हाल ही में वर्ल्‍ड ट्रैवल एंड टूरिज्‍म काउंसिल ने चीन के कुछ खास पयर्टन स्‍थलों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के मुताबि‍क हांगकांग इस साल दुनिया का मोस्‍ट विजिटेड प्‍लेस साबि‍त हो सकता है लेकिन दक्षिण पश्चिम चीन में स्‍थ‍ित चौन्किंग सिटी भी कम नहीं है.

यह शहर तेजी से इस दावेदारी की ओर बढ़ रहा है. चौन्‍क‍िंग दक्षिण-पश्चिम चीन में यांग्त्ज़ नदी का एक प्रमुख बंदरगाह बन चुका है. रिपोर्ट के मुताबि‍क चौन्‍क‍िंग दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता पयर्टन क्षेत्र बन गया है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां 14% वृद्धि दर्ज की गई है. वर्ल्‍ड ट्रैवल एंड टूरिज्‍म काउंसिल के मुताबिक इसके लिए चीन के करीब 65 शहरों का सर्वेक्षण किया गया है.

आगर आप भी जानना चाहती हैं कि ऐसा क्या खास है इस शहर में तो हमारी माने तो एक बार आप यहां आईये और खुद इस जगह का लुत्फ ले क्योंकि यहां कि लाइफ स्टाइल, रहन सहन, खान पान ये सभी इस शहर को सबसे अलग बनाते हैं और तो और यह पर्यटन के नजरिये से भी बेहतर है.

VIDEO : घर पर ही बनाइये रेस्टोरेंट जैसी दाल तड़का

जगह-जगह हौटपौट

ये वही शहर हैं जहां का पयर्टन ही उन्‍हें आर्थि‍क रूप से मजबूत बनाता है. चौन्‍क‍िंग की ग्रोथ को मजबूत बनाने में चाइनीज विजिटर्स का खास योगदान है. हालांकि‍ ऐसा नहीं है कि यहां पर अंतरराष्‍ट्रीय पयर्टकों के लिए खास औफर्स नहीं है. चौन्किंग यह सब कैसे कर रहा है यह जानना भी जरूरी है.

चौन्‍क‍िंग में तीन घाटियों वाली विशाल नदी आकर्षण का केंद्र है. यहां पर पयर्टकों को काफी मजा आता है. इसके अलावा चौन्‍क‍िंग के स्‍पाइसी हौटपौट भी पयर्टकों को अपनी ओर आकर्षि‍त करते है. चीन के चौन्‍क‍िंग शहर में हौटपौट रेस्‍टोरेंट शहर में बड़ी संख्‍या में खुले हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...