कई लोगों को घूमने का बहुत शौक होता है लेकिन उनकी सबसे बड़ी परेशानी होती है, उनकी सैलरी. उस सैलरी में घर का खर्च चलाना ही इतना मुश्किल होता है कि कोई घूमने-फिरने के बारे में सोच ही नहीं सकता. लेकिन अगर हम आपको ऐसे टिप्स बताएं, जिन्हें फौलो करके आप अपने घूमने-फिरने का शौक पूरा कर सकती हैं, तो आप ऐसे टिप्स को जरूर अपना सकती हैं।

पहले से तैयारी जरूरी

हमेशा कहीं भी जाने से पहले आपको कुछ महीने पहले से ही तैयारियों में जुट जाना चाहिये. क्योंकि कई बार हड़बड़ी में सामान छूट जाता है, और फिर टूर पर जाकर उसी छोटे से काम के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं.

कपड़ों को सीजन से पहले खरीदें

अगर आपको गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाना है, तो सर्दियों में जब सेल चल रही हो, तभी कपड़ें खरीद लें. इससे एक तो क्या पहनना है, वो पहले से तय हो जाता है, दूसरे लगभग आधे पैसे कपड़ों की खरीददारी से बच जाते हैं. सेल में कपड़ों को लेने से सामान सस्ता भी काफी पड़ता है.

travel in hindi

औफ सीजन में जाएं घूमने

ये सबसे अच्छा तरीका है, जैसे, पहाड़ों पर घूमना है, तो तेज गर्मी का इंतजार न करें. उससे पहले ही जाएं या मौसम को खुशगवार होने दें. इससे अपनी पसंद की जगह आपको भीड़ भी कम मिलेगी, साथ ही औफ सीजन होने के चलते कई तरह के डिस्काउंट भी मिल जाएंगे.

फैमिली इंश्योरेंस भी कराएं

कई बार टूर पर तबियत खराब होने पर जेब एकदम खाली हो जाती है. ऐसे में कम पैसों में समय पर इंश्योरेंस पौलिसी ले लें. आपके लिये ये बेहतर रहेगा जिससे आपकी बिमारी का खर्चा आपके उपर नहीं पड़ेगाय

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...