मुंबई में नशा है, नशा है यहां के समुद्र में और यहां रातदिन काम करने वाले प्रोफैशनल्स के मिजाज में, जो अपने टारगेट को पूरा करने के बाद पार्टी करते हैं, सैलिब्रेशन होता है. हर कोई पंछी की तरह जोड़े में रहता है. हर कपल रोमांटिक होता है.

पूर्णतया पाश्चात्य रंग में रंगी होती है मुंबई. देररात पार्टियों की वजह से ही यहां का माहौल और रंगीन हो जाता है. अपने काम से काम और दूसरों की जिंदगी में हस्तक्षेप न करने की जीवनशैली इसे बेबाक बनाती है.

स्टाइल में रहने वालों का फैशनेबल शहर है मुंबई. यहां की लड़कियों की तरह यहां की इमारतें, कोठी, बंगले भी बेहद आकर्षक होते हैं. जितने बुटीक यहां फिल्मी हस्तियों की बीवियों ने खोले हैं, उतने ही सैलीब्रिटीज द्वारा इंटीरियर डिजाइनिंग के स्टोर भी खोले गए हैं. यहां के पानी में रोमांस घुला है. यहां लोग हर तरह का रोमांस करते हैं- समुद्रतट से असीम विस्तार के नीले पानी से, सुबह की सैर से, ताजा होटल के पास गेटवे औफ इंडिया के कबूतरों से, चर्चगेट व दादर के फुटपाथ पर दौड़तीभागती भीड़ से और यहां अपने काम के सिलसिले में आई भीड़ से.

मुंबई रोमांस करती है खूबसूरती और स्मार्टनैस से, दिलफेंक नौजवानों से और ऐसे अमीरों से जो यारों पर पैसा दिल खोल कर लुटाते हैं.

travel in hindi

यहां के लोगों को कारों का इतना शौक है कि वे नई से नई लक्जरी कारें लेते हैं तथा हरेक के पास 3-4 मौडल्स होते हैं. कारों के लेटैस्ट मौडल का चस्का मुंबईवासियों को हद से ज्यादा है. फ्लैट अपना हो या न हो पर कार तो अपनी होनी चाहिए. अपनी गाड़ी में गर्लफ्रैंड को घुमाने के शौकीनों का यह शहर अलग ही रोमानी अंदाज में जीता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...