हम सभी को अपने रोजमर्रा के व्यस्त जीवन से राहत के लिये छुट्टियों की जरूरत होती है, जहां हम आपने शरीर को थोड़ा आराम दे सकें और दोबारा से रोजमर्रा के काम पर दोगुनी उर्जा के साथ लौट सके. ऐसे में आपको अपने मन के साथ साथ आत्मा की भी शांति चाहिये तो आप जौर्डन की यात्रा जरूर करें.

हम में से बहुत से लोग ऐसे हैं, जो दूसरे लोगों को स्विमिंग करते हुए देखकर काफी खुश हो जाते हैं. उनका मन भी पानी में गोते लगाने का करता है, लेकिन किसी डर के चलते वो पानी में नहीं जाते. आज हम आपको ऐसे समुद्र के बारे में बताने में जा रहे हैं, जहां स्विमिंग न जानने वाले लोग भी आसानी से स्विमिंग कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें किसी लाइफ जैकेट की भी जरूरत नहीं है.

इस समुद्र का नाम है डेड सी. डेड सी जौर्डन और इजरायल के बीच में है. इस समुद्र को साल्ट सी भी कहा जाता है.

travel in hindi

इस वजह से कहते हैं डेड सी

इसका नाम डेड (मृत) सी इसलिए पड़ा, क्योंकि यहां के आस-पास की सभी चीजें मृत हैं. यहां न तो कोई पेड़-पौधा है और न ही कोई घास. यहां तक कि इसमें कोई मछली भी नहीं है. इसके पीछे कारण यह है कि इस सागर का पानी औसत से आठ गुणा ज्यादा क्षारीय या खारा है, इसलिए इसे खारे पानी का समुद्र या झील भी कहा जाता है. यह पूर्व में जौर्डन की सीमा को छूता है, वहीं पश्चिम से इजरायल की सीमा के पास है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...