राफ्टिंग जैसा रोमांचक स्पोर्ट वाकई बहुत मजेदार है. अगर आप पहली बार राफ्टिंग करने जा रही हैं तो सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. अगर आपका ध्यान हटा तो दुर्घटना घट सकती है.

- राफ्टिंग बैठ कर करते हैं, इसलिए आपका शेप में होना जरूरी नहीं है.

- राफ्टिंग के लिए आपके कंधों और बांहों में ताकत होना जरूरी है.

- समर्स में राफ्टिंग करते हुए आपको वेटसूट, लाइफ जैकेट, नायलॉन शॉर्ट्स, टेनिस शूज या सैंडल्स और एक हैट की जरूरत होगी.

- ऑटम या स्प्रिंग में राफ्टिंग करते वक्त आपको एक्सट्रा कपड़े पहनने पड़ सकते हैं.

- अपने साथ ड्राई बैग्स कैरी करना न भूलें. इसमें आप अपने पर्सनल आइटम्स रख सकती हैं. हालांकि राफ्टिंग के दौरान वॉलेट, कार की चाबियां, मोबाइल फोन वगैरह न लाने की सलाह दी जाती है.

- अपने साथ सनग्लासेज, सनस्क्रीन और कैमरा जरूर रखें. इसके लिए आप अपने साथ डिस्पोजेबल वॉटर रेसिसटेंस कैमरा रख सकती हैं. बाकी चीजों, मसलन पंप, कार्गो नेट्स, पैच किट वगैरह के लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसे आपका ट्रैवल असिस्टेंट आपके लिए लेकर आएगा.

- बेहतर होगा कि आप लेयर्स में ड्रेसअप हों. इससे आपको कुछ भी और पहनने या रिमूव करने में दिक्कत नहीं होगी. सिंथेटिक मटीरियल की ड्रेसेज पहनें.

- अगर दवाइयां ले रही हैं, तो इन्हें साथ जरूर रखें.

- अगर आप राफ्टिंग स्किल्स सीखना चाहती हैं, तो मल्टि-डे ट्रिप की बुकिंग कराएं.

- इस बात को न भूलें कि इस आउटडोर एक्टिविटी में रिस्क भी इंवॉल्व है. इसलिए अपने गाइड के ऐक्सपीरियंस को चेक कर लें.

- अपना फुल मेडिकल चेक अप करवा लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...