आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी जगहों के बारें में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानने के बाद आप यहां जरूर जाना चाहेंगी. ये दुनिया की कुछ अजीबो गरीब जगहों में से एक है, यहां आकर आप डरेंगी नहीं, बल्कि रोमांच का अनुभव करेंगी. तो चलिये चलते हैं इन जगहों की सैर पर.

नर्क का द्वार

तुर्कमेनिस्तान के इस मशहूर पर्यटन स्‍थल में ये आग पिछले 44 सालों से जल रही है. ये स्‍थान तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से लगभग 260 किलोमीटर उत्तर में काराकुम रेगिस्तान के दरवेज गांव में मौजूद है. 'डोर टू हेल' के नाम से मशहूर ये गड्ढा दरअसल एक गैस क्रेटर है, जो मिथेन गैस के चलते जल रहा है.

उत्तर युंगस

उत्‍तर बोलनिया में करीब 15 हजार फिट की ऊंचाई से गुजरती ये सड़क जिसे रोड औफ डैथ भी कहते हैं उत्‍तरी युगंस के रेन फौरेस्‍ट के बीच से निकलती हैं. इस सड़क से गुजरते हुए आप रोमांस और रोमांच दोनों का अनुभव एक साथ कर सकते हैं.

जापान में गुड़ियों का गांव नागोरो

यहां पर जिंदा इंसानों से ज्‍यादा आबादी गुड़ियों की है. जपान के शिकोकू नाम के टापू पर बसे नागोरो गांव के ज़्यादातर लोग जब रोजगार की तलाश में बाहर चले गए तो एक महिला अयानो तुकिमी ने फैसला किया कि गांव से जाने वाले हर व्यक्ति की जगह एक गुड़िया बनाएगी. उसने ऐसी कई गुड़ियां बना कर गांव में जगह जगह रख दीं. अब ये संख्‍या बढ़ते हुए वहां रहने वाले जीवित लोगों से भी ज्‍यादा हो गई है.

लिथुआनिया में क्रौस का पहाड़

लिथुआनिया में एक पहाड़ ऐसा है जहां 14वीं शताब्‍दी से लोग क्रौस लगा कर छोड़ रहे हैं. अब तक यहां मौजूद ऐसे क्रौस की संख्‍या करीब 100 हजार हो चुकी है. सोचिए जरा कब्रों पर लगने वाले इन निशानों के बीच से गुजरते हुए कैसा अनुभव होता होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...