अगर आप अकेले ट्रेवल कर रही हैं तो हर छोटी-बड़ी जानकारी हासिल कर के ही चलें. पर कई बार पूरी प्लेनिंग के बावजूद कोई न कोई परेशानी आ ही जाती है. अब ऐसे में क्या करें? ज्यादा टेंशन न लें और इनमें से कोई भी ऐप डाउनलोड कर के आराम से घूमें.

1. ट्रीप एडवाइजर

अगर आपको आपके डेस्टिनेशन में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी चाहिए, तो यह ऐप बेस्ट है. इसमें आपको किसी भी जगह पर खाने-पीने से लेकर शॉपिंग तक की जानकारी मिल जाएगी. इस ऐप पर मैप भी रहता है जिससे आप आराम से खुद के लिए होटल या रेस्त्रां ढूंढ सकती हैं.

2. कयाक

ये ऐप बाकि सारे ऐप्स में सबसे ज्यादा ट्रेवेलर फ्रेंडली ऐप है. इस ऐप से आप फ्लाइट, कैब भी बूक कर सकती हैं.

3. बुकिंग.कॉम

यह ऐप आपको अलग-अलग होटल के रेंट और कंफर्ट को कंपेयर करने में सहायता करता है. इसमें आपको अन्य ट्रेवेलर्स के रिव्यू भी मिल जायेंगे, जिससे आप आसानी से डिसाइड कर सकती हैं कि आपको कहां ठहरना है.

4. एक्कुवेडर

इस ऐप से आप मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं. इससे आप अपने डेस्टिनेशन के लिए सही पैकिंग कर पायेंगी. इससे आप भविष्य के साथ साथ करेंट डेट के मौसम का हाल भी जान सकती हैं. इससे आपको घूमने-फिरने में दिक्कत नहीं होगी.

5. गूगल गौग्ल्स

ट्रेवलिंग के दौरान तस्वीरें लेना किसको पसंद नहीं होता? ये ऐप आपके लिए परफेक्ट है. इससे न सिर्फ आप पिक्चर ले सकती हैं पर उस पिक्चर के बारे में पूरी जानकारी भी हासिल कर सकती हैं.

6. लाइवट्रेकर

इस ऐप से एक डीजिटल जर्नल तैयार हो जाता है. आप जहां जहां जायेंगी उस सफर का रूट बन जाएगा. वैसे भी अपने सफर को फिर से जीने का भी अलग ही मजा है. यह एक तरह की डीजिटल ट्रेवल डायरी बन जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...