रोड ट्रिप पर जा रही हैं तो हर एक चीज की प्लानिंग आपको खुद करनी पड़ती है. कपड़ें और फुटवेयर्स बेशक ट्रैवल का सबसे जरूरी हिस्सा होते हैं लेकिन इनके अलावा कुछ और भी चीजें हैं जिनकी जरूरत आपको ट्रैवलिंग के दौरान पड़ती है. तो आइए जानते हैं इनके बारे में.

बैगपैक

रोड ट्रिप पर कार से जा रहे हों या फिर बाइक से, अपने साथ छोटा बैगपैक जरूर कैरी करें. जिसमें आप अपनी जरूरत का छोटा-मोटा सामान पैक कर सके. वैसे तो कार में स्पेस ज्यादा होता है तो आप बड़ा बैग भी कैरी कर सकते हैं लेकिन खाने-पीने का सामान, चार्जर, वॉटर बौटल के लिए बैगपैक ही बेस्ट होता है. साथ ही इन्हें हर एक जगह कैरी करना भी आसान होता है.

पर्सनल केयर किट

अगर आप कार से हैं तो शायद इसकी कम जरूरत पड़े लेकिन बाइक से रोड ट्रिप पर निकले हैं तो पर्सनल केयर के साथ हाइजीन का भी पूरा-पूरा ध्यान रखना पड़ता है. इसके लिए अपने साथ एक पर्सनल किट कैरी करें. इसमें लिक्विड सोप, फेसवॉश, कॉम्ब, ऑयल जैसी चीजें रख सकते हैं.

हाइड्रेशन के लिए

रोड ट्रिप पर निकले हैं तो उस भरपूर एन्जाय करने के लिए कुछ चीज़ों का खास ख्याल रखना पड़ता है जिसमें से एक है बौडी को हाइड्रेट रखना. बेशक पानी पीकर बौडी को हाइड्रेट रखा जा सकता है लेकिन इसके अलावा जूस, मिल्क, बटरमिल्क जैसी चीजें भी हाइड्रेट रखने के लिए कारगर होती हैं. साथ ही एनर्जी को भी बनाए रखती हैं.

इंश्योरेंस

ट्रैवलिंग इंश्योरेंस के बारे में हम में से शायद ही कुछ लोगों को पता होगा. और पता होने के बाद भी रोड ट्रिप पर निकलने से पहले कौन ही इस बारे में सोचता है. लेकिन बेहतर होगा कि आप इसके फायदे-नुकसान के बारे में जानें और फोन से लेकर लैपटौप, एटीएम और डेबिट हर एक कार्ड का भी इंश्योरेंस करवा लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...