फैशन को एक नए रूप में लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहीं डिजाइनर करिश्मा शाहनी खान पुणे की हैं. भारत की कला और संस्कृति को उन्होंने डिजाइन के जरीए कहने की कोशिश की है. अत्यंत शांत और नम्र स्वभाव की करिश्मा का ब्रैंड ‘क.श.’ देश के हैंडीक्राफ्ट को विश्व स्तर तक पहुंचाने के लिए लगातार तत्पर है. आगे चल कर क्या बनना है, यह करिश्मा ने पहले से तय नहीं किया था. जिस काम में मन लग जाता, वे बस वही करने लगती थीं. मन एक जगह ठहरता ही नहीं था. और ऐसा शायद इसलिए था कि एक दिन उन को कुछ बड़ा काम करना था. अपने बारे में करिश्मा बताती हैं, ‘‘मैं पुणे की हूं और फैशन की पढ़ाई मैं ने यूके के लंदन कालेज औफ फैशन से की.’’

वे आगे कहती हैं, ‘‘मुझे घूमनेफिरने का बहुत शौक है इसलिए एक वक्त ऐसा भी आया था जब मैं अर्कियोलौजिस्ट बनना चाहती थी. कई बार सोचती थी कि अफ्रीका जा कर रहूंगी पर बीच में यह फैशन डिजाइनिंग आ गई.’’

ऐसे हुई शुरुआत

अपनी पढ़ाई के सिलसिले में करिश्मा ने कई देशों की यात्रा की और अलगअलग जगहों की संस्कृतियों और पहनावे के बारे में जानकारी भी हासिल की. इस के बाद उन्होंने भारत वापस आ कर अपने लिए काम करने का मन बनाया. वे बताती हैं, ‘‘पढ़ाई के दौरान मैं ने कई जगहों पर इंटर्नशिप की. 3-4 साल तक यही चलता रहा. फिर एक दिन ऐसा आया जब मैं ने सोचा कि मैं अपने लिए कुछ करूं तो मैं वापस भारत आ गई. यहां लोगों ने मेरे काम को सराहा और मुझे और्डर मिलने लगे. फिर मैं ने अपना ब्रैंड बनाने का चांस लिया. इस में परिवार का सहयोग जरूरी था, जो शुरू में मेरे मातापिता व बहन का मिला और अब मेरे पति का मिल रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...