पति अमित को औफिस और बच्चे प्रथम को स्कूल भेजने के बाद आज नव्या को बहुत सारा काम करना था. आज उस के बेटे का जन्मदिन जो था और शाम को घर पर पार्टी की सारी व्यवस्था भी करनी थी.  घर की साफसफाई, खानेपीने का मेन्यूबनाना और इन सब के साथसाथ एक बेहतरीन बर्थडे थीम से घर को डैकोरेट करना नव्या के आज के टास्क थे. डैकोरेशन का काम काफी समय लेने वाला होता है और जब साथ में दूसरे काम भी करने हों तो काफी तनाव हो जाता है.  मगर इस के बावजूद भी नव्या के माथे पर सिकन होने की बजाय उस के चेहरे पर खुशी और मुस्कराहट थी. और ऐसा इसलिए था क्योंकि उस के पास है एचपी प्रिंटर, वायरलेस प्रिंटिंग तकनीक के साथ.

इस के इस्तेमाल के लिए उस ने अपने स्मार्टफोन में एचपी की ऐप भी डाउनलोड की हुई है. इस ऐप की सहायता से वह घर के  दूसरे कामों को निपटाने के साथसाथ घर के किसी भी कोने से प्रिंट कमांड दे कर डैकोरेशन के  लिए जरूरी पिक्चर्स के प्रिंटआउट्स ले सकती है.  नव्या के बेटे को मिकी माउस और डिजनी कारों से बेहद लगाव है, तो उस ने पार्टी थीम को नाम दिया ‘मिकी औन द डिजनी राइड’. फटाफट उस ने मिकी माउस कैरेक्टर और डिजनी कारों की इमेज को स्मार्टफोन में डाउनलोड करना शुरू किया.

साथसाथ वह घर के दूसरे काम निपटाती रही और डाउनलोडेड पिक्चर्स को अपने हिसाब से ऐडिट कर एचपी ऐप और वायरलेस  प्रिंटिंग तकनीक से घर के किसी भी कोने से प्रिंट कमांड दे कर प्रिंटआउट्स लेती रही. पार्टी को और भी रोचक बनाने के लिए उस ने मिकी माउस के फेस के प्रिंटआउट्स भी निकाले ताकि उन्हें काट कर बच्चों के लिए कलरफुल मास्क बना सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...