मैं 22 वर्षीय युवती हूं. मैं ने प्रेमविवाह की है. विवाह को 3 वर्ष हो चुके हैं. शादी के महीने भर बाद ही मैं ने अपने पति को किसी अन्य लड़की से बातें करते हुए सुना. उस बात को ले कर हमारी अब तक रोज लड़ाई होती है. अब मेरे जीवन में भी कोई मुझे चाहने वाला आ चुका है. वह मेरे भाई का दोस्त है और मुझ से 1 साल छोटा है. उस ने मुझे बताया कि वह मुझे मेरे विवाह से पहले से चाहता है पर मैं ने कभी उस की ओर ध्यान नहीं दिया. अब जब उसे सब बातों का पता चला तो उस ने अपने प्रेम का इजहार किया. वह मुझ से शादी करने को तैयार है. कृपया बताएं मुझे क्या करना चाहिए?

पतिपत्नी का रिश्ता आपसी विश्वास पर टिका होता है. फिर आप ने तो प्रेमविवाह किया है. बावजूद इस के शादी के मात्र महीने भर बाद ही आप पति पर शक करने लग गईं. इसी वजह से आप का पति से झगड़ा रहता है, जो बहुत ही गलत है. आप के पति ने आप से प्यार किया और फिर विवाह. ऐसे में आप को भरोसा होना चाहिए कि वे सब से ज्यादा आप को ही चाहते हैं. शादी हो जाने का मतलब यह नहीं कि पति किसी और लड़की से बात न करे.

यदि आप को ईर्ष्या हुई थी तो भी उसे जाहिर नहीं करना चाहिए था. अब भी यदि आप सुखी दांपत्य जीवन चाहती हैं, तो शक को दिमाग से निकाल दें और पति से सामान्य व्यवहार करें. चूंकि आप उन की ब्याहता हैं, इसलिए असुरक्षा की भावना मन से निकाल दें. अपने भाई के दोस्त की हमदर्दी को प्यार न समझें. वह अवसरवादी लगता है वरना आप को झूठे सब्जबाग न दिखाता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...