाइफ दलजीत कौर को खींच लेंगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालीन ने टीना दत्ता पर लगाया ये आरोप

दरअसल, बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें शालीन टिकट टू फिनाले राउंड में निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) का साथ देते हैं, जिस वजह से टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी भड़क जाती हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस घर के कैप्टन का नाम सभी कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं तब शालीन निमृत का नाम लेते हैं, जिस वजह से टीना और प्रियंका भड़क जाती हैं. इस लड़ाई-झगड़े में टीना-शालीन को दोगला बोलती हैं और फिर एक्टर भड़क जाते हैं. शालीन कहते हैं कि प्लानिंग प्लॉटिंग तुमने की है. टीना कितनी झूठी हो तुम. आपके साथ एक लड़का खत्म होता तो आप दूसरे के साथ चिपकने लग जाते हो.’

टीना ने शालीन को दिया जवाब

शालीन भनोट की इस बात पर टीना दत्ता बुरी तरह भड़क जाती हैं और उसे को थप्पड़ मारने की बात कहती हैं. हालांकि, जब शालीन शांत नहीं होते तो टीना इस पूरे मामले में दलजीत कौर का नाम ले लेती हैं और कहती हैं कि जब वह अपनी पत्नी की गरीमा नहीं रख पाया. तो क्या ही उम्मीद करें. इसके बाद टीना दत्ता शो से जाने की जिद भी करती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उसे अब इसी हफ्ते इस शो से बाहर जाना है. अब देखना है कि ये पूरा मामला कहां तक जाता है.

परितोष की गलती से क्या अनुज-अनुपमा की पिकनिक बर्बाद होगी!

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि छोटी अनु किसी माया की बात करती है जो मकर संक्रांति पर मिलने आने वाली है और अनुज और अनुपमा दोनों में से कोई माया को नहीं जानता है. उधर वनराज तोशू के लिए पैसों का इंतजाम नहीं कर पा रहा है. कभी भी पुलिस आकर तोशू को गिरफ्तार कर सकती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aastha (@mylove_gauravkhannaa)

अपनी ही पत्नी के पैसे चोरी करेगा तोशू

आज के एपिसोड में आप  देखेंगे कि वनराज काव्या पर लांछन लगाता है कि काम करने जाती हो की मस्ती करने. वो गैर मर्द तुम्हें छू रहा था और तुम हंस रही थी. काव्या कहती है कि तुम्हारी घटिया सोच को मैं बदल नहीं सकती हूं. फिर भी वनराज लगातार दूसरे मर्द का ताना काव्या को देता है. काव्या लॉकर की चाबी देने से मना कर देती है क्योंकि वो नहीं चाहती कि उसकी सेविंग तोशू के उल्टे कामों पर वेस्ट हो. बा कहती है कि तोशू जेल जा सकता है लेकिन फिर भी काव्या पैसे नहीं देती क्योंकि वो उसकी सेविंग हैं. उधर किंजल मजबूरी में तोशू की मदद करने के लिए तैयार हो जाती है और परी के लिए जमा किए हुए पैसे देने को तैयार हो जाती है लेकिन वो पैसे तो पहले से ही तोशू चोरी कर चुका है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aastha (@mylove_gauravkhannaa)

बापूजी को लगेगी चोट

जिसके बाद किंजल बताती है कि पैसे गायब है और वो तोशू पर चिल्लाने लगती है और कहती है कि पैसे तुमने लिए हैं न. जिसके बाद सभी लोग मिलकर तोशू की क्लास लगा देते हैं. वनराज तो तोशू पर थप्पड़ों की बरसात कर देता है और मारते-मारते अधमरा कर देता है लेकिन फिर भी तोशू को अपने किए का पछतावा नहीं है. वो उल्टा वनराज को ताने देता है.

भारती सिंह के बेटे गोला को सलमान खान ने गिफ्ट में दिया सिग्नेचर ब्रेसलेट

पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ अब तक के सबसे हिट सीजंस में से एक है. इस सीजन में आए दिन सेलिब्रिटीज आते रहते हैं. इस बार वीकेंड का वार में ‘लाफ्टर क्वीन’ के नाम से मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) भी नजर आएंगे. शो में एक खास मेहमान भी आएगा, जिन्हें होस्ट सलमान खान (Salman Khan) गिफ्ट देंगे. ये खास मेहमान भारती के बेटे गोला (Bharti Singh Son Golla) होंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान ने भारती सिंह के बेटे को दिया गिफ्ट

लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि भारती सिंह अपने बेटे गोला उर्फ लक्ष्य (Bharti Singh Son Name) को होस्ट सलमान खान से मिलवाने के लिए ‘बिग बॉस 16’ के वीकेंड का वार में लेकर आती हैं. सलमान खान गोला को अपने गोद में भी लेते हैं. साथ ही भारती उन्हें एक पेपर पर साइन करवाती हैं. यही नहीं, सलमान खान गोला को लोहड़ी का गिफ्ट देते हैं. वह गोला को अपनी तरह सिग्नेचर ब्रेसलेट देते हैं. इसके बाद भारती सलमान से कहती हैं, “आप अपने लोनावला वाले फार्म हाउस का सामान कब खाली कर रहे हैं.” ये सुन सलमान शॉक हो जाते हैं. फिर भारती ने सल्लू मियां के साइन किए हुए पेपर दिखाती हैं और कहती हैं कि उन्होंने अपना फार्म हाउस गोला के नाम कर दिया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

भारती सिंह ने की टीना की मां की मिमिक्री

भारती सिंह पति हर्ष लिंबाचिया के साथ ‘बिग बॉस’ के घर में भी जाएंगी और घरवालों के साथ गेम खेलेंगी. प्रोमो में भारती सिंह को टीना दत्ता (Tina Datta) की मां का मजाक बनाते हुए देखा गया. दरअसल, फैमिली वीक के दौरान जब टीना की मां घर में आती हैं तो वह गलती से टीना समझकर श्रीजिता डे को गले लगा लेती हैं. इसी की कॉपी करते हुए भारती टीना की जगह अर्चना गौतम को टीना समझकर गले लगा लेती हैं. इस पर सभी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं.

अनुपमा पति अनुज के लिए छोड़ेगी बेटे का साथ, मुश्किल की घड़ी में अकेला हुआ वनराज

‘Anupamaa’  के मेकर्स ने शो को हिट बनाने के लिए नई कहानी बुन ली है. पहले तो शो में शाह परिवार और कपाड़िया परिवार दोनों में एक जैसा माहौल दिखता था लेकिन, अब एक ही सीरियल में दो कहानियां अलग-अलग चल रही हैं. एक तरफ जहां शाह परिवार में परेशानी के बादल छाए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कपाड़िया परिवार में रोमांस का बाहर आई है. अपकमिंग एपिसोड्स की बात करें तो कहानी में एक बार फिर नया ट्विस्ट आने वाला है. जिसमें अनुपमा का बदला रूप दर्शकों को देखने को मिलने वाला है. अनुपमा और अनुज अपने दोस्तों धीरज और देविका के साथ स्कूटी पर घूमने गए हैं जहां Anupamaa-Anuj के बीच की दूरी भी खत्म हुई और दोनों ने एक बार फिर नई शुरुआत की.

 

काव्या से पैसों की मदद मांगेगा वनराज

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर ‘अनुपमा’ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि काव्या अपने फोटोशूट में बिजी होगी, लेकिन वनराज उसे बार-बार फोन करके परेशान करता है. काव्या जैसे ही फोन उठाती है, वनराज उसे पैसे मांगना शुरू कर देता है. लेकिन काव्या उसे पैसे देने से यह कहकर मना कर देती है कि वह हमारी बचत के पैसे हैं और तुम्हारा बेटा जेल जाता है तो जाने दो. वनराज यहीं नहीं रुकता, फोटोग्राफर जब काव्या के बाल ठीक करता है तो वह उसपर भी बरस पड़ता है और उसे छिछोरा तक कह देता है. वनराज की बातें सुनकर काव्या उसका फोन काट देती है और फोन स्विच ऑफ कर देती है. 

 

धीरज-देविका की लव स्टोरी

अनुपमा-अनुज के फैंस के लिए ये एपिसोड एक ट्रीट के जैसा होगा. अनुपमा के घर में सब कुछ ठीक हो रहा है और अब धीरज-देविका की भी नई कहानी शुरू हो रही है. धीरज अपनी तरफ से देविका को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करता है लेकिन देविका हर बार उसका मजाक उड़ा देती है. धीरज-देविका के लिए अनुज कहता है कि हर लव-स्टोरी की शुरुआत ऐसे ही होती है.

पारितोष के हरकत से शाह परिवार परेशान

शाह परिवार में तोषू की हरकत से अजीब ही माहौल है, वनराज और बाकी घर वाले पारितोष को समझाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि जयंतीभाई के पैसे वापस कर दे. इस पर तोषू कहता है कि उसने सारे पैसे खर्च कर दिए हैं. पारितोष की इस बात को सुनकर वनराज को गुस्सा आ जाता है. इसके बाद वनराज खुद अपने पैसे जयंतीभाई को देने की सोचता है लेकिन जब वह कमरे में जाता है तो उसे अपने लॉकर की चाबी नहीं मिलती. जिसके बाद वनराज, काव्या को कॉल करता है. जिसके बाद दोनों की बीच तीखी बहस होती है. काव्या यहां तक कह देगी कि पारितोष को उसकी हरकत के लिए जेल जाना ही चाहिए तब ही वो सुधरेगा.

 

राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से की छुपकर शादी, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों काफी समय वह अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट बटोर रही थीं. दोनों अक्सर मीडिया के सामने एक-दूसरे के लिए अपना प्यार का इजहार करते दिखते थे. लेकिन अब राखी और आदिल ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा दिया है. राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने दुनिया की नजरों से छुपकर शादी रचा ली है. कपल ने कोर्ट मैरिज की है और दोनों की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसमें दोनों गले में वरमाला डाले नजर आ रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

राखी सावंत ने रचाई शादी

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें राखी व्हाइट और पिंक कलर का शरारा पहने हुए दिख रही हैं और एक्ट्रेस ने माथे पर दुपट्टा डाल रखा है. वहीं, आदिल अपने सिंपल लुक में दिख रहे हैं. उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ डेनिम जिंस पहनी है. तस्वीर में दोनों ने अपनी कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट भी पकड़ रखा है. वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों अपनी शादी के पैपर्स पर साइन करते हुई दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर राखी और आदिल की इन तस्वीर को देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. कई लोगों ने राखी को उनकी शादी के लिए बधाई दी है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bolly snaps (@bollywood_snaps)

साइन करती दिखीं राखी

दूसरी तस्वीर में राखी सावंत को डॉक्युमेंट पर साइन करते हुए देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि ये मैरिज सर्टिफिकेट है, जिस पर राखी साइन कर रहे हैं. उनके पास में ही आदिल भी बैठे हुए हैं.

रितेश के बाद थामा था आदिल का हाथ

बता दें कि राखी सावंत की ये दूसरी शादी है. उन्होंने कुछ समय पहले रितेश राज से शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं. उस समय तक राखी ने रितेश का चेहरा किसी को नहीं दिखाया था. हालांकि, बिग बॉस 15 में राखी के साथ रितेश ने भी एंट्री ली थी और तब लोग रितेश को देख हैरान रह गए थे. शो में राखी ने ये भी खुलासा किया था कि उनकी और रितेश की शादी मान्य नहीं है क्योंकि रितेश पहले से शादीशुदा है. वहीं, शो से बाहर आने के बाद राखी ने रितेश से रिश्ते तोड़ दिए थे, जिसके बाद से ही वह आदिल को डेट कर रही थीं और अब दोनों शादी कर चुके हैं.

अनुपमा हुई अनुज के लिए परेशान, काव्या लेगी वनराज से बदला

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ इन दिनों कई उथल-पुथल से गुजर रहा है. शो में अनुपमा और अनुज के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं, लेकिन उन्हें संभालने के लिए देविका और अनुज के बेस्ट फ्रेंड धीरज ने भी कमर कस ली है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुपमा अनुज को मनाने की हर कोशिश करती है, लेकिन अनुज की नाराजगी बढ़ती जाती है. ऐसे में अनुपमा भी अपने दिल का गुबार धीरज और अनुज के सामने निकाल बैठती है. लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaaofficial.01)

डिंपल से दिल की बात कहेगा समर

‘अनुपमा’ में समर डिंपल से कह बैठता है कि वह उसे पसंद करता है. उसकी यह बात सुनकर डिंपल हैरान रह जाती है और शांत हो जाती है.  लेकिन समर भी समझाता है कि वह उसे पसंद करता है और यह बात उसके दिल में थी तो उसने बोल दी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❣️ (@sairaxmaan)

काव्या को दूसरे मर्दों के साथ देखकर भड़केगा वनराज

अनुपमा में जल्द ही दिखाया जाएगा कि काव्या शूटिंग से देर लौटती है. वह कार में कुछ आदमियों के साथ होती है जो उसे घर छोड़ने आते हैं. काव्या को उन लोगों के साथ देखकर वनराज तो भड़कता ही है, साथ ही मोहल्ले वाले भी चार बातें बनाना शुरू कर देते हैं. वह जब काव्या से इस बारे में पूछता है तो वह बताती है कि वो लोग उसके क्रू मेंबर थे. इतना ही नहीं, वह वनराज को वी की जगह उसका नाम कहकर पुकारती है.

अनुज को समझाने की कोशिश करेगा धीरज

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में अनुज की नाराजगी को देखते हुए धीरज उसे समझाने की कोशिश करेगा। वह उसे समझाएगा कि जब तीन महीने के प्यार में तू छोटी के लिए कुछ भी कर सकता है तो भाभी अपने बच्चों को कैसे छोड़ दें. धीरज अनुज से बताता है कि अनुपमा ने उस घर में 26 साल गुजारे हैं, ऐसे में वह चाहकर भी उस घर को नहीं निकाल सकती हैं. इतना ही नहीं, धीरज उसे बताता है कि उसकी और प्रियंका की शादी में भी इसी तरह उतार-चढ़ाव आया था और कैंसर की वजह से उसकी पत्नी हमेशा के लिए उसे छोड़कर चली गई और वह हाथ मलता रह गया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❣️ (@sairaxmaan)

अनुज को मनाने के लिए कमर कसेगी अनुपमा

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है. धीरज अनुज को सलाह देता है कि वह अपने रिश्तों के बीच घमंड को बिल्कुल न आने दे। शो के प्रोमो वीडियो के मुताबिक, धीरज अनुज और अनुपमा के लिए पिकनिक प्लान करता है, लेकिन अनुज जाने से मना कर देता है. ऐसे में देविका और धीरज अनुपमा को समझाते हैं कि उसे अनुज को मनाने के लिए कुछ बड़ा करना पड़ेगा. अनुपमा भी इस चीज के लिए अपनी कमर कस लेती है.

अनुज-अनुपमा के बीच आया नया शख्स, काव्या करेगी नई शुरुआत

टीवी का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ (Anupama) में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसने फैंस को भी इस हैरत में डाल दिया है कि आगे क्या होने वाला है. ‘अनुपमा’ (Anupama) में दिखाया गया था कि नए साल की शुरुआत से पहले न केवल सबमें झगड़ा होता है, बल्कि सबके दिल का गुबार भी निकल जाता है. बीते दिन ‘अनुपमा’ के एपिसोड में देखने को मिला कि अनुज रो-रोकर अनुपमा और शाह परिवार के सामने दर्द बयां करता है और कहता है कि अब मुझसे नहीं हो पाएगा. दूसरी तरफ वनराज दिल्ली की नौकरी स्वीकार करने से इंकार कर देता है. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं नहीं रुकते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

नए साल के साथ नई शुरुआत करेगी अनुपमा

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो में देखने को मिलेगा कि नए साल के साथ हर कोई नई शुरुआत करता है. जहां अनुपमा, अनुज से अपने किये की माफी मांगती है और कपड़े पहनने में उसकी मदद करती है. तो वहीं बा को भी अपनी गलतियों का एहसास होता है और वह कहती हैं कि अनुपमा के साथ मैंने जो कुछ किया वो गलत किया. इससे इतर वनराज भी अपने कंधों पर सारी जिम्मेदारी लेता है और तोषू भी अपनी पुरानी गलतियों को भूलकर आगे बढ़ता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

वनराज से रिश्ता तोड़कर अनिरुद्ध के पास वापस लौटेगी काव्या

अनुपमा‘ (Anupama) में काव्या को समझ आ जाता है कि वनराज का पूरा ध्यान केवल उसके परिवार पर लगा रहता है और वह चाहे कुछ भी कर ले, उसके परिवार का हिस्सा नहीं बन सकती है. ऐसे में वह अनिरुद्ध को फोन करती है. इस चीज को लेकर माना जा रहा है कि काव्या न केवल दिल्ली की नौकरी स्वीकार कर लेगी, बल्कि पहले पति अनिरुद्ध के पास वापस लौट जाएगी.

अनुज को मनाने के लिए रोमांटिक नाइट प्लान करेगी अनुपमा

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुपमा, अनुज को मनाने के लिए रोमांटिक नाइट प्लान करती है। वह पूरे घर को खूबसूरती से सजाती है और जैसे ही अनुज आता है, उसके गले लग जाती है। लेकिन अनुपमा को धक्का तब लगता है, जब वह देखती है कि अनुज अपने साथ-साथ एक क्लाइंट को घर ले आया है

BB 16: प्रियंका से लड़ाई के बाद शालीन ने गुस्से में की तोड़फोड़, क्या बिग बॉस देंगे सजा!

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का 16वां सीजन अपने लड़ाई-झगड़ों की वजह से खूब लाइमलाइट में बना हुआ है. शो में रोज किसी न किसी कंटेस्टेंट की लड़ाई होती है और इस सीजन में कई बार कंटेस्टेंट अपने आपा खोते हुए भी नजर आए हैं, जिस वजह से उन्हें फटकार भी लगी है. बीते एपिसोड में देखने को मिला कि राशन टास्क के बाद प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच बहस हो जाती है, जिस वजह से शालीन प्रियंका को कहते हैं कि वह उनसे फुटेज लेने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, दोनों की लड़ाई आगे भी काफी होने वाली है, जिसमें शालीन अपना आपा खो देते हैं और तोड़फोड़ करते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रियंका से लड़ाई में सामान उठाकर फेकेंगे शालीन

दरअसल, बिग बॉस 16 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शालीन भयंकर गुस्से में नजर आ रहे हैं. दोनों की लड़ाई राशन को फिर से पाने के टास्क के बाद होती है, जिसमें शालीन, टीना और अर्चना की वजह से घरवालों से उनका पूरा राशन छिन लिया जाता है. इस टास्क के बाद शालीन पूरी बात प्रियंका को समझाते हैं और बताते हैं कि उसे और टीना दोनों को नॉमिनेशन से डर लगता है. इसी बात पर प्रियंका चिल्लाते हुए कहती हैं कि ये इंसान बहुत कंफ्यूज है और लोगों को भी रखता है, इस बात पर शालीन भनोट का गुस्सा भी फट पड़ता है और वह प्रियंका के सामने रखी चीजें उठा कर फेंक देते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालीन भनोट को सुनाएंगी प्रियंका चाहर चौधरी

हालांकि, इस लड़ाई में प्रियंका भी शांत नहीं रहती हैं. शालीन का गुस्सा देखकर वह भी फट पड़ती हैं और चिल्लाकर बोलती हैं कि मेरे सामने ये गुस्सा और सामान तोड़ना दिखाना मत शालीन भनोट. ये हरकतें टीना दत्ता को दिखाना। वहीं, झेलेंगी तुम्हें. प्रियंका की इस बात का जवाब शालीन ‘चल चल’ में देते हैं. इस लड़ाई से साफ है कि अब शालीन का रिश्ता प्रियंका से भी बिगड़ गया है. शो में बहुत कम कंटेस्टेंट्स हैं, जिनके साथ शालीन की दोस्ती हुई है. वह एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान से भी इसी तरह लड़ चुके हैं और कई बार शालीन को इसके लिए सजा भी मिली है.

Anupama: बापूजी के फैसले से टूट जाएगा सारा परिवार, अलग हो जाएंगे अनुज-अनुपमा!

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज फट पड़ता है और कहता है कि जिस परिवार को मेरी कद्र नहीं, मुझे उसकी फिक्र नहीं. वो कहता है कि इस परिवार की परेशानियों में हमेशा में खड़ा रहा लेकिन तुम लोगों ने सिर्फ गलतियां ढूंढी, लेकिन मैं अनुपमा का पति हूं, अनुपमा नहीं. आज के एपिसोड में बापूजी वापस घर आ जाएंगे.

बा पर भड़केगी काव्या

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कहता है कि बीते कुछ दिनों से घर आने का मन ही नहीं कर रहा था क्योंकि यहां परिवार तो है लेकिन खुश शांति नहीं. आज हर घर में नए साल का स्वागत हो रहा है लेकिन यहां हम लड़ रहे हैं. मैंने हमेशा शाह हाउस की परेशानियों को अपना माना लेकिन इन लोगों ने मुझपर ही इल्जाम लगा दिया. काव्या भी अनुज की बात का समर्थन करती है और कहती है कि इस परिवार ने आज तक मुझे नहीं अपनाया. बा को फिर अपने खून से मतलब है. मैंने इस घर के लिए क्या कुछ नहीं किया लेकिन बदले में सिर्फ मैदे की कटोरी ही सुनने को मिला. वनराज काव्या को चुप कराने की कोशिश करता है लेकिन काव्या आज चुप होने के मुड में नहीं है. वो शाह परिवार के हर शख्स को सुनाती है और उसका साथ किंजल भी देती हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

बापूजी सुनाएंगे बड़ा फैसला

तभी बाबूजी जी वापस आते है और बताते हैं कि वो रास्ता भटक गए थे. बाबूजी कहते है कि जितना अनुज ने मेरे लिए किया, उतना वनराज ने भी नहीं किया लेकिन तुम लोगों ने उसपर झूठे इल्जाम लगाए. इससे अच्छा मैं घर वापस ही नहीं आता. बाबूजी बा को चुप रहने के लिए कहते हैं और वनराज से कहते हैं कि तेरी बा की कही हर बात झूठी है.

टूटेगा काव्या के सब्र का बांध

‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज शाह परिवार को अपने एहसान गिनाता है. इसी बीच काव्या भी शुरू हो जाती है और कहती है कि जब मैं आज तक इनकी अपनी नहीं हो पाई तो तुम क्या होगे. बा के लिए अपना खून अपना, बाकी सब पराए. काव्या बा के साथ-साथ पाखी और तोषू को भी ताना मारती है. वनराज उसे कई बार चुप कराने की कोशिश करता है, लेकिन वह उसे भी झाड़ देती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अपने ससुराल की जमकर धज्जियां उड़ाएंगी काव्या और किंजल

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि काव्या वनराज और बा को ताना मारती है कि इस घर में चार लोगों का ग्रुप बना हुआ है, जिसमें बहुएं कभी शामिल हो ही नहीं सकतीं और उसमें बहुओं को दबाया जाता है. काव्या कहती है कि मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि वो लोग कौन हैं। किंजल भी उसका साथ देती है और अपने ससुराल को ‘टॉक्सिक’ बताती है. पारितोष उसे चुप कराने की कोशिश करता है, लेकिन वह उसका मुंह बंद कर देती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें