शादी के लिए लड़का या लड़की पसंद करते समय उस के भाई और बहन की सलाह लेना भी जरूरी होने लगा है. शादी के बाद आपस में तालमेल बैठाना आसान हो जाए. हमउम्र होने के कारण इन के बीच दोस्ती जल्दी हो जाती है, यह सुखद जीवन के लिए बेहद जरूरी होने लगा है.

हरदोई जिले के रहने वाले प्रतीक ने एमबीए की पढ़ाई पूरी की. इस के बाद वह गुरुग्राम में नौकरी करने लगा. यहां उस के कई दोस्त बने, जिन में लड़के और लड़कियां दोनों ही थे. कई दोस्तों की लड़कियों के साथ दोस्ती प्यार और शादी में बदल गई. प्रतीक की अपने फ्रैंड सर्किल में ही  झारखंड की रहने वाले स्वाति से मुलाकात हुई. स्वाति ने खुद को मेकअप आर्टिस्ट के रूप में बताया था. देखने में वह साधारण रूपरंग की थी पर उस का स्टाइल और अंदाज ऐसा था कि उस की तारीफ करने लगता.

प्रतीक और स्वाति का परिचय दोस्तों की पार्टी में हुआ. इस के बाद मिलनेजुलने लगे. दोस्ती गहरी हो गई. कुछ माह की दोस्ती के बाद दोनों ने तय किया कि अब शादी कर लेनी चाहिए.

स्वाति और प्रतीक दोनों को ही एकदूसरे के परिवार के  लोगों का कुछ पता नहीं था. प्रतीक ने अपने परिवार के बारे में स्वाति को सारी जानकारी दी. स्वाति ने कुछकुछ बताया पर कभी किसी से परिचय कराने जैसा कोई काम नहीं किया. प्रतीक मल्टीनैशनल कंपनी में काम करता है, यह बात स्वाति को पता थी. प्रतीक के दोस्तों से स्वाति ने उस की जौब की जानकारी भी कर रखी थी. प्रतीक केवल यह जानता था कि स्वाति किसी बड़े मेकअप ब्रैंड के साथ जुड़ कर अपना बिजनैस कर रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...