भारत का सिक्किम शहर खूबसूरती और प्राकृतिक नजारों से भरपूर शहर है. नदियों और पहाड़ों से भरे इस शहर में हर साल घूमने के लिए दुनिया भर से लाखों पर्यटक आते हैं. सिक्किम रहस्यमय सौंदर्य और फूलों से भरा हुआ है. इस शहर के पुराने रीति-रिवाज आज के जन जीवन के हिसाब से किए जाते है. यहां के बुद्ध धर्म मंदिरों में फारसी और तिब्बती भाषा की शिक्षा दी जाती है. इसके अलावा यहां पर घूमने के लिए बहुत से गांव, नदियां और पहाड़ियां है जिनकी खूबसूरती देखकर आप दंग रह जाएंगे.

1. कंचनजंघा पहाड़ी

सिक्किम की ये पहाड़ी दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई 28156 फुट है. सूरज की सबसे पहली किरण इस पहाड़ी पर पड़ती है. आप चाहें तो इस पहाड़ी पर ट्रैकिंग भी कर सकते हैं.

2. गंगकोट

सिक्किम की राजधानी गंगकोट बहुत ही खूबसूरत शहर है कंचनजंघा पहाड़ी की चोटी इस शहर से आपको साफ दिखाई देगी. गंगटोक के प्राचीन मंदिर, महल और मठ आपको सपनों की दुनिया की सैर करा सकते हैं.यहा घूमने के हिसाब से कई सारे बाजार और कई सारे मंदिर है. इसके अलावा यहां पर पहाड़ियों की ढाल पर दोनों और आकर्षक भवन दिखाई देते है.

3. युक्सोम

यह शहर सिक्किम की पहली राजधानी हुआ करती थी. इस शहर में आपको कंचनजंघा की चढ़ाई के लिए असानी से बेस कैम्प मिल जाएगा. अगर आप याक की सवारी  करना चाहते है तो यहा किराये पर याक की सवारी करते हुए आप यहां के मजारों का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा यहां की प्रसिद्ध सोम्गो लोक हमेशा ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही है. मई से अगस्त के बीच इस शहर में बहुत ही सुंदर फूल खिलते है और बर्फ गिरने के कारण झील का इलाका और भी खूबसूरत हो जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...