दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां सफर करना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे ही यहां कुछ खतरनाक पुल हैं जिनमें से कुछ पहाड़ों के ऊपर बने हैं और कुछ समुद्र के ऊपर. ऐंडवैंचर के शौकीन लोग ऐसी जगहों पर जाना काफी पसंद करते हैं. आइए जानिए ऐसे ही कुछ खरतनाक पुलों के बारे में.

ग्लास बौटम्ड ब्रिज

चीन में बने इस ब्रिज की ऊंचाई और लंबाई दुनिया में सबसे अधिक है. यह पुल 1230 फुट ऊंचा और 984 फुट लंबा है. यह पुल कांच का बना है और इस पर चलना खतरे से खाली नहीं है.

टिटलिस क्लिफ वाक

यह पुल स्विट्जरलैंड में बना है और यह समुद्र तल से करीब 10 हजार फुट की ऊंचाई पर बना है. दो पहाड़ियों का आपस में जोड़ने वाला यह ब्रिज यूरोप का सबसे ऊंचा पुल है. इसकी लंबाई 320 फुट और चौड़ाई 3 फुट है.

कैरिक ए रेडे ब्रिज

नार्थ आयरलैंड में बना यह ब्रिज रस्सियों से बना है और यह जमीन से लगभग 100 फुट की ऊंचाई पर है. दो पहाड़ों को आपस में जोड़ने वाले इस ब्रिज पर चलना खतरे से खाली नहीं है.

कैपिलानो सस्पेंशन ब्रिज

कनाडा में बने इस पुल का निर्माण 1889 में हुआ था और इसे नदी को पार करने के लिए बनाया गया था. इसकी ऊंचाई 230 फुट है और लंबाई 460 फुट है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...