घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता? पर महंगाई के इस दौर में घूमने जाना कंगाली में आटा गिला करने के समान है. पर भाग-दौड़ भरी जिन्दगी से मस्ती के कुछ पल चुरा लेना भी जरूरी है. बहुत से लोग खर्चे के कारण ही घूमने-फिरने नहीं जाते. पर आप कम खर्च में ही घूमने जा सकते हैं. जरूरत है तो बस स्मार्ट थींकिंग की.

इन टिप्स को अपनाएं और निकल पडें सुहाने सफर पर-

1. ऐडवांस बुकिंग

बिना प्लैनिंग के ट्रिप पर जाने का अलग ही मजा होता है. पर प्री-प्लैन्ड ट्रिप से आप पैसे बचा सकते हैं. अगर आप कहीं जाने का मन बना रहे हैं तो 3-4 महीने पहले ही टिकट करवा लें. फ्लाइट के साथ-साथ अब तो ट्रेन का टिकट भी पहले से ले लेना किफायती होता है. इसके अलावा आप भाग-दौड़ से भी बचेंगे. लास्ट मिनिट पर बुकिंग से आपको नुकसान होगा.

2. ऑफ सीजन में करें ट्रेवल

ऑफ सीजन में ट्रेवल करना बहुत ज्यादा किफायती होता है. अगर आप टूरिस्ट सीजन में ही कहीं जाने की प्लैनिंग कर रही हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. ऑफ सीजन में टूरिस्ट की कमी के कारण आपका सफर बजट में ही रहेगा. होटल में ठहरने से लेकर घूमने-फिरने तक सब कुछ कम दाम पर मिल जाएगा.

3. करें रेल का सफर

फ्लाइट का सफर टाइम सेविंग है. पर रेल भी कई मजेदार मुकामों से होकर गुजरती है. भारतीय रेल आपके बजट के अनुसार देशभर में ट्रेवल पैकेज देती है. आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर आप हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

4. किफायती है हॉलिडे पैकेज

ट्रेवेल पैकेज भी अकसर किफायती होते हैं. पर इसके बारे में आपको अच्छे से जांच करनी होगी. क्योंकि कई बार लुभावने ऑफर देकर एजेंट ठगने का भी प्रयास करते हैं. मेकमाईट्रिप, यात्रा, ट्रिपोटो जैसी कई वेबसाइट हैं जहां से आप इस पर जानकारी हासिल कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...