रौशनी, मिठाइयां, नए-नए कपड़ें, रंगोली के रंगों का त्यौहार दिवाली सबके मन में एक नई उमंग लेकर आता है. घर की सफाई और ढेर सारी शॉपिंग के साथ त्यौहार का स्वागत किया जाता है. इन्हीं सारी तैयारियों को सुविधाजनक बनाने के लिए हर साल जगह-जगह पर दिवाली मेलों का आयोजन किया जाता है, जहां आपको एक ही जगह पर त्यौहार के सारे सामान एक साथ मिल जाते हैं.

दिल्ली इसी रंग-बिरंगे रौशन दिवाली मेलों के लिए भी प्रसिद्ध है. कई अलग-अलग जगहों में दिवाली के मेले लगाए जाते हैं, जहाँ लोग शॉपिंग के साथ वहां आयोजित होने वाले मजेदार क्रियायों में भी हिस्सा लेते हैं, लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाते हैं, आदि.

चलिए आज हम ऐसे ही कुछ खास मेलों की सैर पर चलते हैं जहां जाकर आपकी दिवाली और भी रौशन हो जाएगी.

1. डिफेन्स कॉलोनी दिवाली मेला

डिफेन्स कॉलोनी दिवाली मेला साउथ दिल्ली में आयोजित किया जाने वाला सबसे प्रसिद्ध मेला है, जिसे साउथ दिल्ली दिवाली मेले के नाम से भी जाना जाता है. हर साल इस मेले का आयोजन डिफेन्स कॉलोनी रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया जाता है. मेले के मुख्य आकर्षण यहां मिलने वाले लजीज व्यंजन, म्यूजिक प्रोग्राम और कई तरह की प्रतियोगोताएं होती हैं.

2. दस्तकार रौशनी का त्यौहार

छत्तरपुर, देसु कॉलोनी के नेचर बाजार में हफ्ते भर पहले से शुरू हो जाने वाले दिवाली का कार्यक्रम दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध मेलों में से एक है. यहां के हस्तशिल्प के सामान देश भर में मौजूद बेहतरीन शिल्पकारों द्वारा तैयार किये जाते हैं. मेले में लगी दुकानें रंग-बिरंगे परिधानों, गहनों, घरों को सजाने वाले सामानों आदि से भरे होते हैं. यह कार्यक्रम वास्तव में त्यौहार, संस्कृति और खुशहाली का उत्सव है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...