यूनिवर्सिटी औफ कोलंबिया में सालों मनोविज्ञान की विजिटिंग प्रोफैसर रह चुकीं बेला डी पाउलो फिलहाल वहां प्रोजैक्ट साइंटिस्ट हैं. वे 60 साल की हैं, मगर सिंगल हैं और इस बात का उन्हें तनिक भी पछतावा या अफसोस नहीं, क्योंकि वे अपनी इच्छा से सिंगल हैं.

बड़े ही उत्साहपूर्ण रवैए के साथ वे स्वीकार करती हैं कि वे सिंगल हैं, हमेशा रही हैं और आगे भी रहेंगी. वे कहती हैं, ‘‘मैं दिल से सिंगल हूं. सिंगल यानी मैं अपनी बेहतरीन और सब से अधिक मकसदपूर्ण जिंदगी जी रही हूं.’’

1994 में देश की पहली मिस यूनिवर्स बनी सुष्मिता सेन भी 2 बेटियों को गोद ले कर सिंगल लाइफ ऐंजौय कर रही हैं. एक इंटरव्यू में जब उन से सिंगल हुड के बारे में सवाल किया गया था, तो उन्होंने साफ स्वीकारा कि उन्हें जिंदगी में कभी शादी की हड़बड़ी नहीं रही है. ऐसा नहीं कि उन्हें प्रिंस चार्मिंग का इंतजार नहीं, मगर सही व्यक्ति न मिले तो पूरी उम्र सिंगल रह कर भी वे खुश रहेंगी. उन के पास किसी चीज की कमी नहीं है.

ऐसी ही एक अन्य इंडियन सैलिब्रिटी शैफ हैं रितु डालमिया जो अपने शो ‘ट्रैवलिंग दीवा’ के जरीए लोगों का दिल और स्वाद जीत चुकी हैं. वे पकवानों पर बहुत सारी किताबें भी लिख चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान शादी न करने के प्रश्न पर उन का जवाब था, ‘‘सिंगल वूमन के रूप में मुझे सब आसान लगता है. अपना परिवार होने और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम न बिता पाने का मुझे अफसोस नहीं होता, क्योंकि हर तरह के कौंटैक्ट्स मुझे मेरे रैस्टोरैंट से मिल जाते हैं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...