हमे अपने रिश्तो को निभाने के लिए रिश्तों में नरम रहना और स्थिति के अनुसार हमे अपने आप को ढाल लेना चाहिए साथ ही हमें बुरा व्यवहार नही करना चाहिए. कुछ चीजें जिन पर नियंत्रण जरूरी  है ध्यान रखना चाहिए. सभी रिश्तों में बराबरी का एहसास की आवश्यकता है, क्योकि  ऐसा होता है कि एक व्यक्ति तो अपनी इच्छा और जरुरतों को छोड़ देता है और दूसरा हावी होता रहता है. लेकिन सवाल यह है कि ,जब आप प्यार करते है तो आपका ब्रेक अप कैसे होता है.

ब्रेकअप का कारण

1. चरित्र(Character):-

आप नई बातें , नया व्यवहार तो सीख सकते हैं .लेकिन चरित्र को नही सीख सकते.व्यक्ति की पहचान उसके चरित्र से होती है. उसको पहचानने के लिए हमे जानना होगा कि वह कौन है, क्या है तभी उसके चरित्र की पहचान की जा सकती है. अगर आपके रिश्ते में कोई बात हो भी जाती है और आप उसको ज्यादा बढ़ाने की जगह समझौता कर लेते है तो भी आपके रिश्ते की उम्र बढ़ जाती है.आपका रिश्ता अच्छा बना रहता है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है रिश्ते में झूठ स्वीकार करने का सही तरीका

2. बच्चे(Kids):-

बच्चा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमारी जिंदगी का हिस्सा. अगर हम किसी व्यक्ति के साथ रिश्ते में है और वह बच्चे नही चाहता या चाहती .तो  जोर जबरदस्ती से विवश करना, गलत होगा.बच्चे पैदा करने  के लिए दोनों की सहमति होनी चाहिए. तभी कोई रिश्ता लंबा सफर तय कर सकता है.

3. विवाह प्रथा(Monogamy):-

विवाह करने के लिए दोनों के विचार मिलना बहुत जरूरी  हैं. जिसमे दोनों की सहमति हो.तभी  रिश्ता बना रहेगा. नही तो रिश्ते में बस विवाद ही विवाद और क्लेश होंगे. किसी भी बात या मुद्दे पर समझौता करने के लिए दोनों की एक ही इच्छा और सहमति होनी चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...