हमारे देश को यहां के इतिहास और यहां के संस्कृति के लिए जाना जाता है. लोग यहां पर राजा महाराजाओं के जमाने के किले और और वहां मौजूद नक्काशियों को देखने के लिए दूर दूर से आते हैं. इन महलों की कलाएं, भव्यता और खूबसूरती लोगों को हैरान कर देती हैं. यहां पर बहुत से महल ऐसे हैं जो अपनी खूबी के लिए आज भी जाने जाते हैं.

आमेर फोर्ट

जयपुर का आमेर फोर्ट राजा मानसिंह, मिर्जा राजा, जय सिंह और सवाई प्रताप ने बनवाया था.

तारागढ़ किला , अजमेर

राजस्थान के अजमेर में बना यह किला पर्यटकों का मुख्य आकर्षण केन्द्र है. इसे स्टार फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. इसकी खास बात यह है कि इस किले में पानी के तीन तलाब हैं जो कभी नहीं सूखते. इनको देखने के लिए लोगों यहां भारी तादाद में यहां पहुंचते हैं.

जैसलमेर किला

इस किले को 'सोनार किला' या 'स्वर्ण किले' के नाम से भी जाना जाता  है. सूर्यास्त के समय यह महल सोने की तरह चमकता है.

चित्तौड़गढ़ किलाचित्तौड़गढ़

यह किला बहुत शानदार और खूबसूरत है. इस किले तक पहुंचने के लिए काफी चढाई करनी पड़ती है. इस महल का 1 मील तक का घुमावदार रास्ता महल को और भी खूबसूरत बना देता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...