घूमने-फिरने के शौकीन लोग हमेशा कुछ नया तलाशते रहते हैं. उन्हें घूमने के अलावा ऐसी चीजें देखने का शौक होता है, जिसमें रोमांच हो. कई बार ये चीजें लोगों की पहुंच से दूर होती है लेकिन फिर भी उन्हें ऐसी नई जानकारी लेना बहुत अच्छा लगता है. आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां समुद्र के अंदर लोग आराम फरमाने से लेकर मौज-मस्ती से अपनी छुट्टियां बिताते हैं.

ये है खासियत

मालदीव में आप इस होटल में रहने का मजा ले सकती हैं. यह होटल कौनरेड मालदीव्स रंगाली आइलैंड नाम से मशहूर है. इसमें बेडरूम पानी के नीचे होगा. ये पानी से 16.4 फीट नीचे बनाया गया है. इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक का होगा. इसके दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे.

इस सुइट में एक साथ कुल 9 लोग रह सकते हैं. यहां लोगों को एक प्राइवेट सीप्लेन से ले जाया जाएगा. इसके बाद उन्हें स्पीडबोट के जरिए विला ले जाया जाएगा. यहां मेहमानों को पूरे वक्त के लिए 4 बटलर, एक शेफ, एक जेट स्की सेट और एक फिटनेस ट्रेनर दिए जाएंगे.

साथ ही मेहमानों को हर रोज 90 मिनट के लिए स्पा ट्रीटमेंट दिया जाएगा. यहां एक रात बिताने के लिए 50 हजार डौलर यानी लगभग 32 लाख 88 हजार रुपए चुकाने होंगे.

तो अगर आपको भी मालदीव घूमने का मौका मिले, तो आप यहां जरूर घूमें. ये आपके लिए नए तरह का अनुभव होगा.

स्कूबा डाइविंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

travel in hindi

मालदीव में चूंकि चारों तरफ नजर घुमाने पर पानी ही नजर आता है, इसलिए यहां आप वाटर एडवेंचर का मजा ले सकते हैं या फिर आराम से अपनी कौटेज में आराम फरमा सकते हैं. मालदीव का लगभग हर रिसौर्ट अपने पास स्कूबा डाइविंग के इंतजाम रखता है. सीखने वालों के लिए यहां डाइविंग स्कूल और कोर्स भी हैं. हर रिसौर्ट के पास द्वीप के नीचे अपनी एक समुद्री दीवार (रीफ) होती है जिसके चलते तेज लहरों या हवाओं के दौरान भी डाइविंग में कोई परेशानी नहीं आती.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...