अगर आप यात्रा करने के लिए आनलाइन टिकट बुक करती हैं तो इसके लिए आपको  कुछ सावधानियां बरतने की आवश्कयकता है.  इससे आप जालसाजी से भी बच पाएंगी. आनलाइन ट्रैवल बुकिंग आसान होती है, लेकिन कई बार ठग लोकप्रिय वेबसाइट के नाम से मिलते-जुलते वेबसाइट बना लेते हैं.तो आइए जानते हैं कैसे आप जालसाजी से बच पाएंगी.

-  बुकिंग से पहले यह देख लें कि आपके पासपोर्ट की अवधि टूर की तिथियों के समय छह माह से कम रह जाए. टूर कीमतों में अक्सर बेसिक साइट सीन शामिल होते हैं. दूसरे साइट सीन के बारे में टूर आपरेटर से जानकारी ले सकती हैं और पहले से उनकी बुकिंग करा सकती हैं.

- टूर बुक कराते समय टूर औपरेटर और उसके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें.

- टूर कीमतों में केवल ब्रेकफास्ट शामिल होता है. डिनर आदि के लिए उस शहर के इंडियन रेस्तरां की   जानकारी टूर आपरेटर से ले सकती हैं. कुछ टूर आपरेटर यहीं भुगतान लेकर वहां के रेस्तरां के फूड कूपन   की व्यवस्था भी करते हैं.

- पहली बार विदेश यात्रा पर जा रही हैं तो पासपोर्ट बनने से पहले टूर बुकिंग न कराएं और ग्रुप टूर में जाने   को प्राथमिकता दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...