शादी एक ऐसा बंधन  है जिसमें कई नए रिश्ते आपकी जिंदगी के साथ जुड़ जाते हैं. आप एक बेटी से बहू, पत्नी, भाभी, चाची, मामी और न जाने क्या-क्या रिश्तो में बंध जाती हैं.  हर रिश्ते की आपसे कुछ अपेक्षा होती है.

लेकिन हर रिश्ता इमानदारी और खूबसूरती के साथ निभाने के लिए बहुत जरूरी है कि  पति पत्नी एक दूसरे को समझे. शादी के बाद बनने वाले हर नए रिश्ते को लेकर धैर्य के साथ सोच-विचार करें न कि आरोप- प्रत्यारोप.

एक सच यह भी है कि लड़की अपना घर छोड़कर दूसरे घर में जाती है. ऐसे में उसे वहां के लोगों को और माहौल को समझने में कुछ समय तो लगेगा.

लेकिन यदि आपस में मतभेद बढ़ रहे हों और आप इस नये परिवार के साथ सामंजस्य नहीं बिठा पा रही हों, तब ऐसे में दोनों पति-पत्नी को मिलकर इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए.

जब कोई लड़की अपने पति के परिवार के साथ रहना पसंद ही नहीं करती, वे शादी के बाद पति के साथ अलग घर में रहने की मांग करने लग जाती हैं. इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं जैसे अनुकूलता, मतों में टकराव आदि.

केस 1- सुगंधा  जो कि एक आइ टी प्रोफेशनल हैं कहती हैं कि जब वह शादी से पहले अपने पति के मां बाप से मिलीं तो उनका व्यवहार  बहुत नरम था और धीरे धीरे उसके ससुराल वालो के साथ उसका , एक बहुत अच्छा रिश्ता बन गया था. लेकिन जैसी ही उसकी शादी हुई न केवल उसकी सास बल्कि उसके ससुर भी पहले से बिल्कुल बदल गये. वह सुगंधा को केवल भारतीय कपड़े पहनने को बोलते और सलाह देते कि वह सब काम ससुराल के अनुसार ही करे. अपने मन से कुछ भी करने पर  वह  उसके साथ बहुत दुर्व्यवहार करते .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...